अररिया : नगर थाना क्षेत्र के चातर में सरस्वती की प्रतिमा विसर्जन को लेकर हुई मारपीट एवं तनाव की घटना को दोनों समुदाय के लोगों ने दुर्भाग्यपूर्ण बताया। माहौल को शांत बनाने के लिए गुरूवार को कुसियारगांव स्थित एक पेट्रोल पंप के निकट दोनों समुदाय के सैकड़ों लोगों ने एक बैठक आयोजित की। जिसकी अध्यक्षता अररिया सांसद प्रदीप कुमार सिंह ने किया। बैठक में सर्वप्रथम दोनों समुदाय के लोगों ने घटना की तीव्र निंदा की। इसके बाद गांव में भाईचारा स्थापित करने की पहल शुरू हुई। बैठक को संबोधित करते सांसद श्री सिंह ने कहा कि अररिया में हमेशा से सांप्रदायिक सौहार्द का वातावरण बना रहा है। इस वातावरण को अनावश्यक बिगाड़ने का कोई भी वर्ग के लोग प्रयास न करें। उन्होंने कहा कि अमन चैन के लिए दोनों समुदाय के लोगों को एक कदम आगे बढ़ना होगा। ताकि समाज में शांति बहाल हो सके। वहीं विधायक सरफराज आलम, वरिष्ठ नेता अजय कुमार झा आदि ने दोनों समुदाय के लोगों को संबोधित किया। मौके पर दोनों समुदाय के लोगों ने ऐसी घटना की पुनरावृत्ति नहीं करने पर आम सहमति जतायी तथा इस घटना को लेकर दर्ज प्राथमिकी में भी दोनों पक्षों ने आपसी सुलह समझौता करने पर सहमति दी।
बैठक में रामपुर कोदरकट्टी के मुखिया राजेश कुमार सिंह, जिप सदस्य विपिन बिहारी, मो. मुर्तजा, मो. यासीन, मो. कैय्यूम आदि उपस्थित थे।
News Source - in.jagran.yahoo.com/news/local/bihar/4-4-97.html
0 comments:
Post a Comment