Saturday, May 12, 2012

ट्रक की ठोकर से महिला की मौत, जाम


पलासी (अररिया) : पलासी-जोकीहाट मुख्य पथ पर मोहनियां ईट भट्ठा के समीप शुक्रवार की अपराह्न बालू से लदे एक ट्रक की चपेट में आने से एक महिला की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी। घटना से गुस्साये ग्रामीणों ने कई घंटे तक सड़क जाम रखा तथा चालक को बंधक बना लिया। बाद में एसपी शिवदीप लांडे के समझाने के उपरांत जाम वापस ले लिया गया। वहीं, चालक को मुक्त करा कर पुलिस ने उसे हिरासत में लिया है। मृतका की पहचान बसंती देवी पति देवानंद मंडल, साकिन कोढ़ैली के रूप में की गयी है।
इस संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार शुक्रवार अपराह्न महिला बसंती देवी अपनी चचेरी सास इंद्री देवी व अपने सात वर्षीय पुत्र के साथ अपनी बहन के यहां जोकीहाट के जहानपुर अपने बड़े पुत्र को लेने जा रही थी। इस क्रम में वे पलासी चौक पर टेंपू से मोहनियां ईट भट्ठा के समीप उतरी। जहां से वे मोहनियां गांव स्थित एक रिश्तेदार से मिलने हेतु सड़क पार कर रही थी। इसी क्रम में जोकीहाट की ओर से आ रही बालू लदी तेज रफ्तार ट्रक (बीआर 11 जी 2892) ने उसे कुचल दिया। जिससे उसका सिर धड़ से अलग हो गया और तत्क्षण उसकी मौत हो गयी।
इस घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने ट्रक चालक को कब्जे में ले लिया तथा शव के साथ सड़क पर पत्थर रखकर यातायात अवरुद्ध कर दिया। उन्होंने ट्रक में भी तोड़फोड़ की।
इधर, जाम की खबर पाकर एसपी शिवदीप लांडे घटनास्थल पर पहुंचे तथा ग्रामीणों को समझाया बुझाकर जाम हटवा दिया। मौके पर सीओ अरुण वर्मा व एसएचओ आरबी सिंह भी मौजूद थे। पुलिस ने शव को अंत्यपरीक्षण के लिए अररिया भिजवा दिया है।
घटनास्थल पर जाम कर रहे मो. अजहर, मुश्ताक, आसिफ, सुद्दू ठाकुर, सुरेश कुमार, अरविंद, राहुल मैनुद्दीन आदि ने मृतका के परिजनों को मुआवजा भुगतान करने की मांग की है।

पोल खोल रैली का संयोजक नियुक्त

अररिया : जिले के रानीगंज निवासी कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता लीलानंद सिंह यादव को बिहार प्रदेश कांग्रेस कमेटी पटना द्वारा चलाए जा रहे पोल खोल रैली, सभा कार्यक्रम के सपल संचालन हेतु अररिया जिला कांग्रेस कमिटी का जिला प्रभारी बनाया गया है। प्रदेश प्रभारी स्थापना एवं कार्यक्रम आयोजन मोती लाल शर्मा ने पत्रांक 101 दिनांक 8.5.2012 के द्वारा श्री सिंह को प्रभारी बनाया है। लीलानंद सिंह यादव ने बताया कि केन्द्रीय संगठनात्मक प्रभारी गुलचैन सिंह चांडक को भी इस चयन की सूचना दी गई है।

सेविका चयन को लेकर आम सभा

जोकीहाट (अररिया) : प्रखंड के बगडहरा पंचायत अंतर्गत आंगनबाड़ी केन्द्र प्राथमिक विद्यालय शेरलंघा (केन्द्र सं. 153) में शुक्रवार को वार्ड नंबर चार के वार्ड सदस्या बीबी अस्मती की अध्यक्षता में आम सभा आयोजित की गई। आम सभा में मेघा सूची के आधार पर सीडीपीओ रंजना सिन्हा ने अभ्यर्थी बीबी रूही नजराना, बीबी वरीरा एवं शाइस्ता परवीन के कागजातों पर विवेचना करते हुए शाइस्ता परवीन के प्रमाण पत्रों के सत्यापन के बाद सही पाये जाने पर चयनित करने की बात कही। मौके पर मुखिया बीबी कुलसुम, सरपंच, शमशाद आलम नाजिर विष्णुदेव प्रसाद सहित अन्य ग्रामीण मौजूद थे।

क्यों हुई गंभीर सिंह गुर्जर की हत्या?


बथनाहा (अररिया) : एसएसबी जवान गंभीर सिंह गुर्जर की हत्या को लेकर कारणों की खोज जारी है। इस बीच शुक्रवार को बटालियन हेड क्वार्टर में एक मंदिर सह प्रार्थना स्थल की आधारशिला रखी गयी।
आखिर गंभीर सिंह गुर्जर का प्रेम प्रसंग किसके साथ चल रहा था? कौन है उसकी प्रेमिका? जिसके वियोग में उसने आत्महत्या कर ली। ये सारे प्रश्न एसएसबी जवान गंभीर सिंह गुर्जर की मौत के 4वें दिन भी लोगों के बीच कौतुहल का विषय बना हुआ है। हालांकि गंभीर गुर्जर के परिजनों ने उसके किसी लड़की के साथ प्रेम प्रसंग होने की बात से अनभिज्ञता प्रकट किया है। गंभीर के छोटे भाई भानू प्रताप ने दूरभाष पर बताया कि गंभीर फिलहाल शादी करने के मूड में नही था। कुछ समय पूर्व ही शादी के विषय में पूछे जाने पर गंभीर ने परिजनों को इंकार कर दिया था। भानू प्रताप ने बताया कि गंभीर ने प्रशिक्षण उपरांत परिजनों की मर्जी से शादी करने की बात कही थी। भानू ने कहा कि 7 मई की दोपहर करीब 2 बजे जब गंभीर से उसकी बात हुयी थी तब वह कहीं से भी परेशान या तनावग्रस्त नही लगा था। जब उससे रुपये के विषय में पूछा गया तो उसने फिलहाल जरूरत नहीं बतायी थी। उल्लेखनीय है कि गंभीर फिलहाल ट्रेनिंग पीरियड में हीं था तथा विभाग से उसे वेतन नही मिल रही थी। जिस कारण उसे खर्चे के लिए घर से रुपये भेजे जाते थे। गंभीर की शव की तलाशी के क्रम में भी पुलिस को उसके पाकेट से 810 रु. तथा उसके पिता का एकांउट नं. लिखा कागज का एक पूर्जा भी मिला था। इस बाबत सेनानायक ने कहा कि चूंकि गंभीर प्रशिक्षण के दरम्यान घर भाग गया था तथा 115 दिन अनुपस्थित रहा था जिस कारण उसके वेतन पर रोक लग गयी थी। जो उसे ट्रेनिंग शुरू होने के उपरांत दिया जाता।
इधर गंभीर के काल डिटेल की रिपोर्ट अब तक नही मिल पायी है। जिससे यह पता चलता कि गंभीर मरने से पहले या मरते समय मोबाइल पर किससे बाते कर रहा था जो अब तक रहस्य बना हुआ है।
इस बाबत एसडीपीओ विकास कुमार ने बताया कि 2-4 दिन में काल डिटेल मिल जायेगी।
वहीं एसएसबी 24वीं बटालियन में लगातार हो रही घटना से आहत सेनानायक एकेसी सिंह ने शुक्रवार की सुबह मुख्यालय में पूजा-अर्चना करने उपरांत बल में शांति की स्थापना के लिए एक मंदिर की आधारशिला रखी है। जिसे 2-4 दिन में पूरा कर लिया जायेगा। प्रार्थना में मुख्यालय के सभी अधिकारी एवं जवान मौजूद थे।

डीएम से लगायी न्याय की गुहार

जोकीहाट(अररिया) : प्रखंड के महलगांव पंचायत के टेकनी गांव की बीपीएल धारी गरीब महिला रूको देवी ने कुछ ग्रामीणों द्वारा प्रताड़ित करने की शिकायत जिलाधिकारी से की है। जनता दरबार में दिये आवेदन के अनुसार कुछ दिन पूर्व उक्त महिला का घर आग से जल गया था, लेकिन उस जगह पर पुन: घर बनाने से गांव के ही शंभू विश्वास, गुड्डु एवं विनेश विश्वास रोकते हैं। घर नहीं बनने से पीड़ित महिला एवं उसके परिजन पंद्रह दिनों से खुले आसमान में सो रहे हैं। डीएम श्री सरवणन ने सीओ अबुल हुसैन को जांच कर त्वरित कार्रवाई का निर्देश दिया है।

महिला के बोरे से थ्रीनट मिला

नरपतगंज (अररिया) : शुक्रवार की देर शाम नरपतगंज प्रखंड के देवीगंज हाट में साग-सब्जी बेच रही महिला के बोरे से एक थ्रीनट मिला। जिससे आसपास के दुकानदारों में हड़कंप मच गया। महिला दरगाहीगंज वार्ड नं. 6 के इंदल बहरदार की पत्‍‌नी बतायी जाती है। हालांकि वहां के ग्रामीण चौकीदार मौके पर पहुंचकर हथियार को कब्जे में ले लिया। चौकीदार दुखमोचन हथियार को कब्जे में लेकर नरपतगंज थानाध्यक्ष को जानकारी दी। वही समाचार लिखे जाने तक पुलिस बरामद हथियार की गुत्थी सुलझाने में लगी है।

महिला के बोरे से थ्रीनट मिला

नरपतगंज (अररिया) : शुक्रवार की देर शाम नरपतगंज प्रखंड के देवीगंज हाट में साग-सब्जी बेच रही महिला के बोरे से एक थ्रीनट मिला। जिससे आसपास के दुकानदारों में हड़कंप मच गया। महिला दरगाहीगंज वार्ड नं. 6 के इंदल बहरदार की पत्‍‌नी बतायी जाती है। हालांकि वहां के ग्रामीण चौकीदार मौके पर पहुंचकर हथियार को कब्जे में ले लिया। चौकीदार दुखमोचन हथियार को कब्जे में लेकर नरपतगंज थानाध्यक्ष को जानकारी दी। वही समाचार लिखे जाने तक पुलिस बरामद हथियार की गुत्थी सुलझाने में लगी है।

महिला को मारी गोली, घायल

भरगामा : भूमि विवाद को लेकर प्रखंड के सिरसिया कला पंचायत अंतर्गत गम्हरिया गांव में गुरुवार की रात एक महिला को गोली मारकर जख्मी कर देने का मामला प्रकाश में आया है। घायल महिला देवकी देवी उम्र के फर्द बयान पर भरगामा थाना पुलिस ने कांड संख्या 41/12 के तहत प्राथमिकी दर्ज की है। फर्द बयान में कहा है कि गुरूवार की रात अपने घर के दरवाजे के मचान पर सोयी हुई थी। पड़ोस के ही महेन्द्र मंडल चुपके से दरवाजे पर आकर पीठ पर गोली मारकर भाग गया। हो हल्ला होने पर पड़ोस के लोगों ने जख्मी हालत में भरगामा थाना लाया। देवकी देवी का कहना है कि एक दिन पूर्व पड़ोसी महेन्द्र मंडल से भूमि विवाद को लेकर झगड़ा हुआ था।

बच्चों की पहली गुरु होती हैं महिलाएं




जोगबनी (अररिया) : मातृ शक्ति देश की सबसे बड़ी शक्ति है, काली, दुर्गा, मां, पत्‍‌नी और बहन के रूप में ये समाज में अपनी भूमिका का निर्वाह करती आ रही है।
उपरोक्त बातें जोगबनी स्थित राधाकृष्ण सरस्वती विद्या मंदिर में शुक्रवार को आयोजित मातृ सम्मेलन की अध्यक्ष अवकाश प्राप्त ली अकादमी के प्रधानाध्यापिका इंदु कुमारी ने कहा। उन्होंने कहा कि मां की भूमिका अनंत है। बच्चों के पहले गुरू घर की महिलाएं ही होती है। घर व समाज को रिश्तों में जोड़ना एवं अपनी सभ्यता व सांस्कृतिक का ज्ञान महिलाएं ही करती है। इतना ही नही बच्चों के शिक्षा के प्रति जितना जागरूक मां होती उतना पिता नही।
इस मौके पर विद्यालय के प्रधानाचार्य ने विद्यालय के पठन-पाठन पर विस्तार से वर्णन किया। इस मौके पर बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर उपस्थित समुदाय को मंत्रमुग्ध कर दिया। इस मौके पर विद्यालय के प्रदेश मंत्री महेश प्र. सिंह, विभाग निरीक्षक नकुल शर्मा, विजय प्र. सिन्हा, देवानंद झा आदि ने भी अपने विचार प्रकट किय। इस मौके पर विद्यालय के शिक्षक व विद्यार्थी उपस्थित थे।

कुर्सेल में कटाव रोकने को डीएम से मिले ग्रामीण

जोकीहाट (अररिया) : सालों से बकरा नदी के कटाव व बाढ़ की विभीषिका झेल रहे कुर्सेल गांव के लोगों ने गुरुवार को डीएम एम. सरवणन से मिलकर कटान रोकने की मांग की है। कुर्सेल मुखिया मो. कासिम, शमशाद आलम, सरपंच प्रदीप यादव एवं सैकड़ों ग्रामीणों द्वारा हस्ताक्षरित आवेदन डीएम श्री सरवणन को दिया है। डीएम से मिलने के बाद लोगों ने बताया कि पंचायत के वार्ड नंबर आठ व नौ में प्रति वर्ष दर्जनों लोग बेघर हो जाते हैं तथा खेती योग्य भूमि नदी में समा जाते हैं जिससे प्रतिवर्ष ग्रामीण मजदूरी व दूसरे राज्यों में पलायन को मजबूर हो जाते हैं। ग्रामीणों ने नदी के किनारे गाइड बांध बनाकर कटाव रोकने की मांग की है।

