Saturday, December 17, 2011

प्रांतीय अधिवेशन में भ्रष्टाचार होगा मुख्य मुद्दा: गोपाल

फारबिसगंज (अररिया) : आगामी 23 से 25 दिसंबर तक फारबिसगंज में आयोजित होने वाले अभाविप के 53वें प्रांतीय अधिवेशन में देश व्यापी भ्रष्टाचार एक मुख्य मुद्दा रहेगा। अभाविप के बिहार झारखंड के क्षेत्रीय संगठन मंत्री गोपाल शर्मा ने उक्त बातें शुक्रवार की संध्या रेणु सार्वजनिक पुस्तकालय स्थित अधिवेशन कार्यालय में प्रेस वार्ता में कही। श्री शर्मा ने कहा कि इंदिरा गांधी वृक्ष प्रियदर्शनी पुरस्कार से सम्मानित वनवासी क्षेत्र में कार्य करने वाले जाने-माने सामाजिक कार्यकर्ता व विकास भारती के सचिव समाजसेवी अशोक भगत के द्वारा प्रांतीय अधिवेशन का उद्घाटन किया जायेगा। इसके अलावा अधिवेशन में भ्रष्टाचार पर विशेष भाषण यूथ अगेंस्ट करप्शन के राष्ट्रीय सह संयोजक भोपाल के विष्णुदेव शर्मा के द्वारा दिया जायेगा। इसके अलावा युवाओं के प्रेरणा स्त्रोत स्वामी विवेकानंद पर विशेष भाषण उनके द्वारा दिया जायेगा। श्री शर्मा ने कहा कि भ्रष्टाचार से देश का संपूर्ण तंत्र इस कदर खोखला हो गया है कि यह एक कडे झटके में ही वह गिर सकता है। देश की सुरक्षा आज बड़ी समस्या है। चीन-पाक के ताजा गठजोड़ से उत्पन्न खतरों के प्रति केन्द्र सरकार गंभीरता नही दिखा रही है। श्री शर्मा ने कहा कि राष्ट्रीय सुरक्षा के अलावा शिक्षा की बदहाली भी अधिवेशन का मुख्य विषय रहेगा। उन्होंने कहा कि देश का यह दुर्भाग्य है कि सत्ताधारी नेता सत्ता का सुख भोगने तथा अपने पदों की सुरक्षा को ही प्राथमिकता देते हैं। उन्होंने कहा कि वर्तमान राजनीतिक ढांचा पर प्रहार करने की जरूरत है। जिससे इसमें सकारात्मक बदलाव आ सके। इस अवसर पर प्रदेश मंत्री प्रवीण कुमार, मीडिया प्रभारी सुकांत आदर्श, व्यवस्थापक रवि शंकर यादव, अजय मंडल, आशुतोष मिश्रा, राज प्रकाश चौधरी, रुपेश राज, पिंटू यादव, दिलीप कर्ण, रजत रंजन सहित कई कार्यकर्ता मौजूद थे।

छापेमारी में चार सौ बोरा खाद बरामद


फारबिसगंज(अररिया) : फारबिसगंज के परवाहा हाट में गत दिनों पुलिस द्वारा की गयी छापामारी के बाद कृषि विभाग के अधिकारी तथा पुलिस की टीम को शनिवार की संध्या एक बार फिर वहां बड़ी मात्रा में अवैध खाद बरामद करने में सफलता मिली है। पूर्व में सील किये गये दुकानों की जांच करने गयी टीम ने परवाहा हाट स्थित शोभाकांत झा के आवास से पर छापामारा तो करीब चार सौ बोरा अवैध खाद बरामद हुआ जिसकी कीमत लाखों में बतायी गई है।
मालूम हो कि पिछले दिनों एसपी द्वारा की गयी कार्रवाई के दौरान परवाहा हाट में तीन दुकानों को सील किया गया था। तीनों को अवैध खाद रखने के आरोप में सील किया गया था। इसकी जांच करने आज एसआई राजन कुमार एवं कृषि विभाग के अधिकारी दल बल के साथ गये हुए थे। इसी क्रम में शोभाकांत झा के आवास पर पहुंची टीम को यह सफलता मिली। मालूम हो कि सील किये गये दुकानों में से एक दुकान शोभाकांत झा का ही है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

अंधेरे में डूबे शहर के चार वार्ड

अररिया : नप क्षेत्र के चार वार्डो में ट्रांसफार्मर खराब होने से फिर एक बार अंधेरे का साम्राज्य कायम हो गया है। इन वार्डो में आम लोगों के आंदोलन के बाद पंद्रह दिन पूर्व ही ट्रांसफार्मर लगाया गया था। लेकिन कम क्षमता होने के कारण ट्रांसफार्मर लोड नहीं ले पाया और वह जल्द ही खराब हो गया। कमोबेस शहर में विद्युत आपूर्ति की यही व्यवस्था है। वार्ड पार्षद अजीम अख्तर ने बताया कि कब्रिस्तान के निकट वाले ट्रांसफार्मर से शहर के वार्ड संख्या 21, 24, 25 एवं 28 के सैकड़ों उपभोक्ताओं को विद्युत आपूर्ति होती है। बीते जून माह में यह ट्रांसफार्मर खराब हो गया था। उपभोक्ताओं ने आपसी सहयोग से ट्रांसफार्मर को ठीक कराया था। लेकिन जुलाई माह में वह पुन: खराब हो गया। वार्ड पार्षद ने बताया कि वे लोग विभागीय चक्कर लगाकर थक गये किंतु आपूर्ति बहाल नहीं हो पायी। जब सभी वार्डो के उपभोक्ताओं ने आंदोलन का रुख अख्तियार किया तो विभाग ने पिछले माह ही 200 केबी का ट्रांसफार्मर लगाया। लेकिन उपभोक्ताओं की ज्यादा संख्या होने के कारण वह भी लोड नहीं ले पाया और खराब हो गया।

विषपान से वृद्ध की मौत

फारबिसगंज (अररिया) : फारबिसगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत घोड़ाघाट गांव के वार्ड संख्या एक निवासी 60 वर्षीय वृद्ध पहाड़ी दास की विषपान से शनिवार को मौत हो गई। ग्रामीणों द्वारा विषपान पीड़ित श्री दास को गंभीर हालत में रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। मौत के बाद ग्रामीण शव को अस्पताल में छोड़कर फरार हो गये। इधर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये अररिया भेज दिया। थानाध्यक्ष सुबोध कुमार ठाकुर ने कहा कि मामले की छानबीन की जा रही है। वृद्ध द्वारा विषपान के कारण का पता नहीं चल पाया है।

शांति व सुरक्षा की वाहक रही है एसएसबी: देवयंती


जोगबनी (अररिया) : सीमावर्ती क्षेत्र में तस्करों व अपराधियों पर नकेल कसने में काफी हद तक एसएसबी सफल रही है। लेकिन अभी और कुछ काम करना बांकी है। यह बात एसएसबी के स्थापना दिवस के मौके पर बथनाहा में आयोजित समारोह में नरपतगंज विधायक देवयंती यादव ने कही।
उन्होंने कहा कि एक समय में सीमा क्षेत्र में अपराधियों व तस्करों का बोलबाला था लेकिन एसएसबी के आने के बाद ऐसे तत्वों पर नकेल कसे जाने से इस क्षेत्र के लोगों में शांति व सुरक्षा महसूस हुआ है। एसएसबी को सीमा क्षेत्र को पूर्ण सुरक्षित करने हेतु और काम करने है ताकि अपराधियों की गोली से किसी देवंती का सुहाग नहीं उजड़े और न ही कोई बच्चा अनाथ हो।
इस मौके पर सेनानायक एकेसी सिंह ने कहा कि सीमाक्षेत्र के लोगों के सहयोग से अपने कार्यो को वखूबी अंजाम दिया है। आगे भी सुरक्षा को मजबूती प्रदान करने में अग्रसर रहेंगे। उन्होंने कहा कि कुल 56 बटालियन में 24 वीं बटालियन ने तीसरा स्थान प्राप्त किया है क्योंकि इस वर्ष इन्होंने 15 करोड़ सामान जब्त करने में सफलता पायी है। उन्होंने कहा कि एसएसबी ने सीमा क्षेत्र के गांवों में आम लोगों से मिल उनकी समस्या का निदान करने का प्रयास किया है। इस मौके पर विकास कुमार, मंजू देवी, इंदु देवी, पप्पू पटेल, राज कुमार, अब्दुल मजीद, नारायण कलाकार, जीतेन्द्र सिंहा सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे। कार्यक्रम में आईएचएचएस के अंजली, ऋचा, स्वाति, रिया व महिमा ने सांस्कृतिक प्रस्तुति कर उपस्थित लोगों को मोह लिया।

आग से आठ घर सहित करीब तीन लाख का नुकसान

जोकीहाट (अररिया) : जोकीहाट थाना क्षेत्र के काकन पंचायत अंतर्गत पार काकन गांव में शुक्रवार की रात अचानक लगी आग में आठ घर जलकर राख हो गये। इस अग्निकांड में चावल, कपड़ा, गेहूं अन्य कीमती सामान भी जल गये। आग से लगभग तीन लाख की संपत्ति के नुकसान का अनुमान है। उक्त जानकारी काकन के पंचायत समिति सदस्य नासिरूद्दीन ने दी। उन्होंने घटना की जानकारी अंचलपदाधिकारी अबुल हुसैन को देकर राहत सामग्री अग्निपीड़ितों के बीच वितरण करने की मांग की है। पूर्व मुखिया सबीहा अरफीन ने अग्निपीड़ितों को इंदिरा आवास देने की मांग की है।

कुपोषित बच्चों के केंद्र का औचक निरीक्षण


कुसियारगांव (अररिया) : सदर अस्पताल अररिया में कुपोषित बच्चे का इलाज के लिए चल रहे केंद्र का औचक निरीक्षण शनिवार को डीपीओ चन्द्र प्रकाश द्वारा किया गया। उन्होंने डा. कुमार शंभूनाथ से कुपोषित बच्चों के समुचित इलाज की जानकारी ली।
इस अवसर पर डीपीएम रेहान अशरफ, प्रबंधक अनुज कुमार, मोरफिक आलम आदि मौजूद थे।

नीतीश बेच रहे हैं सपने : जाकिर

अररिया : अररिया के विधायक जाकिर हुसैन खां ने कहा कि नीतीश सरकार झूठे आश्वासन पर चल रही है। विकास की बजाय घोषणाएं ज्यादा हो रही है। उन्होंने कहा कि नीतीश सरकार सपने बेच रही है। जाकिर ने कहा कि जिले में कड़ाके की ठंड के बावजूद अलाव की व्यवस्था नहीं की गयी है। उन्होंने जिला प्रशासन एवं राज्य सरकार से अविलंब अलाव की व्यवस्था चौक चौराहों पर करने की मांग की है तथा ठंड के मद्देनजर गरीबों को अविलंब कंबल उपलब्ध कराने की मांग की है।

डीईओ आफिस में प्रवेश पत्र वितरण प्रारंभ

अररिया : टीईटी परीक्षा को लेकर निर्धारित परीक्षा केन्द्रों पर तकरीबन प्रवेश पत्र वितरित कर दिया गया है। हाईस्कूल में शनिवार को भी प्रवेश पत्र का वितरण किया गया। वहीं शनिवार से डीईओ आफिस में भी एडमिट कार्ड का वितरण शुरू किया गया। जिन अभ्यर्थियों का नाम रिजेक्ट सूची से नहीं था और उनका प्रवेश पत्र भी नही आया था। ऐसे अभ्यर्थियों को शनिवार से डीईओ कार्यालय में मेल द्वारा प्रवेश पत्र मांगा कर डीईओ के काउंटर साईन से निर्गत किया गया। डीईओ राजीव रंजन प्रसाद एवं डीपीओ बसंत कुमार स्वयं प्रवेश पत्र वितरण कार्य का मानीटरिंग कर रहे थे।

दो दर्जन स्कूली छात्र पहुंचे डीएम जनता दरबार

अररिया : शनिवार को फारबिसंज के रामपुर स्थित आवासीय विद्यालय के दो दर्जन छात्रों ने अपनी समस्या को लेकर डीएम एम. सरवणन से मुलाकात की। इस दौरान छात्रों ने ठंड से बचने के लिए कंबल, जूता, मौजा समेत दैनिक उपयोगी वस्तुओं की मांग की। डीएम ने तुरंत जिला कल्याण पदाधिकारी को बुलाकर स्कूली बच्चों की सूची तैयार करने के निर्देश दिया। वहीं जिला कल्याण पदाधिकारी सुनील कुमार मिश्रा ने बताया कि तेरह दिसंबर को ही सामग्री क्रय करने के लिए राशि आवंटित कर दी गई है।

डा.कुलदीप शहादत दिवस को लेकर बैठक



जोगबनी (अररिया) : हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी डा. कुलदीप झा की शहादत दिवस को धूमधाम से मनाये जाने को ले क्लब की संयोजक देवयंती देवी की अध्यक्षता में शनिवार को यंगमेंस क्लब परिसर में एक बैठक आयोजित की गयी। जिसमें कई विंदुओं पर विचार विमर्श किया गया।
बैठक में नरपतगंज विधायक सह संयोजक ने कहा कि हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी डा. झा के 61वें शहादत दिवस 26 दिसंबर के मौके पर कई भारत-नेपाल के सांसद, मंत्री व विधायक के आने की संभावना है इसके लिए संबंधित अतिथियों से जनसंपर्क किया जा रहा है।
इस मौके पर यंगमेंस क्लब के इंदू देवी, शंकर भगत, सुनील वर्मा, गंगाधर झा, शिवाकांत ठाकुर, राजेश पूर्वे, हीरा यादव, अनिल झा व भरत यादव सहित कई लोग उपस्थित थे।

