भरगामा(अररिया) सं: पुलिस कप्तान शिवदीप लांड द्वारा लगातार जारी छापामारी अभियान से मिलावटी कारोबार से जुड़े धंधेबाजों, कालाबाजारी करने एवं अवैध भंडारण में संलिप्त व्यवसायियों में हड़कंप की स्थिति बनी हुई है। भरगामा बाजार के साथ खजुरी, महथावा, रघुनाथपुर आदि बाजारों की भी अधिकांश खाद, किराना आदि की दुकानें बंद पड़ी है तथा बाजार में सन्नाटा की स्थिति है।
खास बात यह है कि पुलिस कप्तान लांडे के ताबड़तोड़ छापामारी अभियान ने आम जन के बीच पुलिस के नाकारात्मक छवि को काफी हद तक बदला है। लोग पुलिस कप्तान की कार्रवाई पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए जल्द ही क्षेत्र में भ्रष्टाचार उन्मूलन की उम्मीद भी जताई है। चर्चा जोरों पर है कि एसपी के इस इस आक्रामक तेवर की जद में कौन कौन से क्षेत्र जा सकते हैं? इसकी कयास के साथ खुसर फुसर भी तेज है। सरकारी कल्याणकारी योजनाओं के नाम पर मचायी जा रही लूट पर विराम लगाने एवं कथित बिचौलियों पर लगाम लगाने के उद्देश्य से प्रशासनिक स्तर पर भी इसी तरह के अभियान छेड़ने की जरूरत क्षेत्र के बुद्धिजीवियों ने बतायी है। जिससे व्याप्त भ्रष्टाचार पर लगाम लगायी जा सके।
0 comments:
Post a Comment