आयुर्वेद आधारित पतंजलि चिकित्सालय का उद्घाटन


अररिया : सदियों पुरानी भारतीय चिकित्सा पद्धति पर आधारित पतंजलि चिकित्सालय का उद्घाटन शहर के आश्रम रोड वार्ड नंबर 16 में शुक्रवार को न्यायाधीश राधेश्याम सिंह द्वारा किया गया। इस अवसर पर कई न्यायाधीश व गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता पतंजलि समिति के जिलाध्यक्ष प्रो. कमल नारायण यादव ने की।
कार्यक्रम में वक्ताओं ने स्वदेशी के अवलंबन पर जोर दिया। करें योग रहें निरोग के उद्घोष के साथ प्रो. यादव ने कहा कि भारतीय चिकित्सा पद्धति न केवल सस्ती है, बल्कि यह दुष्प्रभाव से भी पूरी तरह रहित है। इसके अपनाने से हमारा देश मजबूत होगा।
वहीं, पूर्व प्राचार्य डा.बासुकी नाथ शर्मा ने आयुर्वेद को दुनिया की सबसे पुरानी व हानिरहित चिकित्सा पद्धति बताया और पतंजलि चिकित्सालय के खुलने पर खुशी जाहिर की।
मौके पर अजा कर्मचारी संघ के प्रमंडलीय अध्यक्ष अखिलेश्वर कुमार, पतंजलि कमेटी के उपाध्यक्ष रामलखन राम, कोषाध्यक्ष डा. शिवनाथ महतो आदि ने भी अपने विचार रखे। कार्यक्रम का संचालन प्रो. नवल किशोर सिंह ने किया।
इस अवसर पर न्यायाधीश जेपी सिंह व रवि कुमार, अररिया कालेज के प्राचार्य डा. मुहम्मद कमाल, प्रो.एएच सिद्दीकी, प्रो. हरिश्चंद्र ठकुर, डा.सुबोध कुमार ठाकुर, प्रो. बीके राय सहित बड़ी संख्या में योग प्रेमी लोग उपस्थित थे।

डीलर करते आनाकानी, गरीबों को नही मिलता अनाज


अररिया, : राज्य सरकार या फिर जिला प्रशासन गरीबों तक नियमित खाद्यान्न आपूर्ति की बात करती हो, परंतु जमीनी सच्चाई कुछ और ही बयां कर रही है। गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वालों का अनाज या तो कालाबाजार में बेच दिया जाता है, या फिर माफियाओं को सौंप दिया जाता है। जिले के छह दर्जन से अधिक ऐसे निडर डीलर हैं जो लगातार आदेश के बावजूद कई माह से खाद्यान्न का उठाव नही कर रहे हैं। उठाव करने के लिए पिछले चार माह से ड्राफ्ट नही बनाने वाले ऐसे डीलरों पर कोई कार्रवाई नही की गई है।
इन छह दर्जन में से सिर्फ पलासी प्रखंड के दो दर्जन ऐसे जविप्र दुकानदार हैं, जिन्होंने कई माह से खाद्यान्न उठाव के लिए राशि जमा नहीं किया है। इधर पलासी प्रखंड के आपूर्ति पदाधिकारी सुरेश मंडल ने पलासी के 25 डीलरों पर कार्रवाई करने की अनुशंसा की है। पलासी एमओ के द्वारा एसडीओ के समक्ष जिन डीलरों पर कार्रवाई के लिए पत्र लिया गया है, उनमें मो. मजीद, गयानंद मांझी, अशोक कुमार पासवान, शमीम अनवर, कृपानंद झा, वसीकुर्रहमान, मो. नईमउद्दीन, चमनी देवी, सुभाष चन्द्र मंडल, गयानंद मांझी, दिगंबर ऋषिदेव, शिवानंद सरदार, मो. माजउद्दीन, सुरेन्द्र प्र. सिंह, पिपरा विजवार के शिवानंद यादव, राजेन्द्र ऋषिदेव, धर्मगंज के शिवानंद यादव, फागुलाल विश्वास, दिनेश कुमार, लक्ष्मी प्र. साह, सुरेश कुमार राम, आकेश्वर यादव, महेश्वर पासवान, रीता देवी तथा सुलोचना देवी के नाम शामिल हैं। इधर इस संबंध में एसडीओ डा. विनोद कुमार ने कहा कि सभी डीलरों से स्पष्टीकरण पूछा गया है। डा. कुमार ने साफ शब्दों में कहा कि गरीबों का अनाज उठाव नही करने वाले डीलरों को बख्शा नही जायेगा।

वज्रपात पीड़ितों को मिलेगा डेढ़ डेढ़ लाख मुआवजा


अररिया : वज्रपात से मृत लोगों के पीड़ित परिजनों को प्रशासन डेढ़ डेढ़ लाख रुपयों की क्षतिपूर्ति राशि देगा। वहीं, घायलों के इलाज की पूरी व्यवस्था की जायेगी। यह जानकारी एसडीओ डा. विनोद कुमार ने शुक्रवार की शाम दी।
उन्होंने बताया कि सरकार से प्राप्त निर्देश के आलोक में यह कार्रवाई की जा रही है। एसडीओ ने बताया कि इस संबंध में निर्धारित मानदंडों के अनुरूप कार्रवाई की जायेगी। ज्ञात हो कि शुक्रवार की सुबह वज्रपात से अररिया प्रखंड के महिषाकोल गांव में भैंस चराने गये चार लड़कों की मौत हो गयी थी। इससे पहले गुरुवार को भी वज्रपात ने सिमराहा कालोनी में एक युवक की जान ले ली थी।

पीड़ित परिजनों को विधायक ने दी सांत्वना

अररिया : अररिया प्रखंड के महिषाकोल में शुक्रवार की सुबह वज्रपात की घटना पर जोकीहाट के विधायक सरफराज आलम ने गहरा दुख प्रकट किया है। दुख के घड़ी में श्री आलम गांव पहुंचकर पीड़ित परिजनों से मिलकर उन्हें सांत्वना दिया है। उन्होंने पीड़ितों को ढाढ़स बंधाते हुये कहा कि प्राकृतिक विपदा के आगे सब बौनी है। मौके पर उन्होंने प्रशासन से मृतक के परिजनों को पर्याप्त सुविधा उपलब्ध कराने का अनुरोध किया है।

तस्करी का सामान बरामद

बथनाहा : एसएसबी 24वीं बटालियन के द्वारा शुक्रवार को जोगबनी कटिहार पैसेंजर ट्रेन से 23 हजार रुपये मूल्य के नेपाल निर्मित तस्करी की विभिन्न वस्तुएं बरामद की गयी।

भूमि विवाद में चार पर नामजद प्राथमिकी

पलासी (अररिया) : प्रखंड क्षेत्र के डेंगा-मैना गांव में बुधवार की रात्रि भूमि विवाद को लेकर हुई मारपीट की घटना की बाबत मो. मंजूर द्वारा पलासी थाना में नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है। जिसके थाना कांड संख्या 48/12 के तहत मो. शोयेब, मो. एकराम, मो. तोहिद व मो. मुसलिम को अभियुक्त बनाया गया है। ज्ञात हो कि बुधवार रात्रि डेंगा-मैना गांव में भूमि विवाद को लेकर हुई मारपीट की घटना में नौ व्यक्ति घायल हो गया था। जिसमें एक पक्ष के घायल पांच व्यक्तियों का उपचार पीएचसी पलासी में कराया गया। जबकि दूसरे पक्ष के चार घायलों का उपचार सदर अस्पताल अररिया में चलने की बात बतायी गयी है।

दो बैंक कर्मियों की जमानत खारिज


अररिया : मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी सत्येन्द्र रजक की अदालत ने शुक्रवार को विभिन्न जमानत अर्जी की सुनवाई की। जिसमें दो बैंक कर्मियों की जमानत खारिज कर दिया।
सीजेएम श्री रजक ने पलासी थाना कांड संख्या 12/12 में आरोपी बने सेंट्रल बैंक आफ इंडिया पलासी शाखा के कैशियर चन्द्रेश्वर प्रसाद सिंहा तथा जोकीहाट थाना कांड संख्या 16/12 के आरोपी बने स्टेट बैंक के नरपतगंज शाखा के प्रबंधक सुव्रो कुमार दास की जमानत अर्जी की सुनवाई की तथा इन दोनों की जमानत खारिज कर दिया।
जानकारी के अनुसार उक्त दोनों बैंक कर्मियों समेत पांच बैंक कर्मी पिछले दिनों गिरफ्तार किये गये थे। जिन पर विभिन्न बैंकों से लाखों राशि फर्जी ढंग से निकासी का आरोप है।

राशि भुगतान में गड़बड़ी करने वाले सरपंचों की खैर नहीं

अररिया : जिले के ग्राम कचहरी में नियोजित न्याय मित्र व न्याय सचिवों को जल्द ही मानदेय राशि का भुगतान किया जायेगा। मानदेय राशि भुगतान के संबंध में पंचायती राज विभाग ने सभी जिला पदाधिकारियों को दिशा निर्देश जारी किया है। विभाग की ओर से जारी निर्देश के संबंध में एडीपीआरओ योगेन्द्र कुमार लाल ने बताया कि न्याय मित्रों व न्याय सचिवों को संविदा राशि का भुगतान सरपंच से प्राप्त वास्तविक अनुपस्थिति विवरणी के आधार पर किया जायेगा। श्री लाल ने डीएम के हवाले से बताया कि मानदेय राशि भुगतान प्रक्रिया में किसी भी ग्राम कचहरी में सरपंच व न्याय मित्र के अनुचित गठजोड़ से गड़बड़ी की शिकायत मिली तो जांच कराया जायेगा। डीएम ने कहा कि जांच के दौरान भुगतान प्रक्रिया में गड़बड़ी साबित होने पर ऐसे सरपंच के विरुद्ध पंचायती राज अधिनियम 2006 की धारा 97 (5) के तहत पदच्युत करने की अनुशंसा की जायेगी। साथ हीं वैसे मामलों में संलिप्त न्याय मित्र के विरुद्ध उनके संविदा समाप्त के लिए नियमानुसार कार्रवाई की जायेगी। श्री लाल के मुताबिक राशि भुगतान प्रक्रिया को लेकर प्रखंड, अनुमंडल तथा जिला स्तर पर पर्यवेक्षण टीम बनाई गई है।

हक की मांग को लेकर जाति समूहों ने रखा तराई बंद


जोगबनी (अररिया) : नेपाल में संविधान निर्माण की अंतिम तिथि जैसे-जैसे नजदीक आती जा रही है वैसे-वैसे नेपाल में अपने हक व अधिकारों के संविधान में शामिल करने की मांग भी जोड़ पकड़ रही है। इसी क्रम में शुक्रवार को ब्राह्माण समाज, आदिवासी, जनजाति आदि सहित कई जातियों ने अपनी मांगों के समर्थन में तराई बंद रखा।
बंद के कारण पूर्वाचल के 16 जिलों में आम जनजीवन ठप्प रहा, सड़कों पर यातायात के नही चलने से सड़के जहां वीरान रही वही कल कारखाने भी बंद रहे। जानकारी के अनुसार बंद के कारण झापा, वित्र्ता मोड़, चन्द्रगढ़ी, दम्मक, उर्लावाड़ी व मोरंग सहित कई जिलों में बंद का खासा असर देखा गया।

बंदोबस्ती महादलितों को, कब्जा आदिवासियों का


अररिया : कुसियारगांव के निकट गुरुवार को हुए विवाद से चर्चित जमीन पूर्व में महादलितों के नाम से बंदोबस्त की जा चुकी है। इसी जमीन पर कब्जा जमाने के लिये आदिवासियों ने आगे कदम बढ़ाया है।
वर्ष 2000 में कोचगामा की 42 एकड़ जमीन महादलितों के नाम परवाना बना था। यह अलग बात है कि परवाना जमीन पर महादलितों का कब्जा नही हुई और न हीं प्रशासन ने चेष्टा दिखायी। यदि प्रशासन 14 वर्ष पूर्व ही महादलितों को कब्जा दिला दिया होता तो शायद यह मामला नही उभरता।
इधर, भूधारी व गांव वासी वेट एंड वाच की स्थिति में है। भूधारियों का कहना है कि उन्हें कानून पर भरोसा है। यदि प्रशासन से उन्हें न्याय नहीं मिलेगा तो वे लोग प्रतिकार के लिए किसी भी हद तक जा सकते हैं।

जदयू कोर समिति का गठित

अररिया: बिहार प्रदेश जनता दल युनाइटेड के अध्यक्ष वशिष्ट नारायण सिंह के निर्देशानुसार सभी जिले में कोर समिति का गठन कर लिया गया है। जानकारी देते हुए जदयू जिलाध्यक्ष नौशाद आलम ने बताया कि अररिया जिले में हरियाली हरित वृक्षारोपन के लिए कोर कमिटी गठित की गई है। जिसमें जिलाध्यक्ष को संयोजक एवं जदयू के सभी प्रकोष्ठों के अध्यक्ष को इसका सदस्य बनाया गया है। श्री नौशाद ने बताया कि ये कोर समिति सदस्यता अभियान के साथ-साथ हरित बिहार अभियान के लिए अनुश्रवण करेगी। संगठन की मजबूती के लिए जल्द ही पार्टी की बैठक आयोजित की जायेगी।

आदिवासियों ने खड़ी की झोपड़ियां,बातचीत से इंकार


अररिया : अररिया प्रखंड के कोचगामा गांव में गुरुवार को आदिवासि व महादलितों ने कब्जा की गयी जमीन पर झोपड़ियां खड़ी कर दी। इधर, प्रशासन जमीन को खाली कराने के प्रयास में जुटा है। हालांकि आदिवासियों ने प्रशासन के साथ इस संबंध में किसी प्रकार की बातचीत से इंकार कर दिया।
आदिवासी व महादलितों द्वारा गुरुवार को कब्जा की गयी जमीन को दूसरे दिन तक प्रशासन खाली नही करा पायी है। रातों रात आदिवासियों ने जमीन पर झोपड़ियां भी खड़ी कर दी। झोपड़ी खड़ा करने का क्रम अभी भी जारी है। झोपड़ी खड़ा करने के लिए आदिवासी अभी भी अपने पारंपरिक हथियारों से लैस होकर चारो ओर पहरा दे रहे हैं।
इधर, प्रशासन की पहल पर शुरू हुई बातचीत को आदिवासियों ने खारिज कर दिया है। बातचीत विफल होने के बाद देर संध्या जिले के तमाम उच्चाधिकारी कब्जा से मुक्ति दिलाने के लिए आपस में विचार-विमर्श करने में जुट गये हैं।
इधर जिला पदाधिकारी के निर्देश पर प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी सह सीओ तैयब आलम शाहिदी एवं पुलिस जवान गांव में कैंप कर रहा है।
इस संबंध में एसडीओ डा. विनोद कुमार ने बताया कि कानून के तहत महा दलितों को जमीन उपलब्ध कराने के लिये पंचायत प्रतिनिधियों की पांच सदस्यीय टीम गठित की गयी थी। टीम ने आदिवासी एवं महादलितों से वार्ता भी की। लेकिन वार्ता असफल रही।
इधर, एसडीओ डा.विनोद कुमार ने बताया कि प्रशासन कानून सम्मत तरीके से महादलितों के बीच जमीन वितरण के लिये तैयार है। लेकिन उन लोगों को भी कानून का सम्मान कर नियम बद्ध तरीके से जमीन लेना होगा। वहीं गठित टीम के सदस्यों में रामपुर कोदरकट्टी के मुखिया राजेश कुमार सिंह, कुसियारगांव के लक्ष्मण चौधरी, पूर्व समिति सदस्य महेश लाल ऋषि, राम किशुन ऋषि एवं संजय मंडल ने बताया कि प्रशासन के आश्वासन पर उन्होंने आदिवासियों से वार्ता की। पहले दौर के वार्ता में आदिवासी सहज ढंग से मान भी गये थे। लेकिन बाद में मुकर गये।

