Saturday, December 25, 2010

दोषी जवान पर चले हत्या का केस

अररिया : पूर्व केंद्रीय मंत्री मो. तसलीमुद्दीन और अररिया के सांसद प्रदीप कुमार सिंह ने गुरूवार को एक संयुक्त प्रेस कांफ्रेंस आयोजित कर कहा कि बटराहा गोली कांड के दोषी एसएसबी जवानों पर एफआईआर दर्ज कर हत्या का मुकदमा सरकार चलाये। साथ ही मृतक के परिजनों को दस दस लाख रुपया मुआवजा और एक एक व्यक्ति को नौकरी देने की मांग की।
श्री तसलीम ने कहा कि राज्य सरकार ने घटना के तुरंत बाद एक एक लाख रुपया मुआवजा देने की घोषणा कर दी। उन्होंने केंद्र सरकार से भी मांग की कि मृतक के परिजन को दस दस लाख रुपया दिया जाये। उन्होंने कहा कि एसएसबी के कुछ जवान सीमा की रक्षा करने के बजाय लोगों में भय का माहौल बना दहशत फैला रहे हैं। गरीब मजदूर लोगों के इज्जत के साथ खिलवाड़ करने का काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि ऐसा लगता है कि एक सोची समझी रणनीति के तहत केंद्र सरकार के इशारे पर ऐसी घटना हो रही है।
सांसद प्रदीप सिंह ने कहा कि एसएसबी पर से लोगों का विश्वास उठ गया है। बड़े बड़े स्मगलरों से इनकी सांठ गांठ है। उन्होंने पूरे मामले को संसद में उठाने की बात कही। उन्होंने कहा कि एसएसबी का कैंप आबादी से अलग हटकर जहां जमीन उनके लिए आवंटित है वहां बनाया जाये। इस मौके पर भाजपा विधायक देवंती यादव व अन्य लोग मौजूद थे।

तीन चरणों में होगी एसएसबी में बहाली : महेश

बथनाहा(अररिया) : बथनाहा स्थित एसएसबी के बहाली केन्द्र में चल रही सिपाही भर्ती प्रक्रिया में प्रतिदिन पांच सौ की संख्या में अभ्यर्थियों का आना जारी है। ज्ञात हो कि विगत 15 दिसंबर से चल रही सिपाही बहाली अभियान में अब तक कुल पांच हजार से अधिक आवेदक फिजीकल टेस्ट में एपियर हो चुके हैं। जबकि बथनाहा स्थित बहाली केन्द्र के लिए कुल 20 हजार आवेदन स्वीकृत किये गये थे। बहाली बोर्ड के चेयरमैन द्वितीय सेनानायक महेश कुमार के अनुसार बहाली प्रक्रिया तीन चरणों में संपन्न होगा। उल्लेखनीय है कि एसएसबी में सिपाही भर्ती के लिए बिहार में कुल दो केन्द्र बथनाहा एवं किशनगंज बनाये गये है।
चेयरमैन श्री महेश कुमार ने बताया कि पीएससी जांच के क्रम में पहले युवकों की ऊचाई की जांच की जाती है। फिर पांच किमी का दौर निर्धारित समय में पूरा करना पड़ता है। इसके बाद शैक्षणिक एवं अन्य प्रमाण पत्रों की जांच की जाती है। और इसके बाद लंबी एवं ऊंची कूद क्वालिफाई करना पड़ता है।
उन्होंने बताया कि पीएससी जांच के उपरांत द्वितीय चरण में 11 जनवरी से लिखित परीक्षा होगी। ज्ञात हो कि इससे पूर्व भी 2006 एवं 2008 में सशस्त्र सीमा बल के लिए बथनाहा स्थित एसएसबी मुख्यालय में सिपाही की भर्ती हुई थी। इधर तीसरी बहाली बथनाहा मे चल रही है।
चेयरमैन ने बताया कि पीएससी जांच में प्रतिदिन डेढ़ सौ से दो सौ अभ्यर्थी सफल हो रहे हैI

सैकड़ों परिवार बीपीएल लाभ से वंचित

कुर्साकांटा (अररिया) : इस सुशासन में वर्तमान सरकार द्वारा गरीबों के लिये कई योजना चलाई जा रही है। लेकिन धरातल पर कुछ नही दिखाई देता। कुर्साकांटा प्रखंड क्षेत्र में सैकड़ों गरीब परिवारों का नाम बीपीएल सूची में नही रहने के कारण सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा है। सूची में नाम नहीं रहने से इंदिरा आवास, किरासन तेल एवं खाद्यान का लाभ भी उपभोक्ता को नही मिल पा रहा है। लोगों ने प्रखंड से लेकर जिला एवं मुख्य मंत्री तक को शिकायत पत्र भेजा है पर तमाम प्रयास विफल रहा। बीडीओ कुर्साकांटा से पूछे जाने पर बताया कि जांच कि प्रक्रिया विभाग द्वारा की जा रही है।

धूमधाम से मना युवा शक्ति प्रमुख का जन्मदिन

अररिया : जिला युवा शक्ति के बैनर तले शुक्रवार को पूर्व सांसद व युवा शक्ति के प्रमुख राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव का 44वां जन्म दिन धूमधाम से मनाया गया।
इस अवसर पर युवा शक्ति परिवार के सदस्यों ने पूर्व सांसद पप्पू यादव के दीर्घायु होने की कामना तथा जिलाध्यक्ष जितेन्द्र कुमार उर्फ लालू यादव के नेतृत्व में सदर अस्पताल में दर्जनों रोगियों व लाचार गरीबों के बीच दुध, फल, बिस्कुट आदि का वितरण किया गया। इस मौके पर अजय यादव, शेषनाथ भगत, दीपक पोद्दार, अनुज साह, राधेश्याम यादव, चंदन चौधरी, पिंटू सिंह, शंकर विश्वास, अशोक यादव, रंजन यादव, मंटु, डब्लू व रंजन आदि मौजूद थे।

एलआईसी: मंडल प्रबंधक की उपस्थिति में हुई बैठक

अररिया : विभिन्न मुद्दों को ले एलआईसी शाखा कार्यालय अररिया में शुक्रवार को एक बैठक आयोजित की गयी। बैठक में भारतीय जीवन बीमा निगम भागलपुर के वरीय मंडल प्रबंधक प्रफुल्ल जयपुरिया एवं प्रबंधक विक्रय एम.एस. खान मौजूद थे।
बैठक में बीमाधारकों की सुविधा, सेवा एवं कार्य निष्पादन आदि विषयों पर विस्तृत चर्चा की गयी। मौके पर क्लब अध्यक्ष गणेश अग्रवाल ने नव व्यवसाय के रूप में एक लाख रूपये प्रीमियम राशि अधिकारियों को सौंपी। तत्पश्चात एक स्थानीय होटल के सभागार में अभिकत्र्ताओं के साथ बैठक आयोजित कर नव व्यवसाय केअलावा प्रति‌र्स्पधा के इस दौर में एलआईसी की दक्षता साबित किये जाने को ले विचार-विमर्श किया गया।
इस अवसर पर एम.डी.आर.टी अभिकत्र्ता अवधेश बिहारी एवं आर.पी अग्रवाल को साल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। मौके पर एमओ ए.के. यादव, सहायक शाखा प्रबंधक जय प्रकाश, एएओ एन. मल्लिक व राकेश कुमार, सीएलआई अंजनी कुमार, चंद्र प्रकाश सिंह आदि उपस्थित थे।

आपस में टकरायी पांच ट्रक, खलासी जख्मी

कुसियारगांव(अररिया) : राष्ट्रीय उच्च पथ 57 महावीर चौक से शुक्रवार की तड़के एक मोटर सायकिल सवार को बचाने के क्रम में पूर्णिया की ओर से आ रही ट्रक सड़क पर पलट गयी। इस ट्रक के पलटते एक के बाद एक कुल पांच ट्रक आपस में टकराते चले गये। जिसमें एक खलासी बुरी तरह जख्मी हो गया। जानकारी के अनुसार महावीर चौक समीप तीसरी मार्ग से अचानक एक मोटर सायकिल सवार मुख्य मार्ग पर आना चाह रहा था। आगे वाली ट्रक अचानक ब्रेक मारने के कारण पीछे से आ रही ट्रक संख्या डब्ल्यु.बी-15ए-3707 अगली ट्रक से टकरा गयी। पीछे से आ रही ट्रक संख्या जीएच-11बी-0198 अगली ट्रक को ठोकर मार दी। फिर डब्लू बी. 9259 द्वारा अगली ट्रक को ठोकर मारा जिससे यूरिया लदा ट्रक सड़क मुख्य मार्ग पर ही पलट गयी। फिर ट्रक संख्या डब्लू बी 5983-82 द्वारा जा टकराई। वहीं खलासी कटिहार निवासी नीरज कुमार जख्मी हो गया। शेष चालक, खलासी दुलाल हुसैन पांजीपारा बंगाल, उमा शंकर तिवारी भोजपुर, जूनू साजरा तारकेश्वर जिला गुगली आदि को मामूली चोट लगी है।

आशा दिवस पर हुई कार्यो की समीक्षा

जोकीहाट(अररिया) : जोकीहाट रेफरल अस्पताल परिसर में स्वास्थ्य प्रबंधक मो. ओबेस अहमद की अध्यक्षता में आशा दिवस आयोजित की गयी। इस दौरान आशा बहनों की कार्य कलापों की समीक्षा की गयी। श्री अहमद ने आशा कर्मियों को निर्देश देते हुए कहा कि परिवार नियोजन में गति, सभी योजनाओं को सुचारू रूप से चलाने तथा 28 दिसंबर से विटामिन ए कार्यक्रम को लेकर आंगनवाड़ी सेविकाओं के साथ कार्यक्रम को संपन्न कराने में सेविकाओं का साथ देने का निर्देश दिया। मौके पर बीसीएम शिवनंदन चौधरी ने बताया कि अगले नये वर्ष से महीने में चार चरण में आशा दिवस कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे। इधर आशा कर्मियों ने अपनी मांग को रखते हुए स्वास्थ्य प्रबंधक से कहा कि 2008-09 के जन्म प्रमाण पत्र उपलब्ध कराने की अविलंब मांग की। मौके पर डाटा आपरेटर गोपाल कुमार समेत दर्जनों आशा कर्मी उपस्थित थे।

बंधक बनाने के आक्रोश में हुई फायरिंग

अररिया/कुर्साकाटा : बटराहा गांव के ग्रामीणों पर एसएसबी द्वारा की गयी फायरिंग जवानों को बंधक बनाये जाने का परिणाम था। यह निष्कर्ष बुधवार को पूर्णिया प्रक्षेत्र के कमिश्नर ब्रजेश मेहरोत्रा एवं डीआईजी अमित कुमार की संयुक्त जांच के बाद उभरी है। कमिश्नर एवं डीआईजी जब ग्रामीणों से अलग अलग बयान ले रहे थे तो वे लगातार घटना का समय भी नोट कर रहे थे। एसएसबी एवं ग्रामीणों के द्वारा अंकित कराये गये समय के विश्लेषण से यह निष्कर्ष निकाला जा रहा है कि यदि उत्तेजित ग्रामीण दो जवानों को बंधक नहीं बनाते तो यह घटना नहीं घटती।
ग्रामीणों व जवानों से हुई पूछताछ के बाद यह निष्कर्ष निकाला जा रहा है कि जब सिकटिया बीओपी के दस जवान बटराहा बीओपी आ रहे थे उसी समय दो जवानों को ग्रामीणों ने हथियार छीनकर बंधक बना लिया। शेष आठ जवान जब उत्तेजित ग्रामीणों द्वारा अपने साथियों को बंधक बनाते देखा तो वे गांव के बगल से दौड़ते हुए बीओपी पहुंचे और अपने साथियों को इस बात की जानकारी दी। पूछताछ के क्रम में यह भी सामने आया कि उक्त जवान अपने रूटीन वर्क के तहत एक बीओपी से दूसरे बीओपी तक गश्ती भी करते है। गश्ती के क्रम में जवान बटराहा में रविवार की रात हुई छेड़खानी का प्रयास की जानकारी लेने गांव की ओर जा रहे थे। लेकिन रास्ते में ही उन्हें बंधक बना लिया गया। बंधक बनाने से पूर्व ही ग्रामीण बीओपी पहुंचे थे और जवानों के साथ तू तू मैं मै की घटना घटी थी।

