Saturday, April 14, 2012

विकास की दौड़ में पिछड़ा वार्ड संख्या एक


फारबिसगंज(अररिया) : नगर परिषद के पश्चिमी भाग स्थित वार्ड संख्या एक आज भी विकास के और अग्रसर होने के बावजूद सड़क, नाला, शुद्ध पेयजल जैसी मूलभूत सुविधाओं का घोर अभाव है। करीब बाइस सौ आबादी वाले इस वार्ड में पिछले पांच वर्षो के दौरान कई पीसीसी सड़कें, आरसीसी, पीसीसी नालों का निर्माण हुआ बावजूद इसके अब भी यह वार्ड जलनिकासी की समस्या से जूझ रहा है। कारण कुछ सड़कें एवं नालों का निर्माण नहीं हो पाया है। ऊपर से सीताधार नदी के किनारे होने के कारण हर साल यहां के लोगों की बाढ़ की समस्या से जुझना पड़ता है। वार्ड में स्थित पुराना बस पड़ाव स्थल भी वर्षो से बेकार पड़ा है। ऐतिहासिक काली पूजा मेला यहां स्थित ऐतिहासिक काली मंदिर के समीप ही लगता है। अनुसूचित जाति बहुल इस वार्ड के लोगों की अपेक्षाएं तो बहुत है किंतु इसकी पूर्ति की रफ्तार बहुत धीमी है। कारण विकास की तीव्र गति में यह पिछड़ रही है।
क्या कहते है वार्ड वासी वार्ड संख्या एक के सुनील चंद्र दास का कहना है कि उनके वार्ड की सबसे बड़ी समस्या जल निकासी की है नाले का अभाव उन्हें खलता है। वहीं अब भी उन लोगों ब्रिटिश जमाने के सड़कों पर ही चलना पड़ रहा है। रामू पासवान कहते है कि उनके निवास स्थल के समीप पीसीसी सड़क एवं नाला बन चुका है। सड़कों किनारे स्ट्रीट लाइट भी है वे विकास कार्यो से काफी हद तक खुश है। आबिद हुसैन कहते हैं हमारे वार्ड में शुद्ध जल का अभाव है। वहीं प्रत्येक वर्ष बाढ़ की आशंका सताती रहती है। जलसी मसोमात कहती है कि उनके वृद्धापेंशन नियमित मिल रहा है। व्यवस्था में पहले से काफी सुधार हुआ है। गणेश प्रसाद साह का कहना है कि उनके गली में सड़क का निर्माण तो किया गया किंतु पीडब्लू डी सड़क से उसे अब तक जोड़ा नहीं जा सका है जिससे लोगों को आवाजाही में परेशानी होती है वहीं नाले का पानी बहाव भी प्रभावित रहता है। सुभाष चौक निवासी उदय कुमार सिंह साफ साफ सफाई से थोड़ा बिफरे दिखे। कहा सफाई के अभाव में मच्छरों का आतंक उन्हें सता रहा है।
क्या कहती हैं वार्ड पार्षद वार्ड संख्या एक की महिला पार्षद पिंकी देवी कहती है कि पिछले पांच वर्षो में नगर विकास, मुख्यमंत्री योजना, जिला योजना आदि से आधा दर्जन के करीब पीसीसी सड़क, पीसीसी, आरसीसी नाले का निर्माण करवाया गया है। सामुदायिक भवन, दस चापाकल, चार बड़ा हैंडपंप, वेपर लाइट आदि लगवाया गया है। कहा कि उनके वार्ड में गरीबों की संख्या ज्यादा है इसलिए यथा संभव लोगों को 326 बीपीएल, 323 एपीएल, 92 अंत्योदय, 50 वृद्धापेंशन, विधवा पेंशन, तीन को लक्ष्मीबाई योजना का लाभ दिया गया है। कहा कि समस्या तो बहुत है किंतु प्राप्त संसाधन से जितना संभव हुआ उतना उन्होंने विकास कार्य करवाया है। कहा कि जरूरत बहुत ज्यादा है किंतु साधन सीमित मिला है। कहा साफ सफाई में भी उनका वार्ड अव्वल रहा है।

पशुपालकों की शिकायत, नहीं पहुंच रहा वैक्सीनेटर


बथनाहा (अररिया) : फारबिसगंज प्रखंड क्षेत्र में पशुओं में चौमासिया (एफएमडी) रोग से बचाव के लिए चलाए जा रहे टीकाकरण अभियान सरकारी निर्देश के विरुद्ध महज खानापूर्ति तक सिमट गया है। इस बाबत क्षेत्र के भटियाही, बथनाहा, बेलाही, फेना, दिपौल, भवानीपुर, मीरगंज, रिकटगंज, बधुआ, अमौना आदि गांव के दर्जनों पशुपालकों की शिकायत है कि वैक्सीनेटर उनके घर तक नही पहुंचा जिस कारण उनके पशुओं को टीका नही लग पाया।
गौरतलब है कि बिहार सरकार के पशुपालन एवं मतस्य संसाधन विभाग के द्वारा पशुओं में फैलने वाले जानलेवा चौमसिया रोग से बचाव हेतु नि:शुल्क टीकाकरण का आयोजन 31 मार्च से 15 अप्रैल तक किया गया है। इस योजना के तहत विभाग के निर्देशानुसार प्रत्येक पशुपालक के घर पर पहुंचकर टीकाकरण करना है। बावजूद इसके विभागीय निर्देश को धत्ता बताते हुए वैक्सीनेटर के द्वारा सभी पंचायतों महज कोरम पूरा किए जाने की बात सामने आई है। अधिकांश पशुपालकों की शिकायत है कि उनके मवेशी को टीका नही लग पाया है जबकि सरकारी निर्देश के अनुसार एक भी पशु टीकाकरण से छुटना नही चाहिए।
इस बाबत पूछे जाने पर वैक्सीनेटर प्रभारी पशु चिकित्सक मो. अमीन ने बताया कि एक पंचायत में महज 15 सौ पशुओं का टीकाकरण ही करना है।

प्रखंडों में नहीं जल रही बिजली

बसैटी (अररिया) : रानीगंज प्रखंड में बिजली विभाग के लापरवाही के कारण किसी भी क्षेत्र में बिजली सुचारू रूप से नही जल रही है। कही तार टूटा या कोई अन्य फाल्ट हो गये तो उसे ठीक करने की विभागीय लोग जहमत गवारा नही करते है। एक जेई तथा दो आपरेटर के सहारे जल रहे है बिजली। प्रखंड में 32 पंचायत है जिसमें करीब आधा पंचायत तक ही बिजली उपलब्ध करायी गई है। उस पर इन पंचायतों में सुचारु रूप से बिजली नही जल पाती है। गांव के नौसिखुए मिस्त्री की मानो चांदी कट रही है। उस पर भी एक गांव की बिजली यदि किसी कारण बस चली गई तो लोग आने के आस छोड़ देते है। वही ट्रांसफार्मर उड़ गया तो बिजली विभाग पावर ग्रिड को जिम्मेदार ठहराते है तो पावर ग्रिड बिजली विभाग को। परंतु ट्रांसफार्मर ठीक करने को नही आते है। केवी का ट्रांसफार्मर जल गया। लिखित आवेदन के बाद भी सुधी लेने कोई नही पहुंचे। वही जेई पंकज कुमार कहते है कि स्टाप की कमी है पूरे क्षेत्र को एक साथ देखना मुश्किल है। फिर भी कोशिश जारी है।

सरकारी मूल्य पर धान बेचना सपना ही रह गया


बसैटी (अररिया) : रानीगंज प्रखंड के बसैटी पंचायत के किसानों का सरकारी मूल्य पर धान बेचना सपना ही रह गया। अब तो पैक्सों के माध्यम सरकारी मूल्य पर धान की खरीददारी की समय सीमा समाप्त होने वाली है।
किसान हारुण अंसारी, मोख्तार अंसारी, विमल चौधरी, नंद मोहन झा मुस्ताक अंसारी बताते है कि सरकारी घोषणाएं उनके लिये मात्र छलावा है। पैसे की मजदूरी, रब्बी फसल की बुआई के लिये औने-पौने दामों में धान बेचना पड़ा। किसानों का आरोप है कि जब पैक्स की रुपया उपलब्ध करा दिया गया तो आखिर धान की खरीददारी शुरू क्यों नही हुई है। जब 15 अप्रैल तक ही धान खरीददारी का आदेश है। वही पैक्स अध्यक्ष विमल किशोर सिंह ने बताया कि गोदाम के अभाव में धान की खरीददारी नही हो सकी।

पटना से होगी मिड डे मील की मानीटरिंग


नरपतगंज (अररिया) : स्कूल में कितने बच्चे उपस्थित हुए? कितने बच्चे मीड-डे-मील से लाभान्वित हुए? अगामी सप्ताह क के लिए मीनू के अनुसार खाद्यान्न व राशि उपलब्ध है या नही। इस तरह के सवाल प्रत्येक शुक्रवार विद्यालय के प्रधान शिक्षक से पटना से दूरभाष नं. 0612- 6608888 से पूछे जायेंगे। यह बाते सोमवार को नरपतगंज हाईस्कूल में एमडीएम को लेकर हेडमास्टरों की प्रशिक्षण के दौरान पटना से आए राज्य स्तरीय टीम के सदस्य नागमणी पासवान ने उपस्थित शिक्षक शिक्षिकाओं से कही। इस मौके पर प्रखंड एमडीएम प्रभारी मनोज कुमार भारतीय ने कहा बिहार कुपोषण के मामले में तीसरे स्थान में है। मुख्यमंत्री कुपोषण दूर करने एवं बच्चे में पौष्टिकता का स्तर बढ़ाने के उद्देश्य से इस कार्यक्रम को दोपहर का नाम दिया गया है। जिसमें मध्याह्न भोजन योजना तथा विद्यालय से संबंधित अन्य आंकड़ों की इंट्री की जायेगी। वहीं एमडीएम प्रभारी मनोज ने मीनू चेंज होने की जानकारी दी।
सोमवार: चावल, मिश्रित दाल, हरी सब्जी
मंगलवाल: जीरा चावल, सोयाबीन, आलू की सब्जी
बुधवार: खिचड़ी (हरी सब्जी युक्त), चोखा
गुरुवार: चावल, मिश्रित दाल, हरी सब्जी
शुक्रवार: पूलाव, काबुली चना/लाल चना का छोला, हरा स्लाद
शनिवार: खिचड़ी (हरी सब्जी युक्त), चोखा
रविवार: शुक्रवार वाले मीनू
इस मौके पर बीईओ आमीचन्द राम ने कहा आईवीआरएस दोपहर नामक यह सिस्टम में विद्यालय व मदरसों के हेडमास्टर व मौलवी के वरीय शिक्षक के साथ तदर्थ कमिटी के अध्यक्ष व सचिव के नंबर दर्ज रहेगा। प्रधान शिक्षक अपने मोबाइल नंबर नही बदलेंगे अगर अपिहार्य कारणवश बदलते हैं तो इसकी सूचना विभाग को तुरंत देंगे। एमडीएम को सफल संचालन को लेकर हेडमास्टरों के इस प्रशिक्षण में बीईओ, एमडीएम प्रभारी के अलावा बीआरपी राजनंदन पौद्दार, अवधेश कुमार, अर्चना कुमारी, मो. कलीमउद्दीन प्रधानाध्यापक पूनम देवी, अशोक कुमार, प्रमोद विराजी, बिरेन्द्र कुमार, प्रतिमा कुमारी, सचिदानंद सिंह, धर्मदेव पासवान, संजय चौधरी, संकुल समन्वयक पांडव कुमार, अरविंद कुमार, वासुदेव मंडल, ध्रुव विराजी, श्यामानंद कुमार आदि उपस्थित थे।

आब हमरो बाल बच्चा पढ़तै पब्लिक स्कूल में


अररिया : शिक्षा का अधिकार कानून को संवैधानिक स्वरूप मिल जाने व निजी स्कूलों में गरीबों के लिए किए गए प्रावधान से आम अभिभावकों में खुशी व्याप्त है।
वार्ड 23 के नैयर आलम ने बताया कि सुप्रीम का आदेश लोकतंत्र को मजबूत करेगा, क्यों कि इससे गरीबों के बच्चे भी स्तरीय शिक्षा पाने के अधिकारी हो गये हैं। यहीं के मो. याकूब अंसारी ने कहा कि बाजारी करण के दौर में समाज में अमीर व गरीब के बीच की खाई बढ़ती ही जा रही थी। सुप्रीम कोर्ट ने आइना दिखा दिया है कि लोकतंत्र में विकास व शिक्षा पर सबका बराबर हक है।
मो. रियाज ने कहा कि अब भी गरीब का बच्चा भी पब्लिक स्कूल में पढ़ेगा। पब्लिक स्कूलों में गरीब छात्रों के लिए 25 फीसदी सीट आरक्षित करने पर संदीप कुमार पासवान ने कहा कि यह आदेश बेहद सराहनीय है।
वहीं, चंदन कुमार पासवान ने कहा कि अब गरीब बच्चे भी स्वर्णिम भविष्य का सपना देख सकेंगे।
वहीं, वार्ड 14 की कल्पना देवी व फूलो देवी ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश देश में नई क्रांति लाने में सहायक होगा। कलावती देवी ने कहा कि अब रिक्शा वाले व कूड़ा चुनने वाले के बच्चे भी बेहतर भविष्य के सपने देख पायेंगे। इससे सामाजिक बदलाव की बयार बहेगी। विजेंद्र चौधरी ने कहा कि अब गरीब का बच्चा भी डाक्टर इंजीनियर बन सकेगा।

मौसम के बदले मिजाज से किसान भयभीत


रानीगंज: गत एक सप्ताह से मौसम के बदले मिजाज से किसान भयभीत हैं। गेहूं व मकई के कटनी के समय वर्षा एवं ओलावृष्टि से डरे किसान फसल तैयार करने की हर संभव प्रयास कर रहे हैं।
विदित हो कि गत दिनों हुई ओलावृष्टि एवं वर्षा से कई किसानों का खेतों में लगे फसल एवं खलिहानों में रखे तैयार फसल की पैदावार काफी प्रभावित हुई। प्रकृति के इस मार से डर कर कई किसानों ने अपना दुखड़ा सुनाया है।

मुकदमा राजनीति से प्रेरित: विधायक

रेणुग्राम: फारबिसगंज के भाजपा विधायक पदम पराग राय वेणु ने अपने एवं अपने परिजन पर न्यायालय में हुए मुकदमें को राजनीति से प्रेरित बताया। उन्होंने कहा कि यह विरोधियों की साजिश है। उनकी लगातार बढ़ती लोकप्रियता को देखकर विरोधी उनको परेशान करने के लिए झूठा मुकदमा करवा रहे हैं। उन्होंने कहा कि वे न्यायालय का सम्मान करते हैं। तथा न्यायालय सर्वोपरि है सच झूठ का फैसला जल्द हो जायेगा।

ना जाने केहि वेष में ..


