Showing posts with label Araria Chairman. Show all posts
Showing posts with label Araria Chairman. Show all posts
Wednesday, July 13, 2011
परिवार कल्याण पखवाड़ा को ले विभाग की मंशा साफ नहीं: शगुफ्ता
अररिया : विश्व जनसंख्या दिवस के मौके पर जिले में शुरू किये गये परिवार कल्याण पखवाड़ा को लेकर स्वास्थ्य विभाग की मंशा पर जिला परिषद अध्यक्ष शगुफ्ता अजीम ने सवाल खड़े किये हैं। श्रीमती अजीम ने डीआरडीए स्थित कक्ष में जागरण को बताया कि इस कार्यक्रम से आम जनता को जोड़ने का प्रयास नहीं किया गया है जिससे इसकी सफलता संदिग्ध हो गयी है। उन्होंने कहा कि वे जिला परिषद के साथ साथ एनआरएचएम समिति की भी अध्यक्ष भी हैं किंतु उन्हें भी सरकार के इस कार्यक्रम की जानकारी नहीं दी गयी है। उन्होंने सोमवार को सदर अस्पताल में विश्व जनसंख्या दिवस के मौके पर आयोजित कार्यक्रम के संबंध में बताया कि इसमें सिर्फ विभाग के अधिकारी ही मौजूद थे। जनता की भागीदारी दिखाने के लिए ओपीडी बंद कर वहां से मरीजों को बुलाया गया। इससे समझा जा सकता है कि सरकार के इतने महत्वपूर्ण कार्यक्रम के क्रियान्वयन में विभाग सिर्फ खानापरी कर रहा है। उन्होंने कहा कि परिवार कल्याण पखवाड़ा के तहत आम जन को जोड़ना जरूरी है तभी इसका उद्देश्य पूरा हो सकता है। उन्होंने एक सवाल के जवाब में कहा कि प्रशासन जनप्रतिनिधियों को उपेक्षित कर रहा है। लेकिन इससे सरकार की कोई भी योजना सफल नहीं हो पायेगी। इस अवसर पर उनके साथ जिप उपाध्यक्ष भाई उस्मान भी मौजूद थे।
Subscribe to:
Posts (Atom)