Friday, February 4, 2011

लापरवाह जनगणना कर्मी होंगे गिरफ्तार: सरवणन


अररिया : प्रधान जिला जनगणना पदाधिकारी सह जिलाधिकारी एम सरवणन ने कहा है कि आगामी 9 से 28 फरवरी के बीच होने वाले द्वितीय चरण जनगणना के लिए तैनात प्रगणक, पर्यवेक्षक, मास्टर ट्रेनर आदि अगर क्षेत्र में कार्य नहीं करेंगे तो उनके विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराने के साथ-साथ उन्हें गिरफ्तार भी किया जायेगा। डीएम बुधवार को डीआरडीए सभा भवन में आयोजित मास्टर ट्रेनर के प्रशिक्षण में बोल रहे थे। श्री सरवणन ने कहा कि मास्टर ट्रेनर का दायित्व है कि अपने अधीनस्थ पर्यवेक्षक, प्रगणक के साथ समन्वय बनाए रखे। उन्होंने कहा कि कोताही बरतने वालों पर सख्त कार्रवाई का प्रावधान है। लेकिन अच्छे कार्य करने वाले प्रगणकों को प्रशासन पुरस्कृत करेगा। उन्होंने चुनाव की तरह इस कार्य को चुनौती के साथ करने को कहा। डीएम ने कहा कि प्रगणक अपने निर्धारित क्षेत्र के प्रत्येक घर में जाकर सही जानकारी इकट्ठा करें।
वहीं जिला जनगणना पदाधिकारी सह एनईपी निदेशक विजय कुमार ने कहा कि कार्य के प्रति संवेदनशील रहने की अपील की। मौके पर जनगणना निदेशालय से आये रंजीत कुमार व राममहल ने तकनीकी जानकारियां दी। इस अवसर पर एसडीओ डा. विनोद कुमार, गिरिवर दयाल सिंह, अपर जिला जनगणना पदाधिकारी मिथिलेश कुमार, एडीपीआरओ योगेन्द्र कुमार लाल आदि उपस्थित थे।

दबंगों की प्रताड़ना से तंग महिला ने किया विषपान


कुसियारगांव(अररिया) : पुत्री की अस्मत बचाने में समाज का सहयोग नहीं मिलने से दुखी एक महिला ने बुधवार को विषपान कर लिया। महिला का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है। उसकी स्थिति नाजुक बनी हुई है। घटना पलासी थाना क्षेत्र के बटराहा टोला उरलाहा की है।
मिली जानकारी के अनुसार गांव का गयानंद मंडल बाहर में मजदूरी करता है। घर पर उसकी पत्‍‌नी व पुत्री रहते हैं। गांव के ही कुछ दबंग लोगों की नजर उसकी पुत्री पर लग गयी। रविवार की रात गांव का एक दबंग युवक बुरी नीयत से जबरन गयानंद मंडल के घर में घुसने का प्रयास किया। परंतु पत्‍‌नी प्रतिमा की नींद खुल गयी और वह युवक से भिड़ गयी। इस क्रम में युवक ने उसकी पिटाई भी कर दी। दूसरे दिन महिला ने गांव के प्रबुद्ध लोगों को इसकी जानकारी दी। लेकिन गांव का कोई भी उसके सहयोग में आगे नहीं आया। उल्टे दबंगों ने उसकी लड़की का अपहरण करने का भी प्रयास किया। उक्त घटना से उसे काफी सदमा लगा और उसने बुधवार को कथित रूप से विषपान कर लिया। महिला फिलहाल जिंदगी और मौत से जूझ रही है।

सुंदरी मेले में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

कुर्साकांटा (अररिया) : प्रखंड के ऐतिहासिक प्रसिद्ध शिव मंदिर सुंदरी मठ (सुंदरनाथ महादेव)के मकर मेले को लेकर आसपास के क्षेत्रों सहित बगल के नेपाल से श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ने लगी है। माघ महीना के प्रत्येक रविवार को यहां पहुंचे श्रद्धालुओं को शिवलिंग पर जलाभिषेक करने हेतु घंटो पंक्ति में खड़ा रहना पड़ता है। खासकर जिन लोगों की मन्नतें बाबा पूरी कर देते है वे अपने बच्चों का मुण्डन संस्कार इस शिवधाम पर आकर करते हैं। मुण्डन में जाने वाले परिवार कीर्तन मंडली (भगतिया मंडली) गीत गाते ट्रैक्टर, मोटर साइकिल एवं पैदल धाम तक पहुंचते है। मुण्डन के पश्चात सभी पंक्तिबद्ध होकर भोजन करते हैं। बंगाल से भी हजारों श्रद्धालुगण इस मेले में भाग लेने पहुंच रहे है। स्थानीय व्यवसायियों द्वारा होटल मनिहारा फल आदि की दुकानें सजायी जाती है। मंदिर के पुजारी घनश्याम जी ने बताया कि शनिवार को यहां दस हजार से अधिक श्रद्धालु जलाभिषेक करते हैं। इस मौके पर मंदिर परिसर में विवाह का भी आयोजन किया जाता है।

वांछित गिरफ्तार

पलासी (अररिया) : पलासी थाना पुलिस ने छापामारी के क्रम में मंगलवार की रात्रि कूल्ला यादव उर्फ सुरेन्द्र यादव को गिरफ्तार कर बुधवार को न्यायिक हिरासत में अररिया भेज दिया। थानाध्यक्ष आरपी सिंह ने बताया कि बेलगच्छी गांव का रहने वाला अपराधी कूल्ला यादव डकैती कांड का फरार अभियुक्त है।

जूडो कराटे का प्रशिक्षण शुरू


पलासी (अररिया) : प्रखंड के म.वि. मालद्वार में मंगलवार से एमपीईजीईएल कार्यक्रम के तहत बलिकाओं में आत्मबल पैदा करने को लेकर चार दिवसीय जूडो, कराटे व मार्शल आर्ट का प्रशिक्षण आरंभ हुआ। जिसमें प्रशिक्षक के रूप में संजय कुमार व राजेश कुमार ने जूडो कराटे व अन्य से जुड़े कई रहस्य बताये।
इस बाबत विद्यालय के प्रअ उग्रनारायण यादव ने बताया कि कक्षा 6 से 8 के बीच की 40 बलिकाओं को चयनित कर प्रशिक्षण दिया जा रहा है।

दो दिवसीय संतमत सत्संग प्रारंभ

पलासी (अररिया) : प्रखंड क्षेत्र के तरबी गांव में संतमत सत्संग का दो दिवसीय विशेष अधिवेशन बुधवार से आरंभ हुआ। इस अवसर पर प्रवचन कर्ता स्वामी केदार बाबा ने उपस्थित श्रद्धालुओं की भीड़ को पाप से दूर रहने व मोक्ष प्राप्ति हेतु सत्संग में मन लगाने की सलाह दी। इस सत्संग को सफल बनाने में स्थानीय मुखिया रामनारायण यादव, नवीन प्रसाद यादव, देव नारायण यादव, नारायण यादव सहित अन्य ग्रामीणों की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

स्वास्थ्य शिविर में उमड़ी महिलाओं की भीड़

कुर्साकांटा (अररिया) : स्वास्थ्य चेतना यात्रा के तहत प्रखंड की विभिन्न पंचायतों में स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन किया जा रहा है इन शिविरों में ग्रामीण क्षेत्रों की महिलाओं का विशेष रूझान देखा जा रहा है। 28 जनवरी से 28 फरवरी तक चलने वाले इस स्वास्थ्य शिविर में चिकित्सक एवं स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा ग्रामीणों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से प्रसव, एचआईवी, संतुलित आहार आदि अनेक विषयों की जानकारी दी जा रही है। प्रखंड के खेसरैल, सोनापुर, बखरी, कुआड़ी एवं गरैया लैलोखर में यह शिविर संपन्न हो चुका है। इसके अलावा हलधारा, सौरगांव, सुंदरी पहुंसी, कमलदाहा, हरिरा, मेहदीपुर आदि कुल 14 ग्रामीण क्षेत्रों में 28 फरवरी तक यह कार्यक्रम तिथियों में आयोजित किया जाना है। उक्त आशय की जानकारी देते हुये प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा. राजेन्द्र कुमार ने बताया कि इस शिविर में स्वास्थ्य की जांच एवं मुफ्त दवाई का वितरण किया जा रहा है। खासकर महिलाओं को पाये जाने वाली स्त्री रोग, समस्याएं एवं उसकी समुचित उपचार के विषय में केन्द्र पर उपस्थित एनएनएम द्वारा जानकारी देने का काम किया जाता है। जिस पंचायत में यह शिविर का आयोजन किया जाता है। इस पोषक क्षेत्र के आंगनबाड़ी सेविका एवं आशा कर्मियों की उपस्थिति एवं अधिक से अधिक लोगों को स्वास्थ्य लाभ पहुंचाने का दायित्व सौंपा गया है।

वृद्धावस्था पेंशन का नहीं मिल रहा समुचित लाभ


कुर्साकांटा (अररिया) : केन्द्र व राज्य सरकार के सम्मिलित प्रयास से समाज के निर्धन और असहाय लोगों के सहायतार्थ शुरू की गई अति महत्वाकांक्षी वृद्धावस्था पेंशन योजना कुर्साकांटा प्रखंड के अधिकांश पंचायतों में समुचित ढंग से क्रियान्वित नहीं हो पा रहा है।
वैसे सरकार द्वारा इस योजना के लाभान्वितों की संख्या बढ़ाने के लिये सख्त आदेश जारी किया गया है। लेकिन प्रखंड क्षेत्रों में सरकार की सख्ती का कोई असर पदाधिकारियों एवं कर्मचारियों पर नहीं पड़ा है।

एमडीएम चावल गबन करने के आरोप में बीईओ निलंबित

अररिया : भ्रष्टाचार के आरोप में जिले के अधिकारियों पर सरकारी गाज गिरने का सिलसिला लगातार जारी है। मानव संसाधन विकास विभाग ने मध्याह्न भोजन योजना के चावल गबन करने के मामले में पलासी के प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी रमेश दास को निलंबित कर दिया है। विभाग ने निलंबन की अवधि में उनका मुख्यालय डीएसई कार्यालय स्थिर किया है। प्राथमिक शिक्षा निदेशक आशुतोष द्वारा जारी अधिसूचना में पलासी बीईओ पर तीन मुख्य आरोप लगाये गये है। जिसमें अवैध स्थान पर एमडीएम अनाज भंडारित कर हेराफेरी व गबन करने पलासी सीआरसी सी भौमिक व संबंधित हेडमास्टर की मिलीभगत से 50 बोरा चावल बेचने की तैयारी करने के आरोप शामिल हैं। बीईओ का निलंबन डीएसई द्वारा आठ सितंबर को की गयी अनुशंसा पर किया गया है।

परिवारिक कलह की कहानी नहीं है महाभारत: साध्वी


अररिया : दिव्य ज्योति जागृति संस्थान के सौजन्य से शिवपुरी मैदान में आयोजित श्रीमद्भागवत कथा के दूसरे दिन श्री आशुतोष महाराज की शिष्या साध्वी सुश्री विश्वम्भरा भारती ने प्रवचन के दौरान बताया कि महर्षि वेदव्यास जी द्वारा रचित महाभारत में वर्णित पात्रों के द्वारा उन्होंने उस समय की स्थिति का दिग्दर्शन कराया है।
मुख्य वाचिका साध्वी विश्वम्भरा ने कहा कि उस समय की तरह आज भी चारों ओर हिंसा प्रतिहिंसा के प्रचंड लावे धधक रहे हैं। समाज की ईकाई मानव में हिंसा द्वेष जैसी कुत्सित भावनाओं का बोलबला हो गया है। देश के युवा वर्ग की ओर इशारा करते हुए साध्वी ने कहा कि युवाओं का बड़ा तबका पथभ्रष्ट होकर नशे का शिकार हो गया है। उन्हें न अपने देश की स्थिति का ज्ञान है और न हीं धरती माता के दर्द का भान है। उन्होंने कहा कि शिक्षा मानव को अंधकार से प्रकाश की ओर ले जाने का अपना कर्तव्य पूरा नहीं कर पा रही है। घरेलू हिंसा, यौन शोषण, लिंग आधारित भेद-भाव, भ्रूण हत्या, सामाजिक क्षेत्र की कुत्सित सोच का परिचायक है। विश्वम्भरा भारती ने धार्मिक बातों का बखान करते हुए कहा कि आज अज्ञानता के हाथ में शक्ति रूपी खड्ग आ गया है जो विध्वंस का रक्त रंजित इतिहास बना रही है। इसके अतिरिक्त साध्वी ने देवर्षि नारद के पूर्वचरित्र के द्वारा नामकरण पद्धति की महानता से मानव समाज को अवगत करवाया। उन्होंने कहा कि जिन प्रभु ने उत्तरा की पुकार को सुना, जिन प्रभु ने भीष्म पितामह की प्रार्थना को स्वीकार किया है और आज भी अपने भक्तों की करुण पुकार सुनकर उसकी रक्षा के लिए दौड़े आते हैं। उन प्रभु की सृष्टि को सुंदर व कुरीति विहीन बनाए रखना प्रत्येक भक्त, मानव का परम क‌र्त्तव्य है। कथा के दूसरे दिन जिले के कोने-कोने से श्रद्धालुओं की अपार भीड़ उमड़ पड़ी। कथा के दूसरे दिन प्रवचन के दौरान संस्थान की साध्वी सर्वसुखी भारती, पूर्णिमा भारती, किरण भारती, हरिप्रीता भारती, मीनाक्षी भारती, हरि अर्चना भारती, स्वामी हरिश जी, स्वामी मधुर, स्वामी जसप्रीत, स्वामी राजदीप स्वामी हिमांशु, अप्रतिम माल्या भी मौजूद थे।
बाक्स के लिये
ज्ञान यज्ञ में नारी विमर्श पर रहा जोर
अररिया, निसं: विश्व में नारी की महत्ता सर्व विदित है और कोई भी समाज नारियों को स्थान दिये बिना प्रगति नहीं कर सकता। श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान यज्ञ में बुधवार को साध्वी विश्वम्भरा जी का प्रवचन नारी विमर्श के उद्धरणों से ओतप्रोत रहा। खासकर जब उन्होंने द्रौपदी चीरहरण व उत्तरा के गर्भ का नाश करने के लिये कौरव दल की ओर से चले प्रक्षेपास्त्र प्रकरण के बारे में बताया तो उपस्थित श्रद्धालु भाव विभोर हो गये।
साध्वी विश्वम्भरा जी ने महाभारत से द्रौपदी चीर हरण का प्रसंग लेकर समाज के सामने एक प्रश्न रख दिया। ..कोई हारा हुआ व्यक्ति अपनी पत्‍‌नी को दाव पर कैसे लगा सकता है? एक और सवाल यह कि पत्‍‌नी जब अद्र्धागिनी है तो वह अलग कैसे है कि उसे दाव पर लगा दिया जाय?
साध्वी ने लिंग विभेद, भ्रूण हत्या, यौन शोषण व नारी प्रताड़ना से जुड़े कई सटीक सवाल भी श्रद्धालुओं के समक्ष रखे।