अररिया : इसी धरती के अमर कथाशिल्पी रेणु ने एक बहुचर्चित कहानी लिखी, जिसका शीर्षक है न जाने केहि वेष में ..। प्लाट भले ही अलग हो, पर पलासी में आम जन से अवैध वसूली करते तीन युवकों की गिरफ्तारी ने इस शीर्षक को एक बार फिर चर्चा में ला दिया है। भोले लोगों को लूटने का बहाना चाहिये। लूटने वाले बस हर वक्त तैयार हैं। चाहे यह बंध्याकरण कैंप में एक्सपायरी दवाओं के माध्यम से हो, इंदिरा आवास की दलाली से हो या फिर मकान पर नंबर प्लेट लगाने से ही क्यों न हो हो।
पलासी की घटना ने जहां कई सवाल खड़े किये हैं, वहीं यह बात भी सामने आयी है कि अररिया की सरजमीं पर लूटने वालों की कोई कमी नहीं। एसपी शिवदीप लांडे ने पलासी में बताया कि यह घटना आश्चर्यजनक है, क्योंकि भारत सरकार ने ऐसी कोई योजना नहीं चला रखी है। उन्होंने कहा कि इस कथित गिरोह ने ग्रामीणों को लगभग एक करोड़ की चपत लगायी है। ऐसे में यह सवाल स्वाभाविक है कि सिविल सर्जन व सीडीपीओ ने अवैध वसूली कर रहे लोगों को चिट्ठी किस प्रकार जारी कर दी? उन्होंने यह नहीं सोचा कि इस पत्र का दुरुपयोग भी हो सकता है?
याद होगा कि फोरलेन सड़क बनने से पहले कुसियारगांव जंगल के निकट तथा रानीगंज मार्ग सहित जिले के कई अन्य स्थानों पर कुछ लोग बाइक वालों से हेडलाइट पर कालिख पोतने व बुकलेट देने के नाम पर किस कदर उगाही करते थे। कभी चालक संघ के नाम पर तो कभी किसी धार्मिक आयोजन के नाम पर अवैध उगाही भी यहां के लिए कोई नई बात नहीं है।
किसी ब्लाक परिसर में चले जाईये, गरीबों की नोच खसोट करने वाले लोग तरह तरह के वेष में मिल जायेंगे। इस जमात में ढेर सारे लोग शामिल हैं। भ्रष्ट अधिकारी, करप्ट नेता व बिचौलियों की रसूखदार तिकड़ी ने अररिया के भोले भाले लोगों को लूटने में कोई कसर नहीं छोड़ी है।
पलासी की घटना में तो कानून अपना काम करेगा, लेकिन इससे एक बात जरूर सामने आती है कि अधिकारियों को आम जन के हित की उतनी परवाह नहीं। अन्यथा नंबर प्लेट के नाम पर वसूली करने वालों को सिविल सर्जन व सीडीपीओ की चिट्ठी नहीं मिलती।

एड्स विशेषज्ञों ने किया अस्पताल का भ्रमण

जोकीहाट(अररिया) : जिला महामारी विशेषज्ञ के डाक्टर एवं एड्स विभाग के डीपीएम ने शुक्रवार को रेफरल अस्पताल जोकीहाट का भ्रमण कर कई मामलों से संबंधित निर्देश अस्पताल के चिकित्सकों एवं कर्मियों को दी। महामारी विशेषज्ञ डा. एके झा ने डायरिया, चिकेन पाक्स आदि रोगों से संबंधित फाइलों की जांच की। इस दौरान अस्पताल में उपस्थित रोगियों को महामारी से बचाव के कई उपाय बताये। शुद्ध पेयजल का प्रयोग, मच्छर से बचने, चापाकल एवं घर के आसपास गंदे जलजमाव से बचाव संबंधी कई जानकारी दी। एड्स डीपीएम अखिलेश्वर सिंह ने एड्स संबंधी आंकड़े की जानकारी ली। इस दौरान स्वास्थ्य प्रबंधक ओवेश अहमद, लेखापाल मनीष कुमार, गोपाल कुमार आदि मौजूद थे।

प्राथमिकी दर्ज

रेणुग्राम: सिमराहा थाना क्षेत्र के डोरिया सोनपुर गांव निवासी तौकीर आलम ने अपने खेत में लगे शीशम के पेड़ काट लिए जाने के मामले को लेकर गांव के ही कुछ लोगों के विरूद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी है। दर्ज प्राथमिकी में मंसूर, सलीम सहित छह लोगों को नामजद किया है। सिमराहा पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी है।

अग्निपीड़ितों के बीच बंट रही राहत


अररिया : अररिया प्रखंड स्थित साहसमल पंचायत के बलबात शाह टोला में भीषण आग लगने से लगभग बारह घर जलकर राख हो गए।
स्थानीय मुखिया पति विनोद पासवान ने अग्निपीड़तों के बीच प्रत्येक पीड़ितों को एक साड़ी, एक लुंगी, 20 किलो चावल, 5 लीटर केरोसीन तेल, 500 रुपया नगद के रूप में वितरित किए। वहीं देर शाम स्थानीय विधायक जाकीर अनवर खान ने भी अग्निपीड़ितों के बीच जाकर लुंगी, साड़ी और नगदी भी वितरित किए गए। इस मौके पर उनके समर्थक तपन तिवारी, तनवीर आलम, अफरोज आलम, मो. सलाउद्दीन, करम चन्द पासवान, किशोर पासवान, विदेंश्वरी पासवान, अरविंद सिंह, मो. वारिस सोहराब साह आदि उपस्थित थे।

भीमराव अंबेडकर की जयंती पर होंगे कई प्रोग्राम

अररिया : बाबा साहेब डा. भीमराव अंबेडकर की जयंती शनिवार को जिले के विभिन्न स्थानों पर धूमधाम से मनाई जायेगी। बाबा साहेब की जयंती के मौके पर कई कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया है। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के द्वारा बाबा साहेब की जयंती शिवपूरी में समाजिक समरक्षरता के रूप में मनाया जायेगा। वहीं बिहार राज्य अनुसूचित जाति जनजाति कर्मचारी संघ के तत्वावधान में स्थानीय बस पड़ाव स्थित अंबेडकर प्रतिमा स्थल पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। जबकि जन जागरण शक्ति संगठन की महासचिव कामायनी ने बताया कि शनिवार को दोपहर दो बजे आरएस मारवाड़ी धर्मशाला में संगठन का खुला सत्र निर्धारित है। इसमें मुख्य वक्ता के रूप में पश्चिम बंगाल की अनुराधा तलवार रहेगी।

जलसा आज से

रेणुग्राम: फारबिसगंज प्रखंड के सिमराहा मदारगंज में दो दिवसीय जलसा शनिवार से शुरू हो रहा है। इसको लेकर तैयारी पूरी कर ली गयी है।

हरियाणा से भागे प्रेमी युगल अररिया में पकड़ाए


अररिया : करनाल के उचानी थाना क्षेत्र से एक सप्ताह पूर्व भागे प्रेमी युगल को अररिया पुलिस ने गुरुवार को संदेह के आधार पर हिरासत में लिया है। अररिया पुलिस प्रेमी युगल को हरियाणा पुलिस को सौंप दिया।
हरियाणा पुलिस के अनुसार काजल कुमारी के पिता मोहन लाल ने अपनी लड़की के गुमशुदा होने की रिपोर्ट दर्ज करायी थी। इधर पकड़ाए प्रेमी युगल से अररिया के एसपी ने भी जरूरी पूछताछ की है। एसपी के समक्ष प्रेमी युगल ने स्वीकार किया है कि वे लोग बालिग हैं और मर्जी से ही दिल्ली के किसी मंदिर में शादी भी रचाई है।

बस दो दिन और होगी किताबों से मुलाकात


अररिया : शाम गहराने के साथ नेताजी सुभाष स्टेडियम में चल रहे पुस्तक मेला सह रेणु महोत्सव की रौनक बढ़ जाती है। पुस्तक प्रेमियों के कदम मेले की राह पर चल पड़ते हैं। लेकिन स्टालों पर बिखरी विभिन्न विषयों की पुस्तकों से अब मुलाकात के सिर्फ दो ही दिन पुस्तक प्रेमियों के हिस्से में हैं। रविवार 15 अप्रैल पुस्तक मेले का अंतिम दिन होगा। आपकी सुविधा के लिए किताबों का यह मेला प्रात: 11 बजे से शुरू होकर राशि 8 बजे तक जारी है। पुस्तक-विक्रेताओं और प्रकाशकों ने पुस्तक-प्रेमियों को आकर्षित करने के लिए किताबों पर छू की दरें बढ़ानी कर दी है।
रेणु की रसप्रिया कहानी का पाठ:
रेणु महोत्सव के दौरान रेणु की चर्चित कहानी रसप्रिया का पाठ किया गया। इस कहानी को रेणु प्रेमियों ने बड़े धैर्य के साथ सुना और कहानी में बुने गए कथातत्व को शिद्दत से महसूस किया। कहानी में रेणु का अपना अंचल पूरी तरह जीवंत है। रसप्रिया के बहाने कथा साहित्य में रेणु के विशिष्ट योगदान की विस्तार से चर्चा की गई।
तीसरी कसम की यादों में खो गए लोग:
सभागार मंच पर जब सायंकाल रेणु की चर्चित कहानी मारे गए गुलफाम पर केंद्रित तीसरी कसम फिल्म का प्रदर्शन हुआ तो पूरा सभागार भरा रहा। इस फिल्म को देखने बुजुर्ग और युवा दोनों ही पीढ़ी के लोग आए। तीसरी कसम को देखते हुए लोग फिल्म की कथा की नही बल्कि उसके कर्णप्रिय धुनों और और गीत के बोलों में पूरी तरह खो गए। अपने समय में बाक्स आफिस पर यह फिल्म भले ही हिट न रही हो। लेकिन लोगों के दिलों में फिल्म और उसके किरदार अपनी जीवंत अदायगी के कारण आज भी छाए हुए हैं। चाहे हिरामन के रूप में राजकपूर हों या हीराबाई के रूप में वहीदा रहमान लोग आज भी हीरामन और हीराबाई, महुआ घटवारिन की लोकथाओं में अपना सबकुछ खोते और बहुत कुछ खोजते दिखे।
बाक्स के लिए
एक आपबीती का प्रदर्शन 15 अप्रैल को
अररिया, संसू: एक आपबीती डाक्यूमेन्ट्री का प्रदर्शन राष्ट्रीय पुस्तक मेला सह रेणु महोत्सव में 15 अप्रैल को सांय 6 बजे होगा। इस डाक्यूमेंट्री में बिहार के पूर्वोत्तर सीमांचल के 2830 वर्ग किलोमीटर क्षेत्रफल में फैले इस अंचल के प्राचीन से आज तक के दौर के रोमांचक इतिहास जलवायु, कृषि, शिक्षा और स्वास्थ्य, उद्योग धंधे, रहन-सहन, बोल-चाल, खान-पान, पर्व-त्यौहार और मेल, साहित्य और खेल में आए बदलावों की धड़कन को और यहां के संघर्ष, अभाव, दुख-दर्द को जीवंत ढंग से प्रस्तुत किया गया है। साथ ही यहां की विभूतियों की चर्चा है। आजादी के 65 वर्षो बाद भी यहां के लोगों के चेहरे पर छाई निराशा और हताशा की तस्वीर आपको बेचैन करने के लिए काफी है। डाक्यूमेंट्री के प्रोड्यूसर वरिष्ठ लेखक पत्रकार चन्द्र भूषण हैं और इसका निर्देशन राजेश राज ने किया है।

चलंत लोक अदालत में 504 मामलों का निष्पादन


अररिया : सस्ता, सुलभ व त्वरित न्याय दिलाने के उद्देश्य से अपने निर्धारित कार्यक्रम के तहत शुक्रवार को चलंत लोक अदालत अररिया पहुंचा तथा डीआरडीए सभागार में जनहित के उद्देश्य से उक्त कार्यक्रम संपन्न हुआ, जहां विभिन्न लंबित मामले के कुल 504 वादों का निष्पादन किया गया।
पटना से पहुंचे इस चलंत लोक अदालत की टीम ने विभिन्न मामलों का सूक्ष्म अध्ययन कर वादों का निष्पादन किये। इस अवसर पर चलंत लोक अदालत के न्यायिक सदस्य मो. जलालुद्दीन, अधिवक्ता सदस्य जितेन्द्र कुमार समेत टीम के साथ डीएलएसए पूर्णिया के राजेन्द्र कुमार व ईश्वर लाल साह थे।
आयोजित चलंत अदालत में भरगामा अंचल को छोड़ अन्य सभी अंचलों के कुल 299 मोटेशन केसेस, अररिया व फारबिसगंज अनुमंडल दंडाधिकारी न्यायालय के 202 वादों समेत सिविल कोर्ट, अररिया में वन विभाग मामले के तीन वादों का निष्पादन हुआ। वही भरगामा अंचल से कोई मामले निष्पादन के लिये नही आने पर उक्त टीम ने अपनी नाराजगी जताया। इस अवसर पर अररिया के एडीजे उमेश चन्द्र मिश्रा, एसीजेएम समेत अररिया के एसडीएम डा. विनोद कुमार ने भाग लिया।
कार्यक्रम प्रारंभ के पूर्व टीम के न्यायिक सदस्य मो. जलालुद्दीन ने फिलवक्त लोक अदालत की महत्ता पर प्रकाश डाला तथा कहा कि यह टीम लंबित मामलों के निष्पादन के लिए आपके द्वार तक पहुंचा है। जहां सुलहनीय वादों का त्वरित निष्पादन होता है।

