Saturday, January 29, 2011

डेहटी पैक्स के माध्यम से 26 करोड़ से भी अधिक का हुआ घोटाला


अररिया : डेहटी पैक्स घोटाला से संबंधित दर्ज कराये गये कई प्राथमिकी के अभियुक्त मैनेजर रूद्रानंद झा की गिरफ्तारी तो हो गयी किंतु पैक्स अध्यक्ष सचिव व अन्य आरोपी अब भी पुलिस गिरफ्त से दूर है। सरकारी रिपोर्ट पर यकीन किया जाये तो डेहटी पैक्स में इंदिरा आवास, अपग्रेडेशन, बाल विकास परियोजना, सर्व शिक्षा अभियान आदि योजनाओं के लिए 26 करोड़ से अधिक की राशि जमा करायी गयी थी। लेकिन पिछले वर्ष डीएम एम. सरवणन द्वारा डीआरडीए का निरीक्षण करने के बाद 72 करोड़ रूपये घोटाला का अनुमान होने की बात बतायी थी।
ग्रामीण विकास विभाग द्वारा जांच अधिकारी के रूप में प्रतिनियुक्त उप सचिव रामबाबू सिंह ने 31 दिसंबर 08 को जो प्रतिवेदन सरकार को सौंपा था उसके अनुसार पैक्स में 26 करोड़ 42 लाख 45 हजार रूपये जमा हुए। जिसमें 25 मई 07 से 21 अगस्त 07 तक अररिया प्रखंड का 1. 75 करोड़, 3 फरवरी को 06 से 13 अगस्त 07 तक सिकटी का 11.55 करोड़, 22 सितंबर 2007 को जोकीहाट का 1. 35 करोड़ तथा 17 सितंबर 2004 से 21 अगस्त 07 तक 11.77 करोड़ की राशि जमा करायी गयी। पुलिस सूत्रों के अनुसार पैक्स मैनेजर की गिरफ्तारी जिला शिक्षा अधीक्षक द्वारा दर्ज कराये पलासी थाना कांड संख्या 30/09 के तहत की गयी। इस केश के अनुसार सर्व शिक्षा अभियान द्वारा पलासी प्रखंड के 18 व सिकटी प्रखंड के 09 नवसृजित प्राथमिक विद्यालयों के भवन व चहारदिवारी निर्माण मद में 1 करोड़ 23 लाख 25 हजार 250 रूपये का चेक संबंधित स्कूल के शिक्षा समिति, प्रधानाध्यापक के नाम निर्गत हुए। लेकिन ये चेक समिति सचिव व हेडमास्टर द्वारा डेहटी पैक्स में जमा कराये गये। जिसमें पलासी के 83 लाख 84 हजार साढ़े सात सौ रूपया व सिकटी का 39 लाख 40 हजार 500 रूपया के विरूद्ध पलासी का 40 लाख 72 हजार 500 रूपया तथा सिकटी का 11 लाख 2 हजार 150 रूपया निकासी किया गया। डीएसई ने गबन की आशंका जताते हुए 69.42 लाख रूपये गबन की प्राथमिकी दर्ज करायी गयी। जिसमें पैक्स मैनेजर, अध्यक्ष, सचिव, पैक्स कर्मी व अन्य लोगों को अभियुक्त बनाया गया था। अब पैक्स मैनेजर की गिरफ्तारी के बाद शिक्षा माफियाओं के होश उड़ गये हैं।

