फारबिसगंज (अररिया), : ठंड बढ़ने के साथ ही सीमावर्ती क्षेत्र में आम जन-जीवन प्रभावित होने लगा है। एक तो कंपकपाती पछिया हवा और उस पर से एसपी शिवदीप लांड के डंडे का खौफ, शाम होते ही चौक-चौराहों पर जैसे वीरानी छा जाती है। पियक्करों से लेकर चोर-उचक्के तो ऐसे गायब हो जाते है जैसे गधे के सिर से सिंह। इस बढ़ती कड़ाके की ठंड में भी आम लोगों ने राहत की सांस ली है। एसपी के खौफ से असामाजिक तत्वों की गतिविधि कम हो गई है। पिछले वर्ष इसी ठंड के मौसम में शहर के गलि-मोहल्लों में चोरी की घटनाएं लगातार हो रही थी। रजाई में दुबके लोगों की नींद चोरी के भय से हल्की खड़खड़ाह में भी टूट जाया करती थी। शाम होने के बाद सुनसान इलाके वाली सड़कों पर छीनतई की घटनाएं आम बात थी। चौक-चौराहों पर असामाजिक तत्वों और चोरों की जमघट लगी रहती थी। लोग असुरक्षित महसूस करते थे। लेकिन इस बार के ठंड की तो बात ही निराली है। आम लोग रात को चैन की नींद का अनुभव करने लगे है। चोरी की घटनाओं में अचानक कमी आ गई है। हालाकि सड़कों पर बाइक चोरी की घटनाएं जारी है। बावजूद इसके एसपी शिवदीप लांडे द्वारा कानून तोड़ने वाले और गैर कानूनी काम करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई से आम लोगों में कानून के प्रति विश्वास जगा है। अब एसपी की चर्चा घर-घर होने लगी है। कहीं खौफ तो कही विश्वास। गांवों में पुलिस की गाड़ी देखते हीं हड़कंप मच जाता है। सभी जानने की फिराक में रहते है कि आज अभी एसपी साहब कहां है। खैर! कंपकपाती ठंड के बावजूद नींद अच्छी आयेगी।
0 comments:
Post a Comment