चुनावी रंग में रंगे वोटर व अभ्यर्थी


जोगबनी (अररिया) : नगर पालिका का चुनाव का रंग धीरे-धीरे मतदाताओं व प्रत्याशियों पर चढ़ने लगा है। चुनाव की तपिश के सामने चिलचिलाती धूप की तपिश भी फीकी नजर आ रही है। 19 वार्डो वाले जोगबनी नगर पंचायत में इस बार 90 प्रत्याशी मैदान में है जिनमें वार्ड सं. दो से निवर्तमान नगर अध्यक्ष तरन्नुम नाज पूर्व में ही निर्विरोध हो चुकी है।
शेष 89 प्रत्याशियों के 17 मई को होने वाले मतदान में 21890 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। नगर पंचायत के वार्ड संख्या 9 में सबसे अधिक 2239 तथा सबसे कम वार्ड संख्या 6 में 503 वोटर है। जानकारी के अनुसार नगर पंचायत के वार्ड एक में 864, दो में 941, तीन में 890, चार में 904, पांच में 1029, सात में 1435, आठ में 1485, दस में 1145, ग्यारह में 1875, बारह में 822, तेरह में 1203, चौदह में 1235, पंद्रह में 1194, सोलह में 960, सत्तरह में 950, अठारह में 935 व उन्नीस में 637 मतदाता अपना मत डालेंगे।
17 मई को होने वाले चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है चुनावी तापमान बढ़ता जा रहा है। सुबह हो या शाम बस प्रत्याशी मतदाताओं को लुभाने में लगा है। इधर मतदाताओं के मौत ने जहां नये प्रत्याशियों के हौसले बढ़ा दिये है वहीं निवर्तमान पार्षदों की नींद उड़ती नजर आ रही है।

लूटकांड के अभियुक्तों को गिरफ्तार करने की मांग


जोकीहाट (अररिया) : थानाक्षेत्र के बौरिया पुल के निकट विगत 30 अप्रैल को बगडहरा गांव के युवक के साथ हुई मारपीट व लूट के अभियुक्तों द्वारा उन्हें धमकी दी जा रही है। उन्होंने पुलिस अधीक्षक को आवेदन दे कर सुरक्षा व बदमाशों की गिरफ्तारी की मांग की है।
विदित हो कि इरशाद के साथ सड़क लुटेरों ने लूटपाट करते हुए बीस हजार रुपये छीन लिया फिर बेरहमी से पीट-पीट कर घायल कर दिया था। इस सिलसिले में इरशाद ने सिमरिया पंचायत के बौरिया गावं के खुर्शीद, रईस, साकीर, पप्पू, मुजाहिद को जोकीहाट थानाकांड सं. 149/12 दर्ज कराते हुए अभियुक्त बनाया। पीड़ित इरशाद ने एसपी शिवदीप लांडे से मिलकर बुधवार को अपना दुखड़ा सुनाया तथा आवेदन सौंपकर अभियुक्तों की गिरफ्तारी की मांग की है। आवेदन के अनुसार सड़क लुटेरों द्वारा बार-बार पीड़ित इरशाद को केस उठा लेने अथवा अंजाम भुगतने की धमकी दिया जा रहा है। जिससे उनके परिजन भयभीत है। बारह दिन के बाद भी जोकीहाट थाना पुलिस ने अबतक एक भी आरोपी को गिरफ्तार नही किया है तथा आरोपी बेखौफ घूम रहे हैं। एसपी श्री लांडे ने अभियुक्तों की जल्द गिरफ्तारी का आश्वासन पीड़ित इरशाद को दिया है।

संवेदनशील बूथों पर रहेगी कड़ी नजर : डीएम

अररिया : शुक्रवार को समाहरणालय स्थित डीएम कार्यालय कक्ष में नगरपालिका चुनाव की तैयारी को लेकर निर्वाची पदाधिकारी तथा सभी कोषांग प्रभारी के साथ जिला पदाधिकारी एम. सरवणन ने बैठक की। बैठक के दौरान उन्होंने कोषांगवार प्रभारियों से अब तक की गई तैयारियों से संबंधित जानकारी ली। उन्होंने प्रशिक्षण कोषांग के प्रभारी पदाधिकारी को 13 मई के दिन मतगणना कर्मियों को विशेष प्रशिक्षण देने का निर्देश दिया। जबकि डीआईओ को जल्द ही मतदान व मतगणनाकर्मियों को नियुक्त करने का निर्देश मिला। डीएम श्री सरवणन ने आदर्श आचार संहिता कोषांग के प्रभारी पदाधिकारी को शहरी क्षेत्रों में लगातार भ्रमण करने का निर्देश दिया। डीएम श्री सरवणन ने कहा कि अतिसंवेदनशील तथा संवेदनशील बूथों पर बीएमपी के जवान लगाये जायेंगे। उन्होंने ऐसे मतदान केन्द्रों की सूची उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। बैठक में एसडीओ डा. विनोद कुमार, गिरिवर दयाल सिंह, आरओ जफर रकीब, बुद्ध प्रकाश, कैय्यूम अंसारी, कोषांग प्रभारी गोपाल प्रसाद, भीसी यादव, रविन्द्र राम, चन्द्रप्रकाश आदि मौजूद थे।

पोशाक राशि वितरित

बसैटी: रानीगंज प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय हरपुर कन्या में कक्षा एक से पांच तक बच्चों के बीच शुक्रवार को पोशाक राशि का वितरण किया गया। प्रधानाध्यापक इमाम रेजा व सरपंच राजिया रूस्तम ने बताया कि 156 बच्चों को पांच-पांच सौ रु. की दर से पोशाक हेतु राशि दिया गया है।

पोशाक राशि वितरित

अररिया: नंदनपुर मिर्जापुर स्थित प्राथमिक विद्यालय ब्राह्माण टोला में गुरुवार को बच्चों को पोशाक राशि दी गई। विद्यालय शिक्षा समिति की मौजूदगी में प्रधानाध्यापक अतिकुर रहमान ने राशि बांटी।

शिक्षक संघ की बैठक

अररिया: गुरुवार को जिला प्राथमिक शिक्षक संघ की बैठक जिलाध्यक्ष अब्दुल कुद्दुस की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में कुआड़ी थाना कांड संख्या 43/12 के आरोपी कृपानंद यादव को पुलिस द्वारा गिरफ्तार करने पर संघ के पुलिस प्रशासन के पक्ष में धन्यवाद प्रस्ताव पारित किया। बैठक में संघ प्रधान सचिव राजेन्द्र प्रसाद सिंह, आाबिद हुसैन, अब्दुल जफर, अमर यादव, पंकज सिंह आदि मौजूद थे।

पीएचसी में एसी एंबुलेंस सेवा शुरू


नरपतगंज (अररिया) : मुख्यालय स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में वातानुकुलित एंबुलेंस सेवा प्रारंभ कर दी गयी है। शुक्रवार को 20 किमी दूरी घुरना से गर्भवती अबरून निशा को वातानुकूलित एंबुलेंस गाड़ी से लाकर इस सेवा की शुरूआत हुई।
इस मौके पर प्रभारी डा. राजेश्वर गोईत समेत सभी डाक्टर मौजूद थे। स्वास्थ्य प्रबंधक मो. सइदउज्जमा ने बताया एक सप्ताह पूर्व पीएचसी को यह एंबुलेंस मिली है। 102 नं. पर डायल करके पीड़ित के परिवार इसे अपने घर बुला सकते हैं। यह सेवा 24 घंटे उपलब्ध है। आशा एवं आंगनबाड़ी सेविका को इसके बारे में अपने पोषक क्षेत्र में व्यापक प्रचार-प्रसार करने को कहा गया। प्रभारी ने बताया कि गर्भवती महिला, नवजात शिशु,वरिष्ठ नागरिक, बीपीएल धारी व्यक्ति व सड़क दुर्घटना में जख्मी व्यक्तियों के लिए यह सेवा नि:शुल्क है|

कोर्ट परिसर से कैदी फरार


अररिया : स्थानीय कोर्ट परिसर से गुरुवार को एक कैदी फरार हो गया। इस संबंध में सीजेएम सत्येन्द्र रजक ने शुक्रवार को अररिया के पुलिस अधीक्षक समेत नगर थानाध्यक्ष को नोटिस भेजा है।
जानकारी के अनसुार नगर थाना क्षेत्र के सुरजापुर (बेलवा) निवासी मो. नुमान कोर्ट प्रागंण में रखे छड़ आदि चोरी के मामले में पकड़ा गया। इस संबंध में कोर्ट नाजीर कामता प्र. सिंह ने अररिया थाने में कांड संख्या 168/12 दर्ज कराया। न्यायालय कर्मी द्वारा पकड़े गए आरोपी को थाना को 09 मई को सुपुर्द कर दिया गया। गुरुवार को उसे पुलिस न्यायालय में प्रस्तुत किया गया। सीजेएम कोर्ट में हाजिर होने के बाद कैदी गायब हो गया। इसकी खबर तब मिली जब जेल भेजने के लिए कैदी की खोजबीन शुरू हुई।
गिरफ्तार आरोपी मो. नुमान को 10 मई 12 को आरक्षी दल के साथ पुलिस अधिकारी हरिकांत सिंह ने न्यायालय को अग्रसारित किया। उक्त आरोपी को सीजेएम कोर्ट में पेश तो किया गया। परंतु अभिरक्षा दल द्वारा उक्त आरोपी के मामले में न्यायालय से अभिरक्षा अधिपत्र प्राप्त नही की गयी।
इस दौर में जहां कोर्ट द्वारा अभिरक्षा दल के साथ आए आरोपी मो. निमान की खोज की जाती रही। अंतत: पेशी में कोर्ट लाए ये आरोपी मो. नुमान को जेल में नही सूपूर्द किए जाने तथा उसके फरार हो जाने की आशंका व्यक्त की गयी।
इस बात को सीजएम श्री रजब ने गंभीरता से लिया है तथा अररिया के पुलिस अधीक्षक एवं नगर थानाध्यक्ष को आवश्यक कार्रवाई के लिए पत्र जारी किया है।

अलग-अलग दुर्घटना में युवक की मौत, दूसरा जख्मी

कुसियारगांव (अररिया) : दिल्ली-जोगबनी रेल खंड पर अलग-अलग दुर्घटना में एक युवक की मौत, दूसरा बुरी तरह जख्मी हो गया है। जिन्हें इलाज व अंत्यपरीक्षण के लिए शुक्रवार को सदर अस्पताल लाया गया। समाचार प्रेषण तक मृतक की पहचान नहीं हो सकी है। जानकारी के अनुसार कुसियारगांव रेलवे स्टेशन पोल संख्या 58/9 समीप फास्ट पैसेंजर ट्रेन से एक लगभग 40 वर्षीय युवक ने गुरुवार को गाड़ी के आगे कूदकर अपनी जान दे दी। जिसे जोगबनी रेलवे पुलिस इन्द्र नारायण सिंह यादव ने घटनास्थल पर पहुंच कर शव को अपने कब्जे में कर अंत्य परीक्षण के लिए सदर अस्पताल लाया। वहीं दूसरी घटना दिल्ली से मजदूरी कर सीमांचल ट्रेन से लौट रहे अररिया के युवक खगड़िया में चढ़ने के क्रम में गिर जाने के कारण बुरी तरह जख्मी हो गया।

स्टेट हाइवे व फोर लाइन पर नप की टैक्स वसूली अवैध: जाकिर

अररिया : अररिया के विधायक जाकिर अनवर ने कहा है कि किसी भी स्टेट हाईवे एवं फोर लाईन सड़क पर नगर पालिका द्वारा टैक्स वसूलना पूरी तरह से अवैध है। गाड़ी नगर पालिका में नहीं रुकती है और न ही उसका स्थाई रूप से ठहराव होता है। हाइवे एवं फोर लाईन वाले टाल टैक्स वसूलते हैं। लेकिन अररिया रानीगंज मार्ग पर अररिया कालेज के निकट नगर पालिका द्वारा गाड़ी रोककर जबरन टैक्स वसूलना अवैध है। जिससे लंबी रूट की गाड़ी चालकों को आर्थिक दोहन होता है। श्री जाकिर अनवर ने जिला प्रशासन से रोकवाने की मांग की है।

नहीं दी रंगदारी तो मारा चाकू


कुसियार (अररिया) : नगर थाना क्षेत्र के चातर टोला चौघरिया गांव में शुक्रवार को रंगदारी देने के कारण सेविका पति को चाकू घोंप बुरी तरह जख्मी करने का मामला प्रकाश में आया है। जब सेविका पति का भाई उसे बचाने गया तो हमलावर ने उस पर भी चाकू से हमला कर जख्मी कर दिया। दोनों घायलों के लिए इलाज के लिए सदर अस्पताल अररिया में भर्ती कराया गया है। घटना को लेकर इलाज कर रहे डा. सालिक आजम ने सूचना थाना को भेज दी है।
घायलों ने बताया कि गांव के ही मो. मोईद व आरिफ ने केन्द्र संख्या 144 की सेविका बीबी रशिदा से एक हजार रुपया प्रतिमाह रंगदारी के रूप में मांगी थी। लेकिन दो दिन पूर्व सास की अचानक मौत हो जाने के कारण रुपया देने से पति मो. आरिफ साफ-साफ इंकार कर गया। जिस कारण उक्त लोगों ने लोदीपुर चौधरिया के समीप घर से आने के क्रम में चाकू मार जख्मी कर दिया।

वज्रपात में दो मवेशी की मौत

कुसियारगांव : प्रखंड क्षेत्र के चातर छोटी लहटोरा गांव में शुक्रवार के सुबह मो. मौसिम के मवेशी रखने वाले घर पर व्रजपात होने के कारण दो मवेशी की मौत हो गयी। इसकी पुष्टि सरपंच मो. इलियास ने की है।