शाहनवाज के दौरे से भाजपा की राजनीति गरमायी


अररिया : भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता व भागलपुर के सांसद सैयद शाहनवाज हुसैन के अररिया दौरे के बाद एक बार फिर जिला भाजपा की अंदरुनी राजनीति गर्मा गयी है। भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सैयद शाहनवाज हुसैन गुरुवार को अररिया पहुंचे तथा विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लिया। इस दौरान उनके साथ सिकटी के भाजपा विधायक आनंदी यादव, रानीगंज विधायक परमानंद ऋषिदेव, नरपतगंज विधायक देवयंती देवी आदि तो उनके साथ उपस्थित हुए किंतु न तो भाजपा सांसद व न ही उनके समर्थक, न जिलाध्यक्ष और न ही संगठन के जिला स्तरीय अधिकारी ही उनके इर्द गिर्द नजर आये।
राष्ट्रीय प्रवक्ता व सांसद सैयद शाहनवाज हुसैन गुरुवार को अररिया पहुंचे। इस दौरान वे गत विस चुनाव में अररिया से भाजपा के प्रत्याशी रहे नारायण झा के आवास पर कार्यकर्ताओं से मिले। इसके बाद वे अमर कथा शिल्पी फणीश्वर नाथ रेणु की दिवंगत पत्‍‌नी लतिका को श्रद्धांजलि देने उनके रेणुग्राम स्थित निवास स्थान पर पहुंचे तथा शोक संवेदना प्रकट किये। वे पूर्व भाजपा विधायक लक्ष्मी नारायण मेहता के आवास व भरगामा में भी कार्यकर्ताओं से मुलाकात की।
इस दौरान भाजपा नेता के बागडोगरा से आने के क्रम में उनके स्वागत को ले चरघरिया से ही भाजपा के कार्यकर्ताओं का जमावड़ा लगा रहा। लेकिन यहां भी जिला स्तर के पार्टी पदाधिकारी नजर नहीं आये।
हालांकि यहां के भाजपा सांसद शहर से बाहर थे। लेकिन उनके किसी निकट समर्थक को पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता के आसपास नहीं देखा गया। इतना ही नहीं, जिलाध्यक्ष की अनुपस्थिति को लेकर उपस्थित कार्यकर्ताओं में चर्चाओं का बाजार गर्म रहा। साथ ही संगठन के कोई वरीय कार्यकर्ता भी शाहनवाज के काफिले में नजर नहीं आये। हालांकि श्री हुसैन एक दिवसीय दौरे के बाद लौट गये हैं, लेकिन भाजपा की राजनीतिक हलचल बढ़ गयी है।

निर्वाची पदाधिकारी नियुक्त


अररिया, : आगामी पंचायत चुनाव को लेकर जिला प्रशासन ने तैयारी शुरू कर दी है। राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देश पर जिला पदाधिकारी एम. सरवणन ने सभी प्रखंडों के लिए निर्वाची व सहायक निर्वाची पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति कर दी है।
डीएम द्वारा जारी किये गये आदेश के अनुसार सदर एसडीओ डा. विनोद कुमार को अररिया अनुमंडल निर्वाची व कार्यपालक पदाधिकारी चंद्र प्रकाश सिंह, देवेन्द्र राम को सहायक निर्वाची पदाधिकारी बनाया गया है। वहीं फारबिसगंज एसडीओ गिरिवर दयाल सिंह को अनुमंडल का निर्वाची तथा कार्यपालक दंडाधिकारी शोभा रानी को सहायक निर्वाची पदाधिकारी बनाया गया है। आदेश के मुताबिक वरीय उप समाहत्र्ता संजय कुमार को अररिया प्रखंड, रविन्द्र राम को जोकीहाट, रंजन कुमार चौहान को पलासी, विधान चंद्र यादव को कुर्साकांटा, डीसीएलआर ताकीर अकरम को सिकटी, मुकेश कुमार सिन्हा को भरगामा, वरीय उप समाहत्र्ता नलिन कुमार को रानीगंज, नूर अहमद शिवली को फारबिसगंज एवं नरेन्द्र कुमार सिंह को नरपतगंज का निर्वाची पदाधिकारी नियुक्त किया गया है। जबकि सभी बीडीओ व सीओ अपने प्रखंड के सहायक निर्वाची पदाधिकारी बनाये गये हैं।