सुप्रीम कोर्ट के आदेश से मची खलबली


अररिया : देश की सबसे बड़ी अदालत के द्वारा शिक्षा का अधिकार एक्ट को संवैधानिक रूप से दर्जा देते हुए 25 फीसदी आरक्षण पर मुहर लगाने के बाद खलबली मच गई है। अब कोई भी सरकारी, गैर सरकारी, अर्ध सरकारी सहायता प्राप्त केन्द्रीय विद्यालय, नवोदय विद्यालय, छात्रों के नामांकन के वक्त डोनेशन या कैपिटेशन फीस नही ले सकता है। यही नहीं स्कूलों में 25 प्रतिशत गरीब परिवार के बच्चों का नामांकन हर हाल में नि:शुल्क करना होगा।
सुप्रीम कोर्ट का निर्णय आने के बाद जिले के स्कूल संचालकों के माथे पर पसीना दिखने लगा है। क्योंकि जिले के एक दर्जन से अधिक वैसे प्राइवेट स्कूल हैं जो प्रत्येक वर्ष नमांकन शुल्क के रूप में 5 से 10 हजार रुपया कैपिटेशन फीस या डोनेसन लेते हैं। अधिकांश कच्ची, खपरानुमा भवन में संचालित निजी विद्यालयों के पास न तो अच्छा क्लास रूम है, और न ही टायलेट। खेल का मैदान व लाइब्रेरी तो दूर की बात। कई दर्जन विद्यालयों में एक चापाकल है, जहां लंच के वक्त सैकड़ों छात्र पानी के लिए मशक्कत करते दिखते हैं। सुप्रीम कोर्ट ने निर्णय में यह भी कहा है कि अब स्कूलों में ट्रेंड शिक्षक को ही रखना होगा। 40 बच्चों पर एक शिक्षक रखना अनिवार्य कर दिया गया है। परंतु जिले की विडंबना यह है कि 99 फीसदी प्राइवेट स्कूलों में इंटर, बीए पास युवक-युवती ही शिक्षण कार्य कर रहे हैं। 6 से 14 वर्ष तक के बच्चे को मुफ्त शिक्षा देने का भी सुप्रीम कोर्ट ने निर्णय दिया है। इधर जिला शिक्षा पदाधिकारी राजीव रंजन प्रसाद ने कहा है कि सुप्रीम कोर्ट के निर्णय का अनुपालन नही करने वालों की खैर नही होगी।
बाक्स के लिए
निजी ट्यूशन पर लगेगी रोक
अररिया, संसू: शिक्षा का अधिकार कानून को संवैधानिक दर्जा मिलने के बाद शिक्षा माफियों के होश उड़ गए हैं। सुप्रीम कोर्ट ने एक्ट पर कानूनी मुहर लगा दी है। अब कोई भी सरकारी या गैरसरकारी स्कूल, कालेज के शिक्षक निजी ट्यूशन नहीं कर पायेंगे। अब सवाल यह उठता है कि अररिया में कोर्ट के निर्णय एक्ट में अंकित प्रावधानों का पालन हो पायेगा। क्योंकि अररिया में तो निजी ट्यूशन पढ़ाने वालों की भरमार है। सिर्फ काली बाजार, आश्रम रोड, शिवपुरी, खरैया बस्ती, इस्लामनगर, आजादनगर इलाकों में ही दर्जनों शिक्षक घर पर खुलेआम निजी ट्यूशन कर लाखों रुपये मासिक कमा रहे हैं।

दो पक्षों के बीच मारपीट में आधा दर्जन जख्मी


कुसियारगांव (अररिया) : भूमि विवाद को लेकर सिमराहा थाना क्षेत्र के पुरंदाहा गांव में शुक्रवार को दो पक्षों के बीच जमकर धारदार हथियार का इस्तेमाल किया गया। जिसमें आधा दर्जन लोग जख्मी हो गया जिन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल अररिया में भर्ती कराया गया है। घटना को लेकर सूचना अस्पताल प्रशासन द्वारा थाना को भेज दिया गया है।
जानकारी के अनुसार जबरन गेहूं काटने को लेकर रोके जाने पर मारपीट में तब्दील हो गया। जिसमें मो. जमशेद आलम, आजम, तजेमुल व दूसरे पक्ष से मो. तस्लीम बुरी तरह से जख्मी हो गये। जख्मी में शब्बीर, मौसीम आदि शामिल हैं। पूर्व विवाद के कारण अनुमंडल पदाधिकारी के न्यायालय में सनहा 259 एमबी 15.2.12 पूर्व दर्ज करवाया गया है। सभी आपस में चचेरा भाई बताया गया है।

मांगें नहीं मानी तो पोलियो कर्मी करेंगे आंदोलन

अररिया : पल्स पोलियो उन्मूलन अभियान में कार्यरत पर्यवेक्षक व टीका कर्मियों ने पांच सूत्री मांगों को लेकर आगामी 16 अप्रैल को जिला मुख्यालय में विशाल प्रदर्शन करेंगे। उन्होंने इसकी पूर्व सूचना जिला पदाधिकारी व सिविल सर्जन समेत कई अन्य अधिकारियों को दी है। पोलियो कर्मियों का कहना है कि तमाम विपरीत परिस्थितियों में वे लोग कार्यक्रम में भाग लेते रहे। परंतु दिए जा रहे मजदूरी पर काम करना अब मुश्किल हो गया है। पोलियो कर्मियों ने प्रतिदिन 150 रु. मानदेय, भत्ता में 50 प्रतिशत में वृद्धि समय पर भुगतान कार्यानुभव प्रमाण पत्र योग्यता अनुसार काम में प्राथमिकता आदि की मांग की है। पोलियो कर्मियों में विरेन्द्र कुमार विश्वास, प्रदीप कुमार, रमेश कुमार, विकास कुमार, सौरभ, पवन आदि ने बताया कि यदि इनलोगों की मांगों की पूर्ति नही होती है तो वे लोग आंदोलन के लिए विवश हो जायेंगे।

बैंक के बाहर बिचौलियों ने किया हंगामा, अफरा-तफरी



फारबिसगंज(अररिया) : इंदिरा आवास की राशि निकासी को लेकर बैंकों में पिछले कुछ दिनों से जबर्दस्त भीड़ उमड़ रही है। जिसको लेकर बैंकों के बाहर भीतर बिचौलियों की चहल-कदमी भी बढ़ी हुई है। इस बीच सेंट्रल बैंक आफ इंडिया के बाहर तथा अंदर शुक्रवार को हो हंगामा व अफरा-तफरी की स्थिति बनी रही। कुछ देर के लिए बैंक के बाहर बिचौलियों, लाभुकों और परिजनों के बीच आपस में हंगामा भी हुआ। मौके पर बैंक के सुरक्षाकर्मी व पुलिस बल नहीं रहने के कारण अजीबोगरीब स्थिति उत्पन्न हो गयी। मीडिया कर्मियों के पहुंचने के बाद सीबीआई में बीडीओ द्वारा प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी जेएसएस सुनील प्रसाद बिना पुलिस फोर्स के ही बिचौलियों और अवांछित भीड़ को बैंक के मुख्य द्वार से तितर-बितर करते नजर आये। फिर भी बिचौलिए व महिला लाभुक के परिजन मौके से नहीं हटे। हंगामे व कुव्यवस्था के बीच इंदिरा आवास की राशि बांटी जाती रही। महिला की जगह पुरूष भी कतारबद्ध हो रहे थे। नयी व्यवस्था के तहत अब बीपीएल परिवार की महिला सदस्य के नाम से ही इंदिरा आवास और बैंक में राशि का आवंटन होना है। सीबीआई में आरटी मोहन पंचायत और ढोलबज्जा पंचायत के लाभुकों को राशि पिछले चार दिनों से बांटी जा रही है। इधर हो हंगामा और अफरा-तफरी के बावजूद दोपहर बाद तक पुलिस प्रशासन के द्वारा किसी प्रकार की समुचित व्यवस्था नहीं की जा सकी थी। मौके पर दंडाधिकारी लाचार और बेबश तमाशा देखते रहे। वहीं, बिचौलिए लाभुकों का निकासी फार्म भरकर अपनी जेब गरम करते रहे।
इधर सीबीआई के शाखा प्रबंधक कपिलदेव साह ने कहा कि पुलिस प्रशासन द्वारा अतिरिक्त व्यवस्था नहीं किए जाने से बैंक का काम प्रभावित हो रहा है। उन्होंने कहा कि स्थानीय थाना को कई बार सुरक्षा बल मुहैया कराने का आग्रह किया गया, लेकिन बल की कमी का रोना रोते हुए अधिक कोई बल नहीं भेजा। उन्होंने यह भी कहा कि बैंक के भीतर कोई बिचौलिया नहीं है तथा बाहर किसकी भीड़ है उन्हें मालूम नहीं। उन्होंने कहा कि सरकारी योजना की राशि सिरदर्द साबित हो रहा है।

बिक रहा नकली गुटखा व तुलसी


भरगामा (अररिया) : अगर आप पान-पुड़िया गुटखा के शौकीन हैं और भरगामा आ रहे हैं तो आपका शौक आपके पाकेट पर भारी पड़ सकता है। यहां के दुकानदार इसे मनमाने ढंग से बेचते है। दिलचस्प यह है कि इस संबंध में न तो उत्पाद विभाग गंभीर है और न हीं स्थानीय प्रशासन हीं।
पान में प्रयुक्त अधिकांश मसाले कत्था, सुपाड़ी, जर्दा या तुलसी पत्ती या तो डुप्लीकेट होते हैं या गुणवत्ता हीन। कमोवेश यही हालत रजनीगंधा, पान पराग, पान मसाला, मधु आदि की भी है। यह तो हुई गुणवत्ता की बात जबकि ग्राहकों के मुताबिक गुटखा आदि लगभग सभी उत्पाद की कीमत व्यवसायियों के द्वारा अंकित मूल्य से अधिक वसूल की जाती है जो दोगुनी तक भी होती है।

गैयाँ बाबा मंदिर का शिलान्यास आज

अररिया: अररिया आरएस वार्ड संख्या 2 में शनिवार को श्रीश्री 108 गैयाँ बाबा मंदिर का शिलान्यास किया जायेगा। यह जानकारी मंदिर संचालन समिति ने दी है। मंदिर निर्माण का शिलान्यास से पूर्व भव्य कलश यात्रा का आयोजन किया जायेगा। तत्पश्चात होम जाप एवं हवन कार्य के बाद मंदिर निर्माण की आधारशिला रखी जायेगी।

प्राचार्य के सम्मानित होने पर खुशी

रानीगंज: राष्ट्रीय पुस्तक मेला सह रेणु महोत्सव के अवसर पर अररिया में आयोजित सम्मान समारोह में रानीगंज के साहित्यकार सह वाइएनपी डिग्री कालेज के प्राचार्य डा. अशोक कुमार आलोक को हिंदी साहित्य लेखन क्षेत्र के लिए फणीश्वर नाथ रेणु स्मृति सम्मान से नवाजे जाने पर क्षेत्र के साहित्यकारों, बुद्धिजीवियों एवं स्वजनों में हर्ष व्याप्त है। कला के क्षेत्र में शिवचंद्र कलाकार एवं गायन के क्षेत्र में गोपाल यादव को भी सम्मानित किये जाने पर लोगों में खुशी है।

अपरिहार्य कारणों से बैठक स्थगित

रानीगंज: शुक्रवार को होने वाली पंचायत समिति की विशेष बैठक अपरिहार्य कारणों से स्थगित कर दी गयी। बैठक स्थगित होने से समिति सदस्यों में मायूसी है।
हालांकि कार्यपालक पदाधिकारी सह प्रखंड के बीडीओ ललन ऋषि द्वारा निर्गत पत्र में बैठक के स्थगन के कारणों की जानकारी नहीं दी गयी है।

मुखियापति के निधन पर शोक

नरपतगंज: मधुरा दक्षिण पंचायत की मुखिया मिक्की देवी के पति रणधीर सिंह उर्फ बीडीओ की गुरुवार को पटना में इलाज के दौरान मौत हो गयी। इनके निधन की खबर सुनते ही लोगों का तांता लग गया। इनके निधन पर अररिया विधायक व लोजपा नेता जाकिर अनवर, युवा जदयू जिलाध्यक्ष रमेश सिंह, जिला पार्षद विपिन सम्राट, प्रमुख पति कार्तिक विराजी, सुरेन्द्र बाबा, बसपा नेता आलोक कुमार सहित जयनारायण राय, उमेश सिंह, झुनझुन सिंह, अब्दुल जब्बार, गब्बर सिंह, रमेश भगत, ई.बबलू यादव, हेमंत कुमार सहित सैकड़ों लोगों ने अंतिम संस्कार में भाग लिया।

बीएलटीएफ की बैठक


सिकटी : सिकटी पीएचसी में शुक्रवार को बीएलटीएफ की बैठक आयोजित की गयी। जिसकी अध्यक्षता प्रभारी चिकित्सा प्रभारी डा. जमील अहमद ने की। बैठक में पिछले पोलियो कार्यक्रम के बारे में चर्चा की गयी। तथा आगामी सत्र 18 से 22 तक चलने वाले पोलियो कार्यक्रम की बारे में चर्चा की गयी।
मौके पर बीडीओ केके सिन्हा, बीएमसी यूनिसेफ नीरज ठाकुर, सुपरवाइजर नेहा नयन, शिशु कुमारी, रीतु कुमारी, जानकी देवी, डा. वैदही शरण राय, विश्वजीत कुमार व डाटा आपरेटर मनोज कुमार आदि उपस्थित थे।