Friday, December 24, 2010

नेता विपक्ष ने लिया बटराहा कांड का जायजा

कुर्साकाटा(अररिया) : भारत-नेपाल सीमा पर कुर्साकाटा प्रखंड के बटराहा स्थित एसएसबी बीओपी के जवानों द्वारा गोली मार कर चार ग्रामीणों को मारे जाने के बाद वहां राजनेताओं का दौरा शुरू हो गया है। लोजपा के प्रदेश स्तरीय नेता के दौरे के बाद शुक्रवार को विपक्षी दल के नेता अब्दुल बारी सिद्दीकी पीड़ितों का जायजा लेने पहुंचे। उनके साथ अररिया के विधायक जाकिर अनवर भी थे।
मौके पर उन्होंने सवाल उठाया कि जिस जमीन पर बटराहा एसएसबी कैंप की स्थापना की गयी है उस जमीन के मालिकों को अब तक मुआवजा क्यों नहीं दिया गया। उन्होंने उपस्थित प्रशासनिक अधिकारियों से इसकी अद्यतन स्थिति की जानकारी ली। अधिकारियों से उन्होंने यह भी पूछा कि किस विशेष परिस्थितियों में घनी आबादी के करीब यहां कैंप की स्थापना की गयी है। उन्होंने स्थानीय थाना प्रभारी से यह जानने का प्रयास किया कि यहां आसपास के क्षेत्र के लोग किसी राष्ट्रविरोधी गतिविधि में संलिप्त पाये गये हैं या नहीं। इसके जवाब में सोनामनी गोदाम थानाध्यक्ष गजेन्द्र प्रसाद सिंह ने बताया कि इस प्रकार की कोई उल्लेखनीय घटना नहीं घटी है।
नेता विपक्ष ने मो.हुसैन के पुत्र शाहनवाज, मो. जब्बीर, हुसैन की पुत्रवधु फरहतजहां व मो. कुर्बान के परिजनों को अब तक प्रशासनिक तौर पर किसी प्रकार की राहत सामग्री उपलब्ध नहीं कराये जाने पर गहरा खेद व्यक्त किया।
श्री सिद्दीकी ने जेल जाने वाले एसएसबी के जवान जयंत पांडेय, मनोरथ कुमार व सुनील सिंह द्वारा कितने राउंड गोली चलायी गयी, जिसका खुलासा डीआईजी एवं कमिश्नर पूर्णिया द्वारा जांच के क्रम में हुआ, की जानकारी उन्होंने ली।
मौके पर उपस्थित ग्रामीणों ने गांव से कैंप को हटाने की मांग की। ग्रामीणों ने बताया कि दो वर्ष पूर्व जब कैंप की स्थापना जबरन की गयी थी उस समय भी ग्रामीणों ने सामूहिक विरोध व्यक्त किया गया था परंतु उसकी सुनवाई आज तक नहीं हुई।
नेता विपक्ष ने कहा कि यह ज्यादती की हद है। जिस मकसद से इन जवानों को बार्डर पर नियुक्ति की गयी वह निरर्थक सिद्ध हो रही है। इस घटना की पुनरावृत्ति ना हो। सरकार क्या प्रयास कर रही है। राहत सामग्री का अब तक नहीं पहुंचना एक अत्यंत दुखद पहलू है।
एसडीपीओ मो. कासिम ने अब्दुल बारी सिद्दीकी को घटना की सिलसिलेवार जानकारी दी। घायलों व मृतका फरहत के पति मो. सगीर से श्री सिद्दीकी ने गहन पूछताछ की।
श्री सिद्दीकी ने कहा कि एसएसबी के डीआईजी ने इस घटना को आईएसआई से जुड़ा बता कर गैर जिम्मेदाराना बयान दिया है। ऐसे अधिकारियों के विरूद्ध कार्रवाई की जानी चाहिए। यह दुर्भाग्यपूर्ण है।
मौके पर एसडीओ डा. विनोद कुमार, एसडीपीओ मो. कासिम, थानाध्यक्ष राधा कृष्ण रजक, बीडीओ पृथ्वी नाथ पांडेय, अंचलाधिकारी विजय शंकर सिंह, पूर्व विधायक विजय कुमार मंडल, लोजपा जिला अध्यक्ष सुनील झा, जोकीहाट विधानसभा प्रत्याशी अरुण यादव, लोजपा युवा जिला अध्यक्ष शम्स रजा उर्फ बबलू, लोजपा युवा प्रवक्ता कमालय हक, नवाब राजा, राजद नगर अध्यक्ष राजू यादव आदि उपस्थित थे।

नेता विपक्ष ने लिया बटराहा कांड का जायजा

कुर्साकाटा(अररिया) : भारत-नेपाल सीमा पर कुर्साकाटा प्रखंड के बटराहा स्थित एसएसबी बीओपी के जवानों द्वारा गोली मार कर चार ग्रामीणों को मारे जाने के बाद वहां राजनेताओं का दौरा शुरू हो गया है। लोजपा के प्रदेश स्तरीय नेता के दौरे के बाद शुक्रवार को विपक्षी दल के नेता अब्दुल बारी सिद्दीकी पीड़ितों का जायजा लेने पहुंचे। उनके साथ अररिया के विधायक जाकिर अनवर भी थे।
मौके पर उन्होंने सवाल उठाया कि जिस जमीन पर बटराहा एसएसबी कैंप की स्थापना की गयी है उस जमीन के मालिकों को अब तक मुआवजा क्यों नहीं दिया गया। उन्होंने उपस्थित प्रशासनिक अधिकारियों से इसकी अद्यतन स्थिति की जानकारी ली। अधिकारियों से उन्होंने यह भी पूछा कि किस विशेष परिस्थितियों में घनी आबादी के करीब यहां कैंप की स्थापना की गयी है। उन्होंने स्थानीय थाना प्रभारी से यह जानने का प्रयास किया कि यहां आसपास के क्षेत्र के लोग किसी राष्ट्रविरोधी गतिविधि में संलिप्त पाये गये हैं या नहीं। इसके जवाब में सोनामनी गोदाम थानाध्यक्ष गजेन्द्र प्रसाद सिंह ने बताया कि इस प्रकार की कोई उल्लेखनीय घटना नहीं घटी है।
नेता विपक्ष ने मो.हुसैन के पुत्र शाहनवाज, मो. जब्बीर, हुसैन की पुत्रवधु फरहतजहां व मो. कुर्बान के परिजनों को अब तक प्रशासनिक तौर पर किसी प्रकार की राहत सामग्री उपलब्ध नहीं कराये जाने पर गहरा खेद व्यक्त किया।
श्री सिद्दीकी ने जेल जाने वाले एसएसबी के जवान जयंत पांडेय, मनोरथ कुमार व सुनील सिंह द्वारा कितने राउंड गोली चलायी गयी, जिसका खुलासा डीआईजी एवं कमिश्नर पूर्णिया द्वारा जांच के क्रम में हुआ, की जानकारी उन्होंने ली।
मौके पर उपस्थित ग्रामीणों ने गांव से कैंप को हटाने की मांग की। ग्रामीणों ने बताया कि दो वर्ष पूर्व जब कैंप की स्थापना जबरन की गयी थी उस समय भी ग्रामीणों ने सामूहिक विरोध व्यक्त किया गया था परंतु उसकी सुनवाई आज तक नहीं हुई।
नेता विपक्ष ने कहा कि यह ज्यादती की हद है। जिस मकसद से इन जवानों को बार्डर पर नियुक्ति की गयी वह निरर्थक सिद्ध हो रही है। इस घटना की पुनरावृत्ति ना हो। सरकार क्या प्रयास कर रही है। राहत सामग्री का अब तक नहीं पहुंचना एक अत्यंत दुखद पहलू है।
एसडीपीओ मो. कासिम ने अब्दुल बारी सिद्दीकी को घटना की सिलसिलेवार जानकारी दी। घायलों व मृतका फरहत के पति मो. सगीर से श्री सिद्दीकी ने गहन पूछताछ की।
श्री सिद्दीकी ने कहा कि एसएसबी के डीआईजी ने इस घटना को आईएसआई से जुड़ा बता कर गैर जिम्मेदाराना बयान दिया है। ऐसे अधिकारियों के विरूद्ध कार्रवाई की जानी चाहिए। यह दुर्भाग्यपूर्ण है।
मौके पर एसडीओ डा. विनोद कुमार, एसडीपीओ मो. कासिम, थानाध्यक्ष राधा कृष्ण रजक, बीडीओ पृथ्वी नाथ पांडेय, अंचलाधिकारी विजय शंकर सिंह, पूर्व विधायक विजय कुमार मंडल, लोजपा जिला अध्यक्ष सुनील झा, जोकीहाट विधानसभा प्रत्याशी अरुण यादव, लोजपा युवा जिला अध्यक्ष शम्स रजा उर्फ बबलू, लोजपा युवा प्रवक्ता कमालय हक, नवाब राजा, राजद नगर अध्यक्ष राजू यादव आदि उपस्थित थे।

शिक्षा के बिना समाज का विकास संभव नहीं: सांसद


रेणुग्राम (अररिया) : शिक्षा के बगैर हमारे समाज का सर्वांगीण विकास संभव नही। शिक्षा के प्रति सबको सजग रहना चाहिए। शिक्षा होगी तो हमारा राष्ट्र और विकसित होगा। इसलिए आधी रोटी खाकर भी हम अपने बच्चों को जरूर पढ़ायेंगे। ये बातें अररिया के सांसद प्रदीप कुमार सिंह ने शुक्रवार को फारबिसगंज प्रखंड के राम नन्दन हाई स्कुल में कही। श्री सिंह रमई हाई स्कूल के स्वर्ण जयंती समारोह में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में भाग लेने आए थे। समारोह का उद्घाटन के बाद उन्होंने कहा कि मैं इसी हाई स्कूल से मैट्रिक पास किया हूं। उन्होंने अपने पढ़ाई के समय की चर्चा करते हुए कहा कि जब मैं स्कूल पढ़ने आता था तब यहां एक भी सड़क नही थी। आज गली-गली में सड़क है, स्कूल बना है। इससे पूर्व आयोजित कार्यक्रम में विद्यालय के छात्राओं ने सांसद के स्वागत में स्वागत गान गाया। विद्यालय परिवार द्वारा अपने पूर्व छात्र सह सांसद श्री सिंह को अभिनंदन पत्र व शाल समर्पित किया गया। इस मौके पर कई पूर्व छात्रों ने अपने विचार व्यक्त किये। इस कार्यक्रम में विद्यालय के हेडमास्टर कृत्यानंद ठाकुर, राजानन्द ठाकुर, पं. धर्मदेव झा, उदयानन्द मंडल, कुमार झा, मुखिया मनोज झा आदि ने भी अपने विचार रखे। वही इस मौके पर शिक्षक मो. कैय्यूम, चन्द्र शेखर झा, कैलाश झा, बरूण कुमार, मो. एहतशाम, उमेश कुमार, जुबैर आलम, आतप कुमार, मुन्ना ठाकुर, राणा प्रताप सिंह, सरफराज आलम, रामानन्द झा, मो. मुस्तफा पाशा सहित ग्रामीण व छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।

विवाहिता की हत्या कर शव जलाया, नौ पर नामजद प्राथमिकी

पलासी(अररिया),निसं: प्रखंड क्षेत्र के चौरी गांव में ससुराल वालों द्वारा घरेलू विवाद को लेकर पुत्रवधु की मारपीट कर हत्या कर शव जला देने का एक मामला प्रकाश में आया है।
इस बाबत मृतका(शकुन्तला देवी) के पिता किशनगंज जिले के टेढ़ागाछ थानान्तर्गत चरघरिया गांव निवासी किशन लाल मालाकर ने पलासी थाना में दामाद सुरवन मालाकार सहित नौ व्यक्तियों के एक नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी है। घटना बीते 29 अगस्त की बतायी गयी है।
दर्ज प्राथमिकी में सूचक ने कहा है कि उनकी पुत्री शकुन्तला देवी की शादी करीब 12 वर्ष पूर्व पलासी प्रखंड के चौरी गांव निवासी सुरवन मालाकार के साथ हुई थी। इसक्रम में 29 अगस्त 2010 को ससुराल वालों ने घरेलू विवाद को लेकर उनकी पुत्री को मारपीट कर हत्या कर दी। तत्पश्चात उनके शव को भी जला दिया। सूचना पाकर जब वह चौरी गांव पहुंचा। जहां ग्रामीण पंचायती में बच्चों के नाम से जमीन रजिस्ट्री की बात हुई थी। किंतु अब वे लोग बच्चों (मृतका) के नाम से रजिस्ट्री करने से मुकर गये हैं। बाध्य होकर मृतका के पिता ने पलासी थाना में न्याय गुहार लगायी है। इस संबंध में थानाध्यक्ष आर.बी. सिंह ने बताया कि पुलिस मामले की तहकीकात में जुट गयी है।

धूमधाम से मनाया जायेगा डा. कुलदीप झा का शहादत दिवस

जोगबनी (अररिया) : भारत-नेपाल मैत्री का प्रतीक रहे शहीद डा. कुलदीप झा की शहादत (26 दिसंबर) दिवस की तैयारी अंतिम चरण में है।
इस संबंध में क्लब की संयोजिका सह विधायक देवयंती यादव ने कहा कि डा. झा के शहादत दिवस धूमधाम से मनायी जायेगी जिस समारोह में विधान परिषद सभापति ताराकान्त झा मुख्य अतिथि होंगे। इस कार्यक्रम में उद्घाटन कर्ता अररिया सांसद प्रदीप सिंह, विशिष्ट अतिथि शगुप्ता अजीम, पूर्व विधायक दयानन्द यादव एवं समापन कर्ता फारबिसगंज विधायक पदम पराग वेणु होंगे। उन्होंने कहा कि इस मौके पर विधायक सरफराज आलम परमानन्द ऋषिदेव सहित नेपाल के सांसद मोती दुग्गड़, जयराम यादव शिरकत करेंगे। ज्ञात हो कि नेपाल के राणाशाही के खिलाफ संघर्ष में भारतीय डा. कुलदीप झा गोली के शिकार हो ्रगये थे तथा कुसाहाघाट में उनकी मृत्यु हुई थी। तब से भारत-नेपाल सीमा पर उनकी याद में 26 दिसंबर को हर वर्ष शहादत दिवस के रूप में यंगमेंस क्लब द्वारा मनायी जाती है।