कर्मचारियों का धरना

फारबिसगंज (अररिया) : ग्यारह सूत्री मांगों के समर्थन में बिहार राज्य विश्व विद्यालय एवं महा विद्यालय कर्मचारी महासंघ के आह्वान पर फारबिसगंज कालेज के कर्मचारी गुरुवार को कालेज परिसर में धरना पर बैठ गये। सचिव विद्यानंद दास ने बताया कि यदि उनकी ग्यारह सूत्री मांगों को नहीं मानी गयी तो हड़ताल जारी रहेगा। इधर कर्मचारियों के हड़ताल के कारण महा विद्यालय के सामान्य कार्य काफी प्रभावित होता नजर आया। धरना देने वालों में प्रमुख रूप से संघ के सचिव विद्यानंद दास, पूर्व अध्यक्ष अरुण कुमार झा, सुनिल मिश्रा, जानकी देवी, उदयकांत झा, अमरेन्द्र सिंह, राजकुमार शर्मा, सुनैना देवी आदि शामिल थे।

विकास मित्रों की बैठक

अररिया : जिला विकास मित्र संघ के बैनर तले गुरुवार को स्थानीय दीनाभदरी आश्रम में विकास मित्रों की बैठक आयोजित की गई। इसकी अध्यक्षता संघ के जिलाध्यक्ष अशोक ऋषिदेव ने की। बैठक में संघ के जिला सचिव विनोद कुमार भारती ने विकास मित्र संघ को एकजुटता लाने एवं विभिन्न समस्याओं से संबंधित विस्तृत जानकारी देने पर बल दिया। बैठक में कैलाश ऋषि, सोनू रजक, मनोज ऋषि, बालेश्वर ऋषि, तारा रानी, सविता देवी, संतोष ऋषि सहित कई विकास मित्र मौजूद थे।

उलझता जा रहा बोलेरो चोरी का मामला


फारबिसगंज(अररिया) : बोलेरो चोरी का मामला सुलझने के बजाय उलझता जा रहा है। एयरटेल मोबाइल कंपनी के अधिकारी के लिए किराये पर लिए गए बोलेरो की चोरी के बाद मामले के आवेदक मो. इमरान ही पुलिस के समझ प्रस्तुत नहीं हो रहे। इसके अलावा कंपनी के संबंधित अधिकारी भी पुलिस द्वारा सूचना भेजे जाने के बाद भी सामने नहीं आ रहे हैं। इधर बोलेरो चोरी मामले में पूछताछ के लिए पकड़े गए उक्त बोलेरो के पूर्व चालक दल्लू टोला निवासी मो. फिरोज को पुलिस ने फिलहाल छोड़ दिया है।
फारबिसगंज एसडीपीओ विकास कुमार ने कहा कि कंपनी के अधिकारी सामने नहीं आ रहे हैं जिससे जांच आगे बढ़ने में समस्या है। कंपनी के अधिकारियों को भी पूछताछ के लिए लाया जायेगा। फारबिसगंज थाना में बुधवार को दर्ज कांड संख्या 173/12 के आवेदक नवादा जिला के डुमरी निवासी मो. इमरान भी पुलिस के बुलाने पर नहीं पहुंच रहा है। दो मई को स्थानीय एशियन रेस्ट हाउस से चोरी हुई बोलेरो (ओआर 16 डी 7820) नवादा के डुमरी निवासी साबिर हुसैन की है। जबकि मामले के आवेदक मो. इमरान गाड़ी मालिक साबिर का साला है। साबिर ने एयरटेल के जोनल मैनेजर पूर्णिया मुकेश पांडेय को किराये पर दे रखा था। दर्ज प्राथमिकी के अनुसार उक्त बोलेरो जेडओएम श्री पांडेय तथा एयरटेल के क्लस्टर इंचार्ज विजय कुमार के अधीनस्थ चल रहा था। विजय कुमार एशियन रेस्ट हाउस में ही रहता था तथा बोलेरो को तीन मई तक रेस्ट हाउस पहुंचाने के लिए चालक को कहा था। जिसके बाद बोलेरो को इसके मालिक साबिर अंसारी को सौंपा जाना था। लेकिन गाड़ी मालिक के हाथ जाने से पहले ही बोलेरो की चोरी हो गयी। पुलिस को इस पूरे मामले में सुनियोजित साजिश नजर आ रही है। एसडीपीओ विकास कुमार ने कहा कि बोलेरो चोर को पकड़ने का प्रयास जारी है।

बांध बनाने को लेकर दो गांवों के बीच विवाद


सिकटी(अररिया) : नूना नदी पर बांध बांधने के क्रम में शुक्रवार को दो गांवों के बीच विवाद हो गया। बाद में सिकटी प्रशासन द्वारा दोनों गांव के लोगों को समझा बुझा कर शांत किया। बांध बनाने के कार्य को फिलहाल रोक दिया गया है।
जानकारी अनुसार पलासी प्रखंड के छपनिया गांव के ग्रामीणों ने सिकटी प्रखंड के खोरागाछ पंचायत के बगुलाडांगी व औलाबाड़ी गांव के बीच में बांध बांधा गया। वहीं, दूसरे पक्ष ने सिंहिया औलाबाड़ी के बीच में बांध बांधने का काम चालू कर दिया जिस पर छपनिया के ग्रामीणों ने विरोध किया। ग्रामीणों ने बताया कि यदि यह बांध बन जाता है तो सिंहिया औलाबाड़ी के महादलित बस्ती व आदिवासी टोला को बाढ़ के पानी से बचाने हेतु एक अलग बांध का निर्माण जरूरी हो जायेगा। जबकि नदी के बीच धार में एक बांध बांधा गया है जिससे पानी का बहाव दूसरे गांव की तरफ जा रहा है। तथा इस पानी के बहाव से फसल का काफी नुकसान व घर में दो फीट से ज्यादा पानी बाढ़ के मौसम में रहेगा। दोनों गांव के लोगों ने बाढ़ से बचाव के लिए अलग-अलग बांध बांधना चालू किया है।
बीडीओ केके सिन्हा, सीओ एसके पांडेय व सिकटी थाना के प्रशिक्षु दारोगा रवि कुमार के समझाने बुझाने पर मामला शांत हुआ। बीडीओ केके सिन्हा ने बताया कि दोनों तरफ तनाव व्याप्त है तथा दोनों गांव के लोगों द्वारा नदी के धारा को रोकने के प्रयास किए जा रहे है। सिंहिया गांव के अबुल हसन, मो. इमरान, मो. युसुफ आदि ने बताया कि इस बांध से पानी रोका जा सकता है। हम लोगों के घरों में बरसात के दिनों में दो फीट से भी ज्यादा पानी रहता है तथा फसल का भी काफी नुकसान होता। वहीं छपनियां के ग्रामीण राजू कुमार, संजय यादव, योगेन्द्र विश्वास, नाजिर हुसैन ने बताया इस बांध से पलासी प्रखंड के तीन पंचायत धर्मगंज, पिपरा विजवार, पलासी पंचायत बाढ़ से डूब सकता है। जिस कारण हम लोग बांध बनाने से रोक रहे हैं।

सुविधा का अभाव

फारबिसगंज: फारबिसगंज बस पड़ाव पर यात्री सुविधाओं का घोर अभाव है। यहां न तो शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराया गया है और न ही शौचालय की व्यवस्था है। खासकर महिला यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। पुराना बस पड़ाव स्थल पर गंदगी का अंबार लगा रहता है। जिससे यात्रियों को दुर्गध से परेशानी झेलनी पड़ती है। नगर प्रशासन बस पड़ाव स्थल पर यात्री सुविधा उपलब्ध कराने में उदासीनता बरत रही है।

चुनावी तरकस से निकला सेवाबल का तीर


अररिया: नगर निकाय चुनावों का महासंग्राम निर्णायक दौर में है। मतदाताओं को रिझाने की हरसंभव कोशिश की जा रही है। धनबल का जोर चरम पर है। वोट के लिए नोट का इस्तेमाल हो रहा है। जगह-जगह पैसे का जोर बोलने भी लगा है। लेकिन धनबल, जनबल, बाहुबल के बाद चुनावी दौड़ के महारथियों ने अपने तरकस से एक नया तीर निकाला है। यह है सेवा बल।
इस चुनावी अस्त्र के दर्शन खासकर सदर अस्पताल व निजी नर्सिग होम में खूब हो रहे हैं। किसी वार्ड का कोई वोटर अगर थोड़ा भी बीमार पड़ा तो अभ्यर्थी उसे तुरंत 'छेक' लेते हैं। उसे लेकर अपने खर्च पर इलाज करवाने की कवायद प्रारंभ हो जाती है। स्वास्थ्यकर्मियों की भी मदद ली जाती है। ..देखिए जैसे हम पेशेंट को लायें तुरंत उसका इलाज कीजिए। बेडशीट चकाचक रहना चाहिए। ..जी सर, कोई प्राब्लेम नहीं होगा। तुंरत सैलाइन करेंगे और जो भी जरूरी होगा सब करेंगे। ..ठीक है।
अगर अस्पताल में मरीज को रेफर करने की बात हुई तो पलक झपकते एंबुलेंस भी हाजिर। किसी मरीज को रेफर करने की बात हुई तो एक अभ्यर्थी उसे पूर्णिया ले जाने की बात करता है। तो दूसरा उसे सिलीगुड़ी ले जाने की तत्परता दिखाने लगता है।
..डाक्टर साहब, कहां ले जाना ठीक रहेगा? पूर्णिया या सिलीगुड़ी? फिर मिनटों में मरीज के साथ एंबुलेंस गंतव्य की ओर चल पड़ता है।
इन दिनों अस्पताल में मरीजों की सेवा को लेकर अभ्यर्थियों के बीच 'छेकाछेकी' के जंग जैसा नजारा रहता है। .. इसको तो हम लाये थे, आप काहे इसमें पड़ गये?
वहीं, जब कोई पत्रकार अस्पताल पहुंचता है तो अभ्यर्थी तपाक से कह बैठते हैं। .. भईया, कैमरा नहीं लाये हैं? देखिए हम किस तरह अपने वार्ड के लोगों की सेवा किया करते हैं। बहरहाल, मतदाता इन दिनों इस सेवा का खूब लाभ उठा रहे हैं। .. काश, ऐसा पांचो साल व हर रोज होता!
साइड स्टोरी
नप चुनाव: चुनावी पैरोडियों से गूंज रहा शहर
अररिया, जाप्र: फिल्मी पैरोडियां एक बार फिर गूंजने लगी हैं। नगर निकाय चुनाव का प्रचार तेज हो चुका है तथा हर जगह फिल्मी पैरोडी पर आधारित चुनावी अपील सुनाई पड़ रही है। कहीं देश भक्ति का जज्बा है तो कहीं अपनी सेवा की दुहाई। यानी वोट मांगने का सुरीला अंदाज।
फिल्मी पैरोडी आधारित अधिकतर प्रचार रिक्शे से ही हो रहा है। रिक्शा चालक को दिन भर की मजदूरी मिलती है और उम्मीदवार का प्रचार चलता रहता है। वहीं, प्रचार सामग्री बनाने के लिए जहां स्थानीय स्टूडियो वाले सक्रिय हैं वहीं, अच्छी आवाज वाले युवाओं की भी पूछ बढ़ गयी है।

वज्रपात से चार लड़कों की मौत, दो झुलसे


अररिया : धूल भरी आंधी व तेज बारिश के बीच जिले में वज्रपात का कहर एक बार फिर शुरू हो गया है।
गुरुवार को सिमराहा में वज्रपात से एक युवक की मौत के ठीक चौबीस घंटे बाद शुाक्रवार को अररिया प्रखंड के महिषाकोल गांव में आधा दर्जन बच्चे वज्रपात का शिकार हो गये। इनमें से चार की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी, जबकि दो को गंभीर स्थिति में सदर अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
सभी बच्चे गांव से बहने वाली परमान नदी के किनारे मवेशी चराने गये थे। इसी बीच मौसम खराब होता देख वे निकट की एक बंसबिट्टी में चले गये। तभी जोर की आवाज से गिरी बिजली ने उनमें से चार जिंदगियों को खामोश कर दिया।
मरने वालों में नीरज मंडल (15) वर्ष, सुशील कुमार यादव (18) भगत यादव (12) एवं राजा यादव (10) शामिल हैं। जबकि इस घटना में विनोद यादव एवं गोपी यादव बुरी तरह झुलस गये हैं। इनमें से विनोद यादव की स्थिति नाजुक बनी है। इस दर्दनाक हादसे के बाद पूरे गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है।
उधर, अररिया प्रखंड के ही चातर पंचायत के छोटी लहटोरा गांव में मो. मोहसिन के गोहाल घर पर वज्रपात होने से दो मवेशियों की मौत हो गयी। सरपंच मो.इलियास ने इस जानकारी की पुष्टि की है।
इधर, वज्रपात की घटनाओं से लोगों में दहशत है। विदित हो कि विगत साल इस जिले में वज्रपात से डेढ़ दर्जन से अधिक मौतें हुई थी।

Thursday, May 10, 2012

बिहार बंद: माले ने ट्रेन रोककर किया प्रदर्शन


फारबिसगंज (अररिया) : भाकपा (माले) द्वारा औरंगाबाद गोली कांड, भजनपुर गोलीकांड, बटराहा गोली कांड, बथानी टोला नरसंहार, एसी-डीसी बिल घोटाला आदि कांडों की सीबीआई से जांच कराने एवं इन कांडों के दोषियों को सजा दिलाने की मांग को लेकर पूर्व घोषित बिहार बंद कार्यक्रम के तहत पार्टी के कार्यकर्ताओं ने फारबिसगंज स्टेशन पर जोगबनी से कटिहार जाने वाली सवारी ट्रेन 55738 डाउन को करीब 15 मिनट रोककर धरना प्रदर्शन किया। इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने बथानी, भजनपुर, बटराहा की गलियां सुनी है नीतीश मोदी खूनी है आदि का स्लोगन लगाते हुए नीतीश सरकार के विरुद्ध जमकर नारे बाजी की। बाद में स्टेशन अधीक्षक बीपी यादव, आरपीएफ प्रभारी सैय्यद एहसान अली एवं जवानों ने ने प्रदर्शन कारियों को समझा बुझाकर ट्रेन को खुलवाया।
इससे पूर्व भाकपा (माले) के नेता कार्यकर्ताओं ने लाल झंडा एवं बैनर तथा सूबे की सरकार के विरुद्ध लिखे प्ले कार्ड के साथ शहर में जुलूस भी निकाला। जिसके उपरांत पुरानी अस्पताल के प्रागंण में माले के जिला सचिव डा. सत्यनारायण सिंह की अध्यक्षता में एक सभा का आयोजन किया गया। इस मौके पर का. गेना लाल महतो, नवल किशोर, अशोक श्रीवास्तव, मीना देवी, ललिता देवी, विमला देवी, सरस्वती देवी, सुशील कु. विश्वास, महेन्द्र पासवान, बैजनाथ शर्मा, महेश चौधरी, बसंत यादव आदि कई दर्जन कार्यकर्ता उपस्थित थे।