गणतंत्र दिवस पर सांस्कृतिक कार्यक्रम

सिकटी (अररिया) : गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर आदर्श मध्य विद्यालय बरदाहा स्थित कस्तूरबा विद्यालय में छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में कस्तूरबा वार्ड में अर्चना कुमारी की भूमिका अहम रही। इस मौके पर आ.म.वि. प्रधानाध्यापक काशीनाथ मिश्र, राजेश मिश्र, मो. सुलेमान, मनोज भारती, विहारी बैठा, लक्ष्मीकांत चौधरी, देवानंद विश्वास आदि मौजूद थे।

अस्पतालों में स्वास्थ्य चेतना शिविर आयोजित


जोकीहाट/कुर्साकांटा : जोकीहाट के गांवों में स्वास्थ्य सेवा मुहैया कराने के लिए प्रखंड के कुल 27 स्वास्थ्य उपकेन्द्रों में स्वास्थ्य चेतना शिविर आयोजित किया जा रहा है। शुक्रवार को सिमरिया पंचायत के काशीबाड़ी में स्वास्थ्य चेतना यात्रा का उद्घाटन प्रखंड प्रमुख मुर्शिदा बेगम ने किया। शिविर की अध्यक्षता कर रहे रेफरल प्रभारी डा. सिफतैन आलम ने बताया कि शिविर के माध्यम से टीकाकरण, गर्भवती महिलाओं का प्रसव पूर्व चेकअप, ब्लड टेस्ट, बंध्याकरण का रजिस्ट्रेशन आदि किया जा रहा है। कार्यक्रम में बीडीओ सिकंदर, स्वास्थ्य प्रबंधक ओवेश अहमद डा. के अंसारी, डा. प्रेम कुमार, मुखिया इसरती खातून, गोपाल कुमार, फैय्याज अहमद आदि मौजूद थे।
कुर्साकांटा निसं के अनुसार प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में स्वास्थ्य चेतना यात्रा के तहत स्वास्थ्य शिविर की शुरूआत खेसरैल गांव में शुक्रवार को बीडीओ पृथ्वीनाथ पांडेय द्वारा फीता काटकर किया गया। इस मौके पर डा. राजेन्द्र कुमार, अंचलाधिकारी विजय किशोर सिंह, हिमांशु प्रकाश, मदन पासवान, प्रेम प्रकाश, राजेन्द्र कुमार, शंभू सादा, राजेन्द्र पासवान, राजेश कुमार रंजन, प्रीतम कुमार, मनीषा माला, निकिता एवं पिंकी सहित स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित थे।

पैसा जमा करने वाले पाते थे पांच प्रतिशत पीसी


अररिया : डेहटी पैक्स में किसी भी योजनाओं की राशि जमा करवाने वाले अधिकारियों को पांच प्रतिशत अग्रिम दिया जाता था। घोटाले का खुलासा करते हुए मुख्य आरोपी रूद्रानंद झा ने बताया कि अधिकारियों द्वारा चेक निर्गत कर पैक्स में जमा कराने पर उन्हें बतौर अग्रिम पांच प्रतिशत अग्रिम तो देना ही पड़ता था। इसके बाद चेक भुगतान होने पर कुछ दिन बाद भारी रकम चुकानी पड़ती थी। अधिकारियों के नजर में यह राशि लाभुकों के लिए नहीं वरन घोटाले बाजों के लिए ही होती थी।
वहीं एसपी श्री कुमार ने बताया कि आरोपी की गिरफ्तारी होने के बाद इस तथ्य खुलासा हुआ है कि डेहटी पैक्स में जमा करायी गयी 30 करोड़ की राशि मुख्य रूप से घोटाला करने के लिए ही जमा करायी गयी थी। आरोपी श्री झा के स्वीकारोक्ति के बाद यह स्पष्ट हुआ है कि दबंगों व राजनीतिक बाहूबलियों के दबाव में विभिन्न योजनाओं की राशि का चेक अधिकारियों से प्रबंधक को मिलता था और फिर उस राशि को सभी के बीच बंदर बांट किया जाता रहा।