बटराहा घटना की जांच सीबीआई से हो: करीम

कुर्साकाटा(अररिया) : कुर्साकाटा थाना क्षेत्र के डूबा टोला बटराहा में पिछले सोमवार की सुबह एसएसबी जवानों द्वारा की गयी फायरिंग में एक चार ग्रामीणों की मौत के बाद उच्चाधिकारियों एवं विभिन्न पार्टी के नेताओं का दौरा जारी है। गुरूवार की संध्या बटराहा गांव पहुंचकर लोजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अहमद अशफाक करीम एवं कटिहार के लोजपा जिलाध्यक्ष मो. जाहिद, प्रदेश उपाध्यक्ष नसीमुर्रहमान ने मृतकों के परिजनों से मिलकर घटना की जानकारी ली। मो. करीम ने एसएसबी द्वारा की गयी इस कार्रवाई को अमानवीय बताया। उन्होंने इस घटना की जांच सीबीआई से कराने की मांग करते हुए कहा कि दोषियों को जल्द से जल्द सजा दी जानी चाहिए। मो. हुसैन के परिवार में तीन व्यक्तियों में तीन व्यक्तियों की निर्मम हत्या को एक बेकसूर एवं निर्दोष बताते हुए कहा कि इस घटना की जितनी निंदा की जाय कम होगी। उन्होंने पीड़ित परिवारों को तुरंत राहत मुहैया कराने की मांग की। प्रदेश उपाध्यक्ष नसीबुर्रहमान ने कहा कि कैंप की स्थापना घनी आबादी से दूर होनी चाहिए। मौके पर पूर्व राज्यमंत्री विजय मंडल सहित स्थानीय लोग मौजूद थे।

मारपीट में महिला सहित आधा दर्जन जख्मी

कुसियारगांव(अररिया) : विगत 24 घंटे के दौरान अलग-अलग थाना क्षेत्रों में विभिन्न वारदातों को लेकर दो पक्षों के बीच हुई मारपीट की घटना में एक गर्भवती महिला समेत आधा दर्जन लोग बुरी तरह जख्मी हो गया जिसे इलाज के लिए सदर अस्पताल अररिया में भर्ती कराया गया, घटना की सूचना थाना को दे दी गयी है।
जानकारी के अनुसार जोकीहाट थाना क्षेत्र के भगवान पूर टोला तूरकेली में पूरानी रंजिश को लेकर लगभग 75 वर्षीय वृद्ध मो. आसिम को धारदार हथियार से वार कर बुरी तरह जख्मी कर दिया इस संबंध में मो. खानी, भोला, सरफराज, एतशाम, भाविर समेत 9 लोगों को नामजद भययुक्त बनाया गया है। दूसरी घटना ताराबाड़ी ओपी क्षेत्र के बदूरबाड़ी टोला चारनी गांव में जवरन जमीन पर घेराबंदी कर रहे मनू बददार, देवलाल, कम्रचन, जोगानन्द इत्यादि को विरोध करने पर गर्भवती महिला सिजली देवी, पति प्रकाश बददार व सुवित लाल को तेजधार से वार कर जख्मी कर दिया। तीसरी घटना आरएस ओपी क्षेत्र के कदूआ गांव में पुरानी रंजिश को ले परोसी मो. खैरूल, मो. राही ने लोहे का रड, लाठी से वार कर मो. शमशाद व मो. तय्यब को पीटकर जख्मी कर दिया।

उपभोक्ता दिवस को लेकर बैठक

अररिया : राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस के अवसर पर शुक्रवार को प्रखंड कार्यालय कक्ष में एक बैठक आयोजित की गयी। जिसकी अध्यक्षता बीडीओ नागेन्द्र पासवान ने की।
बैठक में उपभोक्ताओं के हितों के संव‌र्द्धन एंव उनके सुरक्षा संबंधी विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की गयी। बैठक में सुभाष चंद्र झा, मणि कुमार, प्रदीप कु., नित्यानंद सिंह, राज कुमार, वीणा मिश्रा सहित दर्जनों जनप्रतिनिधि शामिल थे।

आग लगने से डेढ़ दर्जन घर जले

जोकीहाट(अररिया) : जोकीहाट प्रखंड के सिसौना पंचायत के कसाब टोली में शुक्रवार को लगी आग से लगभग डेढ़ दर्जन लोगों का घर जलकर राख हो गया। इस घटना में सात लाख से अधिक की संपत्ति का नुकसान का अनुमान है। अगलगी की इस घटना में चावल, धान, कपड़ा एवं अन्य बहुमूल्य सामान जलकर राख हो गया। आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है। आग सलीम के घर से लगी देखते ही देखते डेढ़ दर्जन घर स्वाहा हो गये। इस बीच ग्रामीणों के प्रयास से आग पर काबू पा लिया गया। अग्नि पीड़ितों में मो. सलीम, मोसमात तब्बसुम, मोसमात अशर्दी, ताजुद्दीन, जुमन, निजाम, अकबर, सरवर, मोसमात सबीना, तैबुन, ढक्कु, गुडडु, फारूख, दाउद, मोजीम, रहमती, मोसमात अमीना, मोसमात सबलो, शनिचरा, लखील आदि शामिल है। अग्नि पीड़ितों की सूची बनाकर अंचल पदाधिकारी को सौंप दी गयी है।
उधर विधायक सरफराज आलम ने अग्निपीड़ितों को राहत सामग्री मुहैया कराने का आश्वासन दिया है। अग्नि पीड़ितों के बीच कौसर जिया ने भी राहत वितरण करने एवं सभी अग्नि पीड़ितों को इंदिरा आवास मुहैया कराने का आश्वासन दिया है।

क्रिसमस को लेकर चर्च की सफाई

फारबिसगंज(अररिया) : शनिवार को होने वाले ईसाई समुदाय के महापर्व क्रिसमस को लेकर फारबिसगंज के पोस्ट आफिस चौक स्थित चर्च की सफाई व रंगाई पुताई का काम जारी है। उल्लेखनीय है कि चर्च आफ नार्थ इंडिया के अंतर्गत आने वाले फारबिसगंज का सेंट जोंस चर्च पूर्णिया प्रमंडल के सर्वाधिक पुराने चर्चो में से एक है। हालांकि कई ऐतिहासिक घटनाओं का साक्षी रहा यह गिरजाघर वर्तमान में देखरेख के अभाव के कारण खुद जर्जर बन चुका है और किसी उद्वारक का बाट जोह रहा प्रतीत होता है।
शुक्रवार को अपने यथासंभव प्रयास से चर्च की सफाई और रंगाई करा रहे युवक कुंदन कुमार ने बताया कि शनिवार को बड़ा दिन के मौके पर चर्च में विशेष प्रार्थना सभा का आयोजन किया जायेगा। प्रार्थना सभा का नेतृत्व फादर अदिल मवांडी करेंगे। इस मौके पर प्रभु शिशु इशु और माता मैरी की याद में समुदाय के लोगों द्वारा गीत, संगीत व अन्य धार्मिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया जायेगा। मौके पर सिस्टर जौआना सोरेन, अमित, अंजली, रूपेश चौधरी आदि चर्च की साफ सफाई और सजाने संवारने में सक्रिय भूमिका अदा करते देखे गये।

मालद्वार में प्रवाहित हुई संतमत सत्संग सरिता

पलासी(अररिया) : प्रखंड क्षेत्र के सत्संग मंदिर मालद्वार में आयोजित दो दिवसीय संतमत सत्संग का समापन बुधवार की रात्रि किया गया। जिसमें स्वामी शिवानंद बाबा, स्वामी नारायण बाबा, स्वामी नारायण बाबा व अन्य प्रवचनकत्र्ता के रूप में मौजूद थे। इस सत्संग में श्रद्धालुओं की भीड़ ने उक्त बाबाओं द्वारा सत्संग की महत्ता व सत्संग करने के विभिन्न उपायों के संबंध में दिये प्रवचन को आत्मसात किया। इस क्रम में वक्ताओं ने श्रद्धालुओं को झूठ, नशा, शराब, आदि दुगुर्णो से दूर रहने की भी सलाह दी। इस सत्संग के आयोजन को सफल बनाने में ग्रामीण तीनकौरी मंडल, नारायण साह, बटेश्वर विश्वास, रामकृपाल विश्वास, राम नारायण विश्वास, दयानंद यादव, रजानंद सुतियार आदि की भूमिका सराहनीय रही।

दो छात्राओं का अपहरण, छह के खिलाफ प्राथमिकी

पलासी(अररिया) : प्रखंड क्षेत्र के छपनियां लडै़या टोला की दो स्कूली छात्रा का मवि कचना करोड़ जाने के क्रम में शादी की नीयत से बीच रास्ते से ही अपहरण कर लिये जाने का एक मामला प्रकाश में आया है। इस बाबत अपहृता के पिता द्वारा पलासी थाना में गांव के ही छह व्यक्तियों के विरूद्ध एक नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी है। घटना बीते 14 दिसंबर के उनकी पुत्री रोना कुमारी(14वर्ष) व उनके भतीजा की बेटी रंजना कुमारी(14वर्ष) पढ़ने हेतु घर से मवि करोड़ कचना निकली कि रास्ते में गांव के हीं सिकंदर ऋषिदेव, टिंका ऋषिदेव, संजय ऋषिदेव, योगेन्द्र ऋषिदेव एवं रामाधीन ऋषिदेव ने शादी की नीयत से उक्त दोनों को साजिश के तहत अपहरण कर लिया। इस क्रम में अपहृत दोनों छात्रा का काफी खोजबीन के पश्चात जानकारी मिली की उक्त नामजद अभियुक्तों ने उन दोनों का शादी की नीयत से अपहरण किया। इस मामले को लेकर गांव में पंचायती भी गयी। किंतु अब तक अपहृता बरामद नहीं हो पायी। बाध्य होकर सूचक ने 23 दिसंबर गुरूवार को पलासी थाना में मामला दर्ज कराते हुए न्याय की गुहार लगायी है। वहीं इस बाबत थानाध्यक्ष आरबी सिंह ने बताया कि पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

विटामिन ए खुराक को लेकर प्रशिक्षण

पलासी(अररिया) : प्रखंड मुख्यालय स्थित पीएचसी प्रांगण में गुरूवार को विटामिन ए का एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया गया। जिसमें प्रशिक्षक डा. एपी सिंह व कमलानंद मंडल द्वारा एएनएम को प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण के क्रम में नौ माह से पांच वर्ष के बच्चों के बीच विटामिन ए की खुराक पिलाने से संबंधित जानकारी दी गयी। मौके पर मंजू कुमारी, धनन्वती कुमारी, निर्मला देवी, विभा कुमारी आदि एएनएम मौजूद थे।

सांध्यकालीन कोर्ट ने दिया अर्थदंड

अररिया : अररिया में लंबित मामलों के शीघ्र निष्पादन के उद्देश्य से प्रारंभ संध्या कालीन कोर्ट में शुक्रवार को पहली बार एक लंबित मामले में फैसला सुनाया है। जिसमें माप-तौल अधिनियम के तहत करीब ग्यारह वर्ष पूर्व दर्ज इस मामले के आरोपी को तीन सौ रुपये अर्थदंड जमा करने का आदेश दिया गया है।
अररिया में संध्याकालन कोर्ट में प्रथम श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारी आर.के. राम की अदालत में केश नंबर सी.सी. 208/99 में उक्त फैसला सुनाया गया। प्रत्येक दिन पांच बजे संध्या से सात बजे तक चलने वाले इस दो घंटे की कार्य अवधि में यह कोर्ट संचालित होता है। उक्त समय सिकटी थानाक्षेत्र में तेघरिया निवासी मंजूर आलम ने स्वयं आवेदन देते हुये अदालत में स्वीकारोक्ति ब्यान दर्ज कराया। जिसे अदालत ने स्वीकार कर लिया।

बाइक दुर्घटना में चौकीदार की मौत

बसैटी (अररिया) : बौसी थाना के चौकीदार शिवन पासवान गुरुवार की संध्या मोटर साइकिल से नियंत्रण खो जाने के कारण गंभीर रूप से जख्मी हो गया। इलाज के दौरान पूर्णिया सदर अस्पताल में उसकी मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक चौकीदार बसैटी से तमघट्टी गांव की ओर अकेले मोटर साइकिल से जा रहा था। तमघट्टी गांव के समीप नियंत्रण खो देने के कारण वह वाहन सहित नीचे गिर गया। जिससे काफी घायल हो जाने कारण परिजनों द्वारा उसे पूर्णिया अस्पताल में भर्ती कराया, जहां रात्रि के 12.30 बजे उसकी मौत हो गई। गांव में शव पहुंचते ही आस-पड़ोस में मातमी सन्नाटा पसर गया है।

आग लगने से एक दर्जन दुकान राख

जोकीहाट Araria : जोकीहाट प्रखंड अंतर्गत मसुरिया पंचायत के गोबरा गांव में गुरुवार को लगी आग में एक किराना दुकान सहित दर्जन भर दुकान जलकर राख हो गये। आग से चावल, गेहूं, पटुआ समेत लाखों के कीमती सामान जलकर नष्ट हो गये। अगिन्पीड़ितों में मो. याकुब, तौहीद, ताहा, सोएब, बदरूद्दीन, नुरूद्दीन, नईम आदि शामिल हैं। इस घटना में तीन लाख से अधिक की संपत्ति का नुकसान की बात ग्रामीणों ने बतायी है। जोकीहाट विधायक सरफराज आलम के प्रतिनिधि रफीक आलम ने गांव का दौरा कर ग्रामीणों को यथा संभव राहत मुहैया कराने का आश्वासन दिया है। अगिन्पीड़ितों की सूची बनाने का काम हल्का कर्मचारी कर रहे थे।