गांवों में बह रहा दारू का दरिया


अररिया : प्रसिद्ध गजल गायक पंकज उधास की गायी गजल मंहगी हुई शराब कि थोड़ी थोड़ी पिया करो.. अब बेमानी हो गई है। जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में वैध-अवैध तरीके से शराब की बिक्री चरम पर है। ग्रामीण युवाओं के बीच पियक्कड़ी एक नया फैशन बनता जा रहा है।
जिले में शराब की 109 वैध दुकानें हैं, लेकिन परचुनियों के माध्यम से यह संख्या चार गुना से भी अधिक हो गई है। तकरीबन पांच सौ दुकानें अवैध तरीके से अपना कारोबार पसारे हुए हैं। ये हर रोज नए युवकों व किशोरों को दारू के मकड़जाल में फंसा लेती हैं।
ज्ञात हो कि शहरी क्षेत्र की शराब दुकानें अपनी बिक्री बढ़ाने के लिए ग्रामीण क्षेत्र के किराना व चाय पान की दुकानों को अपना मीडियम बना लेती हैं तथा उनके माध्यम से जम कर पैसे बटोरती हैं। इन दुकानों को परचुनिया कहा जाता है। ये परचुनिया ही जिले में शराब की बढ़ती खपत के मुख्य सूत्रधार हैं।
एक पूर्व शराब प्रेमी ने बताया कि शराब की लाइसेंसी दुकानों ने रामपुर, पटेगना, पलासी, ताराबाड़ी, बीड़ी हाट, हलधारा हाट, सोनामणि गोदाम, मदनपुर, कुआड़ी, सिकटी, बरदाहा, कासत व ऐसे ही सैकड़ों अन्य स्थानों पर कार्यरत दुकानों को अपना अड्डा बना रखा है और रात के अंधेरे में फैशन परस्त युवाओं को शराब परोसी जाती है।
वहीं, जानकारों की मानें तो जिले में कई ऐसे स्थान भी हैं जहां महुआ, मड़ुवा, चावल आदि से देसी शराब बनती है। इन स्थानों में जयप्रकाशनगर, कुसियारगांव स्टेशन, देवरिया, रानीगंज बाजार, नरपतगंज आदि प्रमुख हैं। रानीगंज में तो बाकायदा देसी दारूकी हाट सजती है।


टीईटी: प्रधान सचिव ने की तैयारी की समीक्षा


अररिया : आगामी 20 व 21 दिसंबर को आयोजित होने वाले टीईटी परीक्षा को लेकर मानव संसाधन विकास विभाग के प्रधान सचिव अंजनी कुमार सिंह तथा एससीईआरटी के निदेशक हसन वारिस ने शनिवार को राज्य के सभी डीएम-एसपी के साथ वीडियो कांफ्रेसिंग कर तैयारी की समीक्षा की। अररिया में परीक्षा की तैयारी का विवरण कान्फ्रेसिंग के जरिये डीएम एम. सरवणन ने दिया। वहीं, प्रधान सचिव ने परीक्षा को लेकर सभी एसडीओ व डीएसपी को जिले के रेलवे स्टेशनों व बस पड़ावों पर विशेष नजर रखने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि टीईटी परीक्षा अब तक की सबसे बड़ी परीक्षा होगी। इसमें अभ्यर्थियों की भारी भीड़ है। इसलिए केन्द्रों पर तथा केंद्र के आस-पास सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम किया जाए।
वीडियोकान्फ्रेसिंग के मौके पर अररिया एसडीओ डा. विनोद कुमार, फारबिसगंज एसडीओ गिरिवर दयाल सिंह, डीईओ राजीव रंजन प्रसाद, एसडीपीओ मो. कासिम भी मौजूद थे।

स्काउट व गाइड बच्चों को विधायक ने दिये प्रमाणपत्र


बसैटी (अररिया) : स्काउट गाइड प्रशिक्षण से व्यक्तित्व का विकास होता है। छात्र छात्राओं के बीच देशभक्ति, निष्ठा, अनुशासन, विनम्रता व सहनशीलता जैसे गुणों का विकास होता है। ये बातें शनिवार को उवि हांसा कमलपुर परिसर में स्काउट गाइड प्रशिक्षण के समापन समारोह पर अपने संबोधन में विधायक परमानंद ऋषिदेव ने कही।
उन्होंने प्रशिक्षक एसएन सुमन को बधाई देते हुए कहा कि वे प्रखंड के सभी विद्यालयों में स्काउट गाइड का प्रशिक्षण दें। वहीं पूर्व मुखिया श्यामानंद सिंह उर्फ राजा बाबू, भाजपा युवा जिला अध्यक्ष शितेश ठाकुर, सरपंच संघ के प्रखंड अध्यक्ष रमेश गोस्वामी, मुखिया रिंटू सिंह, भाजपा नेता संजय झा, समाज सेविका बबीता देवी आदि ने भी अपने विचार प्रकट किये। मौके पर प्रशिक्षक ने बताया कि इस कार्यक्रम में 67 छात्र एवं 26 छात्रा को स्काउट गाइड का प्रशिक्षण दिया गया है। इस अवसर पर प्रतिभागियों ने झंडी ड्रिल पिरामिड, देशभक्ति व लोक गीत का प्रदर्शन भी किया। समारोह में विधायक ने प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र प्रदान किया।
कार्यक्रम में अशोक पासवान, रेशमलाल ऋषिदेव, विजल विश्वास, भुनेश्वर गुप्ता, सुभद्रा देवी, राजेश कुमार, जहांगीर आलम आदि उपस्थित थे।

झुलसा के प्रकोप से आलू किसान चिंतित

नरपतगंज: लगातार कई दिनों से पड़ रही कड़ाके की ठंड के कारण आलू की फसल को झुलसा रोग ने अपनी चपेट में ले लिया है। नरपतगंज प्रखंड क्षेत्र के फुलकाहा भोड़हर गांव के किसानों द्वारा बोई गयी आलू की फसल में झुलसा रोग के प्रकोप से फसल को लेकर किसान चिंतित हैं। इसकी जानकारी किसान सुनील, नारायण परसेला, अकलु साह, दीपक परसेला आदि किसानों ने दी।

रमेश गोस्वामी बने सरपंच संघ के निर्विरोध अध्यक्ष

बसैटी (अररिया) : रानीगंज प्रखंड परिसर में शुक्रवार को पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार विभिन्न पंचायतों के सरपंचों की बैठक सरपंच उदयानंद पाठक की अध्यक्षता में आयोजित की गयी, जिसमें प्रखंड स्तरीय सरपंच संघ का चुनाव किया गया। जिसमें हांसा पंचायत के सरपंच रमेश गोस्वामी को संघ के अध्यक्ष के रूप में निर्विरोध चुना गया जबकि रेणु देवी को सचिव, पूनम देवी को उपाध्यक्ष, रजिया खातुन को कोषाध्यक्ष तथा सुभद्रा देवी, सदानंद शर्मा को संपर्क प्रभारी व मीडिया प्रभारी बनाया गया। इस बैठक में ग्राम कचहरी के आयोजन में विभिन्न समस्याओं पर विचार विमर्श किये गये। मौके पर विभिन्न पंचायत के सरपंच उपस्थित थे।

तीन केंद्रों पर होगी सचिवालय सहायक की परीक्षा

फारबिसगंज(अररिया) : सचिवालय सहायक परीक्षा को लेकर फारबिसगंज में तीन परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं। जिसे लेकर परीक्षा केंद्रों पर प्रतिनियुक्त वीक्षकों को विशेष प्रशिक्षण देने के बाद शुक्रवार को डीईओ राजीव रंजन प्रसाद ने परीक्षा तैयारी की समीक्षा बैठक स्थानीय ली अकादमी परिसर में की गयी। डीईओ ने बताया कि फारबिसगंज में ली अकादमी केंद्र पर 475 परीक्षार्थी भगवती देवी गोयल बालिका उच्च विद्यालय परीक्षा केंद्र पर, 786 परीक्षार्थी तथा फारबिसगंज कालेज फारबिसगंज केंद्र पर 804 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। इसके लिए समुचित व्यवस्था कर ली गयी है। 18 दिसंबर को सचिवालय सहायक परीक्षा होनी है।

डीईओ कार्यालय से ले सकेंगे प्रवेश पत्र

फारबिसगंज(अररिया) : टीईटी परीक्षा को लेकर विभाग ने तैयारी पूरी कर ली है। वितरण केंद्रों पर प्रवेश पत्र वितरण का कार्य लगभग पूरा हो गया है। डीईओ राजीव रंजन प्रसाद ने कहा कि वितरण लगभग पूरा हो गया है। इसके बाद भी वैसे आवेदक जिनका आवेदन खारिज नहीं हुआ है और वितरण केंद्रों पर भी प्रवेश पत्र नहीं पहुंचा है। डीईओ कार्यालय में 17 दिसंबर को पहुंचर प्रवेश पत्र े लिए प्रयास कर सकते हैं। डीईओ ने कहा कि इसके लिए आवेदक को आवश्यक कागजात प्रस्तुत करना होगा। जिला में 51,654 परीक्षार्थी भाग लेंगे।

डा. एसके सिंह ने संभाला डीएस का पदभार


अररिया/कुसियारगांव : सिविल सर्जन के निर्देश पर सदर अस्पताल अररिया में प्रभारी डीएस के रूप में डा. एसके सिंह ने पदभार ग्रहण कर लिया है।
जिला स्वास्थ्य समिति के निर्णयानुसार पूर्व प्रभारी डीएस डा. सत्यव‌र्द्धन का सदर अस्पताल से तबादला कर उन्हें नरपतगंज पीएचसी में पदस्थापित कर दिया गया है। इधर, सीएस कार्यालय ज्ञापांक 1726 दिनांक 15.12.11 के आलोक में डा. सिंह को सदर अस्पताल के डीएस का प्रभार दिया गया है।
विदित हो कि डा.एस के सिंह जिले के जाने माने चिकित्सक हैं। उनके द्वारा डीएस का पद ग्रहण किये जाने से लोगों में अस्पताल की स्थिति में सुधार की उम्मीद जगी है।

ठंड से जनजीवन प्रभावित

फारबिसगंज (अररिया), : ठंड बढ़ने के साथ ही सीमावर्ती क्षेत्र में आम जन-जीवन प्रभावित होने लगा है। एक तो कंपकपाती पछिया हवा और उस पर से एसपी शिवदीप लांड के डंडे का खौफ, शाम होते ही चौक-चौराहों पर जैसे वीरानी छा जाती है। पियक्करों से लेकर चोर-उचक्के तो ऐसे गायब हो जाते है जैसे गधे के सिर से सिंह। इस बढ़ती कड़ाके की ठंड में भी आम लोगों ने राहत की सांस ली है। एसपी के खौफ से असामाजिक तत्वों की गतिविधि कम हो गई है। पिछले वर्ष इसी ठंड के मौसम में शहर के गलि-मोहल्लों में चोरी की घटनाएं लगातार हो रही थी। रजाई में दुबके लोगों की नींद चोरी के भय से हल्की खड़खड़ाह में भी टूट जाया करती थी। शाम होने के बाद सुनसान इलाके वाली सड़कों पर छीनतई की घटनाएं आम बात थी। चौक-चौराहों पर असामाजिक तत्वों और चोरों की जमघट लगी रहती थी। लोग असुरक्षित महसूस करते थे। लेकिन इस बार के ठंड की तो बात ही निराली है। आम लोग रात को चैन की नींद का अनुभव करने लगे है। चोरी की घटनाओं में अचानक कमी आ गई है। हालाकि सड़कों पर बाइक चोरी की घटनाएं जारी है। बावजूद इसके एसपी शिवदीप लांडे द्वारा कानून तोड़ने वाले और गैर कानूनी काम करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई से आम लोगों में कानून के प्रति विश्वास जगा है। अब एसपी की चर्चा घर-घर होने लगी है। कहीं खौफ तो कही विश्वास। गांवों में पुलिस की गाड़ी देखते हीं हड़कंप मच जाता है। सभी जानने की फिराक में रहते है कि आज अभी एसपी साहब कहां है। खैर! कंपकपाती ठंड के बावजूद नींद अच्छी आयेगी।

अतिरिक्त सीआरसी का चयन

कुर्साकाटा : प्रखंड के बीआरसी आदर्श मध्य विद्यालय में बीईओ दयानंद शर्मा की अध्यक्षता में शनिवार को एक बैठक संपन्न हुई। बैठक में पांच अतिरिक्त सीआरसी का चयन किया गया। बीईओ श्री शर्मा ने सभी प्रधान अध्यापकों को स्कूल में सुलभ शौचालय का निर्माण कार्य शीघ्र पूरा करने का निर्देश दिया। बैठक में प्रखंड के मध्य विद्यालय व प्रा.वि. के प्रधानाध्यापक व शिक्षक उपस्थित थे।

अधिवेशन की सफलता के लिए अभाविप की बैठक


भरगामा(अररिया) : प्रखंड के जवाहर उच्च विद्यालय भरगामा में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की बैठक शनिवार को आयोजित की गयी। बैठक की अध्यक्षता भाजपा प्रखंड अध्यक्ष अशोक सिंह ने की। बैठक में अभाविप के जिला प्रमुख एमपी सिंह ने कहा कि आगामी 23, 24 एवं 25 दिसंबर को अभाविप के 53 वां प्रांतीय अधिवेशन गंगा सरस्वती विद्या मंदिर फारबिसगंज में होना है। इस अधिवेशन में पूरे प्रदेश से दो हजार छात्र छात्राएं शामिल होंगे। उन्होंने कहा कि अधिवेशन में शिक्षा में व्याप्त भ्रष्टाचार, आतंकवाद, देश की सुरक्षा आदि पर चर्चा की जायेगी।
मौके पर दीपक मुन्ना, संतोष सुराना, सनदेव मेहता, शितांशु शेखर, मिथिलेश राय, जिला कार्यवाहक अररिया जीवछ लाल ठाकुर, शिशिर कुमार आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रखंड प्रमुख दिव्य प्रकाश यादवेंदु थे।

