Saturday, February 11, 2012

आग से प्रतिवर्ष सैकड़ों घर हो रहे राख


भरगामा (अररिया) : एक अदद अग्निशामक के अभाव में भरगामा प्रखंड के सैकड़ों घर प्रति वर्ष आग की लपटों में स्वाहा हो रहे हैं। साथ हीं राख हो जाते हैं आम लोगों के गाढ़ी कमाई के साथ उनके सपने भी।
चर्चा अगर पिछले कुछ महीनों में हुई आग से तबाही की करें तो महज एक वर्ष के अंदर कम से कम सैकड़ों घर तथा लाखों की संपत्ति को आग ने देखते हीं देखते लील लिया।
प्रखंड के मुस्लिम टोला भरगामा में एक वर्ष पूर्व हुई अगलगी में जर्बदस्त तांडव मचा। यहां सत्तो राम, सिवन राम, मो. मतीन, मो. इबरार, मो. कुर्शीद, मंजूर, मो. आलम समेत अन्य के कम से कम 80 घर को देखते हीं देखते जलकर राख हो गये। आग की इस घटना में सैकड़ों क्विंटल अनाज, गहने, नगदी के साथ दो दर्जन से उपर मवेशी भी स्वाहा हो गए। आग की विनाशलीला जब थमी तो बस्ती राख के ढेर में तब्दील हो चुकी थी। कुछ हीं दिनों बाद हिंगवा गांव में हुई आग की घटना में भी डेढ़ दर्जन से उपर घर तथा करीब लाख से उपर की संपत्ति भी राख हो गई।
इस घटना केबाद तो जैसे आग लगने का सिलसिला ही प्रारंभ हो गया। मंगलवार चरैया, खुटहा, खजुरी, वीरनगर आदि गांवों में एक वर्ष के अंदर कम से कम ढ़ाई सौ घर जलकर राख हो गये हैं। इन घटनाओं में कई दर्जन मवेशी के साथ लाखों की संपत्ति जलने का अनुमान है।
आग से क्षति का खामियाजा भुगतना यहां के लोगों का नसीब सा बन चुका है। गाढ़ी कमाई के रूप में सर्वस्व गंवा चुके लोग बताते हैं कि आवेदन के माध्यम से तत्काल सहायता की गुहार प्रशासन से भी लगाई गई, लेकिन कोई सहायता नहीं मिली।

गुरू बिन परमात्मा की अनुभूति असंभव: ओमानंद


जोकीहाट(अररिया) : गुरु के बिना परमात्मा की अनुभूति संभव नही है। गुरु ही ईश्वर भक्ति के भेद बताते हैं। उक्त बातें शाही स्वामीजी महाराज के शिष्य स्वामी ओमानंद जी महाराज ने सिसौना यादव टोला में गुरुवार को आयोजित दो दिवसीय संतमत सत्संग के समापन समारोह में भक्तों की भीेड़ को संबोधित करते हुए कही।
वहीं, अपने प्रवचन में दानापुर पटना के गुरूशरण बाबा एवं रणजीत बाबा ने कहा सभी मनुष्य ईश्वर की संतान है। मनुष्य मात्र से प्रेम करो।
इस संत्सग में जोकीहाट, सिमरिया, दभड़ा ,धोबनियां आदि गांव से आयी भक्त ों की भीड़ ने गुरूओं की अमृतवाणी का लाभ उठाया। इस महासत्संग को सफल बनाने में कमलेश्वर यादव, मनोज यादव, चन्द्रेश्वर यादव, रणजीत यादव,जयप्रकाश भगत,मायानंद रजक,धनेश्वर यादव एवं ग्रामीणों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई ।

क्विज प्रतियोगिता का आयोजन

सिकटी (अररिया) : प्रखंड क्षेत्र के कटरबाड़ी आंगनबाड़ी केन्द्र सं. 90 पर महिला पर्यवेक्षिका श्रीमती शिशु कुमारी के नेतृत्व में 5 आंगनबाड़ी केन्द्रों के बच्चों के शारीरिक, मानसिक एवं बौद्धिक विकास हेतु क्विज प्रतियोगिता का आयोजन गुरुवार को किया गया। इस क्विज प्रतियोगिता में बेंगा पंचायत के पांच आंगनबाड़ी केन्द्रों के बच्चों ने भाग लिया।

डेहटी पैक्स: पूर्व बीडीओ की जमानत खारिज


अररिया : धोखाधड़ी कर सरकारी राशि गबन के मामले में आरोपी बने काराधीन अररिया के तत्कालीन प्रखंड विकास पदाधिकारी परवेज उल्लाह की जमानत अर्जी स्थानीय अदालत ने बुधवार को खारिज कर दी।
मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी सत्येन्द्र रजक ने मामले की सुनवाई के बाद श्री उल्लाह की जमानत खारिज कर दी। वे अभी अररिया जेल में बंद है।

आज तक नहीं बनी निजाम नगर सिसौना की सड़क



अररिया : नगर परिषद के वार्ड नंबर 20 निजाम नगर में आज तक सड़कें नहीं बनी है। आजादी के 63 वर्षो बाद भी लोग गड्ढानुमा सड़कों पर चलने को विवश है। अररिया पूर्णिया मार्ग पर जीरोमाइल से पहले नगर परिषद परिषद वार्ड नंबर 20 का सिसौना स्थित निजाम नगर स्थित है। यहां लगभग सौ घरों हैं जिसकी आबादी एक हजार है। नगर परिषद द्वारा सड़क, नाला, बिजली आदि की सुविधाएं आज तक उपलब्ध नहीं है। जब से नगर परिषद बना है तब से एक टोकरी मिट्टी भी सड़क मयस्सर नहीं हुआ है। वार्ड आयुक्त फरीदा खातून मुहल्लावासी अब्दुल माबुद, मो. सुभान, नसीम, फारूक, गंगा कुमार, मुराद आदि ने सड़क शीघ्र बनाने की मांग की है।

डैनियां गांव तक जाने के लिए संपर्क पथ नहीं


सिकटी(अररिया) : प्रखंड के मजरख पंचायत अंतर्गत डैनिया गांव में आजादी के सातवें दशक में भी सड़क नहीं बन पायी है। पंचायतवासी मुख्य सड़क से पगडंडियों के सहारे ही गांव तक पहुंच पाते हैं।
डैनिया गांव की आबादी दो हजार से ज्यादा है। फिर गांव के पश्चिम होकर बकरा नदी गुजरती है। पूर्व में नदी कटान से इस गांव की स्थिति बेहद खराब हो गयी थी। लेकिन कालांतर में नदी के पश्चिम की ओर खिसकने से कटान की समस्या तो खत्म हुई लेकिन आज भी नदी के जद में सैकड़ों एकड़ जमीन रेत के टीले के समान बन गये हैं एवं उनकी उर्वरा शक्ति भी कम हो गयी है। उफरैल चौक से जाने वाली सड़क भी गांव के उत्तर में आकर समाप्त हो जाती है तो कुआंपोखर से निकलकर टोले दक्षिणी भाग तक ही पहुंच पथ है। बीच का भाग सड़क विहीन है।
ग्रामीणों का कहना है कि अगर बरसात के समय में अचानक कोई गंभीर रूप से बीमार पड़ जाये तो उसे गांव से मुख्य सड़क तक पहुंचने में कंधों का ही सहारा है। विगत ग्यारह वर्षो से पंचायती राज व्यवस्था के नये स्वरूप ने भी गांव के विकास के लिए अब तक कुछ नहीं किया है। वहीं भाजपा सुनील कुमार राय ने गांव में सड़क निर्माण के लिए भूमि अधिग्रहण की मांग अंचलाधिकारी से लेकर जिला पदाधिकारी से करते हुए सड़क निर्माण का मार्ग प्रशस्त करने का प्रयास किया है। बहरहाल आज भी गांव के लोग सड़क विहीन रहकर आदम युग में जीने को विवश हैं।

मृत व्यक्ति के नाम से इन्दिरा आवास की स्वीकृति


नरपतगंज (अररिया) : प्रखंड प्रशासन द्वारा गोखलापुर पंचायत के दो मृत व्यक्तियों के नाम से इन्दिरा आवास का स्वीकृति पत्र जारी किया गया है। दोनों स्वीकृति पत्र को ले स्टेट बैंक आफ इण्डिया नाथपुर में खाता भी खुलवाया जा चुका है। वहीं,बीडीओ जागो दास का कहना है कि अभी तो स्वीकृति पत्र ही दिया गया है रुपया नही न दिया गया है।
जिन मृत व्यक्तियों के नाम से स्वीकृति पत्र जारी किया गया है उनमें मसो. निरसी पति सफी रहमान और मसो. भोली पति मच्छु मिया शामिल हैं। इन दोनो लाभुकों की मौत पूर्व में ही हो चुकी है।
गोखलापुर पंचायत के मुखिया पति जियाउर रहमान ने बताया कि इन दोनों लाभुको की मौत दो वर्ष पूर्व ही हो चुकी है। इस संदर्भ में प्रखंड विकास पदाधिकारी जागो दास ने बताया कि अभी तो सिर्फ खाता ही खुला है, पैसा नहीं दिया गया है। उन्होंने इस सवाल का जवाब नहीं दिया कि मृत व्यक्ति के नाम से स्वीकृति पत्र कैसे जारी हुआ? फिर बैंक में खाता भी कैसे खुल गया?
इधर, इस प्रकार की घटना से लाभुकों का विश्वास पदाधिकारियों पर से उठता जा रहा है। वहीं, इससे यह भी सिद्ध होता है कि प्रशासन के अधिकारी अब भी बिचौलियों की ही गिरफ्त में हैं।
बीते कुछ दिनों पहले भी इन्दिरा आवास के फार्म पर कर्मचारी के जाली दस्तखत मिले थे फिर भी प्रखंड प्रशासन ने घटना का संज्ञान नहीं लिया।

बाल विवाह सामाजिक कलंक: शगुफ्ता

अररिया : जिला परिषद अध्यक्ष ने अररिया प्रखंड के गैड़ा पंचायत के ग्रामीणों को संबोधित करते हुए न केवल न केवल विकास योजनाओं की चर्चा की बल्कि तेजी से फैल रहे सामाजिक बुराई बाल विवाह पर रोक लगाने की बात कही। गुरुवार को गैड़ा में बीआरजीएफ से बने पीसीसी सड़क का उद्घाटन करने के बाद ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि सरकारी योजनाओं से तो आप लाभ उठाये ही साथ ही समाज में फैली कुरीतियों को भी दूर करने में सकारात्मक पहल करें। बाल विवाह इस जिले के लिए एक गंभीर समस्या बनकर उभर रही है। आठवी, नवीं छात्रा जिनकी उम्र 14 से 15 वर्ष रह रहती है उसे शादी के बंधन में बांध दिया जाता है। ये एक सामाजिक कलंक है। इसको लेकर जागरूक होने की जरूरत है। मौके पर मुखिया प्रतिनिधि भी मौजूद थे।

इंदिरा आवास शिविर के आयोजन पर संशय


अररिया : जिले में इंदिरा आवास वितरण का कुल लक्ष्य 56 हजार निर्धारित किया गया है तथा इसके युद्ध स्तर पर निष्पादन को ले 11 फरवरी को सभी प्रखंड मुख्यालयों में शिविर का आयोजन किया गया है। लेकिन विडंबना यह है कि भारत सरकार से जिले को इंदिरा आवास मद में आज तक राशि अप्राप्त है। ऐसे में 11 फरवरी को आयोजित होने वाला इंदिरा आवास शिविर पर संशय व्याप्त हो गया है।
इधर, राशि नहीं मिलने पर जिला प्रशासन ने सरकार को त्राहिमाम पत्र भेजते हुए एक बार फिर शिविर की तिथि बढ़ाने का अनुरोध किया है। सिर्फ राशि अप्राप्त की बात नहीं है, बल्कि खाता खोलने की प्रक्रिया भी बहुत धीमी है। 11 फरवरी को शिविर की तिथि निर्धारित है। आवास वितरण का लक्ष्य 56 हजार है और 8 फरवरी के रिपोर्ट के अनुसार खाता मात्र 31 हजार 375 का खुला है।
जानकारी अनुसार अब तक अररिया में 2324, जोकीहाट 1810, पलासी 1525, सिकटी में 1872, रानीगंज में 3242, कुर्साकाटा 2100, फारबिसगंज में 6066, नरपतगंज 5300 तथा भरगामा में 2136 खाता खुल पाया है। इधर इस संबंध में डीआरडीए निदेशक जफर रकीब ने बताया कि सरकार से राशि अब तक अप्राप्त है। श्री रकीब ने बताया कि डीएम के सहमति से डीडीसी के द्वारा ग्रामीण विकास विभाग के प्रधान सचिव को पत्र लिखकर शिविर की तिथि 11 से बढ़ाकर 18 फरवरी करने का अनुरोध किया गया है, पर अब तक इस संबंध में नया निर्देश अप्राप्त है। इससे पूर्व भी इंदिरा आवास शिविर की तिथि 6 जनवरी से बढ़ाकर 11 फरवरी किया गया है।

मारपीट मामले में पांच आरोपी गिरफ्तार

बथनाहा(अररिया) : गुरुवार को बथनाहा में मारपीट कर एक युवक को गंभीर रूप से घायल करने के मामले मे गिरफ्तार सभी पांच अभियुक्तों को बथनाहा पुलिस ने शुक्रवार को न्यायिक हिरासत में अररिया भेज दिया है। इधर मामले का अनुसंधान कर रहे अ.नि. सुबोध राव ने बताया कि घटना महज दो हजार रूपये को लेकर घटी है। बताया गया कि घायल अरविंद गुप्ता ने मो. हफीज से डेढ़ महीनों पूर्व पाट खरीदा था जिसका बकाया दो हजार लेने आये मो. हफीज की अरविंद से लड़ाई हो गयी। जिसके बाद हफीज व उसके साथियों ने अरविंद को बुरी तरह पीटा तथा बीयर की बोतल से मारकर घायल कर दिया। इधर घटना में घायल हुए अरविंद का इलाज फारबिसगंज में चल रहा है। जहां उसकी स्थिति में सुधार बताया जा रहा है।