नियोजित शिक्षकों को प्रमाण पत्र जमा करने का निर्देश

अररिया (Araria) : प्रधान सचिव के निर्देश के आलोक में जिला शिक्षा अधीक्षक ने प्रथम चरण एवं द्वितीय चरण के तहत पंचायत व प्रखंडो में नियोजित किये गये शिक्षकों का अभिलेख व प्रमाण पत्र जमा करने का निर्देश दिया गया है। जिला शिक्षा अधीक्षक अहसन द्वारा जिले के तमाम मुखिया व पंचायत सचिव को लिखे पत्र में कागजात 15 दिनों के भीतर जमा करने का निर्देश दिया गया है। श्री अहसन द्वारा दिये गये पत्र में स्पष्ट किया गया है कि तमाम कागजात बीईओ के माध्यम से सत्यापित करने के बाद ही जमा किया जाएं। डीएसई ने कहा है कि प्रधान सचिव द्वारा दिये गये निर्देश की अवहेलना करने वालों पर कार्रवाई की जायेगी।

राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस पर विद्यालय में विचार गोष्ठी

अररिया (Araria) : राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस के अवसर पर शुक्रवार को अररिया आर एस स्थित मोहिनी देवी मेमोरियल स्कूल में एक विचार गोष्ठी एवं कक्षा 9 व 10 के छात्रों के बीच बाद-विवाद प्रतियोगिता आयोजित की गयी। इस अवसर पर बच्चों को उपभोक्ता फोरम तथा उपभोक्ताओं के अधिकारों के बारे में विस्तृत जानकारी दी गयी। मौके पर विद्यालय प्रधानाचार्य डा. बीएन झा, निदेशक डा. संजय प्रधान, अर्जुन झा, भीम राय, एस.के.झा, एस.एन. विश्वास, अंजनी सिंह, बी.पाठक, डी.पी. सिंह, बी.के. ठाकुर, पुष्पा गुप्ता, माला गुप्ता, रानी एवं निशा आदि मौजूद थे।

न्यायमित्र संघ की बैठक

अररिया (Araria) : जिला ग्राम कचहरी न्यायमित्र संघ की बैठक शुक्रवार को व्यवहार न्यायालय प्रांगण में आयोजित की गयी। इस बैठक में न्याय मित्रों की सेवा स्थायी करने, सम्मानजनक मानदेय लागू करने तथा लंबित मानदेय भुगतान पर विस्तृत रूप से चर्चा की गयी। इसके अलावा अन्य मुद्दों पर विशेष चर्चा के लिए सुभाष स्टेडियम में आगामी 27 दिसंबर को महत्वपूर्ण बैठक बुलाई गयी है। जिसमें संघ के प्रदेश महासचिव प्रदीप कुमार सिंह मौजूद रहेगी, उक्त आशय की जानकारी संघ के जिला सचिव कृष्णकांत झा ने दी।

टेम्पो व टाटा की टक्कर में नौ यात्री जख्मी

रानीगंज(अररिया) : शुक्रवार की शाम अररिया रानीगंज मार्ग पर कमलपुर कालोनी के निकट एक टेम्पो का टाटा चार सौ सात से टकरा जाने से टेंपू पर सवार नौ लोग बुरी तरह जख्मी हो गये। जिसमें तीन की हालत गंभीर बतायी जाती है। घायलों का इलाज रानीगंज रेफरल अस्पताल में चल रहा है। जबकि तीन की हालत गंभीर होते देख पूर्णिया भेज दिया गया। जानकारी अनुसार शुक्रवार की शाम रानीगंज से दर्जनों की संख्या में सवारी लेकर टेम्पो गितवास की ओर जा रही थी उसी दिशा में अररिया की ओर जा रही टाटा 407 नंबर बीआर 38 बी/9360 कमलपुर कालोनी के निकट टेम्पो से टकरा गयी जिस कारण टेम्पो पलट कर सड़क से नीचे जा गिरा और उस पर सवार अधिकांश यात्री जख्मी हो गये। गंभीर रूप से घायल सभी यात्रियों को ग्रामीणों की मदद से रानीगंज रेफरल अस्पताल लाया गया। घायलों में इब्राहिम अंसारी गितवास, महादेवी गजनी शंकरपुर, प्रमिला देवी गजनी शंकरपुर, पिंकी कुमारी, नन्कार, सूर्या कुमारी मुसहनिया, अर्जुन हांसदा, गोलहा का इलाज रानीगंज रेफरल अस्पताल में चल रहा है। जबकि सुपौल जिले के फुलकाहा वासी लाल मुहम्मद, माला देवी हांसा, सुरेन खातून हांसा को गंभीर अवस्था में पूर्णिया रेफर किया गया है। घटनाग्रस्त दोनों वाहन घटना स्थल पर ही है।

श्रीमद्भागवत कथा: महिलाओं ने निकाली कलश यात्रा

फारबिसगंज(अररिया) : शहर के रेफरल रोड में शुक्रवार से आठ दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा यज्ञ आरंभ हुआ। कार्यक्रम की शुरूआत श्रद्धालु महिलाओं द्वारा निकाली गयी कलश यात्रा के साथ हुई। महिलाओं ने नगर भ्रमण करते हुए सुल्तान पोखर पहुंच कर कलश में जल भरा और फिर नगर भ्रमण करते हुए कथा स्थल तक पहुंची। गाजे बाजे के साथ निकली कलश शोभा यात्रा ने बड़ी संख्या में महिलाओं ने भाग लिया। सर्वधर्म समन्वय सनातन भागवत परिवार के संत वृंदावन से पहुंचे श्री नारायण दास जी महाराज के नेतृत्व में निकली शोभायात्रा ने शहर वासियो को शांति एवं सद्भाव का संदेश दिया। महाराज के नेतृत्व में पूरे कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। कथा स्थल पर हवन एवं पूजा पाठ के साथ श्रीमद्भागवत कथा कार्यक्रम की शुरूआत हुई।
आयोजन कर्ताओं ने बताया कि शनिवार की सुबह पांच बजे योगाभ्यास तथा इसके बाद प्रभातफेरी निकाली जायेगी। इस मौके पर श्रद्धालु प्रताप नारायण मंडल सहित बड़ी संख्या में महिला पुरूष व बच्चे मौजूद थे।

अररिया में सर चढ़ कर बोलती है गरीबी

अररिया (Araria) : नेपाल की अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर बसे अररिया जिले में गरीबी सर चढ़ कर बोलती है। गरीबी उन्मूलन को ले सरकार व उसके प्रशासन तंत्र द्वारा ढेर सारी योजनाएं चलाई जा रही हैं, लेकिन सबकी सब बेनतीजा।
गरीबी हटाने के नाम पर अरबों खरबों आये, लेकिन गरीबों की गरीबी दूर नहीं हुई, हां कई नेताओं व अधिकारियों ने अपनी गरीबी जरूर दूर कर ली।
गरीबी रेखा से नीचे जीवन बसर करने वालों के लिये वर्ष 1993 में पहला बीपीएल सर्वेक्षण हुआ, जिसमें कुल 1.86 लाख परिवार बीपीएल पाये गये। इस बीच सरकार ने गरीबी उन्मूलन को ले करोड़ों भेजे। लेकिन पांच साल बाद जब दोबारा बीपीएल सर्वेक्षण हुआ तो गरीबों की संख्या बढ़ कर 3.01 लाख पहुंच गयी। ग्रामीण गरीबों की सही संख्या का आकलन करने के लिये तीसरा सर्वे 2002 में होना था, लेकिन इसमें कई वर्ष लग गये। वर्ष 2009 में इसके आंकड़े सामने ओ तो गरीबों की संख्या बढ़ कर 4.51 लाख के आंकड़े पर पहुंच गयी। हालांकि इस सर्वेक्षण को ले कर जनाक्रोश चरम पर रहा। दर्जनों स्थानों पर सड़क जाम, धरना प्रदर्शन आदि हुए , लेकिन प्रशासन गरीबों की वास्तविक संख्या का पता नहीं कर सका। नतीजा यह कि सचमुच के गरीब योजनाओं के लाभ से वंचित हैं और अमीर लोग मलाई उड़ा रहे हैं।
बात केवल बीपीएल सर्वेक्षण में घालमेल की ही नहीं।
चालू साल में इंदिरा आवासों के लक्ष्य व उपलब्धि पर गौर करें तो बात बिल्कुल साफ हो जाती है। इसवर्ष प्रशासन के खजाने में पैसा रहने के बावजूद पचास हजार से अधिक गरीब परिवार इंदिरा आवास से वंचित रह गये। जिन परिवारों को पैसा दिया भी गया,उनमें से दस फीसदी लोगों ने भी आवास नहीं बनाये। आखिर पैसा कहां गया?
सवाल नीयत का भी है। गरीबी दूर करने से मतलब ही किसे है? जरा व्यक्तिगत गरीबी दूर करने के लिये चल रही स्वर्ण जयंती स्वरोजगार योजना के आंकड़े देखिये तो सबकुछ साफ हो जायेगा। इस साल जिले में 362 स्वयं सहायता समूहों को वित्त पोषण किया जाना था, लेकिन प्रशासन तंत्र केवल 57 समूहों को ही लाभ दिला पाया। इस योजना के तहत डीआरडीए को 9.32 करोड़ रुपये प्राप्त हुए पर उसमें से मात्र 1.56 करोड़ ही खर्च किया जा सका। अल्पसंख्यक समुदाय के कल्याण के लिये प्रस्तावित योजनाओं का भी यही हाल है।
इस संबंध में जानकारों का मानना है कि सरकारी योजनाओं के क्रियान्वयन में दलाली प्रथा चरम पर है। हर स्थान पर बिचौलिये सक्रिय हैं। ये योजनाओं का लाभ गरीबों तक पहुंचने ही नहीं देते। बताते हैं कि इन बिचौलियों को राजनीतिक संरक्षण प्राप्त है और वे ब्लाक से लेकर जिला तक के हर गलियारे में खुल कर खेलते हैं।

काउंसिलिंग में 447 अभ्यर्थियों ने लिया भाग

नरपतगंज (अररिया) : 28 दिसंबर को होने वाले प्रखंड शिक्षक नियोजन को लेकर बुधवार को आदर्श मध्य विद्यालय में काउंसिलिंग की गई। जिसमें समाचार प्रेषण तक 447 अभ्यर्थियों ने भाग लिया था।

नगर शिक्षकों को मिले नियुक्ति पत्र

फारबिसगंज(अररिया) : नगर परिषद कार्यालय में गुरूवार को तीन नव नियुक्त नगर शिक्षकों को नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया। काउंसिलिंग बुधवार को हुई थी। यह जानकारी देते हुए मुख्य पार्षद वीणा देवी ने देते हुए कहा कि नव नियुक्त शिक्षकों में अनीता कुमारी का प्राथमिक विद्यालय, बंगाली टोला वार्ड संख्या 24 वंदना देवी का नवसृजित प्राथमिक विद्यालय बंगाली टोला वार्ड संख्या 24 तथा राजेन्द्र मंडल का नवसृजित प्राथमिक विद्यालय, हरिजन टोला, पटेल नगर में बतौर सामान्य शिक्षक नियोजन करते हुए नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया। इस अवसर पर अनुमंडल शिक्षा चंद्रशेखर शर्मा, उपमुख्य पार्षद राजकुमार अग्रवाल, अनिल कुमार सिन्हा, संजय केसरी आदि उपस्थित थे।

बैठक में न्यायाधीश ने अधिकारियों को दिये निर्देश

अररिया (Araria) : जिला एवं सत्र न्यायाधीश द्वारा अररिया में कैंप कोर्ट के साथ मानिटरिंग सेल के साथ बैठक की गयी और इसमें उपस्थित अधिकारियों को कई निर्देश दिये गये। बैठक की अध्यक्षता माननीय जिला एवं सत्र न्यायाधीश पूर्णिया यूके लाल ने की। मंगलवार को विजिलेंस मोनिटरिंग सेल की बैठक संपन्न हुई तो बुधवार को स्थानीय अदालत के न्यायिक अधिकारियों के साथ बैठक होने की जानकारी मिली। जानकारी अनुसार माननीय जिला न्यायाधीश श्री लाल ने सुदृढ़ विधि व्यवस्था को ले काफी सजग रहे तथा अदालत में दर्ज होने के बाद विभिन्न थानों में द.प्र.स. की धारा 156(3) के तहत थानाध्यक्ष को शीघ्र प्राथमिकी दर्ज को लेकर भेजे गये करीब डेढ़ हजार अभियोग पत्र को अब तक थानाध्यक्ष द्वारा प्राथमिकी दर्ज नहीं करने की बात को गंभीरता से लिया तथा उक्त मामले की शीघ्र प्राथमिकी दर्ज कर अनुसंधान करने का फरमान जारी किया। ये मामले 2007 से अब तक की है जो सीजेएम के न्यायालय द्वारा भेजी गयी है। उधर करीब दो हजार मामले की प्राथमिकी तो विभिन्न थानों में दर्ज तो कर ली गयी परंतु उसका अनुसंधान कर अंतिम प्रतिवेदन वर्षो बाद भी अदालत नहीं भेजा गया जिस कारण ये मामलों का अदालत में अंबार लगा हुआ है। इन मामलों में भी जिले की पुलिस को तत्परता लाने की बात कही।
उधर माननीय न्यायाधीश महोदय ने अनुसंधानकर्ता द्वारा लंबित मामले को लेकर मांगी गयी केस डायरी समय पर प्रस्तुत नहीं करने की बात को भी गंभीरता से लिया तथा कारण बताओं नोटिस समर्पित समेत पुलिस अधीक्षक के माध्यम से जारी सूचना के बाद भी केस डायरी उपलब्ध नहीं कराना जिस कारण जमानत अर्जी के निष्पादन में हो रहे विलंब पर भी सख्त रूख अपनाया।

