Thursday, December 15, 2011

जोकीहाट के 25 किमी की सड़कों का हुआ सर्वे, ग्रामीणों में खुशी



जोकीहाट (अररिया) : प्रखंड क्षेत्र के महलगांव के कई पिछड़े गांवों में बुधवार को रूरल डेवलपमेन्ट वन के तहत सड़कों एवं पुल-पुलिए का सर्वेक्षण का काम कार्यपालक अभियंता ने किया। सर्वे दल में उपस्थित अभियंता ने बताया कि बलुवा से करोहबना, दुबड़ी टोला से कोच टोला होकर बलुवा दक्षिण टोला एवं बरडेंगा से इसरवा होते हुए चौकता को सर्वे सूची में सम्मिलित किया गया है। जबकि छपरैल से टेकनी बौड़ेल होते हुए करहरा एवं कुर्सेल से उखवा गांव में कुल मिलाकर 25 किमी लिंक रोड सर्वे किया गया। इस दौरान सर्वे दल के साथ उपस्थित विधायक सरफराज आलम ने बताया कि वर्षो से उक्त गांव विकास की रोशनी से वंचित था। सड़क निर्माण से गांव में खुशहाली आयेगी। श्री आलम ने बताया कि दिसंबर के अंत तक डीपीआर तैयार हो जायेगा जबकि सभी सड़कों का टेंडर अप्रैल माह में होगा। श्री आलम ने बताया कि खाता हाट से टेकनी तक एनबीसीसी के तहत बनने वाली 8 किमी सड़क को भी आरडी-वन को सौंप दी गई है। जल्द ही इसका भी डीपीआर विभाग द्वारा तैयार कर ली जायेगी। इस दौरान उपस्थित ग्रामीणों ने सड़क निर्माण की बात सुनकर खुशी व्यक्त किया।

0 comments:

Post a Comment