मानव धर्म सबसे बड़ा धर्म: अंबिका


जोगबनी(अररिया) : हिंदू, मुस्लिम, सिख, इसाई से पहले हम मानव हैं। मानव धर्म सबसे बड़ा धर्म है। क्योंकि हम सभी ईश्वर के संतान हैं। इसलिए हम सबों का धर्म मानव धर्म है।
उपरोक्त बातें मानव उत्थान सेवा समिति द्वारा आयोजित दो दिवसीय सत्संग समागम में महात्मा अंबिका बाई ने कहा। सत्संग समागम का आयोजन सिकटिया में किया गया। उन्होंने कहा कि मानव धर्म सबसे बड़ा धर्म है। इस मौके पर महात्मा गोवर्धन वाईजी, श्रीकांता नंद जी के अलावा मानव उत्थान सेवा समिति के सिंहेश्वर सिंह, गुलाब चंद यादव, शिव नाथ पासवान जहां मंच पर उपस्थित थे। वहीं ध्रुव पटेल, शंभू सिंह, जग बहादुर सिंह, जगत लाल सिंह सक्रिय नजर आये।

मानव व्यापार पर हुई मीडियाकर्मियों की कार्यशाला

फारबिसगंज (अररिया) : मानव व्यापार की रोकथाम के उद्देश्य से गुरुवार को स्थानीय एक होटल में एक दिवसीय इंडो-नेपाल क्रास बार्डर मीडिया वर्कशाप का आयोजन किया गया। मानव व्यापार पर काम कर रहे एनजीओ आद्रा द्वारा आयोजित इस वर्कशाप में भारत के अररिया जिला तथा नेपाल के विराटनगर के करीब दो दर्जन से अधिक पत्रकारों, एसएसबी के अधिकारी शामिल हुये। कार्यक्रम में मानव व्यापार खासकर लड़कियों की खरीद-बिक्री कर इन्हें देह व्यापार में धकेलने को रोकने के लिये मीडिया की अहम भूमिका पर प्रकाश डाला गया। सीमावर्ती क्षेत्र में खासकर नेपाल से नाबालिग लड़कियों का बहला-फुसलाकर भारत तथा खाड़ी के देशों में भेजे जाने पर चिंता व्यक्त की गई। पत्रकारों ने अपने-अपने अनुभव बांटे। वक्ताओं ने मीडिया कर्मी सहित कार्यरत एनजीओ, पुलिस-प्रशासन, एसएसबी के बीच समन्वय स्थापित करने पर बल दिया जाने पर बल दिया। आद्रा के प्रोजेक्ट डायरेक्टर राकेश कुमार ने कहा कि शीघ्र हीं डीएम की अध्यक्षता में जिला स्तरीय एटी ट्रेफिकिंग सेल का गठन किया जायेगा। जबकि भारत-नेपाल के बीच एक समन्वय समिति को सक्रिय किया जायेगा। मानव व्यापार रोकने के लिये मीडियाकर्मियों से सहयोग की अपील की गई। वहीं मीडिया कर्मियों ने खबरों को कवरेज में होने वाली समस्या पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम में समाजसेवी रेणु वर्मा, एसएसबी अधिकारी एमसी पंडित, नेपाल के पत्रकार- कमल धीमाल, समानंद चौधरी, तारा आचार्य, कुमोद अधिकारी, अमित तिवारी, शंभू आदि भारतीय क्षेत्र के पत्रकार मौजूद थे।

