बसैटी (अररिया) : रानीगंज प्रखंड में बिजली विभाग के लापरवाही के कारण किसी भी क्षेत्र में बिजली सुचारू रूप से नही जल रही है। कही तार टूटा या कोई अन्य फाल्ट हो गये तो उसे ठीक करने की विभागीय लोग जहमत गवारा नही करते है। एक जेई तथा दो आपरेटर के सहारे जल रहे है बिजली। प्रखंड में 32 पंचायत है जिसमें करीब आधा पंचायत तक ही बिजली उपलब्ध करायी गई है। उस पर इन पंचायतों में सुचारु रूप से बिजली नही जल पाती है। गांव के नौसिखुए मिस्त्री की मानो चांदी कट रही है। उस पर भी एक गांव की बिजली यदि किसी कारण बस चली गई तो लोग आने के आस छोड़ देते है। वही ट्रांसफार्मर उड़ गया तो बिजली विभाग पावर ग्रिड को जिम्मेदार ठहराते है तो पावर ग्रिड बिजली विभाग को। परंतु ट्रांसफार्मर ठीक करने को नही आते है। केवी का ट्रांसफार्मर जल गया। लिखित आवेदन के बाद भी सुधी लेने कोई नही पहुंचे। वही जेई पंकज कुमार कहते है कि स्टाप की कमी है पूरे क्षेत्र को एक साथ देखना मुश्किल है। फिर भी कोशिश जारी है।
0 comments:
Post a Comment