Friday, April 13, 2012

अनुपस्थित अधिकारियों से पूछा स्पष्टीकरण


अररिया, : गुरुवार को समाहरणालय स्थित एसी कार्यालय कक्ष में जिला स्तरीय राजस्व संग्रहण की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। इसकी अध्यक्षता अपर समाहत्र्ता कपिलेश्वर विश्वास ने की। सर्वप्रथम बैठक से अनुपस्थित अररिया व फारबिसंज नगर परिषद के कार्यपालक, विद्युत विभाग के कार्यपालक अभियंता, दोनों डीसीएलआर डीएओ, पलासी व जोकीहाट सीओ, जिला उद्योग पदाधिकारी सहित कई पदाधिकारियों से स्पष्टीकरण पूछने का निर्देश दिया गया। साथ ही लगातार कई बैठकों से नदारद रहने के कारण एसी श्री विश्वास ने अररिया व फारबिसगंज के नगर कार्यपालक पदाधिकारी के मार्च माह का वेतन पर रोक लगाने की अनुशंसा डीएम के समक्ष की है। जबकि विद्युत प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता की लगातार गैरहाजिरी के विरुद्ध विभागीय अधिकारी को सूचित करने का निर्देश दिया।
बैठक में परिवहन, उत्पाद विभाग की वसूली पर संतोष व्यक्त किया गया। जबकि माप तौल, केंद्रीय सहकारिता, भूमि विकास बैंक का लक्ष्य के अनुरूप वसूली पर एसी श्री विश्वास ने असंतोष व्यक्त किया। बैठक में डीटीओ सदन लाल जमादार, उत्पाद अधीक्षक डा. आनंद, सीओ रामविलास झा, तैय्यब आलम शाहिदी, सुरेन्द्र पांडे सहित कई अधिकारी मौजूद थे।

0 comments:

Post a Comment