कदाचार के आरोप में तीन निष्कासित


फारबिसगंज (अररिया) : बिहार मदरसा शिक्षा को लेकर फारबिसगंज अनुमंडल मुख्यालय में बनाये गये पांच परीक्षा केन्द्रों पर गुरुवार को पांचवे दिन दो पालियों में परीक्षा का संचालन किया गया। इस दौरान कदाचार के आरोप में तीन परीक्षार्थी को निष्कासित किया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार भगवती देवी गोयल बालिका उच्च विद्यालय से दो तथा थाना मध्य विद्यालय केन्द्र से एक परीक्षार्थियों को निष्कासित किया गया है। बताया जाता है कि केन्द्रों पर पुलिस पदाधिकारी दंडाधिकारियों के तैनाती के बावजूद दिनभर भारी भीड़-भाड़ बना रहता है, वहीं परीक्षा केन्द्रों पर कदाचार की गंगा बहती रहती है।
गौरतलब हो कि विगत दो मई से शुरू हुए उक्त परीक्षा में निरीक्षण के लिए पदाधिकारियों के नहीं आने के कारण कमोवेश सभी परीक्षा केन्द्रों पर कदाचारियों का दबदबा बना हुआ है। इधर जिला शिक्षा पदाधिकारी राजीव रंजन की माने तो परीक्षा को शांतिपूर्ण माहौल में संचालन किया जा रहा है।

मनरेगा कर्मियों को वर्कशाप में दी गई जानकारी



अररिया : गुरुवार को स्थानीय एसएचजी भवन में ग्रामीण विकास विभाग के तत्वावधान में जिले के मनरेगा कर्मियों को कार्यशाला के माध्यम से जानकारी दी गई। इस एक दिवसीय कार्यशाला में मुख्य वक्ता के रूप में ग्रामीण विकास विभाग के विशेष कार्य पदाधिकारी अतुल कुमार वर्मा मौजूद थे। उन्होंने कार्यशाला में तमाम मनरेगा कर्मियों को योजना जन-जन तक पहुंचाने को कहा। उन्होंने प्रशिक्षण के दौरान शामिल मनरेगा कर्मियों को प्रश्न तालिका दिया तथा उसे हल करने को कहा है। श्री वर्मा ने एक से चार मई के बीच महादलित टोलों में आयोजित किए गए शिविर में प्राप्त आवेदनों की समीक्षा भी की। उन्होंने सभी पीओ को वित्तीय वर्ष 2012-13 के लिए निर्धारित मानव दिवस सृजन के लक्ष्य को पूरा करने का निर्देश दिया। वहीं उप विकास आयुक्त प्रभात कुमार महथा ने भी कार्यशाला को संबोधित किया। इस अवसर पर डीआरडीए निदेशक जफर रकीब, मनरेगा के ईई सुरेश प्रसाद सिंह, मनोज कुमार, विभाग से आई अंदिता कुमारी आदि मौजूद थीं।

अल्पसंख्यक छात्रों के बीच बांटी गयी छात्रवृत्ति


अररिया : जिला पदाधिकारी के निर्देशानुसार गुरुवार को स्थानीय समाहरणालय परिसर में शिविर लगाकर अल्पसंख्यक पोस्ट मैट्रिक छात्रवृति का चेक वितरित किया गया। जिला कल्याण विभाग द्वारा आयोजित शिविर में प्रथम श्रेणी मैट्रिक में उत्तीर्ण बचे छात्रों को भी चेक दिया गया। इस संबंध में जिला कल्याण पदाधिकारी सुनील कुमार मिश्रा ने बताया कि शिविर का आयोजन डीएम के निर्देश पर किया गया है। उन्होंने बताया कि कई मदरसों को अनुदान राशि का भी चेक दिया गया है।
इस अवसर पर प्रखंड कल्याण पदाधिकारी रमेश प्रसाद मंडल सहित कई कर्मी मौजूद थे।

मूलचंद गोलछा समेत छह के विरुद्ध संज्ञान


अररिया : फारबिसगंज के चर्चित व्यवसायी अरुण गोलछा की हुई हत्याकांड से संबंधित एक अन्य लंबित मामले में अररिया के एक अदालत ने व्यवसायी मूलचंद गोलछा समेत छह लोगों के विरुद्ध संज्ञान लिया है तथा अगली तिथि निर्धारित करते सम्मन का आदेश दिया है।
यह मामला अररिया जेल में बंद रमेश गोस्वामी ने मंडल कारा अररिया के अधीक्षक के माध्यम दाखिल किया है। उक्त केस नंबर 3242सी/11 प्रथम श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारी ब्रजेश मणि त्रिपाठी के कोर्ट में लंबित है। मृतक अरुण गोलछा के भाई मूलचंद गोलछा, मो. आफताब उर्फ जोगी, प्रदीप लोनियां, सुरेश ठाकुर विद्रोही व सुरेन्द्र सिंह समेत भोला शंकर तिवारी को इस मामले में आरोपी बनाया गया है।
इस मामले में आरोप लगाया गया है कि पिछले 07 फरवरी 07 को अरुण गोलछा को अज्ञात अपराध कर्मियों ने चकरदाहा के पास हत्या कर दी। इसके बाद नरपतगंज थाना कांड संख्या 50/07 में कोर्ट में दप्रस 164 के तहत झूठा ब्यान देने के लिए प्रताड़ित किया गया। इस मामले 15 फरवरी 07 को कोर्ट में ब्यान दिलाया गया। इसके बाद इस मामले में कोई निर्दोष व्यक्ति नहीं फंसाया जा सके। इसी कारण उक्त मामला दायर किया गया।
इस मामले में लालुदेव व मनोज मेहता आदि का कोर्ट में गवाही पेश की गयी। तत्पश्चात न्यायिक दंडाधिकारी श्री त्रिपाठी ने इस मामले में सभी आरोपियों के विरुद्ध भादवि की धारा 323, 344, 346, 347 व 504 समेत 506 के तहत संज्ञान लिया है। वहीं इस मामले में सम्मन के लिए आदेश पारित किया है।

हाई स्कूल के प्रधानाध्यापक पर प्राथमिकी का आदेश

अररिया : बिना सूचना के स्कूल से गायब रहने तथा अन्य गड़बड़ियों के कारण जोगबनी उच्च विद्यालय के प्रधानाध्यापक राजेन्द्र पासवान तथा आदेशपाल दिलीप कुमार सिंह पर प्राथमिकी का आदेश दिया गया है। मंगलवार को स्कूल में हुए व्याप्त हंगामा के बाद प्रभारी डीईओ सह माध्यमिक शिक्षा डीपीओ बसंत कुमार ने पूरे मामले की जांच की तथा फारबिसगंज बीईओ को प्रधान व आदेशपाल पर एफआईआर करने का आदेश दिया है। इधर डीपीओ श्री कुमार ने बताया कि फारबिसगंज एसडीओ के निर्देश पर आदेशपाल को निलंबित कर दिया गया है।

भू विवाद में मारपीट, आधा दर्जन जख्मी


कुसियारगांव (अररिया) : भूमि विवाद को लेकर अलग-अलग थाना क्षेत्रों में दो पक्षों के बीच हुई मारपीट की घटना में लगभग आधा दर्जन लोग बुरी तरह जख्मी हो गये।
कुसियारगांव में हुए भमि विवाद में एक व्यक्ति तीर लगने से बुरी तरह जख्मी हो गया । उसे चिकित्सक डा. राजेन्द्र कुमार ने बेहतर इलाज के लिए पूर्णिया रेफर कर दिया है।
जानकारी के अनुसार नगर थाना क्षेत्र के कुसियारगांव पेट्रोल पंप समीप भूमि कब्जा पर उतारू आदिवासियों ने पेट्रोल पंप पर के निकट महलगांव थाना क्षेत्र के बागनगर निवासी तपेश कुमार यादव हाथ में तीर लगने से घायल हो गये। वहीं उन्हें बचाने गये लालू यादव की भी पिटाई कर दी गयी। बताया गया है कि दोनों युवक तेल लेने पंप पर गये थे। दूसरी घटना पलासी थाना क्षेत्र के मेनापुर गांव में जमीन 6 डी. के बदले 9 डी. रजिस्ट्री नही करने करने के कारण मंजूर, जहांगीर आदि ने धारदार हथियार से वार कर मो. तौहिद, एकराम, सोयेब, मुस्लिम पर वार कर बुरी तरह जख्मी कर दिया।

बैंक कर्मियों को गिरफ्तार करने वाली टीम होगी पुरस्कृत


अररिया : भ्रष्ट बैंक कर्मियों व बिचौलियों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम को एसपी शिवदीप लांडे ने पुरस्कृत करने की घोषणा की है। एसपी ने बताया कि पुलिस को पुरस्कृत करने से उनके उत्साह में वृद्धि होती है तथा कार्य की गुणवत्ता सुधरती है।
एसपी ने बताया कि केसीसी ऋण में बरती गयी अनियमितता के आरोपी बैंक कर्मियों की गिरफ्तारी के लिए चार टीम गठित की गयी हैं। इस टीम में पलासी एसएचओ आरबी सिंह, महलगांव के मन्नु प्रसाद, स्पेशल दस्ता के अरविंद कुमार, पंकज कुमार, श्वेता सिन्हा एवं कुछ पुलिस जवान शामिल किये गये है। टीम के सदस्यों का नेतृत्व का भार डीएसपी मो. कासिम को सौंपा गया है। एसपी ने बताया कि उनके राडार पर कई और अधिकारी व बिचौलिए शामिल है। जल्द ही टीम उन्हें भी गिरफ्तार कर लेगी।

मुंशी से खुला था केसीसी फर्जीवाड़ा का पिटारा

अररिया : तीन माह पूर्व 70 वर्षीय रजिस्ट्री आफिस के मुंशी साहेब लाल की गिरफ्तारी जब नगर थाना पुलिस ने संदिग्ध अवस्था में की थी, उस समय किसी को अंदाजा भी नही था कि जिले फर्जी दस्तावेज पर फर्जीवाड़ा का एक नया पोल खुलने वाला है। अररिया के एसपी शिवदीप लांडे ने जैसे हीं इस मामले की जांच आगे बढ़ायी वैसे हीं केसीसी ऋण में 15 करोड़ से अधिक राशि बैंक कर्मी व बिचौलियों के भेंट चढ़ने की बात सामने आ गयी। एसपी ने सबसे फर्जी दस्तावेज तैयार करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया। मुंशी के निशानदेही पर गैरकी के आबिद नामक दलाल की गिरफ्तारी की गयी। आबिद ने खुलासा किया था कि महतो ट्रेडर्स के मालिक हारुण फर्जीवाड़ा गिरोह का संचालन करता है। इस गिरोह का नेटवर्क अररिया, किशनगंज एवं कई अन्य जिलों में अपना जाल बिछाकर रखा है। गिरोह के सदस्य साहेब लाल के माध्यम से फर्जी दस्तावेज तैयार करता था फिर उसी दस्तावेज पर विभिन्न लोगों के नाम पर केसीसी एवं अन्य योजना की ऋण का निकासी करता था। इस कार्य के लिये बैंक कर्मियों के लिये पूर्व से हीं पीसी निर्धारित रहता था। साहेब लाल एवं आबिद ने गिरोह के आधा दर्जन लोगों का नाम भी पुलिस के समय खुलासा किया है। हालांकि एसपी ने स्वयं जीरोमाइल स्थित महतो ट्रेडर्स में छापामार कर लाखों का कृषि यंत्र जब्त किया लेकिन हारुण भागने में सफल रहा था। कृषि यंत्र जब्ती के बाद महलगांव, पलासी, भरगामा, अररिया प्रखंड के दर्जनों लाभुक एसपी के समक्ष पहुंचकर बिना ऋण लिये बगैर हीं ऋणी होने की जानकारी दी। किसानों को ऋणी होने की जानकारी तब मिली थी जब बैंक से उन्हें नोटिस मिलने लगा था। इसके बाद फर्जीवाड़ा का पोल लगातार खुलता रहा। बैंक अधिकारियों की गिरफ्तारी के समय भी पलासी प्रखंड के मोजम्मिल नामक युवक ने एसपी के समक्ष खुलासा कि केसीसी योजना के तहत उनके नाम पर 40 हजार रुपये स्वीकृत हुई। लेकिन वह राशि आज तक उन्हें नही मिल पायी है। यह मामला केवल मोजम्मिल का हीं नहीं है। दर्जनों किसानों के नाम पर बिचौलिये फर्जी कागजात तैयार कर बैंक से ऋण की उगाही कर ली।

प्रसादपुर मनरेगा घोटाला एक बार फिर चर्चा में

जोकीहाट (अररिया) : सरकारी राशि के गबन मामले में चर्चित रहा प्रखंड का प्रसादपुर पंचायत बैंक प्रबंधक की गिरफ्तारी से एक बार फिर चर्चा में छा गया है। प्रसादपुर पंचायत के मनरेगा, बीआरजीएफ एवं बारहवीं वित्त योजना के करीब चालीस लाख रुपये तत्कालीन मुखिया मुर्शिदा खातुन उनके पुत्र मो. आफताब, हाजी इलियास, अररिया एसबीआई एएमवाई शाखा के बैंक प्रबंधक बैद्यनाथ मुर्मु तत्कालीन लेखा पाल सुब्रो दास आदि को महलगांव थानाकांड संख्या 16/10 में अभियुक्त बनाया गया था। पुलिस ने इस मामले में प्रसादपुर के पूर्व मुखिया मुर्शिदा खातुन के पुत्र आफताब आलम को करीब दो माह पूर्व गिरफ्तार कर चुकी है। गुरुवार को डीएसपी मो. कासिम एवं अन्य पुलिस कर्मियों की मदद से नरपतगंज के नाथपुर एसबीआई शाखा से प्रबंधक सुब्रो दास को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। गिरफ्तार प्रबंधक ने पुलिस को कई महत्वपूर्ण जानकारी दिये है। हालांकि अभी भी घोटाले के मुख्य आरोपी पर्व मुखिया मुर्शिदा खातुन उनके पति हाजी इलियास, रागीब, नौशाद आलम आदि पुलिस की गिरफ्त से दूर हैं। प्रबंधक की गिरफ्तारी से क्षेत्र में तरह तरह की चर्चाएं हो रही हैं।