हाईकोर्ट के आदेश की अवहेलना कर रहे अधिकारी


अररिया : सरकार द्वारा प्रशासनिक सुधारों के लिए किये जा रहे प्रयासों के बाद भी बिहार स्टेट फूड एंड सिविल सप्लाई विभाग में अनियमितताओं का दौर थम नहीं पा रहा है। यहां तक कि उच्च न्यायालय के आदेशों को भी ठेंगा दिखाने से विभागीय अधिकारी नहीं चूकते। जन वितरण प्रणाली अंतर्गत बीपीएल अंतर्गत अनाज पहुंचाने के उद्देश्य से जिलों में परिवहन सह हथनमन अभिकर्ता की नियुक्ति में अनियमितता के बाद हाई कोर्ट ने एक साल के अंदर पुन: निविदा निकाले जाने का आदेश दिया था। लेकिन डेढ़ साल बाद भी पुराने अभिकत्र्ता से ही काम लिया जा रहा है।
इसके बाद 30.08.10 को पुन: निविदा निकाली गयी। परंतु उसमें त्रुटि दर्शा कर उसे रद कर दिया गया। इसके चार माह बाद 23 दिसंबर 10 को पुन: टेंडर निकला गया। किंतु उसे 31 जनवरी को खोला गया। परंतु उस निविदा में भी विभागीय अनियमितता की बू मिलते ही जिले के कर्तव्यनिष्ठ जिलाधिकारी एम. सरवणन ने पुन: निष्पक्ष रूप से निविदा निकालने की चेतावनी दी। जिलाधिकारी का स्पष्ट कहना था कि विभाग एक पक्ष को लाभ देने की नियत से कार्य कर रहा है। इस तरह विभागीय मनमानी के कारण उच्च न्यायालय के आदेश के बाद भी साल भर बीत जाने के बावजूद परिवहन की निविदा अधर में लटकी है।
इस संबंध में एसएफसी के जिला प्रबंधक देवचंद्र मिश्रा ने बताया कि हाई कोर्ट के आदेश पर दो बार निविदा निकाली गयी किंतु तकनीकी त्रुटि के कारण उसे रद किया गया है। जिसे शीघ्र ही निकाला जायेगा।
जिले के परिवहन अभिकत्र्ता की नियुक्ति के लिए 26 मई 2009 को निविदा निकाली गयी थी। जिसमें पांच लोगों ने टेंडर डाला था। जिसके बाद ओम प्रकाश सिंह को अभिकत्र्ता नियुक्त किया गया। किंतु इसमें धांधली की गयी। जिसके बाद न्यूनतम दर पर टेंडर डालने वाले एक अभिकत्र्ता हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया। जिसके बाद कोर्ट ने विभाग को एक साल के अंदर दोबारा निविदा निकालने की चेतावनी विभाग को दी।

ट्रेन की चपेट में आने से युवक की मौत


कुसियारगांव(अररिया) : कटिहा-जोगबनी रेलखंड स्थित फारबिसगंज स्टेशन पर मंगलवार की रात ट्रायल के लिए चल रही डीएमयू ट्रेन इंजन की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गयी। युवक फारबिसगंज प्रखंड के सहबाजपुर पंचायत अंतर्गत बराटपुर निवासी बासुकीनाथ झा का पुत्र कन्हैया कुमार का बताया जाता है। वह सीमाचंल एक्सप्रेस ट्रेन पकड़ने के लिए स्टेशन आया हुआ था। पुलिस ने मृतक का पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में कराया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कन्हैया कुमार पटना जाने के लिए सीमांचल ट्रेन पकड़ने फारबिसगंज स्टेशन आया हुआ था। वह गाड़ी का इंतजार कर ही रहा था कि इसी बीच डीएमयू का ट्रायल इंजन वहां आ गयी। सभी यात्री सीमांचल ट्रेन समझकर प्लेटफार्म के करीब आ गये। इसी क्रम में उक्त युवक इंजन की चपेट में आ गया तथा बुरी तरह जख्मी हो गया। वहां उपस्थित लोगों व परिजनों ने जख्मी हालत में उसे रेफरल अस्पताल ले गये। किंतु थोड़ी ही देर में युवक ने दम तोड़ दिया। घटना से उसके परिजन व ग्रामीण मर्माहत हैं।

कार्यक्रम की तैयारी को लेकर प्रखंड भाजपा की बैठक


अररिया : पटना में आयोजित होने वाले कार्यक्रम की तैयारी को लेकर बुधवार को प्रखंड भाजपा कार्यकर्ताओं की बैठक शिवपुरी में संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता बटेश नाथ झा ने की। बैठक में कार्यकर्ताओं के पटना में होने वाले कार्यक्रम की तैयारी पर विस्तार से चर्चा की गयी।
बैठक में मुख्य अतिथि अररिया के सांसद प्रदीप कु. सिंह, जिला अध्यक्ष आलोक कुमार भगत, महामंत्री संजय कुमार मिश्र, प्रखंड कार्यकर्ता सीताराम सिंह, विद्या देवी, श्याम सिंह, विमला देवी, रविकांत ऋषिदेव, योगेश मिश्र, सादिक, मोहर्रम, अबीर लाल, सुबोध जी, रतिलाल, सत्य ना. सिंह, विवेकानंद, देवधर मंडल, बालकृष्ण झा आदि मौजूद थे।

अनुकम्पा समिति की बैठक में आठ चौकीदारों की नियुक्ति

अररिया : जिले में अनुकंपा के आधार पर आठ चौकीदार नियुक्त होंगे। बुधवार को जिला पदाधिकारी एम. सरवणन की अध्यक्षता में उनके कक्ष में जिला अनुकम्पा समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक के दौरान 13 चौकीदारों के नियुक्ति का प्रस्ताव पर चर्चा की गई। डीएम श्री सरवणन द्वारा अभ्यर्थियों की कागजात जांच के बाद समिति ने आठ चौकीदार कीनियुक्ति को हरी झंडी दे दी। साथ हीं चन्दा देवी नामक अभ्यर्थी के कागजातों की जांच कराने का निर्देश दिया। जिन अभ्यर्थियों के नियुक्ति को स्वीकृति मिली उनमें प्रदीप कु. मांझी, अमर पासवान, पूजा देवी, मीना देवी, शंभु धरकार, कांति देवी, विलास ऋषिदेव व विनोद कुमार ततमा के नाम शामिल है। बैठक में सदर एसडीओ विनोद कुमार, फारबिसगंज एसडीओ गिरिवर दयाल सिंह, सामान्य शाखा के उप समाहर्ता प्रभारी विधान चन्द्र यादव आदि मौजूद थे।

बीसीए व बीबीए की पढ़ाई नहीं होने से आक्रोश

अररिया : अररिया महाविद्यालय अररिया में बीबीए एवं बीसीए की पढाई शुरू नही होने से छात्रों में आक्रोश व्याप्त है। छात्रों ने विश्वविद्यालय के कुलपति को एक अनुरोध पत्र भेजकर जल्द पढ़ाई शुरू करवाने की मांग की है। कुलपति को भेजे गये पत्र में सीमांचल युवा जागरण मोर्चा के अध्यक्ष गगन कुमार आदि ने कहा है कि वर्ष 2009 में यूजीसी कोर कमेटी द्वारा दिये गये निर्णय के अनुसार सत्र वर्ष 2010-11 में हीं पढ़ाई शुरू होना थी, लेकिन कालेज द्वारा किसी भी छात्र का नामांकन हीं नही लिया गया। छात्रों ने कहा है कि यदि एक सप्ताह के अन्दर पढ़ाई शुरू नही हुई तो सीमांचल छात्र मोर्चा आन्दोलन के लिये बाध्य होगा।

प्रधानाध्यापक पद को लेकर बवाल, ग्रामीणों ने जड़ा ताला

जोकीहाट (अररिया) : जोकीहाट प्रखंड के पछियारी पिपरा पंचायत अंतर्गत मध्य विद्यालय आमगाछी में प्रधानाध्यापक पद के प्रभार को लेकर ग्रामीणों ने मंगलवार को विद्यालय में ताला बंदी कर बीईओ के विरोध में नारे लगाये। प्रदर्शनकारी ग्रामीणों ने बताया जबतक प्रधानाध्यापक के पद से मणिन्द्र कुमार को नहीं हटाया जायेगा तबतक आंदोलन जारी रहेगा। उधर इस सिलसिले में पूछने पर बीईओ ग्यासुद्दीन अंसारी ने बताया कि प्रधानाध्यापिका रीता रानी दास के अवकाश प्राप्ति के बाद वरीय शिक्षक मणीन्द्र कुमार दास ही है जिसे प्रभार दिया गया। ग्रामीणों के आंदोलन को जहां बीईओ ने अवैध बताया वहीं पंचायत के मुखिया नसीम अहमद ने ग्रामीणों के आंदोलन का समर्थन करते हुए कहा कि मणिन्द्र कुमार को गलत तरीके से प्रभार दिया गया है। इसकी शिकायत डीएम व डीएसई से करेंगे। आंदोलन कर रहे ग्रामीणों में गोपाल कुमार, मोहन ठाकुर, पंचानन विश्वास, च्वाला प्रसाद, राणा कुमार, प्रकाश आदि ने कहा कि पूर्व प्रधानाध्यापिका श्रीमती दास पुत्रमोह के कारण शिक्षा पदाधिकारी से मिलीभगत कर बेटे को विद्यालय का प्रभार सौंप दी। ग्रामीणों का कहना है कि मणीन्द्र कुमार से भी वरीय शिक्षक विद्यालय में कार्यरत होने के बावजूद प्रभार मणीन्द्र कुमार को क्यों दिया गया? ग्रामीण आंदोलन पर अड़े हैं। उनका कहना है जबतक वरीय पदाधिकारी मामले की जांच कर कार्रवाई नहीं करेंगे आंदोलन जारी रहेगा।

थाकी स्कूल में एमडीएम चावल की चोरी

जोकीहाट (अररिया) : जोकीहाट थानाक्षेत्र के केसर्रा पंचायत अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय थाकी मजकुरी में कार्यालय का ताला तोड़कर मध्याह्न भोजन का लगभग ढाई क्विंटल चावल, अग्निशमन यंत्र, कुर्सी, टेबल आदि चुरा लिया गया। इस सिलसिले में प्रधानाध्यापक काशीनाथ अकेला ने घटना की लिखित सूचना जोकीहाट थाना को देकर जांच की मांग की है। गौरतलब है कि इससे दो माह पूर्व भी विद्यालय में चोरी की घटना घटी थी।

स्विस बैंक से काला धन वापसी को लेकर सौंपा ज्ञापन


जोगबनी (अररिया) : स्विस बैंक से काला धन वापस लाने एवं बढ़ते भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने को लिए भारत स्वाभिमान न्यास की शाखा जोगबनी द्वारा अधिवक्ता सुनील वर्मा के नेतृत्व में जिलाधिकारी को ज्ञापन दिया गया। राष्ट्रपति एवं प्रधानमंत्री के नाम संबोधित ज्ञापन पर जोगबनी के नागरिकों के हस्ताक्षर हैं।
इस मौके पर अधिवक्ता श्री वर्मा ने कहा कि राष्ट्रपति व प्रधानमंत्री को भेजे गये ज्ञापन में व्यवसायियों एवं बुद्धिजीवियों ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया है। उन्होंने कहा किय यह दुर्भाग्य की बात है कि हमलोग जनप्रतिनिधि का चयन करते है और वे प्रतिनिधि व प्रशासन के लोग जनता की कमाई को हजम कर विदेशों के बैंकों में कालाधन के रूप में जमा करते हैं।