मुखिया सहित तीन के खिलाफ चार्जशीट


अररिया : इंदिरा आवास के लिए अवैध रूप से उगाही गई हजारों की राशि मामले में अररिया के उप विकास आयुक्त के निर्देश पर फारबिसगंज थाना में दर्ज एक मामले में पुलिस ने मझुआ पंचायत के तत्कालीन मुखिया समेत तीन के विरुद्ध चार्ज सीट समर्पित किया है। जिसमें एक दर्जन से अधिक दलितों के नाम इंदिरा आवास की लाखों राशि उगाही करने का आरोप सत्य पाया गया है। अब इस मामले का ट्रायल शीघ्र होने की संभावना बढ़ गयी है।
उक्त प्राथमिकी फारबिसगंज के पूर्व बीडीओ अजय कुमार ठाकुर ने दर्ज करायी थी। अररिया के तत्कालीन डीडीसी के पत्रांक 82/आनि, दिनांक 16 जनवरी 10 के आलोक में फारबिसगंज थाना कांड संख्या 44/10 पिछले तीन मार्च 10 को दर्ज हुआ था। इस मामले में इंदिरा आवास के लाभुकों से अवैध ढंग से राशि उगाही का आरोप लगाया गया है। प्राथमिकी में
उल्लेख किया गया है कि ग्राम पंचायत मझुआ के सुकदेव दास से आठ हजार, अनिता देवी एवं दीपक पासवान से 15 हजार, कलावती देवी से 12 हजार, पार्वती देवी से 16 हजार, मुन्नी देवी से 15 हजार, राजू राम से साढ़े बारह हजार, मोसमात कहालिया से 27 हजार, मो. महेदिया से 25 हजार, गोपाल राम से 20 हजार, कगवानी देवी तथा राजू राम से क्रमश: ग्यारह एवं साढ़े ग्यारह हजार तथा दीपक राम से तेरह हजार सहित अन्य लाभुकों से भी हजारों की राशि इंदिरा आवास दिलाने के नाम पर उगाही की गयी थी। अनुसंधानकर्ता ने नामजद अभियुक्त मझुआ पंचायत के तत्कालीन मुखिया डोमन सिंह व पप्पू सिंह समेत कथित बिचौलिया सुभाष पासवान के विरुद्ध घटना को सत्य पाया तथा अरोप पत्र संख्या 589/11 दिनांक 15 दिसंबर 11 को कोर्ट में समर्पित कर दिया है, जिससे अब इस मामले का शीघ्र ट्रायल होने की संभावना बढ़ गयी है।

Friday, December 16, 2011

शिनाख्त के बाद शव परिजनों के हवाले


फारबिसगंज (अररिया) : गुरुवार की रात फारबिसगंज रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या एक में लावारिश हाल में मृत एक अधेड़ के शव की शिनाख्त देर रात छातापुर प्रखंड के इन्द्रपुर गांव निवासी मो. मसरूल के रूप में उनके परिजनों ने की गयी। आवश्यक कार्रवाई के उपरांत जीआरपी द्वारा आरपीएफ की मौजूदगी में शव को उनके परिजनों के हवाले कर दिया गया।
उक्त जानकारी देते हुए फारबिसगंज आरपीएफ प्रभारी एहसान अली ने बताया कि मृतक के कपड़ों के जांच करने पर जो कागजात मिले उसमें लिखे हुए नंबर पर काल करने पर छातापुर के इन्द्रपुर निवासी मो. जुवेद ने बताया कि उनके पिता इलाज कराने फारबिसगंज गए हुए थे। बाद में मो. जुवेद अन्य लोगों के साथ फारबिसगंज पहुंच कर शव का शिनाख्त करते हुए बताया कि यह उनके पिता मो. मसरूल है। इस दौरान लावारिश शव की सूचना मिलने पर स्वयं सेवी संस्था अंजुमन, दरभंगिया टोला के सदस्य भी स्टेशन पहुंच शव के शिनाख्त में आरपीएफ का सहयोग किया।
वहीं आरपीएफ फारबिसगंज द्वारा इस संदर्भ में सूचना मिलने पर जीआरपी थाना जोगबनी के सअनि उमाशंकर राम ने आवश्यक कार्रवाई के बाद शव को परिजनों के हवाले कर दिया।

255 बच्चों के बीच छात्रवृति राशि वितरित

अररिया स: अररिया प्रखंड के बसंतपुर पंचायत स्थित विभिन्न विद्यालय के 255 छात्र छात्राओं के बीच शुक्रवार को छात्रवृति की राशि वितरित की गई। अररिया प्रखंड कार्यालय में बीडीओ नागेन्द्र पासवान की मौजूदगी में प्रति छात्र 180 रूपये नगद वितरित किए गये। यह छात्रवृति पिछड़ी व अतिपिछड़ी जाति के वर्ग प्रथम से चतुर्थ वर्ग के बच्चों को दी गयी है।

मनरेगा के तहत वृक्षारोपण के नाम पर खानापूर्ति


भरगामा (अररिया) : लगातार गहराते पर्यावरण संकट से निजात दिलाने को ले सरकार भले ही प्रयासरत रहे प्रखंड में मनरेगा के तहत वृक्षारोपण की योजना के क्रियान्वयन को लेकर उदासीनता बरती जा रही है। योजना में व्याप्त कथित भ्रष्टाचार के कारण केवल कागजों में ही पेड़ लगे हैं।
मनरेगा कार्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक शुरू में प्रखंड के प्रत्येक पंचायत में चार हजार पेड़ लगाने का लक्ष्य रखा गया था, जो पंचायत रोजगार सेवक के माध्यम से लगाया जाना था। इसमें फलदार व बिना फल वाले पौधे भी शामिल हैं। यह पेड़ पंचायत के इच्छुक बीपीएल परिवारों के जमीन व सार्वजनिक भूमि पर लगाए जाने थे। यहां तक कि पेड़ की रखवाली व पटवन कर पेड़ सुरक्षित रखने की व्यवस्था भी तत्काल की जानी थी। हरियाली के साथ रोजगार के तर्ज पर रखवाली का जिम्मा भी जब कार्ड धारी बीपीएल परिवारों को ही तय किया गया और इसके एवज में निर्धारित मजदूरी 120 रु. प्रतिदिन थी जो अब बढ़कर 144 रु. कर दी गई है।
क्या है स्थिति- फिलवक्त बीस पंचायत वाले इस प्रखंड में योजना मद के लगाए गए 200 पेड़ भी कहीं नजर नहीं आते। ताज्जुब तो यह है कि कई पंचायतों में पेड़ तो दूर संबंधित सूचनापट तक गायब है। बुद्धिजीवियों के साथ-साथ विभिन्न राजनीतिक दल के कार्यकर्ताओं की मानें तो योजनांतर्गत पेड़ लगाकर प्रखंड में हरियाली लाने के प्रति संबंधित अधिकारियों ने दिलचस्पी ही नहीं दिखाई। प्रखंड के विषहरिया पंचायत के मुखिया माहिनाज ने केवल वित्तीय वर्ष 2011-12 में पंचायत में 58 यूनिट यानि 11600 पेड़ लगाए जाने की जानकारी दी है, वही इसी वित्तीय वर्ष में खजुरी पं. के मुखिया महेश्वरी ऋषि ने 19 यूनिट (3800 पेड़), सिरसिया हनुमान गंज के मुखिया-मिथिलेश राय ने 40 यूनिट (8,000 पेड़), लगाए जाने की बात कही है। कमोवेश यही कहानी बांकी पंचायतों की भी है। सत्ताधारी दल के प्रखंड अध्यक्ष नवीन श्रीवास्तव व गठबंधन दल के प्रखंड अध्यक्ष अशोक सिंह बताते हैं कि क्षेत्रों में पेड़ की जगह केवल बोर्ड (सूचना पट्ट) लगाकर या इसकी कागजी खानापूर्ति कर लाखों की हेराफेरी सहजता पूर्वक की गई जो अभी भी जारी है।
क्या कहते हैं अधिकारी- मनरेगा पीओ भरगामा रामगंगा बताते हैं कि भरगामा में यह योजना वित्तीय वर्ष 2010-11 से प्रारंभ होने की बात कही है। जो आज भी जारी है। उन्होंने यह भी कहा कि पेड़ लगाने का कोई लक्ष्य निर्धारित नहीं किया गया है, मांग के अनुरूप अधिक से अधिक पेड़ लगाया जा सकता है।

अस्पताल की दुर्दशा देख बिफरे डीएम

नरपतगंज (अररिया) : जिला पदाधिकारी एम सरवणन ने शुक्रवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नरपतगंज पहुंचे। उन्होंने पाया कि स्वास्थ्य केंद्र में कर्मियों की मौजूदगी नही थी और साफ सफाई की भी व्यवस्था में काफी कमी थी। उन्होंने चिकित्सा प्रभारी एमएन सिद्दीकी को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि सभी कर्मियों की उपस्थिति अनिवार्य है। जो भी कर्मी उपस्थित नही होते है उनपर कार्रवाई की जाय। उन्होंने केंद्र के सफाई कर्मियों को पूरे अस्पताल परिसर व हर कमरे की सफाई की सख्त हिदायत दी अस्पताल की दुर्दशा देख डीएम ने फोन पर सीएस से बात कर कहा कि बैठकों में तो बड़ी बड़ी बाते करते है और धरातल पर कुछ भी नही है। डीएम ने हेल्थ मैनेजर को भी सख्त निर्देश देते हुए कहा कि रोगियों को मिलने वाली सुविधा में किसी भी प्रकार की कमी नही हो।

निगरानी टीम ने किया टिकट बिक्री केंद्र का निरीक्षण


फारबिसगंज(अररिया) : एनएफ रेलवे मालीगांव की विजिलेंस टीम ने गुरुवार की देर रात फारबिसगंज स्टेशन के टिकट बिक्री केंद्र का औचक निरीक्षण किया।
एनएफ रेलवे के मुख्य निगरानी पदाधिकारी आलोक सदल बल टिकट बिक्री केंद्र पहुंचे और जांच आरंभ कर दी। टीम ने दो घंटे तक जांच के दौरान टीटी कार्यालय का भी गहन निरीक्षण किया। हालांकि रेलवे सूत्रों के अनुसार जांच में किसी प्रकार की अनियमितता उजागर नहीं हुई है। इस दौरान विजिलेंस टीम के साथ फारबिसगंज आरपीएफ प्रभारी एहसान अली एवं अन्य कर्मी भी उपस्थित थे। उल्लेखनीय है कि करीब एक माह पूर्व भी विजिलेंस टीम द्वारा यूटीएस की औचक जांच की गयी थी और उस वक्त भी कोई अनियमितता पकड़ में नहीं आयी।

आधा दर्जन डाक्टरों का तबादला

कुसियारगांव (अररिया) : स्वास्थ्य विभागीय निर्देशानुसार मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी अररिया की अध्यक्षता में गठित जिला स्थापना समिति अररिया की बैठक में लिए गए निर्णय के आधार पर जिले के छह चिकित्सकों को जिले में ही इधर से उधर कर दिया गया है। जिसमें डा.अखिलेश शर्मा को सदर अस्पताल अररिया, डा. रश्मि रंजन सदर अस्पताल, डा. नंदलाल दास को पीएचसी फारबिसगंज, डा. बिनोद विश्नोई सदर अस्पताल, डा. राजेश्वर गोईत को पीएचसी नरपतगंज में भेजा गया है। वहीं डा. सत्यव‌र्द्धन को सदर अस्पताल अररिया से प्रा. स्वास्थ्य केन्द्र नरपतगंज भेज दिया गया है। इसकी सूचना सिविल सर्जन द्वारा जिला पदाधिकारी सहित संबंधित विभाग को दे दी गयी है।

टूटे खंभों के सहारे दौड़ती है बिजली


नरपतगंज (अररिया) : प्रखंड क्षेत्र के पूर्व में विद्युतीकृत गांवों में टूटे पोल तथा जर्जर तार को बदलने का काम तेजी से नही किया जा रहा है। जिससे हमेशा बड़ी दुर्घटना की संभावना बनी है। मुख्य बाजार क्षेत्र में दर्जनों लोहे के खंभे जंग लगने के कारण नीचे से टूट चुके हैं। जिसे काम चलाऊ रखने के लिए जगह-जगह लोहे के टूटे पोल के सहारे देने के लिए सीमेंट के पोल को गाड़कर काम चलाया जा रहा है। जो किसी भी समय तेज आंधी या किसी वाहन की ठोकर लगने से गिरने के बाद एक बड़े हादसे को जन्म दे सकता है। हालांकि जर्जर तारों का टूटकर गिरना कोई नई घटना नही है।
वैसे तो प्रखंड क्षेत्र में बांस का पोल बनाकर भी ग्यारह हजार वोल्ट के तार को दौड़ाया जाता है। इतना ही नही, बाजार के पोस्ट आफिस चौक के पास 220 वोल्ट के तार के पोल पर ग्यारह हजार वोल्ट के तार को बांस के सहारे उपर कर, राजगंज, मसकन आदि गांवों तक ले जाया जाता है। जो बांस के सहारे सड़ कर बार-बार 220 वोल्ट के तार पर गिर जाने के कारण कई बार छोटी-छोटी घटना होती रहती है।
वहीं पोस्ट आफिस चौक के व्यवसायियों एवं आम नागरिकों सुरेन्द्र भगत, रविन्द्र भगत, देवानंद स्वर्णकार, जय प्रकाश चौरसिया, बजरंगी मंडल, किन्तु मंडल, मनोज देव, घन्ना मोदी आदि ने विद्युत विभाग पर आरोप लगाते हुए कहा कि आए दिन बांस के सपोर्ट टूट जाने से हमारे घरों में लगे विद्युत उपकरण बर्बाद हो जाते है। इस प्रकार की घटना एक बार नही इससे पूर्व भी कई बार हो चुके है।
नरपतगंज प्रखंड में सरकारी बिजली मिस्त्री का भी अभाव है। जिस कारण नरपतगंज के विद्युत आपूर्ति में काफी कठिनाई होती है।
ग्रामीणों ने विद्युत विभाग से जल्द से जल्द बिजली मिस्त्री एवं टूटे पोल, जर्जर तार को बदलने की मांग की है।