मैला आंचल के फूल से निकल रहे घोटालों के शूल


अररिया : मैला आंचल के फूल से अब घोटालों के शूल निकलने लगे हैं। श्रेय निश्चय ही यहां की पुलिस को जायेगा।
गुरुवार को केसीसी व इंदिरा आवास योजना में घपले के आरोप में पांच बैंक अधिकारियों की गिरफ्तारी से किसानों व गरीबों की हकमारी के काले धंधे की पोल खुल गयी है। यह फूल जैसे निश्छल ग्रामीणों के विकास की राह में बिछे शूल को निकालने की सार्थक पहल है।
अररिया के लोग बेहद भोलेभाले हैं तथा भजन कीर्तन व जलसों में खूब रुचि रखते हैं। यहां सरकार ने लोगों के लिए अरबों रुपयों की योजनाएं शुरू की, लेकिन घोटालेबाजों ने इन योजनाओं की भ्रूण हत्या कर दी।
जानकारों की मानें तो जिले में डेहटी पैक्स, इंदिरा आवास, केसीसी, हाई मास्ट लाइट आदि के नाम पर हुए घोटालों में अरबों रुपये घपलेबाजों की जेब में चले गये। घोटालों का सिलसिला डेढ़ दशक पहले परवान चढ़ा, लेकिन गुरुवार की कार्रवाई से साबित हो गया कि कानून के हाथ बेहद लंबे होते हैं।
हालांकि डेहटी पैक्स के माध्यम से हुए करोड़ों के घोटाले की परत दर परत खुलने व आठ बीडीओ की बर्खास्तगी से ऐसा लगा कि यह घपलेबाजों पर निर्णायक प्रहार है, लेकिन गुरुवार की कार्रवाई से ऐसा लगता है कि ताबूत में आखिरी कील अभी ठोंकी जानी बांकी है। जानकारों की मानें तो घोटालेबाजों की फेहरिस्त काफी लंबी है और निकट भविष्यमें कई और गिरफ्तारियां सामने आयेंगी।
पुलिस अधीक्षक शिवदीप लांडे ने बताया कि केसीसी के नाम पर अब तक पंद्रह करोड़ के घपले का पता चला है और पुलिस की स्पेशल टीम मामले की तह तक जाने में जुटी है।
साइड स्टोरी
फोटो- 10 एआरआर 31
कैप्शन-एसपी शिवदीप लांडे
किसान भूखा रहेगा तो देश कैसे बचेगा?
-केसीसी घोटाला सीधे व्यवस्था पर हमला- एसपी
अररिया, जाप्र: पुलिस कप्तान शिवदीप लांडे ने कहा है कि केसीसी घोटाला सीधे किसानों से जुड़ा है। पैसा राज्य व केंद्र से आता है, लेकिन भ्रष्ट लोग उसकी बंदरबांट कर लेते हैं। जबकि किसान बदहाल ही बने रह जाते हैं। अगर किसान भूखा रहेगा तो देश कैसे बचेगा?
एसपी ने कहा कि केसीसी घोटाला सीधे देश की व्यवस्था पर हमला है। क्योंकि इससे किसानों की माली हालत में सुधार नहीं होता और वे गरीब के गरीब ही बने रह जाते हैं।
उन्होंने कहा कि मामले में फिलहाल चार बैंक प्रबंधकों व एक बैंक अधिकारी को पकड़ा गया है। निकट भविष्य में कई और गिरफ्तारियां होंगी। घोटालेबाज कितना भी बड़ा क्यों न हो कानून से बड़ा नहीं हो सकता। इस उपलब्धि के लिए उन्होंने स्पेशल टीम के सदस्यों को बधाई दी तथा उनकी प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि कम संसाधन के बावजूद पुलिस टीम ने बड़ा काम कर दिखाया है।

आदिवासियों ने किया जमीन पर कब्जा, तीर लगने से दो जख्मी


अररिया : अररिया प्रखंड के कोचगामा में किसानों की 42 एकड़ जमीन पर गुरुवार को पारंपरिक हथियारों से लैस तीन सौ से अधिक आदिवासियों ने कब्जा जमा लिया है। घटना में एक युवक तीर लगने से घायल हो गया है, जबकि एक अन्य के साथ मारपीट की गयी है। दोनों को सदर अस्पताल में इलाज के लिए लाया गया है।
इधर, घटना की खबर सुनते ही डीएम एम सरवणन, एसपी शिवदीप लांडे, एसडीओ डॉ. विनोद कुमार, डीएसपी मु. कासिम, अंचल पदाधिकारी तैयब आलम शाहिदी सदलबल गांव पहुंच गये हैं।
मामले के संबंध में डीएम सरवणन व एसपी लांडे ने बताया कि दोनों पक्षों से बात की जा रही है तथा फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है। एसडीओ श्री कुमार ने आदिवासियों के बीच आक्रोश को देखते हुए उक्त जमीन पर दंडाधिकारी प्रतिनियुक्त कर निषेधाज्ञा लागू कर दिया है। मौके पर दंडाधिकारी व पुलिसबल की भी तैनाती कर दी गयी है। इधर, आदिवासियों का कहना है कि जब तक वे लोग जमीन पर अपना घर नहीं बना लेते हैं तब तक वे जमीन से नहीं हटेंगे तथा निषेधाज्ञा भी नहीं मानेंगे। उन्होंने बताया कि 1987 में ही सरकार ने उन लोगों के बीच 42 एकड़ जमीन बंदोबस्त की है। लेकिन जब भी वे लोग जमीन पर कब्जा करने आते हैं, जमीन मालिक उन्हें भगा देते हैं। यही कारण है कि आज भी वे लोग सड़क किनारे रहने के लिये मजबूर हैं।
वहीं जमीन मालिक रघुनंदन यादव, शिव नंदन यादव, देव नंदन यादव एवं अन्य का कहना है कि उक्त जमीन उनलोगों की खतियानी है। वर्षो से जमीन का दखल भी उनके पास है। खाता संख्या 633 खेसरा 1987, 1990, 1994 में कुल 42 एकड़ जमीन है जो कई पीढ़ी से उनलोगों के अधीन है। लेकिन आदिवासियों की नजर उक्त जमीन पर पड़ी है तथा वे लोग अवैध कब्जा पर उतर गये हैं। भूधारियों ने जिला प्रशासन से न्याय की गुहार लगायी है।
इधर, घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार को दोपहर पारंपरिक हथियारों से लैस सैकड़ों आदिवासियों ने कोचगामा पहुंच कर जमीन पर कब्जा करने का प्रयास किया। किसानों ने इसका विरोध किया। इसी बीच निकट के पेट्रोल पंप पर तेल लेने गया तपेश कुमार यादव व लालू यादव नामक युवक आदिवासियों के घेरे में आ गए। तपेश यादव केहाथ में दो तीर लगी है। दोनों को सदर अस्पताल में भर्ती करवा गया जहां से उन्हें पूर्णिया रेफर कर दिया गया है।

राशि घोटाले के आरोप में पांच बैंक अधिकारी गिरफ्तार


अररिया : भोले-भाले ग्रामीणों को ठगी के मकड़जाल में फंसाने वाले लोग कानून के जाल में आ गये। केसीसी ऋण एवं इंदिरा आवास मद की फर्जी निकासी के मामले में गुरुवार को पुलिस अधीक्षक शिवदीप लांडे के निर्देश पर गठित टीम ने एक साथ पांच बैंक अधिकारियों को अलग-अलग शहरों से गिरफ्तार करने में सफलता पायी है। गिरफ्तार बैंक कर्मियों में चार शहरों में शाखा प्रबंधक के पद पर पदस्थापित हैं। जबकि एक व्यक्ति मुख्य खजांची के पद पर कार्यरत है। जिले में पहली बार एक साथ पांच बैंकरों की गिरफ्तारी से कई योजनाओं में अवैध निकासी का रहस्य खुलने की संभावना बढ़ गयी है।
एसपी लांडे ने बताया कि तीन माह पूर्व केसीसी ऋण में बरती गयी अनियमितता की गंध लगी थी। इसके बाद छले गये दर्जनों किसानों ने शिकायत भी दर्ज करायी थी। एसपी ने बताया कि जांच के प्रथम चरण में 15 करोड़ से अधिक की राशि घपले-घोटाले के भेंट चढ़ने की बात सामने आयी है।
लांडे ने बताया कि तीन दिन पूर्व ही आरोपियों की गिरफ्तारी के लिये चार टीमों का गठन किया गया था। टीम के सदस्यों ने आरोपियों को चिन्हित कर शहरों से गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि महलगांव थाना क्षेत्र स्थित सेंट्रल बैंक गैरकी के पूर्व शाखा प्रबंधक रामाशंकर जायसवाल की गिरफ्तारी कटिहार के अमदाबाद से की गयी है। वर्तमान में श्री जायसवाल अमदाबाद में ही शाखा प्रबंधक के पद पर पदस्थापित हैं। उनपर फर्जी दस्तावेज के सहारे ऋण उपलब्ध कराने का आरोप है। वही सेंट्रल बैंक पलासी के पूर्व शाखा प्रबंधक एसएन ठाकुर की गिरफ्तारी भागलपुर स्थित उनके आवास से हुई। श्री ठाकुर पर भी बिना जमीन के कई लोगों को ऋण स्वीकृति का आरोप हैं। जबकि यूको बैंक अररिया में पदस्थापित अनुरंजन सिंह ने सोने लाल राम के स्थान पर किसी सज्जाद नामक सरपंच की तस्वीर लगाकर इंदिरा आवास की राशि की अवैध निकासी करवा दी। वहीं सेंट्रल बैंक पलासी के पूर्व खजांची चंद्रेश्वर कुमार सिन्हा (वर्तमान में कुरसेला में प्रभारी प्रबंधक) ने भी बिचौलियों व दलालों को बैंक कार्य में प्रश्रय देकर लाभुकों की राशि का बंदर-बाट किया। बाजार प्रांगण स्थित एसबीआई के पूर्व शाखा प्रबंधक शुभ्रो कुमार दास की गिरफ्तारी नरपतगंज के नाथपुर शाखा से की गयी है। श्री दास पर आरोप है कि उन्होंने जोकीहाट के प्रसादपुर डुमरिया पंचायत में बीारजीएफ व मनरेगा योजना में 25 लाख की फर्जी निकासी करवाने में मदद की। श्री दास ने पंचायत सचिव के फर्जी हस्ताक्षर की जांच के बगैर ही आफताब आलम एवं अन्य को भुगतान कर दिया।

बैठक में लगी पीएचईडी अधिकारियों को फटकार



अररिया : गुरुवार को डीडीसी के कार्यालय कक्ष में जिला जल एवं स्वच्छता समिति की बैठक आयोजित की गई। इसकी अध्यक्षता उप विकास आयुक्त प्रभात कुमार महथा ने की। बैठक में एक बार फिर आईसीडीएस के डीपीओ के स्थान पर अररिया सीडीपीओ को देखते हीं डीडीसी ने पीएचईडी के अधिकारियों व कर्मियों को कड़ी फटकार लगाई। बैठक के दौरान सामने आया कि आज तक डीपीओ तक बैठक की सूचना पहुंची ही नही। उन्होंने ऐसे तौर-तरीके बदलने का निर्देश दिया। बैठक में डीडीसी श्री महथा ने प्रस्तावित 42 आंगनबाड़ी केन्द्रों पर शौचालय निर्माण कार्य शुरू करने का निर्देश दिया। जबकि सामुदायिक शौचालय निर्माण की समीक्षा क्रम में डीपीओ चन्द्र प्रकाश ने प्रत्येक प्रखंड सीडीपीओ कार्यालय मं एक शौचालय बनाने का निर्देश दिया। इसके अतिरिक्त अन्य कई मुद्दों पर चर्चा हुई। बैठक में प्रभारी डीईओ बसंत कुमार, डीडब्ल्यूओ सुनील कुमार मिश्रा, पीएचईडी के कार्यपालक अभियंता अशोक कुमार सिंह, एडीपीआरओ योगेन्द्र कुमार लाल आदि मौजूद थे।

यूथ कांग्रेस जिलाध्यक्ष व प्रधान लिपिक घायल


जोकीहाट (अररिया) : अररिया-जोकीहाट मार्ग पर मैनापुर पुल के निकट एक सड़क हादसे में गुरुवार को यूथ कांग्रेस के जिलाध्यक्ष व जोकीहाट प्रखंड में कार्यरत हेड क्लर्क घायल हो गये। जानकारी के अनुसार युवा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष मो. परवेज आलम एवं जोकीहाट प्रखंड के प्रधान लिपिक रणवीर पासवान एक मोटर साइकिल से जोकीहाट जा रहे थे। इसी बीच तेज गति से पीछे से आ रही एक मोटर साइकिल ने उन्हें ठोकर मार दी। दोनों मोटर साइकिल सहित नीचे गिरकर घायल हो गये। घायलों को रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए परवेज आलम को पूर्णिया रेफर कर दिया गया है।

भूमि विवाद में बच्ची की गला रेतकर हत्या


जोकीहाट (अररिया) : थानाक्षेत्र के चकई गांव में बुधवार की रात भूमि विवाद में एक तीन वर्षीय बच्ची इमरत की गला रेत कर निर्मम हत्या कर दी गई। इससे पहले उसके घर में लूटपाट भी की गई है। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है। घटना के बाद गांव में तनाव व्याप्त है। जोकीहाट थानाध्यक्ष टीपी सिंह ने बताया कि हत्यारोपी मो. शमीम एवं सात अन्य पर प्राथमिकी दर्ज की गई है।
जानकारी के मुताबिक बुधवार की शाम नबी हसन (बच्ची का अब्बा) घर की मरम्मत कर रहा था। इतने में लाठी, फरसा, डंडा से लैस शमीम सहित सात अन्य लोग वहां पहुंचे और नबी हसन व उसके परिजनों पर टूट पड़े। आरोपियों ने सभी की जमकर पिटाई की। इस दौरान जान बचाकर सभी लोग भाग खड़े हुए, लेकिन उनकी तीन वर्षीय बच्ची इमरत वहीं रह गई, जिसे आरोपियों ने धारदार हथियार से गला रेतकर निर्मम हत्या कर दी। इस दौरान आरोपियों ने घर में लूटपाट भी की।
इधर, जोकीहाट थानाध्यक्ष ने बताया कि गांव में बसोवास की जमीन को लेकर दो पक्षों मो. नबी हसन व शमीम आदि की बीच वर्षो से विवाद चल रहा था। 1994 में नबी हसन को 40 डिसमिल जमीन की डिक्री प्राप्त हुई थी। फिलहाल मामला मुंसफ कोर्ट में लंबित है। उस विवादित जमीन पर पीड़ित पक्ष का घर बना हुआ है। पिछले कुछ दिनों से विवाद बढ़ने के कारण स्थानीय स्तर पर जनप्रतिनिधियों ने पंचायती भी की लेकिन मामला शांत नहीं हुआ। इस विवाद को लेकर ही बुधवार की रात एक पक्ष के लोगों ने इस जघन्य हत्याकांड को अंजाम दिया।