गांव में लगाया स्वास्थ्य शिविर

कुसियारगांव (अररिया) : स्वास्थ्य चेतना यात्रा के दौरान बैरगाछी व मुड़बल्ला उप स्वास्थ्य केन्द्र पर स्वास्थ्य शिविर लगाया गया जिसका उद्घाटन प्रखंड चिकित्सा प्रभारी डा. राजेश कुमार ने किया। शिविर में आये रोगियों को इलाज के साथ-साथ परिवार नियोजन पंजीकरण, टीकाकरण, कालाजार की जांच, एड्स से बचाव की जानकारी इत्यादि भी दी गयी। इस अवसर पर स्वास्थ्य प्रबंधक विशाल कुमार रंजन, डा. ओम प्रकाश, डा. आकाश कुमार, चिकित्सा प्रभारी रतन कुमार आदि उपस्थित थे।

राजभवन मार्च को लेकर जदयू की बैठक

फारबिसगंज (अररिया) : पटना में आगामी सात फरवरी को विभिन्न मुद्दों को लेकर आयोजित राजभवन मार्च की तैयारी को लेकर युवा जदयू की एक बैठक बुधवार को पटेल चौक स्थित प्रदीप साह के आवास आयोजित की गई। केन्द्र की गलत नीतियों से व्याप्त भ्रष्टाचार, बढ़ती महंगाई तथा बिहार राज्य को विशेष दर्जा देने के मुद्दे को लेकर होने वाले राजभवन मार्च की सफलता पर विमर्श किया गया। युवा जदयू जिलाध्यक्ष रमेश सिंह की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में जिला प्रवक्ता पवन मिश्रा, उपाध्यक्ष सुबोध श्रीवास्तव, इकराम, दिलीप पटेल, भारतेन्दू यादव, रामदेव सिंह, अनिल कुमार राय, नंद किशोर यादव, सुमित श्रीवास्तव, मनीष सिहं, विद्यानंद मंडल, रजत प्रियदर्शी, वैभव सिंह, धीरेन्द्र सिंह, मो. फनी सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे।

अभियंताओं के दल ने किया निरीक्षण

बथनाहा (अररिया) : बुधवार को बथनाहा 24वीं बटालियन के निर्माणाधीन मुख्यालय के निरीक्षण को ले एसएसबी के दिल्ली मुख्यालय से वरीय अभियंताओं की टीम ने निर्माण स्थल का निरीक्षण किया। इस टीम में अधीक्षण अभियंता पी ग्रोवर, कार्यपालक अभियंता डीडी झा, सहायक अभियंता पीके नाथ, सुपरिटेंडिंग आर्कीटेक्ट एस कपूर ने निर्माण स्थल का निरीक्षण किया तथा कई आवश्यक दिशा निर्देश दिये। मौके पर सेनानायक एकेसी सिंह, एसआईपी सुनील कुमार भी मौजूद थे।

पोशाक राशि वितरित

जोगबनी (अररिया) : जोगबनी वार्ड संख्या आठ में वार्ड पार्षद सलमा खातून की देखरेख में आंगनबाड़ी के दो केन्द्रों क्रमश 049 एवं 050 पत्र पोषाक राशि का 250 रुपया वितरण किया गया। कुल अस्सी बच्चों के बीच राशि वितरण करते हुए वार्ड पार्षद ने कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा उठाये गये इस कदम से केन्द्रों में बच्चों की उपस्थित बढ़ेगी। इस मौके पर दोनों केन्द्रों की सेविका चंदा राय व आशा देवी एवं सहायिका समा प्रवीण आदि मौजूद थे।

सेंटर पर अवैध वसूली का आरोप, डीईओ का घेराव

अररिया : फोकानियां परीक्षा के तीसरे दिन बुधवार को अररिया पब्लिक स्कूल परीक्षा केन्द्र के बाहर सेंटर में विशेष व्यवस्था के नाम पर 35 सौ रुपये की अवैध वसूली करने का आरोप लगाकर दर्जनों अभिभावकों ने जिला शिक्षा पदाधिकारी का घेराव किया। मौके पर डीईओ दिलीप कुमार ने आक्रोशितों को शांत कराते हुए कहा कि निरीक्षण से प्रतीत होता है कि यहां कदाचारमुक्त माहौल में परीक्षा ली जा रही है। डीईओ ने आक्रोशितों से कहा कि अगर सेंटर पर ऐसा होता है तो आप छात्र का रोल नंबर उपलब्ध कराएं, कार्रवाई होगी। वहीं दूसरी ओर डीईओ श्री कुमार ने तीसरे दिन महिला कालेज, ग‌र्ल्स हाई स्कूल, ग‌र्ल्स आइडियल एकेडमी पीपुल्स कालेज, आजाद एकेडमी, मिल्लिया कालेज, हाई स्कूल परीक्षा केन्द्रों का भी दौरा किया। इस दौरान डीईओ ने तमाम केन्द्राधीक्षकों को अंडरएज व ओवरएज छात्रों की रिपोर्ट तुरंत देने का निर्देश दिया। इसके अलावा हाईस्कूल में उन्होंने डीईओ कार्यालय से सटे कमरा से छात्रों को हटाने का भी निर्देश दिया।

विधायक ने किया क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन


नरपतगंज (अररिया) : स्थानीय महर्षि मेंही किशोरी यादव महाविद्यालय परिसर में बुधवार को एमएमसीसीस क्लब द्वारा क्रिकेट टूर्नामेंट की शुरूआत विधायक देवयंती यादव ने फीता काटकर की। टूर्नामेंट में आठ टीमें हिस्सा ले रही हैं।
पहले दिन जोगबनी व अररिया के बीच खेल की शुरूआत हुई। जोगबनी ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का निर्णय लिया। इस अवसर पर विधायक ने खिलाड़ियों तथा स्थानीय युवकों का बैटिंग कर खेल के प्रति हौसला अफजाई की। टूर्नामेंट में बड़ी संख्या में दर्शक मौजूद थे। इस अवसर पर विधायक समेत क्लब के अध्यक्ष विन्देश्वरी यादव, सचिव टीपू यादव, थानाध्यक्ष टीपी सिंह, उमानंद राय, शंकर सिंह, कार्यकर्ता उमेश कुमार राणा, मिठू कुमार, अरविंद कुमार, रूपक, सुधीर, दिगम्बर, प्रीतम, मो. बदरूल आलम आदि मौजूद थे।

छात्रों की है ललकार, नहीं चलेगा भ्रष्टाचार


फारबिसगंज(अररिया) : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की स्थानीय इकाई बुधवार को फारबिसगंज कालेज परिसर में एक से पंद्रह फरवरी तक पूरे जिले में चलने वाली भ्रष्टाचार विरोधी जन जागरण अभियान का आगाज किया। अभाविप कार्यकर्ताओं ने ..छात्रों की है यह ललकार, नहीं चलेगा भ्रष्टाचार, भ्रष्टाचार के मेन पैरवीकार सोनिया, राहुल, मनमोहन सरकार सरीखे गगन भेदी नारों के साथ अभियान का आगाज किया।
परिषद के जिला संयोजक मनोरंजन मेहता ने जन जागरण अभियान का नेतृत्व करते हुए देश भर में व्याप्त घोटालों और भ्रष्टाचार के लिए केन्द्र सरकार को दोषी ठहराया और कहा कि देश में नौजवान एवं छात्र किसी भी कीमत पर इसे बर्दाश्त नहीं करेंगे। जन जागरण अभियान के परिषद द्वारा इस मुहिम की शुरूआत कर दी गयी है।
मौके पर अभाविप के विभाग प्रमुख सुबोध मोहन ठाकुर, प्रदेश कार्य समिति रवि शंकर यादव, आशीष देवराज, प्रीतम गुप्ता, आशुतोष मिश्र, अजीत कुमार, आशीष छोटू, किशोर कुमार, सुभाष, रूपेश साह, विजय साह, योगेन्द्र कुमार, ललन कुमार, रूपेश कुमार आदि दर्जनों छात्र उपस्थित थे।

Thursday, February 3, 2011

समस्याओं को लेकर जनसभा

अररिया : अररिया जिला खेल मजदूर यूनियन के आह्वान पर भोजपुर पंचायत के बीड़ी हाट मैदान में जनसमस्याओं को लेकर विशाल जनसभा का आयोजन किया गया। अध्यक्षता का. रतन बहरदार ने की। मंगलवार को आयोजित इस जनसभा में आगामी 23 फरवरी को सांसद घेराव में शामिल होने का आह्वान किया गया। यह जानकारी का. महेश कुमर ने दी।

नर्तकियों से छेड़खानी पर हंगामा

फारबिसगंज (अररिया) : फारबिसगंज काली पूजा मेला में मंगलवार की संध्या रिमझिम चित्रहार में ठेकेदार के परिजनों व समर्थकों ने चित्रहार की नर्तकियों के साथ छेड़खानी की। इसके बाद मेले में उक्त स्थल पर हंगामा खड़ा हो गया व चित्रहार को बंद कर दिया गया। सूचना के बावजूद फारबिसगंज थाना पुलिस काफी विलंब से वहां पहुंची। लेकिन बुधवार तक भी कोई कार्रवाई नहीं हो सकी थी। उधर रिमझिम चित्रहार के संचालक विकास कुमार ने कहा कि ऐसे माहौल में काम करना यहां अब कठिन है। संचालक ने कहा कि ठेकेदार द्वारा लगातार धमकी व दवाब दिया जा रहा है। इधर, एसडीपीओ एस के झा ने बताया कि वे मामले को देख रहे हैं तथा नियमानुकूल कार्रवाई होगी।

ट्रक के धक्के से वृद्ध घायल

जोगबनी (अररिया) : भारत-नेपाल सीमा स्थित जोगबनी में बुधवार को ट्रक डब्लूबी/73/5781 की चपेट में आने से एक वृद्ध बुरी तरह जख्मी हो गया। गंभीर स्थिति में उक्त वृद्ध को नेपाल अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उसकी हालत गंभीर बनी है। स्थानीय लोगों के सहयोग से तत्काल उसे नेपाल के कोसी अंचल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वृद्ध की पहचान नहीं हो पायी है।

मतदाता सूची में नाम नहीं आने से ग्रामीण परेशान

फारबिसगंज (अररिया) : प्रखंड के भागकोहलिया पंचायत के सैकड़ों ग्रामीणों का नाम मतदाता सूची में शामिल नहीं होने से वे पशोपेश में हैं। सैकड़ों मतदाताओं का आवेदन जमा नहीं हो सका है जिस कारण वे काफी परेशान हैं। ग्रामीण मो. रियाज आलम, मो. शमशेर, मो. अलाउद्दिन, सरवर आदि ने बताया कि मतदाता सूची में नाम अंकित करवाने के लिए निर्धारित समय सीमा की जानकारी पंचायत सचिव के द्वारा नहीं दी गई थी। उन्होंने कहा कि पंचायत सचिव व मुखिया के साथ तालमेल कर आनन-फानन में कुछ लोगों का नाम मतदाता सूची में शामिल करवा लिया गया है। जबकि बड़ी संख्या में लोग इससे वंचित हैं। वंचित लोगों ने वरीय अधिकारियों से इस ओर उचित कदम उठाने की मांग की है।

पोशाक राशि का वितरण

जोगबनी (अररिया) :  जोगबनी वार्ड संख्या चार के दुर्गा मंदिर के निकट कबीर मठ स्थित आंगनबाड़ी केन्द्र के कुल चालीस बच्चों के बीच मंगलवार को पोषक राशि का वितरण वार्ड पार्षद हसन अंसारी उर्फ नन्हे द्वारा किया गया। इस मौके पर श्री अंसारी ने बताया कि वार्ड चार के केन्द्र संख्या 067 पर कागजी कार्रवाही में अनियमितता पाये जाने के कारण राशि वितरण को रोक दिया गया है। इस मौके पर केन्द्र की सेविका रेखा देवी एवं सहायिका वीणा देवी के अलावे मो. हुसैन अंसारी, राजनन्दन यादव सहित दो दर्जन से अधिक अभिभावक मौजूद थे।

स्लैव क्षतिग्रस्त होने से वाहन चालकों को परेशानी

फारबिसगंज (अररिया) : नगर के महिला महाविद्यालय पीसीसी सड़क फारबिसगंज के समीप नाले पर बना स्लैब क्षतिग्रस्त हो गया है जिस कारण वाहनों के आवागमन में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। पिछले कई वर्षो से स्लैब टूटा पड़ा है। बावजूद इसके जीर्णोद्धार के लिए विभागीय स्तर पर अब तक कोई कार्रवाई नहीं किया जा सका है। हमेशा दुर्घटना की आशंका बनी रहती है। कई बार वाहन उक्त गड्ढे में भी फंस चुका है।

विदाई समारोह

अररिया : अररिया प्रखंड स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय चिकनी गरिया के सहायक शिक्षक मो. तैयब आलम सेवानिवृत हो गये। उनका विदाई समारोह मंगलवार को विद्यालय परिसर में आयोजित किया गया। इस मौके पर संकुल संचालक रामपानन्द यादव, महेन्द्र कुमार विश्वास, गयानन्द दास, महेन्द्र विश्वास, विद्यालय की प्रधानाध्यापिका बीबी जहां आरा, मो. आबिद हुसैन आदि उपस्थित थे।