फ्रैंकिंग मशीन काउंटर पर अव्यवस्था से रोष


अररिया : फ्रैकिंग मशीन काउंटर पर जारी अव्यवस्था से वकीलों एवं मुवक्किलों में भारी रोष है। उन्होंने गड़बड़ी को शीघ्र दूर करने की मांग की है।
कोर्ट प्रारंभ होते हीं अचानक टिकट काउंटर पर भारी भीड़ से अफरा-तफरी मची रहती है। बताया जाता है कि टिकट काउंटर की कम संख्या के कारण ऐसा हो रहा है।
कई अधिवक्ताओं का कहना है कि अररिया कोर्ट में हजारों मामले लंबित है। यहां प्रतिदिन सैकड़ों न्यायार्थी अपने काम निपटाने आते हैं। उन्हें मात्र दो काउंटर से टिकट की आपूर्ति हो रही है। वही महिला व वृद्धों के लिये फ्रैकिंग मशीन से स्टांप क्रय के लिए कोई अलग व्यवस्था नहीं की गयी है। उधर कोर्ट में दाखिल होने वाले कई मुद्रित फार्म पर फ्रैंकिंग मशीन से स्टांप देने में कार्यरत कर्मी अपनी लाचारी बता रहे है कि कई फार्म मशीन में सेट नही कर रहा हैं।

टीइटी परीक्षा: केंद्राधीक्षकों के साथ बैठक


अररिया : आगामी 20 व 21 दिसंबर को आयोजित होने वाली टीइटी परीक्षा की सफलता को लेकर जिला शिक्षा पदाधिकारी राजीव रंजन प्रसाद ने फारबिसगंज व अररिया में अलग अलग केंद्राधीक्षकों के साथ बैठक की।
बैठक में डीइओ ने सभी केंद्राधीक्षकों से परीक्षा के लिए आवश्यकतानुसार वीक्षक व बेंच डेस्क की संख्या मांगी। डीइओ राजीव रंजन प्रसाद ने कहा कि शनिवार की शाम तक वीक्षक संबंधित केंद्र पर रिपोर्ट करेंगे। उन्होंने कहा कि रिपोर्ट नहीं करने वाले वीक्षकों पर कार्रवाई होगी। उन्होंने कह कि टीइटी परीक्षा कदाचारमुक्त माहौल में लेना है, इसके लिए विशेष तैयारी करने का निर्देश दिया गया है।
इस अवसर पर बीईओ डा. बैजू झा, केंद्राधीक्षक नवकांत झा, अनवरी खातून, सरवर नईम, असरारूल हसन, सैफ आलम, डा. बीएन झा, प्रो. बीएन झा, डा. एसएन महतो, बसंत कुमार राय आदि मौजूद थे।

कालेज के संस्थापक की प्रतिमा का अनावरण


रानीगंज (अररिया) : शुक्रवार को स्थानीय एसएन भी इंटर महाविद्यालय के संस्थापक एवं महाविद्यालय दानदाता स्व. सच्चिदानंद प्रसाद एवं उनकी धर्म पत्‍‌नी विन्धवासिनी देवी की प्रतिमा का अनावरण महाविद्यालय प्रागंण में किया गया। महर्षि मेंही के शिष्य इन्द्रानंद बाबा एवं विभिन्न संतों की उपस्थिति में दोनों प्रतिमाओं का अनावरण किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय के संस्थापक के परिजन एवं कालेज परिवार के सदस्यों के साथ-साथ भारी संख्या में लोग उपस्थित थे। कई घंटों तक चले इस कार्यक्रम में सतसंग एवं सम्मानित भोज का भी आयोजन किया गया था।
महाविद्यालय के संस्थापक सचिव सच्चिदानंद प्रसाद ने वर्ष 1977 में जमीन व भवन दान स्वरूप देकर महाविद्यालय की स्थापना की थी। सन 1998 में उनके निधन के पश्चात उनकी पत्‍‌नी विन्ध्यवासिनी देवी महाविद्यालय की सचिव बनी जो अब तक उस पद पर बनी है। कार्यक्रम में लोगों ने स्व. सच्चिदानंद प्रसाद की प्रतिमा पर श्रद्धासुमन अर्पित किये। इस अवसर पर प्राचार्य प्रो. सदानंद शर्मा, प्रो. निर्मल महतो, प्रो. जय प्रकाश मल्लिक, प्रो. अरुण मंडल, प्रो. पंकज देव, डा. कामिनी सिंह, वासुदेव पंजियार, प्रो. अफरोज आलम आदि उपस्थित थे।

प्रशिक्षण कल


फारबिसगंज : कुष्ठ निवारण कार्यक्रम के तहत आगामी 19 दिसंबर को फारबिसगंज रेफरल अस्पताल परिसर में आशा कार्यकर्ताओं को एक दिवसीय प्रशिक्षण दिया जायेगा। प्रशिक्षण के लिए प्रखंड के तीस आशा कार्यकर्ताओं का चयन किया गया है। प्रशिक्षण में कई चिकित्सक अपना योगदान प्रदान करेंगे।
बैठक आज
फारबिसगंज: अररिया जिला ईकाई प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन की एक आवश्यक बैठक शनिवार को प्रखंड ईकाई द्वारा स्थानीय शिशु शिक्षा सदन वि. परिसर में आहुत की गई है।
उत्साह
फारबिसगंज: टीइटी के परीक्षा को लेकर अभ्यर्थियों में उत्साह अब चरम पर है। अभ्यर्थी जहां एक और अपनी तैयारी को अंतिम रूप देने के लिए आगामी 20 एवं 21 दिसंबर को इंतजार कर रहे हैं

प्रवेश पत्र में गड़बड़ी से घबराने की जरूरत नहीं



फारबिसगंज(अररिया) : शिक्षक पात्रता परीक्षा को लेकर जारी प्रवेश पत्र में यदि किसी प्रकार की गड़बड़ी है तो इसको लेकर परीक्षार्थियों को घबराने की जरूरत नहीं है। प्रवेश पत्र में फोटो, नाम, पिता का नाम या फिर जन्मतिथि में उलटफेर हो गया है तो इसके लिए शिक्षा विभाग ने उपाय ढूंढ लिया है।
टीइटी परीक्षा की तैयारी की समीक्षा को लेकर डीइओ ने शुक्रवार को फारबिसगंज अनुमंडल मुख्यालय स्थित सभी 16 परीक्षा केंद्र के केंद्राधीक्षकों के साथ ली अकादमी परिसर में बैठक की जिसमें केंद्रों पर होने वाली समस्याओं पर विमर्श किया गया।
मुद्रण दोष वाले प्रवेश पत्र जिसमें परीक्षार्थी की जगह दूसरे का फोटो, नाम या पिता के नाम में गड़बड़ी, जन्म तिथि में गड़बड़ी है वैसे परीक्षार्थी अपनी तीन पासपोर्ट साइज फोटो, मैट्रिक का प्रवेश पत्र अथवा मार्कशीट, कालेज का पहचान पत्र का फोटो कापी आदि के परीक्षा से संगत साक्ष्य परीक्षा केंद्र पर जमा कर केंद्राधीक्षक के संतुष्ट हो जाने पर परीक्षा में शामिल हो सकेंगे। डीइओ ने कहा कि ओएमआर सीट पर काला अथवा ब्लू रंग के बॉल पेन के इस्तेमाल की ही इजाजत होगी।
बैठक में फारबिसगंज बीइइओ चंदन प्रसाद, ली अकादमी के प्राचार्य शिवनारायण प्रसाद दास, बीडीजी स्कूल की प्राचार्या गीता देवी सहित अन्य केंद्राधीक्षक मौजूद थे।

रंगदारी विवाद में मारपीट, आठ घायल

कुसियारगांव : अररिया आरएस ओपी क्षेत्र के मुड़बल्ला गांव में शुक्रवार को शौचालय बना रहे पेटी कांट्रेक्टर द्वारा रंगदारी नहीं देने के कारण हुई मारपीट में ठेकेदार सहित आठ लेबर व मिस्त्री बुरी तरह जख्मी हो गये। उन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल अररिया में भर्ती कराया गया है। घायलों में मो. शौकत बोकरा,अलाउद्दीन डोरिया, सदाकत हड़ियाबाड़ा, रबान, रहमान व शराफत मुडबल्ला, मो.गफार डोरिया, रैयान हड़ियाबाड़ा आदि शामिल हैं।

हाईस्कूल के हेडमास्टर का वेतन बंद

अररिया : शुक्रवार को डीइओ राजीव रंजन प्रसाद ने नरपतगंज हाई स्कूल का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान स्कूल में मात्र आठ छात्र ही मौजूद थे। डीइओ श्री प्रसाद ने बताया कि स्कूल पहुंचने पर प्रधानाध्यापक समेत कई शिक्षक गायब मिले तथा छात्रों के उपस्थिति पंजी में मात्र 12 छात्रों का उपस्थिति दर्ज था। उन्होंने बताया कि पंजी में वर्ग नवम कक्षा में 140 से अधिक छात्रों का नाम दर्ज है। डीइओ ने कहा कि हाईस्कूल के हेडमास्टर समेत अनुपस्थित सभी शिक्षकों का वेतन अगले आदेश तक बंद रहेगा। तथा सभी से स्पष्टीकरण पूछा जायेगा।

आर्थिक तंगी से त्रस्त रेवाही के शिक्षक पहुंचे डीएम दरबार

अररिया : नरपतगंज प्रखंड अंतर्गत रेवाही पंचायत के नियोजित शिक्षक आर्थिक तंगी से त्रस्त होकर डीएम दरबार पहुंचकर न्याय की गुहार लगाई है। शिक्षकों ने गुरुवार को जिला पदाधिकारी के नाम एक शिकायत पत्र भी प्रेषित किया है। इसमें पंचायत के मुखिया व पंचायत सचिव पर जानबूझकर मानदेय भुगतान नही करने का आरोप लगाया गया है। नियोजित शिक्षकों का कहना है कि अपीलीय प्राधिकार के द्वारा पुराना मानदेय पर रोक संबंधी आदेश विलोपित किया जा चुका है। इसके बावजूद अप्रैल 2011 से मानदेय का भुगतान लंबित है। बताया जाता है कि इस संबंध में अपीलीय प्राधिकार सदस्य, डीइओ, बीइओ तथा एसएसए डीपीओ के द्वारा पंचायत के मुखिया व सचिव को मानदेय भुगतान करने का निर्देश दिया गया है। लेकिन आज तक नियोजित शिक्षकों को अप्रैल 2011 से अब तक का मानदेय नहीं दिया गया है, जो जांच का विषय है। शिक्षकों में महानंद पासवान, इरफान आलम, शांति गुप्ता, महबूब आलम, नाजनीत आरा, उषा कुमारी आदि ने डीएम से मानदेय भुगतान कराने तथा पंचायत के मुखिया व सचिव पर कार्रवाई की मांग की है।

मुक्त कराए गए तीन बाल श्रमिक

सिकटी : श्रम संसाधन विभाग के धावा दल द्वारा शुक्रवार को तीन बाल श्रमिकों को मुक्त कराया गया एवं नियोजन स्थल पर ही उनके पुनर्वास के लिए 20-20 हजार की राशि दी गयी। इस संबंध में नियोक्ता के विरुद्ध न्यूनतम मजदूरी अधिनियम के तहत कार्रवाई की जा रही है। धावा दल में श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी मोहन किशोर झा, अरविंद कुमार, कौशल कुमार व नूनू लाल चौधरी आदि शामिल थे।

कार्यशाला में दी गई नयी प्रणाली की जानकारी


फारबिसगंज(अररिया) : सीबीएसई द्वारा पढ़ाई की गुणवत्ता को लेकर लागू की गयी सतत एवं समग्र मूल्यांकन प्रणाली को लेकर भद्रेश्वर स्थित मिथिला पब्लिक स्कूल में शिक्षकों का एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें जाने माने प्रकाशक रत्‍‌ना सागर की टीम द्वारा एमपीएस के शिक्षकों को नयी प्रणाली की जानकारी दी गयी। मुख्य वक्ता विवेक कुमार ने बताया कि इस कार्यशाला से गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा बच्चों तक पहुंचाया जा सकेगा। शिक्षकों को मिली जानकारी से नयी प्रणाली के आधार पर विद्यार्थियों का समग्र मूल्यांकन संभव हो सकेगा।
इस दौरान पढ़ाई एवं परीक्षा के दौरान बच्चों को तनाव एवं अवसाद से बचाने के गुर भी सिखाए गये। विद्यालय की प्राचार्य पुतुल मिश्रा के दिशा निर्देश पर आयोजित कार्यशाला में उपप्राचार्य बीएन झा, रत्‍‌ना सागर, एरिया प्रमुख केशव कुमार, एरिया आफिसर चंद्रशेखर सहित बड़ी संख्या में विद्यालय परिवार के शिक्षक शामिल थे।

अवैध उगाही का आरोप

सिकटी : प्रखंड क्षेत्र के कुचहा पंचायत के अभ्यर्थियों ने डीएम व एसपी को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगायी है। अभ्यर्थी मो.नशीर अहमद व अन्य ने कुचहा पंचायत के मुखिया पर द्वितीय चरण के शिक्षक नियोजन के नाम पर अवैध उगाही का आरोप लगाया है।

सूझबूझ से निकला भूमि विवाद का हल


रानीगंज (अररिया) : अंचलाधिकारी व ग्रामीणों के सूझ-बूझ से बसैटी पंचायत में भूमि विवाद का निपटारा किया गया। फैसले में मध्य विद्यालय बसेटी की अतिक्रमित भूमि हीं सिर्फ खाली नही की गयी बल्कि 270 वर्ग कड़ी में बना पक्का मकान भी सिकमीदार अशोक भगत ने स्वेच्छा से विद्यालय को दान कर दिया।
विगत दिन बसैटी गांव में अंचलाधिकारी,मुखिया सरपंच थानाध्यक्ष, पंचायत समिति सदस्य सहित विभिन्न गण्यमान्य लोगों के बीच हुई बैठक में मध्य विद्यालय बसैटी की जमीन की नापी सरकारी अमीन के द्वारा की गयी। नापी के उपरांत सबों के आग्रह पर सिकमीदार अशोक भगत ने भूमि के कुछ अंश में बना अपना घर विद्यालय को दान में दे दिया। जमीन पर मौजूद अतिक्रमण हटाने का फैसला भी बैठक में लिया गया। विदित हो कि यह भूविवाद कई दशक से चला आ रहा था। इसके समाधान से ग्रामीणों में हर्ष है।