विद्यालय में छात्रों ने की तोड़ फोड़, शिक्षक व छात्र जख्मी


फारबिसगंज(अररिया) : प्रखंड के उत्तरी रामपुर स्थित जिला के एक मात्र राजकीय अंबेडकर आवासीय उच्च विद्यालय में शुक्रवार को छात्रों ने जमकर तोड़फोड़ की। वे विद्यालय में वार्षिक परीक्षा की तिथि बदलने व कतिपय अन्य अनियमितता को ले कर आंदोलित थे। प्राप्त जानकारी के मुताबिक छात्रावास में सुविधाएं न मिलने का आरोप लगाते हुए आक्रोशित छात्रों ने विद्यालय प्रधानाचार्य के कार्यालय, वर्ग कक्ष में भी जम कर तोड़फोड़ मचाई। इस दौरान बीच बचाव करने गये एक शिक्षक सहित कई छात्र जख्मी हो गये। घायल शिक्षक प्रभाकर (45) तथा वर्ग नवम के छात्र कुसियारगांव निवासी स्वर्गीय किशुनदेव धरकार के पुत्र सुधीर धरकार 15 वर्ष का इलाज रेफरल में कराया गया है।
सूचना मिलने पर फारबिसगंज थाना पुलिस ने विद्यालय पहुंचकर मामले की छानबीन शुरू की। हालांकि पुलिस के पहुंचने से पहले आक्रोशित छात्र आवासीय विद्यालय परिसर से निकलकर कहीं जा चुके थे।
घटना में कई कुर्सिया, टेबिल, डेस्क, आलमीरा सहित कार्यालय कक्ष में रखे सामानों को क्षतिग्रस्त कर दिया गया। इधर जिला कल्याण पदाधिकारी एसके मिश्रा ने कहा कि वार्षिक परीक्षा की निर्धारित तिथि को छात्रों द्वारा बदलने की मांग की जा रही थी। उन्होंने कहा कि मामले की जांच की जा रही है। वार्षिक परीक्षा की तिथि 22 फरवरी तय की गयी है। जिसे छात्रों द्वारा पहले करने की मांग किये जाने की बात कही जा रही। इधर छात्रों ने बताया कि उन्हें सही भोजन, जूता, स्वेटर नहीं दिया जा रहा है। जबकि छात्रावास अधीक्षक रात को विद्यालय मे नहीं ठहरते हैं। जबकि विद्यालय के प्राचार्य सरयुग प्रसाद ठाकुर ने कहा कि कल्याण विभाग द्वारा उपलब्ध सामग्रियां छात्रों को बांटी जा चुकी है। जबकि कुछ छात्र महंगे जूते की मांग कर रहे हैं।
आवासीय विद्यालय में वर्ग एक से दस तक करीब 273 छात्र नामांकित हैं। घटना विद्यालय में सुबह के प्रार्थना के ठीक बाद हुई। जब दर्जनों छात्रों ने लाठी डंडा से लैश होकर अचानक तोड़फोड़ एवं हंगामा शुरू कर दिया।

भूमि दस्तावेज फर्जीवाड़ा मामले में जांच शुरू

अररिया : जिले के विभिन्न बैंकों से फर्जी दस्तावेज के आधार पर आवंटित किये ऋण मामले की जांच शुरू कर दी गयी है। जांच के प्रथम चरण में जिला प्रशासन ने एक दर्जन से अधिक बैंकों से किसान क्रेडिट कार्ड, कृषि अनुदान के मद में दी गयी ऋण के लाभुकों की सूची की मांग की गयी है। लेकिन पंद्रह दिन पूर्व मांगी गयी सूची को बैंक कर्मियों ने अब तक जिला प्रशासन को उपलब्ध नहीं करायी है। इधर पुलिस कप्तान शिवदीप लांडे का कहना है कि जब तक ऋण से संबंधित कागजात उपलब्ध नहीं हो जाते हैं तब तक लाभुकों का भौतिक सत्यापन नहीं किया जा सकता है। फिलहाल फर्जी दस्तावेज के आधार पर आवंटित की गयी ऋण के शिकार हुए लाभुक के बयान पर दोषियों को चिंहित किया जा रहा है। इस क्रम में तीन दर्ज से अधिक दलालों की सक्रियता तो सामने आयी ही है। साथ ही दलालों व बिचौलिये के माध्यम से अनुदान व किसान क्रेडिट मद के ऋण आवंटन करने वाले आधा दर्जन से अधिक बैंक कर्मियों की संलिप्तता उजागर हुई है। वहीं इस घोटाले का पर्दाफाश होते ही कई बैंक के कर्मी छुट्टी लेकर फील्ड छोड़ रहे हैं। बताया जा रहा है कि छुट्टी तो महज बहाना है, लेकिन घपले घोटाले के जद में आने का भय उन्हें ज्यादा सताने लगा है। एसपी श्री लांडे ने बताया केसीसी, कृषि अनुदान से संबंधित लाभुकों के बीच बांटी गयी ऋण का रिकार्ड वर्ष 2005 से ही खंगाला जायेगा। चूंकि वर्ष 2007 में सरकार ने इस मद के करोड़ों रूपये का ऋण किसानों को माफ कर दिया था। वर्ष 2005 से 2007 के बीच फर्जी ऋण का आवंटन व्यापक पैमाने पर हुई है। बैंक कर्मियों से रिकार्ड प्राप्त होते ही खासकर इन दो वर्षो का रिकार्ड का भौतिक सत्यापन कराना जरूरी है। ताकि यह स्पष्ट हो पायेगा कि बिचौलिये व दलाल बैंक कर्मियों की मिली भगत से कितने लाभुकों का लाभ हजम कर लिया। एसपी श्री लांडे ने बताया कि 15 दिन बाद भी जिला प्रशासन को ऋण से संबंधित रिकार्ड जिला प्रशासन को उपलब्ध नहीं कराना भी कई सवालों को जन्म दे रहा है।

जिला युवा सम्मेलन आज

अररिया : नेहरू युवा केंद्र संगठन अररिया के द्वारा आगामी 11 फरवरी को सुभाष स्टेडियम अररिया में जिला युवा सम्मेलन का आयोजन किया जायेगा। यह जानकारी नेहरू युवा केंद्र के जिला युवा समन्वयक शिवजी पांडे ने दी।

रेलकर्मियों की मिलीभगत से होती थी टिकट की ब्लैक


अररिया : नेपाल सीमा से सटे जोगबनी स्टेशन से लेकर कटिहार तक रेल कर्मियों की मिलीभगत से टिकट की ब्लैक का कार्य वर्षो से चल रहा था। इसके लिए रेल कर्मियों को रेगुलर कमीशन मिलती थी। यह खुलासा शुक्रवार को जोगबनी से धराये तीन युवकों ने शुक्रवार को पुलिस कप्तान शिवदीप लांडे के समक्ष किया है। गिरफ्तारी के दौरान पुलिस ने युवकों के पास से रिजर्वेशन स्लिप, बड़ी संख्या में सादे टिकट, मोबाइल एवं लगभग डेढ़ हजार रूपये नगद भी बरामद किये हैं।
गिरफ्तार युवकों में जोगबनी के रोशन कुमार सिंह, राहुल आनंद एवं विराटनगर नेपाल का मनोज सोनी शामिल हैं। जबकि दो युवक भागने में सफल रहे। एसपी के समक्ष तीनों युवकों ने स्वीकार किया कि इस काले धंधे में वे लोग वर्षो से लगे थे। लेकिन उन्होंने यह कह कर सनसनी फैला दी कि ब्लैक करने के लिए रेलवे टिकट उन्हें रेल कर्मियों द्वारा ही उपलब्ध कराया जाता था। टिकट उपलब्ध होने के बाद उसे वे लोग ऊंचे दाम पर देते थे। टिकट ब्लैक करने के दौरान होने वाली आमदनी में रेल कर्मियों का कमीशन भी फिक्स रहता था। युवकों ने यह भी बताया कि इस कार्य के लिए टिकट कलक्टर से लगातार संपर्क बनाकर रखना पड़ता था। क्योंकि कभी कभी सादे टिकट पर यात्रा करने वाले यात्री को बचाये रखने के लिए उसे टीटीई की निगरानी में रखा जाता था। इसके लिए टीटीई को मोटी कमीशन का भुगतान करना पड़ता था। युवकों ने इस कार्य में संलिप्त कई रेल कर्मियों के नाम का भी खुलासा किया है।
वहीं एसपी श्री लांडे ने बताया कि टिकट ब्लैक करवाने में तीन रेलकर्मियों के नाम सामने आये हैं। अनुसंधान के बाद तीनों रेल कर्मियों के विरूद्ध कार्रवाई की जायेगी। उन्होंने बताया कि आम लोगों को ब्लैक के कारण ही टिकट की किल्लत होती थी। ब्लैक में लगे रैकेट के सदस्य रेलकर्मियों की मिली भगत से कोटे के तमाम टिकटों का रिजर्वेशन पूर्व में ही कर लेते थे। इसके बाद उस टिकट की कालाबाजारी का कार्य शुरू होता था। मौके पर डीएसपी विकास कुमार, मो. कासिम, बदरे आलम एवं कई थानाध्यक्ष उपस्थित थे।

आरटीपीएस: आवेदन का नहीं हो रहा समय पर निष्पादन

भरगामा(अररिया) : भरगामा प्रखंड में आरटीपीएस के तहत आवेदनों का निर्धारित समय से निष्पादन नहीं हो पाने से आवेदकों को काफी कठिनाईयों का सामना करना पड़ रहा है। हालांकि व्यवस्था में सुधार लाने हेतु आवेदकों के साथ प्रतिनिधियों एवं विभिन्न राजनीतिक दल के कार्यकर्ताओं द्वारा भी लगातार आवाज उठाया गया। बावजूद इसके स्थिति आज भी यथावत है। केवल जाति, आवास व आय प्रमाण पत्र हेतु आवेदन करने वालों की एक लंबी संख्या है जो निर्धारित समय बीतने के बाद भी पिछले दिनों से कार्यालय के चक्कर लगा रहे हैं। खजुरी निवासी राजकुमार भगत, वीरनगर के मो. जुबैर, मो. आलम, खजुरी शर्मा टोला के किशोर समेत कई ऐसे आवेदक हैं जिन्हें आवेदन किये महीनों बीत गये बावजूद इसके जाति, आवास, आय प्रमाण पत्र हेतु लगातार कार्यालय का चक्कर लगा रहे हैं। कमोवेश यही स्थिति मोटेशन, बंदोबस्ती आदि को लेकर किये गये आवेदन का भी बताया जा रहा है। इस मामले में बीडीओ सह सीओ अरूण कुमार गुप्ता ने सरकारी कर्मी की कमी को मुख्य कारण बताया है। उन्होंने कहा कि प्रखंड या अंचल में कर्मियों की जबर्दस्त कमी है। एक एक कर्मी पर कई कार्यो के निष्पादन का दायित्व है। ऐसे में आरटीपीएस के तहत आवेदनों का ससमय निष्पादन किया जाना मुश्किल है। जबकि काउंटर पर मौजूद भीड़ के बाबत राकेश चुन्नु एवं अन्य आवेदकों का आरोप है कि काउंटर पर कर्मी कतार की अनदेखी कर मनमाने ढंग से आवेदन लेते है। कई आवेदकों ने कर्मियों द्वारा अवैध राशि उगाही करने की बात भी कही है।

खेल मैदान का अस्तित्व खतरे में

नरपतगंज (अररिया) : आदर्श मध्य विद्यालय, हाई स्कूल व प्रोजेक्ट कन्या मध्य विद्यालय का संयुक्त खेल मैदान का अस्तित्व खतरे में है। ठेकेदारों द्वारा मैदान पर निर्माण सामग्री रख दी गयी है तथा पूरा मैदान कचरों का ढेर बन कर रह गया है।

स्वच्छ पर्यावरण को ले मन की शुद्धता जरूरी: विश्वंभरा

फारबिसगंज(अररिया) : दिव्य ज्योति जागृति संस्था के तत्वावधान में गोढि़यारी रोड फारबिसगंज में चल रहे श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ के नौवें दिन सुश्री विश्वम्भरा भारती जी ने कहा कि समाज मानव मन की अभिव्यक्ति है। जब जब संतों के आदर्शो का परित्याग करते हुए मानव भोग वासना की ओर प्रवृत हुआ तब समाज रूपी यमुना विषाक्त होती है। जरूरत मन को प्रदूषण से मुक्त करने की है। जब मन का प्रदुषण समाप्त होगा तब बाहरी पर्यावरण स्वत: ही स्वच्छ हो जायेगा। इसके लिए जरूरत है ब्रह्मा ज्ञान की जो मानसिक शुद्धता का सशक्त साधन है। हमें आवश्यकताओं और लालसाओं में भेद करना होगा। जितनी लालसायें बढ़ेगी उतना ही प्रकृति का दोहन होगा। उन्होंने कहा कि यदि हमें एक स्वच्छ व सुंदर समाज का निर्माण करना है तो भारतीय संस्कृति जीवन दृष्टि को पुनर्जीवित करना होगा और उसे सक्रिय रूप से लागू करना होगा। इसी भारत भूमि के संतों ने हमे चेताया कि भूमि के सुखों को भोगें तो सही परंतु त्यागपूर्वक। यदि त्यागपूर्वक नहीं भोगेंगे तो भोगने की क्षमता और साम‌र्थ्य नहीं रहेगा। संतों के बताये मार्ग पर चलकर हम पृथ्वी को रसातल के मार्ग पर भेजने से बचा सकेंगे। सुश्री साध्वी जी ने कहा कि आज का आधुनिक मानव जिस गति से पर्यावरण का शोषण कर रहा है उसके परिणाम स्वरूप आने वाले कुछ समय में पृथ्वी पर न तो पीने के लिए स्वच्छ जल बचेगा और न ही सांस लेने के लिए स्वच्छ वायु। पृथ्वी के हाहाकार से प्राकृतिक आपदाओं से होने वाली क्षति का स्तर भी बढ़ जायेगा। इसलिए यदि समय रहते इस दिशा में पर्याप्त कदम नहीं उठाये गये तो मानव अपने भविष्य के लिए स्वयं जिम्मेवार होगा। वर्तमान समय में यदि कोई आपदा मानव जीवन को खत्म करने का प्रयत्‍‌न कर रही है तो वह है पर्यावरण में बढ़ रहा प्रदुषण। इसमें तेजी से हो रही बढ़ोत्तरी के कारण पृथ्वी का तापमान लगातार बढ़ता जा रहा है व समुद्र के पानी का स्तर ऊपर उठता जा रहा है। यदि यह ऐसे ही चलता रहा तो एक दिन पृथ्वी के अस्तित्व को खतरा हो जायेगा। हमारे पर्यावरण में पूरी तरह से जहर घुल चुका है। इसका जिम्मेवार स्वयं मानव ही है। जिसकी विकासवादी सोच आज मानव जाति के लिए घातक सिद्ध हो रही है। इसी सोच के कारण ही मानव प्रकृति के प्रति अपने कर्तव्यों को भूलता जा रहा है। उन्होने कहा कि 19 वीं सदी तक प्रदुषण नाम की समस्या से लोग अनभिज्ञ थे उन्होंने कहा कि ग्लोबल वार्मिग बढ़ने के कारण सूर्य की भयानक किरणों से हमारा बचाव करने वाली ओजोन परत में भी छ्रिद्र हो चुका है। जिस कारण आज मानव भयानक बीमारियों से ग्रसित है। यदि इस प्रदुषण को न रोका गया तो वर्ष 2054 तक हमारी सुरक्षा कवच ओजोन परत पूरी तरह से नष्ट हो जायेगी। आज की कथा में पर्यावरण जागरूकता संबंधी एक विशेष स्टाल लगाया गया व आये हुए भक्त श्रद्धालु गणों को पौधे वितरित किये गये। श्रीमद भागवत कथा में भगवान श्रीकृष्ण की नटखट व भाव विभोर करने वाली लीलाओं को कथा प्रसंग व मधुर संकीर्तन के माध्यम से श्रवण कर भक्त श्रद्धालुगण मंत्र मुग्ध हो गये।