स्वास्थ्य चेतना मेला के तहत की गई महिलाओं के स्वास्थ की जांच


फारबिसगंज (अररिया) : सहबाजपुर पंचायत स्थित उप स्वास्थ्य केन्द्र पर मंगलवार को स्वास्थ्य चेतना यात्रा के तहत स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। जहां ग्रामीण क्षेत्रों की महिलाओं का केन्द्र पर प्रतिनियुक्त चिकित्सकों ने स्वास्थ्य जांच किया गया। इस अवसर पर चिकित्सकों ने लोगों को बंध्याकरण, प्रसव व एचआईवी आदि के बारे में विस्तृत जानकारी दी। विदित हो कि इस चेतना यात्रा की शुरूआत जिले में गत 28जनवरी को जोगबनी अतिरिक्त स्वास्थ्य केन्द्र से की गई है। जिले में मटियारी व बथनाहा के स्वास्थ्य केन्द्रों पर यह कार्यक्रम संपन्न हो गया है। आगामी 28 फरवरी तक प्रखंड के 18 पंचायतों में अतिरिक्त स्वास्थ्य तथा उपस्वास्थ्य केन्द्रों पर यह कार्यक्रम आयोजित किया जाना है। कार्यक्रम का समापन सिमराहा अतिरिक्त स्वास्थ्य पर किया जायेगा।
आज के शिविर में चिकित्सक आशुतोष कुमार, एएनएम अलका रानी घोष, सूर्या क्लीनिक के प्रतिनिधि प्रमोद सिंहा के अलावा कई स्वास्थकर्मियों ने सहयोग प्रदान किया गया। जांच शिविर में 363 लोगों के स्वास्थ्य जांच करने की जानकारी हेल्प मैनेजर फारबिसगंज मनोहर कुमार ने दी।

स्वास्थ्य चेतना कार्यक्रम के तहत जागरूकता शिविर


सिकटी (अररिया) : स्वास्थ्य चेतना यात्रा कार्यक्रम के तहत प्रखंड के आमगाछी पंचायत स्थित स्वास्थ्य उपकेन्द्र पर स्वास्थ्य जागरूकता शिविर का आयोजन सोमवार को पंचायत भवन (उफरैल चौक) परिसर में किया गया।
इस अवसर पर लोगों को स्वास्थ्य एवं स्वच्छता की जानकारी दी गयी तथा रोगों की जांच कर मुफ्त दवाएं दी गयी। इनके अलावे प्रसव पूर्व जांच, टीकाकरण, परिवार नियोजन सामग्री वितरण भी किया गया। शिविर में डा. वैदेही शरण राय, डा. स्वामी नंद वर्मा, स्वास्थ्य प्रबंधक मसूद अख्तर, वीसीएम विश्वजीत कुमार, एएनएम सरिता कुमारी सहित पंचायत की आंगनबाड़ी सेविकाएं एवं आशा कार्यकर्ता मौजूद थी। शिविर में स्थानीय मुखिया रमेश राय, पंसस मुन्ना ठाकुर भी उपस्थित रहे। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा. जमील अहमद ने शिविर आयोजन में जनप्रतिनिधि व आमजन के प्रति धन्यवाद व्यक्त किया।

घरेलू विवाद में महिला ने किया विषपान

कुसियारगांव (अररिया) : पलासी थाना क्षेत्र के मजलिसपुर गांव में मंगलवार को सास-बहू के बीच घरेलू विवाद को ले बहु व अभिनन्द मंडल की पत्‍‌नी 25 वर्षीय सुमित्रा देवी ने विषपान कर लिया। परिजनों को जानकारी मिलते ही उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसकी स्थिति नाजुक बनी हुई है। इस संबंध में अस्पताल चिकित्सक द्वारा सूचना थाना को भेज दी गई है।

मकर मेले में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

बसैटी (अररिया) : रानीगंज प्रखंड के ऐतिहासिक शिव मंदिर बसैटी में मकर महीने के तीसरे रविवार को श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। वहीं मिन्नत पूरी होने पर 5 दर्जन से अधिक बच्चों का मुंडन कराया गया। पहुसरा, श्रीनगर, संग्रामपुर, बौसी आदि स्थानों से जलाभिषेक करने पहुंची प्रीति कुमारी, प्रिया कुमारी, शकुंतला देवी, कंचन देवी आदि ने बताया कि हर वर्ष बाबा के दर्शन को पहुंचते हैं। जो भी बाबा से सच्चे दिल से मांगता है उसकी मुराद जरूर पूरी होती है। वहीं मंदिर कमेटी के अध्यक्ष घनश्याम सिंह, राज कुमार सिंह, सहदेव सिंह आदि ने बताया कि 213 वर्ष पूर्व पहुंसरा की महारानी इंद्रावती द्वारा निर्मित भव्य व आकर्षक मंदिर परिसर में प्रत्येक वर्ष कि भांति इस वर्ष भी दो फरवरी से मेले का शुभारंभ होगा। जिसमें विभिन्न व्यवसायिक दुकानें व मनोरंजन के कई साधन उपलब्ध रहेंगे। विदित हो कि बसैटी मेले में नेपाल, बंगाल सहित दूर-दूर से लोग बाबा के दर्शन व सामान की खरीद बिक्री को ले आते हैं।

इमारते शरिया का इजलासे आम दो अप्रैल से

अररिया : इमारते शरिया बिहार-झारखंड व उड़ीसा के तत्वाधान में आगामी दो एवं तीन अप्रैल को अररिया में इजलासे आम का आयोजन किया जायेगा। अररिया मुख्यालय स्थित अलशम्स मिल्लिया कॉलेज परिसर में आयोजित होने वाले इस जलसे में देश के नामचीन उलमा ए कराम व महत्वपूर्ण हस्तियों ने भाग लेने की सहमति दे दी है। जलसे की सफलता एवं तैयारी को लेकर एक बैठक सोमवार की रात इमारते शरिया के अररिया स्थित कार्यालय में आयोजित की गई। जिससे इमारत शरिया पटना के शिष्टमंडल के अलावा अररिया की नामी गरामी हस्तियां मौजूद थीं। बैठक में सर्वसम्मति से विभिन्न समितियों का गठन किया गया। इस मौके पर हाजी नसीमर्रहमान, प्रो. इरफान आलम, जैन उद्दीन अधिवक्ता, काजी नजीर अहमद, सैयद शमीम अनवर, अरशद अनवर, हाजी अब्दुल गफ्फार, हाजी आबिद हुसैन, अब्दुस सलाम, हाजी एकरामुलहक, हाजी बजलुर्रहमान, मो. हसीब, मो. असलम, प्रो. रकीब अहमद के अलावा बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे।

डीडीओ नियुक्ति मामले ने पकड़ा तूल


अररिया : जिला शिक्षा अधीक्षक द्वारा मानव संसाधन विकास विभाग के निर्देश के विपरीत नियुक्ति किये गये निकासी एवं व्ययन पदाधिकारी के मामले ने तूल पकड़ लिया है। मामले की शिकायत जिला प्रारंभिक शिक्षक संघ द्वारा डीएम से की गई थी। इधर डीएम ने पूरे मामले की रिपोर्ट डीएसई से मांगी है। मानव संसाधन विकास विभाग के संकल्प संख्या 7/वि. 1-54/08- 3729, 24 अक्टूबर 08 के अनुसार जिस प्रखंड में डीडीओ के रूप में प्रधानाध्यापक नहीं है, वहां संबंधित बीईओ, डीडीओ के दायित्व का निर्वहन करेंगे। अधिसूचना में स्पष्ट किया गया है कि मध्य विद्यालय में हेडमास्टर का पदस्थापन हो जाने पर वहीं कार्यो का निष्पादन करेंगे। लेकिन जिला शिक्षा अधीक्षक ने भरगामा प्रखंड अंतर्गत मवि के हेडमास्टर को रानीगंज व जोकीहाट के हेडमास्टर को अररिया का डीडीओ नियुक्त कर दिया।
जिला प्रारंभिक शिक्षक संघ के प्रधान सचिव रामानंद यादव व उप प्रधान सचिव शैलेन्द्र कुमार राय की माने तो अररिया प्रखंड अंतर्गत आदर्श मवि अररिया बाजार, मवि गैयारी, मवि रजोखर में तथा रानीगंज अंतर्गत मवि नंदनपुर मिर्जापुर, मवि मौजाहा आदि में डीडीओ के लिये सक्षम प्रधानाध्यापक मौजूद रहने के बावजूद जोकीहाट के हेडमास्टर को अररिया व भरगामा के हेडमास्टर को रानीगंज का चार्ज दिया गया है। इधर इस संबंध में डीएसई अहसन ने सारे आरोपों को खारिज किया है।

अग्निकांड: एक दर्जन आशियाने जले


अररिया : शहर के वार्ड नंबर आठ में मंगलवार की शाम हुए अग्निकांड में लगभग एक दर्जन गरीब परिवारों के आशियाने जल कर खाक हो गये। पीड़ितों में सभी रिक्शा चालक, मजदूर व फेरी व्यवसायी हैं। करीब तीन लाख की क्षति का अनुमान किया जा रहा है।
अररिया ब्रांच कैनाल के पूर्वी तट पर बसे गरीब लोगों के टोले में हुए इस भीषण कांड में पीड़ित सबके सब बेहद गरीब हैं। अग्नि पीड़ितों में मो. फखरुद्दीन, मुन्ना, इम्तियाज, मुमताज, नसीम, कुद्दुस, हुस्नआरा, बसीर उद्दीन, बुनियाद अली, भुतहा, जाकिर व मजलूम आदि शामिल हैं।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार आग लगभग पांच बजे बच्चों द्वारा प्लाई जला कर किये गये अलाव से उठी और देखते ही देखते एक दर्जन परिवारों की झोपड़ियों को अपनी चपेट में ले लिया। आग की लपटें इतनी तेज थी कि ऊपर से गुजर रहा बिजली का हाई टेंशन तार गल कर नीचे आ गिरा। पलक झपकते ही सारी झोपड़ियां जल कर खाक हो गयी।
इधर, घटना की सूचना मिलते ही दो दमकलों ने तत्काल पहुंच कर हालात को संभाला। आग बुझाने में पुलिस के जवान व 

छवि धूमिल करने का प्रयास है प्राथमिकी: विधायक


अररिया : डेहटी पैक्स घोटाले की जद में आये सिकटी के भाजपा विधायक आनन्दी प्रसाद यादव ने मंगलवार को कहा है कि उनकी राजनीतिक छवि को धूमिल करने के लिये उनके विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है। उन्होंने घोटाले की उच्चस्तरीय जांच व दोषियों के विरूद्ध कार्रवाई की मांग की है। विधायक श्री यादव ने बताया कि वर्ष 1998 में डेहटी पैक्स से मोटरसायकिल खरीदने के लिए पचास हजार ऋण लिया था। बतौर सिक्योरिटी इस एवज में पैक्स को लक्ष्मी योजना की 28 हजार की फिक्स डिपाजिट दी थी, जिसका वेल्यू आज एक लाख से अधिक होगा। उन्होंने बताया कि ऋण लेना यदि गुनाह है तो हिन्दुस्तान की आधी आबादी इसमें शामिल है और सबों के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज होना चाहिये।
मौके पर सांसद प्रदीप कुमार सिंह ने बताया कि वे जल्द ही मुख्यमंत्री से मिलकर इस मामले में उच्चस्तरीय जांच कमेटी गठन की मांग करेंगे। उन्होंने बताया कि डेहटी पैक्स में निश्चय हीं घोटाला हुआ है और इसकी निष्पक्ष जांच भी होना चाहिये। मौके पर रानीगंज के विधायक परमानन्द ऋषिदेव, नरपतगंज के देवयन्ती यादव, प्रदेश मंत्री उपेन्द्र कुशवाहा, भानु प्रकाश आदि शामिल थे।

नाबालिग का अपहरण, प्राथमिकी दर्ज


सिकटी (अररिया) : सिकटी प्रखंड के मजरख पंचायत अंतर्गत कुआंपोखर गांव में एक नाबालिग लड़की के अपहरण का मामला प्रकाश में आया है। इस संबंध में लड़की के पिता ने थाने में एक मामला दर्ज कराया है। जिसमें चार व्यक्तियों को नामजद किया गया है।
दर्ज प्राथमिकी में अपहृत लड़की के पिता मुकुल राय ने कहा कि विगत 26 जनवरी की शाम सात बजे मेरी पुत्री पिंकी कुमारी को बहला फुसलाकर शादी की नीयत से गांव के ही सुधीप मंडल व उसके सहयोगी ने अपहरण कर लिया। परिजनों द्वारा खोजने पर गांव के ही बेचन राय, लगदु पासवान व चुलबुली पासवान ने बताया कि सुधीप मंडल एवं उनके सहयोगी को लड़की ले जाते देखा। इधर, सिकटी थानाध्यक्ष पुष्कर कुमार ने बताया कि अनुसंधान जारी है। दोषियों को जल्द पकड़ लिया जायेगा।