जन जीवन अस्त-व्यस्त

नरपतगंज : पिछले कई दिनों से पड़ रही कड़ाके की ठंड के कारण जन जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। ठंड के कारण स्कूलों बच्चों को काफी कठिनाईयों का सामना करना पड़ रहा है।

इंदिरा आवास: 256 लाभुकों के खुले खाते


भरगामा (अररिया) : इंदिरा आवास योजना के चयनित लाभुकों के लिए मवि खजुरी में आयोजित शिविर के माध्यम से खाता खुलवाया गया। बीएओ सह दंडाधिकारी आशुतोष कुमार ने शपथ पत्र के माध्यम से इंदिरा आवास स्वीकृति का कागजात तैयार करवाया। बीडीओ अरुण कुमार गुप्ता ने बताया कि लाभुकों को नि:शुल्क फोटोग्राफी, शपथ पत्र व अन्य कागजात मुहैया कराया गया है।
पंचायत अंतर्गत सामान्य वर्ग में 130, अल्पसंख्यक 43 अजा वर्ग के 83 लाभुकों का खाता खोला गया। हालांकि अनुसूचित जाति के लाभुकों के लिए 441 लक्ष्य के विरुद्ध मात्र 83 लाभुक का ही खाता खोला गया। बीडीओ ने बताया कि बीपीएल धारियों, व अनुसूचित वर्ग जाति के लोगों को पूर्व में आवास की सुविधा दी जा चुकी है।

हड़ताल पर दूरसंचार विभाग के अधिकारी व कर्मी

फारबिसगंज (अररिया) : भारत संचार निगम के कर्मी व पदाधिकारी संयुक्त संघ के आह्वान पर विभिन्न मांगों के समर्थन में फारबिसगंज दूरसंचार कर्मियों ने गुरुवार को एक दिवसीय सांकेतिक हड़ताल की।
हड़ताल के कारण बिलों के भुगतान व अन्य कार्य ठप रहा।
हड़ताल पर बैठे टीएडी नलिन कुमार एवं कर्मी कंचन कुमार विश्वास ने बताया कि संयुक्त कार्य समिति की मांगों में बीआरएस बंद करने, बोनस(पीएलआई) भुगतान करने, स्वास्थ्य भत्ता, एलटीसी पुर्नस्थापित करने, आईडीए 78.2 प्रतिशत निर्धारित करने आदि मांगे शामिल है। कार्यालय परिसर में हड़ताल पर बैठे बीएसएनएल कर्मियों में जेटीओ मनीष कुमार एवं नागेन्द्र प्रसाद, चंद्रमा राम, वीरेन्द्र झा, महानंद मंडल, महेश प्रसाद, मो. खालिक, गणेश मिश्रा, विनोद बाल्मिकी, सुरेश रजक, शंकर साह, धर्मेन्द्र शर्मा, रामनारायण ठाकुर, विशुनदेव चौधरी, अमर साह आदि शामिल थे।

Thursday, December 15, 2011

साक्षर भारत: अररिया में एक लाख पैंतीस हजार महिलाएं होगी साक्षर

अररिया : साक्षर भारत का सपना लगता है अब पूरा होकर ही रहेगा। क्योंकि पिछले तमाम प्रयासों से अलग हटकर एक नये तरीके से प्रयास किया जा रहा है। पूर्ण साक्षरता के लिए फिर एक नयी शुरूआत हो गयी है। पूर्व में अनुदेशक बहाल कर प्रौढ शिक्षा कार्यक्रम चलाया गया। फिर उसके बाद संपूर्ण साक्षरता अभियान ग्रामीण स्वयं सेवकों की मदद से चलायी गयी। पुन: साक्षरों को साक्षर करने की जिम्मेदारी सरकारी शिक्षकों को दी गयी। शिक्षकों को मुख्यमंत्री अक्षर आंचल योजना में अक्षरदूत की भूमिका में जोड़ा गया। इन तमाम योजनाओं में सभी ने लक्ष्य की प्राप्ति के लिए सार्थक प्रयास भी किये। बावजूद इसके जितनी सफलता मिलनी चाहिए वह नहीं मिल पाया है। अब पुन: भारत सरकार ने बिल्कुल नये तरीके से पूरे देश में साक्षर भारत मिशन 2012 चलाया है। इस अभियान की मुद्दत फिलहाल छह माह की है जो मार्च 2012 में संपन्न होगा। साक्षर भारत कार्यक्रम में अररिया के एक लाख पैंतीस हजार असाक्षर महिलाओं को साक्षर करने का लक्ष्य है, जिसमें 15-35 आयु वर्ग की असाक्षर महिलाएं शामिल होगी। प्राथमिकता के आधार पर महादलित, दलित, पिछड़े एवं अल्पसंख्यक बाहुल्य इलाके में साक्षरता केंद्र खोलने का कार्यक्रम है। इस कार्यक्रम में एक केंद्र पर दस महिलाओं को एक वीटी के द्वारा साक्षर किया जायेगा। वीटी के रूप में नवमी एवं दसवीं के छात्र छात्राओं को जोड़ा गया है जो उसी गांव और समाज के हैं। प्रत्येक पंचायत में 50-60 केंद्र खोले जा रहे हैं। जहां पर बुनियादी साक्षरता, समतुल्यता, कौशल विकास एवं सतत शिक्षा कार्यक्रम चलाये गये। हर पंचायत में दो-दो प्रेरक की नियुक्ति की गयी है जो पंचायत में खुलने वाले लोक शिक्षा केंद्र की देखरेख करेंगे। प्रत्येक लोग शिक्षा केंद्र पर पढ़ने लिखने, खेलने कुदने एवं मनोरंजन के लिए वाद्य यंत्र मौजूद रहेंगे। आगामी छह मार्च को सभी पंचायतों में महापरीक्षा का आयोजन किया जायेगा। दसवीं वर्ग के जिन छात्र-छात्राओं को साक्षर भारत में वीटी के रूप में जोड़ा गया है उन्हें मैट्रिक की वार्षिक परीक्षा में अतिरिक्त दस अंक दिया जायेगा। साक्षर भारत कार्यक्रम की सबसे बड़ी विशेषता है कि जिला से पंचायत स्तर तक की सभी कमेटियों में चुने हुए जनप्रतिनिधि व अध्यक्ष को दायित्व सौंपा गया है। साथ ही अनुश्रवण एवं प्रशिक्षण के लिए जिले में सोलह केआरपी, पचीस आरपी एवं चार सौ छत्तीस प्रेरक लगाये गये हैं।
जिले में प्रखंडवार लक्ष्य
निर्धारित किया गया है। अररिया में 18700 महिलाओं के लिए 1870 केंद्र खुलेंगे। फारबिसंगज 19940 के लिए 1994 केन्द्र, नरपतगंज में 18020 महिलाओं के लिए 1802 केन्द्र, भरगामा में 12500 के लिए 1250 केन्द्र, जोकीहाट में 16840 के लिए 1684 केन्द्र, पलासी में1320 के लिए 1302 केन्द्र, सिकटी में 8780 के लिए 878 एवं कुर्साकाटा में 8160 असाक्षर महिलाओं के लिए 816 केंद्र खोले जायेंगे।

विधायक ने किया आंगनबाड़ी कार्यालय का निरीक्षण


नरपतगंज (अररिया) : नरपतगंज की विधायक देवयंती देवी ने गुरुवार को आगंनबाड़ी कार्यालय का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने बाल विकास परियोजना पदाधिकारी गीता कुमारी को निर्देश दिया कि प्रखंड क्षेत्र के कई केन्द्र बंद पड़े है। इस पर जल्द कार्रवाई होनी चाहिए। उन्होंने सरकार द्वारा दी जा रही टेक होम राशन के वितरण में भी भारी अनियमितता होने बात कही। उन्होंने बताया कि बहुत ऐसे भी केन्द्र है जो चयनित स्थान पर न चलाकर अपने घरों में चला रहे है। उन्होंने कहा कि अगर हमारी पर्यवेक्षिका अगर सही तरीके से काम करे तो सारा केन्द्र सुचारु रूप से नियमित से चलेगा।
इस संबंध मे बाल विकास परियोजना पदाधिकारी गीता कुमारी ने कहा कि हमारी छुट्टी लंबी थी इस कारण इस तरह की कुछ परेशानी उत्पन्न हुई है। जल्द ही इन सारी परेशानी को खत्म की जायेगी।

पुलिस की कार्रवाई से आम लोगों में उत्साह


भरगामा(अररिया) सं: पुलिस कप्तान शिवदीप लांड द्वारा लगातार जारी छापामारी अभियान से मिलावटी कारोबार से जुड़े धंधेबाजों, कालाबाजारी करने एवं अवैध भंडारण में संलिप्त व्यवसायियों में हड़कंप की स्थिति बनी हुई है। भरगामा बाजार के साथ खजुरी, महथावा, रघुनाथपुर आदि बाजारों की भी अधिकांश खाद, किराना आदि की दुकानें बंद पड़ी है तथा बाजार में सन्नाटा की स्थिति है।
खास बात यह है कि पुलिस कप्तान लांडे के ताबड़तोड़ छापामारी अभियान ने आम जन के बीच पुलिस के नाकारात्मक छवि को काफी हद तक बदला है। लोग पुलिस कप्तान की कार्रवाई पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए जल्द ही क्षेत्र में भ्रष्टाचार उन्मूलन की उम्मीद भी जताई है। चर्चा जोरों पर है कि एसपी के इस इस आक्रामक तेवर की जद में कौन कौन से क्षेत्र जा सकते हैं? इसकी कयास के साथ खुसर फुसर भी तेज है। सरकारी कल्याणकारी योजनाओं के नाम पर मचायी जा रही लूट पर विराम लगाने एवं कथित बिचौलियों पर लगाम लगाने के उद्देश्य से प्रशासनिक स्तर पर भी इसी तरह के अभियान छेड़ने की जरूरत क्षेत्र के बुद्धिजीवियों ने बतायी है। जिससे व्याप्त भ्रष्टाचार पर लगाम लगायी जा सके।

रंगदारी व मारपीट के मामले में दो युवक गिरफ्तार


नरपतगंज (अररिया) : नरपतगंज प्रखंड क्षेत्र में एनएच 57 का कार्य कर रहे गैमन इंडिया कंपनी के कर्मियों से रंगदारी एवं मारपीट के आरोप में गुरुवार को नरपतगंज पुलिस ने मो. जानीसार एवं मो कलाम नामक दो युवक को गिरफ्तार कर जेल भेजा है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार जब खैरा गठिया के समीप कार्य करवाने आए गैमन इंडिया के सुपरवाईजर सतीश कुमार तिवारी से गांव के ही कुछ युवकों द्वारा रंगदारी के रूप में दस हजार रुपया की मांग की गई थी। नही देने पर सीनियर सुपरवाईजर को मारपीट कर घायल कर दिया। इसके बाद जबरन काम बंद करने के लिए कहा।
घटना की जानकारी मिलते ही नरपतगंज थानाध्यक्ष मुकेश कुमार साह ने दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की तहकीकात की। इसी क्रम में पुलिस ने दो युवक को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार आरोपी युवक में मो. जानीसार अख्तर पिता मो. सज्जाउद्दीन और मो. कलाम पिता स्व. नुरमोहम्मद शामिल हैं। इस संबंध में पुलिस ने थाना कांड संख्या 362/11 दर्ज की हैं।

जोकीहाट के 25 किमी की सड़कों का हुआ सर्वे, ग्रामीणों में खुशी



जोकीहाट (अररिया) : प्रखंड क्षेत्र के महलगांव के कई पिछड़े गांवों में बुधवार को रूरल डेवलपमेन्ट वन के तहत सड़कों एवं पुल-पुलिए का सर्वेक्षण का काम कार्यपालक अभियंता ने किया। सर्वे दल में उपस्थित अभियंता ने बताया कि बलुवा से करोहबना, दुबड़ी टोला से कोच टोला होकर बलुवा दक्षिण टोला एवं बरडेंगा से इसरवा होते हुए चौकता को सर्वे सूची में सम्मिलित किया गया है। जबकि छपरैल से टेकनी बौड़ेल होते हुए करहरा एवं कुर्सेल से उखवा गांव में कुल मिलाकर 25 किमी लिंक रोड सर्वे किया गया। इस दौरान सर्वे दल के साथ उपस्थित विधायक सरफराज आलम ने बताया कि वर्षो से उक्त गांव विकास की रोशनी से वंचित था। सड़क निर्माण से गांव में खुशहाली आयेगी। श्री आलम ने बताया कि दिसंबर के अंत तक डीपीआर तैयार हो जायेगा जबकि सभी सड़कों का टेंडर अप्रैल माह में होगा। श्री आलम ने बताया कि खाता हाट से टेकनी तक एनबीसीसी के तहत बनने वाली 8 किमी सड़क को भी आरडी-वन को सौंप दी गई है। जल्द ही इसका भी डीपीआर विभाग द्वारा तैयार कर ली जायेगी। इस दौरान उपस्थित ग्रामीणों ने सड़क निर्माण की बात सुनकर खुशी व्यक्त किया।