एसपी ने की लंबित कांडों की समीक्षा

फारबिसगंज (अररिया) : अररिया एसपी शिवदीप लांडे ने गुरुवार को फारबिसगंज एसडीपीओ कार्यालय पहुंचकर पांच वर्ष पुराने लंबित काडों की समीक्षा की। इस दौरान एसपी ने दर्जनों कांडों से जुड़ी संचिकाओं को खंगाला। एसडीपीओ विकास कुमार की मौजूदगी में हुई समीक्षा के दौरान फारबिसगंज पुलिस अनुमंडल कार्यालय के अधीनस्थ सभी नौ थाना तथा ओपी अध्यक्ष मौजूद थे। एसपी श्री लाडे ने पुराने मामलों के शीघ्र निष्पादन सहित संबंधित मामलों में वारंट एवं कुर्की की प्रकिया में तेजी लाने का निर्देश दिया।

पैक्स चेयरमेन पर रंगदारी के आरोप में प्राथमिकी

जोकीहाट (अररिया) : महलगांव थाना क्षेत्र के प्रसादपुर पंचायत के पैक्स चेयरमेन मो. रेजानी एवं उनके सहयोगियों ने सोमवार को प्राथमिक विद्यालय तारटोला, प्रसादपुर पहुंचकर प्रधानाध्यापक से एक लाख रुपये की रंगदारी मांगते हुए मारपीट की। चेयरमेन रेजानी ने प्रधानाध्यापक रविन्द्र ऋषिदेव को रंगदारी की राशि नही देने पर जान से मारने की भी धमकी दी है। तथा कई बहुमूल्य कागजात भी फाड़ डाला। थानाध्यक्ष मनुप्रसाद ने पैक्स चेयरमेन एवं उनके सहयोगी मो. ताजुद्दीन पर मामला दर्ज कर छानबीन कर रहे हैं। जबकि पैक्स चेयरमेन रेजानी ने बताया कि सूचनाधिकार के तहत एमडीएम एवं अन्य मामलों की सूचना मागी थी। सूचना से बचने के लिए प्रधानाध्यापक ने यह साजिश रची है।

अररिया नप: एक और प्रत्याशी पर लटक सकती है तलवार!


अररिया : नगरपालिका चुनाव को लेकर जहां एक तरफ चुनाव प्रचार जोर पकड़ चुका है। वहीं दूसरी तरफ नगर परिषद अररिया के एक पार्षद पद प्रत्याशी पर तलवार लटक रही है। नप के वार्ड नं. 29 की एक प्रत्याशी के नामांकन पत्र में दिए गए तथ्य के विरुद्ध दूसरे प्रत्याशी ने राज्य निर्वाचन आयोग के समक्ष शिकायत की। आयोग के सचिव ने जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम से पूरे मामले की जांच कर कार्रवाई का निर्देश दिया है। वार्ड नं. 29 की प्रत्याशी शबाना शाहीन ने वार्ड 29 के ही प्रत्याशी वशीमा खातुन पर आरोप लगाया है कि उन्हें 4.4.2008 के बाद तीसरा-चौथा बच्चा हुआ है। शबाना शाहीन द्वारा दिए गए आवेदन में लिखा है कि 1.5.09 को वशीमा खातुन ने चौथा पुत्र को जन्म दिया है। परंतु नामांकन पत्र के साथ दिए गए शपथ पत्र में यह नही दर्शाया गया है। शबाना शाहीन ने साक्ष्य के तौर पर पल्स पोलियो अभियान में एकत्र नवजात शिशुओं के सूचना प्रपत्र में दर्ज रिकार्ड व आंगनबाड़ी सर्वेक्षण पंजी में अंकित अभ्यर्थी वसीमा खातुन के परिवार के आंकड़े की छाया प्रति आयोग को भेजी है। आवेदन में यह भी लिखा है कि स्क्रूटनी के वक्त आरओ ने आपत्ति लेने से इंकार कर दिया था।

शक के दायरे में बोलरो चालक, पूछताछ को लेकर हिरासत में

फारबिसगंज (अररिया)  : एयरटेल मोबाइल कंपनी के द्वारा किराये पर लिए गए बोलरो वाहन की बीते दो मई को स्थानीय एशियन रेस्ट हाउस से चोरी मामले में बोलेरो के पूर्व तथा वर्तमान चालक संदेह के घेरे में हैं। इसमें से एक वाहन चालक मो. फिरोज आलम को पुलिस ने गुरुवार को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। फारबिसगंज एसडीपीओ विकास कुमार ने कहा कि मामले में छानबीन जारी है तथा पकड़े गए चालक से पूछताछ की जा रही है। एक सप्ताह पूर्व ही बोलरो वाहन (जीरो16डी/7820) चोरी के इस मामले में पुलिस जांच के बाद गुरुवार को फारबिसगंज थाना में प्राथमिकी (कांड सं. 173/12) दर्ज की गई है। नवादा के डूमरी निवासी बोलेरो मालिक मो. साबिर अंसारी के साला मो इमरान आलम के आवेदन पर बोलेरो के पूर्व चालक फारबिसगंज के दल्लू टोला निवासी मो. फिरोज आलम तथा दूसरे चालक पूर्णिया के वनभाग निवासी मो. तारीक पर बोलेरो चोरी करने की आशंका जाहिर की गई है। चोरी से ठीक एक दिन बाद तीन मई को वाहन मालिक ने बोलेरो को वापस पहुंचाने के लिए फिरोज को कहा था। लेकिन इससे पहले ही बोलेरो की चोरी हो गई। उक्त बोलेरो एयरटेल कंपनी के जोनल मैनेजर पूर्णिया मुकेश पांडे तथा सर्किल इंचार्ज विजय कुमार अधीनस्थ के किराया पर चल रहा था। पुलिस इस मामले में छानबीन कर रही है।

जाम की समस्या से जूझ रहे है प्रखंड वासी

बसैटी (अररिया) : रानीगंज बाजार स्थित काली मंदिर चौक तथा भरगामा मोड़ पर सड़कों का अतिक्रमण एवं भारी वाहन की समस्या से परेशान है बाजार वासी। स्थानीय लोगों ने इससे निजात दिलाने की मांग प्रशासन व सरकार से की है। बाजार वासी रमेश मंडल, मंटू कुमार, नदीम अहमद, मो. लुकमान आदि बताते हैं कि मुख्य चौराहा काली मंदिर व भरगामा मोड़ पर घंटों तक जाम लगा रहता है। नेपाल, पूर्णिया, सुपौल, अररिया की ओर से आना-जाना होता है। चौराहा के समीप सड़क के किनारे, पान, चाय, फल सहित अन्य व्यवसायिक दुकान सड़क के किनारे दुकान सजाए हुए है। जिस कारण मोड़ पर वाहनों के आवागमन में जाम की समस्या उत्पन्न हो जाता है जिस कारण दो चक्का वाहन व पैदल चलने वाले लोगों को भी काफी परेशानी होती है। जिस कारण आये दिन छोटी-बड़ी दुर्घटना भी होता है। ग्रामीणों ने प्रशासन से इस ओर पहल करने की मांग की है।

बीडीओ ने किया जनगणना कार्य का निरीक्षण



सिकटी (अररिया) : एसईसीसी 2011 के तहत चल रहे जनगणना कार्य का निरीक्षण मंगलवार को प्रखंड विकास पदाधिकारी सह चार्ज पदाधिकारी केके सिन्हा द्वारा गुरुवार को प्रखंड के कुआं पोखर गांव में जनगणना ब्लाक सं. 49 में किया गया। बीडीओ द्वारा गणना कार्य को टेबलेट पीसी पर दर्ज करने के तरीके, पावती रसीद भरने की प्रक्रिया तथा गणना के पश्चात मकान पर स्टीकर लगाने का निरीक्षण किया। उनके साथ गणना कार्य में टेबलेट कंप्यूटर उपलब्ध कराने की संस्था ईसीआईएल के प्रोवाईडर अभिषेक कुमार भी मौजूद थे। बीडीओ ने बताया कि प्रखंड मुख्यालय में चार्ज सेंटर स्थापित कर उसे सुसज्जित कर दिया गया है। कुल 314 जनगणना खंडों के लिए उनासी प्रगणक एवं डाटा एंट्री आपरेटर लगाए गए हैं। पर्यवेक्षण के लिए तेरह पर्यवेक्षक नियुक्त किए गये है। केटलागिंग में विलंब के कारण गणना कार्य धीमी गति से चल रही है। मौके पर गणना खंड के प्रगणक मो. तसलीम डाटा एंट्री आपरेटर नवीन कुमार सहित अन्य मौजूद थे।

तीन वारंटी गिरफ्तार

फारबिसगंज : अलग-अलग मामलों में वांछित भट्टाबाड़ी निवासी बच्चा झा उर्फ मोहन झा, अड़राहा निवासी सुधीर कुमार यादव तथा चौरा परवाहा निवासी शाह शमशेर को फारबिसगंज थाना की पुलिस ने गिरफ्तार कर गुरुवार को न्यायिक हिरासत में अररिया भेज दिया।

विकलांगों के बीच सामग्री वितरित

जोकीहाट : प्रखंड कार्यालय जोकीहाट परिसर में विकलांगों के बीच उपकरण वितरण को लेकर शिविर का आयोजन गुरुवार को किया गया। शिविर की अध्यक्षता कर रहे बीडीओ मो. सिकंदर ने बताया कि शिविर में विकलांगों को ट्राइ साइकिल, इयरफोन, छड़ी आदि का वितरण किया गया। शिविर में रणवीर पासवान, संजय कुमार, मो. शमशाद आदि प्रखंड कर्मी व लाभुक मौजूद थे।

दमा नियंत्रण को लेकर शिविर


सिकटी (अररिया) : प्रखंड अंतर्गत अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र भूतहा में दमा रोग की रोकथाम व उपचार के लिए हर सोमवार को शिविर लग रहा। शिविर में प्रभारी चिकित्सक डा. संतोष कुमार द्वारा श्वास क्षमता की जांच पीक थ्रो मास्टर मशीन द्वारा निशुल्क की जा रही है।
चिकित्सक के मुताबिक दमा एलर्जी जनित श्वास रोग है जिसे उचित बचाव कर नियंत्रित किया जा सकता है। जिसकी जांच कर आवश्यक बचाव की जानकारी रोगियों को दी जा रही है। पहली बार ग्रामीण क्षेत्रों के अस्पतालों में इस तरह की जांच व्यवस्था आरंभ किये जाने लोगों को काफी सुविधा मिल रही है साथ श्वास जनित बीमारी के ग्रस्त लोगों को राहत मिलनी शुरू हो गयी है।

मासूम की हत्या को लेकर गांव में पसरा सन्नाटा


जोकीहाट (अररिया) : महज 28 डिसमिल जमीन पर आधिपत्य जमाने को लेकर एक नन्हीं मासूम बच्ची इमरत की चकई गांव में हत्या कर दी जायेगी ऐसा शायद किसी ने सोचा तक नही होगा। ग्रामीणों ने बताया अलीहसन व नबीहसन के घर में हथियारों से लैश शमीम, रशीद आदि लोगों ने पहले तो लूटपाट मचाई इससे भी जब जी न भरा तो घर में खेल रही तीन वर्षीय मासूम इमरत को दरिंदों ने मौत के घाट उतारकर अपना गुस्सा शांत किया। पुत्री की हत्या से माता-पिता आतंकित हैं वहीं गांव के लोग छोटी सी बात पर मासूम की हत्या को ले मर्माहत हैं। हत्या की खबर सुन पहले तो ग्रामीणों को यकीन ही नही हुआ, लेकिन धीरे-धीरे खबर गांव एवं आसपास में आग की तरह फैल गई। नबीहसन के घर लोगों की भीड़ लग गई। देखने वालों ने इमरत के हत्यारों को बददुआ दी तथा पुलिस कप्तान शिवदीप लांडे से शीघ्र ऐसे हत्यारों को कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग की है। हत्या को ले जहां परिजनों एवं ग्रामीणों में मातम छाया है। वहीं हत्यारा अब भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है।

शुरू नहीं हुई गेहूं की सरकारी खरीद

पलासी (अररिया) : सरकार द्वारा पैक्स के माध्यम से कृषकों के गेहूं खरीदने की घोषणा पलासी प्रखंड में अब तक घोषणा ही बनकर रह गयी है। जिससे कृषकों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। अपनी आवश्यकताओं की पूर्ति हेतु कृषकों को औने-पौने दामों में गेहूं बेचना पड़ रहा है। इस बाबत कृषक ब्रहमानंद चौधरी, धर्मानंद विश्वास, कृत्यानंद, चैनपुरी आदि ने बताया कि प्रखंड क्षेत्र में हुई ओलावृष्टि से जहां गेहूं के फसल का काफी नुकसान हुआ है। जो भी गेहूं की पैदावार हुई है, उनका कृषकों को उचित मूल्य नही मिल पा रहा है। जबकि पैक्स के माध्यम से सरकार द्वारा की गयी धान की खरीदारी से कृषकों को अवश्य कुछ लाभ हुआ है। किंतु विभागीय उदासीनता व अन्य कतिपय कारणों से कृषकों को समुचित लाभ नही मिल पाया। इस बाबत प्रखंड कृषि पदाधिकारी प्रभात कुमार ने बताया कि अबतक प्रखंड के पैक्सों द्वारा खरीदी गयी धान का उठाव पुरी तरह नही हुआ है। 15 मई के बाद गेहूं की खरीदारी आरंभ की जायेगी।

दो गिरफ्तार

पलासी : पलासी थाना पुलिस ने बुधवार की रात्रि छापेमारी के क्रम में दो वारंटियों को गिरफ्तार कर गुरुवार को न्यायिक हिरासत में अररिया भेज दिया। इस बाबत थानाध्यक्ष आरबी सिंह ने बताया कि न्यायिक हिरासत में भेजे गये वारंटियों में वीरेन्द्र राम साकिन धपड़ी व सोहागपुर के राजेन्द्र साह शामिल हैं।