जय कन्हैया लाल की, हाथी-घोड़ा पालकी

अररिया : दिव्य ज्योति जागृति संस्थान द्वारा लोगों को अध्यात्म, विज्ञान व भक्ति रस के आनंद से परिचित करवाने के लिए आयोजित किये जा रहे श्रीमद्भागवत कथा नवाह ज्ञान यज्ञ अंतर्गत मंगलवार को प्रात: भव्य कलश यात्रा निकाली गई। इस कलश यात्रा में सैकड़ों की संख्या में पीतवस्त्रों में सजी महिलाएं कलश लेकर चली। यात्रा कार्यक्रम स्थल शिवपुरी मैदान से निकलकर बस स्टैंड होते हुए, चांदनी चौक, काली मंदिर चौक, ग‌र्ल्स हाई स्कूल रोड होते हुए पुन: स्थल पर जाकर संपन्न हो गयी। इस यात्रा में वाहनों का काफिला भी था और आशुतोष जी महाराज के चित्रों से सजा रथ शोभा बढ़ा रहा था। बैंड पार्टी, गाजे-बाजे के साथ जब लोग जय श्री राम, जय कन्हैया लाल की, हाथी घोड़ा पाल की का नारा लगा रहे थे तो मानों पूरा शहर राम नाम से गूंजायान हो गया था। ट्रैफिक व्यवस्था न बिगड़े इसके लिये पुलिस प्रशासन द्वारा जगह-जगह जवान तैनात किए गये थे। इस यात्रा में भाजपा जिलाध्यक्ष आलोक कुमार भगत, सांसद प्रदीप कुमार सिंह, विधायक आनंदी यादव, शांति लाल जैन, पूर्व नप अध्यक्ष विजय मिश्र व हंसराज प्रसाद, अजय झा, समर सिंह, संजय मिश्र, महावीर अग्रवाल, स्वामी यादवेन्द्रानंद, स्वामी विश्वनाथानंद, स्वामी धनंजयानंद आदि शामिल थे।

कथामृत पान से होता है सभी पापों का नाश: विश्वम्भरा


अररिया : दिव्य ज्योति जागृति संस्थान के तत्वाधान में शिवपुरी के मैदान में मंगलवार से वेद मंत्रोच्चार के बीच नौ दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ प्रारंभ हो गया।
आयोजन का उद्घाटन प्रथम दिवस के यजमान विजय मिश्र, द्वारिका प्रसाद केडिया व मुख्य अतिथि सांसद प्रदीप सिंह ने ज्योति प्रज्वलित कर किया। आध्यात्मिक जागृति के प्रसार के लिए कथा का आयोजन संस्थान का एक विलक्षण प्रयास है। जिसमें प्रभु की अनंत लीलाओं में छिपे गूढ़ आध्यात्मिक रहस्यों को कथा प्रसंगों के माध्यम से उजागर करने का उद्देश्य है। श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान यज्ञ की मुख्य वाचिका आशुतोष महाराज जी की शिष्या भागवत भास्कर साध्वी सुश्री विश्वम्भरा भारती ने प्रथम दिन अपने प्रवचन में श्रीमद्भागवत कथा का महात्म्य बताते हुए कहा कि वेदों का सार युगों-युगों से मानव जाति तक पहुंचता रहा है। उन्होंने कहा कि 'भागवत महापुराण' उसी सनातन ज्ञान की पयस्विनी है जो वेदों से बहकर चली आ रही है। साध्वी जी ने श्रीमद्भागवत महापुराण की व्याख्या करते हुए बताया कि श्रीमद्भागवत अर्थात जो श्री से युक्त है, श्री अर्थात चैतन्य, सौन्दर्य व ऐश्वर्य। 'भगवत: प्रोक्तम इति भागवत' अर्थात वह वाणी व कथा जो हमारे जड़वत जीवन में चैतन्यता का संचार करती है। जो हमारे जीवन को सुंदर बनाती है वो श्रीमद्भागवत कथा है।
साध्वी विश्वम्भरा ने कहा कि यह एक ऐसी अमृत कथा है जो देवताओं के लिए भी दुर्लभ है। इसलिए परीक्षित ने स्वर्गामृत की बजाए कथामृत की ही मांग की। कथामृत का पान करने से संपूर्ण पापों का नाश होता है।
इस भव्य आयोजन में साध्वी पूर्णिमा भारती, किरण भारती, हरिप्रीता भारती, श्रीया श्रुति भारती, नीतू भारती, मीनाक्षी भारती, हरि अर्चना भारती, सर्वसुखी भारती, स्वामी हरिश, स्वामी मधुर, व अन्य महात्मागण तथा विदूषियां उपस्थित हुई है।

फोकानियां परीक्षा: शुरू होने से पहले ही पर्चा बाजार में


अररिया : मदरसा बोर्ड द्वारा ली जा रही जिले में 16 केन्द्रों पर फोकानियां परीक्षा के दूसरे दिन तो प्रशासनिक व्यवस्था की पोल उस समय खुल गई जब मंगलवार को द्वितीय पाली की परीक्षा डेढ़ बजे से शुरू हुई। लेकिन प्रश्नपत्र अभिभावकों के हाथ में दोपहर एक बजे से ही उपलब्ध नजर आया। हाईस्कूल परीक्षा केन्द्र के पीछे ठाकुरबाड़ी रोड में एक बजे से ही लोग चीट पुर्जा बनाते देखे गये।
इधर मंगलवार को सभी केन्द्रों पर सेंटर मैनेज करने के नाम पर शहर के प्राय: परीक्षा केन्द्रों पर प्रति छात्र 500 रुपये वसूले जा रहे हैं। सूत्रों की मानें तो डीईओ कार्यालय के कतिपय कर्मी का वसूली के पीछे हाथ है। हालांकि डीईओ दिलीप कुमार ने इस आरोप को खारिज किया है। उन्होंने कहा कि बार-बार शिकायत करने के बावजूद परीक्षा केन्द्रों पर सुरक्षा के लिए होमगार्ड जवान दिया जाता है। उन्होंने कहा कि मुझे भी पुलिस जवान नहीं दिया गया है जिस कारण सेंटर पर जाने में काफी परेशानी हो रही है।

पेट्रोल पंप लूट का उद्भेदन, हथियार के साथ दो अपराधी गिरफ्तार


अररिया : जीरोमाईल स्थित नेशनल पेट्रोल पंप से गत 10 जनवरी को हुई लूट कांड का नगर थाना पुलिस ने उद्भेदन कर लिया है। यह जानकारी एसपी विनोद कुमार ने मंगलवार को दी। उन्होंने बताया कि पुलिस ने लूट कांड में शामिल दो कुख्यात अपराधियों को एक पिस्तौल, तीन जिंदा कारतूस एवं दो मोबाईल के साथ सोमवार की रात गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार बदमाशों ने पुलिस के समक्ष स्वीकार किया है कि उक्त लूट कांड में 13 अपराध कर्मी शामिल थे और पंप से एक लाख सत्तर हजार रुपये की लूट हुई थी।
अपराधियों ने यह भी स्वीकार किया है कि लूट कांड की योजना घटना के तीन दिन पूर्व बनायी गयी थी। जब कई कांडों के वांछित अपराधी डुमरा के मो. शमीम, बागनगर के अरुण राम एवं कुसियारगांव के मो. इशा अररिया से अपने घर लौट रहे थे तो वे मोटर साइकिल में तेल डालने के लिये पंप पर रुके। इस दौरान तीनों ने आफिस का पैनी नजर से निरीक्षण किया और घटना को अंजाम देने की रणनीति बना ली। गिरफ्तार बदमाशों ने पुलिस कप्तान विनोद कुमार के समक्ष स्वीकार किया कि घटना को अंजाम देने से पूर्व सभी अपराधी संदलपुर मुसहरी में इकट्ठा हुए। फिर वहां शराब पी और उसके बाद बदमाश साइकिल से वहा पहुंचे। उन्होंने पंप के पश्चिम नहर किनारे अपनी साइकिलें रख दी और पंप पर धावा बोल दिया। इस दौरान सभी अपराधी हथियार से लैश थे।
एसपी श्री कुमार ने बताया कि इस गिरोह का पूर्ण उद्भेदन कर लिया गया है और जल्द ही मुख्य सरगना को भी गिरफ्तार कर लिया जायेगा। उन्होंने खबासपुर लूट कांड का भी जल्द उद्भेदन करने का दावा किया है। मौके पर एसडीपीओ मो. कासिम, थाना अध्यक्ष रामशंकर सिंह आदि मौजूद थे।

पूर्व सैनिकों को किया गया सम्मानित


अररिया : प्रतिरक्षा पंक्ति में सेवारत जवान त्याग व बलिदान की प्रतिमूर्ति होते हैं। उनकी संवेदनशीलता एवं जांबाजी से ही आज हम स्वतंत्र हैं और स्वच्छ व भयमुक्त माहौल में जीवन यापन कर रहे हैं। उक्त बातें बिहार राज्य पूर्व सैनिक संघ के वार्षिकोत्सव पर मंगलवार को न्यायाधीश गंगा शरण त्रिपाठी ने कही। सम्मेलन में पूर्व सैनिकों की चार वीर नारियों विनिता देवी, रूपा देवी, गीता देवी और वीणा ठाकुर सहित कुल बीस पूर्व सैनिकों को भी अंगवस्त्र, प्रशस्ति-पत्र एवं भेंट प्रदान कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार ने पूर्व सैनिकों की समस्याओं के निराकरण के लिए हमेशा तत्पर रहने का आश्वासन दिया।
संघ के जिलाध्यक्ष कर्नल अजीत दत्त ने अपने संबोधन में जिला इकाई द्वार राष्ट्र और समाजहित में विशेषकर बाढ़ आपदा के समय पूर्व जवानों द्वारा किये गये कार्यो का उल्लेख किया। वहीं उन्होंने सरकार और समाज द्वारा उनके उचित सम्मान की अपेक्षा भी जतायी। मौके पर उपस्थित डा. नवल किशोर दास,डा. बीपी वर्मा, प्राचार्य डा. भुवनेश, पूर्व प्राचार्य डा. बीएन शर्मा, पूर्व विधायक विनोद कुमार राय, महिला परिषद की सुलोचना देवी, रजनी सहाय आदि ने सम्मेलन को संबोधित करते हुये सैनिकों के तप, त्याग और सेवा के लिए अपनी-अपनी श्रद्धा निवेदित की। इस अवसर पर
वार्षिक चुनाव प्रक्रिया में पूर्व के सभी पद के अलावा एक नये जिला उपाध्यक्ष के पद पर सार्जेट एमए राही का चुनाव किया गया। धन्यावाद ज्ञापन कैप्टन श्रीपद सिंह ने किया।

महादलित परिवारों को मिला भू-स्वामी पत्र


रेणुग्राम (अररिया) : फारबिसगंज प्रखंड क्षेत्र के पश्चिमी औराही पंचायत में मंगलवार को स्थानीय भाजपा विधायक पदम पराग राय वेणु ने महादलित परिवार के 64 लोगों के बीच तीन डिसमिल जमीन का स्वामीपत्र वितरित किया।
गौरतलब है कि महादलित विकास योजना के तहत महादलित परिवारों को निर्विवाद विक्रय पत्र के तहत जमीन का वितरण किया जा रहा है। इस मौके पर हल्का न.- 9 के राजस्व कर्मचारी राम कृपाल महतो, रेणु समाज सेवा संस्थान के सचिव दक्षिणेश्वर प्रसाद, अपराजित राय, लक्ष्मी मंडल सरपंच सोहन लाल मंडल, मुरारी मंडल, मो. अरशद, संजय ऋषिदेव सहित काफी संख्या में महादलित परिवार के लोग मौजूद थे।

एसएसबी सिपाही बहाली: मेडिकल टेस्ट में अनफिट अभ्यर्थी पुन: करा सकेंगे

बथनाहा (अररिया) : मेडिकल टेस्ट में अनफिट अभ्यर्थी पुन: मेडिकल जांच के लिए अपील कर सकते हैं। रिभ्यू मेडिकल टेस्ट 16 फरवरी से गुवाहटी में शुरू होगा। यह जानकारी बथनाहा में चल रहे एसएसबी के सिपाही बहाली केन्द्र के मेडिकल बोर्ड के चेयरमैन ने दी है। सेनानायक मुम्बला ने बताया कि मेडिकल टेस्ट 14 फरवरी तक चलेगा। उन्होंने बताया कि बथनाहा बहाली केन्द्र में कुल 1676 अभ्यर्थी रिटर्न परीक्षा में सफल हुए थे। जिसके आधार पर एक दिन में 50 अभ्यर्थी को मेडिकल जांच हेतु काल किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि अभी एसएसबी में काफी बहाली होनी है और यह अभियान अभी कुछ समय तक लगातार चलता रहेगा। उन्होंने स्थानीय युवकों के लिए इसे एक अच्छा सुअवसर बताया तथा कहा कि एसएसबी की बहाली में सीमावर्ती जिलों के लिए अलग से कोटा निर्धारित है। जिसका लाभ स्थानीय युवकों केा अवश्य मिलेगा। उन्होंने बताया कि एसएसबी में अब बहाली प्रक्रिया बदल गयी। श्री मुम्बला ने कहा कि एसएसबी का कार्य अ‌र्द्धसैनिक बलों से अलग है।

फोकनियां की परीक्षा जारी

फारबिसगंज : बिहार मदरसा शिक्षा बोर्ड द्वारा आयोजित फोकानिया की परीक्षा मंगलवार को दूसरे दिन अनुमंडल में बनाये गये चार परीक्षा केन्द्रों पर शांतिपूर्ण वातावरण में आयोजित की गई। पुलिस पदाधिकारी केन्द्रों के आस-पास सुरक्षा के दृष्टिकोण से तैनात दिखे।