दस सूत्री मांगों के समर्थन में भाकपा कार्यकर्ताओं ने दिया धरना


अररिया : गुरुवार को दस सूत्री मांगों के समर्थन में गुरुवार को भाकपा कार्यकर्ताओं ने प्रखंड कार्यालय के प्रांगण में एक दिवसीय धरना का आयोजन किया। इसकी अध्यक्षता सुशील कुमार विश्वास ने किया। धरना के उपरांत कार्यकर्ताओं का एक शिष्टमंडल प्रखंड विकास पदाधिकारी से मिलकर उन्हें मांगों का एक ज्ञापन सौंपा।
धरना को संबोधित करते हुए जिला सचिव का. सत्यनारायण सिंह ने कहा कि सरकारी योजनाओं में आज भी व्यापक धांधली हो रही है। गरीबों को रोजगार नहीं मिल रहा है। इंदिरा आवास की राशि में बिचौलियों की सक्रियता बढ़ गयी है। श्री सिंह ने कहा कि सरकार दलितों के साथ वादा खिलाफी कर रही है। घोषणा के बावजूद दलितों को जमीन उपलब्ध नहीं हो पायी है। उनकी पार्टी दलितों को जमीन दिलाने के लिए शीघ्र ही आंदोलन करेगी। उनके मांगों में मनरेगा में मजदूरों को काम, भ्रष्टाचार खत्म करने, जन वितरण प्रणाली की दुकानों की आपूर्ति व्यवस्था को सुदृढ़ करने आदि शामिल है। धरना में का. उमेश यादव, शंकर पासवान, विमला देवी, भोला प्रसाद यादव, बेचन ऋषिदेव, बुधन ऋषि, विमली, शंकर विश्वास आदि शामिल थे।

आठ सूत्री मांगों को लेकर भाकपा माले का धरना


भरगामा(अररिया) : प्रखंड मुख्यालय में गुरुवार को भाकपा माले द्वारा आठ सूत्री मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन का आयोजन किया गया। मांगों से संबंधित ज्ञापन बीडीओ के माध्यम से महामहिम राज्यपाल को भेजा गया। इनकी प्रमुख मांगों में गरीबों का नाम बीपीएल सूची में शामिल किया जाना, महादलित परिवार को तीन डिसमिल जमीन उपलब्ध कराना, सहित प्रखंड के आदिरामपुर, पैकपार, भरगामा, मानुलहपट्टी पंचायत में मनरेगा के तहत वृक्षारोपण में की गयी फर्जी उठान अन्य गड़बड़ी की जांचोपरांत दोषी अधिकारी के विरूद्ध कार्रवाई, प्रखंड के बीस पंचायतों में बारहवीं वित्त अंतर्गत सोलर लाइट की गुणवत्ता की जांच, चौक चौराहे पर अलाव की व्यवस्था किए जाने की मांग आदि शामिल है।

उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली आधा दर्जन छात्राएं सम्मानित



अररिया : मैट्रिक परीक्षा 2011 में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने पर अररिया स्थित कुल्लीयातुस सालेह की छह लड़कियों को सम्मानित किया गया। ह्युमन वेलफेयर फाउंडेशन नई दिल्ली के सौजन्य से तबस्सुम हाल कटिहार में आयोजित एक समारोह में इन छात्रों को नगद पुरस्कार एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया। एवार्ड फार एकेडमिक एक्सलेंस 2011 नामक पुरस्कार फाउंडेशन के प्रतिनिधि एच आर रकीब के हाथों पुरस्कार का वितरिण किया गया। पुरस्कार पाने वाली छात्राओं में शाहीदीन खान, नाजमीन परवीन, नसरीना परवीन, हिना कौसर, सविहा अशरफ एवं सितारा परवीन शामिल है। कुल्लीयातुस सालेहाल के सचिव मो. मोहसिन, सदस्य शमसे आजम, जमाअते इसलामी, हिंद बिहार के अध्यक्ष हाजी नैयरूज्जमा ने सभी छात्रों को बधाई दी।

डकैती कांड का एक अभियुक्त गिरफ्तार

फारबिसगंज (अररिया) : फारबिसगंज नगर के कपड़ा व्यवसायी हर्षा स्टोर के मालिक ललित डागा के आवास पर नवंबर 2010 में हुए भीषण डकैती मामले का एक अभियुक्त गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में अररिया भेज दिया है। उक्त व्यक्ति को फारबिसगंज थाना कांड संख्या 440/10 के आलोक में जेल भेजा गया है। थानाध्यक्ष ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि इस मामले में अबतक पांच लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है। पूर्व में दल्पु, निजाम, रंजीत राय, प्रवीण विश्वास उर्फ कारी मंडल को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है।

मांगों को लेकर भाकपा माले का धरना

रानीगंज (अररिया) : गुरुवार को प्रखंड मुख्यालय में भाकपा माले का एक दिवसीय धरना प्रदर्शन का आयोजन किया गया। जिसमें मांगों संबंधित ज्ञापन बीडीओ को सौंपा गया। राज्यव्यापी धरना प्रदर्शन के दौरान रानीगंज बीडीओ को सौंपे गए छ: सूत्री मांग पत्रों में गरीबों के लाभकारी योजना को पंचायत के वार्ड स्तर पर करने की मांग की गयी है। पंचायत के गरीबों को 12डी. जमीन का बासगीत पर्चा देने एवं भूमि विवाद व बेदखली का मामला पंचायत में कैंप लगाकर निपटाने की मांग रखी गयी है। प्रखंड के मझुआ पश्चिम, बरबन्ना, काला बलुआ, विस्टोरिया, मोरहा, पहुंसरा आदि पंचायतों में कैंप लगाकर गरीबो को परबाना दिया जाय। पहुंसरा पंचायत के वार्ड सं. 13 के अरविंद कुमार के हत्यारे को गिरफ्तार करने एवं इंदिरा आवास में हो रही लूट खसौट की जांच कर दोषियों पर कार्यवाही करने की मांग रखी गयी। इस मौके पर सुरेश ऋषि, करमु ऋषि, डेनियल मारण्डी, राजेन्द्र ऋषि आदि थे।

अधिवक्ता के निधन पर शोक


अररिया : जिला अधिवक्ता संघ द्वारा गुरुवार को शोक सभा का आयोजन किया गया। जिसमें अधिवक्ता राम नारायण यादव के आकस्मिक निधन पर शोक व्यक्त किया गया।
शोक सभा की अध्यक्षता जैयनुद्दीन ने की। शोक सभा में महेश्वर प्र. शर्मा, सदरे आलम, संजीव सिन्हा, कुमार शंकर ठाकुर, अफसर अली आदि उपस्थित थे। उधर जिला बार एसोसिएशन के महासचिव अमर कुमार, शेखर भारती, संतोष सुमन आदि ने भी अपनी संवेदना व्यक्त की है।

मुख्यमंत्री साम‌र्थ्य योजनान्तर्गत चार दिवसीय शिविर संपन्न



जोकीहाट (अररिया) : प्रखंड मुख्यालय में मुख्यमंत्री साम‌र्थ्य योजनान्तर्गत आयोजित चार दिवसीय शिविर गुरुवार को अफरा-तफरी के माहौल में संपन्न हो गया। गुरुवार को दो डाक्टरों के भरोसे सभी 27 पंचायतों के आंख, कान, श्रवण बाधित विकलांगों को प्रमाण पत्र हेतु बुलाया गया था। बागनगर बगडहरा, चकई, भूना, काकन आदि पंचायत के दर्जनों लोग बगैर प्रमाण पत्र लिये वापस घर जा रहे थे। पूछने पर विकलांगों ने बताया भैया व्यवस्था की कमी है। देखिए भीड़ कितना है। यहां तो एक अनार सौ बीमार हैं। दो डाक्टर से कितना काम होगा? जान बचे तो लाख उपाय। उधर पूर्व प्रमुख किश्वर नसीम ने शिविर को पूरी तरह फ्लाप बताया तो दूसरी ओर विधायक प्रतिनिधि रफीक आलम ने शिविर के नाम पर खानापूर्ति बताया। शिविर में सहायक निदेशक गोपाल प्रसाद, बीडीओ मो. सिकंदर, सुरेन्द्र नाथ झा, रणवीर पासवान आदि उपस्थित थे।

मवेशी चोरी मामले में प्राथमिकी दर्ज, एक गिरफ्तार

जोकीहाट (अररिया) : जोकीहाट थाना क्षेत्र के बगडहरा गांव से बुधवार को ग्रामीणों की मदद से मोजीब के घर से चोरी के छह गाय, बैल जोकीहाट पुलिस ने जब्त किया था। त्वरित कार्रवाई करते हुए जोकीहाट थाना के अ.नि. फिरोज आलम व वरुण गोस्वामी ने बुधवार की देर रात छापेमारी कर मवेशी चोरों का सरगना मोजीब को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। मवेशी चोरी मामले सिलसिले में जोकीहाट थानाकांड संख्या 245/11 दर्ज किया है। प्राथमिकी में मोजीब, मोईद मेराज आदि को नामजद अभियुक्त बनाया है। अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी जारी था।

औचक निरीक्षण

नरपतगंज: शुक्रवार को नरपतगंज के जनवितरण प्रणाली के सभी डीलरों के स्टाक पंजी आदि का निरीक्षण जिला पदाधिकारी अररिया के साथ वरीय अधिकारी करेंगे। प्रखंड सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार काम के बदले अनाज योजना में गड़बड़ी करने वाले डीलर में हड़कंप मचा हुआ है।
बैठक
पलासी: प्रखंड मुख्यालय स्थित पीएचसी प्रागंण में गुरुवार को आशा दिवस के अवसर पर आशा कार्यकर्ताओं की बैठक आयोजित की गयी। जिसकी अध्यक्षता डा. एपी सिंह ने की। मौके पर बालेश्वर यादव, खतीब अहमद, रजानंद चौधरी आदि मौजूद थे। बैठक में मुख्य रूप से सुरक्षित प्रसव कराने, जननी सुरक्षा योजना, नियमित टीकाकरण, साफ-सफाई सहित विभिन्न मुद्दों पर विस्तार पूर्वक चर्चा की गयी।

पेट की आग में कोहरा भी सूख जाता है


नरपतगंज (अररिया) : पेट जो न कराएं। यह जाड़ा और गर्मी थोड़े देखता है। उपर के तस्वीर कुछ यही बयां कर रही है। प्रखंड मुख्यालय में आरटीआई काउंटर के नीचे वृद्ध महिलाएं सुबह छ: बजे से ही बैठी हुई है। ठंड का एहसास तो खूब हो रहा है। लेकिन वृद्धा पेंशन की आस लेने हेतु उस दिन काम न हुआ तो क्या दूसरे दिन के काम की आशा में रात भर प्रखंड मुख्यालय केंपस मे ही घने कुहासे से सिमटी ठंड को मात देने में लगे हैं वृद्ध महिलाएं। सुबह जब इनकी निंद्रा टूटती है तो आरटीआई काउंटर के समीप पर्ची पर ईटे रखा हुआ देखकर अचंभित हो जाती है। सूत्र बताते है पर्ची पर रखा हुआ ईटा लाईन है जो बिचौलिया का है फिर
शुरू होता है ईटा बिकना अर्थात लाईन बिकना। ऐसा नही है अंचल पदाधिकारी को पता नही है स्वयं अंचल पदाधिकारी जयराम सिंह ने भी कहा उन्हें इस बात का जानकारी मिल रही है। जिले में भी यह मामले की चर्चा हुई। उनकी नजर है। दूसरी तरफ कंपकपाती ठंड में वृद्ध महिलाओं को बुरा हाल है।

दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम

नरपतगंज(अररिया) : नरपतगंज प्रखंड क्षेत्र में साक्षर भारत 2012 के तहत लोगों को साक्षर बनाने के लिए मध्य विद्यालय कन्हैली में दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसका उद्घाटन मुखिया रमेश कुमार मंडल ने दीप प्रज्वलित कर किया। इस दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम के तहत सभी वीटी को प्रशिक्षण दिया जायेगा। पंचायत के वरीय प्रेरक निर्मला देवी एवं बबलू पासवान ने कुल 50 छात्र छात्राओं को ट्रेनिंग दिया। मौके पर मुख्य अतिथि कुमुद देवी, प्रधानाध्यापक मदन प्रसाद यादव, प्रो. उमेश कुमार यादव, प्रो. सूर्यनारायण यादव, संजय कुमार, रमाशंकर प्रसाद, मायानंद भारती, अशोक कुमार, रामानंद यादव, भुपेन्द्र कुमार, रमेश कुमार, जयकुमार एवं दर्जनों ग्रामीणों ने भाग लिया।

मांगों के समर्थन में भाकपा माले का धरना

फारबिसगंज(अररिया) : भाकपा माले ने गुरुवार को अपनी 15 सूत्री मांगों को लेकर प्रखंड मुख्यालय परिसर में एक दिवसीय धरना दिया। जिसका नेतृत्व भाकपा माले के प्रखंड सचिव गेना लाल महतो ने कर रहे थे। धरना पर बैठे नेताओं ने अपनी मांगों संबंधित ज्ञापन राज्यपाल के नाम बीडीओ को सौंपा। इनकी मांगों में विवादित बियाडा क्षेत्र की समस्या का निष्पादन कर प्रभावित किसानों के परिवार के सदस्य को नौकरी की गारंटी तथा अर्जित की गई किसानों की जमीन का वर्तमान दर पर मुआवजा दिया जाये। किसानों की माली हालत को देखते हुए खाद बीज की पर्याप्त व्यवस्था करने, किसानों के धान 1500 रूपये तथा पाट 4000 रूपये प्रति क्विंटल दर तय कर क्रय केंद्र खोला जाए आदि कई मांगें शामिल है। इसके अलावा वासगीत पर्चा उपलब्ध करवाए जाने सहित 15 मांगें शामिल है।

एसपी के जनहित कार्य पर अधिवक्ताओं ने जताया हर्ष

अररिया : पुलिस अधीक्षक शिवदीप लांडे द्वारा जनहित में चलाए जा रहे अभियान तथा कार्य व्यवस्था पर अधिवक्ताओं ने प्रसन्नता व्यक्त किया है। अररिया के अधिवक्ता सह पूर्व अपर लोक अभियोजक मो. शमशाद आलम ने नव पदस्थापित एसपी को बधाई दिया है। उन्होंने कहा कि पुलिस अधीक्षक श्री लांडे के पदस्थापन के बाद आम लोगों में हर्ष व्यक्त है। एसपी श्री लांडे द्वारा चलाये जा रहे अभियान से कृषकों को उपयोगी खाद की बिक्री में होने वाले कालाबाजारी पर जहां रोक लगी है। वहीं गांव के छोटे किसान भी राहत महसूस करने लगे है। उधर शिकायत कर्ताओं की शिकायत पर शीघ्र कार्रवाई की जा रही है। जिस कारण एसपी श्री लांडे का कार्यकलाप जिला वासियों के लिए प्रशंसनीय है। उधर अधिवक्ता केएन विश्वास ने भी नव पदस्थापित एसपी के कार्य व्यवस्था की प्रशन्नता व्यक्त किया है।