गेहूं छोड़ किसान अपना रहे मकई की खेती


कुर्साकांटा (अररिया) : खेती में कम लागत व अधिक उपज को देखते हुए प्रखंड के किसानों ने बड़े पैमाने पर मक्का की खेती को अपना लिया है।
प्रखंड क्षेत्र में सैकड़ों किसान इस वर्ष गेहूं की खेती छोड़कर मक्का की खेती कर रहे हैं। दभड़ा शरणपुर के किसान बालकृष्ण मिश्र, शिवकुमार सिंह, सूर्यकांत ठाकुर, बलराम सिंह, जिवानंद झा, झबरू सिंह, मुन्ना मिश्र, रूद्रानंद झा, विश्वेश्वर मंडल आदि ने बताया कि गेहूं की खेती में जोताई, कोड़ाई, सिंचाई एवं कटाई में मजदूरी एवं लागत पूंजी के हिसाब से उपज में लागत भी प्राप्त नही हो रही थी। मक्का की खेती में प्रारंभ से पशुओं को हरी घास, कटाई के बाद जलावन तो प्राप्त होता ही है गेहूं की तुलना में पैदावार भी अच्छी होती है। वहीं किसान मोहन मंडल, तेजकृष्ण मिश्र, तारणी सिंह, ने बताया कि पिछले वर्ष आजमाइश के तौर पर एक-दो एकड़ में मक्का की खेती किया था। अच्छी पैदावार प्राप्त हुई इसलिए इस वर्ष अधिक मात्रा में खेती कर रहे हैं। दभड़ा, शरणपुर, कपरफोड़ा, शंकरपुर, ताराबाड़ी आदि जगहों पर इस वर्ष सैकड़ों एकड़ में लगी मक्का की खेती से ऐसा प्रतीत होता है कि अब किसान मकई की ओर रुख कर चुके हैं।

शिथिल प्रखंड समन्वयकों का मानदेय होगा बंद: शगुफ्ता



अररिया : साक्षर भारत कार्यक्रम को पारदर्शिता के साथ राज्य में सबसे अच्छा संचालन करने के उद्देश्य से शुक्रवार को जिला परिषद कार्यालय मे जिला लोक शिक्षा समिति की बैठक आयोजित की गयी। इसकी अध्यक्षा, अध्यक्ष जिला परिषद सह शिक्षा समिति शगुफ्ता अजीम ने की। सर्वप्रथम बैठक में जिला लोक शिक्षा समिति में शिक्षाविद के रूप में शमशुल को हटाकर सेवानिवृत प्र.अ. अनवरी खातुन का चयन किय गया। साथ ही 8 मार्च अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर जिला में विशेष सम्मान कार्यक्रम करने के लिए अनवरी खातून डा. एके झा व पी. आलम का तीन सदस्यीय टीम गठित की गयी। बैठक के दौरान अध्यक्ष श्रीमती अजीम ने साथ किया कि कार्यक्रम के तहत किसी भी तरह की गतिविधि चलाने संबंधी जानकारी उन्हें दी जाये। उन्होंने केंद्रों की मानीटरिंग के लिए एक विशेष कार्य योजना बनाने का निर्देश दिया। जिप अध्यक्ष ने कहा कि प्रखंड की स्थिति सुदृढ़ होने तक नियुक्त प्रखंड लेखा समन्वयक जिला स्तर कमेटी के निर्देशों का पालन करेंगे। श्रीमती अजीम ने कहा कि साक्षर भारत कार्यक्रम के तहत नियुक्त प्रखंड समन्वयक, प्रेरक या वरीय प्रेरक कार्य नहीं करेंगे तो उन्हें मानदेय नहीं दिया जायेगा। बैठक में निर्णय लिया गया कि सभी प्रेरक को आई कार्ड तथा भीटी व एमटी को प्रेरणा पत्र निर्गत किया जायेगा। अध्यक्ष ने कार्यक्रम के प्रगति की माहवार रिपोर्ट सदस्यों को उपलब्ध कराने का निदेश दिया। बैठक में कार्यक्रम के तहत पंचायत प्रतिनिधि की भूमिका के लिए भी कार्यक्रम तैयार करने पर सहमति बनी। इस अवसर पर डीडीसी प्रभात कुमार महथा, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी साक्षरता बसंत कुमार, प्राइमेरी डीपीओ विद्यानंद ठाकुर, मुख्य कार्यक्रम समन्वयक सह सदस्य सचिव प्रो. बीएन झा, कार्यक्रम समन्वयक इम्तियाज आलम, अनवरी खातून, अनुसुइया आदि मौजूद थे।

रामपुर ने एमएमसीसी को छह विकेट से हराया


बसैटी(अररिया) : सहारा क्रिकेट क्लब के बैनर तले रानीगंज प्रखंड के मधुलता गांव में आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट का पहला क्वार्टर फाइनल मैच एमएमसीसी मधुलता एवं रामपुर टीम के बीच खेला गया, जिसमें रामपुर की टीम छह विकेट से विजयी रही।
एमएमसीसी के कप्तान रंधीर कुमार ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। पूरी टीम 18 ओवर में 103 रन बनाकर आल आउट हो गयी। जवाब में रामपुर की टीम ने मात्र 13 ओवर में चार विकेट खोकर यह लक्ष्य प्राप्त कर लिया।
विजेता टीम के कप्तान मो. अख्तर ने शानदार बालिंग का प्रदर्शन करते हुए चार विकेट लिये, वहीं अपने हरफनमौला प्रदर्शन के लिए विजेता टीम के मो. इम्तियाज को मैन आफ द मैच का खिताब दिया गया। उन्होंने दो विकेट चटकाने के अलावा 24 गेंदों पर ताबड़तोड़ 36 रन भी बनाये। अंपायर की भूमिका जितेन्द्र कुमार व मिथिलेश कुमार ने निभाई। थर्ड एम्पायर रिंकु कुमार व अमित कुमार थे। स्कोरर धनंजय भारती थे, जबकि कमेंट्री का कार्य कृष्ण कुमार व विकास कुमार ने किया। शनिवार को दूसरा क्वार्टर फाइनल मैच जलालगढ़ चक तथा सिमराहा के बीच खेला जायेगा।

डेहटी पैक्स घोटाले के एक आरोपी को बेल


अररिया : डेहटी पैक्स में हुये घोटाले के लंबित मामले में आरोपी बने मो. राजू ने स्थानीय कोर्ट में आत्म समर्पण कर पटना उच्च न्यायालय के आदेश के आलोक में जमानत बंध पत्र दाखिल करने की गुहार लगायी। जिसे सीजेएम सत्येन्द्र रजक ने सुनवाई के बाद दायर बंध पत्र को स्वीकार कर लिया।
पलासी थाना कांड संख्या 17/11 में रेजा अख्तर उर्फ राजा अख्तर उर्फ मो. राजू आरोपी है। इन पर दबाव डालकर दो लाख 90 हजार राशि के चेक प्राप्त करने तथा उसका भुगतान पाने का आरोप है। इस मामले में माननीय हाई कोर्ट द्वारा अग्रिम जमानत प्राप्त हुआ था निचली अदालत में आत्म समर्पण करने बंध पत्र दाखिल करने का आदेश दिया गया।
तत्पश्चात मो. राजू ने अपने अधिवक्ता मो. शकील एकराम के माध्यम उक्त कोर्ट में आत्म समर्पण कर दिया। अधिवक्ता द्वारा वरीय कोर्ट के आलोक में जमानत बंध पत्र दाखिल करने की गुहार लगायी गयी। इसके बाद सुनवाई के दौरान अदालत ने दाखिल जमानत बंध पत्र को स्वीकार कर आरोपी मो. राजू उर्फ रेजा अख्तर उर्फ राजा अख्तर को जमानत पर मुक्त कर दिया।

लीड:पूर्व मुखिया को गिरफ्तार करने गयी पुलिस पर हमला -हमले में दो


जोकीहाट(अररिया) : महलगांव थाना क्षेत्र के प्रसादपुर पंचायत की पूर्व मुखिया मुर्शिदा खातून एवं उनके पुत्र आफताब को गिरफ्तार करने गयी पुलिस टीम पर पूर्व मुखिया के परिजनों ने गुरुवार की रात जानलेवा हमला कर दिया। हमले में दो पुलिस कर्मी घायल हो गये। पूर्व मुखिया गबन के एक मामले में वांछित हैं।
घायल पुलिस कर्मियों का इलाज सदर अस्पताल अररिया में चल रहा है। एसडीपीओ मो. कासिम ने घटना की पुष्टि की है। वहीं, मामले को लेकर दो नामजद व पचास अज्ञात के खिलाफ थाने में प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है।
एसडीपीओ श्री कासिम ने बताया कि घायल पुलिस कर्मियों में टाउन थाना अररिया के होमगार्ड जवान रणजीत यादव तथा महलगांव के डीएपी जवान राजीव कुमार शामिल हैं। घटना में जख्मी रणजीत यादव का एक पैर टूट गया है। एसडीपीओ मो. कासिम ने मामले को गंभीर बताते हुए पूर्व मुखिया मुर्शिदा खातून व उनके पुत्र मो. आफताब के अतिरिक्त पचास अन्य के खिलाफ महलगांव थाना में प्राथमिकी दर्ज करने की बात कही।
मिली जानकारी अनुसार अररिया नगर थाना में दर्ज गबन के एक मामले में पुलिस की स्पेशल टीम व महलगांव थाना पुलिस गुरूवार की रात प्रसादपुर के पूर्व मुखिया एवं उनके पुत्र आफताब को गिरफ्तार करने डुमरिया गांव पहुंची तथा संयुक्त रूप से छापामारी कर मुखिया पुत्र आफताब को हिरासत मे ले लिया। लेकिन आफताब को हिरासत में लेते ही आक्रोशित मुखिया के परिजनों ने लाठी डंडा व अन्य हथियारों से पुलिस दल पर हमला कर दिया तथा आफताब को पुलिस हिरासत से बलपूर्वक छुड़ा लिया। उन्होंने रणजीत यादव व राजीव कुमार नामक पुलिस कर्मी को बुरी तरह घायल कर दिया। इस घटना में रणजीत यादव नामक होमगार्ड का पैर टूट गया तथा हमलावरों ने गिरफ्तार करने गयी पुलिस बल को खाली हाथ लौटना पड़ा।
एसडीपीओ मो. कासिम ने घटना को गंभीरतापूर्वक लेते हुए बताया कि दोषी लोगों को जल्द गिरफ्तार किया जायेगा।

गायब जमीन की खोज को ले प्रशासनिक प्रयास नहीं


भरगामा (अररिया) : प्रखंड के गायब सैकड़ों एकड़ सरकारी जमीन की खोजबीन को लेकर प्रशासनिक प्रयास अभी तक शून्य है।
ज्ञात हो कि सरकार की सैकड़ों एकड़ सरकारी जमीन इस वक्त क्षेत्र के कथित दबंगों के कब्जे में है जो बेखौफ होकर इसे जोत आबाद कर लाभ ले रहे हैं।
केवल खजुरी पंचायत में ही बिहार सरकार तथा भूदान की 2470 एकड़ जमीन स्थानीय दबंगों के अवैध कब्जे में पिछले कई वर्षो से है।
इस संबंध में पूछे जाने पर अंचलाधिकारी अरुण कुमार गुप्ता ने बताया कि यह समस्या उनके सेवाकाल से पूर्व की है। उन्होंने यह भी कहा कि इस तरह की जमीन की खोजबीन बगैर अभिलेख के मुश्किल है तथा कार्यालय में ऐसी भूमि के अभिलेख उपलब्ध नहीं हैं। इसके बावजूद जमीन की नए सिरे से खोजबीन की जायेगी।
वहीं डीसीएलआर मुकेश कुमार सिंहा ने बताया कि इस तरह के गायब सभी सरकारी जमीन की खोजबीन की जायेगी साथ हीं अवैध कब्जा करने वालों पर भी कानूनी कार्रवाई की जायेगी। उन्होंने निकट भविष्य में अभियान प्रारंभ करने की बात कही। मालूम हो कि प्रखंड में विकास संबंधी कई आधारभूत संरचनाएं जैसे विद्यालय भवन , सामुदायिक भवन आदि केवल पर्याप्त जमीन के अभाव में वर्षो से लंबित हैं। जबकि सैकड़ों एकड़ सरकारी जमीन पर लोगों का अवैध कब्जा है।

आरटीपीएस: नौ हजार से अधिक आवेदन निष्पादित


कुर्साकांटा (अररिया) : प्रखंड में 15 अगस्त से प्रारंभ आरटीपीएस सेवा के तहत विभिन्न मामलों मे कुल 10910 आवेदन पड़े जिसमें 90 प्रतिशत आवेदनों का निष्पादन कर दिया गया है।
यह जानकारी सूचना प्रौद्योगिकी सहायक राहुल प्रधान ने दी। उन्होंने बताया कि आन लाइन सेवा के तहत अब तक 99 आवेदन पड़े जिसमें निर्धारित तिथि के भीतर 88 का निष्पादन कर दिया गया।

धान क्रय में फारबिसगंज अव्वल, पलासी फिसड्डी


अररिया : जिला प्रशासन धान अधिप्राप्ति को लेकर भले ही कड़ा रूख अख्तियार कर लक्ष्य पूरा करने के लिए हर संभव प्रयास करने की हिदायत दे रहा हो, परंतु राज्य खाद्य निगम पर इसका असर नहीं पड़ा है।
एसएफसी को अररिया में कुल 10800 मीट्रिक टन धान खरीदगी करनी है और अब तक मात्र 4776.415 टन धान का ही क्रय हुआ है। एसएफसी को धान क्रय प्रक्रिया में तेजी लाने के लिए डीएम एम सरवणन व एसडीओ डा. विनोद कुमार लगातार समीक्षा बैठक कर निर्देश दे रहे हैं, परंतु इन सब बातों का असर एसएफसी पर नहीं पड़ रहा है।
एसएफसी द्वारा पूरे जिले में 10 क्रय केंद्र खोले गये है इनमे 8 फरवरी के रिपोर्ट के अनुसार धान अधिप्राप्ति में फारबिसगंज प्रखंड अव्वल है वहीं पलासी प्रखंड सबसे नीचले पायदान पर है। हालांकि अररिया अनुमंडल के रानीगंज प्रखंड की स्थिति बेहतर है। आठ फरवरी के रिपोर्ट के अनुसार सदर एसडीओ डा. विनोद कुमार ने बताया कि अररिया प्रखंड में 460.5 टन, जोकीहाट में 700 टन, पलासी में 105 टन भरगामा में 327 टन, नरपतगंज में 469.5 टन, सिकटी में 126.5 टन, कुर्साकाटा में 172.5 टन, फारबिसगंज में 566 टन, रानीगंज प्रखंड में 1147 टन तथा फारबिसगंज बेस गोदाम में 702.5 टन धान का क्रय किया गया है। वहीं एसएफसी के जिला प्रबंधक आरबी प्रसाद ने बताया कि एसएफसी ने पैक्सों से अब तक 1286.654 एमटी धान क्रय किया है।
रिपोर्ट को देखकर यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि एसएफसी पैक्सों से धान क्रय करने में कितना संवेदनशील है। क्योंकि अब तक मात्र तीन प्रखंड के पैक्सों से ही कुछ मात्रा में राज्य खाद्य निगम ने धान खरीदा है। रिपोर्ट के अनुसार निगम ने 8 फरवरी तक भरगामा प्रखंड पैक्सों से 277 टन, रानीगंज से 285 टन तथा फारबिसगंज बेस गोदाम से 725 टन धान का क्रय किया गया है।

