Showing posts with label Kaliyaganj Araria. Show all posts
Showing posts with label Kaliyaganj Araria. Show all posts

Tuesday, January 4, 2011

गृहवधू ने की आत्महत्या

कालियागंज : कालियागंज प्रखंड के माल ग्राम पंचायत अंतर्गत रघूनाथपुर इलाके में एक 45 वर्षीय गृह बधू अजेदा खातुन ने फांसी लगाकर आत्म हत्या कर ली। घटना के संदर्भ में पति सहिर्दुर रहमान समेत परिजनों ने बताया कि खेतीबाड़ी का कार्य कर घर लौटे तो देखा कि अजेदा खातुन घर में एक बीम के सहारे गले में फंदा डालकर झूल रही है। उक्त घटना की जानकारी फौरन कालियागंज थाना पुलिस को दी गयी। पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर शव को अपने कब्जे में लेकर आवश्यक कार्रवाई पूरी की। तत्पश्चात शव को पोस्टमार्टम हेतु रायगंज जिला अस्पताल भेज दिया है। फिलहाल घटना के कारणों का पता नहीं चल पाया है घटना को लेकर इलाके में अटकलों का बाजार गर्म है।