दो कमरे में पढ़ रहे 800 बच्चे

रेणुग्राम (अररिया), जाप्र: फारबिसगंज प्रखंड क्षेत्र के पूर्वी भाग स्थित राम नन्दन हाई स्कूल रमै प्रशासनिक उपेक्षा का शिकार बना हुआ है। जिस वजह से छात्रों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। दशकों पूर्व बने इस हाईस्कूल के सभी भवन जर्जर अवस्था में पहुंच गये हैं। जबकि विद्यालय में लगभग 800 छात्र-छात्राएं पढ़ते हैं। प्रखंड के पूर्वी भाग अम्हारा, मधुबनी, वोचाभाग, कमता, बलियाडीह, खैरखां, समौल, मधुरा, लहसनगंज, हलहलिया, लडुब्बा, खवासपुर, कौआचाड़, देपुरा, गुरम्टी, केवलासी आदि दर्जनों गावों के छात्र-छात्राएं यहां पढ़ते हैं।
परंतु विद्यालय में छात्रों के अनुपात में न तो पर्याप्त भवन हैं और न ही बेंच-डेक्स है। जो भवन फिलहाल यहां हैं वह भी जर्जर अवस्था में है। मात्र दो कमरे में ही पठन-पाठन किसी तरह किया जा रहा है। विद्यालय में कामन रूम तो बना है, पर शौचालय अब तक नहीं बना है। ग्रामीणों ने बताया कि विद्यालय में पूर्व का टीन भवन भी जर्जर है। उसमें खिड़की, किवाड़ भी नहीं है। यहां तक कि बरामदा भी नहीं है। वहीं कुछ वर्ष पूर्व विद्यालय में शुरू किये गये भवन भी आज तक अधूरा है।

सिकटी बना सुपारी तस्करों का नया रुट

सिकटी (अररिया) : प्रखंड क्षेत्र खुलेआम हो रही सुपारी की तस्करी का धंधा थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। इस प्रखंड के रास्ते सुपारी तस्करों ने अपना नया रुट बना लिया है। नेपाल से तस्करों द्वारा सुपारी लेकर कलियागंज तक ट्रैक्टर पर ले जाया जाता है। पलासी प्रखंड के कलियागंज से ट्रक पर उसे पश्चिम बंगाल भेजा दिया जाता है। इस काले धंधे में पुलिस व सुरक्षा बलों को बंधी रकम भेज दी जाती है। संभवत: इसी कारण खुले आम हो रही तस्करी पर पुलिस व एसएसबी के जवानों की नजर नहीं जाती। सुपारी की हो रही तस्करी को एसएसबी के अधिकारी भी दबे जुवान में स्वीकारते हैं। मुरारीपुर कैंप के प्रभारी जीतराम वर्मा ने बताया कि भारत-नेपाल सीमा पर अतिक्रमण कारियों द्वारा घर बना दिया गया है। जिससे तस्कर आसानी से भारत से नेपाल से भारत आसानी से चला जाता और आता है। जिससे जवानों को कोई भी कार्रवाई करने में भारी परेशानी उठानी पड़ती है। सूत्रों का मानना है सुपारी तस्कर नेपाल सीमा स्थित सोमापुर गांव में कांटा लगा है और नेपाल से सुपाड़ी लाया जाता है। पलासी प्रखंड के कलियागंज पर सुपाड़ी को ट्रक में लादकर पश्चिम बंगाल भेजा जाता है। यह धंधा एएसबी के जवानों के सहयोग से चलाया जा रहा है।

पंद्रह साल से गांवों में बिजली नहीं

रेणुग्राम (अररिया) : फारबिसगंज प्रखंड के पुरन्दाहा गांव स्थित बिजली के पोल, ट्रासफार्मर शो पीस बना दिखता है। ग्रामीण बताते है कि इस गांव में डेढ़ दशक से बिजली के दर्शन नही हुआ है। इससे पूर्व कुछ समय के लिए विद्युत आपूर्ति होने की बात लोगों ने बताई पर वर्ष 1987 में आयी भीषण बाढ़ में कई पोल व तार टूट गए और विद्युत आपूर्ति ठप्प हो गयी। तब से फिर आज तक विद्युत आपूर्ति बहाल नही हो सकी है।
ग्रामीण मो. मोईन के अनुसार गांव के लोग भूल चुके है कि सरकारी विद्युत सुविधा भी कोई योजना है। लालटेन एवं ढि़बरी की रोशनी ही इस गांव का सहारा है तथा पढ़ाई-लिखाई सहित अन्य कार्य ढिबरी की रोशनी में करना इन गांव वालों की नियति बन चुकी है। ग्रामीणों ने बताया कि कई बार विद्युत विभाग एवं सरकार से विद्युत आपूर्ति बहाल के लिए गुहार लगाई। परंतु विभाग ने कभी ध्यान देना उचित नही समझा।

मनरेगा: अधूरे कार्य से ग्रामीणों में आक्रोश

कुर्साकांटा (अररिया) : प्रखंड के कुआड़ी पंचायत के असराहा मेघा एसएसबी कैंप से हरिजन टोला असराहा तक मनरेगा योजना के तहत मिट्टी सह कलभर्ट कार्य के लगाये गये बोर्ड को लेकर स्थानीय ग्रामीणों ने आक्रोश व्यक्त किया है। ग्रामीणों का कहना है कि मनरेगा योजना के तहत दो लाख अड़तीस हजार तीन सौ रुपये की प्राक्कलित राशि के द्वारा मेघा एसएसबी कैंप से असराहा हरिजन टोला तक एक कलभर्ट तथा मिट्टी भराई का कार्य पंचायत समिति द्वारा कराया जाना था लेकिन मात्र एक कलभर्ट हीं बना। मिट्टी का कार्य बिल्कुल हीं नहीं किया गया। इतना हीं नहीं यह योजना संख्या 24-8-9 का है जबकि सड़क पर बोर्ड लगा 2010 में।
मनरेगा के सचिव चन्दन कुमार ने कहा काम पूरा हो चुका है और बोर्ड लगा दी गई है। मुखिया फूलचन्द पासवान से पूछे जाने पर बताया कि मैं इसे देख रहा हूं। स्थानीय स्तर पर ग्रामीणों के समक्ष जांच की जाय तो सच्चाई सामने उभरने लगेगी।

घोड़ाचौक में संपन्न हुआ मजार मेला

सिकटी(अररिया) : मुर्हरम के अवसर पर इमामबाड़ा की तरह लगने वाला मजार मेला प्रखंड के पड़रिया पंचायत अंतर्गत घोड़ा चौक सिंहीया में संपन्न हुआ। सातवें चांद से बारहवें चांद तक चलने वाले मेले में इस मजार पर श्रद्धालुओं ने जहां अपनी मिन्नते पूरी होने पर चढ़ावा चढ़ाया वहीं नये मिन्नती द्वारा मिन्नत मांगी गयी।
मजार के संचालक सूरमान ने बताया कि हर वर्ष मुहर्रम के अवसर पर मजार को आकर्षक आर्टिफीशियल तरीके से बनाकर सजाया जाता है। इलाके के लोग से प्राप्त सहायता से कार्यक्रम चलता है।
वहीं मजाज को सर्वप्रथम स्थापित करने वाले पूर्व संचालक मुर्हरम अली ने बताया कि दरगाह शरीफ की प्रेरणा से उन्हें मजार बनाने का ख्याल आया। जो इमाम हुसैन की शहादत की याद में मुहर्रम के अवसर पर यह मजार बनाया गया। हर वर्ष मुहर्रम के अवसर में देर रात तक हजारों की संख्या में लोग मजार पर जमा होकर पैगंबर को याद करते हैं।

बटराहा घटना की निंदा

फारबिसगंज (अररिया) : एसएसबी के 24वीं बटालियन के बटराहा बीओपी के जवानों के द्वारा गत दिनों बटराहा के निर्दोष ग्रामीणों के पर किये गये फायरिंग से मारे गये ग्रामीणों तथा घायलों के प्रति सीमा जागरण मंच अररिया शाखा ने गहरी संवदेना प्रकट किया है। मंच की ओर से एक जांच टीम गठित कर घटना की वास्तविकता व जवानों की संलिप्ता की जांच कराने का निर्णय लिया गया। मंच के सुमन कुमार मिश्रा (अधिवक्ता) ने विज्ञप्ति के माध्यम से जहां घटना पर दुख व्यक्त किया है। वहीं आशंका व्यक्त किया है कि भारत-नेपाल सीमा पर एसएसबी के पदस्थापन के बाद से भारत विरोधी शक्तियों पर अंकुश लगने के कारण यह एक गहरी साजिश का परिणाम भी हो सकता है। कहा कि जांच टीम के जांच प्रतिवेदन के बाद मंच के द्वारा असली रणनीति तक की जायेगी।

पर्यवेक्षक के नहीं आने से काउंसिलिंग रद

भरगामा(अररिया) : भरगामा प्रखंड के रघुनाथपुर दक्षिण पंचायत में बुधवार को होने वाली शिक्षक नियोजन काउंसिलिंग पर्यवेक्षक के नहीं आने के कारण रद कर दी गयी। जिस कारण अभ्यर्थियों को काउंसिलिंग नहीं होने से बैरंग लौटना पड़ा। इधर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी भरगामा राघेय सिंह ने इस तरह की कोई भी पूर्व सूचना विभाग के पास पूर्व से नहीं होने की बात कही। इधर संबंधित पंचायत के मुखिया दुर्गानंद सिंह ने मामले की लिखित जानकारी जिलाधिकारी अररिया को देने की बात कही है। उन्होंने अपने आवेदन में काउंसिलिंग की तिथि की सूचना समाचार पत्र के माध्यम से 18.12.10 को ही कर देने की जानकारी दी गयी है। उनका कहना है कि काउंसिलिंग की यह सूचना अखबार के प्रति के साथ प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी भरगामा को ससमय दी गयी। बावजूद उक्त अधिकारी के द्वारा काउंसिलिंग के लिए पर्यवेक्षक नहीं नियुक्त किया जा सका। उन्होंने इसके लिए प्रखंड प्रशासन को दोषी बताते हुए काउंसिलिंग की प्रक्रिया पूर्ण करवाने का आदेश पारित करने की गुहार लगायी है।

मान-मनौव्वल के बाद मंच पर पहुंचे जदयू कार्यकर्ता

फारबिसगंज (अररिया) : नवनिर्वाचित भाजपा विधायक के नागरिक अभिनंदन सह भाजपा कार्यकर्ता सम्मान समारोह में भाजपा-जदयू कार्यकर्ताओं के बीच की दूरी सतह पर आ गयी। वे आमंत्रण-पत्र सहित बैनर पोस्टर में नाम नहीं होने तथा कार्यक्रम के मंच पर जदयू नेताओं को नही बुलाने से नाखुश जदयू कार्यकर्ता मंच के पीछे चल गये। नाखुश कार्यकर्ताओं का गुब्बार फूट पड़ा और युवा जदयू जिलाध्यक्ष नौशाद आलम सहित कई नेताओं ने पत्रकारों से कहा कि उन्हें सम्मानित नही किया गया। पार्टी से अलग विधायक के कार्यक्रम में जदयू नेताओं को फोन पर निमंत्रण दिया गया। बाद में विधायक पदम पराग वेणु खुद उन लोगों को मनाने पहुंचे। काफी मान मनौव्वल के बाद जदयू कार्यकर्ता मंच पर गये। इधर भाजपा नगर महामंत्री प्रदीप कनोडिया ने कहा कि जदयू नेताओं के लिये अलग से आमंत्रण पत्र भेजा गया था।

पूर्व सांसद का जन्मदिन आज

अररिया, संसू: पूर्व सांसद तथा युवा शक्ति प्रमुख राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव का 44वां जन्मदिन शुक्रवार को उनके समर्थकों द्वारा धूमधाम से मनाया जाएगा। इसको लेकर युवा शक्ति कार्यकर्ताओं की एक बैठक जिलाध्यक्ष जितेन्द्र कुमार यादव की अध्यक्षता में जिला कार्यालय में संपन्न हुई। कार्यकर्ताओं ने पप्पू यादव के जन्म दिन के मौके पर रक्तदान करने का निर्णय लिया। इस मौके पर कौशर जिया, राधेश्याम यादव, डब्लू, यादव, पिंकु यादव, मनोज पासवान, चंदन चौधरी, मनोज महान, अनुज साह, रंजन यादव, नवल यादव आदि उपस्थित थे।

जयंती पर याद किये गये चौधरी चरण सिंह

अररिया : पूर्व प्रधानमंत्री सह किसान नेता ‌र्स्व. चौधरी चरण सिंह की 108वीं जयंती गुरुवार को चरण कर्पूरी विचार मंच एवं अखिल भारतीय यादव महासंघ द्वारा महादेव चौक स्थित एक लाज में मनाई गयी। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में भगवंत लाल चौधरी उपस्थित थे। जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता भुवनेश्वर यादव ने किया। इस मौके पर विशिष्ट अतिथि के रूप में पूर्व जिप सदस्य जव्वाद आलम, रामशरण मंडल, मणिभूषण झा, सतीश कुमार सुमन, रीतेश कुमार ने भी अपने विचार व्यक्त किये। जबकि इस अवसर पर भूपेन्द्र नारायण यादव, शंकर कुमार, प्रकाश कुमार बादल, मंटू कुमार, संजय कुमार आदि उपस्थित थे।