शिक्षक व अध्यक्षपति ने बेचा 12 बोरी एमडीएम चावल, दो गिरफ्तार


अररिया : गुप्त सूचना के आधार पर बैरगाछी ओपी पुलिस ने शुक्रवार को उत्क्रमित मध्य विद्यालय कोशकीपुर का 12 बोरी चावल खरीदने के आरोप में दो युवक को हिरासत में लिया है। दोनों युवक के पास विद्यालय के सहायक शिक्षक हुसैन नूर एवं शिक्षा समिति के अध्यक्ष पति मो. सिकंदर ने मध्याह्न भोजन के चावल की बिक्री की थी। दोनों ने पुलिस के समक्ष लिखित रूप से स्वीकार किया है कि शिक्षक एवं विशिस अध्यक्ष पति ने उन्हें विद्यालय का चावल दिया था। गिरफ्तार युवकों मे मो. रहीम एवं मो. शहीद दोनों कोशकीपुर का रहने वाला है।
बैरगाछी ओपी में पद स्थापित पीएसआई सज्जाद हुसैन के अनुसार पुलिस को किसी ने सूचना दी कि उक्त गांव में शिक्षक द्वारा एमडीएम का चावल बिक्री कर रहा है। बिना समय गंवाये पुलिस गांव में धावा बोलकर चावल खरीदने वाले दोनो युवक को दबोच लिया। पुलिस के अनुसार शहीद के पास बेचे गये 312 क्विंटल तथा शहीद के पास से चार बोरा चावल भी बरामद कर लिया गया है। युवक ने पुलिस को यह भी जानकारी दी कि उक्त चावल शिक्षक एवं अध्यक्ष पति ने 1100 रुपये क्विंटल की दर से चावल दिया था।

आग में छह घर जले, तीन लाख की क्षति

जोकीहाट(अररिया) : प्रखंड के सिसौना पंचायत अंतर्गत रहिका टोला में गुरुवार की शाम लगी आग से लगभग आधा दर्जन लोगों के घर जल गये। आग लगने की इस घटना में करीब तीन लाख की संपत्ति जलकर नष्ट हो गयी। घटना में चावल, गेहूं, कपड़ा सहित अन्य महत्वपूर्ण सामान जलकर नष्ट हो गये। अग्नि पीड़ितों में दाउद, नबीर, वसीम, करीब आदि शामिल हैं। मास्टर अली रेजा एवं हासिम ने अग्नि पीड़ितों के बीच राहत सामग्री व इंदिरा आवास देने की मांग की है।

सिकटी विधायक ने किया आत्मसमर्पण, मिली जमानत


अररिया : सिकटी के विधायक आनंदी प्रसाद यादव समेत तीन लोगों ने शुक्रवार को पूर्व लंबित मामले में स्थानीय कोर्ट में आत्मसमर्पण किये। जहां एडीजे कोर्ट से मिली अग्रिम जमानत के आलोक में प्रथम श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारी रवि कुमार ने सभी का बंधपत्र स्वीकार कर उन्हें जमानत दे दी।
जानकारी के अनुसार इन सभी लोगों के विरूद्ध अररिया थाना कांड संख्या 311/06 के तहत सरकारी राशि गबन का आरोप लंबित है। इसी मामले में उन्हें अररिया के एडीजे ने अग्रिम जमानत दी थी । मामले में श्री यादव के अलावा महेन्द्र प्रसाद तथा संतोष पंजियार भी आरोपी हैं।

मनरेगा: काम से वंचित मजदूरों का प्रदर्शन


पलासी (अररिया) : प्रखड के मनरेगा कार्यालय के समीप भीखा पंचायत के जाब कार्ड धारियों ने काम नही मिलने के कारण प्रदर्शन किया। इस क्रम में उनलोगों ने बताया कि लगभग दो माह पूर्व काम के लिए मनरेगा कार्यालय में आवेदन दिये थे। लेकिन अबतक काम नही मिला। जिस कारण उनलोगों ने बाध्य होकर प्रदार्शन किया है। प्रदर्शनकारियों ने अपनी फरियाद वरीय उपसमाहर्ता रंजन चौहान को भी सुनायी। साथ ही साथ उनलोगों ने शुक्रवार के भत्ता की मांग को लेकर एक आवेदन कार्यालय में दिया। इस बाबत कार्यक्रम पदाधिकारी से संपर्क करने का प्रयास विफल रहा ।
बैठक
पलासी: प्रखंड के मालद्वार गांव में शुक्रवार को आगामी 2 मार्च से होनेवाले दो दिवसीय संतमत सत्संग की सफलता को लेकर बैठक आयोजित की गयी। बैठक की अध्यक्षता शाही आश्रम दानापुर से आये स्वामी ओमानन्द जी ने की। इस मौके पर कई श्रद्धालु मौजूद थे।

नेपाल जा रहा चार सौ बोरी चावल व ट्रक जब्त


जोगबनी(अररिया) : पर्याप्त कागजात के बिना नेपाल जा रहे एक ट्रक (बीआर/01/0881) को सीमा पर तैनात कस्टम पदाधिकारियोंने शुक्रवार को जब्त कर लिया। उस पर चावल लदा था।
कस्टम अधिकारियों ने चालक अरूण कुमार राय व खलासी को हिरासत में ले लिया है तथा उनसे पूछताछ की जा रही है।
जानकारी अनुसार एक ट्रक चावल ले भारत से नेपाल जा रहा था कि सीमा पर तैनात कस्टम पदाधिकारियों ने उसे रोक कर चालक से नेपाल जाने का पर्याप्त कागजात नहीं थे जिस कारण डयूटी पर तैनात कस्टम पदाधिकारी सत्येन्द्र कुमार ने उसे जब्त कर चावल सहित ट्रक को कार्यालय ले आया।
इस संबंध में कस्टम के सहायक आयुक्त शिवशंकर ने बताया कि उक्त ट्रक नेपाल नेपाल जा रहा था। लेकिन उसके पर नेपाल जाने का पर्याप्त कागजात नहीं था जो मेरे पदाधिकारियों की सक्रियता से पकड़ा गया है। उन्होंने बताया कि जब्त चावल चार सौ बैग है जिसका अनुमानित मूल्य 2 लाख 90 हजार आंकी गयी है तथा ट्रक की कीमत लगभग 8 से 10 लाख होगी। उन्होंने बताया कि हिरासत में लिये गये चालक से पूछताछ की जा रही है। फिलहाल चालक से मिले कागजात से पता चला है कि उक्त चावल कुणाल राइस जोगबनी के नाम पर है जिसकी छानबीन की जा रही है। उन्होंने कहा कि पूरे छानबीन व जांचोपरांत इसके मालिक से पूछताछ एवं आवश्यकता पड़ने पर कार्रवाई की जायेगी। जब्ती कार्रवाई में निरीक्षक सत्येन्द्र कुमार, दीपक कुमार, जब्ती में सहायक रमेश प्रसाद, अधीक्षक ओपी अभिषेक, हवलदार श्याम बिहारी व सिपाही कमल नयन प्रसाद, अरविंद कुमार शामिल थे।

ग्रामीण हाट खो रहे अपनी रौनक


जोकीहाट (अररिया): शहरीकरण की बढ़ती रफ्तार व प्रशासनिक उदासीनता ने ग्रामीण हाट व बाजारों की रौनक फीकी कर दी है। प्रखंड के अधिकांश हाटों का क्षेत्रफल दिनोदिन सिमटता जा रहा है। इससे गांवों की आर्थिक आत्म निर्भरता कमजोर हो रही है।
प्रखंड में हाट की अवधारणा सदियों पुरानी है। यहां लगभग दो दर्जन हाट हैं। प्रखंड का भी मूल नाम जोकी है, लेकिन साप्ताहिक हाट लगने के कारण ही इसका नाम जोकीहाट हो गया। इसके अलावा उदाहाट, चीरह हाट, बारा हाट, सिकटिया हाट, चरघरिया हाट आदि सदियों पुराने हैं तथा ग्रामीण आबादी की आर्थिक आत्मनिर्भरता के सटीक उदाहरण रहे हैं। इन हाटों में जहां ग्रामीणों को अपनी उपज व अन्य चीजों को बेचने की सुविधा रहती थी, वहीं वे अपनी जरूरत का हर सामान भी यहां से प्राप्त कर लेते थे। लेकिन शहरीकरण ने इस इलाके से हाटों के कांसेप्ट को गहरा आघात पहुंचाया है। हाट अब सिकुड़ते जा रहे हैं।
वहीं हाटों की बिगड़ती स्थिति से ग्रामीण दुकानदार धीरे-धीरे बेरोजगार हो रहे हैं। केसर्रा पंचायत का चिमनी हाट एक समय काफी चर्चित था लेकिन आज उस हाट का अस्तित्व ही मिट गया है। मटियारी हाट,बगडहरा हाट, उदा हाट ,टेकनी हाट व सिकटिया जैसे हाट भी सरकारी उदासीनता के कारण अपनी चमक खोते दिख रहे हैं। मटियारी का हाट बहुत फेमस था, लेकिन प्रशासनिक उदासीनता के कारण यह कटकर बकरा नदी में समा चुका है। गांव के दर्जनों लोग आज बेरोजगार हो गये हैं।
मटियारी हाट हस्तनिर्मित बांस के बने कलाकृतियों के लिए प्रसिद्ध था, लोग दूर-दूर से आकर यहां बांस निर्मित वस्तुएं खरीदते थे।
अतिक्रमण का अभिशाप भी ग्रामीण हाटों को समाप्त कर रहा है। अधिकांश हाटों की जमीन पर दबंग लोगों का कब्जा होते जा रहा है। यहां तक कि जोकीहाट जैसी जगह में भी आज अतिक्रमणकारियोंका कब्जा है। लेकिन प्रशासन इन सबसे बेखबर बना हुआ है।

जोगबनी में सबको स्वास्थ्य सेवा का दावा खोखला


जोगबनी(अररिया) : बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने के सरकारी दावे जोगबनी में फ्लाप साबित हो रहे हैं। शहर की लगभग पचास हजार की आबादी झोला झाप के भरोसे है। झोला छाप डाक्टरों की नीम हकीमी के कारण लोगों का स्वास्थ्य बर्बाद हो रहा है। लेकिन क्षेत्र के जनप्रतिनिधि इस सबसे उदासीन बने हुए हैं।
वहीं, अंतरराष्ट्रीय सीमा पर अवस्थित जोगबनी का स्वास्थ्य उपकेंद्र अपनी बदहाली पर आंसू बहा रहा है। 1963 में स्थापित यह उपकेंद्र जनप्रतिनिधियों की उपेक्षा का शिकार आज तक यह प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भी तब्दील नहीं हो पाया। कहा जाता है क जब क्षेत्र के जनप्रतिनिधि को ही अपने ही जनता के स्वास्थ्य की चिंता नहीं तो विभाग के लोगों को आराम ही आराम वाली कहावत चरितार्थ हो रही है। पूर्व में पदस्थापित चिकित्सक डा.जेपी सिंहा के समय स्वास्थ्य उपकेंद्र की रौनक ही कुछ और थी, लेकिन उनके जाने के बाद स्वास्थ्य उपकेंद्र धीरे धीरे खुद बीमार हो गया। मौजूदा वक्त में यहां चिकित्सक कभी आते ही नहीं। जिस कारण लोगों में आक्रोश पनप रहा है। स्थानीय निवासी रामा साह, अजय साह, रमेश पासवान, राजेश साह, जीवन साह व राजकरण साह की माने तो सबको स्वास्थ्य सुविधा का नारा महज धोखा है। इससे विवश लोग झोलाछाप से आर्थिक दोहन करवाने को मजबूर हैं।
शहरवासियों ने बेहतर स्वास्थ्य सेवा मुहैया नहीं कराने की स्थिति में धरना, प्रदर्शन व यातायात जाम किया जायेगा।
इस संबंध में अररिया सिविल सर्जन डा.हुस्न आरा से जब बात की गयी तो उन्होंने अपनी अनभिज्ञता जताते हुए कहा कि अगर चिकित्सक नहीं बैठते हैं तो गलत बात है। ऐसे चिकित्सकों पर कार्रवाई की जायेगी।

डीजे का कैंप कोर्ट 14 को

अररिया, : पूर्णिया के जिला एवं सत्र न्यायाधीश संजय कुमार आगामी 14 फरवरी को स्थानीय न्यायालय में कैंप कोर्ट करेंगे। जहां विभिन्न दायर मामले की सुनवाई होगी। यह जानकारी जिला बार एसोसिएशन के महासचिव अमर कुमार ने दी है।

उचित मूल्य नहीं देने का आरोप

अररिया, : जिले के विभिन्न धान क्रय केंद्रों पर किसानों को उनके धान का उचित दाम नहीं दिया जा रहा है। पैक्स अध्यक्ष एवं प्रखंड कृषि पदाधिकारी के मिलीभगत से किसान का धान सरकार द्वारा निर्धारित दर से कम पर खरीदा जा रहा है। इस आरोप को लेकर जदयू किसान प्रकोष्ठ के अध्यक्ष नसीम अहमद गाजी ने जिला पदाधिकारी को एक आवेदन भेजकर दोषियों के विरूद्ध कार्रवाई की मांग की है।