अवैध दवा कारोबार धड़ल्ले से

पलासी(अररिया) : प्रखंड क्षेत्र में अवैध दवा का कारोबार धड़ल्ले से जारी है। इससे गाढ़ी कमाई के पैसों से दवा खरीदने वाले मरीज ठगा महसूस कर रहे हैं। वहीं बिना अनुज्ञप्ति के बिना किसी भय के इस व्यवसाय से जुड़े दर्जनों व्यवसायी दिन दुना रात चौगुना तरक्की कर रहे हैं। संबंधित विभाग व स्थानीय प्रशासन अनजान बना हुआ है। जिससे सरकार को भारी राजस्व की हानि हो रही है। वहीं आमजनों के स्वास्थ्य पर भी इसका प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है। इस संबंध में मिली जानकारी अनुसार प्रखंड मुख्यालय में मात्र दस दवा दुकानदारों को ही अनुज्ञप्ति है जबकि आधा दर्जन से अधिक दवा दुकानें बिना अनुज्ञप्ति की चलने की बात बतायी जा रही है। प्रखंड के कलियागंज, कनखुदिया, उरलाहा चौक, अठियाबाड़ी चौक, धर्मगंज चौक, सोहागपुर, सोहंदर, किशन चौक, डेंगा चौक सहित विभिन्न गांव में भी बिना अनुज्ञप्ति की दवा दुकानें कुकुरमुत्ते की तरफ फैला हुआ है जो झोला छाप चिकित्सकों की सलाह पर मनमाने ढंग से दवा बेचते हैं। इसका प्रत्यक्ष प्रमाण प्रखंड मुख्यालय सहित विभिन्न चौक चौराहों की पान दुकान, किराना दुकान से भी युवा वर्ग को कोरेक्स, फैंसीडिल, कोस्कोपिन आदि अल्कोहल दवा के खाली बोतल देखे जा सकते हैं। जो कफ सिरप उन्हें उक्त दुकानों से भी आसानी से उपलब्ध हो जाती है। 

बेरोजगारी भत्ता की मांग


फारबिसगंज: शिक्षित बेरोजगार युवक सरकारी लाभ से वंचित हो रहे हैं। उन्हें बेरोजगारी भत्ता भी नहीं मिल रहा है। राकांपा के प्रांतीय महासचिव मनोज ने सरकार से बेरोजगारों को भत्ता देने की मांग की है।
अवैध बुचड़खानों की भरमार
फारबिसगंज: फारबिसगंज नगर परिषद क्षेत्र में दर्जन से अधिक स्थानों पर अवैध रूप से बुचड़खाने खोले जाने के कारण लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। यहां तक कि सार्वजनिक स्थल के आसपास भी बुचड़खाने बेखौफ चल रहे हैं।
नप की ओर से मांस मछली आदि की बिक्री के लिए स्थान निर्धारित है इसके बावजूद अन्य स्थानों पर यह कार्य चल रहा है।

पोर्न फिल्म की गंदी दुनियां में भरमा रहे युवा


अररिया : पोर्न फिल्मों की गंदी दुनिया सीमांचल के युवाओं को भरमा रही है। इलाके में ब्लू फिल्मों की सीडी एवं रंग बिरंगी पोर्न मैगजिन धड़ल्ले से बेची जा रही हैं। युवाओं को बहकाने वालों का यह कारोबार न केवल व्यापक पैमाने पर चल रहा है, बल्कि मोबाइल के माध्यम से यहां के ढेर सारे युवा इसकी गिरफ्त में आ भी चुके हैं।
वहीं इस संबंध में एसपी शिवदीप लांडे का कहना है कि अश्लील वीडियो एवं ब्लू सीडी का कारोबार सभ्य समाज के लिए कुत्सित कार्य है। इस कारोबार पर लगाम लगाने के लिए उनकी पुलिस सतर्क है।
उन्होंने कहा कि पुलिस ने पूर्व में ऐसे घृणित कार्य करने वाले कुछ धंधेबाजों को पकड़ा भी है तथा इस काले धंधे पर उनकी पैनी नजर है।
वहीं, पुलिस रिकार्ड पर गौर करें तो यहां के कुछ लोग अश्लील वीडियो बनाने के प्रयास भी करते रहे हैं। चार माह पूर्व फारबिसगंज में दो युवाओं की गिरफ्तारी भी इसी का परिणाम था। वे एक नादान लड़की को बहला फुसलाकर अपनी चौपहिया वाहन में ले गए तथा मोबाइल के माध्यम से उसका अश्लील वीडियो बनाने का प्रयास किया था। लेकिन लड़की एवं उनके अभिभावकों की समझदारी से वह पर्दे पर आने से बच गयी। पांच वर्ष पूर्व भी फारबिसगंज के एक आवासीय होटल में भी कुछ इसी तरह का मामला प्रकाश में आया था।
इधर, जानकारों की मानें तो इस काले धंधे में कुछ धनपशु व ऊपर तक पहुंच रखने वाले लोग शामिल हैं। होटल वाला मामला शायद इसीलिए दबा दिया गया था। पिछले माह ही नरपतगंज की एक लड़की ने फेस बुक पर अश्लील तस्वीर डालने को लेकर पुलिस अधीक्षक शिवदीप लांडे के पास शिकायत की थी। शिकायत पर एसपी ने कड़ी कार्रवाई की थी।
इधर, जानकार सूत्र मानते हैं कि पड़ोसी देश नेपाल के कतिपय बीयर बारों में अश्लील वीडियो बनाने का धंधा व्यापक पैमाने पर होता है। इस धंधे में कुछेक रसूखदार भारतीय व्यवसायी भी शामिल हैं।
बताया जाता है कि नेपाल के बीयर बार में बार बालाएं पैसे की खनक पर अपनी अदाएं खूब बिखेरती हैं। इन अदाओं पर फिदा होने वाले कई भारतीय व नेपाली युवाओं/ अधिकारियों के अश्लील वीडियो तैयार कर उन्हें खाड़ी देशों में भेज दिया जाता है। जैसा कि भारतीय क्षेत्रों में विदेशों के अश्लील वीडियो आसानी से मिल जाते है वैसे ही खाड़ी देशों में इस क्षेत्र की संस्कृति को वीडियो के माध्यम से धज्जियां उड़ायी जाती है।
सीमावर्ती क्षेत्र के शहर व गांवों में कंप्यूटर से मोबाइल लोडिंग के माध्यम से अश्लील वीडियो का प्रचलन भी व्यापक पैमाने पर है। रंग-बिरंगे अश्लील पत्रिकाओं एवं पोर्न फिल्म की गंदी दुनियां से आकर्षित होकर 15 से 30 वर्ष के युवाओं ने मोबाइल में वीडियो लोडिंग करना फैशन बना लिया है। ऐसे युवा अपने अभिभावकों से नजर बचाकर गंदी फिल्म का लुत्फ उठाते हैं। इतना ही नहीं, ब्लू फिल्मों की सीडी पान व परचून दुकानों में भी आसानी से उपलब्ध है।

Friday, April 13, 2012

पोर्न फिल्म की गंदी दुनियां में भरमा रहे युवा


अररिया : पोर्न फिल्मों की गंदी दुनिया सीमांचल के युवाओं को भरमा रही है। इलाके में ब्लू फिल्मों की सीडी एवं रंग बिरंगी पोर्न मैगजिन धड़ल्ले से बेची जा रही हैं। युवाओं को बहकाने वालों का यह कारोबार न केवल व्यापक पैमाने पर चल रहा है, बल्कि मोबाइल के माध्यम से यहां के ढेर सारे युवा इसकी गिरफ्त में आ भी चुके हैं।
वहीं इस संबंध में एसपी शिवदीप लांडे का कहना है कि अश्लील वीडियो एवं ब्लू सीडी का कारोबार सभ्य समाज के लिए कुत्सित कार्य है। इस कारोबार पर लगाम लगाने के लिए उनकी पुलिस सतर्क है।
उन्होंने कहा कि पुलिस ने पूर्व में ऐसे घृणित कार्य करने वाले कुछ धंधेबाजों को पकड़ा भी है तथा इस काले धंधे पर उनकी पैनी नजर है।
वहीं, पुलिस रिकार्ड पर गौर करें तो यहां के कुछ लोग अश्लील वीडियो बनाने के प्रयास भी करते रहे हैं। चार माह पूर्व फारबिसगंज में दो युवाओं की गिरफ्तारी भी इसी का परिणाम था। वे एक नादान लड़की को बहला फुसलाकर अपनी चौपहिया वाहन में ले गए तथा मोबाइल के माध्यम से उसका अश्लील वीडियो बनाने का प्रयास किया था। लेकिन लड़की एवं उनके अभिभावकों की समझदारी से वह पर्दे पर आने से बच गयी। पांच वर्ष पूर्व भी फारबिसगंज के एक आवासीय होटल में भी कुछ इसी तरह का मामला प्रकाश में आया था।
इधर, जानकारों की मानें तो इस काले धंधे में कुछ धनपशु व ऊपर तक पहुंच रखने वाले लोग शामिल हैं। होटल वाला मामला शायद इसीलिए दबा दिया गया था। पिछले माह ही नरपतगंज की एक लड़की ने फेस बुक पर अश्लील तस्वीर डालने को लेकर पुलिस अधीक्षक शिवदीप लांडे के पास शिकायत की थी। शिकायत पर एसपी ने कड़ी कार्रवाई की थी।
इधर, जानकार सूत्र मानते हैं कि पड़ोसी देश नेपाल के कतिपय बीयर बारों में अश्लील वीडियो बनाने का धंधा व्यापक पैमाने पर होता है। इस धंधे में कुछेक रसूखदार भारतीय व्यवसायी भी शामिल हैं।
बताया जाता है कि नेपाल के बीयर बार में बार बालाएं पैसे की खनक पर अपनी अदाएं खूब बिखेरती हैं। इन अदाओं पर फिदा होने वाले कई भारतीय व नेपाली युवाओं/ अधिकारियों के अश्लील वीडियो तैयार कर उन्हें खाड़ी देशों में भेज दिया जाता है। जैसा कि भारतीय क्षेत्रों में विदेशों के अश्लील वीडियो आसानी से मिल जाते है वैसे ही खाड़ी देशों में इस क्षेत्र की संस्कृति को वीडियो के माध्यम से धज्जियां उड़ायी जाती है।
सीमावर्ती क्षेत्र के शहर व गांवों में कंप्यूटर से मोबाइल लोडिंग के माध्यम से अश्लील वीडियो का प्रचलन भी व्यापक पैमाने पर है। रंग-बिरंगे अश्लील पत्रिकाओं एवं पोर्न फिल्म की गंदी दुनियां से आकर्षित होकर 15 से 30 वर्ष के युवाओं ने मोबाइल में वीडियो लोडिंग करना फैशन बना लिया है। ऐसे युवा अपने अभिभावकों से नजर बचाकर गंदी फिल्म का लुत्फ उठाते हैं। इतना ही नहीं, ब्लू फिल्मों की सीडी पान व परचून दुकानों में भी आसानी से उपलब्ध है।

बेंगा में नि:शुल्क पशु टीकाकरण

सिकटी (अररिया) : पशु स्वास्थ्य रक्षा कार्यक्रम के तहत चल रहे एफएमडी टीकाकरण पखवाड़ा में प्रखंड के बेंगा पंचायत में बुधवार को नि:शुल्क पशु टीकाकरण किया। मौके पर टीकाकरण के पर्यवेक्षण के लिए पहुंचे पशुपालन निदेशालय पटना प्रतिनियुक्ति डा. घनश्याम मोदी ने पशुपालक किसानों टीकाकरण का लाभ लेने में सरकारी संधाधन की उपलब्धता की जानकारी दी। मौके पर मौजूद जिला पशुपालन पदाधिकारी डा. राम प्रसिद्ध सिंह ने पशुपालन किसानों को अपने पशु में चौमसिया रोग के बचाव हेतु नि:शुल्क चल रहे एफएमडी टीकाकरण पखवाड़ा में अपने पशुओं को टीके लगवाकर बीमारी से बचाव करने की बात कही। इस अवसर पर सहायक कुक्कुट पदाधिकारी अररिया डा. शशि भूषण प्रसाद, पशुपालन पदाधिकारी डा. उपेन्द्र कुमार एवं टीकाकर्मी रामाशीष यादव, कृपानंद मंडल, वीरेन्द्र मंडल, महेश्वर ठाकुर, मेहन्द्र राम, राम नारायण मंडल, नूर आलम, नवीन मंडल एवं पशुपालक किसान उपस्थित थे।

जेपी विचार मंच ने दी रेणु को श्रद्धांजलि


भरगामा (अररिया) : प्रख्यात साहित्यकार एवं स्वतंत्रता सेनानी फणीश्वर नाथ रेणु की 35वीं पुण्यतिथि के अवसर पर जेपी विचार मंच द्वारा एक सभा आयोजित किया गया तथा उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई। सभा की अध्यक्षता अजय भारती अकेला ने की।
सभा में श्री अकेला ने रेणु की जीवन पर विस्तृत चर्चा करते हुए कहा कि रेणु एक महान साहित्यकार एवं स्वतंत्रता सेनानी थे। अगर रेणु नही होते तो सन 74 के जेपी आंदोलन में इतने व्यापक रूप से साहित्यकारों एवं कलाकारों की भागीदारी नही होती। पूर्व जिप सदस्य सत्यनारायण व चंद्रानंद चाणक्य ने रेणु के संपूर्ण जीवन को संघर्षमय बताया। सभा में मुखिया महेन्द्र मेहता, समाज सेवक गजेन्द्र मंडल, शशिकांत मिश्र, उपेन्द्र मंडल, उपेन्द्र यादव, सरपंच सच्चिदानंद मंडल, गयानंद सिंह ने भी अपने विचार व्यक्त किये।