दूसरे दिन भी न्यायिक कार्य से अलग रहे अधिवक्ता


अररिया : ईवनिंग कोर्ट शुरू किये जाने के विरोध में अधिवक्ताओं का हड़ताल दूसरे दिन मंगलवार को भी जारी रहा। अररिया के करीब सात सौ अधिवक्ताओं ने अपने को न्यायिक कार्य से अलग रखा।
बिहार राज्य बार काउंसिल, पटना के आह्वान पर अररिया के दोनों संघों के अधिवक्ता सोमवार व मंगलवार को हड़ताल पर रहे। जिस कारण स्थानीय अदालत का कार्य ठप रहा वहीं अदालत पहुंचे मुवक्किलों को बैरंग लौट जाना पड़ा।
इस संबंध में जिला बार एसोसिएशन एवं जिला अधिवक्ता संघ द्वय के महासचिव क्रमश: अमर कुमार एवं महेश्वर प्र. शर्मा ने अधिवक्ताओं के आंदोलन को बिलकुल सफल बताया।
विदित हो कि इवनिंग कोर्ट पिछले 06 दिसंबर से चालू है, परंतु अधिवक्ता उसी वक्त से उक्त कोर्ट के न्यायिक कार्य से अपने को अलग है।

एसएसबी ने पकड़ा 40 हजार का तस्करी का धान


जोगबनी (अररिया) : नेपाल ले जाये जा रहे पांच ठेलों पर लदे धान को एसएसबी 24वीं बटालियन ने जोगबनी बार्डर पर मंगलवार को पकड़ा है। धान को जब्त कर जोगबनी कस्टम को सौंप दिया गया है। जिसका अनुमानित मूल्य चालीस हजार रुपया बताया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार एसएसबी सेनानायक एकेसी सिंह जब सीमा सुरक्षा का जायजा ले रहे थे तो उसी
समय पांच ठेला धान (2700 किलो) धर्मशाला रोड होकर नेपाल मटियखा ले जाया जा रहा था। उसे तत्काल जब्त कर लिया गया तथा सेनानायक के निर्देश पर जोगबनी 40 वीं बटालियन प्रभारी आरवी शर्मा द्वारा जब्ती सूची बना कस्टम को सौंप दिया गया। ज्ञात हो कि जोगबनी होकर भारी मात्रा में खाद्यान्नों की तस्करी भाया नेपाल-बंगलादेश व चीन किया जा रहा है।

Tuesday, February 1, 2011

एड्स से बचाव के लिए जागरूकता जरूरी

अररिया : स्वास्थ्य विभाग के सौजन्य से एचआईवी एड्स को लेकर सोमवार को एक होटल में क्षमता विकास कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में स्वयं सेवी संस्थाओं व सामुदायिक कार्यकर्ता के अलावा स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी मौजूद थे। कार्यशाला का उद्घाटन एसीएमओ डा. सीके सिंह ने किया। मौके पर डा. सिंह ने कहा कि एचआईवी एड्स से लोगों को बचाने में स्वयंसेवी संस्था महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं। उन्होंने कहा कि आपकी सहभागिता इसलिए भी जरूरी है कि आपकी पहुंच सुदुर ग्रामीण क्षेत्रों तक है। एडस की जानकारी, जागरूकता एवं बचाव के तरीके से लोगों को अवगत कराया जाना आवश्यक है। मौके पर डीपीएम अखलेश कुमार ने कहा कि अररिया में निरक्षरता एवं गरीबी अधिक है जिस कारण लोगों का पलायन हो रहा है तथा परदेश में ही लोग जानकारी के अभाव में इस रोग के चपेट में आ जाते हैं। इस अवसर पर डा. मोईज, अमरेन्दु कुमार, रणधीर कुमार, प्रणय कुमार, संजय सिंह, मनीष ओम प्रकाश, मनोज कुमार अदि उपस्थित थे। कार्यशाला को सफल बनाने में मो. मुशताक आलम ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

हत्याकांड: नप अध्यक्ष के खिलाफ इस्तेहार जारी


अररिया : फारबिसगंज के उद्योगपति अरुण गोलछा हत्या कांड में अररिया की अदालत ने पूर्व विधायक लक्ष्मी नारायण मेहता तथा फारबिसगंज के पूर्व नप अध्यक्ष अरबिन्द यादव के खिलाफ इस्तेहार जारी कर दिया है। दोनों के खिलाफ पूर्व में जारी गैर जमानती वारंट के बाद स्थानीय पुलिस के अनुरोध पर सीजेएम सत्येन्द्र रजक की अदालत ने सोमवार को इस्तिहार जारी कर उनके घरों में चस्पा करने का आदेश जारी कर दिया है।
फारबिसगंज थाने में दर्ज नरपतगंज थाना कांड संख्या 50/07 के अप्राथमिकी अभियुक्त गणेश झा व निखिल पांडे ने अदालत में द.प्र.स. की धारा 164 के तहत अपना ब्यान दर्ज कराया था, जिसमें पूर्व विधायक व पूर्व नप अध्यक्ष को घटना में संलिप्त होने की बात कही थी। इसी मामले में फारबिसगंज पुलिस के अनुरोध पर सीजेएम अररिया ने दोनों के विरुद्ध गैर जमानतीय वारंट जारी तो किया।
परंतु उक्त दोनों आरोपी भूमिगत हो गये। विदित हो सात फरवरी 07 को कजरा पुल के पास अपराध कर्मियों ने व्यवसायी व समाजसेवी अरूण गोलछा को सुनियोजित षड्यंत्र के तहत हत्या कर दी थी।

एसएसबी जवानों ने पकड़ा तस्करी का 300 किग्रा सुपाड़ी

बथनाहा (अररिया) : बथनाहा-जोगबनी सड़क मार्ग पर करीब 300 किग्रा सुपाड़ी साइकिल पर लादकर तस्करी कर ले जाते एसएसबी 24वीं वाहिनी के जवानों ने जब्त किया है। जब्त सुपाड़ी का मूल्य 21650 रु. बताया जा रहा है। जब्त सुपाड़ी तस्करी कर नेपाल से लाया जा रहा था। रास्ते में एसएसबी 24वीं वाहिनी के गश्ती दल ने जब संदेह के आधार पर साइकिल सवार को रोका तो वे साइकिल पर लदे सुपाड़ी को छोड़ भाग गये। बाद में जवानों ने सुपाड़ी सहित साइकिल को जब्त कर बथनाहा मुख्यालय में जमा करा दिया।

भाभी को पीट कर किया अधमरा, घर में बनाया बंदी

कुसियारगांव (अररिया) : नगर थाना क्षेत्र के दियारी रहिका टोला में रविवार की देर शाम देवर विजेन विश्वास ने भाभी नीरा देवी को घरेलू विवाद के कारण पीट-पीट कर अधमरा कर दिया। इतना ही नहीं बेहोश होने पर महिला को घर में मरा समझ कर बंद कर दिया। किसी ने इसकी सूचना पीडि़ता के पिता को दी। तब कहीं जाकर महिला को इलाज के लिए सदर अस्पताल अररिया में भर्ती करवाया गया। वहीं घटना को लेकर अस्पताल द्वारा सूचना थाना को भेज दी गयी है।

लेखापाल ने की पंच के साथ धक्कामुक्की


फारबिसगंज (अररिया) : प्रखंड कार्यालय में आवेदन जमा करने के लिए गये रंगदाहा मझुआ गांव के पंच के साथ प्रखंड कार्यालय के लेखापाल द्वारा धक्का-मुक्की करने का मामला प्रकाश में आया है।
बताया जाता है कि पीड़ित पंच को धक्का-मुक्की करते हुये बीडीओ कार्यालय में लाया गया जहां बीडीओ अली मुल्लाह मौके पर पहुंचे। प्रखंड प्रमुख अशोक विश्वास, युवा जदयू नेता रमेश सिंह, जदयू नगर अध्यक्ष नाशाद आलम के समझाने-बुझाने पर मामला शांत हुआ। इस बाबत पीड़ित पंच उपेन्द्र मंडल ने बताया कि वे अपने गांव के सड़क की समस्या को लेकर प्रखंड कार्यालय में आवेदन जमा करने आये थे। उन्होंने कार्यालय के लेखापाल शिवनारायण मंडल से आवेदन की रिसीविंग मांगी। इसपर लेखापाल ने गाली गलौज करते हुये धक्का-मुक्की की। इधर लेखापाल ने सारे आरोप को बेबुनियाद बताया है। इस मामले को लेकर थोड़ी देर के लिए लोगों द्वारा हंगामा किये जाने की भी बात बतायी गई। वहीं सूचना मिलने पर फारबिसगंज थाना पुलिस ने भी प्रखंड मुख्यालय पहुंचकर आवश्यक जानकारी ली।

मार्शल आर्ट का चार दिवसीय प्रशिक्षण शुरू

फारबिसगंज (अररिया) : बच्चियों के लिये मार्शल आर्ट के चार दिवसीय प्रशिक्षण की शुरूआत प्रखंड मुख्यालय स्थित बीआरसी भवन में सोमवार से हुई। इसमें 20 प्रतिभागी भाग ले रही हैं। जबकि रीना देवी, राधे कुमार व विनीत कुमार द्वारा प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इस मौके पर जनरल कार्डिनेटर निभा सिंह, रेणु मिश्रा आदि उपस्थित थे।

बीडीओ ने किया औचक निरीक्षण

रेणुग्राम (अररिया) : फारबिसगंज प्रखंड के खवासपुर पंचायत स्थित विभिन्न विद्यालयों का औचक निरीक्षण प्रखंड विकास पदाधिकारी ने सोमवार को किया। निरीक्षण के दौरान बीडीओ ने स्कूली छात्र-छात्राओं से विभिन्न विषयों के सवाल भी पूछे। बच्चों की उपस्थिति पर बीडीओ ने जहां खुशी जाहिर की वहीं शिक्षकों ने कई समस्याएं बीडीओ के समक्ष रखी।

डा. सीके सिंह ने संभाला सीएस का प्रभार

कुसियारगांव (अररिया) : अररिया के सिविल सर्जन डा. धनुषधारी प्रसाद ने 31 जनवरी को रिटायर होने पर अपना पदभार अपर मुख्य चिकित्सा प्रभारी डा. सीके सिंह को सौंप दिया। प्रभारी सिविल सर्जन श्री सिंह ने इस जानकारी की पुष्टि की है।

डीलर की अनुज्ञप्ति रद्द

अररिया : बीपीएल अनाज उठाव के बाद वितरण में गड़बड़ी करने के आरोप में सदर एसडीओ डा. बिनोद कुमार ने अररिया प्रखंड अंतर्गत हडि़याबाड़ा पंचायत के डीलर रामानंद पासवान की अनुज्ञप्ति रद्द कर दी है। एसडीओ ने प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी मो. नासीरउद्दीन के जांच प्रतिवेदन पर रद्द की है।

मंगल कलश यात्रा आज, शामिल होगी ग्यारह सौ महिलाएं

अररिया : मंगलवार से शिवपुरी के मैदान में दिव्य ज्योति जागृति संस्थान के तत्वाधान में होने वाले नौ दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान की तैयारी पूरी कर ली गई है। पचास हजार से अधिक श्रद्धालुओं के बैठने की क्षमता वाला पंडाल, बड़े-बड़े आकर्षक तोरण द्वार बनाये गये हैं। संस्थान के बिहार व झारखंड प्रभारी स्वामी यादवेन्द्रानंद महाराज ने सोमवार को एक प्रेस वार्ता में कार्यक्रमों की जानकारी दी। स्वामी जी ने कहा कि रामकथा का मूल उद्देश्य विश्व का कल्याण करना है। उन्होंने कहा कि मुख्य कथा वाचिका विदुषी सुश्री विश्वभ्भरा बिहार में पहली बार आ रही हैं। महाराज ने बताया कि इस कथा में नेपाल, बंगाल, दिल्ली उत्तर प्रदेश, पंजाब, महाराष्ट्र, झारखंड से भी हजारों श्रद्धालु पधार रहे हैं। उन्होंने बताया कि मंगलवार को पूरे शहर में स्थल के निकट से 1100 महिलाओं का शोभा यात्रा निकाली जायेगी। इस मौके पर इलाहाबाद से आये स्वामी विश्वनानंद, स्वामी धनजंयानद, रामतारक शुक्ला, अरुण शर्मा, मीडिया प्रभारी विरेन्द्र मिश्र, मोहन दुबे, उपाध्याय जी, राज कुमार, खेखू सिंह आदि उपस्थित थे।

बच्चों के बीच पोशाक राशि का वितरण

अररिया : वेलवा पंचायत स्थित आंगनबाड़ी केन्द्र शरीफ नगर में सोमवार को बच्चों के बीच पोशाक राशि का वितरण किया गया। मुखिया एजाज की उपस्थिति में सेविका बीबी नाहिद ने 40 बच्चों के बीच राशि वितरित की। इस दौरान केन्द्र संख्या 355 एवं 348 पर भी प्रत्येक बच्चे को ढाई सौ राशि दी गयी।

कार्यक्रम में नहीं मिल रहा प्रशासनिक मदद

अररिया : दिव्य ज्योति जागृति संस्थान द्वारा एक से नौ फरवरी तक होने वाले भागवत कथा कार्यक्रम में प्रशासनिक मदद नदारद है। इस संबंध में कार्यक्रम के मीडिया प्रभारी विरेन्द्र मिश्र ने बताया कि 50 हजार की बड़ी भीड़ होने की संभावना को लेकर पीएचईडी से 20 चापाकल लगाने का आग्रह किया गश था, परंतु मात्र पांच चापाकल लगाये गये जो नाकाफी हैं। उन्होंने बताया कि रोशनी की व्यवस्था के लिए किरासन तेल की मांग तो प्रशासन से की गई लेकिन कुछ नहीं किया गया।