एसएसबी जवान का शव पंचतत्व में विलीन

बथनाहा (अररिया) : एसएसबी के प्रशिक्षु जवान गंभीर सिंह गुर्जर का पार्थिव शरीर गुरुवार की सुबह पंचतत्व में विलीन हो गया। गुरुवार की सुबह मध्य प्रदेश के मुरैना जिलान्तर्गत हरदयाल का पुरा स्थित उनके गांव में गुरुवार की सुबह पूरे सम्मान के साथ उसका अंतिम संस्कार किया गया। उस वक्त एसएसबी 24वीं बटालियन के एसआई मैकेनिक अमोल ने 25वीं बटालियन के 5 जवानों के साथ उसे अंतिम सलामी दी। गंभीर के अंतिम संस्कार में वहां के सरपंच, विधायक, तहसीलदार एवं मुरैना के एसपी संदीप कुमार सिंह के प्रतिनिधि मौजूद थे। ये जानकारी सेनानायक एकेसी सिंह ने दी है। गौरतलब है कि गंभीर के पिता कन्हाई सिंह गुर्जर, एमपी पुलिस सेवा निवृत हवलदार है तथा उसका बड़ा भाई भानू प्रताप फिलवक्त पढ़ाई कर रहा है। गंभीर सिंह अविवाहित थे तथा किसी लड़की से उनका प्रेम प्रसंग होने की संभावना व्यक्त की जा रही है। ऐसा माना जा रहा है कि उसी की खातिर ही उन्होंने अपनी जान दी है। हालांकि घटना के दो दिन उपरांत गुरुवार तक पुलिस उनकी कथित प्रेमिका को नही तलाश पायी है। इधर गंभीर की आत्मा की शांति के लिए बथनाहा स्थित एसएसबी 24वीं बटालियन मुख्यालय में गुरुवार की सुबह सेनानायक एकेसी सिंह के नेतृत्व में एक शोक सभा का आयोजन किया गया। जिसमें दो मिनट का मौन रख मृतक को श्रद्धांजलि दी गयी।

वज्रपात से युवक की मौत

रेणुग्राम (अररिया) : गुरुवार के अहले सुबह तेज हवा के साथ हुई जोरदार बारिश के दौरान ठनका (वज्रपात) गिरने से फारबिसगंज प्रखंड के सिमराहा थाना अंतर्गत सिमराहा कलोनी में 25 वर्षीय एक युवक की मौत हो गई। सूचना पर सिमराहा पुलिस ने मृतक के घर पहुंच कर मामले का जायजा लिया। व्रजपात की चपेट में आए युवक की पहचान सिमराहा कालोनी निवासी सुनील कुमार मंडल के रूप की गई है। इस संदर्भ में मृतक के परिजनों ने बताया कि उक्त युवक अहले सुबह अपने भैंस चराने को ले बहियार गया था। जहां बारिश से बचने के लिए पेड़ की ओट में बैठ गया। इसी बीच पेड़ पर हुए वज्रपात की चपेट में आने से उसकी मृत्यु हो गई। वहीं इस घटना से गांव एवं मृतक परिजनों में सन्नाटा पसरा है। मृत युवक के मां मो. खिखिया देवी का रो-रोकर बुरा हाल है।

मृत युवक के परिजनों को मिलेगा पारिवारिक लाभ

रेणुग्राम (अररिया) : फारबिसगंज प्रखंड के सिमराहा कालोनी में गुरुवार की सुबह वज्रपात से हुए एक 25 वर्षीय युवक सुनील कुमार मंडल की मौत पर उनके परिजनों को पारिवारिक लाभ दिया जायेगा। उक्त बाते फारबिसगंज के प्रखंड विकास पदाधिकारी किशोर कुमार दास ने दूरभाष पर बताई। उन्होंने बताया कि तत्काल उसे कबीर अंत्येष्टि के लिए 1500 सौ रुपया पंचायत सचिव को उनके परिजन को उपलब्ध कराने के लिए कहा गया है। उन्होंने बताया कि मृतक के परिजन को संबंधित योजना से अधिक से अधिक लाभ मिले इसका प्रयास करेंगे।

लाखों व्यय के बाद भी सड़क जर्जर


भरगामा (अररिया) : सरकार के लाख कोशिशों के बावजूद प्रखंड मुख्यालय से जोड़ने वाली खजुरी चरैया मंगलवार हाट तक जाने वाली मुख्य सड़क विभागीय लापरवाही के कारण बदतर स्थिति में है।
सड़क निर्माण में लाखों व्यय के बावजूद कई जगह घुटने भर गड्ढा तो कहीं बालू का टीला बना हुआ है।
बताते चले कि खजुरी से चरैया मंगलवार जाने वाली लगभग 7 किलोमीटर सड़क से होकर प्रखंड के खुटहा बैजनाथ, वीरनगर पूरब, वीरनगर पश्चिम, नया भरगामा, धनेश्वरी, विषहरिया, हरीपुर कला पंचायत समेत सीमावर्ती सुपौल, मधेपुरा, पूर्णिया के हजार लोगों का अन्यत्र आवागमन हेतु उक्त सड़क मुख्य मार्ग है। वीरनगर निवासी नूर मोहम्मद, मो. अशद हाजी सलीमुद्दीन, मो. सलाउद्दीन का कहना है रोजमर्रे की जिंदगी में भरगामा आना पड़ता है। लेकिन जर्जर सड़क के कारण प्रखंड मुख्यालय जाने में कठिनाई होती है। जबकि चरैया निवासी गौतम यादव, ओम प्रकाश चौधरी, विपिन झा बताते है उक्त सड़क के नाम पर पूर्व में मनरेगा के अलावे बारहवीं, तेरहवीं एवं दसवीं वित्त योजना से तकरीबन 15 से 20 लाख राशि का उठाव हो चुका है। बावजूद इसके सड़क आज भी बड़े-बड़े गड्ढे में तब्दील उद्धारक की बाट जोह रही है।

छात्रों के बीच बंटी तीस लाख की छात्रवृत्ति

फारबिरसगंज (अररिया) : अनुसूचित जाति छात्रवृत्ति योजना के तहत फारबिसगंज प्रखंड कार्यालय परिसर में शिविर लगाकर सोमवार से बुधवार तक छात्रवृत्ति तीस लाख रुपये की राशि वितरित की गई। बीडीओ किशोर कुमार दास ने बताया कि वर्ग एक से चार तक के विद्यार्थियों के बीच छह सौ रूपया, वर्ग पांच एवं छह के बीच 1200 तथा वर्ग सात से दस के बीच 1800 रूपया वितरित किया गया। राशि वितरण को लेकर प्रखंड कार्यालय में लाभुक विद्यार्थियों के साथ ही अभिभावकों की भीड़ उमड़ी हुयी थी।

भजनपुर के जख्म पर प्रशासन का मरहम


फारबिसगंज (अररिया) : फारबिसगंज गोलीकांड के पीड़ितों को मरहम लगाने की कवायद प्रशासन ने शुरू कर दी है। जिला प्रशासन ने भजनपुर गांव को विशेष दर्जा देते हुए वहां लीक से हटकर भी लाभुकों को लाभ पहुंचाने की योजना बनायी है। योजना पर काम भी शुरू कर दिया गया है।
अररिया डीएम एम सरवणन के दिशा निर्देश पर भजनपुर गांव के लिए बनाये गए विशेष योजना के लिए अररिया डीडीसी को वरीय पदाधिकारी प्रतिनियुक्त किया गया है। जो योजना के क्रियान्वयन व उसकी समीक्षा करेंगे।
तीन जून 2011 को बियाडा की जमीन पर रास्ते की मांग को लेकर हुए बहुचर्चित गोलीकांड में पुलिस फायरिंग में भजनपुर गांव के आठ माह का एक बच्चा व एक महिला समेत चार ग्रामीण मारे गये थे तथा नौ घायल हुए थे। मृतकों तथा घायलों को राहत देने के लिए प्रशासन ने पूर्व से चल रही विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का ही सहारा लिया है। इंदिरा आवास, विधवा पेंशन, छात्रवृत्ति योजना, मनरेगा के तहत जाब कार्ड, मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना, विकलांगता पेंशन सहित कई कल्याणकारी योजनाओं का पूरा लाभ पीड़ितों तक पहुंचाने का कार्य शुरू भी कर दिया है। इसके अलावा भजनपुर गांव में पक्की सड़क का निर्माण तथा तालाब निर्माण की भी योजना है। भजनपुर के ग्रामीणों को रोजगार मुहैया कराने, शिक्षा पर खास जोर दिए जाने की योजना बनाई गई है। फारबिसगंज एसडीओ गिरिवर दयाल सिंह ने बताया कि गोलीकांड के पीड़ितों को प्रशासन द्वारा खास तवज्जो देते हुए उनतक सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाने की योजना बनायी गयी है। इंदिरा आवास के लिए जिन लाभुकों का स्कोर अधिक होने के कारण उन्हें इंदिरा आवास नही मिल पा रहा है उन्हें विशेष दर्जा देकर लाभ पहुंचाया जायेगा। इसके लिए अधिक अंक वाले चयनित लाभुकों को सरकार से अनुमति लेकर इंदिरा आवास आवंटित कराया जायेगा। भजनपुर गांव मे विशेष शिविर लगाकर योजना को अमलीजामा पहनाया जाना है। योजना बनाने से पहले प्रशासन ने घटना से पीड़ित भजनपुर गांव का आबादी, नाम, लिंग, उम्र, शिक्षा, रोजगार, आय आदि के आधार पर सर्वेक्षण कराया था। सर्वेक्षण में यह बात सामने आयी कि गांव में शिक्षा, रोजगार, सड़क सहित कई आधारभूत समस्याएं गंभीर हैं।

Wednesday, May 9, 2012

ट्रैफिक अराजकता के दौर से गुजर रहा अररिया

अररिया : दुनियां भले ही जेट की रफ्तार में चलने लगी हो पर अररिया का ट्रैफिक बैलगाड़ी की गति से ही चल रहा है। सड़क हादसों व ट्रैफिक जाम की बढ़ती समस्या ने पूरे परिदृश्य को अराजक बना दिया है। लेकिन पुलिस कप्तान शिवदीप लांडे के नेतृत्व में पुलिस ने इस अराजकता पर परोक्ष ही सही, निर्णायकप्रहार हुआ है। लोग ड्राइविंग लाइसेंस का महत्व समझने लगे हैं और यहां की सड़कों पर अब हेलमेट लगाकर चलने वाले बाइकर्स दिख रहे हैं। हालांकि सड़कों पर व्याप्त वाहन चालकों की मनमानी तथा यातायात नियमों की अनदेखी अब भी भारी पड़ रही है।
आंकड़ों के मुताबिक अराजक ट्रैफिक व्यवस्था ने विगत एक साल में सात दर्जन लोगों की बलि ली है तथा डेढ़ सौ से अधिक लोग घायल हुए हैं। जानकारों की मानें तो सबसे अधिक सड़क हादसे ट्रक व तिपहिया और दुपहिया वाहनों के कारण हुए हैं।
यहां की सड़कों पर अधिकतर वाहन चालक बगैर लाइसेंस वाहन चलाते रहे हैं। वाहन चालकों के पास गाड़ी के समुचित कागजात भी नहीं होते। इस बात की पुष्टि इससे भी होती है कि पुलिस कप्तान शिवदीप लांडे ने वाहन चेंकिंग में सैंकड़ों लोगों को बिना कागज व बिना लाइसेंस पकड़ कर चालान किया गया। हालांकि यह बात अलग है कि सैंकड़ों दुपहिया व चौपहिया वाहन पुलिस की कड़ाई के डर से घर में ही सिमट गए हैं। जब हालात सामान्य होंगे शायद तब ही सड़कों पर दिखेंगे।
जिले की पुलिस ने बात-बात पर सड़क जाम करने की आदत को भी गंभीरता से लिया है। पुलिस कप्तान श्री लांडे मानते हैं कि सड़क जाम करना, सड़क व सार्वजनिक संपत्ति को क्षति पहुंचाना तथा यातायात रोकना किसी समस्या का निदान नहीं। ऐसा करने वालों के साथ कड़ाई से निपटा जायेगा। उन्होंने ट्रैफिक नियमों के पालन में आम जन से सहयोग की भी अपील की। वे बताते हैं कि आने वाले दिनों में ईस्ट वेस्ट कोरीडोर पथ के पूरी तरह चालू होने तथा निर्माणाधीन राजमार्गो के तैयार हो जाने के बाद ट्रैफिक की स्थिति और बिगड़ेगी। इस पर अभी से सजग रहने की जरूरत है।
इधर, पुलिस के प्रयासों पर गौर करें तो उनकी कड़ाई के बाद विगत तीन माह के दौरान लगभग पंद्रह हजार वाहन चालकों ने लाइसेंस बनवाये हैं तथा सैकड़ों ने अपने वाहनों के कागजात अद्यतन करवाये हैं। इतना ही नहीं विगत तीन माह में तकरीबन 15 हजार हेलमेट की बिक्री भी हुई है। सड़कों पर हेलमेट लगाए चालक अब नजर आते हैं। निश्चय ही पुलिस का यह प्रयास ट्रैफिक के अराजक परिदृश्य को सुधारने की दिशा में सकारात्मक कदम है, पर प्रशासन का परिवहन विभाग, एनएचएआई तथा सड़क सुरक्षा को जमीन पर उतारने का दावा करने वाले एनजीओ कहां हैं? प्रशासन द्वारा दिन के आठ बजे से रात्रि आठ बजे तक अररिया व फारबिसगंज के व्यस्त मार्गो पर हैवी वाहनों के परिचालन पर रोक के बावजूद ऐसे वाहन किस तरह एंट्री पा जाते हें? जिला मुख्यालय की सड़कों पर अवारा पशु किस कदर घूमते रहते हैं?
यह विदित है कि अररिया कम लिटरेसी व अल्प जागरूकता वाला जिला है। ऐसे में आम जन के बीच ट्रैफिक नियमों के प्रति जागरूकता उत्पन्न करने के कितने प्रयास हो रहे हैं? परिवहन विभाग ने ओवरलोडिंग पकड़ने व लक्ष्यपूर्ति के अलावा और भी कुछ किया है क्या? सवाल कई हैं, इनके उत्तर परिवहन विभाग को जरूर देने चाहिए।
हालांकि जिला परिवहन पदाधिकारी सदन लाल जमादार का कहना है कि सड़कों पर ट्रैफिक को सुचारू बनाने के लिए विभाग सजग है तथा इस संबंध में जल्द ही उपाय किए जायेंगे।
बाक्स के लिए
अराजक ट्रैफिक के प्रमुख कारण
1. सड़कों का अतिक्रमण
2. सड़कों पर ही दुकान व हाट लगाना
3. ट्रैफिक नियमों के प्रति जागरूकता की कमी
4. प्रशासन व परिवहन विभाग की निष्क्रियता
5. वाहन चालकों की लापरवाही व ट्रैफिक नियमों की अनदेखी
6. नशे की हालत में वाहन चलाना
7. बेलगाम गाड़ियों का रफ्तार
8.नाबालिग लोगों द्वारा वाहनों का परिचालन
9. सड़कों पर लगने वाले वाहन स्टैंड
10. विज्ञापन के लिए जगह-जगह लगे बोर्ड व होर्डिग्स