अग्निकांड में पांच घर समेत एक लाख की संपत्ति खाक


अररिया : किस्मत खबासपुर पंचायत के मंसूरी टोला में शुक्रवार की संध्या आग लगने से पांच घर समेत एक लाख से अधिक की संपत्ति खाक हो गयी। इस घटना में आधा दर्जन मुर्गा, मुर्गी के भी जलने की बात बतायी जा रही है। आग लगने के एक घटा बाद ग्रामीणों के प्रयास से आग पर काबू पाया गया।
ग्रामीणों के अनुसार आग जलाने के दौरान चिंगारी उठी और बगल के घर में जा लगी। जब ग्रामीण आग पर काबू पाते तब तक जाबुल मंसूरी, मो. कुद्दुस मंसूरी, मुश्ताक मंसूरी एवं इसमाइल मंसूरी के पांच घर जलकर राख हो गये। इस घटना में पीड़ितों के घर में रखा अनाज, कपड़ा, बर्तन एवं दस हजार रूपये नगद भी जल गये।

ललित नारायण स्मारक द्वार के उद्धार का मार्ग प्रशस्त


बथनाहा(अररिया) : वर्षो से उद्धारक की बाट जोह रहे ललित नारायण मिश्रा स्मारक द्वार के उद्धार का मार्ग प्रशस्त हो गया है। दैनिक जागरण की पहल तथा स्थानीय नागरिकों व मानवाधिकार संरक्षण प्रतिष्ठान संगठन के प्रयास के बाद जिला प्रशासन ने इस जीर्ण शीर्ण स्मारक द्वार की सुध ली है।
गुरूवार को जिला पदाधिकारी के निर्देश पर भवन निर्माण विभाग के अभियंताओं ने इसका निरीक्षण किया तथा इसके अविलंब जीर्णोद्वार किये जाने की बात कही।
उल्लेखनीय है कि दैनिक जागरण समाचार पत्र ने सर्वप्रथम इस जर्जर स्मारक द्वार की खबर तस्वीर सहित प्रमुखता के साथ प्रकाशित की थी। दैनिक जागरण में खबर छपने के बाद स्थानीय नागरिकों ने भी मानवाधिकार संरक्षण प्रतिष्ठान संगठन के नेतृत्व मे इसके जीर्णोद्वार का अभियान छेड़ा। इस पहल के आलोक में पूर्व मुख्यमंत्री जगन्नाथ मिश्रा ने भी अररिया डीएम को पत्र लिखकर स्मारक द्वार के जीर्णोद्वार की मांग की। जिसके बाद डीएम एम सरवणन ने इसका संज्ञान लेते हुए भवन निर्माण विभाग को स्मारक द्वार की स्थल जांच करते हुए इसके जीर्णोद्वार का आदेश दिया है। गुरूवार को भवन निर्माण विभाग के अभियंताओं ने इसका निरीक्षण किया तथा जीर्णोद्धार की पहल शुरू की। इससे क्षेत्र के लोगों मे खुशी की लहर दौड़ गयी है। मानवाधिकार संरक्षण प्रतिष्ठान के प्रखंड अध्यक्ष पंकज मिश्रा, संजीत ठाकुर, एके राम सहित जदयू नेता सुरेन्द्र सिंह यादव, मुन्ना खान आदि ने इस पर खुशी व्यक्त की है। उन्होंने कोसी महासेतु का नामकरण पूर्व केंद्रीय मंत्री स्व. ललित बाबू के नाम पर किये जाने की मांग भी की है।

कुर्साकाटा में वालीबाल टूर्नामेंट शुरू

कुर्साकाटा(अररिया) : प्रखंड मुख्यालय स्थित सुभाष स्टेडियम मे शुक्रवार को सुभाष चंद्र बोस बालीबाल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। प्रखंड प्रमुख धनजीत सिंह एवं पूर्व मुखिया मुश्ताक आलम ने संयुक्त रूप से फीता काटकर उद्घाटन किया। सबसे पहले कुर्साकाटा ए एवं कुर्साकाटा बी के बीच मैच खेला गया। इस टूर्नामेंट में डेहटी(पलासी) खोरागाछ, बोगलादानी(नेपाल) एवं डूमरिया की टीमें भाग ले रही है। मौके पर लड्डु सिंह, मुन्ना सिंह, श्याम कुमार मंडल, राजमहल सिंह, जयकांत सिंह, मो. वारिश, विपिन यादव, रामकुमार गुप्ता आदि उपस्थित थे।

मुस्लिम पर्सनल ला बोर्ड के तत्वावधान में हुआ जलसा


भरगामा(अररिया) : मुस्लिम पर्सनल ला बोर्ड के आह्वान पर जमअते उलेमा हिंद प्रखंड कमेटी भरगामा के द्वारा प्रखंड के वीरनगर पूरब पंचायत स्थित मदरसा इमदाइल गुबी में एक दिवसीय जलसा का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता जमअते उलेमा हिंद के प्रखंड अध्यक्ष बलाल अहमद कासमी ने किया। इस अवसर पर शैरवुल हदीश मौलाना लताफत हुसैन, हाजी मौलाना अब्दुल रहमान आदि ने कहा कि सरकार द्वारा बनाये जा रहे कानून राइट टू एजूकेशन, वक्फ बोर्ड एक्ट एवं डायरेक्ट टेक्सेज बोर्ड, कानून बनाकर मुसलमानों के अपने सरई कानून मुस्लिम पर्सनल लाव के साथ खिलवाड़ कर रही है। जो भारतीय संविधान का उल्लंघन है।
कार्यक्रम का शुभारंभ हाफिज मो. आजम ने कलाम पाक की तिलवत से शुरू किया। कार्यक्रम को डा. फारान, मो. माहीउदद्दीन, मो. नसीमुद्दीन, कारी सिकंदर, मुफ्ती ऐजाज, हाजी मुस्तकीम, मौलाना मुरसलीन, अताउल्लाह खां ने संबोधित किया। इस अवसर पर हाजी बलाल अहमद कासमी ने कहा कि पूरी दुनिया के मुसलमानों को आज शक की निगाह से देखा जाता है। उन्होंने आगे कहा कि अगर सरकार मुसलमानों को संविधान द्वारा दिये गये हक के साथ खिलवाड़ करेगी तो किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। इस अवसर पर हाजी मुखिया सलीमुद्दीन, हाजी शाहजहां, मो. नजीब, मो. जशीम, आबिद सादिक, सैफ्फलाह, मसिउज्जमा, मो. जुबेर मुख्य रूप से उपस्थित थे।

Friday, February 10, 2012

चातर में दोनों समुदाय के लोगों ने की बैठक


अररिया : नगर थाना क्षेत्र के चातर में सरस्वती की प्रतिमा विसर्जन को लेकर हुई मारपीट एवं तनाव की घटना को दोनों समुदाय के लोगों ने दुर्भाग्यपूर्ण बताया। माहौल को शांत बनाने के लिए गुरूवार को कुसियारगांव स्थित एक पेट्रोल पंप के निकट दोनों समुदाय के सैकड़ों लोगों ने एक बैठक आयोजित की। जिसकी अध्यक्षता अररिया सांसद प्रदीप कुमार सिंह ने किया। बैठक में सर्वप्रथम दोनों समुदाय के लोगों ने घटना की तीव्र निंदा की। इसके बाद गांव में भाईचारा स्थापित करने की पहल शुरू हुई। बैठक को संबोधित करते सांसद श्री सिंह ने कहा कि अररिया में हमेशा से सांप्रदायिक सौहार्द का वातावरण बना रहा है। इस वातावरण को अनावश्यक बिगाड़ने का कोई भी वर्ग के लोग प्रयास न करें। उन्होंने कहा कि अमन चैन के लिए दोनों समुदाय के लोगों को एक कदम आगे बढ़ना होगा। ताकि समाज में शांति बहाल हो सके। वहीं विधायक सरफराज आलम, वरिष्ठ नेता अजय कुमार झा आदि ने दोनों समुदाय के लोगों को संबोधित किया। मौके पर दोनों समुदाय के लोगों ने ऐसी घटना की पुनरावृत्ति नहीं करने पर आम सहमति जतायी तथा इस घटना को लेकर दर्ज प्राथमिकी में भी दोनों पक्षों ने आपसी सुलह समझौता करने पर सहमति दी।
बैठक में रामपुर कोदरकट्टी के मुखिया राजेश कुमार सिंह, जिप सदस्य विपिन बिहारी, मो. मुर्तजा, मो. यासीन, मो. कैय्यूम आदि उपस्थित थे।
News Source - in.jagran.yahoo.com/news/local/bihar/4-4-97.html

तीन दिवसीय संतमत सत्संग संपन्न

रेणुग्राम(अररिया) : फारबिसगंज प्रखंड के सिमराहा स्थित महर्षि मेंही ध्यान योगाश्रम में आयोजित तीन दिवसीय सत्संग बुधवार की रात संपन्न हुआ। इस सत्संग में भागलपुर कुप्पाघाट से आये स्वामी अच्युतानंद जी महाराज ने उपस्थित सत्संग प्रेमियों से सत्संग के महत्व को बताया। मौके पर स्वामी निर्मलानंद जी, स्वामी अनंतानंद बाबा, स्वामी निरंजन बाबा, स्वामी गणेश बाबा सहित अन्य साधु महात्मा ने भी प्रवचन दिया। मौके पर हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने प्रवचन को सुना। इस सत्संग को सफल बनाने में स्वामी अनंतानंद बाबा, सत्यनारायण गुप्ता, शिवकुमार गुप्ता, लाल बिहारी गुप्ता, दयानंद यादव, कमलानंद यादव, द्वारिका गुप्ता आदि ने अहम भूमिका निभाई।

प्लास्टिक थैलों से हो रहा पर्यावरण प्रदूषण


फारबिसगंज(अररिया) : दिखने में छोटी, हल्की व खूबसूरत प्लास्टिक कैरी बैग मानव जीवन के लिए बड़ा खतरा माने जाते हैं। इसके बढ़ते प्रयोग व निष्पादन की कोई ठोस व्यवस्था नहीं होने से यह पर्यावरण के लिए खतरे की घंटी बजा रहा है।
एक अनुमान के मुताबिक सिर्फ फारबिसगंज शहर में पांच से सात क्विंटल कैरी बैगों की बिक्री होती है। प्रदूषण का सिलसिला तब आरंभ होता है जब काम में आने के बाद इन कैरी बैगों को कचरे के रूप में जहां तहां फेक दिया जाता है। बायोडिग्रेडेवल नहीं होने के कारण प्लास्टिक कैरी बैग कभी सड़ता या गलता नहीं है और पर्यावरण के लिए खतरा बन जाता है।
क्या कहते हैं पर्यावरणविद:-
पर्यावरण विदों के अनुसार वनस्पति शास्त्र के वरिष्ठ शिक्षक अरविंद ठाकुर के अनुसार खेत खलिहानों में लगे फसलों के प्रकाश संश्लेषण की प्रक्रिया में भी कैरी बैग बाधा उत्पन्न करते हैं। जबकि कई बार चरने के क्रम में पशुओं द्वारा भी निगल लिये जाने के कारण उनकी मौत हो जाती है। प्रतिवर्ष सैकड़ों पक्षियों की मौत भी प्लास्टिक प्रदूषण से हो जाती है।
गौरतलब है कि यहां जो भी कैरी बैग मिलते हैं वे दिल्ली एवं पश्चिम बंगाल से मंगाये जाते हैं जहां इसका व्यवहार पूरी तरह निषिद्ध है। हालांकि इन बैगों पर 40 माइक्रान अंकित रहते हैं लेकिन वे 20 या इससे भी कम माइक्रान के होते हैं। जिनका रिसाइक्लीन आर्थिक रूप से फायदेमंद नहीं होने के कारण ये सड़क नदी नाले एवं खेत खलिहानों में यूं ही पड़े रह कर पर्यावरण को प्रदुषित करते हैं। उल्लेखनीय है कि ऐसे गैर मानक प्लास्टिक बैगों के व्यवहार पर अंकुश लगाने हेतु प्रशासन की ओर से कोई पहल नहीं की जाती है। ना ही कोई गैर सरकारी संगठन इस दिशा में जागरूकता लाने हेतु प्रयासरत है। पर्वतारोही कर्नल अजीत दत्त के अनुसार प्लास्टिक कचरा ग्लोबल वार्मिग का कारण भी बन गया है।
कैसे हो बचाव:-
इस संबंध में विशेषज्ञों का राय है कि यदि पड़ोस के सिलीगुड़ी, रायगंज की भांति यहां भी इसके व्यवहार पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध लगा दिया जाय तो भविष्य में इसका खतरा कम किया जा सकता है। इसके तहत तीन आर सूत्र का पालन किया जा सकता है जो कि इनकी री-यूज, रीड्यूस यानि कम उपयोग में लाना तथा रीसाइक्लिंग है। उनकी राय में वैकल्पिक व्यवस्था के तहत जूट के बैग एवं बास्केट आदि का उपयोग किया जा सकता है। हालांकि यह तभी संभव है जब सरकार द्वारा इस विकट समस्या के निदान हेतु कोई कारगर कदम उठाये जाये।

दुकानदार को मारपीट कर किया जख्मी

बथनाहा(अररिया) : गुरूवार को स्थानीय हाट चौक पर कुछ युवकों ने एक दुकानदार को मारपीट कर बुरी तरह से घायल कर दिया। बाद में मारपीट करने वाले 5 युवकों स्थानीय दुकानदार एवं नागरिकों पकड़कर बांध दिया। जिसे बाद में घटना की सूचना मिलने पर पहुंची बथनाहा ओपी पुलिस के हवाले कर दिया गया। इधर घायल युवक को इलाज के लिए फारबिसगंज अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उसकी हालत नाजुक बतायी जा रही है। घटना के बाबत बताया गया कि स्थानीय हाट चौक निवासी अरविंद कुमार गुप्ता पिता स्व. विशुनदेव गुप्ता के द्वारा सोनापुर पंचायत धता टोला निवासी मो. हाफिज पिता मो. हुसैन से आटा खरीदा था जिसका बाकी रूपया लेने आये मो. हाफिज व अरविंद की लड़ाई हो गयी जिसके बाद वह अपने भाई मो. जाबिर व मो. हफ्फाज, मो. फैय्याज तथा सहाबुद्दीन को खबर कर बुलाया तथा अरविंद के साथ मारपीट करने लगा। लोगों ने बताया कि पांचों युवकों ने अरविंद के साथ बुरी तरह मारपीट किया। इसी क्रम में इनमें से एक युवक ने अरविंद सिर एवं शरीर पर बोतल से वार क उसे बुरी तरह घायल कर दिया जिसके बाद उसके सिर एवं शरीर से काफी खून बहने के कारण वह बेहोश होकर गिर गया। इसके बाद अगल बगल के लोगों ने पांचों युवकों को खदेड़कर पकड़ लिया तथा बाद में पुलिस के हवाले कर दिया। घटना के बाबत बथनाहा ओपी अध्यक्ष अध्यक्ष सुबोध राव ने कहा कि पकड़े गये पांचों युवक पुलिस हिरासत में हैं तथा सभी सोनापुर पंचायत के धता टोला के रहने वाले हैं। ओपी अध्यक्ष ने कहा प्राथमिकी दर्ज होने के उपरांत दोषी युवकों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जायेगी|