अंतरराष्ट्रीय सीमा पर अतिक्रमणकारियों का कब्जा

सिकटी (अररिया) : प्रखंड क्षेत्र से लगने वाली भारत नेपाल की अंतराष्ट्रीय सीमा पूरी तरह से अतिक्रमणकारियों की कब्जे में है। सिकटी बाजार में यह पता भी नही चलता है कि भारत-नेपाल सीमापर आखिर पीलर है कहां? सिकटी बाजार एक बड़ा हिस्सा सीमा के आर-पार बसा है।
वहीं एसएसबी के कैंप अधिकारी जीतराम वर्मा ने बताया कि भारत से नेपाल जाने के लिए 22 (बाईस) इंटरनेशनल रूट है। उस होकर जाने के लिए सरकार को टैक्स दिया जाता है। प्रखंड क्षेत्र में लगने वाली भारत-नेपाल सीमा अतिक्रमण कारियों सीमा की पहचान ही मिटा दी है। पूरा नोमेंन्स लैड अतिक्रमण की चपेट में है और बार्डर का पीलर काफी जर्जर है। नोमेन्स लेंड पर जगह-जगह कच्चे पक्के घर, दुकान व शौचालय बने हैं। सीमा पर धान तस्करों, सुपाड़ी तथा नशीली दवा के सौदागरों ने अपना-अपना गुदाम बना रखा है। जिनमें तस्करी के सारे माल को इकट्ठा किया जाता है। पुलिस से लाइन क्लीयर के बाद उसे भारतीय व नेपाल क्षेत्र में भेजा जाता है। कहीं-कहीं भारत नेपाल के सीमा खुला होने के कारण तस्कर अपने सामानों का तस्करी आसानी से कर लेते है। बार्डर पर दोनों तरफ बस्ती होने से पुलिस का भी डर तस्करों को नही रहता है। खासकर भारत नेपाल सीमा पर जाली नोटों का धंधा भी जोरों से चल रहा है। बहरहाल इस सीमा वर्ती गांवों की उपेक्षा के कारण तथा नोमैन्स लैंड पर दोनों तरफ से घर रहने के कारण आपराधिक घटनाओं को अंजाम देने में आसानी होती है।

बिजली को लेकर होगा अंIदोलन : बेनजीर

बसैटी (अररिया) : बिजली विभाग के आश्वासन से जनता उब चुकी है। अब जनता सड़क पर उतरेगी, विभाग का पुतला दहन किया जायेगा उक्त बातों में क्षेत्र सं. 21 के जिला पार्षद बेनजीर साकिर ने कही। उन्होंने कहा कि कई बार जिला प्रशासन व विभाग को आवेदन देकर बिजली उपलब्ध कराने की गुहार लगाई गई परंतु विभाग के कानों में जूं नही रेगता है। विभाग की कुम्भकर्णी निंद्रा भंग होने का नाम नही ले रहा है। जबकि बसैटी, मोहनी, धोविनिया, फरकिया, मझुआ आदि गांव में आजादी के दशकों बाद भी बिजली नहीं पहुंची है। इस आड़ में सैकड़ों लोगों ने उपभोक्ता राशि जमाकर उपभोक्ता बने वर्षो बीत गये इसके बावजूद भी बिजली नहीं पहुंच पायी है। लोग लालटेन युग में जीने को विवश है।

बटराहा कांड को लेकर माले का प्रतिरोध मार्च 27 को

फारबिसगंज (अररिया) : गत दिनों कुर्साकांटा प्रखंड के बटराहा गांव में एसएसबी जवानों के गोली से चार लोगों की हुई हत्या के विरोध में 27 दिसंबर को जिलाभर में भाकपा (माले) के द्वारा प्रतिरोध मार्च निकालने का निर्णय लिया गया है। इस बावत बुधवार को भाकपा माले की जांच टीम के बटराहा दौरा से लौटने के पश्चात उक्त निर्णय लिया गया। जांच टीम में माले के नेता गेनालाल महतो, जिला प्रभारी नवल किशोर, जिला सचिव सत्यनारायण यादव, का. कमली दीदी, सुरेश ऋषिदेव, गुरुदेव सिंह शामिल थे।
इस बाबत श्री महतो ने बताया कि विशेष मार्च के माध्यम से वे बिहार तथा भारत सरकार के समक्ष अपनी पांच सूत्री मांग भी रखेंगे। पूरा नही होने पर आंदोलन तेज किया जायेगा।

शिक्षकों पर मनमानी का आरोप

बसैटी (अररिया) : रानीगंज प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय बसैटी हरिजन के पोषक क्षेत्र के ग्रामीणों ने विद्यालय के शिक्षकों पर मनमानी का आरोप लगाया है। ग्रामीण पूनम बहादूर सिंह, सुखदेव ऋषिदेव, विजय कुमार ऋषिदेव, दलीमा देवी आदि ने बताया कि शिक्षक समय पर स्कूल नही आते है। शिक्षक एक जगह जमा होकर गपशप मारते रहते है। बच्चों की पढ़ाई सुचारू रूप से नहीं होता है। मध्याह्न भोजन भी मिनु के अनुसार नही दिया जाता है। अधिकांश शिक्षक स्कूल से गायब रहते है। इस बाबत जब गुरुवार के दिन के 12 बजे स्कूल पहुंचने पर दो शिक्षक इन्द्रेव
ठाकुर, दिलीप कुमार मंडल उपस्थित थे। उन्होंने ग्रामीणों के आरोपों को बेबुनियाद बताया। शिक्षक ने बताया कि इस विद्यालय में कुल सात शिक्षक कार्यरत हैं जिसमें वीणा कुमारी अररिया में प्रतिनियोजित है बाकी प्रधानाध्यापक चार सहित शिक्षक छुट्टी पर है। ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से जांच कर कार्रवाई करने की मांग की है।

पंचायत चुनाव: शिथिलता बरतने वाले होंगे सस्पेंड


अररिया, संसू: पंचायत चुनाव की तैयारी शुरू कर दी गयी है। जिला प्रशासन विस चुनाव की तरह ही स्वच्छ एवं शांतिपूर्ण ढंग से चुनाव कराने में जुटी है। इसी के मद्देनजर गुरुवार को जिला पंचायत राज पदाधिकारी कुमार सिद्धार्थ ने जिले के सभी बीडीओ व जीपीएस के साथ समाहरणालय सभा कक्ष में बैठक की। इस बैठक में मतदाता सूची के विखंडन से लेकर नाम जोड़ने एवं हटाने के संबंध में विशेष दिशा निर्देश जारी किये गये। बैठक में जिला पंचायत राज पदाधिकारी कुमार सिद्धार्थ ने कहा कि पंचायत चुनाव कार्यक्रम में शिथिलता बरतने वाले कर्मचारी को सीधे निलंबित किया जायेगा। उन्होंने कहा कि अगर कोई प्रखंड के कर्मचारी कार्य में सहयोग नहीं करते है तो बीडीओ शीघ्र प्रस्ताव दे उस पर कार्रवाई की जायेगी। श्री सिद्धार्थ ने कहा कि मतदाता सूची के विखंड के बाद प्रारूप प्रकाशन किया जायेगा। जिस पर दावा व आपत्ति प्राप्त किये जा सकते है। डीपीआरओ ने बताया कि एक जनवरी 2011 को 18 वर्ष पूरा करने वाले मतदाताओं का नाम जोड़ा जा सकता है। बीडीओ द्वारा सवाल उठाया गया कि पुनरीक्षण का कार्य बीएलओ से लिया जाये या फिर पंचायत सचिव से। जिस पर डीपीआरओ ने कहा कि आयोग से निर्देश प्राप्त होते ही सूचित किया जायेगा। बैठक में बीडीओ नागेन्द्र पासवान, मो. सिकंदर, अजीमुल्लाह अंसारी, चंद्रमा राम, त्रिपुरारी शर्मा, पृथ्वीनाथ पांडेय, मणिमाला देवी, जीपीएस अनिल कुमार, जीवछ लाल शर्मा समेत और अधिकारी उपस्थित थे।

लौट जायेंगे प्लस टू स्कूलों को मिले 11.06 करोड़ रुपये

फारबिसगंज(अररिया) : शिक्षा विभाग की उदासीनता एक बार फिर उजागर हुई है। इंटर स्तरीय प्लस टू विद्यालयों में भवन निर्माण, प्रयोगशाला व उपस्कर मद में मिले करोड़ों की राशि इस वर्ष 31 दिसंबर तक वापस होने जा रही है। राशि का उपयोग नहीं कर सकने वाले प्लस टू उच्च विद्यालयों को राशि वापस कर देने का फरमान जारी कर दिया गया है। डीईओ दिलीप कुमार ने इस जानकारी की पुष्टि की है।
उन्होंने बताया कि विधायक मद से प्रति स्कूल 39.50 लाख रुपया उपलब्ध कराया गया था। जिसमें भवन निर्माण मद में 26 लाख रुपये, प्रयोगशाला मद में तीन लाख, पुस्तक मद में दो लाख, उपस्कर मद में 6.50 लाख तथा जिम मद में 1.60 लाख रुपये खर्च होने थे। जिले के एकाध प्लस टू विद्यालयों को छोड़कर किसी विद्यालय में राशि का पूरा उपयोग नहीं किया जा सका। उपलब्ध करायी गयी राशि का उपयोग नहीं होने के कारण इसे सरेडर करने का निर्देश दिया गया है।
सूत्रों के अनुसार मुद्रा विमोचन और पीसी की हिस्सेदारी को लेकर राशि का उपयोग नहीं किया जा सका। कुछ संवेदक द्वारा कार्य कराने के लिए विद्यालयों में आवेदन भी दिया गया था जिसे दरकिनार कर दिया गया।
जिला शिक्षा पदाधिकारी दिलीप कुमार ने कहा कि राशि का उपयोग नहीं किये जाने के कारण प्लस टू विद्यालयों को राशि वापस करने को कहा गया है। उन्होंने कहा कि जिला में 28 इंटर स्तरीय प्लस टू उच्च विद्यालयों को करीब 39.50 लाख रुपया प्रति विद्यालय उपलब्ध कराया गया था।
मालूम हो कि कुछ माह पूर्व फारबिसगंज के तत्कालीन विधायक लक्ष्मीनारायण मेहता द्वारा इस मद से संबंधित कार्य के लिए एक विज्ञापन भी निकाला गया था जिसके बाद कुछ संवेदकों द्वारा विभिन्न विद्यालयों में काम करने के लिए आवेदन भी दिया गया। इसके बाद शिक्षा विभाग के पदाधिकारी, विद्यालयों के प्राचार्य अथवा जनप्रतिनिधियों के द्वारा सभी समुचित सुधि नहीं ली गयी। संवेदकों द्वारा विधायक से लेकर प्राचार्य तथा डीईओ कार्यालय तक चक्कर लगाते रह गये। सभी एक दूसरे पर जवाबदेही थोपते रह गये। नतीजा यह हुआ कि काम नहीं हो सका। इस उदासीनता और राशि खर्च नहीं होने के लिए आखिरकार कौन जिम्मेदार है। राज्य सरकार विकास मद की राशि ससमय खर्च करने पर विशेष जोर दे रही है। बावजूद इसके छात्र छात्राओं की शिक्षा तथा शारीरिक कौशल के विकास के लिये मिली राशि का उपयोग नहीं हो सका। हालांकि बताया गया कि कुछ विद्यालयों में भवन निर्माण का कार्य प्रारंभ किया गया है। लेकिन अधिकांश स्कूलों से राशि लौट रही है।

झुलसा रोग से आलू की फसल को नुकसान

फारबिसगंज(अररिया),जासं: नरपतगंज प्रखंड के सीमावर्ती गांवों में सैकड़ों एकड़ जमीन पर लगी आलू की फसल को झुलसा रोग से भारी नुकसान पहुंचा है। खेतों में लगी आलू की फसल झुलस गयी है। जिससे उत्पादन में भारी गिरावट की आशंका है। मामले को लेकर सोनापुर पंचायत के ग्रामीणों ने कृषि पदाधिकारी सहित जिला पदाधिकारी को आवेदन प्रेषित किया है।
किसानों ने बाजार से कीटनाशक दवा खरीदकर फसल में उपयोग किया था जिसके बाद भी फसल को बचाया नहीं जा सका। सोनापुर पंचायत सहित आसपास के पंचायतों के किसानों ने बैंकों तथा आमजनों से कर्ज लेकर आलू की खेती की थी। फसल के नुकसान होने से कई किसान के कंगाली के कगार पर पहुंच जाने की संभावना है। सोनापुर पंचायत के जिमराही गांव निवासी मनोज यादव, रामऔतार यादव, जनार्दन यादव, अवध लाल पंडित, सुधीर कुमार चौधरी, दलाई ऋषिदेव, जयप्रकाश मेहता, अशोक यादव, भुपेन्द्र यादव, भोजराज यादव, विंदेश्वरी यादव, गयानंद मंडल, परमानंद मंडल, ईश्वर मंडल सहित दर्जनों किसानों ने बताया कि सीसी लोन तथा महाजनों से कर्ज लेकर आलू की खेती की थी। लेकिन झुलसा रोग ने सब कुछ निगल लिया। फसल को क्षति पहुंचने से वे लोग आर्थिक रूप से बर्बाद हो गये हैं।
मुख्यमंत्री को प्रेषित आवेदन के मुताबिक करीब एक करोड़ रुपये की दो सौ एकड़ में लगी आलू फसल बर्बाद होने की आशंका है। किसानों ने बताया कि वे लोग भूखमरी के कगार पर पहुंच गये हैं। घर में बेटियों की शादी, विवाह तक बाधित हो रही है।
इधर प्रेषित आवेदन में कहा गया है कि फारबिसगंज, बथनाहा, सोनापुर की दुकानों से कीटनाशक इंडोफिल, मेटकों, इंडोफिल एम 45, ट्राइगास जैसे रासायनिक दवाओं के प्रयोग के बावजूद फसल को नुकसान पहुंचा है। जिस कारण कीटनाशकों के गुणवत्ता खराब होने की संभावना जतायी जा रही है। इस संबंध में प्रखंड कृषि पदाधिकारी से प्रतिक्रिया लेने के लिए संपर्क स्थापित नहीं हो सका।

