Wednesday, April 11, 2012

शिक्षकों की हड़ताल से पठन पाठन ठप


रानीगंज (अररिया) : प्राथमिक शिक्षक संघ एवं माध्यमिक शिक्षक संघ के संयुक्त तत्वावधान में बुधवार को प्रखंड क्षेत्र के सभी प्राथमिक, मध्य एवं उच्च विद्यालयों में पठन-पाठन बंद रहा। दो दिवसीय कलमबंद हड़ताल के कारण विद्यालयों में मध्याह्न भोजन का कार्यक्रम भी ठप रहा।
समान कार्य के लिए समान वेतन, सेवानिवृत की आयु 60 वर्ष से बढ़ाकर 62 वर्ष करने, शारीरिक शिक्षकों को भी मैट्रिक प्रशिक्षित वेतनमान से संबंधित सरकार से 01.8.2010 को हुए समझौते को लागू करने की मांग को लेकर दो दिवसीय सांकेतिक हड़ताल पर शिक्षक रहे। इस दौरान विद्यालय में छात्रों का ना तो छात्रों की उपस्थिति दर्ज की गयी और ना ही मध्याह्न भोजन बंटी। इस अवसर पर प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष राम विनय सिंह एवं मंत्री आशीष कुमार ने संयुक्त रूप से कहा कि सरकार की वादा खिलाफी के विरोध में यह दो दिवसीय साकेतिक हड़ताल है और अगर इससे भी सरकार नही चेती और सरकार की कुमकरणी निद्रा नहीं टूटी तो शिक्षक उग्र आंदोलन पर उतारू होंगे। जिला उपसचिव पंकज सिंह ने 1.8.2010 के समझौते को लागू करने, समयानुसार एसीपी का लाभ देने आदि शिक्षकों की मांगों को पूरा करने की बातों पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर कलावती कन्या मध्य वि. के प्रधानाचार्य धीरेन्द्र कुमार, शिक्षक अभय कुमार, भोला प्रसाद सिन्हा, कौशल्या देवी, लक्ष्मी नंदन विश्वास आदि ने भी अपने-अपने विचार बैठक में रखे।

0 comments:

Post a Comment