तेल मिल में कटकर मालकिन की मौत


अररिया : जीरोमाईल स्थित एक तोड़ी तेल मील में सोमवार को मशीन की चपेट में आने से मील मालकिन 40 वर्षीय गायत्री देवी की मौत हो गयी। घटना की सूचना मिलते ही नगर थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अन्त्यपरीक्षण के लिए अस्पताल भेज दिया है। पुलिस घटना की तहकीकात कर रही है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार दोपहर को गायत्री देवी अपने मील से खल्ली निकाल रही थी। इसी क्रम में महिला का साड़ी चक्की में उलझ गया। साड़ी का पल्लु बचाने के क्रम में उसका दाहिना हाथ चक्की में फंस गया जिससे उसका हाथ कट गया। जब तक मील को बंद किया जाता तब तक महिला बुरी तरह जख्मी हो गयी। मील बंद कर महिला को लोगों ने अस्पताल ले जाने का प्रयास किया, लेकिन तब तक उसका काफी रक्त स्राव हो जाने के कारण उसकी वहीं मौत हो गयी।

किसानों को मिला पचास लाख का अनुदान

अररिया : दो दिवसीय कृषि उत्पादन व यांत्रीकरण मेला सोमवार को संपन्न हो गया। दो दिनों में किसानों को विभिन्न कृषि उपकरणों की खरीद पर लगभग पचास लाख रुपये का अनुदान दिया गया। मेला के दूसरे एवं अंतिम दिन काफी संख्या में किसान मेला में उपस्थित हुए। जिला कृषि पदाधिकारी वैद्यनाथ यादव ने बताया कि मेले में पचास ट्रैक्टर, एक सौ पचास पंप सेट, दस पावर ट्रेलर व चालीस डिस्क हार्वर कल्टीभेटर की बिक्री हुई है। मेले में जिला स्तरीय किसान गोष्ठी का आयोजन किया गया जहां किसानों कीे कृषि संबंधी समस्याओं का समाधान कृषि विशेषज्ञों के द्वारा बताया गया। किसानों को विशेषकर रबी फसल, मकई एवं मूंग की खेती के संबंध में विशेष जानकारी दी गई। मेला में उपस्थित डीईओ श्री यादव ने बताया कि कृषि यांत्रिक मशीन के मूल्यों पर भी नियंत्रण रखा गया है। उन्होंने किसानों से आह्वान किया कि वे बिचौलियों से सावधान रहें तथा कृषि संबंधी योजनाओं के लाभ के लिए सीधा विभागीय अधिकारी से संपर्क करें।

छात्रसंघ चुनाव के लिए बने राष्ट्रीय कानून: अभाविप



अररिया : बिहार में लंबे समय से छात्र संघ का चुनाव नहीं होना दुर्भाग्यपूर्ण है। राज्य सरकार सर्वोत्तम अंक प्राप्त करने वाले को छात्रसंघ का पदाधिकारी मनोनीत करना चाहती है जो छात्र विरोधी कदम है। छात्रसंघ चुनाव के लिए राष्ट्रीय कानून बनाने की जरूरत है। यह बातें अभाविप के नव निर्वाचित प्रदेश मंत्री प्रवीण कु. ने रविवार को शिवपुरी में प्रेस वार्ता में कही। प्रदेश मंत्री सह बीएनएमयू के सीनेट सदस्य प्रवीण कुमार ने कहा कि राज्य सरकार के उदासीनता के कारण उच्च शिक्षा पर कोई ठोस कार्य योजना लागू नहीं की जा सकी है जो छात्र समुदाय के साथ धोखा है। श्री कुमार ने कहा कि छात्रों को लोकतांत्रिक अधिकार दिलाने के लिए अभाविप संपूर्ण बिहार में संघर्ष छेड़ेगी। कार्यकत्र्ताओं ने नवनिर्वाचित प्रदेश मंत्री को माला पहनाकर स्वागत भी किया। मौके पर जिला प्रमुख प्रो. महेन्द्र प्रताप सिंह, प्रांतीय सदस्य प्रो.एसके झा, सुकांत आदर्श, नगर अध्यक्ष प्रो. एके मिश्रा, नगर मंत्री कुणाल प्रियदर्शी, छात्रा प्रमुख प्रो. सुष्मिता सिंह, भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष चंद्रशेखर सिंह बब्बन, अदि मौजूद थे।

कालेधन की समाप्ति को ले एक दिवसीय धरना

अररिया : पतंजलि योग समिति व भारत स्वाभिमान न्यास के बैनर तले रविवार को राष्ट्रव्यापी आंदोलन के तहत समाहरणालय परिसर में एक दिवसीय धरना दिया गया। धरना की अध्यक्षता समिति के जिलाध्यक्ष प्रो. कमल नारायण यादव ने की। जबकि मंच संचालन की भूमिका महामंत्री शंकर आंनद ने निभाई। धरना के उपरांत मागों का ज्ञापन महामहिम राष्ट्रपति व प्रधानमंत्री के नाम डीएम को सौंपा गया। धरना में वक्ताओं ने कहा कि ये कालाधन, विधायिका, कार्यपालिका के साथ-साथ राष्ट्र के शीर्ष संवैधानिक पदों पर बैठे कुछ भ्रष्ट लोगों द्वारा कानून, पद व अपने अधिकारों का दुरुपयोग करके लूटा हुआ रिश्वतखोरी का पैसा है। न्यास व समिति से जुड़े नेताओं ने कहा कि विदेशों में जमा देश का लगभग 300 लाख करोड़ रुपये टैक्स की चोरी का पैसा नहीं बल्कि ये देश के विकास का धन है, जो राष्ट्रीय संपत्ति है। वक्ताओं ने कहा कि यह पैसा वापस आने से देश की गरीबी, अशिक्षा, पर खर्च हो सकती है। नेताओं ने कहा कि विदेशों से पैसा वापस लाने का एक मात्र अधिकार केन्द्र सरकार को है। इसलिए देश के प्रधानमंत्री से आशा है कि देश का लूटा हुआ धन देश में अवश्य आपस लायेंगे। धरना से पूर्व भारत माता की जय, वन्दे मातरम् आदि नारों के साथ एक जुलूस भी निकाली गई। इस अवसर पर समिति की जिला महिला प्रभारी शांति कुमारी, संरक्षिका इंदु कुमारी, प्रमोदिता, किरण कुमारी, शिक्षक प्रकोष्ठ के राज्य प्रभारी जर्नादन दास पारखी, विवेकानंद यादव, राजेश कुमार, प्रो.एसएन महतो, भुटेश्वर सिंह, मंटू विश्वास, जिप सदस्य सत्यनारायण यादव,जौवाद आलम, विद्यानंद महाराज आदि मौजूद थे।

आरएनटीसीपी कर्मी की सेवा हो नियमित: सचिव

अररिया : टीबी सेन्ट्रल इम्प्लाय एसोसिएशन के सचिव अनिल कुमार ने कहा कि राज्य में कार्यरत हजारों आरएनटीसीपी कर्मियों की सेवा सरकार को नियमित कर देनी चाहिए। तमिलनाडू, हिमाचल प्रदेश की तरह बिहार में भी रिक्तयों के विरूद्ध सेवा का समायोजन होना चाहिए। श्री कुमार रविवार को अररिया के कर्मचारी संघ भवन में आयोजित बैठक में भाग लेने आये थे। बैठक की अध्यक्षता एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष कुणाल श्रीवास्तव ने की। संचालन प्रवक्ता अनवर हयात ने किया। बैठक में सचिव श्री कुमार ने कहा कि अररिया में मानदेय कम दिया जा रहा है और राज्य स्वास्थ्य समिति द्वारा संबोधित मानदेय का लाभ भी नहीं मिल रहा है। उन्होंने कहा कि पांच फीसदी बढ़ोतरी का लाभ केन्द्र द्वारा नहीं दिया जाता है। उन्होंने बताया कि देश के 11 आरएनटीसीपी कर्मियों की मौत टीबी से हो चुकी है। इस मौके पर किशनगंज के जिलाध्यक्ष मो. अखलाक, कोषाध्यक्ष कपिलेश्वर सिंह, पूर्णिया के उपाध्यक्ष सुरेन्द्र कुमार समेत चारों जिले के दर्जनों कर्मी उपस्थित थे।

सम्मान समारोह में पटना जाएंगे भाजपा कार्यकर्ता

अररिया : आगामी 5 फरवरी को पटना में आयोजित होने वाले कार्यकत्र्ता सम्मान समारोह में अररिया के प्रत्येक विधान सभा क्षेत्र से एक हजार भाजपा कार्यकर्ता भाग लेंगे। बैठक की अध्यक्षता भाजपा जिलाध्यक्ष आलोक कुमार भगत ने की। जिसमें सांसद व विधायक भी उपस्थित थे। कार्यकत्र्ताओं को ले जाने का दायित्व वहां के जनप्रतिनिधि को सौंपा गया है। बैठक में यह भी निर्णय लिया गया है कि जिस विधान सभा क्षेत्र में भाजपा विधायक नहीं है वहां के कार्यकर्ताओं को पटना ले जाने का दायित्व सांसद एवं संगठन उठायेगी। इस अवसर पर सांसद प्रदीप कुमार सिंह, रानीगंज विधायक परमानंद ऋषिदेव, नरपतगंज विधायक देवयंती यादव, कार्यक्रम प्रभारी मनोज कुमार सिंह, पूर्व जिला अध्यक्ष नारायण झा, संजय मिश्रा, सुरेन्द्र झा, नरलिमा साह, राम राज गुप्ता, सुचिता सिन्हा, बुचनी देवी, ओम प्रकाश जी, नसीम उद्दीन, प्रताप विश्वास, देवी सिंह, संतोष सुराना आदि उपस्थित थे।

पुण्यतिथि पर बापू को किया नमन

फारबिसगंज (अररिया) : राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के 62वीं पुण्यतिथि के अवसर पर रविवार को एनएसयूआई फारबिसगंज के द्वारा स्थानीय कांग्रेसी नेता प्रकाश चौधरी के निवास स्थल पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन कर उनके पुण्यतिथि को शहीद दिवस के रूप में मनाया गया। इस मौके पर राष्ट्रपिता के तैलचित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें पुष्पांजलि अर्पित किये गये एवं बापू के सिद्धांतों को याद कर उनके द्वारा बताये गये सत्य और अहिंसा के मार्गो को आत्मसात करने की कसमें खायी। इस अवसर पर कालेज अध्यक्ष ने कहा कि आज भी हम छात्रों और युवाओं के लिये बापू के विचार प्रासंगिक और कल्याणकारी है। इन्हीं विचारों पर चलकर बापू ने देश को आजादी दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका कार्य किये और एक हिंसामुक्त समाज की कल्पना की। बापू के उन सिद्धांतों को हम कभी नहीं भुला सकते। इस अवसर पर मुख्य रूप से कांग्रेस के पूर्व प्रत्याशी प्रकाश चौधरी, कालेज महासचिव राजीव रंजन, रमेश मिश्रा, डिम्पल चौधरी, राजीव चौधरी, करण कुमार, निट्ठू, अनिल पांडे, मुन्ना चौधरी, नसीम रजा आदि उपस्थित थे।

Monday, January 31, 2011

करंट लगने से मजदूर की मौत


फारबिसगंज (अररिया) : फारबिसगंज नगर के जुम्मन चौक के समीप रविवार की सुबह हाई वोल्टेज विद्युत तार की चपेट में आ जाने से 32 वर्षीय युवक की दर्दनाक मौत हो गई। मृतक पलासी पंचायत निवासी एक मजदूर बताया जाता है। विद्युत स्पर्शाघात के उपरांत स्थानीय लोगों द्वारा युवक को रेफरल अस्पताल लाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक युवक का नाम मो. कलीम बताया गया है जो पलासी पंचायत के भजनपुर गांव का निवासी था। जो आज सुबह जुम्मन चौक के समीप एक भवन निर्माण में मजदूरी करने आया था। इसी दौरान छड़ काटने के क्रम में छड़ (सरिया) ऊपर से गुजर रही ग्यारह हजार वोल्ट के तार से सट गई जिस कारण उक्त मजदूर बिजली के संपर्क में आ गया और उसकी मौत हो गई।