फसल काटने को लेकर मारपीट, जख्मी

कुर्साकांटा (अररिया) : कुर्साकांटा थाना क्षेत्र के बलचंदा गांव में खेत में लगी धान की फसल काटने को लेकर हुए विवाद में दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई। इस मारपीट की घटना में कई लोगों को गंभीर चोटें आयी। घटना को लेकर बलचंदा निवासी पीड़ित गुलाब चंद महतो उर्फ असरफी महतो ने गांव के रवि लाल महतो, सत्तो महतो, चंदर महतो, नुनबतिया देवी, लीला देवी, कविता देवी, धर्मनाथ महतो, सरवण महतो एवं जोगबनी निवासी सुदर्शन महतो के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की है। कुर्साकांटा थाना कांड संख्या 155/11 के इस प्राथमिकी में आवेदक ने अभियुक्त पर जबरन फसल लूटने का आरोप लगाया गया है।

फसल काटने को लेकर मारपीट, जख्मी

कुर्साकांटा (अररिया) : कुर्साकांटा थाना क्षेत्र के बलचंदा गांव में खेत में लगी धान की फसल काटने को लेकर हुए विवाद में दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई। इस मारपीट की घटना में कई लोगों को गंभीर चोटें आयी। घटना को लेकर बलचंदा निवासी पीड़ित गुलाब चंद महतो उर्फ असरफी महतो ने गांव के रवि लाल महतो, सत्तो महतो, चंदर महतो, नुनबतिया देवी, लीला देवी, कविता देवी, धर्मनाथ महतो, सरवण महतो एवं जोगबनी निवासी सुदर्शन महतो के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की है। कुर्साकांटा थाना कांड संख्या 155/11 के इस प्राथमिकी में आवेदक ने अभियुक्त पर जबरन फसल लूटने का आरोप लगाया गया है।

पुण्यतिथि मनायी गई

अररिया: पूर्व बैंककर्मी व कई शिक्षण संस्थाओं के संस्थापक स्व. तेजनारायण यादव की 12वीं पुण्यतिथि बुधवार को मनायी गयी। इस मौके पर प्रबुद्धजनों ने स्व. यादव के तैल चित्र पर माल्यार्पण किया। वक्ताओं ने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में स्व. यादव के योगदान को कभी भूला नहीं जा सकता है। मौके पर उपेंद्र प्रसाद यादव, रामशरण मंडल, ठाकुर शंकर कुमार, कमरूज्ज्मा, ओवेश यासीन, आबिद हुसैन, इंदू कुमार सिन्हा, प्रो.कमल ना.यादव, राजेश कुमार, आशा कुमारी आदि मौजूद थे।

वाजपेयी का जन्मदिन मनाने का निर्णय


अररिया : नगर भाजपा कार्यकत्र्ताओं की बैठक बुधवार को सरस्वती शिशु मंदिर के प्रागंण में हुई। बैठक की अध्यक्षता नगर अध्यक्ष विजय कुमार जैन ने की।
बैठक में सर्व सम्मति से पूर्व प्रधान मंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के जन्म दिवस को धूमधाम से मनाने का निर्णय लिया गया।
बैठक में संगठन के विस्तार को लेकर प्रत्येक वार्डो में प्रभारी नियुक्त करने का भी निर्णय लिया गया है। बैठक में मुख्य रूप से किसान मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष नारायण झा, जिला अध्यक्ष आलोक कुमार भगत, महामंत्री सुरेन्द्र झा, संजय मिश्रा, नगर उपाध्यक्ष राणा मल्लिक, मनोज कुमार, संजय साह, वीणा राय, चंदन कुमार आदि मौजूद थे।

हरित बिहार कार्यक्रम के तहत लगे पेड़


फारबिसगंज(अररिया) : जदयू हरित बिहार वृक्षारोपण सह सदस्यता अभियान के तहत मंगलवार को कोढैली गांव स्थित जदयू जिला महासचिव शकील अंसारी के निवास स्थान के समीप जदयू द्वारा आयोजित कार्यक्रम के तहत नगर अध्यक्ष नौशाद आलम के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं द्वारा दर्जनों वृक्ष लगाए गये। मौके पर जदयू नेताओं ने वृक्षारोपण के महत्व पर चर्चा की। मंच संचालन पवन मिश्रा ने किया। इस अवसर पर संगठन प्रभारी आलोक व‌र्द्धन, युवा जदयू जिलाध्यक्ष रमेश सिंह, किशोर राय, मीना झा, अफजल सिद्दीकी , हरिश्चंद्र राय, नवीन मंडल, इमरान अंसारी, आदि उपस्थित थे।

मवेशी चोरी करने वाले बड़े गिरोह का पर्दाफाश


जोकीहाट (अररिया) : मवेशी चोरी कर पुलिस व ग्रामीणों की नींद उड़ा देने वाले एक गिरोह का भंडाफोड़ जोकीहाट थानाक्षेत्र के बगडहरा गांव में मंगलवार को हुआ है। स्थानीय मुखिया बीबी कुलसुम, उपमुखिया मो. वाजुद्दीन एवं अन्य ग्रामीणों की मदद से अलग अलग मवेशी मालिकों ने हाट टोला बगडहरा पहुंचकर मोजीब मोहीद एवं मेराज के नामक कथित चोरों के घर से दो दुधारु गाय, दो बैल, बछड़ा सहित लगभग साठ हजार मूल्य के मवेशी बरामद किये। वहीं, मोहीद, मोजीब एवं मेराज भागने में सफल रहे। सभी मवेशी को ग्रामीणों ने लाकर मुखिया को सुपुर्द कर दिया।
मुखिया की सूचना पर जोकीहाट थाना के अवर निरीक्षक फिरोज आलम ने घटना स्थल पर पहुंचकर चोरी के सभी मवेशी को स्थानीय मुखिया को सुपुर्द कर दिया। अनि फिरोज आलम ने बताया कि धराये गये मवेशी से संबंधित थाना क्षेत्रों को मामले की जानकारी दे दी गई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार एक सप्ताह पूर्व अररिया आरएस थाना के गिदरिया गांव के सीताराम यादव का दो बैल, एक बाछी तथा राजेश कुमार यादव का दुधारु गाय चोरी कर ली गई थी, वहीं अररिया थाना क्षेत्र के बांसबाड़ी की मीना देवी की दुधारु गाय एवं ताराबाड़ी थाना के चरारनी गांव के अफरोज की भैंस एवं पाड़ा की भी चोरी हुई थी। बगडहरा गांव पहुंचे मवेशी मालिकों ने बताया कि खोजबीन के क्रम में बगडहरा में मोहीद एवं मेराज के घर से मवेशी बरामद हुआ। ग्रामीणों की माने तो चोरों का एक बड़ा गिरोह इस क्षेत्र में सक्रिय है जो मवेशी चोरी कर उन्हें औनेपौने भाव में बेच देता है।

विधायक ने किया प्रखंड कार्यालय का निरीक्षण


नरपतगंज (अररिया) : नरपतगंज की विधायक देवयंती देवी ने बुधवार को प्रखंड सह अंचल कार्यालय का औचक निरीक्षण किया तथा वहां उपस्थित लोगों से समस्याओं के बारे में जानकारी ली। निरीक्षण के दौरान ही दूरभाष पर विधायक ने अंचल पदाधिकारी जय राम सिंह से बात की तथा उन्हें कार्यालय बुलाकर बाढ़ राहत संबंधी व आरटीपीएस द्वारा निर्गत किए जाने वाले प्रमाण पत्रों में होने वाली कठिनाईयों के बारे में जानकारी ली। साथ ही आरटीपीएस काउंटर पर खड़े महिला तथा पुरुषों से मिलकर उनकी समस्याएं सुनीे। उन्होंने प्रखंड कार्यालय में कर्मियों के समय पर नहीं आने की शिकायत पर भी अंचलाधिकारी से बात की।
इस संदर्भ में अंचल पदाधिकारी जय राम सिंह ने बताया कि आरटीपीएस के कार्य हेतु मात्र दो कंप्यूटर दिए गए हैं जो एक अंचल तथा एक प्रखंड के लिए है। जिस कारण काउंटर पर लंबी कतार लगी रहती है। साथ ही उन्होंने बताया कि प्रतिदिन 200 से 250 आवेदन स्वीकार किए जाते हैं।

पंस व मुखिया की अनुपस्थिति में बैंरग लौटे मैजिस्ट्रेट


बसैटी (अररिया) : रानीगंज प्रखंड के मझुआ पूरब पंचायत में बुधवार को लगने वाले इंदिरा आवास सत्यापन कैंप में न तो मुखिया व पंचायत सचिव की अनुपस्थिति के कारण दंडाधिकारी अनिरूद्ध प्र. मंडल को बैरंग लौटना पड़ा। सरकार के निर्देशानुसार 14-15 दिसंबर को उक्त पंचायत में इंदिरा आवास योजना के प्रमाण पत्र के सत्यापन के लिए कैंप लगाया जाना था, जिसमें दंडाधिकारी के रूप में प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी अनिरुद्ध प्र. मंडल को नियुक्ति किया गया था।
बीइओ श्री मंडल ने बताया कि वे निर्धारित समय पर मझुआ पंचायत पहुंचे, परंतु न तो पंचायत सचिव का कोई अता-पता था न ही मुखिया उपस्थित हुए। मुखिया से दूरभाष पर संपर्क की कोशिश की गयी परंतु उन्होंने फोन रिसीव नही किया। इसलिए घंटों इंतजार के बाद वे बगैर सत्यापन के ही लौट गये।

एक्यूपंक्चर थेरेपी से इलाज को ले शिविर

अररिया : एक्यूपंक्चर थेरेपी पद्धति से इलाज को ले आयोजित शिविर में बड़ी संख्या में मरीज इलाज को पहुंच रहे हैं। 10 से 16 दिसंबर तक यह शिविर चलेगा। जिसमें खासकर पुरानी बीमारी के मरीज ज्यादा पहुंच रहे हैं। अररिया स्थित नेहरू इंस्टीच्यूट आफ इनफार्मेशन एंड टेक्नालाजी परिसर में लगाए गए इस शिविर में डा. सुनील कुमार गुप्ता, डा. आशुतोष अमित द्वारा इस नए पद्धति से मरीजों का इलाज किया जा रहा है। कोरियन एक्यूपंक्चर एवं योगासन के निदेशक रंजीत कुमार सिन्हा ने बताया कि इस पद्वति में कमर दर्द, पीठ दर्द, नस में दर्द, पोलियो एवं आर्थराइटिस का इलाज किया जाता है। उक्त बीमारी का इलाज इस पद्धति से बहुत सफल है। शिक्षा एवं स्वास्थ्य के क्षेत्र में लगातार प्रयत्‍‌नशील नसरीन सुल्ताना, इंस्टीच्यूट के निदेशक मो. गालिब ने बताया कि अररिया में इस शिविर का आयोजन एक सराहनीय कदम है।

एसबीआइ के कायल मेला में लोगों ने भुनाए नोट


फारबिसगंज (अररिया) : भारतीय रिजर्व बैंक के निर्देशानुसार बुधवार को स्थानीय स्टेट बैंक आफ इंडिया के मुख्य शाखा में कायल (सिक्का) मेला का आयोजन किया गया। जिसके अंतर्गत शाखा में एक विशेष काउंटर के जरिए उपभोक्ताओं को उनकी आवश्यकता के अनुसार नोट के बदले सिक्के का वितरण किया गया।
एसबीआई की मुख्य शाखा प्रबंधक रिजवान आलम ने इस मौके पर बताया कि स्पेशल काउंटर पर प्रति व्यक्ति को एक हजार रुपये तक के एक एवं दस रुपये के सिक्के वितरण किए गए। उन्होंने बताया कि इसके अलावा बैंक शाखा में स्थापित कायल वेंडिंग मशीन के जरिए भी लोग अपनी आवश्यकतानुसार सिक्के प्राप्त कर सकते हैं। कायल मेला के अवसर पर बैंक में बड़ी संख्या में व्यापारी एवं आम लोग काउंटर से सिक्के लेते देखे गए। लोगों ने बताया कि कायल मेला के आयोजन से सिक्कों की वर्तमान किल्लत से काफी हद तक राहत मिलेगी।

कृषि मेले में बंटी दस लाख की परिसंपत्ति


अररिया : जिला मुख्यालय स्थित नेताजी सुभाष स्टेडियम में जिप अध्यक्ष शगुफ्ता अजीम द्वारा दो दिवसीय कृषि सह यांत्रिक मेला का उद्घाटन बुधवार को किया गया।
इस मेले में जिले के सभी नौ प्रखंडों के किसान बड़ी संख्या में भाग लिया। इसके अलावा कई प्रखंड के प्रमुख भी इस मेले में उपस्थित थे।
जिला कृषि पदाधिकारी नईम अशरफ ने बताया कि इस मेले में लगभग 10 लाख की परिसंपत्ति वितरित की गयी। मेला के पहले दिन कंबाइंड हार्वेस्टर, जीरो टिलेज मशीन एवं स्प्रिकंलर सेट आकर्षण का मुख्य केंद्र रहे।

और लगा शिवदीप लांडे जिंदाबाद के नारे..