Thursday, December 23, 2010

कृषि मेले में आक्रोशित किसानों ने तोड़ी कुर्सियां

अररिया : राज्य सरकार के निर्देश पर जिला कृषि कार्यालय द्वारा नेताजी सुभाष स्टेडियम में आयोजित कृषि उपादान सह कृषि यांत्रिकरण मेला के तीसरे दिन किसानों ने जमकर तोड़फोड़ किया तथा हंगामा मचाया। इस दौरान सैकड़ों किसानों ने जिला कृषि विभाग पर सब्सिडी के नाम पर राशि लेने का आरोप लगाते हुए जमकर नारेबाजी की। किसानों के कड़े तेवर देखते हुए मेले में मौजूद सभी कृषि अधिकारी मौके पर से भाग निकले। किसानों ने कुर्सियां तोड़ी तथा कई काउंटरों को नुकसान भी पहुंचाया।
घटना की सूचना मिलते ही सदर एसडीओ डा. विनोद कुमार, नगर थानाध्यक्ष रामशंकर सिंह मेला में पहुंचकर आक्रोशित किसानों को समझाया तथा उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया। घटना के संबंध में मिली जानकारी अनुसार मंगलवार को शुरू हुए तीन दिवसीय मेले के प्रथम दिन से ही किसान आक्रोशित थे। किसानों ने देखते ही देखते टेट में लगे सैकड़ों कुर्सियों को तोड़ना शुरू कर दिया तथा मेले में लगे काउंटर को भी नुकसान पहुंचाया।
किसानों का आरोप था कि जो पंप सेट खुले बाजार में 15 हजार में बिक रहा है वहीं मशीन मेले में डीलर द्वारा 25 हजार में खुलेआम बेचा जा रहा है। किसानों ने कहा कि 10 हजार का अनुदान के नाम पर किसानों को ठगा जा रहा है।
घटना की जानकारी मिलते ही अनुमंडल पदाधिकारी विनोद कुमार स्टेडियम पहुंचकर किसानों की समस्या सुनी तथा संबंधित डीलरों व दुकानदारों पर कार्रवाई करने का निर्देश जिला कृषि पदाधिकारी को दिया।
बाक्स
रोग व उपचार के बारे में दी गयी जानकारी
अररिया, निप्र: मैक्रोमोड योजनांतर्गत नेताजी सुभाष स्टेडियम में आयोजित कृषि उपादान सह किसान मेला में गुरूवार को किसानों के लिए प्रशिक्षण सत्र आयोजित किया गया। कृषि विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक डा. मो. जावेद इद्रीश ने मक्का, जूट, गेहूं, आलू, बैगन आदि फसलों में लगने वाले सम सामयिक रोग व उनके उपचार की विधि के बारे में जानकारी दी। उन्होंने किसानों को रासायनिक उर्वरकों से परहेज करने व वर्मी कंपोस्ट का प्रयोग करने की सलाह दी। इस मौके पर डीएओ वैद्यनाथ यादव, नोडल पदाधिकारी बीज उत्पादन डा. प्रताप विराजी, एसएमएस ज्ञानशंकर सिंह, कृषि पंडित विशुनदेव मंडल सहित दर्जनों प्रगतिशील कृषक मौजूद थे।

मास्टर ट्रेनर प्रशिक्षण में दी गई अहम जनकारियां


अररिया : फरवरी-मार्च में होने वाले दूसरे चरण जनगणना को लेकर आयोजित मास्टर ट्रेनरों के प्रशिक्षण के चौथे दिन गुरुवार को कई अहम जनकारियां दी गई। जनसंख्या निदेशालय के प्रतिनिधि के रूप में आये अनिल कुमार सिंह ने कहा कि जनगणना में मास्टर ट्रेनरों की भूमिका अहम है। उनके द्वारा ही जमीनी स्तर पर प्रगणक अपने कार्य को सफलता पूर्वक संपन्न करा सकते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि इस चरण में विकलांगों का भी सर्वेक्षण होगा तथा आशा है कि प्रथम चरण में जिस तरह सफलता मिली है उसी तरह दूसरे चरण के जनगणना में भी सफलता मिलेगी। उन्होंने एक बात स्पष्ट किया कि एक मार्च 2011 को शून्य बजे के बाद की जन्म-मृत्यु की घटनाओं या नये आये व्यक्तियों के बारे में आपको जानकारी एकत्र नहीं करनी है। उन्होंने बताया कि आपके अफीनस्थ कार्य करने वाले प्रगणक को नियुक्ति पत्र व पहचान पत्र जारी किया जाएगा। वहीं पटना से आये रंजीत कुमार ने कहा कि एक प्रगणक के जिम्मे 800 की जनसंख्या होगी और लगभग 120 से 150 परिवार होंगे। इस मौके पर जिला जनगणना पदाधिकारी मिथलेश कुमार सिंह आदि उपस्थित थे।

मधुमेह विषय पर गोष्ठी आयोजित

अररिया : मधुमेह बीमारी के कारण उसके लक्षण एवं इससे बचने के लिए निदान को लेकर जिला पेन्शनर समाज के तत्वाधान में बुधवार को समाज के सभा भवन में एक गोष्ठी आयोजित की गई। गोष्ठी की अध्यक्षता समाज के जिलाध्यक्ष नवल किशोर दास ने की। मौके पर मुख्य वक्ता के रूप में आईएमए के जिला शाखा सचिव डा. कैप्टन एसआर झा, जिला यक्ष्मा पदाधिकारी डा. मो. मोईज, प्रसिद्ध चिकित्सक डा. के.पी.साहा मौजूद थे। इस गोष्ठी में वक्ताओं ने डायबिटीज कैसे होता है, इससे बचने के उपाय एवं लक्षण पर विस्तृत चर्चा की। वक्ताओं ने कहा कि मधुमेह रोग होने से मानव का विकास अवरुद्ध हो जाता है। इसके लक्षणों में मुख्य रूप से अत्यधिक पेशाब करना, अधिक भूख लगना, कमजोरी महसूस करना आदि है। जबकि इसके नियंत्रण के लिए वक्ताओं ने संयमित खान-पान, नियमित दैहिक क्रिया को अनिवार्य करने पर बल दिया। कार्यक्रम में मंच संचालन समाज के सचिव राजमोहन सिंह ने किया।

एसएचजी की महिलाओं को दिया गया प्रशिक्षण

अररिया : जिला ग्रामीण विकास अभिकरण के सौजन्य से स्वयं सेवी संस्था महर्षि मेंहीं समाज सेवा ट्रस्ट अररिया द्वारा पलासी प्रखंड के विभिन्न पंचायतों मे संगठित समूह को प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण कार्य 29 सितंबर से शुरू होकर गुरुवार 23 दिसंबर को समाप्त हुआ। इस विषय मे संस्था के अध्यक्ष मंटू भगत ने बताया कि प्रखंड के धर्मगंज, पिपरा, विजवार, कनखुदिया, चौरी, उत्तरी डेहरी, मालद्वार आदि के संगठित समूहों की महिलाओं एवं पंचायत जनप्रतिनिधि की उपस्थिति में प्रशिक्षण कार्य समाप्त हुआ। प्रशिक्षण समापन के मौके पर पलासी बीडीओ अमिताभ कुमार, महिला प्रसार पदाधिकारी वीणा मिश्रा, ट्रेनर सोनी कुमारी, रजिया सुल्ताना, अलीहसन कंचन देवी, डिंपल कुमारी भी मौजूद थीं।

विष्णुदेव ने दिखाई फसल उत्पादन की नई राह

फारबिसगंज (अररिया) : सूबे में आज कृषि दिवस मनाया जा रहा है। ऐसे में कृषि मैप पर अररिया का नाम रोशन करने वाले कृषि पंडित की उपाधि से सम्मानित जिले के विष्णुदेव मंडल की उपलब्धि को सराहा जाना वांछित है।
कहते हैं कि दिल में जुनून हो और काम करने का जच्बा हो तो सफलता की राह खुद-ब-खुद आसान होती चली जाती है। जिले के पिछड़े प्रखंड नरपतगंज के एक किसान की मेहनत ने जिले ही नहीं राच्य के किसानों को एक नई राह दिखाई है। कृषकों के लिये सर्वश्रेष्ठ उपाधि 'कृषि पंडित' से सम्मानित हो चुके नरपतगंज प्रखंड के विष्णुदेव मंडल फिलहाल 400 किसानों को गेहूं उत्पादन की नई तकनीक श्री विधि से प्रशिक्षित कर रहे हैं। इनमें नरपतगंज सहित सुपौल जिला के किसान शामिल हैं। इस काम में विष्णुदेव मंडल को चावल विकास निदेशालय पटना के निर्देशक एम.पी. दिवाकर का भरपूर सहयोग मिल रहा है। विष्णुदेव पंडित को सन 1980 ई. में पूर्णिया के तत्कालीन डीएम बी.के चौहान के द्वारा कृषि पंडित को सर्वश्रेष्ठ उपाधि से सम्मानित किया गया था। 80 क्विंटल प्रति हेक्टेयर गेंहू की पैदावार करने के लिए यह उपाधि उन्हें दिया गया था। फिलहाल श्री मंडल राजेन्द्र कृषि विश्वविद्यालय के सीनेट सदस्य तथा राच्य किसान आयोग के भी सदस्य हैं। इसके बाद कृषि पंडित विष्णुदेव मंडल ने पीछे मुड़कर नहंी देखा तथा कृषि के क्षेत्र में लगातार नई उपलब्धियां हासिल करते चले गये। कृषि क्षेत्र के प्रति उनके जुनून ने प्रखंड से बाहर राच्य स्तर पर भी उन्हें पहचान दिलाई। वर्तमान में श्री विधि से गेहूं की उन्नत एवं अधिक उत्पादन करने के गुर वे किसानों भाइयों को सीखा रहे हैं। जिसमें उन्हें समाजिक सहयोग भी मिल रहा है। इसके अलावा वे किसानों को फसल से संबंधित जानकारियां भी उपलब्ध करा रहे हैं। इतना ही नहीं सरकारी योजनाओं, कृषि मेला जैसे कार्यक्रमों में भी प्रशासन को सकारात्मक सहयोग देते रहे हैं। नरपतगंज प्रखंड सहित अररिया तथा सुपौल जिले के किसान विष्णुदेव पंडित के इस सकारात्मक कार्यो का लाभ उठा रहे हैं।

महिला के साथ दुष्कर्म

कुसियारगांव (अररिया) : फारबिसगंज थाना क्षेत्र के पंचायत भाग कोहलिया परवाहा नया टोला में गेहूं खेत देखने गयी मो. मोस्तकिम की पत्‍‌नी असमिना खातून (काल्पनिक नाम)के साथ गांव के ही मो. सिकेंद्र द्वारा दुष्कर्म को अंजाम दिया गया। वहीं पीड़िता ने बताया की सिकेद्र द्वारा मुंह में कपड़ा कस दिया और किसी को नही कहने के लिए रुपया का भी प्रलोभन दिया, अगर किसी को बताई तो अगले दिन जान से हाथ धोना पड़ेगा। पीड़िता के मुताबिक सिकेद्र से मेरा पुराना भूमि विवाद भी चल रहा है।

अग्निपीड़ितों व लाभुकों ने किया बीडीओ कार्यालय का घेराव

भरगामा(अररिया) : भरगामा पंचायत के अग्नि पीड़ितों ने राहत नहींमिलने के कारण गुरुवार को प्रखंड कार्यालयका घेराव किया। उनके साथ वृद्धापेंशन, कन्या विवाह योजना तथा डीजल अनुदान योजना के लाभुक भी थे। लाभुक राहत वितरण में प्रखंड प्रशासन की लापरवाही से आक्रोशित थे। जबकि बीडीओ ने सहायता तथा उक्त योजना का लाभ उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया।
बीडीओ मणिमाला ने बताया कि सरकारी राहत कोष में राशि नहीं रहने के कारण राहत का वितरण नही हो पाया है। उन्होंने लाभुकों के आवेदन पर तत्काल कार्रवाई करते हुए आवश्यक कदम उठाने का आश्वासन दिया।
भरगामा के अग्निपीड़ित इंद्रजीत विश्वास तथा अन्य का आरोप है कि पिछले करीब एक पखवाड़े पूर्व अचानक हुई अगलगी की घटना में सर्वस्व जलकर राख हो गया। तत्काल सहायत की गुहार आवेदन के माध्यम से प्रखंड प्रशासन से भी की गयी है। किंतु करीब एक पखवाड़े बाद भी किसी भी प्रकार की सुविधा प्रशासन द्वारा उपलब्ध नहीं करायी जा सकी है। अग्निपीड़ितों के साथ डीजल अनुदान, वृद्धापेंशन, कन्या विवाह योजना आदि के लाभुक भी थे।