उन्मुखीकरण शिविर


पलासी : आगामी पल्स पोलियो उन्मूलन अभियान की सफलता को लेकर प्रखंड मुख्यालय प्रागंण में आंगनबाड़ी सेविकाओं के लिए उन्मुखीकरण शिविर का आयोजन किया गया। उन्मुखीकरण शिविर में मुख्यालय से आगामी पोलियो चक्र की सफलता को लेकर विभिन्न पहलुओं पर विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई। मौके पर महिला पर्यवेक्षिका रूपम कुमारी, गजाला परवीन, आईशा फातमा, पूजा कुमारी, तनुजा कुमारी एवं बीएम सी मसरूर आलम आदि मौजूद थे।

पशु चिकित्सा शिविरों का निरीक्षण


कुर्साकांटा (अररिया) : पशुओं में जानलेवा बीमारी चौमसिया (खुरहा) रोग से बचाव के लिए पशुपालन विभाग पटना द्वारा इन दिनों प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में चल रहे शिविर का निरीक्षण किया जा रहा है।
पर्यवेक्षक डा. घनश्याम मौर्या, एपीओ डा. शशि भूषण व जिला पशुपालन पदाधिकारी डा. राम प्रसाद सिंह ने चल रहे कार्यो से संतोष व्यक्त किया, निरीक्षण के क्रम में वे शंकरपुर व कपड़फोड़ा में चल रहे वैक्सन शिविर में जांच किया, उन्होंने एफएमडी बचाव का सर्वोत्तम विकल्प बतलाया।

प्रखंड अध्यक्ष बनने पर बधाई

पलासी : प्रखंड के उरलाहा गांव निवासी सीताराम सिंह के भाजपा अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रखंड अध्यक्ष बनने पर प्रखंड भाजपाइयों ने हर्ष व्यक्त करते हुए उन्हें बधाई दी है। बधाई देने वालों में प्रखंड भाजपा अध्यक्ष नंदलाल मंडल, बालकृष्ण झा, अनुरंजन ठाकुर, भाजपा युवा मोर्चा के जिला संयोजक गुड्डू झा, मुखिया राम प्रसाद चौधरी, अमर सिंह, गुणेश्वर सिंह आदि शामिल हैं।

..आवास का सपना होगा पूरा


फारबिसगंज (अररिया) : फारबिसगंज शहरी क्षेत्र में रहने वाले समाज के अंतिम पंक्ति में खड़े लोगों का सपना अब शीघ्र ही साकार होगा प्रतीत होता है। कारण है केन्द्र सरकार द्वारा नगर के विभिन्न वार्डो में रहने वाले 830 व्यक्तियों के लिए आवास निर्माण हेतु पहले चरण में 21 करोड़ 53 लाख रुपये की स्वीकृति प्रदान किया जाना।
नगर परिषद, फारबिसगंज के मुख्य पार्षद वीणा देवी और उप मुख्य पार्षद राज कुमार अग्रवाल ने यह जानकारी दिया। बताया कि फिलहाल केन्द्र सरकार ने समेकित आवास और मलिन बस्ती के लिए 4 करोड़ 52 लाख की राशि विमुक्त कर दी है। जिसमें राज्य सरकार का भी कुछ हिस्सा है। कहा कि इन योजनाओं के निर्माण कार्य का जिम्मा शहरी विकास अभिकरण को सौंपा गया है। उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार द्वारा विमुक्त आवंटन 4 करोड़ 52 लाख रुपये की निकासी विशेष कार्य पदाधिकारी एवं व्ययन पदाधिकारी, नगर विकास और आवास विभाग करेंगे और निर्माण कार्य सरकार एजेंसी द्वारा होगा।

पल्स पोलियो अभियान को लेकर की बैठक



अररिया : आगामी 18 से 22 अप्रैल तक होने वाल पल्स पोलियो राउंड की सफलता को लेकर गुरुवार को स्थानीय डीआरडीए सभा भवन में जिला टास्क फोर्स की बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता डा. राजेश कुमार ने की। मौके पर एसएमओ डा. अजीत कुमार गुप्ता ने पिछले राउंड पर प्रकाश डाला। जबकि यूनिसेफ के एसमसी नैयरूल आजम व डब्ल्यूएचो के एसआरटीएल डा. विकास कोकारे ने कहा कि इस बार के राउंड में संवेदनशील व अति संवेदन शील प्रतिरक्षण स्थल पर विशेष ध्यान देना है। वहीं डीएचएस के डीपीएम रेहान अशरफ व डीआईओ डा. राजेश कुमार ने पिछले राउंड की राशि का भुगतान नही किये जाने पर दुख व्यक्त किया। उन्होंने बताया कि समिति से प्राप्त 55 लाख में अबतक मात्र 11 लाख खर्च किया गया जो अच्छा नही है। बैठक में एमओआईसी, सीडीपीओ व हेल्थ मैनेजर मौजूद थे।

नि:शक्तों को मिले प्रमाण पत्र

कुर्साकांटा : प्रखंड कार्यालय परिसर में बुधवार को नि:शक्ता जांच शिविर के अंतिम दिन प्रखंड के मुक वधिर, दृष्टि बाधित को प्रमाण पत्र वितरित किया गया। इस जांच के लिए अररिया के नेत्र रोग विशेषज्ञ डा. राजेश कुमार व गला से उपर जांच डा. विपिन कुमार ने किया। वहीं प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारी डा. ओपी मंडल की देख-रेख में प्रमाण पत्र वितरित किया गया। इस शिविर में बीडीओ इश्तियाक अल अंसारी व प्रखंड कर्मी उपस्थित थे।

सीमांचल से संचालित हो रहा अंतरराष्ट्रीय गिरोह


फारबिसगंज (अररिया) : सीमांचल से अंतरराष्ट्रीय आपराधिक गिरोह संचालित हो रहा है। गिरोह के सदस्य सिर्फ बिहार के जिलों में हीं नही बल्कि पड़ोसी देश नेपाल, बांगलादेश सहित देश के राजस्थान, दिल्ली सहित अन्य राज्यों में भी सक्रिय हैं। सीमांचल के अपराधी देश के दूसरे राज्यों में जाकर बड़ी आपराधिक घटनाओं को अंजाम देते है और उसके बाद भारत व नेपाल के अज्ञात स्थानों में भूमिगत हो जाते है।
फारबिसगंज में बीते दिनों गैस एजेंसी के कर्मचारी से लूट मामले में गिरफ्तार गिरोह के तीन सदस्यों में से एक कटिहार के बारसोई निवासी विक्रम जीत सिंह उर्फ विक्की की तलाश में राजस्थान पुलिस को भी है। राजस्थान में हुई एक लूट कांड के मामले में राजस्थान पुलिस पिछले दिनों कटिहार पहुंचकर विक्रमजीत सिंह उर्फ विक्की की खोजबीन की थी।
अररिया एसपी शिवदीप लांडे ने बताया कि विक्की की तलाश राजस्थान पुलिस को वहां के एक लूटकांड में भी है। इसके अलावा गिरफ्तार विक्की, राकेश राय, पंकज यादव का संपर्क दिल्ली के अपराधियों से भी है। कर्मचारी से लूट मामले में बुधवार को कोर्ट में आत्मसमर्पण करने वाले मुख्य आरोपी फारबिसगंज के मंतोष मांझी तथा कटिहार के विक्की की दोस्ती भी दिल्ली में ही हुई थी।
इस गिरोह में और भी कई सदस्य है जो प्रत्यक्ष-अप्रत्यक्ष रूप से आपराधिक घटनाओं को अंजाम देते है। इसी मामले में जेल में बंद मो. जुल्फीकार कपड़ा व्यवसायी सुशील भंसाली हत्याकांड का भी मुख्य आरोपी है। अपराधियों की सांठगांठ से नेपाल सहित बंगलादेश तक नेटवर्क बना हुआ है। जिसमें हत्या, लूट, छिनतई सहित जाली नोटों का बड़े पैमाने पर किये जाने वाले अवैध कारोबार शामिल है। अररिया पुलिस शीघ्र ही कटिहार तथा राजस्थान पुलिस से संपर्क कर आगे की रणनीति बनायेगी।

बाबाजी कुटिया पर अष्टयाम 17 से

अररिया : श्रीश्री 108 पवनसुत हनुमान मंदिर, परमान नदी के तिरसुलिया घाट बाबाजी कुटिया के प्रागंण में महाअष्टयाम 17 अप्रैल से दिनांक 22 अप्रैल तक आयोजित होगा। मां खड़गेश्वरी काली मंदिर के परम पूज्य साधक श्री नानू बाबा ने जानकारी देते हुए बताया कि यह महाअष्टयाम लगातार 22वें वर्ष में बाबाजी कुटिया पर हो रहा है। जिसमें 25 कीर्तन मंडली अररिया व नेपाल से भाग लेंगी। बाबा ने बताया कि 16 अप्रैल सोमवार से मानस पाठ एवं 17 अप्रैल मंगलवार से अष्टयाम प्रारंभ हो जायेगा तथा दिनांक 22 अप्रैल रविवार को हवन एवं पूर्णाहुति के बाद विसर्जन होगा तथा भंडारा होगा। श्री नानू बाबा बताते हैं कि हनुमान मंदिर में श्री राधा कृष्ण एवं श्री सीताराम जी की युगल मूर्ति स्थायी रूप से स्थापित किया गया है, जो भक्तों के लिये विशेष आकर्षण का केन्द्र है। हर वर्ष बाबाजी कुटिया के प्राकृतिक वातावरण में मुक्ति धाम स्थल पर हनुमान मंदिर में आयोजित महा अष्टयाम में लाखों श्रद्धालु जन उत्साह के साथ भाग लेकर हरे राम हरे कृष्ण संकीर्तन में शामिल होते हैं।

नि:शक्तों को विकलांग प्रमाण पत्र निर्गत



कुर्साकांटा (अररिया) : निशक्त जनों को विकलांगता प्रमाण पत्र निर्गत कराने हेतु प्रखंड कार्यालय परिसर में आयोजित तीन दिवसीय शिविर का उद्घाटन फीता काटकर नव पदस्थापित प्रखंड विकास पदाधिकारी कौशर अंसारी एवं प्रमुख धनजीत सिंह ने सोमवार को फीता काटकर किया। अभियान समर्थ के द्वितीय चरण में प्रथम दिन प्रखंड के कुर्साकांटा कुआड़ी, लैलोखर, पहुंसी, हरिरा एवं डुमरिया पंचायत के नि:शक्तों को चिकित्सकों द्वारा जांचोंपरात विकलांग प्रमाण पत्र निर्गत किए गये। इस अभियान में बाल विकास परियोजना पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं सिविल सर्जन के स्तर पर कार्यो का विभाजन एवं दायित्व सुनिश्चित किया गया। मौके पर प्रखंड प्रमुख धनजीत सिंह, समिति सदस्य मनोज झा, रामराज साह, उमेश विश्वास, भोला मेहता आदि अनेकों लोग मौजूद थे।

मूल्यांकन केन्द्र पर नही पहुंचे 110 शिक्षक



अररिया : मैट्रिक परीक्षा की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन जारी है। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के द्वारा जिला मुख्यालय में दो मूल्यांकन केन्द्र निर्धारित किया गया है। समिति के द्वारा राजकीय कृत उच्च विद्यालय में 86 तथा आजाद एकेडमी में 143 शिक्षकों को प्रतिनियुक्त तो किया गया है परंतु मूल्यांकन के दूसरे दिन भी 110 प्रतिनियुक्त शिक्षक नदारद रहे। जबकि जिला शिक्षा पदाधिकारी राजीव रंजन प्रसाद के द्वारा सख्त निर्देश जारी किया गया था कि मूल्यांकन केन्द्र पर योगदान नही करने वाले शिक्षकों पर एफआईआर होगा।
गुरुवार को जिला शिक्षा पदाधिकारी राजीव रंजन प्रसाद ने दोनों मूल्यांकन केन्द्र पर जाकर मूल्यांकन संबंधी जानकारी प्राप्त की। उन्होंने बताया कि जिला स्तर से कुल 126 शिक्षकों को मूल्यांकन कार्य के लिए प्रतिनियुक्त किया गया है। उन्होंने गुरुवार को भी दुहराया कि मूल्यांकन केन्द्रों पर योगदान नही करने वालों पर कानूनी कार्रवाई तय है। गुरुवार को मिली जानकारी के अनुसार आजाद एकेडमी में 143 में 95 तथा हाई स्कूल केन्द्र पर 86 में 24 शिक्षकों के द्वारा कार्य किया जा रहा है।

विप में मोदी व अन्य के मनोनयन पर खुशी

अररिया : विधान परिषद के लिए राज्य के उपमुख्य मंत्री सुशील कुमार मोदी, प्रदेश महामंत्री मंगल पांडेय, प्रदेश उपाध्यक्ष लाल बहादुर प्रसाद, प्रदेश मंत्री सह क्षेत्रीय प्रभारी सत्येन्द्र कुशवाहा के मनोनयन पर जिला भाजपा कार्यकर्ताओं में खुशी व्याप्त है। खुशी के इस मौके पर कार्यकर्ताओं ने उक्त नेताओं को मनोनयन पर बधाई दी है। बधाई देने वालों में जिलाध्यक्ष आलोक कुमार भगत ने कहा कि संगठन के कुशल कार्यकर्ताओं को सम्मान दिया जाना इस बात का प्रतीक है कि भाजपा ही एक ऐसा दल है जो अपने कार्यकर्ताओं को उचित न्याय देती है। अध्यक्ष ने क्षेत्रीय प्रभारी श्री कुशवाहा को सम्मानित करने का भी निर्णय लिया है। बधाई देने वालों में सांसद प्रदीप कुमार सिंह, विधान पार्षद दिलीप जायसवाल, विधायक पदम पराग राय वेणु, देवयंती यादव, आनंदी प्रसाद यादव, परमानंद ऋषिदेव, पूर्व जिलाध्यक्ष नारायण झा, महामंत्री सुरेन्द्र झा, संजय मिश्रा, विजयनाथ झा, नप अध्यक्ष वीणा देवी, महिला मोर्चा की नीलिमा साह, विजय जैन, रघु साह, बटेश कुमार झा, मनोज झा, कैलू सिंह, अशोक सिंह, रूपेश कुमार, विकास कुमार झा, राकेश रंजन वर्मा, शंकर सिंह, मोनू, गौतम आदि शामिल हैं।

