फारबिसगंज (अररिया) : शहर के सदर रोड स्थित एक गेस्ट हाउस परिसर सहित दो प्रतिष्ठानों पर एसपी द्वारा गठित विशेष पुलिस टीम ने बुधवार को छापेमारी कर हजारों रुपये मूल्य की अवैध प्रतिबंधित लाटरी टिकट बरामद किया है। एसपी शिवदीप लांडे ने बाद में वहां पहुंचकर करीब एक सौ ग्राम उजला पाउडर भी बरामद किया है जिसके चरस होने की आशंका व्यक्त की गई है। जिसे जांच हेतु भेजा जायेगा। जबकि सदर रोड स्थित दशकर्मा भंडार नामक पूजन सामग्रियों की दुकान से भी अवैध लाटरी टिकट बरामद हुआ है। प्रतिष्ठान के मालिक राजेश कुमार को पुलिस ने मौके से गिरफ्तार कर लिया है। इसके अलावा पुलिस एसबीआई रोड स्थित काजल दत्ता के आवास पर भी गुप्त सूचना के आधार पर छापामारी की। हालांकि वहां कोई आपत्तिजनक सामान बरामद नहीं हुआ। बरामद प्रतिबंधित लाटरी टिकट सिक्कम का है जिसमें पुरानी तिथि सहित 14 दिसंबर की तिथि का भी टिकट शामिल है। लाटरी टिकट के साथ इसके खरीद-बिक्री से संबंधित कागजात तथा रजिस्टर भी बरामद किया गया है। एसपी की छापेमारी के दौरान सड़क पर देखने वालों की भीड़ लग गई।
एसपी शिवदीप लांडे ने कहा कि बार्डर एरिया में बड़े पैमाने पर प्रतिबंधित लाटरी का कारोबार किए जाने की सूचना है। जिसका सिक्किम तथा कोलकाता से कनेक्शन है। उन्होंने कहा कि नारकोटिक्स रखे जाने की भी सूचना थी। हालांकि बरामद उजला पाउडर के चरस होने की आशंका उन्होंने व्यक्त की है। छापामारी दल में एसआई राजन कुमार व महाश्वेता सहित अन्य शामिल थे।
0 comments:
Post a Comment