पर्यटन वर्ष को सफल बनाएगी सरकार : मंत्री


जोगबनी (अररिया) : पड़ोसी राष्ट्र नेपाल में पर्यटन वर्ष 2011 को सफल बनाने को ले सरकार प्रतिबद्ध है। इसी दृष्टि से सरकार द्वारा भारत नेपाल अन्तरराष्ट्रीय सीमा के नेपाल भंसार के पास पर्यटकों की सुविधा हेतु एकीकृत चेक पोस्ट व कार्यालय खोला जा रहा है जो एक से दो माह के अंदर पूरा हो जायेगा।
उपरोक्त बातें रविवार को नेपाल के पर्यटन मंत्री सरस सिंह भंडारी ने कही। वे सीमा पार नेपाल भंसार परिसर में चल रहे एकीकृत कार्यालय के निर्माण कार्यो का निरीक्षण कर रहे थे। उन्होंने कहा कि नेपाल भ्रमण में आने वाले विदेशी पर्यटकों को अपने वाहन से घूमने में परेशानी का सामना करना पड़ता है। जगह-जगह उन्हें पुलिस जांच से गुजरना पड़ता है। इस कारण पर्यटक इस तरह की सुविधा को ले वीरगंज एवं काकड़भिट्ठा से अब उन्हें प्रवेश करने की बाध्यता नहीं होगी। वे जोगबनी होकर भी नेपाल प्रवेश कर सकेंगे। इसके लिये सरकार जोगबनी से सटे नेपाल भंसार परिसर में एकीकृत कार्यालय खोल रही है जो दो माह के अंदर पूरा हो जायेगा। इसके तहत पुलिस, इमीग्रेसन, कस्टम, ट्रांसपोर्टर एवं पर्यटन बोर्ड सभी एक ही जगह होंगे तथा पर्यटकों को एक कार्ड मिलेगा जिसके जरिये वे बेरोकटोक के नेपाल भ्रमण करेंगे। साही हीं यहां सभी होटलों, पर्यटन स्थल के साथ अन्य जानकारी भी उपलब्ध रहेगी।
ज्ञात हो कि विराटनगर में इमीग्रेशन कार्यालय नहीं होने के कारण विदेशी सैलानी जोगबनी सीमा से नेपाल प्रवेश नहीं कर पाते थे। उन्हें नेपाल प्रवेश हेतु वीरगंज जाना पड़ता था या फिर काकड़भिट्ठा लेकिन इसके तैयार हो जाने से अब वे जोगबनी होकर भी नेपाल प्रवेश कर सकेंगे। इस मौके पर मंत्री श्री भंडारी के साथ पर्यटन बोर्ड के अध्यक्ष भावेस श्रेष्ठ आदि मौजूद थे।

आत्म ज्ञान सबसे बड़ा ज्ञान: कादम्बरी


जोगबनी (अररिया) : हम सभी ईश्वर की संतान है। इसके लिये हमें ईश्वर का आभार मानना चाहिये। यह बात मानव सेवा संस्थान पटना की कादम्बरी बाई ने जोगबनी के जिराही में सत्संग समापन के दौरान कही। उन्होंने कहा कि आत्म ज्ञान सबसे बड़ा ज्ञान है। जो मानव सच्चे गुरु की शरण में आता है वहीं सच्चा मार्ग दर्शन पाता है। न कि संसार भ्रमण कर तीर्थाटन से। मानव जब तक आत्म ज्ञान नहीं पायेगा तब तक उसे सही मंजिल प्राप्त नहीं होगी।
इस मौके पर गोवर्धन बाई, कांतानन्द जी, अम्बिका बाई, सुखानन्द जी मंच पर आसीन थे। मौके पर भारी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे।

मोटर साइकिल चुराकर भाग रहा बदमाश पकड़ाया

पलासी (अररिया) : प्रखंड के कनखुदिया गांव निवासी अरूण यादव की हीरो होंडा मोटर साइकिल मदनपुर मेला प्रांगण से रविवार को चोरी कर भाग रहे चोर को ग्रामीणों ने पोठिया बेंगा मार्ग के बीच खदेड़कर पकड़ लिया और जमकर पिटाई की। ग्रामीणों ने लूटी गयी मोटर साइकिल भी बरामद कर ली है। बाद में चोर को ग्रामीणों ने पलासी पुलिस के हवाले कर दिया। पकड़ में आया चोर मो. रफीक उर्फ तौसिफ साकिन डेहटी का निवासी है। पलासी थानाध्यक्ष आरबी सिंह ने मोटर साइकिल चोर का प्राथमिक उपचार कराकर मदनपुर ओपी को सुपूर्द कर दिया है। वहीं थानाध्यक्ष श्री सिंह ने बताया कि पूछताछ के बाद इस घटना में अन्य दो लोगों के शामिल होने की सूचना मिली है।

प्रोन्नत चतुर्थवर्गीय स्वास्थ्य कर्मियों के भुगतान पर लगा रोक


अररिया/कुसियारगांव : जिले के स्वास्थ्य विभाग मे चतुर्थ वर्गीय श्रेणी में प्रोन्नति पाने वाले सभी स्वास्थ्य कर्मियों के बकाये राशि के भुगतान पर स्वास्थ्य निदेशालय बिहार ने रोक लगा दी है। राज्य स्वास्थ्य निदेशालय से प्राप्त आदेश के बार स्वास्थ्य विभाग में खलबली मच गयी है। इधर, प्राप्त निर्देश के आलोक में सिविल सर्जन ने तमाम प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डीएम, एसीएमओ, यक्ष्मा पदाधिकारी को पत्र लिखकर विभाग के अंतिम आदेश मिलने तक किसी भी प्रकार के बकाये राशि यानी वेतन के भुगतान पर रोक लगाने का निर्देश दिया है।
सिविल सर्जन द्वारा जारी पत्र में स्पष्ट किया गया है कि चतुर्थ वर्ग से तृतीय श्रेणी में प्रोन्नत होने वाले तमाम स्वास्थ्य कर्मियों की नियुक्ति पत्र, पद्भार ग्रहण तिथि, पदोन्नति आदेश, सेवापुस्त आदि एक सप्ताह के भीतर जमा करना है। लेकिन कार्यालय सूत्रों की मानें तो 10 दिन बीत जाने के बावजूद कहीं से भी कोई कागजात नहीं जमा किया गया है। इससे प्रतीत होता है कि जिले में भी स्वास्थ्य कर्मियों के नौकरी का गोरखधंधा वर्षो से चल रहा है।

दो दिनों तक न्यायिक कार्य से अलग रहेंगे अधिवक्ता


अररिया : अररिया के अधिवक्ता ईवनिंग कोर्ट के विरोध में सोमवार से दो दिनों तक अपने को न्यायिक कार्य से अलग रखेंगे।
इस संबंध में जिला बार एसोसिएशन के महासचिव अमर कुमार ने जानकारी देते हुए कहा कि जिला बार एसोसिएशन तथा जिला अधिवक्ता संघ द्वय के सैकड़ों अधिवक्ता सोमवार एवं मंगलवार को ईवनिंग कोर्ट का विरोध में न्यायिक कार्य से अलग रहेंगे। इस संबंध में उन्होंने सोमवार को अधिवक्ताओं की एक बैठक बुलाकर अगली रणनीति तय करने की बात कही है। उन्होंने बताया कि इस संबंध में संघर्ष समिति के राजेंद्र सिंह से उनकी वार्ता हुई है। विदित हो कि पांच बजे संध्या से सात बजे तक इस कोर्ट का संचालन होना है।

फोटो स्टेट व कम्प्यूटर दुकानदार रहे हड़ताल पर


जोकीहाट(अररिया) : स्टेशनरी सामानों एवं कम्प्यूटर पार्टस की कीमत में वृद्धि के मद्देनजर फोटो स्टेट व अन्य कम्प्यूटरी कार्यो की सेवाओं में मूल्य वृद्धि को ले जोकीहाट बाजार के फोटो स्टेट एवं कम्प्यूटर दुकानदार रविवार को हड़ताल पर रहे। हड़ताली दुकानदारों का कहना था कि फोटो स्टेट की कीमत प्रति पीस दो रूपये किये जायें। हड़ताली दुकानदारों के अध्यक्ष आबिद, सचिव जुगनू, कोषाध्यक्ष शब्बू ने बताया कि पूरे प्रखंड में उक्त कार्यो के लिए एक समान मूल्य निर्धारित किये जाने को ले हड़ताल किया गया है।

डेहटी पैक्स घोटाले के अभियुक्तों पर हो कठोर कार्रवाई: सरफराज


जोकीहाट(अररिया) : जोकीहाट के जदयु विधायक सरफराज आलम ने कहा है कि न सिर्फ डेहटी पैक्स घोटाला बल्कि जिले में इंदिरा आवास, मनरेगा जैसी योजनाओं में भी बड़े-बड़े घोटाले हुए हैं। अगर उक्त योजनाओं की भी जमीनी जांच हो तो डेहटी की तरह कई अन्य घोटाले उजागर हो सकते हैं। उन्होंने डेहटी प्रकरण के दोषी लोगों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की मांग की है। श्री आलम ने कहा कि नीतीश सरकार ने भ्रष्टाचार मिटाने की जो पहल की है, यह उसीका परिणाम है।
एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि डेहटी पैक्स घोटाले में जिन लोगों का नाम आया है, निश्चित रूप से उसकी संलिप्तता है। चूकि घोटाले के मुख्य अभियुक्त ने अपने स्वीकारोक्ति बयान में सब का नाम लिया है।
ज्ञात हो कि जोकीहाट विस क्षेत्र के पूर्व विधायक मंजर आलम भी उक्त घोटाले में नामजद अभियुक्त बनाये गये हैं जिसको लेकर चर्चाओं का बाजार यहा गर्म है।

पुण्यतिथि पर याद किये गये बापू


अररिया : राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर जिले में कई कार्यक्रम आयोजित किये गये।
जिला कांग्रेस कमेटी की ओर से रविवार को पार्टी कार्यालय गांधी आश्रम में पूज्य बापू को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस अवसर पर बापू के चित्र पर कांग्रेसियों ने पुष्प अर्पित कर उनके आदर्शो पर चलने की कसमें खायी। वक्ताओं ने गांधी के सत्य, अहिंसा के पैगाम को जन-जन तक पहुंचाने एवं उनके पद चिह्नों पर चलने का भी आह्वान किया। इस अवसर पर
कांग्रेस के वरिष्ठ उपाध्यक्ष मो. ताहा, अधिवक्ता विजय कु.मार यादव, अब्दुस
सलाम, शशिभूषण झा, टिपू आदि नेता उपस्थित थे।
वहीं दूसरी ओर नेहरू युवा केन्द्र अररिया के द्वारा सिसौना स्थित नेहरू युवा क्लब की ओर से गांधी जी की पुण्य तिथि मनाई गयी। जिसमें शाहजहां अंसारी, अर्जुन पासवान, सुधीर यादव, गोपाल प्रसाद आदि युवक मौजूद थे।

शिवपुरी में कल से बरसेगा रामकथा का अमृत


अररिया : शिवपुरी की धरती योग गुरु बाबा रामदेव के योग कार्यक्रम के बाद एक बार फिर सजधज कर तैयार है। सोमवार से नौ फरवरी तक इसी मैदान में श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान यज्ञ कार्यक्रम को लेकर दिव्य ज्योति जागृति संस्थान के कार्यकर्ता तन-मन धन से लगे हैं। जिला ही नहीं वरन पूरा राज्य के अलावा अन्य प्रदेशों से भी हजारों की संख्या में भक्त इस कार्यक्रम में भाग लेंगे।
कथामृत कार्यक्रम में व्यास पीठ पर भारत विख्यात भागवत भास्कर भगवताचार्य आशुतोष जी महाराज की शिष्या विदुषी विश्वम्भरा भारती मुख्य वाचिका के रूप में शामिल होगी। इसके अतिरिक्त वाचिका के रूप में सर्वसुखी भारती, हरितृप्ता भारती, प्रिया भारती, हरि अर्चना, मीनाक्षी भारती, कृतिका भारती, पूर्णिमा भारती व किरण भारती भी पधार रही हैं। भक्ति संध्या कार्यक्रम के लिए गायक हारेश जी, हरसल जी, अप्रतिम माल्या, तबलावादक राजदीप व हिमांशु तथा बांसुरीवादक के रूप में मधुर जी दर्शकों का मन मोहेंगे। एक से नौ फरवरी तक चलने वाले इस कार्यक्रम में दोपहर एक बजे से सांय पांच बजे तक कथा का समय होगा। एक फरवरी को बड़ी संख्या में महिलाओं द्वारा शोभा यात्रा व मंगल कलश यात्रा निकाली जायेगी। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पूर्णिया के सांसद उदय सिंह, विशिष्ट अतिथि अररिया सांसद प्रदीप सिंह, सिकटी विधायक आंनदी प्र. यादव, बायसी विधायक संतोष कुशवाहा कार्यक्रम उद्घाटन के मौके पर मौजूद रहेंगे।
बाक्स के लिये
कार्यक्रम की सफलता के लिए समिति सक्रिय
अररिया, संसू: दिव्य ज्योति जागृति संस्थान द्वारा शिवपुरी में होने वाले श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ की सफलता को लेकर पूर्व से बनी 25 सदस्य आयोजन समिति काफी सक्रिय है। जिसमें समिति अध्यक्ष महावीर अग्रवाल, उपाध्यक्ष विजय कुमार सिंह, सचिव अरुण शर्मा, सह सचिव मोतीलाल शर्मा, पवन अग्रवाल, कोषाध्यक्ष अजय अग्रवाल, सह कोषाध्यक्ष स्वामी कपिलदेवानंद के अतिरिक्त कार्यकारिणी सदस्यों की सूची में राजू बाठियां, मूलचंद गोलछा, शांतिलाल जैन, संजय मिश्रा, दीपक पराशर, दयानंद झा, अजय झा, समर सिंह, श्याम सुन्दर अग्रवाल, जय कुमार अग्रवाल, रामकुमार गोयल, मनोज भगत, विधासागर केसरी, अशोक झा, संतोष केसरी, अखिलेश मिश्र, इन्द्र कुमार टहलागी व अभय सिंह शामिल है।