भारतीय प्याज जा रहा नेपाल, प्रशासन उदासीन

जोगबनी(अररिया) : एक ओर जहां सरकार द्वारा प्याज निर्यात पर रोक लगा महंगाई को कम करने का प्रयास किया जा रहा है। वहीं दूसरी ओर प्रशासनिक उदासीनता के कारण बड़े पैमाने पर प्याज नेपाल को तस्करी जारी है। जबकि सीमा पर एसएसबी दिन रात तैनात है, फिर भी तस्करी जारी है। जो लोगों के बीच चर्चा बना हुआ है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार प्याज की आसमान छूते कीमतों ने लोगों को रूला दिया है। बढ़ते महंगाई देखते हुए केन्द्र सरकार ने प्याज के निर्यात पर रोक लगा दिया है। लेकिन जोगबनी में कस्टम, एसएसबी व स्थानीय थानों के कथित मुद्रा उगाही के कारण भारी मात्रा में प्याज तस्करी के माध्यम से भेजी जा रही है। इस संबंध में स्थानीय लोगों का कहना है कि तस्करी के बढ़ते कारोबार के पीछे संबंधित ये सभी एजेंसी बतौर संरक्षण कार्य कर रही है। जिससे तस्करी रूकने का नाम नहीं ले रही है। अगर यही हाल रहा तो प्याज सहित खाद्यान्न की यहां भारी किल्लत उत्पन्न हो जायेगी। विरोध वक्त करने वालों में निर्मल लाहोटी, मनोज राय, सुनील वर्मा एवं रितेश वर्मा आदि प्रमुख रूप से शामिल है।

जालसाजी के आरोप में तीन वर्ष की कैद

अररिया : अंचल कार्यालय, नरपतगंज द्वारा दूसरे के नाम जमाबंदी दर्ज हुए करीब ढाई एकड़ जमीन को खैरा गाव के एक व्यक्ति के नाम जालसाजी व कागजी हेराफेरी कर लाखों रूपये में बिक्री कर दिया गया। इस मामले को अररिया की अदालत ने सामाजिक संबंधों पर आघात समेत नैतिकता का हा्रस बताते हुए 55 वर्षीय एक व्यक्ति को तीन वर्षो की सजा समेत पंद्रह हजार अर्थदंड देने का फैसला सुनाया है।
जानकारी के अनुसार उक्त मामला स्थानीय अदालत के प्रथम श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारी बृजेश मणि तिवारी के यहां लंबित था। उक्त अदालत ने अभियोग पत्र संख्या 3039सी/05 के तहत सुनवाई पूरी की। मामले के अभियोगी बने खैरा गांव के टोला गढि़या निवासी चंदन कुमार यादव ने मामला दर्ज कर दरगाहीगंज के दिलीप यादव को आरोपी बनाया है।
इस मामले में अभियोजप की ओर से युवा अधिवक्ता मो. अकरम हुसैन तथा आरोपी की ओर से वरीय अधिवक्ता अनिल राय ने प्रतिनिधित्व किया है।

सुरजापुरी भाषा की फिल्म बनी दर्शकों का आकर्षण

सिकटी(अररिया) : स्थानीय कलाकारों द्वारा अभिनीत सुरजापुरी भाषा की फिल्म सांप कनिया का इन दिनों कलियागंज बाजार के एक निजी सिनेमाघर में दर्शकों के आकर्षण का केंद्र बनी हुई है। नेपाल एवं सिकटी, पलासी, टेढ़ागाछ में शुटिंग की गयी इस फिल्म के नायक की भूमिका टेढ़ागाछ के नौशाद आलम द्वारा निभाई गयी है। जबकि नेपाल के परशुराम चौधरी के पटकथा, संवाद एवं निर्देशन में बने फिल्म में सिकटी के रानीकट्टा गांव के अफसर आलम, आमिर खान, व नायिका के रूप में नेपाली बाला द्वारा अभिनय किया गया है। फिल्म में इच्छाधारी सांप के परिवार की कहानी है।

Wednesday, December 22, 2010

भरगामा में नहीं जल रहे सोलर लैंप



भरगामा(अररिया) : पंचायत के बारहवीं वित्त योजना से पंचायत को रोशन करने के उद्देश्य से लगायी गयी सोलर लैंप की योजना भरगामा प्रखंड में हवा हवाई साबित बनकर रह गयी है। योजना के नाम पर किस कदर लूट मचाई गयी है। इसका ज्वलंत उदाहरण है कि अति महत्वाकांक्षी सोलर लैंप पूरे प्रखंड में शायही कहीं जल रहे हालत में देखने को मिलेंगे।
जैसा कि बताया जा रहा है कि योजना मद से एक बड़ी रकम का खर्च क्षेत्र को रोशन करने के नाम पर की गयी। यूं तो प्रक्रियाओं के अनुसार राशि खर्च करने से पूर्व ग्रामसभा या अन्य माध्यमों से सार्वजनिक रूप से इसकी स्वीकृति अनिवार्य बतायी जा रही है। किंतु इसे भ्रष्टाचार कहें या अन्य कि यह सारी प्रक्रिया कथित सांठ गांठ से बड़ी ही सफाई के साथ केवल कागजों में ही पूर्ण कर लिया जाता है तथा निकटतम या सांठगांठ वाले एजेंसी से निर्धारित कमीशन पर इसकी आपूर्ति करवायी जाती है। जैसा कि आरोप है कमीशन अदायगी के बाद जैसी मनमाने ढंग से सोलर लैंप लगाकर इसकी कागजी खानापूर्ति बड़ी ही सफाई के साथ कर लेते है। ऐसा नहीं है कि पंचायत के अन्य लोग या फिर खुद जनप्रतिनिधियों के द्वारा इसकी लिखित शिकायत नहीं की गयी। उदाहरण के रूप में देखे तो केवल खजूरी पंचायत के पंसस सरिता भारती तथा पंचायत के उपमुखिया शितांशु शेखर पिंटू ने भी इसकी शिकायत स्थानीय प्रशासन समेत जिला प्रशासन से भी की। किंतु विडंबना ही कहेंगे कि परिणाम आज भी ढाक के तीन पात के समान है।
इधर प्रखंड विकास पदाधिकारी मणिमाला ने इसे गंभीर मामला बताते हुए इस संबंध में छानबीन करने की बात कही। साथ ही बताया कि दोषी पाये जाने की स्थिति में ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी।

प्याज व लहसुन की कीमतें आसमान पर



अररिया : गृहिणियां परेशान हैं। परेशानी का सबब है प्याज व लहसुन की आसमान छूती कीमतें। किचन के इन दोनों महत्वपूर्ण
आइटम हर रोज महंगे हो रहे हैं। वहीं, तस्कर व्यापार में लगे व्यवसायी प्याज को तस्करी के जरिये सीमा पार नेपाल पहुंचाने में जुटे हैं।
विगत दो सप्ताह में प्याज की कीमत ने सब को रुला दिया है। बीस से पच्चीस रुपये का भाव ही गरीब व मध्यम वर्गीय उपभोक्ताओं को रुला रहा था। अब ये पचास से साठ रुपये की दर पर पहुंच गयी हैं। व्यवसायियों की मानें तो कीमत के और अधिक बढ़ने के आसार हैं।
वहीं, इस बीच प्याज की जमाखोरी करने वालों की बन आयी है। जमाखोर व्यापारियों ने प्याज की बढ़ी कीमतों का भरपूर लाभ उठाया है।
प्याज के अलावा किचन के एक और महत्वपूर्ण घटक लहसुन के दाम भी आसमान छू रहे हैं। खुदरा बिक्रेता उपभोक्ताओं से लहसुन की कीमत ढाई सौ से तीन सौ रुपये प्रति किलो की दर से वसूल रहे हैं। कोई देखने वाला नहीं। प्रशासन व कस्टम के लोगों की नजर तो सीमा पार हो रही प्याज की तस्करी पर भी नहीं। सूत्रों की मानें तो भारतीय क्षेत्र से प्याज खुलेआम नेपाल जा रहा है।

बस स्टैंड: प्रशासन ने भेजा पुरानी जगह

नरपतगंज (अररिया) : आर्दश मध्य विद्यालय के निकट बस स्टैंड को प्रशासन ने हटाकर पुरानी जगह थाना चौक से पूरब की तरफ कर दिया। ज्ञात हो कि मंगलवार को गैस वितरण व बस स्टैंड को लेकर स्थानीय युवकों ने सड़क जाम कर धरना-प्रदर्शन किया था। बीडीओ व थानाध्यक्ष ने बस स्टैंड को पुरानी जगह ले जाने को कहा था। लेकिन बुधवार को सुबह कई सवारी गाड़ी विद्यालय के छात्रावास परिसर में खड़ा करने पर अंचल अधिकारी जयराम सिंह, सैफ जवानों के साथ पहुंचकर सभी गाड़ियों को थाना चौक से पूरब लगाने को कहा। वहीं लगभग आधा दर्जन गाड़ियों को पकड़ कर थाना परिसर में खड़ा कर दिया।
सीओ जयराम सिंह ने बताया कि प्राय: शिकायत मिलती थी कि इस अवैध बस स्टैंड होने से जाम की समस्या बनी रहती थी जिस कारण स्कूल जाने वाली लड़कियों को कठिनाई होती थी।

नकली सीमेंट की खुलेआम बिक्री

सिकटी(अररिया) : सिकटी प्रखंड क्षेत्र व इसके आसपास के बाजारों में ब्रांडेंड सीमेंट कंपनी की नकल खुलेआम बेची जा रही है। नकली सीमेंट की बिक्री से ब्रांडेड कंपनी के अधिकृत विक्रेताओं का कारोबार बुरी तरह प्रभावित है। अधिकृत विक्रेताओं के यहां सीमेंट के निर्धारित कीमत से काफी कम कीमत पर बेची जा रही है। जानकारी अनुसार विभिन्न ब्रांडेड कपंनियों के हुबहू बैग में रिपैकिंग किये गये निम्नस्तरीय घटिया सीमेंट की आपूर्ति पश्चिम बंगाल के सिल्लीगुड़ी, मालदह, दलकोला, बिहार के गुलाबबाग(पूर्णिया), किशनगंज, भागलपुर एवं झारखंड के विभिन्न इलाकों से हो रही है। ब्रांडेड कंपनियों के सीमेंट बैग की कीमत से रिपैकिंग सीमेंट की कीमत में 50 से 90 रूपये का अंतर होता है।

दो काउंटर होने से ग्राहकों को हो रही परेशानी



रानीगंज (अररिया) : स्टेट बैंक की रानीगंज शाखा में लेन-देन के लिए मात्र दो काउन्टर रहने से ग्राहकों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। काउन्टर पर ग्राहकों की भीड़ देख कई बुजुर्ग ग्राहक लौटकर चले जाते हैं। वहीं शाखा प्रबंधक स्टाफों की कमी बता कर ग्राहकों को इंतजार करने की सलाह देते रहें हैं।
मात्र छ:माह पूर्व आरंभ हुए स्टेट बैंक रानीगंज शाखा में लगभग 15 हजार ग्राहक हैं जो स्थानीय किसी भी बैंकों के ग्राहकों की तुलना में काफी अधिक है। बैंक के खुलते ही परिसर में ग्राहकों की लंबी-लंबी कतारे लग जाती है। बलदेव सिंह नामक वृद्ध ग्राहक ने परिसर में जमा भीड़ से परेशान होकर बताया कि इस शाखा में खाता अप टू डेट कराने में घंटों समय लग जाता है। वहीं नये खाता खोलने वालों को भी रोज लंबी कतार रहती है। इस संबंध में शाखा प्रबंधक राम प्रवेश मोची बताते हैं कि क्षेत्र के काफी सारे लोग रोजी-रोजगार के लिए बाहर जाते रहते हैं तथा अपने परिजनों को पैसे बैंक के माध्यम से हीं भेजते हैं सो ऐसे ग्राहकों की संख्या प्रतिदिन बढ़ रही है। उन्होंने जल्द ही लेन-देन एवं अन्य विविध कार्य के लिए अन्य काउन्टर लगाये जायेंगे। इस अवसर पर बैंक अधिकारी एवं कैशियर रवि कुमार आदि उपस्थित थे।

शिक्षक नियोजन: पूर्व प्रमुख ने जतायी गड़बड़ी की आशंका

सिकटी(अररिया) : पूर्व प्रमुख कमरूज्जमा ने जिला शिक्षा अधीक्षक को पत्र देकर प्रखंड शिक्षक नियोजन में घालमेल की संभावना व्यक्त करते हुए अपने स्तर से नियोजन प्रक्रिया संपन्न कराने की मांग की है। उन्होंने बताया है कि काउंसिलिंग के दौरान ऐसा देखा गया है कि जो लोग अप्रशिक्षित श्रेणी में आवेदन किये थे वो प्रशिक्षित प्रमाण पत्र लेकर सत्यापन कराये है। शारीरिक शिक्षक पद के लिए कई अभ्यर्थी ने सत्यापन कराया है जो आवेदन के वक्त अपने प्रशिक्षित होने का कोई प्रमाण पत्र नहीं दिया था और अब प्रशिक्षित प्रमाण पत्र दिखाकर सत्यापन में भाग लिया। उन्होंने जिला शिक्षा अधीक्षक से उपरोक्त सभी तथ्यों की जांच कराकर पारदर्शिता पूर्ण तरीके से योग्य अभ्यर्थियों के नियोजन कराने की मांग की है।