4915 छात्रों का स्वास्थ्य परीक्षण


पलासी(अररिया) : नयी पीढ़ी स्वास्थ्य गारंटी योजना के तहत प्रखंड के विभिन्न विद्यालयों के छात्र छात्राओं का किये जा रहे स्वास्थ्य परीक्षण में अब तक 18 विद्यालयों के छात्र छात्राओं का स्वास्थ्य परीक्षण व मुफ्त में दवा दी गयी। इस संबंध में प्रभारी डा. जहांगीर आलम व कुणाल शंकर ने बताया कि अब तक 4915 छात्र छात्राओं का स्वास्थ्य परीक्षण कर दवा दी गयी है।
डा. कुणाल ने बताया कि गुरूवार को प्रखंड के दक्षिण डेहटी पंचायत के प्रावि गीदड़भुक्का के 150 छात्र छात्राओं का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया जिसमें नाक, कान, अस्थमा, हृदय रोग, स्नायु रोग, चर्म रोग, एनीमिया, छूआछूत से संबंधित रोगों की जांच कर दवा दी गयी।
उन्होंने बताया कि शुक्रवार को प्रखंड के भीखा पंचायत अंतर्गत म.वि. बलुआ ड्योढ़ी तथा प्रा. वि. पासवान टोला के छात्र छात्राओं की जांच की जायेगी।

ट्रक की चपेट में आने से तीन जख्मी


कुर्साकाटा(अररिया) : मंगलवार की संध्या आठ बजे रानीगंज से कुर्साकाटा प्रखंड के सुंदरी रजौला आ रहे तीन व्यक्ति ट्रक के चपेट में आने से बुरी तरह जख्मी हो गये। रानीगंज निवासी अविनाश मंगलम, प्रकाश ऋषिदेव एवं नीरज ऋषिदेव रानीगंज से अपने हीरो होंडा मोटरसाइकिल से एक शादी में भाग लेने सुंदरी आ रहे थे कि कमलदाहा मोड़ के निकट कुर्साकाटा की ओर से आ रही ट्रक ने ठोकर मार दी जिससे तीनों व्यक्ति गंभीर रूप से जख्मी हो गये। घायलावस्था में पूर्व प्रमुख सुशील सिंह ने स्थानीय लोगों की मदद से कुर्साकाटा पीएचसी में भर्ती कराया। जहां उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे पूर्णिया रेफर कर दिया। थानाध्यक्ष आरके रजक ने घटना स्थल पर पहुंचकर मोटरसाइकिल को अपने कब्जे में ले लिया है।

जी का जंजाल बना अधूरा नाला

जोगबनी(अररिया) : शहर के मुख्य सड़क की बगल में बन रहा अधूरे नाला आम लोगों के लिए जी का जंजाल बन गया है। इससे लोगों के बीच आक्रोश व्याप्त है। स्थानीय निवासी सुरेन्द्र भगत, मनोज यादव आदि ने प्रशासन से नाला निर्माण शीघ्र पूरा करवाने की मांग की है।

बैठक 13 को

पलासी (अररिया) : आगामी पल्स पोलियो उन्मूलन अभियान की सफलता को लेकर प्रखंड मुख्यालय में प्रखंड स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक 13 फरवरी को आहूत की जायेगी। यह जानकारी प्रभारी डा. जहागीर आलम ने दी।

उत्कृष्ट कार्य के लिए एचएम को बधाई

फारबिसगंज(अररिया) : जिले के बैठक में गत दिनों फारबिसगंज प्रखंड में लाभार्थियों के लिए स्वास्थ्य चिकित्सा योजना में बेहतर काम किये जाने पर डीएम के द्वारा स्वास्थ्य प्रबंधक मनोहर कुमार को प्रियांशु को सम्मानित किये जाने पर रेफरल अस्पताल फारबिसगंज के चिकित्सकों व स्वास्थ्य कर्मियों ने बधाई दी है। बधाई देने वालों में चिकित्सा प्रभारी डा. जेएन प्रसाद, डा. अजय कुमार, डा. विजय कुमार, डा. अतहर, डा. आनंद, डा. शीला कुंवर, डा. एचके सिंह, डा. मो. अली, डा. रेशमा अली सहित स्वास्थ्य कर्मी मौजूद थे।

नदी कटान से मेटन गांव के अस्तित्व पर खतरा

अररिया : प्रखंड अन्तर्गत झमटा पंचायत से होकर गुजरने वाली बकरा नदी के किनारे पर बसे मेटन गांव का अस्तित्व समाप्त होने को है। जबकि नदी के किनारे बना मुख्य मंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत बना सड़क अब धीरे धीरे वह भी कटते जा रहा है। परंतू इस ओर से जिला प्रशासन लापरवाह साबित हो रहे है। इस संबंध में स्थानीय पंचायत मुखिया बिबि हसमून मुखिया पति मो. अब्बास, फारूक हफीज, अब्दूल रज्जाक, वसीम, सहित ग्रामीणों का कहना है कि यदि इस और समय रहते जिला प्रशासन ध्यान नही दिया तो गांव का अस्तित्व समाप्त हो जाएगा।

रामधुन से माहौल हुआ भक्तिमय


बथनाहा (अररिया) : हरेराम एवं हरे कृष्ण की धुन पर झूमते भक्तों से सोनापुर बाजार का महौल भक्तिमय हो गया।
सोनापुर बाजार के श्री कृष्ण मंदिर चौक पर युवा संघ के द्वारा श्री श्री 108 अखण्ड अष्टयाम एवं संकीर्तन के आयोजन से दो दिनों तक पूरे बाजार का माहौल भक्तिमय बना रहा। इस अवसर पर नेपाल के भौंसाबाड़ी, तेतरिया अािद जगहों से आयी महिला कीर्तन मंडली के सदस्यों ने हरेराम एवं हरेकृष्ण की धुन पर रामलीला एवं कृष्ण लीला की। नृत्य के माध्यम से प्रभु जीवन की प्रस्तुति से पूरा माहौल भक्तिमय हो गया। इस अवसर पर पूर्व जिप उपाध्यक्ष रंजू रानी एवं जिप सदस्य विपिन सम्राट के द्वारा विशेष पूजा अर्चना की गयी। जबकि कार्यक्रम को सफल बनाने में युवा संघ के दिनेश भगत, अजय साह, राजेश पंडित, बसंत पंडित, रितेश पंडित, ध्रुव पंडित आदि ने विशेष योगदान दिया।

इंटर शिक्षक व शिक्षकेतर कर्मी संघ की कमेटी गठित


रानीगंज (अररिया) : जिला इंटर शिक्षक व शिक्षकेत्तर कर्मचारी संघ की गुरुवार को हुई बैठक में एक तदर्थ समिति का गठन किया गया। बैठक की अध्यक्षता मिलिया कालेज के प्राचार्य प्रो.शम्स जावेद ने की। इस अवसर पर संघ के प्रान्तीय संयोजक जयनारायण सिंह उपस्थित थे।
मिल्लिया कालेज अररिया में सम्पन्न बैठक में रानीगंज वाईएनपी इन्टर कालेज के प्रो नवल किशोर सहाय को अध्यक्ष बनाया गया जब कि अल-शम्स मिल्लिया कालेज के प्रो सनत कुमार शुक्ला सचिव के रूप मे चुने गये। इनके अतिरिक्त एम एल डी पी के वाई कालेज के प्रो. सच्चिदानंद सिंह कोषाध्यक्ष एवं कार्यकारिणी के सदस्य के रूप मे प्रो. खलीलूर रहमान, प्रो. अलीमुदीन, प्रो. कलामउदीन, प्रो. अजय कुमार झा, प्रो. सत्य ना. सिंह, प्रो.दिनेश प्र. भगत, को चुना गया। बैठक में जिले के विभिन्न महाविद्यालय से आये वक्ताओं ने संगठन की मजबूरी के लिए सभी आवश्यक पहलुओं पर अपने-अपने विचार दिये। इधर प्रो.नवल किशोर सहाय के दोबारा अध्यक्ष पद पर चुने जाने के लिए बाई एन पी इन्टर कालेज रानीगंज के प्राचार्य प्रो. पंकज कुमार देव, एसएनभी इन्टर कालेज रानीगंज के प्राचार्य प्रो. सदानंद शर्मा, प्रो.दयानंद राउत, कमल किशोर नायक आदि ने बधाई दी है।

एड्स नियंत्रण को ले प्रशिक्षण शिविर का आयोजन

अररिया : एड्स नियंत्रण एवं उनके बचाव को लेकर गुरूवार को गैड़ा गांव में नियंत्रण समिति, प्लान इंडिया एवं सहयोगी संस्था लेप्रा इंडिया के तत्वावधान में एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। प्रशिक्षण में लिंक वर्कर के उद्देश्य तथा एचआईवी के बारे में विस्तार से चर्चा की गयी। शिविर में लिंक वर्कर परियोजना के सुपरवाईजर रेणु कुमारी ने एड्स से बचाव के लिये डेमो एवं कंडोम के प्रयोग पर विस्तृत प्रकाश डाला। शिविर मे मुख्य रूप से मुखिया बीबी गुलशन आरा, मो. इम्तियाज आलम,पंसस सादिया प्रवीण, उप मुखिया ब्रज बिहारी, मुर्शीद आलम, बीबी आरा आदि मौजूद थे।

वासगीत पर्चा नहीं मिलने से आक्रोशित लोगों ने काटा बवाल


जोकीहाट(अररिया) : सरकारी घोषणा के बावजूद दभड़ा पंचायत के ललुवाबाड़ी गांव के आदिवासियों को कोई सुविधा नहीं मिलने से आक्रोशित ग्रामीणों ने गुरूवार को प्रखंड मुख्यालय में हंगामा मचाया। प्रदर्शनकारियों में धमा बासुकी, निताई मुर्मू ने बताया कि ग्रामीणों को अब तक बासगीत पर्चा, इंदिरा आवास, माडा योजना, स्वास्थ्य, बिजली आदि की कोई भी सुविधा प्राप्त नही हो पायी है। ग्रामीणों का यह भी कहना था कि पूर्व के बीडीओ नूर अहमद शिवली गांव पहुंचकर उक्त योजनाओ का लाभ देने का आश्वासन दिया था। लेकिन डेढ़ वर्ष बीत जाने के बाद भी उनलोगों को अब तक कोई भी सरकारी योजना का लाभ नही मिल पाया है। वर्षो से वे लोग सड़क पर घर बना कर रह रहे हैं। जब जब प्रखड या अंचल कार्यालय में वे लोग अपने अधिकार के लिये जाते हैं तो उन्हें उपेक्षित किया जाता है। आश्चर्य की बात तो यह भी है कि अंचल पदाधिकारी द्वारा अब तक मुख्यालय में बासगीत पर्चा उपालब्ध नही होने की बात कही जा रही है।
प्रदर्शन कारियों में पगलू हांसदा, ताला टुडू, लोथरू सोरेन, छम्मी मुर्मू, देना हेम्ब्रम, सुक्कु बेसरा, मोहन हेम्ब्रम आदि शामिल थे।

जनता दरबार का आयोजन

अररिया: गुरुवार को समहरणालय मे डीएम जनता दरबार का आयोजन किया गया। डीएम की अनुपस्थिति में जिला जन शिकायत कोषांग के प्रभारी पदाधिकारी रंजन कुमार चौहान ने फरियादियों की शिकायत सुनी। जनता दरबार में अधिकांश मामले जमीन विवाद से जुड़े थे। दरबार में कुछ मामले इंदिरा आवास की राशि गबन से भी जुड़ा था। श्री चौहान ने प्राप्त शिकायतों को संबंधित विभाग में भेजकर 15 दिनों के अन्दर रिपोर्ट देने का निर्देश दिया है।

परिभ्रमण पर गये भूना के बच्चे

अररिया, : शैक्षणिक परिभ्रमण कार्यक्रम के तहत गुरूवार को जोकीहाट प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय के छात्रों को परिभ्रमण पर ले जाया गया। प्रधान अध्यापक सुरेन्द्र प्रसाद साह के नेतृत्व में कुल 32 बच्चों को पर्यटन स्थल व भीमनगर बैरेज घुमाने के लिये ले गया है। इस टीम शिक्षक सतेन्द्र कुमार, एखलाक अहमद, कुमारी आशा पारिख, उषा कुमारी,स्थानीय प्रतिनिधि अब्दुर्ररकीब, जाहिद आलम आदि शामिल है।

निजी स्कूल संचालकों ने की बैठक


भरगामा(अररिया) : प्रखंड के खजुरी बाजार स्थित मां लखी रानी आवासीय विद्यालय के प्रांगण में प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन की बैठक आयोजित की गयी। जिसमें भरगामा प्रखंड इकाई का गठन किया गया।
बैठक में भरगामा इकाई के प्रखंड अध्यक्ष के रूप में महर्षि मेंही आवासीय विद्यालय रघुनाथपुर के संचालक सत्यनारायण प्रसाद यादव, शिवम पब्लिक स्कूल खजुरी के संचालक दीपेश कुमार को प्रखंड सचिव तथा मां लखी रानी आवासीय विद्यालय खजुरी के संचालक रवि कुमार वर्मा उर्फ पप्पू जी को सर्वसम्मति से कोषाध्यक्ष के रूप में चुना गया। मौके पर एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष सूर्यनारायण गुप्ता, सचिव मोजीब साहब, कोषाध्यक्ष शकील अख्तर एवं रानीगंज तथा फारबिसगंज इकाई के विजय विभूत, सुशील प्रसाद यादव, विशाल नायक, वीरेन्द्र कुमार, रामेश्वर साह एवं एसोसिएशन के अन्य लोग मौजूद थे। संगठन के जिलाध्यक्ष श्री गुप्ता ने जिला मुख्यालय मे आगामी 12 फरवरी को आयोजित बैठक की सफलता को लेकर भी विचार विमर्श किया गया। साथ ही बैठक की सफलता एवं संगठनात्मक मजबूती को लेकर अपेक्षित सहयोग देने की अपील भी मौजूद इकाई के पदेन लोगों से की।

टिकट ब्लैक करते तीन युवक धराये

जोगबनी: अररिया के पुलिस कप्तान शिवदीप लांडे के निर्देश पर गुरूवार को विशेष टास्क फोर्स के सदस्यों ने जोगबनी स्टेशन पर टिकट ब्लैक करते तीन युवकों को हिरासत में लिया है। हिरासत में लिये गये युवकों के पास से तीन दर्जन आरक्षित रेलवे टिकट भी बरामद किया गया है। इस संबंध में एसपी श्री लांडे ने बताया कि हिरासत में लिये युवकों से पुछताछ की जा रही है। एसपी को इस मामले बड़े रैकेट की संलिप्तता उजागर होने की उम्मीद है। फिलहाल तीनों युवकों से जोगबनी पुलिस गहन पुछताछ कर रही है।