फारबिसगंज(अररिया) : बुधवार को जब एसपी शिवदीप लांडे छापेमारी करने फारबिसगंज पहुंचे तो उनको देखने सुनने भीड़ उमड़ पड़ी। लोग उनसे मिलने व हाथ मिलाने को बेताब थे जैसे कोई नेता या फिल्म स्टार आ गया हो। इसी बीच जब उन्होंने प्रतिबंधित लाटरी टिकट बेचने के आरोप में एक प्रतिष्ठान के मालिक को पकड़ा तो वह बोल उठा सर, जब से आप आए हैं तब से इ सब गलत काम छोड़ दिए हैं..। यह स्वीकारोक्ति बयान प्रतिबंधित लाटरी बेचने वाले दशकर्मा भंडार के मालिक राजेश कुमार का था। एसपी ने पूछा क्यों करते हो यह गलत काम? तो राजेश ने कहा सर, आपके डर से छोड़ दिए हैं।
एसपी शिवदीप लांडे बुधवार को जब फारबिसगंज शहर के मुख्य बाजार, सदर रोड में छापेमारी को लेकर पैदल निकले तो पूरा हुजूम उनके पीछे पीछे चल पड़ा। एसपी को देखने सुनने के लिए उनकी तस्वीर कैमरे के मोबाइल में कैद करने के लिए बात करने, हाथ मिलाने, आटोग्राफ लेने के लिए तो जैसे हुजूम उमड़ पड़ा। किसी ने कहा कि सर आप जब से आए हैं हम चैन की नींद सो रहे हैं। इसलिए जाइयेगा मत। बीच बीच में शिवदीप लांडे जिंदाबाद के भी नारे लगे। एसपी की मुस्कराहट चाहने वालों की कैमरो में कैद होता चला गया। एसपी ने भी समर्थकों को नाराज होने का मौका नहीं दिया। उसी भीड़ से आवाज आई पहले तो यहां नहीं दिखा था ऐसा आइकान।

प्रतिबंधित लाटरी टिकट व संदिग्ध पाउडर बरामद


फारबिसगंज (अररिया) : शहर के सदर रोड स्थित एक गेस्ट हाउस परिसर सहित दो प्रतिष्ठानों पर एसपी द्वारा गठित विशेष पुलिस टीम ने बुधवार को छापेमारी कर हजारों रुपये मूल्य की अवैध प्रतिबंधित लाटरी टिकट बरामद किया है। एसपी शिवदीप लांडे ने बाद में वहां पहुंचकर करीब एक सौ ग्राम उजला पाउडर भी बरामद किया है जिसके चरस होने की आशंका व्यक्त की गई है। जिसे जांच हेतु भेजा जायेगा। जबकि सदर रोड स्थित दशकर्मा भंडार नामक पूजन सामग्रियों की दुकान से भी अवैध लाटरी टिकट बरामद हुआ है। प्रतिष्ठान के मालिक राजेश कुमार को पुलिस ने मौके से गिरफ्तार कर लिया है। इसके अलावा पुलिस एसबीआई रोड स्थित काजल दत्ता के आवास पर भी गुप्त सूचना के आधार पर छापामारी की। हालांकि वहां कोई आपत्तिजनक सामान बरामद नहीं हुआ। बरामद प्रतिबंधित लाटरी टिकट सिक्कम का है जिसमें पुरानी तिथि सहित 14 दिसंबर की तिथि का भी टिकट शामिल है। लाटरी टिकट के साथ इसके खरीद-बिक्री से संबंधित कागजात तथा रजिस्टर भी बरामद किया गया है। एसपी की छापेमारी के दौरान सड़क पर देखने वालों की भीड़ लग गई।
एसपी शिवदीप लांडे ने कहा कि बार्डर एरिया में बड़े पैमाने पर प्रतिबंधित लाटरी का कारोबार किए जाने की सूचना है। जिसका सिक्किम तथा कोलकाता से कनेक्शन है। उन्होंने कहा कि नारकोटिक्स रखे जाने की भी सूचना थी। हालांकि बरामद उजला पाउडर के चरस होने की आशंका उन्होंने व्यक्त की है। छापामारी दल में एसआई राजन कुमार व महाश्वेता सहित अन्य शामिल थे।

बढ़ती महंगाई के विरुद्ध संघर्ष समिति ने निकाली रैली


जोगबनी (अररिया) : देश में बढ़ती महंगाई को ले बुधवार को नेपाल के मोरंग व्यापार संघ तथा उद्योग संगठन मोरंग द्वारा गठित संघर्ष समिति द्वारा विरोध रैली निकाली गयी। रैली में सभी उद्योग में मूल्य वृद्धि तथा डीजल के दामों में बढ़ोत्तरी के कारण डीजल नही खरीदने का निर्णय लेते हुए कहा कि जब तक मूल्य वृद्धि वापस नही होता है तो चरणबद्ध आंदोलन किया जायेगा।
उद्योग कर्मियों का कहना है कि गुरुवार को संघर्ष समिति प्रधान मंत्री से मिलकर मूल्य वृद्धि कम करने को ले वार्ता करेगी। अगर इस दिशा में संतोष जनक निर्णय नही हुआ तो मोरंग के सारे उद्योग धंधे बंद कर दिए जायेंगे।

टीइटी महापरीक्षा को ले चहल-पहल तेज


अररिया, संवाद सूत्र: जिले के इतिहास में होने वाली अब तक की सबसे बड़ी लिखित परीक्षा के लिए चहल-कदमी लगातार तेज हो रही है। बुधवार को प्रवेश पत्र पाने के लिए अभ्यर्थी केंद्रों पर उमड़ पड़े। जिले में 47739 प्रवेश पत्र बांटे जाने हैं। इधर, डीपीओ बसंत कुमार ने कहा है कि इस जिले में सोलह दिसंबर तक प्रवेश पत्र बांटे जायेंगे।
प्रवेश पत्र पाने के लिए टीइटी अभ्यर्थी सुबह से ही केंद्रों पर लाइन में लगे नजर आये। विभिन्न केंद्रों पर मेले जैसा नजारा देखने को मिला। इधर, कई अभ्यर्थियों व वितरण कर्ताओं ने बताया कि अल्फाबेटिकल सूची होने के कारण ज्यादा दिक्कत आ रही है, समय से कार्ड मिल नहीं पा रहा है। उच्च विद्यालय केंद्र पर पहुंचे कई बाहरी अभ्यर्थी रात में स्कूल पर ही रह गये। वहीं, लाइन में दिन भरे लगे कई लोग अपनी बारी नहीं आता देख मैदान में ही लेट गये। परीक्षा संपादन को ले जिले में 35 केंद्र बनाये गये हैं।
कहां कहां हो रहा वितरण:
अररिया जिले के कुल सात केंद्रों पर टीइटी प्रवेश पत्र का वितरण हो रहा है। इनमें हाई स्कूल अररिया में 17755, आजाद एकेडमी में 6618, आरएस हाईस्कूल में 2366, ग‌र्ल्स हाई स्कूल में 5321, फारबिसगंज के ली एकेडमी में 7885, बीडीजी बालिका हाई स्कूल में 3968 तथा जिला स्कूल में 3826 अभ्यर्थियों को प्रवेश पत्र दिया जाना है।
सोलह तक मिलेगा प्रवेश पत्र: डीपीओ:
अररिया जिले में टीइटी अभर्थियों को 16 दिसंबर तक प्रवेश पत्र बांटा जायेगा। डीपीओ बसंत कुमार ने बताया कि इसके बाद अगले दो दिनों तक यानी 17 व 18 दिसंबर को डीईओ कार्यालय में प्रवेश पत्र की त्रुटि सुधार व अन्य कार्य के लिए अभ्यर्थी पहुंच सकते हैं।
बाक्स के लिए
परीक्षा की तैयारी को ले बैठक
अररिया, संसू: अररिया महाविद्यालय केंद्र पर होने वाली टीइटी व बीपीएससी की
परीक्षा को ले प्राचार्य की अध्यक्षता में कालेज के शिक्षक व शिक्षकेतर कर्मियों की बैठक आयोजित की गयी। इस दौरान परीक्षा की तैयारी की विस्तार से समीक्षा की गयी।
प्राचार्य डा. मुहम्मद कमाल ने कहा कि परीक्षा के पूरी तरह कदाचार मुक्त माहौल में संचालन के लिए सभी का सहयोग जरूरी है। उन्होंने कहा कि कालेज प्रशासन निष्पक्ष व कदाचार रहित परीक्षा लेने के लिए कटिबद्घ है। वहीं, परीक्षा नियंत्रक डा. शिवनाथ महतो ने बताया कि ये दोनों परीक्षाएं जिला प्रशासन के सौजन्य से आयोजित की जा रही है तथा इसे सफलता पूर्वक संचालित करने में सब का सहयोग अपेक्षित है। उन्होंने बताया कि स्टाफ सेलेक्शन कमीशन की परीक्षा 18 दिसंबर को तथा टीइटी परीक्षा 20 व 21 दिसंबर को होगी। मौके पर प्रा. नवल किशोर सिंह ने भी अपने विचार रखे। इस अवसर पर कालेज के सभी प्राध्यापक तथा कर्मचारी उपस्थित थे।

टीइटी प्रवेशपत्र को ले मची भगदड़, पुलिस ने भांजी लाठी


अररिया : टीइटी परीक्षा के प्रवेश पत्र बांटने में कुव्यवस्था व विलंब को ले उत्तेजित अभ्यर्थियों ने बुधवार की देर शाम हाई स्कूल वितरण केंद्र पर जमकर हंगामा किया। उत्तेजित अभ्यर्थियों को नियंत्रित करने के लिए मौके पर पहुंची पुलिस ने जमकर लाठियां भांजी। इधर, डीइओ राजीव रंजन प्रसाद ने दूरभाष पर हंगामे को बेवजह बताते हुए कहा कि अभ्यर्थी अपने मन से हंगामा कर रहे हैं। उन्होंने एक शिक्षक को पीटे जाने की भी बात कही।
विदित हो कि अररिया हाई स्कूल केंद्र पर 17755 अभ्यर्थियों के बीच प्रवेश पत्र बांटा जाना है। 11 दिसंबर से ही वितरण कार्य चल रहा है। बुधवार को अभ्यर्थियों की भारी भीड़ केंद्र पर जमा हो गयी। प्रवेश पत्र वितरण में विलंब होता देख सुबह से ही लाइन में लगे अभ्यर्थी उत्तेजित हा गये तथा उन्होंने बांटने वालों पर अनावश्यक विलंब का आरोप लगाते हुए हंगामा करना शुरू कर दिया। उत्तेजित अभर्थियों ने स्कूल के मेन गेट को बंद कर दिया तथा व्यवस्था के विरोध में नारेबाजी करने लगे। स्थिति बिगड़ता देख टाउन थानेसे पुलिस मौके पर पहुंची तथा बैक डोर से अंदर पहुंची। उत्तेजित लोगों को नियंत्रित करने के लिए पुलिस ने लाठियां भांजनी प्रारंभ कर दी। इस लाठीचार्ज में हालांकि कोई घायल नहीं हुआ है। बाद में थाना प्रभारी राम शंकर सिंह द्वारा काउंटर बढ़वाने के आश्वासन के बाद उत्तेजित अभ्यर्थी शांत हुए। इधर, डीपीओ बसंत कुमार ने बताया कि प्रवेश पत्र वितरण का समय एक दिन बढ़ा दिया गया है। अब यह सोलह दिसंबर को भी बांटा जायेगा।
वहीं, डीइओ राजीव रंजन प्रसाद ने दूरभाष पर बताया कि हाई स्कूल में काउंटर की कोई कमी नहीं है। इसके बावजूद अभ्यर्थियों द्वारा हंगामा किया जाना बेवजह लगता है। उन्होंने एक शिक्षक को पीटे जाने का भी आरोप लगाया।

स्टाम्प क्रय के लिए अधिक काउंटर की मांग


अररिया : स्थानीय कोर्ट प्रागंण में स्टाम्प क्रय के लिए लगाए गए फ्रैंकिंग मशीन पर और अधिक काउंटर खोलने की मांग शुरू हो गयी है।
स्थानीय कोर्ट में लंबित केसों का अंबार है, जिस कारण यहां काफी संख्या में प्रतिदिन मुवक्किल कोर्ट आते हैं। जिससे काउंटर खुलने के साथ अचानक वहां काफी भीड़ उमड़ पड़ती है तथा लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
उधर कई अधिवक्ताओं ने बताया कि काउंटर पर इतनी भीड़ में बुढ़े व महिला मुवाक्किलों को स्टांप क्रय में काफी परेशानी होती है।
जिला बार एसोसिएशन के महासचिव अमर कुमार सहित अन्य अधिवक्ताओं ने दो से अधिक स्टांप क्रय का काउंटर की व्यवस्था की मांग की है ताकि त्वरित न्याय की दिशा में सार्थक पहल हो सके।

केंद्र का उद्घाटन


रेणुग्राम: तिरसकुंड पंचायत के महादलित टोला में लोक शिक्षण केन्द्र का उद्घाटन किया गया। इस मौके पर स्थानीय मुखिया उपेन्द्र सोरेन, प्रेरक रामानंद बैठा, महेश मिश्रा आदि अन्य ग्रामीण उपस्थित थे।
केंद्रों का अनुश्रवण
रेणुग्राम: फारबिसगंज प्रखंड में दो दिवसीय वीटी प्रशिक्षण के समापन के दौरान बुधवार को जिला कार्यक्रम समन्वयक वासुकी नाथ झा, प्रखंड विकास पदाधिकारी किशोर दास, केआरपी गुलेन्द्र कुमार, प्रखंड समन्वयक अमर नाथ झा आदि ने विभिन्न प्रशिक्षण केन्द्रों का अनुश्रवण किया।
दो जख्मी
रेणुग्राम: एनएच 57 पर अररिया-फारबिसगंज उच्च मार्ग पर बुधवार को ईट लदी एक ट्रैक्टर द्वारा टेंपो में ठोकर मार दिये जाने से उस पर सवार दो लोग घायल हो गए। जख्मी ईद मोहम्मद एवं शबाना सा. मदारगंज को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया।
मोटर साइकिल चोरी
फारबिसगंज: स्थानीय शिशु भारती विद्यालय परिषद से बीते रविवार की संध्या हीरो होण्डा मोटर साइकिल (बीआर 38 ए/4195) की चोरी कर ली गई। पीड़ित मोहन लाल चौरसिया द्वारा घटना की सूचना फारबिसगंज थाना को दी गई है।