क्विज प्रतियोगिता: 450 प्रतिभागी हुए शामिल



अररिया : 14 अप्रेल को बाबा साहेब डा. भीमराव अंबेडकर की जयंती समारोह के उपलक्ष्य में अभाविप परिषद द्वारा गुरूवार को क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। महिला कालेज में आयोजित इस प्रतियोगिता में करीब 450 छात्र छात्राओं ने भाग लिया। इसमें सफल प्रतिभागियों को आगामी 14 अप्रेल को परिषद की ओर से सम्मानित किया जायेगा। इस संबंध में परिषद के प्रांतीय उपाध्यक्ष प्रो. महेन्द्र प्रताप सिंह ने बताया कि परिषद डा. अंबेडकर की जयंती सामाजिक समरसता दिवस के रूप में मनायेगी। क्विज प्रतियोगिता के सफल संचालन में जिला प्रमुख प्रो. एसके झा, नगर अध्यक्ष प्रो. अनिल मिश्रा, छात्र नेता सुकांत आदर्श, कुणाल प्रियदर्शी, चंदन कुमार, अर्जुन, राजीव आदि मौजूद थे।

बालिग बेटी ने मां के साथ जाने से किया इंकार


फारबिसगंज (अररिया) : भावनाएं माता पिता की भी आहत हुई। लेकिन जोर चला बालिग हो चुकी बेटी का। कथित अपहरण मामले में सामने आयी रामपुर दक्षिण की रेखा कुमारी ने गुरुवार को थाना परिसर में ही अपनी मा का विरोध कर दिया और उनके साथ जाने से भी इंकार कर दिया। बेटी को घर ले जाने के लिए पकड़ रही मां को रेखा ने धक्का देकर खुद से दूर कर दिया। वास्तव में एक वर्ष पहले ही रेखा और सुनील ने मंदिर में विवाह कर लिया था। अनुमंडल कोर्ट से शपथ पत्र देकर पति पत्‍‌नी के रूप में दोनों ने कानूनी सुरक्षा भी हासिल कर ली।
रेखा ने गुरुवार को एसपी शिवदीप लांडे के समक्ष कहा कि वह बालिग है व दोनों ने मर्जी से विवाह किया है। उन्हें साथ रहने दिया जाये। दावा के रूप में जन्म प्रमाण पत्र दिखाया गया। इतना कुछ होने के बाद रेखा के माता पिता थाने में ज्यादा वक्त नहीं ठहरे और आक्रोशित एवं मायूस होकर वापस लौट गये। लड़का-लड़की के समर्थन में गांव से बड़ी संख्या में ग्रामीण थाना पहुंचे हुए थे। जैसे सभी बाराती बन गये हैं। एसपी श्री लांडे ने रेखा के पति सुनील से कहा उसे खुश रखना, कभी कष्ट नहीं देना। रेखा फारबिसगंज में अपने नाना के घर पर रहकर पढ़ाई कर रही थी। रेखा इंटर में और सुनील बीए पार्ट टू में। रेखा के नाना ने सुनील पर रेखा का अपहरण कर लेने का आरोप लगाया था। गांव वालों के साथ लड़का लड़की राजी खुशी से विदा हो गये।

नया सत्र शुरू, पाठय-पुस्तकों का पता नहीं

नरपतगंज (अररिया) : नरपतगंज प्रखंड के 207 प्राथमिक एवं मध्य विद्यालयों के 63 हजार बच्चों को नए शैक्षिक सत्र में नि:शुल्क पाठ्य पुस्तक नही मिल पाई है। इस बात की पुष्टि पाठ्य पुस्तक प्रभारी मो. कलीमउद्दीन ने की है।
मो. कलीमउद्दीन ने बताया कि जिला से प्रखंड को पुस्तक नही मिली है प्राप्त होते ही विद्यालयवार बांट दी जायेगी।
गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा बेमानी: विगत शैक्षिक सत्र से ही गुणवत्तापूर्ण शिक्षा का अभियान जोर शोर से चल रहा है जिसके एक महत्वपूर्ण सूचक छात्रों तक पाठ्य पुस्तक की पहुंच सुनिश्चित करना है। किंतु जब बच्चों के हाथ में शुरू से ही किताब हाथ में नही होगी तो जितने दिनों की कक्षाओं की घंटी में बिना किताब का अध्ययन छात्र करेंगे उसकी भारपाई आगे की घंटियों में कैसे होगी। यह बताने को शिक्षा विभाग के कोई अधिकारी तैयार नही है। जबकि शिक्षा का अधिकार के नए पाठ्यक्रम का घंटीवार पाठ निर्धारित कर रख गया है। सरकार द्वारा करोड़ों रुपये खर्च करने के बावजूद छात्रों को समय पर किताब नही मिलता है तो इससे बड़ी विडंबना क्या होगी?

नया सत्र शुरू, पाठय-पुस्तकों का पता नहीं


नरपतगंज (अररिया) : नरपतगंज प्रखंड के 207 प्राथमिक एवं मध्य विद्यालयों के 63 हजार बच्चों को नए शैक्षिक सत्र में नि:शुल्क पाठ्य पुस्तक नही मिल पाई है। इस बात की पुष्टि पाठ्य पुस्तक प्रभारी मो. कलीमउद्दीन ने की है।
मो. कलीमउद्दीन ने बताया कि जिला से प्रखंड को पुस्तक नही मिली है प्राप्त होते ही विद्यालयवार बांट दी जायेगी।
गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा बेमानी: विगत शैक्षिक सत्र से ही गुणवत्तापूर्ण शिक्षा का अभियान जोर शोर से चल रहा है जिसके एक महत्वपूर्ण सूचक छात्रों तक पाठ्य पुस्तक की पहुंच सुनिश्चित करना है। किंतु जब बच्चों के हाथ में शुरू से ही किताब हाथ में नही होगी तो जितने दिनों की कक्षाओं की घंटी में बिना किताब का अध्ययन छात्र करेंगे उसकी भारपाई आगे की घंटियों में कैसे होगी। यह बताने को शिक्षा विभाग के कोई अधिकारी तैयार नही है। जबकि शिक्षा का अधिकार के नए पाठ्यक्रम का घंटीवार पाठ निर्धारित कर रख गया है। सरकार द्वारा करोड़ों रुपये खर्च करने के बावजूद छात्रों को समय पर किताब नही मिलता है तो इससे बड़ी विडंबना क्या होगी?

अनुपस्थित अधिकारियों से पूछा स्पष्टीकरण


अररिया, : गुरुवार को समाहरणालय स्थित एसी कार्यालय कक्ष में जिला स्तरीय राजस्व संग्रहण की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। इसकी अध्यक्षता अपर समाहत्र्ता कपिलेश्वर विश्वास ने की। सर्वप्रथम बैठक से अनुपस्थित अररिया व फारबिसंज नगर परिषद के कार्यपालक, विद्युत विभाग के कार्यपालक अभियंता, दोनों डीसीएलआर डीएओ, पलासी व जोकीहाट सीओ, जिला उद्योग पदाधिकारी सहित कई पदाधिकारियों से स्पष्टीकरण पूछने का निर्देश दिया गया। साथ ही लगातार कई बैठकों से नदारद रहने के कारण एसी श्री विश्वास ने अररिया व फारबिसगंज के नगर कार्यपालक पदाधिकारी के मार्च माह का वेतन पर रोक लगाने की अनुशंसा डीएम के समक्ष की है। जबकि विद्युत प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता की लगातार गैरहाजिरी के विरुद्ध विभागीय अधिकारी को सूचित करने का निर्देश दिया।
बैठक में परिवहन, उत्पाद विभाग की वसूली पर संतोष व्यक्त किया गया। जबकि माप तौल, केंद्रीय सहकारिता, भूमि विकास बैंक का लक्ष्य के अनुरूप वसूली पर एसी श्री विश्वास ने असंतोष व्यक्त किया। बैठक में डीटीओ सदन लाल जमादार, उत्पाद अधीक्षक डा. आनंद, सीओ रामविलास झा, तैय्यब आलम शाहिदी, सुरेन्द्र पांडे सहित कई अधिकारी मौजूद थे।

मुआवजा की मांग

बथनाहा: स्थानीय बिजली मिस्त्री सह वार्ड सदस्य मो. आलम बैठा की करंट लगने से हुयी मौत के बाद स्थानीय लोगों ने बिजली विभाग से मुआवजा राशि देने का मांग किया है। ताकि मृतक की पत्‍‌नी असमीरा खातुन अपने ती मासूम बच्चों अरबर, आफतार एवं अकसारा खातुन की परवरिश कर सके। गौरतलब है कि मृतक मो. आलम बिजली मिस्त्री था जो विभाग के सहमति से इलाके में बिजली का काम करता था।

विद्युत आपूर्ति ठप

बथनाहा: बथनाहा एवं आसपास के क्षेत्र में पिछले तीन दिनों से विद्युत आपूर्ति ठप्प पड़ी हुयी है। मंगलवार को आए तेज आंधी एवं तूफान के कारण कई स्थानों पर बिजली तार क्षतिग्रस्त हो गया है। जिसकी मरम्मत नही की जा सकी है। इधर इसी क्रम में बुधवार को एक स्थानीय बिजल मिस्त्री मो. आलम बैठा की करंट लगने से मौत हो गयी थी।

लड़की के अपहरण की बात झूठी, मामला प्रेम प्रसंग



फारबिसगंज(अररिया) : फारबिसगंज में नाबालिग लड़की का अपहरण कर लिए जाने से संबंधित शिकायत थाना पहुंचने के मामले में पुलिस ने गुरुवार को लड़का-लड़की दोनों को बरामद कर लिया। पूछताछ के बाद लड़की के नाबालिग होने और उसका अपहरण कर लिए जाने का मामला झूठा निकला। पूरी कहानी प्रेम प्रसंग से जुड़ा था जो कानूनी रूप से विवाह में भी तब्दील हो चुका था। रामपुर निवासी सत्यनारायण सरदार की पुत्री रेखा कुमारी ने अपनी उम्र 19 वर्ष से अधिक होने तथा इसी गांव के भोला सरदार के पुत्र कथित अपहरण के आरोपी सुनील सरदार ने अपनी उम्र 27 वर्ष से अधिक होने संबंधी कागजी प्रमाण पत्र पुलिस के सामने प्रस्तुत किया। इतना ही नहीं दोनों ने करीब वर्ष पूर्व 16 मार्च 2011 को बड़ा शिवालय में हिंदू रीति रिवाज के अनुसार विवाह कर लेने और इससे संबंधित एक शपथ पत्र फारबिसगंज कार्यपालक दंडाधिकारी के कोर्ट में पांच अप्रेल 2012 को ही जमा कर देने संबंधित कागजात प्रस्तुत किया। रेखा की मांग में सिंदुर भी चमक रहा था। अररिया एसपी शिवदीप लांडे ने फारबिसगंज थाना में रेखा तथा सुनील से पूछताछ की और दावे में प्रस्तुत किये गए प्रमाण पत्रों एवं कागजातों की जांच की। आवश्यक कानूनी प्रक्रिया के बाद लड़का-लड़की को छोड़ दिया। जबकि इससे पहले ही लड़की के परिजन लड़की द्वारा घर वापस आने से इंकार के बाद लड़की के परिजन खाली हाथ बैरंग वापस लौट गये। रेखा के नाना जगदीश सरदार ने थाना में आवेदन देकर सुनील सहित उसके पिता तथा भाई पर उसकी नतिनी का 10 अप्रैल की सुबह अपहरण कर लेने का आरोप लगाया था। मामले का पटाक्षेप हो जाने के बाद इस मामले में किसी प्रकार की प्राथमिकी थाना में दर्ज नहीं की गयी है। लड़का-लड़की ने पुलिस को गुरुवार को आवेदन देकर परिजनों द्वारा भविष्य में परेशान किए जाने की आशंका भी जाहिर की।

कस्तूरबा की जयंती मनी

बथनाहा: नरपतगंज प्रखंड के सोनापुर स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय में बुधवार को कस्तूरबा गांधी की जयंती समारोह पूर्वक मनायी गयी। कार्यक्रम का उद्घाटन जिला शिक्षा पदाधिकारी राजीव रंजन प्रसाद के द्वारा कस्तूरबा गांधी के तैल चित्र पर पुष्पांजलि एवं दीप प्रज्वलित कर किया गया। इस अवसर पर विद्यालय की बालिकाओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम, भाषण आदि प्रस्तुत किया। इस अवसर पर विद्यालय की वार्डन, सभी शिक्षक एवं अभिभावक उपस्थित थे।

अष्टयाम प्रारंभ

कुर्साकांटा: प्रखंड क्षेत्र के खुटहा गांव में 48 घंटे के अष्टयाम का प्रारंभ मंगलवार को हुआ। इससे पहले मानस पूजन किया गया। इस अष्टयाम में 5 कीर्तन समाजों द्वारा राम धुन गया जा रहा है वही अष्टयाम को लेकर खुटहरा वासियों में खासा उत्साह देखने को मिला।

सरजमीने रजोखर में अजीमुश शान जलसे का आयोजन



अररिया : जिले के नगर परिषद स्थित सरजमीने रजोखर वार्ड नंबर 5 अररिया में बुधवार की शाम दो दिवसीय जलसे का आगाज हुआ। मदरसा तंजीमुल मुसलमीन रजोखर के तत्वाधान में आयोजित तालिमी बेदारी व इसलाहे मआशरा कांफ्रेंस की सदारत मौलाना अनवार आलम ने की। जबकि मुख्य अतिथि के रूप में यूपी बस्ती से तशरीफ लाये मौलाना शौकत अली ने भाग लिया। इमारते शरिया अररिया के काजी नजीर अहमद कासमी की सरपरस्ती में आयोजित इस जलसे में मुख्य रूप से समाज में फैली बुराईयों एवं उससे बचने के उपायों पर उलेमाओं ने तकरीर पेश की। उलेमाओं ने कहा मुसलमान नमाज न पढ़े इससे बुरी बात और क्या हो सकती है। जबकि नमाज फर्ज है जो इंसान को हर बुरी कार्यो से रोकता है। आज समाज में बुराईयां सरेआम है। लोग अपने बच्चों को तालीम नहीं देते हैं। जो हमारी बदहाली का मुख्य कारण है। उलमाओं ने कहा कि आज नैतिकता का पतन हो गया। सही लगत का फर्क समाप्त हो गया है। मदरसा के नाजीम मुफ्ती इनामुल बारी, मुफ्ती इसलामुद्दीन, मौलाना तबारक हुसैन, मुफ्ती शाह पंजाब के अलावा दर्जनों उलमाओं ने जलसा को संबोधित किया। जलसे को सफल बनाने में मो. अनवार आलम के अलावा इलाके के लोगों ने भरपूर सहयोग किया।