खुले आसमान के नीचे पढ़ने को विवश छात्र



अररिया : एक ओर सरकार सर्वशिक्षा अभियान के माध्यम से गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने के नाम पर प्रतिवर्ष करोड़ों की राशि खर्च करती है। वहीं दूसरी ओर शहरी क्षेत्र के वार्ड नंबर तीन आरएस स्थित मोमीन टोला के सैकड़ों गरीब बच्चे आज भी खुले आसमान के नीचे जमीन पर बैठकर पढ़ने को विवश हैं। इसे देखने वाला कोई नहीं है। नवसृजित प्राथमिक विद्यालय मोमीन टोला रेलवे लाइन के पूरब हाईस्कूल के मैदान में चल रहा है। जहां लगभग सौ बच्चों को दो शिक्षक पढ़ाते है। भूमि उपलब्ध नहीं होने के कारण आज तक विद्यालय भवन नहीं बन पाया है। इतना ही नहीं सबसे अफसोस की बात तो यह है कि इस सरकारी विद्यालय में पढ़ रहे बच्चों को आज तक मध्याह्न भोजन का एक निवाला भी नहीं मिल पाया है न ही पोशाक और न ही कोई सुविधाएं। ग्रामीणों ने बताया कि शिक्षा विभाग के कोई बाबू आज तक इन गरीब बच्चों की सुधि लेने नहीं पहुंचे हैं। विद्यालय में पढ़ रही जुगनु एवं रूबी अपनी व्यथा सुनाते सुनाते रो पड़ती है। क्या ठंडा क्या गर्मी और बरसात हर मौसम में परेशानी झेलकर इन बच्चियों में पढ़ने की ललक है लेकिन शिक्षा विभाग मानो कुंभकर्णी नींद में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा का हसीन सपना देखने में मशगुल है। जब शहरी क्षेत्र के विद्यालय की दशा इतनी बदतर है तो ग्रामीण क्षेत्र में चल रहे सरकारी विद्यालय का तो भगवान ही मालिक हैं। वार्ड आयुक्त रेखा देवी ने बताया कि जमीन के लिए प्रयास कर रही हूं लेकिन सरकारी जमीन भी यहां अतिक्रमित है।

31 आदिवासी परिवारों को मिली वासगीत भूमि

अररिया : रानीगंज अंचल अंतर्गत पहुंसरा पंचायत के 31 आदिवासी परिवार के बीच गुरूवार को जिला मुख्यालय में तीन डिसमिल की दर से भूमि का दस्तावेज वितरित किया गया। सदर अनुमंडल कार्यालय कक्ष में गुरूवार को एसडीओ डा. विनोद कुमार ने लाभुकों के बीच केवाला कागजात वितरण किया। आदिवासी समुदाय के महिलाओं के बीच तीन डिसमिल प्रति परिवार की दर से कुल 93 डीसमिल जमीन का केवाला बांटा गया। मौके पर डा. कुमार ने लाभुकों से कहा कि भूमि को किसी भी सूरत में विक्रय नहीं करना है। उन्होंने कहा कि जमीन बेचने वालों पर कार्रवाई की जायेगी। वहीं रानीगंज के अधिकारी रामविलास झा ने बताया कि डीएम के निर्देश पर गुरूवा को कागजातों का वितरण किया गया है। इस अवसर पर डीसीएलआर तौकीर अकरम मौजूद थे।

विकास से दूर हैं भरगामा के महादलित


भरगामा (अररिया): राज्य में बह रही विकास की बयार में कई सपने साकार होते दिख रहे हैं। लेकिन इस प्रखंड के महादलित विकास से अब भी कोसों दूर हैं।
यह सच है कि महादलित समुदाय के लोगों को विकास की मुख्य धारा में लाने के लिए कई प्रयास हो रहे हैं। लेकिन प्रखंड क्षेत्र के डोम समुदाय के लोग शिक्षा व सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के लाभ से वंचित हैं। जनप्रतिनिधियों व प्रशासन से तिरस्कृत ये महादलित अब भी अपने पूर्वजों के धंधे सुअर पालन, सूप एवं टोकरी बनाने में ही व्यस्त रहते हैं। जबकि अन्य सभी समुदाय के बच्चे पठन-पाठन हेतु विद्यालय जाते है, मगर डोम समुदाय के बच्चे सुअर चराने या घरेलू अन्य कार्य करते रहते है। इन समुदाय के महिलाओं के लिए सरकार द्वारा चलाई जा रही शिक्षा हेतु उत्थान केन्द्र, प्रयास केन्द्र, अक्षर आंचल आदि अन्य प्रयास लागू नही हो पा रही है। महिलाएं अक्सर सूप टोकरी बनाने में व्यस्त रहती है।
प्रखंड अंतर्गत डोम समुदाय के लोगों की कुल आबादी लगभग पांच हजार के करीब हैं। ये महथावा, सिमरबनी, चरैया, खजुरी, गोविंदपुर भरगामा, धनेश्वरी आदि गांवों में सड़क किनारे व गांव से दूर गंदे आवासों में रहते हैं। महथावा निवासी चन्देश्वरी मल्लिक का कहना है पांच वर्ष पूर्व स्थानीय मुखिया द्वारा दस हजार रुपया इंदिरा आवास के नाम पर मिला। उसके बाद किसी भी प्रकार की योजना हमसबों को नही मिल पाई है। महेन्दू मल्लिक बताते हैं कि अनाज भी छह महीने में एक बार मिलता है। मोसोमात मलिया देवी कहती है दस बरस से मैं विधवा हूं। मुझे विधवा पेंशन का लाभ नही मिल पाया है। सुगीया देवी कहती है 'हमसब के कोई पढ़ावे लै ने आवै छै'। महथावा की किरण कुमारी पिता चन्देश्वरी मल्लिक बताती है वर्ष 2008 में शादी हुई। आजतक कन्या विवाह योजना का लाभ नही मिल पाया है। बोकू मल्लिक बोल नही सकते। उनके अभिभावक का कहना है कि बगल के विद्यालय जाने पर उपेक्षित महसूस करने को लेकर पढ़ना छोड़ दिया। राहुल कुमार पिता सुनील मल्लिक, मनीष कुमार पिता अनिल मल्लिक, पूजा कुमारी, पिता महेन्दू मल्लिक का कहना है बच्चे स्कूल जाना चाहते हैं मगर किसी भी प्रकार का शिक्षकों द्वारा ध्यान नही देने को लेकर स्कूल भेजना हम सभी लोग बंद कर दिये हैं। महथावा की उर्मिला देवी, कौशल्या देवी, मंजू देवी, कंचन देवी व परमीला देवी बताती हैं हम सभी को पढ़ाने कोई नही आता है।
इस संबंध में प्रखड विकास पदाधिकारी अरुण कुमार गुप्ता बताते हैं कि वे अतिशीघ्र पंचायत सेवक को मल्लिक बस्ती भेजवाकर मामले का समाधान करेंगे।
राजकीय मवि महथावा के प्रधानाध्यापक शोभा कांत झा का कहना है दीपक मल्लिक, बोकू मल्लिक आदि विद्यालय में नामांकित हैं। मगर बार-बार कहने पर भी विद्यालय नही आते हैं। विद्यालय आने के बाद ही उन्हें कोई लाभ मिल सकता है।
अक्षर आंचल अक्षर दूत बबिता कुमारी का कहना महथाबा डोम समुदाय की महिलाओं को कई बार पढ़ाने की कोशिश किये। मगर महिलाएं पढ़ना नही चाहती है।
वहीं, प्रखंड शिक्षा पदा. राधेय सिंह का कहना है कि डोम समुदाय के बच्चे विद्यालय जायेंगे तब तो उन्हें कोई लाभ मिलेगा। इस तरह की शिकायत मिलने पर कार्रवाई की जायेगी।

कस्तूरबा विद्यालयों के छात्रों की होगी स्वास्थ्य जांच

अररिया : नयी पीढ़ी स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत जिला प्रशासन के निर्देश पर जिले के सभी 10 कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय के छात्राओं का स्वास्थ्य जांच किया जायेगा। छात्राओं का जांच 10 फरवरी से शुरू होगा। स्वास्थ्य विभाग द्वारा तैयार कार्यक्रम की जानकारी देते हुए एडीपीआरओ योगेन्द्र कुमार लाल ने बताया कि अररिया प्रखंड अंतर्गत जितवारपुर कस्तूरबा में 10 फरवरी को डा. मन्तसा महिला चिकित्सक छात्राओं की जांच करेंगी। श्री लाल ने बताया कि पलासी में 11 फरवरी को डा. रेशमा रजा, जोकीहाट कस्तूरबा में 13 फरवरी को डा. सीमा रानी, नरपतगंज में 14 फरवरी को डा. शीला कुमारी, रानीगंज में 15 फरवरी को डा. सीमा रानी, भरगामा में 16 फरवरी को डा. सीमा रानी, कुर्साकाटा कस्तूरबा में 17 फरवरी को डा. रेशमा रजा, सिकटी में 18 फरवरी को डा. रेशमा रजा तथा 21 फरवरी को जयप्रकाश नगर अररिया कस्तूरबा विद्यालय में छात्राओं के स्वास्थ्य जांच डा. मन्तसा के द्वारा किया जायेगा।

हुनर के हथियार से बेरोजगारी को हटाए: शगुफ्ता


अररिया, सू: स्वरोजगार उपलब्ध कराने की दिशा में सहारा इंडिया जूट प्रोजेक्ट ने क्रांतिकारी कदम उठाते हुए जिले के बुनकरों की आर्थिक स्थिति सुधरने का बीड़ा उठाया है। इसी उद्देश्य के तहत गुरूवार को हड़ियाबाड़ा पंचायत मुख्यालय स्थित सहारा इंडिया जूट प्रोजेक्ट परिसर में एक कार्यक्रम आयोजित कर बांसबाड़ी पंचायत के समदा गांव के 12 बुनकरों को हैंडलूम मशीन प्रदान किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जिला परिषद अध्यक्ष शगुफ्ता अजीम, विशिष्ट अतिथि सदर एसडीओ डा. विनोद कुमार, डीसीएलआर तौकीर अकरम मौजूद थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रोजेक्ट हेड रानोज दास गुप्ता उर्फ मामा जी ने किया। इससे पहले कार्यक्रम का उद्घाटन भारत माता के तैलचित्र पर पुष्प अर्पित व दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। मौके पर सर्वप्रथम रानोज दास गुप्ता ने अतिथियों का स्वागत करते हुए प्रोजेक्ट के बारे में जानकारी दी। इस अवसर पर जिप अध्यक्ष श्रीमती अजीम ने कहा कि अररिया जैसे पिछड़े इलाके में सहारा श्री का पहल काबिले तारीफ है। उन्होंने कहा कि सहारा ने जिले के बुनकरों की कला को आगे लाने का प्रयास किया है। स्व रोजगार की दिशा में यह क्रांतिकारी कदम है। एसडीओ डा. विनोद कुमार ने कहा कि सहारा ने बुनकरों को सहारा दिया। जिले के नाम को पूरे देश व दुनियां में आगे बढ़ाने के लिए बुनकरों को प्लेटफार्म मिला है। एसडीओ ने समदा गांव में शीघ्र ही एक ट्रांसफार्मर लगाने व सड़क निर्माण कराने का भी आश्वासन दिया। डीसीएलआर तौकीर अकरम ने बुनकरों को हर संभव प्रशासनिक सहयोग का भरोसा दिलाया।
रानोज दास गुप्ता ने कहा कि सहाराश्री सुब्रतो राय अररिया के लिए काफी सोचते हैं। उनकी इच्छा है कि अररिया के बुनकर अपने हुनर के बल पर पानीपत, भदोई को पछाड़कर अररिया का नाम रोशन करें। उन्होंने बताया कि हैंडलूम एग्रीमेंट के आधार पर दिया जा रहा है। पहले दो माह बुनकरों को एक रूपया भी नहीं दिया जायेगा। बाद में वे माहवार राशि जमा करेगे। कार्यक्रम में धन्यवाद ज्ञापन सहारा के क्षेत्रीय प्रबंधक सलीम खान ने किया। मौके पर एएसएम सुजय घोष, देवयानी सेन गुप्ता, सुभाष सेन गुप्ता, अजय सेन गुप्ता, देवव्रत चौधरी, अमित सेन गुप्ता, सुबोध कुमार, संजय बाल, हड़िया पंचायत के मुखियापति मो. वारिस, सरपंच अफरोज आलम आदि मौजूद थे।
किन किन को मिला हैंडलूम गुरूवार को सहारा इंडिया जूट प्रोजेक्ट के द्वारा जूट को सामान बनाकर बेच कर आर्थिक स्थिति सुधारने के लिए बांसवाड़ी पंचायत अंतर्गत समदा गांव के 12 बुनकरों को हैंडलूम मशीन दिया गया जिन्हें मशीन दिया गया उनमें शमशुल, बहारउद्दीन, जलाल, सदाकत, मो. असहाब, एकराम, फारूक, नईम, मो. बदरूल, जियाउद्दीन, जकरूल व मोईद के नाम शामिल हैं।

गड़बड़ी होने पर नपेंगे सीएस व मैजिस्ट्रेट

अररिया : आगामी 12 फरवरी को चार केंद्रों पर नवोदय विद्यालय में प्रवेश के लिए जांच परीक्षा ली जायेगी। इस वर्ष परीक्षा में कुल 1807 परीक्षार्थी भाग लेंगे। गुरुवार को परीक्षा की सफलता को लेकर डीईओ कार्यालय में प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी व केंद्राधीक्षकों की बैठक बुलायी गयी। इसकी अध्यक्षता प्रभारी डीईओ सह माध्यमिक शिक्षा डीपीओ बसंत कुमार ने की। बैठक में श्री कुमार ने शांतिपूर्वक माहौल में परीक्षा लेने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि परीक्षा के दौरान वीक्षकों का मोबाइल आफ रहेगा तथा तथा सभी परीक्षा केंद्रों पर वीडियोग्राफी करायी जायेगी। डीपीओ श्री कुमार ने कहा कि परीक्षा के दौरान गड़बड़ी होने पर केंद्राधीक्षक व दंडाधिकारी बख्शे नहीं जायेंगे। उन्होंने बताया कि 12 फरवरी को जिला मुख्यालय के चार परीक्षा केंद्रों पर नवोदय परीक्षा का आयोजन किया गया। श्री कुमार ने बताया कि हाईस्कूल में भरगामा, जोकीहाट व नरपतगंज प्रखंड के कुल 482, ग‌र्ल्स हाईस्कूल में पलासी व फारबिसगंज के कुल 531, आजाद एकेडमी में अररिया, कुर्साकाटा व सिकटी प्रखंड के कुल 478 तथा आदर्श मवि बाजार में रानीगंज प्रखंड के 316 छात्रों का केंद्र निर्धारित किया गया है। बैठक के दौरान नवोदय विद्यालय के प्राचार्य डीके साहू ने बताया कि परीक्षा को लेकर प्रखंडवार सीएलओ की नियुक्ति कर ली गयी है। वहीं उन्होंने बताया कि ओवरएज व अंडरऐज मामले में 32 परीक्षार्थियों का आवेदन रद्द कर दिया गया है। बैठक में बीईओ डा. बैजू झा, ग्यासुद्दीन अंसारी, रामदयाल शर्मा, अनिरूद्ध प्रसाद मंडल, केंद्राधीक्षक अब्दुल कादिर, कैसर इसलाम, अब्दुल मन्नान, सूर्य किशोर झा, नवोदय विद्यालय के उप प्राचार्य एसके नंदी, शिक्षक एके सूत्रधार, एसएन चौधरी आदि मौजूद थे।

