कुर्साकाटा(अररिया) : प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में प्रसव के दौरान एक नवजात की मौत पर बवाल की सूचना पाकर अररिया के एसपी शिवदीप लांडे ने बुधवार को कुर्साकाटा थाना पहुंचकर मामले की छानबीन की। आशा भाग बटराहा निवासी तारानंद ठाकुर की पत्नी ममता देवी पीएचसी में प्रसव के लिए मंगलवार की रात भर्ती हुई। उसने अस्पताल में बच्चे को जन्म दिया, लेकिन उसकी मौत हो गयी। इसे ड्यूटी पर तैनात एएनएम की लापरवाही का नतीजा बताया गया, जिसे लेकर परिजनों ने अस्पताल परिसर में जमकर बवाल काटा। एसपी श्री लांडे ने कहा कि मामले की छानबीन की जा रही है। उन्होंने कुआड़ी स्थित खाद व्यवसायी के विरूद्ध छापेमारी के दौरान 1599 बैग खाद जब्ती के मामले में बताया कि दो खाद व्यवसायी रोशन कुमार गुप्ता एवं उमेश प्रसाद साह का लाइसेंस रद्द कर दिया गया है। यह कार्रवाई पुलिस कार्रवाई एवं जांच प्रतिवेदन समर्पित करने के बाद किया गया है। कृषि विभाग के बीएओ द्वारा इस मामले में शिथिलता बरती गयी। एसपी ने यह भी बताया कि जिला के विभिन्न थाना एवं मालखाने में अनुज्ञप्तिधारियों का शस्त्र रखा है उसके वंशजों को नया लाइसेंस निर्गत करने या अन्य किसी भी निर्णय के लिए जिलाधिकारी सक्षम हैं। उन्होंने कहा कि इस संबंध में जिलाधिकारी से बात कर कोई निराकरण किया जायेगा। मौके पर एसडीपीओ मो. कासिम, थानाध्यक्ष आरके रजक एवं पुलिस बल मौजूद थे।
0 comments:
Post a Comment