लूट मामले में तीन कुख्यात अपराधी गिरफ्तार


फारबिसगंज (अररिया) : फारबिसगंज में बीते दिनों पदम गैस एजेंसी के कर्मचारी से हुई लूटकांड मामले में पुलिस ने घटना में शामिल एक अपराधी सहित तीन अपराधियों को फारबिसगंज पुलिस ने गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया। अररिया एसपी शिवदीप लांडे के दिशा निर्देश पर फारबिसगंज एसडीपीओ विकास कुमार के नेतृत्व में की गई छापामारी में पुलिस को यह सफलता मिली। एसपी श्री लांडे ने गुरुवार को फारबिसगंज थाना में तीनों अपराधियों से पूछताछ की। तीनों को न्यायिक हिरासत में अररिया भेज दिया गया। गिरफ्तार अपराधियों में मुख्य आरोपी फारबिसगंज के मटियारी निवासी राकेश राय उर्फ राकेश पटेल सहित गिरोह के सदस्य बारसोई कटिहार निवासी विक्रम जीत सिंह उर्फ विक्की तथा परसा रानीगंज निवासी पंकज यादव शामिल है।
इधर लूट कांड का एक अन्य मुख्य आरोपी संतोष मांझी ने पुलिस दबिश के बाद बुधवार को अररिया न्यायालय में आत्म समर्पण कर दिया।
अब लूटकांड का अंजाम देने वाले चार मुख्य आरोपियों में से एक मात्र आरोपी मो. अरशद ही फरार रह गया है। एसपी श्री लांडे ने कहा कि अरशद भी शीघ्र पकड़ा जायेगा। इस मामले में जुल्फीकार उर्फ नेहाल पहले ही आत्मसमर्पण कर चुका है। जबकि संतोष मांझी ने बुधवार को सरेंडर किया और राकेश राय पुलिस के हत्थे चढ़ गया।
एसपी श्री लांडे ने बताया कि गैस एजेंसी के कर्मचारी से 95 हजार रुपया चार अपराधी लूट कर भागे थे। जिसमें बरामद लाल रंग की अपाची बाइक को राकेश राय हीं चला रहा था ओर संतोष उसके पीछे बैठा था। भागते के क्रम में दोनों बाइक सहित गिर गया था। जिसमें लगी चोट के निशान राकेश राय के हाथ पैर में मौजूद था। पुलिस शीघ्र ही संतोष को रिमांड पर लेकर पूछताछ करेगी। राकेश को नेपाल से सटे सीमावर्ती गांव से गुप्त सूचना पर छापामारी में बरामद किया गया है। छापामारी दल में एसडीपीओ विकास कुमार फारबिसगंज थानाध्यक्ष सुबोध कुमार ठाकुर, जोगबनी थानाध्यक्ष बीड़ी पंडित, नंदलाल पासवान आदि शामिल थे।

Thursday, April 12, 2012

रेणु के इलाके में सभी सड़कें होंगी पक्की: वेणु



रेणुग्राम (अररिया) : फारबिसगंज के भाजपा विधायक पदम पराग राय वेणु ने मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत चन्द्रदेई नहर पुल कुसहा से औराही हिंगना स्थित रेणु जी के घर तक बनने वाली पक्की सड़क का शिलान्यास गुरुवार को किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि क्षेत्र के सभी कच्ची सड़क को पक्कीकरण किया जायेगा। इसके लिए वे लगातार प्रयास कर रहे हैं। श्री वेणु ने कहा कि क्षेत्र के विकास के प्रति वे कटिबद्ध है। इस मौके पर दक्षिणेश्वर प्रसाद, पूर्व सरपंच सत्यनारायण मंडल, प्रखंड भाजपा अध्यक्ष मनोज झा, कृत्यानंद मंडल, जदयू नेता दिलीप पटेल, झब्बु मंडल, मनिक लाल मंडल, श्यामानंद मंडल, अजय डे, मो. मुस्तफा, सैफ अली सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।

जाम की समस्या से रानीगंज वासी परेशान


बसैटी (अररिया) : सड़कों का अतिक्रमण के कारण रानीगंज काली मंदिर चौक व भरगामा मोड़ पर नित दिन जाम की समस्या से यात्री सहित बाजार वासी परेशान रहते हैं। बाजार वासियों ने जाम से मुक्ति दिलाने को ले अतिक्रमण हटाने की मांग की है।
बाजार वासी रमेश मंडल, मंटू कुमार, दिलीप कुमार आदि ने बताया कि काली मंदिर चौक के समीप चौराहा पर सड़क के किनारे ठेला पान, चाय, फल आदि की दुकानें लगे रहते हैं। वहीं, इस मार्ग से पूर्णिया, सुपौल, नेपाल, अररिया की ओर वाहनों का आना-जाना बराबर होता रहता है। काली मंदिर चौराहा पर तीनों चारों दिशाओं से आने वाले वाहन से घंटों जाम की समस्या बनी रहती है।
उन्होंने कहा कि अवैध दुकान हटाएं जाए तो काफी हद तक जाम की समस्या कम हो सकती है। चिकनी चौड़ी सड़क होने के कारण आए दिन छोटी बड़ी दुर्घटना भी हुआ करती है। अतिक्रमण हटाने से दुर्घटनाएं भी कम हो सकती हैं। बाजार वासियों ने जाम की समस्या से निजात दिलाने की मांग प्रशासन व सरकार से की है।

घरेलू विवाद में किया विषपान

कुसियारगांव : घरेलू विवाद के कारण नगर थाना क्षेत्र में लहना चतरा कानी टोला में बुधवार की शाम मो. मंसुर ने विषपान कर लिया जिसे इलाज के लिए सदर अस्पताल अररिया में भर्ती कराया गया। डा. डीएनपी साह के प्रताड़ित पीड़ित की स्थिति नाजुक बनी हुई है। घटना को लेकर सूचना थाना को भेज दिया गया है।

मारपीट: महिला सहित तीन जख्मी

कुसियारगांव : भूमि विवाद के कारण बेरगाछी ओपी क्षेत्र के बोची गांव में गुरुवार को दो पक्षों के बीच हुई मारपीट की घटना में एक महिला सहित तीन लोग बुरी तरह जख्मी हो गया जिन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल अररिया में भर्ती कराया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार जख्मी में बीबी दरशान प्रवीण, मो. जफर, मो. शाहिद शामिल हैं। घटना को लेकर अस्पताल प्रशासन द्वारा सूचना थाना को भेज दिया गया है।

रेणु महोत्सव: अररिया गौरव से सम्मानित हुए 40 पुरोधा


अररिया : स्थानीय सुभाष स्टेडियम में भारतीय क्षेत्रीय पत्रकार संघ तथा पुस्तक मेला समिति द्वारा 6 अप्रैल से आयोजित राष्ट्रीय पुस्तक मेला सह रेणु महोत्सव में गुरुवार की शाम जिले के लिए काफी ऐतिहासिक रही। इस शाम जिले के सामाजिक व सांस्कृतिक मजबूती के लिए काम करने वाली 40 शख्शियतों को सम्मानित किया गया।
पुस्तक मेला आयोजन समिति द्वारा गठित चयन उप समितियों द्वारा जो पैनल तैयार किया गया, उसमें कई पुरोधा के नाम शामिल हैं। सम्मान समारोह में अतिथि के रूप में जिला परिषद अध्यक्ष शगुफ्ता अजीम, कर्नल अजीत दत्ता आदि मौजूद थे। मेला में समाज सेवा में विशिष्ट योगदान के लिए अखिलेश्वर कुमार, हंसराज प्रसाद, अब्दुस सलाम, पंडित कृष्णकांत तिवारी, मो. शाद अहमद शाद, पारस चन्द्र भारती, अजहरूल हक व शैलेन्द्र शरण को सम्मानित किया गया वहीं कला एवं संस्कृति क्षेत्र में शिवचंद कलाकार दीन रजा अख्तर, गोपाल कु. यादव, संजय ठाकुर, मिथिलेश कुमार व अतुल कुमार, साहित्य क्षेत्र में विनोद तिवारी, मो. ताहा, डा. अशोक कु. आलोक, डा. फरहत आरा, बसंत कु. राय, डा. अनुज प्रभात, विश्वनाथ श्रीवास्तव, हरिशचन्द्र सिंह, शमीम राव सारथी, पत्रकारिता क्षेत्र में प्रो. राधा रमण चौधरी, डा. मोती लाल शर्मा, डा. एनके दास, डा. एनएल दास, व डा. अशोक कुमार झा, कृषि क्षेत्र में डा. केपी सिन्हा, चिकित्सा क्षेत्र में डा. वीपी वर्मा व डा. कमलेश्वर तिवारी एवं खेल के क्षेत्र में नसीम जमाल नकी, मानिक चंद डे, प्रवीर कु. विश्वास, तमाल सेन तमाल, अजय सेन गुप्ता, सनाउल्ला, अरुण किशोर प्रसाद तथा शतरंज की रानी कुमारी गरिमा को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर पूर्व सांसद सुकदेव पासवान, सीजेएम सत्येंद्र रजक, आयोजन समिति के अध्यक्ष चंद्रभूषण, संयोजक राज राघव, मीडिया प्रभारी सुशांत पांडे, सुशील कुमार श्रीवास्तव, भोला पंडित, प्रणयी, चौधरी भगवंत, ठाकुर शंकर कुमार, ओम प्रकाश सोनू, अनवरी खातुन सहित कई लोग मौजूद थे।
इस अवसर पर मैथिली विवाह गीतों के सीडी एलबम हे बरियाती साजू का विमोचन भी किया गया। गीतों को सुप्रसिद्ध गायिका रेखा चौधरी ने स्वर दिया है। इस अवसर पर उनके पति व छपरा में बीडीओ पद पर कार्यरत सत्येंद्र चौधरी भी उपस्थित थे।

रेणु पुस्तकालय वर्षो से बंद


फारबिसगंज(अररिया) : फारबिसगंज की माटी से उपजे अमर कथा शिल्पी फणीश्वर नाथ रेणु की चर्चा तो सभी जगह होती है, लेकिन उनकी याद में वर्षो पहले बना पुस्तकालय जहां उन्होंने अपने जीवन के महत्वपूर्ण क्षणों को बिताया उसे पूरी तरह भुला दिया गया। बात हो रही है फारबिसगंज के सार्वजनिक रेणु पुस्तकालय की जो कि आज अस्तित्व विहीन हो चुका है। यहां न तो अब पुस्तकें हैं और न ही पुस्तकालय जैसी कोई बात। बस एक पुराना भवन खड़ा है जिसमें कुछ छात्र रहते हैं। रेणु के अपनों ने भी इस धरोहर को बचाने का समुचित प्रयास नहीं किया। जबकि रेणु के पुत्र पदम पराग राय वेणु विधायक भी बन गये। लोगों ने विधायक से इस पुस्तकालय को फिर से चालू कराने की कई बार मांग भी की। लेकिन परिणाम सिफर रहा। वर्षो पूर्व यहां सार्वजनिक रेणु पुस्तकालय की स्थापना की गयी थी। इस पुस्तकालय में शुरूआती दौर में बहुमूल्य पुस्तकें और रेणु की अमर कृतियां भी पाठकों को पढ़ाने के लिए मिल जाती थी। लेकिन आर्थिक सहयोग के अभाव में पुस्तकालय धीरे धीरे बंद हो गया। यहां रखी पुस्तकें कुछ लोग अपने घरों में लेकर चले गये। जो कुछ बची खुची थी उसे दीमक चाट गया। बेंच डेस्क भी बहुत कुछ गायब हो गये। विदेशी शोधकर्ता जब रेणु के जीवनी और कृतियों को खोजते पुस्तकालय पहुंचे तो उन्हें पुस्तकालय ऐसी हालत में देखकर बेहद निराशा हुई थी। रेणु के चाहने वालों की कड़ी प्रतिक्रिया के बाद भी प्रशासन से लेकर जनप्रतिनिधियों तक ने इसके उद्धार के लिए रूचि नहीं दिखायी।

बिहार सरकार किसानों के हित में सजग: विधायक


जोकीहाट(अररिया) : प्रखंड क्षेत्र के केसर्रा एवं सिसौना पंचायत के किसानों के बीच विधायक सरफराज आलम ने शिविर में वर्ष 2011 का फसल मुआवजा चेक का वितरण किया। शिविर में उपस्थित किसानों को संबोधित करते हुए विधायक श्री आलम ने कहा कि बिहार सरकार किसानों के हित के प्रति सजग है। राशि की उपलब्धता में विलंब के कारण दोनों पंचायतों के किसानों को राशि देने में थोड़ी देर हो गयी। विधायक श्री आलम ने कहा राशि विलंब से मिलने के कारण दलालों और बिचौलियों ने कई अफवाहें फैलाई, लेकिन हकीकत आज आपके सामने है। शिविर की अध्यक्षता कर रहे बीडीओ मो. सिकंदर ने मुआवजा राशि उपलब्ध कराने में विधायक के प्रयास की सराहना किया। मौके पर केसर्रा के पूर्व मुखिया बेचन झा, रफीक आलम, नौशाद आलम, सलीमुद्दीन, मोजीबुर्रहमान, पंसस नंदन ठाकुर, फिरोज आलम, अब्दुर्रब, हाफिज एकराम, जफर आदि मौजूद थे।

