भरगामा(अररिया) : भरगामा प्रखंड में आरटीपीएस के तहत आवेदनों का निर्धारित समय से निष्पादन नहीं हो पाने से आवेदकों को काफी कठिनाईयों का सामना करना पड़ रहा है। हालांकि व्यवस्था में सुधार लाने हेतु आवेदकों के साथ प्रतिनिधियों एवं विभिन्न राजनीतिक दल के कार्यकर्ताओं द्वारा भी लगातार आवाज उठाया गया। बावजूद इसके स्थिति आज भी यथावत है। केवल जाति, आवास व आय प्रमाण पत्र हेतु आवेदन करने वालों की एक लंबी संख्या है जो निर्धारित समय बीतने के बाद भी पिछले दिनों से कार्यालय के चक्कर लगा रहे हैं। खजुरी निवासी राजकुमार भगत, वीरनगर के मो. जुबैर, मो. आलम, खजुरी शर्मा टोला के किशोर समेत कई ऐसे आवेदक हैं जिन्हें आवेदन किये महीनों बीत गये बावजूद इसके जाति, आवास, आय प्रमाण पत्र हेतु लगातार कार्यालय का चक्कर लगा रहे हैं। कमोवेश यही स्थिति मोटेशन, बंदोबस्ती आदि को लेकर किये गये आवेदन का भी बताया जा रहा है। इस मामले में बीडीओ सह सीओ अरूण कुमार गुप्ता ने सरकारी कर्मी की कमी को मुख्य कारण बताया है। उन्होंने कहा कि प्रखंड या अंचल में कर्मियों की जबर्दस्त कमी है। एक एक कर्मी पर कई कार्यो के निष्पादन का दायित्व है। ऐसे में आरटीपीएस के तहत आवेदनों का ससमय निष्पादन किया जाना मुश्किल है। जबकि काउंटर पर मौजूद भीड़ के बाबत राकेश चुन्नु एवं अन्य आवेदकों का आरोप है कि काउंटर पर कर्मी कतार की अनदेखी कर मनमाने ढंग से आवेदन लेते है। कई आवेदकों ने कर्मियों द्वारा अवैध राशि उगाही करने की बात भी कही है।
0 comments:
Post a Comment