यूथ क्रिकेट क्लब 58 रनों से जीता

बसैटी(अररिया) : रानीगंज प्रखंड के मधुलता गांव के सहारा क्रिकेट क्लब द्वारा आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट के अंतिम लीग मैच में गुरूवार को यूथ क्रिकेट क्लब मधुलता ने 58 रनों से सत्संग हिंगना को पराजित किया। यूथ क्रिकेट क्लब मधुलता के कप्तान जितेन्द्र कुमार ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। पूरी टीम निर्धारित बीस ओवर में नौ विकेट खोकर 164 रन बनायी। जवाब में सत्संग हिंगना की टीम मात्र 17 ओवर में 116 रन पर ही सिमट गयी। वाईसीसी मधुलता के खिलाड़ी 13 गेंदों पर 35 रनों की पारी खेली। मैन आफ द मैच का खिताब विजेता टीम के लंकेश कुमार को दिया गया। उन्होंने चार विकेट तथा 26 रनों की पारी खेली। शुक्रवार को पहला क्वार्टर फाइनल मैच एमएमसीसी मधुलता व रामपुर के बीच खेला जायेगा।

सेमिनार का आयोजन आज से

अररिया : जिला मुख्यालय स्थित एमएलडीपी कालेज के प्रांगण में आनंद मार्ग प्रचार संघ के तत्वावधान में शुक्रवार से तीन दिवसीय संभागीय सेमिनार का किया गया है जिसमें बिहार के करीब 16 जिले से आनंद मार्ग के साधक साधिका प्रशिक्षण शिविर में भाग लेंगे। शिविर का उद्घाटन हंसराज प्रसाद पूर्व चेयरमैन अररिया नप करेंगे।

अमन चैन कायम रखना पहली प्राथमिकता: एसपी

बथनाहा(अररिया) : एसपी शिवदीप लांडे ने कहा कि जिला में अमन चैन शांति कायम करना उनका पहला उद्देश्य है। इसके लिए किसी भी प्रकार के आपराधिक घटना करने वाले अभियुक्त बख्शें नहीं जायेंगे। उन्होंने गुरूवार को बथनाहा ओपी में हिरासत में लिये गये अभियुक्तों से पूछताछ करने उपरांत घटना के संबंध में ओपी अध्यक्ष सुबोध राव से घटना के संबंध में विस्तृत जानकारी लिया तथा आवश्यक दिशा निर्देश दिये। मौके पर उनके साथ एसडीपीओ फारबिसगंज विकास कुमार भी मौजूद थे। इस अवसर पर एसपी श्री लांडे स्थानीय नागरिकों को अपराधी को पकड़कर पुलिस के हवाले करने के लिए बधाई देते हुए कहा कि जिला में लोगों का पुलिस के प्रति विश्वास बढ़ा है। अपराध पर नियंत्रण के प्रति एक शुभ संकेत है। वहीं उन्होंने आपराधिक मामलों को तुल देकर राजनीति करने वालों को ऐसी ओछी राजनीति करने से बाज आने की हिदायत देते कहा कि जिला में उनके रहते किसी भी प्रकार के अपराध बर्दास्त नहीं किये जायेंगे तथा मामले के दोषी को बख्शा नहीं जायेगा। मौके पर थाना के बाहर एसपी को देखने वालों का हुजूम लगा हुआ था।

बरदाहा कुर्साकाटा सड़क गढ्डों में तब्दील


सिकटी (अररिया) : विकास के तमाम दावों के बावजूद सिकटी प्रखंड अंतर्गत बरदाहा थाने के लोग इससे कोसों दूर हैं। बरदाहा बाजार से कुर्साकांटा प्रखंड को जोड़ने वाली सड़क की स्थिति काफी जर्जर अवस्था में है।
लहेरी टोला में सड़क के किनारे मनरेगा के तहत नाला का निर्माण किया गया है जिसमें मिट्टी निकालकर नाला को खुला छोड़ देने से उक्त सड़क से आवाजाही करने में काफी परेशानी हो रही है। कई बार लोड ट्रैक्टर उस नाले में फंस गये, हादसा होते-होते बचा।
यह सड़क प्रखंड के लगभग डेढ़ लाख लोगों के आवागमन का एक मात्र साधन है। इसी पथ से लोग ढेंगरी, ठेंगापुर, सतवेर, नेमुआ, पिपरा, तीरा, खारदह होते हुए कुर्साकांटा बाजार की ओर जाते हैं। सड़क की स्थिति यह है कि ईट जगह-जगह से उखड़ जाने से गड्ढों की शकल में तब्दील हो गयी है। जिससे इस होकर चलना लोगों के लिए मुसीबत बन गया है। लोगों का कहना है कि कई सालों से उक्त सड़क का मरम्मत नही हुआ है। जिस कारण दिनों दिन इसकी हालत खराब होती जा रही है। इतना ही नही ओभर लोडिंग ट्रैक्टर या ट्रक कभी पलट सकता है इस ओर न तो यहां के जनप्रतिनिधियों का ध्यान है और न ही प्रशासन का। हल्की बारिश हो जाने पर उक्त सड़क की स्थिति नरक से भी बदतर हो जाती है। यहां के ग्रामीण विनोद कुमार, आरीफ अंसारी, विजय, अशोक आदि लोगों का कहना है कि हमारे नेताओं को सिर्फ वोट चाहिए। लेकिन जीतने के बाद वे भूल जाते हैं कि हमने जनता से क्या वादा किया।

सेवा से बढ़कर धर्म नहीं: सत्यनारायण बाबा

भरगामा(अररिया) : सत्य संग ही एक ऐसा मार्ग है जिससे भगवान को पाया जा सकता है। अगर सच्चाई, इमानदारी, प्रेम को अपना कर मानव सेवा करता है तो मानव सेवा से बढ़कर कोई धर्म नहीं है। यह बातें भरगामा प्रखंड मुख्यालय स्थित मंडल टोला में आयोजित दो दिवसीय सत्संग के दौरान ब्रह्माचारी सत्यनारायण बाबा ने कही। श्री बाबा ने अपने प्रवचन में कहा कि नशा और हिंसा इंसान को हैवान बना देता है। इस दो दिवसीय सत्संग में प्रवचन सुनने वालों की भीड़ लगी रही। कार्यक्रम को सफल बनाने में कमल नारायण सिंह, पंस सदस्य गयानंद सिंह, राजेन्द्र सिंह, गजेन्द्र मंडल, राजेन्द्र मंडल, गीता, बाल गंगा, रेनू सिंह, रामफल सिंह, अरूण सिंह की भूमिका सराहनीय रही।

कर्मियों की कमी से जूझ रहा जिला योजना विभाग

अररिया : यूं तो पूरे जिले के सरकारी कार्यालयों में कर्मियों की बेहद कमी है। लेकिन जिला योजना विभाग में वर्षो से कर्मचारियों की प्रतिनियुक्ति नही की गई है। जबकि जिला योजना विभाग जिला प्रशासन का रीढ़ माना जाता है। जहां विकास के नाम पर खर्च किये गये राशि का हिसाब किताब तैयार होता है। यही नहीं जिला योजना के माध्यम से ही योजनाओं का मानीटरिंग होता है। वर्तमान में मात्र दो कर्मचारी कार्य कर रहे हैं। जिसमें अशोक नामक सहायक पदस्थापित हैं और अनुसेवक मंजूर प्रतिनियुक्त है। अशोक कुमार का तीन वर्ष का समय भी पूरा हो रहा है। उनका कभी भी ट्रांसफर हो सकता है। जबकि जानकारी के अनुसार विभाग के द्वारा जिला योजना प्रशाखा में अधिकारी समेत 12 पद स्वीकृत हैं। परंतु विभाग मात्र एक कर्मचारी को पदस्थापित कर रखा है। जिला योजना पदाधिकारी अमरदीप तिवारी की माने तो कर्मियों के पदस्थापना के लिए कई बार विभाग को पत्र लिखा गया। लेकिन आज तक दूसरा कर्मचारी नही भेजा गया। श्री तिवारी ने बताया कि विधान सभा, विधान परिषद आयोग, 20 सूत्री प्रभारी मंत्री, प्रमंडलीय बैठक आदि के लिए महत्वपूर्ण दस्तावेज व रिपोर्ट इसी विभाग से तैयार होता है।

प्रखंड कार्यालय जाने वाली सड़क जर्जर


फारबिसगंज(अररिया) : फारबिसगंज प्रखंड कार्यालय जाने वाली जर्जर सड़क की मरम्मत नहीं किये जाने से वाहन चालकों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। फारबिसगंज से नरपतगंज की ओर जाने वाली इस सड़क पर यातायात अधिक रहता है। रोजाना सैकड़ों वाहन इस मार्ग से जान जोखिम में डालकर गुजरते हैं।
पूर्णिया के प्रमंडलीय आयुक्त ब्रजेश मेहरोत्रा ने कुछ माह पूर्व ही इस महत्वपूर्ण सड़क मार्ग के शीघ्र निर्माण किये जाने की बात कही थी। लेकिन सड़क बनने की दिशा में कोई ठोस पहल नहीं दिख रही है। प्रखंड कार्यालय सहित नरपतगंज जाने के लिए छोटे बड़े पदाधिकारी इसी सड़क मार्ग का इस्तेमाल करते हैं। हिचकोले खाते वाहन कई बार दुर्घटनाग्रस्त भी हो जाते हैं। सड़क की हालत ऐसी हो चुकी है कि पैदल चलना भी दुश्वार हो गया है। ग्रामीण क्षेत्र से लेकर शहरी आकार इस सड़क का रोजाना इस्तेमाल करते हैं। बावजूद इसके इस महत्वपूर्ण सड़क की सुधि नहीं ली जा रही है।
स्थानीय निवासी दिवाकर चौरसिया, जेपी चौरसिया, राजेश कुमार, विमल प्रसाद आदि ने जिला प्रशासन से इस सड़क मार्ग को शीघ्र दुरूस्त करवाने की मांग की है।

मानदेय भुगतान की मांग


अररिया : राष्ट्रीय बाल श्रमिक विशेष विद्यालय कर्मचारी संघ ने डीएम को आवेदन देकर लंबित मानदेय भुगतान की मांग की है।
संघ के जिलाध्यक्ष अनिल कुमार मिश्रा की अध्यक्षता मे विशेष विद्यालय के शिक्षक व कर्मियों की बैठक बुधवार को स्टेडियम में हुई। इसके बाद श्री मिश्रा के नेतृत्व मे डीएम को आवेदन देकर शीघ्र मानदेय भुगतान करने की माग की गई इस मौके पर पूनम नंद कुलियार, उमेश प्र. साह, मो.परवेज आलम, जय नारायण यादव, अजय झा, रंजीत कुमार केशरी, विजय सिंह, धीरेन्द्र मंडल आदि मौजूद थे।

खानाबदोश की जिन्दगी जी रहे रहड़िया के ग्रामीण


जोकीहाट (अररिया)  : गैरकी पंचायत अंतर्गत रहड़िया के ग्रामीण बकरा के कटाव का दंश झेल रहे हैं। विगत सालों में कटान से बेघर हुए दर्जनों परिवार आज भी खानाबदोश की जिन्दगी जीने को मजबूर हैं।
गांव के दो दर्जन परिवार भूमिहीन हो गए हैं तथा सरकारी स्कूलों ,मदरसों व अस्पताल भवनों में रहकर
जीवन बसर कर रहे हैं।
बकरा के कटान से गांव की सूरत ही बिगड़ गई है। ग्रामीण पप्पू व शाहनवाज आदि ने बताया कि कई कच्चे पक्के मकान नदी में समा गये हैं। कृषि योग्य जमीन के नदी में विलीन हो जाने से कृषक मजदूरी पर उतर आये हैं। दर्जनों लोगों ने बेकार होकर दिल्ली ,पंजाब व मुबंई की राह पकड़ ली है। ग्रामीण अफरोज ने बताया कि सरकार मनरेगा जैसी योजना में करोड़ो की राशि पानी की तरह बहा रही है अगर इस राशि का उपयोग नदी तट के किनारे बांध बनाने में किया जाता तो गांव के दर्जनों परिवारों को बकरा के कटान से बचाया जा सकता है।
ग्रामीणों का यह भी कहना है कि बाढ़ के दिनों में कटान के नाम पर जल नि:सरण विभाग द्वारा बोरी में बालू भरने के नाम पर खूब रुपये बनाये जाते हैं। कटाव निरोध कार्य के नाम पर केवल खानापूर्ति की जाती है। अगर सरकार रहड़िया जैसे गांव को बकरा नदी के कटान से बचाने के लिए उपाय नहीं करती तो प्रखंड के नक्शे से गाव का अस्तित्व ही मिट जाएगा।

कलम की ताकत सबसे बड़ी:शिवदीप


जोकीहाट(अररिया) : कलम की ताकत दुनिया की सबसे बड़ी ताकत होती है। कलम के बल पर इंसान दुनिया की बुलंन्दियों को छू सकता है। उक्त बातें एसपी शिवदीप लांडे ने बुधवार की शाम बगडहरा गांव में आयोजित उर्दू बेदारी व दीनी इसलाही कांन्फ्रेस में लोगों को संबोधित करते हुए कहा। एसपी श्री लांडे ने उर्दू को मीठी, सरल व आम लोगों की जुबान बताया। एसपी ने लोगों को बताया कि आईपीएस एक पवित्र शब्द है लेकिन एस को मैं अधिक महत्व देता हूँ क्योंकि एस से सर्विस होता है । सेवा करना मेरी प्राथमिकता है। अमीरों के बजाय मैं गरीबों की बात
ज्यादा सुनता हूँ क्योंकि गरीब अपनी लाचारी व बेबसी पर मुझे याद करते हैं जबकि अमीर अपने व्यवसाय के फायदे के लिए मुझे याद करते हैं। मौके पर कार्यक्रम के संचालक अब्दुल गफूर तूफानी ,मौलाना इस्माइल कासिमी, वसीमुर्रहमान ,पूर्व मुखिया मुन्ना,नजीबुर्रहमान, शमशाद, वाजुद्दीन, एजाज, औवेश आलम, रब्बानी, मास्टर महमूद सहित अन्य ग्रामीण मौजूद थे।