विद्यालय में ताला तोड़कर हजारों की चोरी


फारबिसगंज(अररिया) : प्रखंड के ढोलबज्जा पंचायत स्थित आदर्श मध्य विद्यालय ढोलबज्जा में बुधवार की रात चोरों ने ताला तोड़कर हजारों रूपया मूल्य के सामान की चोरी कर ली। इस संबंध में विद्यालय के प्रधानाध्यापक मोहन मिश्र ने फारबिसगंज थाना में एक लिखित आवेदन प्रेषित किया है। चोरों ने विद्यालय के कमरे में रखे दो साइकिल, रेडियो, लाउडस्पीकर, एंपलीफायर, पीतल की घंटी, खेल सामग्री आदि की चोरी कर ली। बता दे कि उक्त विद्यालय में पहले भी दो बार चोरी की घटनाएं हो चुकी है।

पीआरएस पर ग्रामीणों ने लगाया अनियमितता का आरोप

अररिया : अररिया प्रखंड के ग्राम पंचायत कुसियारगांव के दर्जनों ग्रामीणों ने विभिन्न योजना में मनरेगा सचिव द्वारा अनियमितता बरतने का आरोप लगाया है। ग्रामीणों ने यह शिकायत जिला पदाधिकारी के जनता दरबार में भी देकर जांच की मांग की है। ग्रामीणों का कहना है कि योजना संख्या 16/10-11 में प्राक्कलित राशि के 4.60 लाख में 3.75 लाख की निकासी पीआरएस रूपम कुमारी द्वारा कर ली गयी है। लेकिन कार्य की प्रगति नगण्य है। सड़क में कहीं कहीं मिट्टी डाला गया है जबकि उक्त सड़क में अभी भी बहुत कार्य बाकी है। ग्रामीणों ने मनरेगा के तहत संपन्न होने वाले तमाम कार्यो की जांच की मांग की है। ग्रामीणों का यह भी कहना है कि यदि जमीनी जांच हो तो इस पंचायत में व्यापक अनियमितता का मामला उजागर होगा।

जालसाजी मामले में मुखिया सहित दो पर संज्ञान


अररिया, : जालसाजी कर सरकारी राशि के गबन के लंबित मामले में मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी सत्येन्द्र रजक ने हसनपुर पंचायत के मुखिया व सचिव समेत तीन के विरुद्ध संज्ञान लिया है। इस मामले को सुनवाई के लिए एसडीजेएम किशोरी लाल के कोर्ट में भेज दिया गया है।
जानकारी के मुताबिक अरुण सरकार ने रानीगंज थाने में कांड संख्या 172/10 दर्ज कराया था। जिसमें ग्राम पंचायत राज हसनपुर के मुखिया बबलू चौधरी, पंचायत सचिव सत्य नारायण पासवान तथा नागेश्वर यादव को नामजद अभियुक्त बनाया गया। अनुसंधानकर्ता ने आरोप को सत्य पाया तथा साजिश के तहत जालसाजी कर सरकारी राशि गबन के आरोप के तहत सीडी नंबर 235/11 कोर्ट में दाखिल किया।
तत्पश्चात मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी श्री रजक ने सभी आरोपियों के विरुद्ध भादवि की धारा 420, 409, व 120 बी के तहत संज्ञान ले लिया है तथा इस मामले का ट्रायल के लिए एसडीजेएम किशोरी लाल के कोर्ट में स्थानांतरित कर दिया है।

एक दर्जन घर जले, पांच लाख से अधिक का नुकसान

अररिया, : अररिया प्रखंड स्थित साहसमल पंचायत के बलुआत शाह टोला में बुधवार को भीषण आग लगने से लगभग बारह घर जल कर राख में तब्दील हो गए। आग की तेज लपटों में हजारों रुपये नगद, जेवरात, साइकिल, फर्नीचर एवं अन्य घरेलू सामान भी जल गये। पांच लाख से अधिक की क्षति का अनुमान है। बलुआत स्थित शाह टोला के शाह हकीम, मसो. बत्तो, मसो. लत्तो, मसो.अजुमन, शाह मुबारक, मसो. इसरती, शाह महमुद, शाह सलीम, शाह बब्लू, शाह मोकीम, शाह वशीक, मसो. बोकिला, शाह मोजाहिद आदि के घर पूरी तरह जल कर बर्बाद हो गये। सबसे अधिक क्षति मो. हकीम की हुई है। उन्होंने अपनी बेटी का शादी के लिए दहेज एक नगदी पैसे जमा कर रखा था। जो सब कुछ जल गया। गुरुवार को कर्मचारी ने घटनास्थल पर पहुंचकर पीड़ितों से मिलकर सूची बनाई।

पशु टीकाकरण का औचक निरीक्षण


जोकीहाट(अररिया) : प्ररवंड क्षेत्र में चल रहे पशु टीकाकरण अभियान का पटना के पर्यवेक्षकों की टीम ने पथराबाड़ी पंचायत का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के क्रम में एफएमडी(चौमसिया)रोग के टीकाकरण कार्यो की जांच किये। जांच दल में डा घनश्याम मोदी ने पशुपालक ों से कई जानकारी ली। इस दौरान जोकीहाट पशुचिकित्सक डा सुमन झा ने पथराबाड़ी में पशुपालकों एवं वैक्सीनेटरों को कई महत्वपूर्ण जानकारी दी। जांच दल ने पथराबाड़ी के किसान हेलालुद्यीन के वर्मी कंपोस्ट प्रोजेक्ट का निरीक्षण किया। जांच दल में जिला पशुपालक पदाधिकारी डा रामप्रसिद्ध सिंह एपीओ डा शशि मूषण प्रसाद आदि शामिल थे।

मोबाइल दुकान से दो लाख की चोरी


फारबिसगंज(अररिया) : शहर के सदर रोड स्थित एक मोबाइल दुकान से बुधवार की रात चोरों ने ताला तोड़कर करीब दो लाख रूपये मूल्य के मोबाइल सहित नगदी की चोरी कर ली। इस संबंध में मां इलेक्ट्रानिक्स के मालिक बबलू गुप्ता ने फारबिसगंज थाना में एक आवेदन दिया है जिसमें चोरी की गयी नोकिया 2 जी, 3 जी, 4 जी मोबाइल सहित अन्य कंपनियों के मोबाइल की सूची भी सौंपी गयी है। सूचना मिलने पर फारबिसगंज थाना पुलिस घटना स्थल पर पहुंचकर मामले की छानबीन की।
जानकारी के अनुसार गुरूवार की सुबह सदर रोड स्थित मां इलेक्ट्रानिक्स दुकान के फाटक का ताला टूटा हुआ पाया गया। जिसके बाद दुकानदार द्वारा दुकान में घुसने पर चोरी होने की जानकारी मिली। फारबिसगंज में पिछले कुछ समय से चोरी की लगातार हो रही घटनाओं से व्यवसायियों में दहशत है। लाख दावों के बावजूद चोरी की छोटी बड़ी घटनाएं रूकने का नाम नही ले रहा है।

आ‌र्म्स एक्ट मामले में वादी व दो गवाह गिरफ्तार


अररिया : आ‌र्म्स एक्ट के लंबित एक मामले में आरोप लगाने वाले सूचक समेत मामले के दो गवाह स्वयं आरोपों के घेरे में आ गये। भरगामा थाना पुलिस ने इन तीनों को विपक्षी को फंसाने में उनकी संलिप्तता पाते हुए गिरफ्तार कर गुरुवार को अररिया के न्यायालय में पेश कर दिया।
ज्ञात हो कि पैकपार निवासी महेश्वरी मेहता ने पिछले 09 दिसंबर 10 को भरगामा थाने में कांड संख्या 128/10 दर्ज कराया। इस मामले को आ‌र्म्स एक्ट के विभिन्न धाराओ के तहत पंजीकृत किया गया। जिसमें मधेपुरा जिले के बिरैली गांव निवासी अशोक मेहता तथा रमेश को नामजद अभियुक्त बनाया गया। भू-विवाद से संबंधित इस मामले में पूर्व लंबित केस नही उठाने पर जान से मार देने की दी गयी। साथ हीं देशी कट्टा समेत दो गोली को छोड़कर आरोपियों द्वारा भाग जाने का भी उल्लेख किया गया। जिसे बाद में भरगामा थाना पुलिस ने जब्त कर लिया।
इस मामले में वादी के पुत्र कपिलदेव मेहता तथा रघुनाथपुर निवासी उमेश मेहता जब्ती सूची में गवाह बनाये गये।
हालांकि उक्त मामला अभी सीजेएम सत्येन्द्र रजक के कोर्ट में अंतिम प्रपत्र की प्रतीक्षा में लंबित है। परंतु भरगामा थाना पुलिस ने अपने अनुसंधान में मामले के वादी महेश्वरी मेहता तथा जब्ती सूची गवाह बने अन्य दो लोगों को आरोप के घेरे में ले लिया है तथा अवैध आग्नेयास्त्र के बल अपने विपक्षी को फंसाने की संलिप्तता पायी है

दूसरे दिन भी पढ़ाई बाधित

जोकीहाट: बिहार प्राथमिक शिक्षक संघ के आह्वान पर छह सूत्री मांगों को लेकर लगातार दूसरे दिन भी प्राथमिक व मध्य विद्यालयों के शिक्षक गण शैक्षिक कार्य से अलग रहे जिस कारण पूरे प्रखंड में पठन-पाठन बाधित रहा। बच्चों की उपस्थिति भी विद्यालयों में कम रही। संघ के अंचल सचिव मुजाहिद आलम ने बताया कि छह सूत्री मांगों में नियोजित शिक्षकों को नियमित करने, समाज काम के लिए समान वेतन, सेवानिवृति की आयु सीमा 62 वर्ष करने आदि मांगें रखी गयी है।

सफाई के लिए नप में आए आधुनिक वाहन


फारबिसगंज(अररिया) : बिहार सरकार नगर विकास एवं आवास विभाग से आपदा प्रबंधन योजना के अंतर्गत फारबिसगंज नगर परिषद को कूड़ा उठाने के लिए दो मैजिक वाहन तथा कचड़ा सफाई और प्रबंधन हेतु एक आधुनिक गारबेज काम्पेक्टर वाहन उपलब्ध किया गया है। उल्लेखनीय है कि इससे पूर्व भी विभाग द्वारा नगर परिषद को जेसीबी मशीन, सेक्शन मशीन एवं कई बड़े डस्टविनों की आपूर्ति की गयी थी जिससे शहर में सफाई एवं विकास कार्य को गति मिली है।
वहीं बरसात के मद्देनजर अतिरिक्त सफाई कर्मियों द्वारा मुख्य नालों के साफ सफाई का कार्य भी जारी है। ताकि जलजमाव की स्थिति उत्पन्न न हो। हालांकि कुछ वार्डो में साफ सफाई का कार्य मनोनुकूल नहीं होने के कारण यहां के वार्ड पार्षदों को लोगों की नाराजगी भी झेलनी पड़ रही है। खासकर कुछ वार्डो में लावारिश सुअरों का अबाध विचरण क्षेत्र बन जाने के कारण भी वार्डवासियों में काफी आक्रोश बना हुआ है।

भंडारण के अभाव में बर्बाद हो रहा हजारों टन धान


अररिया : जिले में धान अधिप्राप्ति की प्रक्रिया कच्छप गति से चल रही है। भंडारण की स्थिति भी ठीक नहीं है। किसानों से खरीदा गया धान भंडारण के अभाव में बारिस में भींगकर सड़ रहा है। धान को सड़ने से बचाने के लिए विभागीय अधिकारी किसी भी तरह की दिलचस्पी नहीं दिखा रहे हैं। धान भंडारण में पैक्सों की स्थिति तो खराब है ही पर उससे भी दयनीय स्थिति राज्य खाद्य निगम के गोदामों की है। जिले में एक भी सेंट्रल वेयर हाउस नहीं है। इतना ही नहीं, एसएफसी व पैक्स के गोदाम भी जर्जर व खस्ताहाल बने हैं।
फारबिसगंज, नरपतगंज, रानीगंज, अररिया, जोकीहाट, सिकटी आदि प्रखंडों में क्रय किया हुआ धान राइस मिल भेजने के प्रत्याशा में सड़ रहा है। विडंबना यह है कि जिला पदाधिकारी एम सरवणन स्वयं धान अधिप्राप्ति कार्य के लिए शुरू से ही काफी सक्रिय रहे हैं। इसके बावजूद न तो एसएफसी ने अब तक न तो लक्ष्य पूरा किया है और न ही पैक्सों ने।
जिला सहकारिता पदाधिकारी संजय कुमार मंडल की माने तो पैक्सों के द्वारा जिले में अब तक 16140 एमटी धान क्रय किया गया है। इसमें 10153 एमटी धान एसएफसी को दिया जा चुका है। जानकारी के अनुसार अररिया प्रखंड के पैक्सों में 999 एमटी, भरगामा में 2616 एमटी, जोकीहाट में 269 एमटी, सिकटी में 217 एमटी, कुर्साकाटा में 843 एमटी, रानीगंज में 2723 एमटी, पलासी मे 1205 एमटी, फारबिसगंज में 3750 एमटी तथा नरपतगंज में 2543 मिट्रिक टन धान क्रय किया गया है। इसके अतिरिक्त एसएफसी के द्वारा भी 8 क्रय केंद्रों पर धान का क्रय तो हुआ है पर कार्यालय में अद्यतन रिपोर्ट ही नहीं है।
अररिया प्रखंड मुख्यालय में धान खुले बरामदा में पड़ा है। वहां न तो कोई सुरक्षा कर्मी है और न ही कोई देखने वाला। इसके अलावा बाजार समिति प्रांगण में नीचे बिना पालीथीन, शीटस बिछाये ही धान रखना विभागीय उदासीनता को दर्शाता है। जिले में कुल मिलाकर धान स्टाक व भंडारण की स्थिति ठीक नहीं है। लोग बाजार से अधिक मूल्य पर खाद्यान्न खरीदने को विवश हैं।