वाहन ने मोटर साइकिल सवार युवकों को रौंदा, एक की मौत

बथनाहा (अररिया) : फारबिसगंज से जोगबनी की ओर जा रहे मोटर साइकिल सवार दो युवकों को फराबिसगंज-जोगबनी मार्ग पर भद्रेश्वर मध्य विद्यालय के समीप शुक्रवार की शाम को एक अज्ञात वाहन ने ठोकर मार दी जिससे एक की मौत घटनास्थल पर ही हो गई। घायल दूसरे युवक को स्थानीय लोगों ने रेफरल अस्पताल फारबिसगंज में भर्ती कराया है जहा उसका इलाज चल रहा है। मोटर साइकिल पर सवार दो युवक जोगबनी की ओर जा रहे थे कि भद्रेश्वर में किसी अज्ञात वाहन ने उसे ठोकर मार दी जिससे जोगबनी निवासी गौरव कुमार पांडे (26 वर्ष)की मौत घटना स्थल पर ही हो गयी। जबकि दूसरा युवक जोगबनी निवासी मनीष कुमार पांडे(25 वर्ष) गंभीर रूप से घायल है। बथनाहा थानाध्यक्ष राम दिनेश मंडल व प्रशिक्षु दरोगा प्रशांत कुमार झा ने घटना स्थल पर पहुंच कर मामले की छानबीन शुरू कर दी है। मृत युवक को पोस्टमार्टम के लिए अररिया भेजे जाने की तैयारी की जा रही थी।

मुसहरी टोला के गरीबों को नहीं मिल रहा काम

बसैटी(अररिया) : एक ओर जहां सरकार मजदूरों का पलायन रोकने के लिए मनरेगा योजना के तहत योजना चलाकर काम देने का प्रयास कर रही है। वहीं रानीगंज प्रखंड के बसैटी पंचायत स्थित मिल चौक मुसहरी टोला के गरीबों को काम नहीं मिलने से उनके समक्ष भुखमरी की समस्या उत्पन्न हो रहा है। गुरूवार को क्षेत्र भ्रमण के दौरान मुसहरी टोला के ग्रामीण मथुरानंद ऋषिदेव, विजय ऋषिदेव, मनाया ऋषिदेव, सुरेश ऋषिदेव, परमानंद ऋषिदेव, गुलाब दास, महानंद आदि ने बताया कि पिछले छह माह से मनरेगा के तहत काम नहीं दिया जा रहा है। जाबकार्ड शोभा की वस्तु बनकर रह गया है। नरेगा कर्मी व प्रतिनिधियों के दरबारी करते-करते थक गये हैं। घर में खाने को अन्य उपलब्ध नहीं है। उन्होंने कहा कि दिल्ली पंजाब जैके बीना कोनो रास्ता नै देख रहल छीयै। इधर प्रखंड प्रोग्राम पदाधिकारी अवधेश कुमार ने दूरभाष पर बताया कि बसैटी पंचायत में ढाई सौ मजदूरों को प्रतिदिन काम दिया जा रहा है। बांकी लोगों को शीघ्र काम दिया जायेगा। मजदूरों ने शीघ्र जिला प्रशासन से महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण योजना से काम दिये जाने की मांग सरकार व प्रशासन से की है।

बैठक में सदस्यों ने जतायी प्रशासन के प्रति नाराजगी

अररिया : विभिन्न एजेंडों पर गुरुवार को डीआरडीए सभा भवन में आहुत की गई जिला परिषद की विशेष बैठक में जनप्रतिनिधियों ने जिला प्रशासन के तौर-तरीकों पर नाराजगी व्यक्त की। इतना ही नहीं जिला परिषद अध्यक्ष, सासंद प्रतिनिधि समेत तमाम जिप सदस्यों ने डीएम का नाम लिये बगैर उनपर सीधा निशाना साधा। बैठक में जिला परिषद की अध्यक्ष शगुफ्ता अजीम ने कहा कि गत एक वर्ष में जिले के विकास में काफी गिरावट आदि है। जिसका मुख्य कारण है कि वरीय अधिकारी बंद कमरे में पालिसी का निर्धारण करते हैं और उस योजना को अनुमोदन के लिए जिला परिषद की बैठक में भेजा जाता है। जिप को सूचित किये बगैर जिले के 360 राजस्व ग्राम में मनरेगा का पायलट प्रोजेक्ट को बैठक में पारित नहीं किया गया इसके अतिरिक्त बैठक से अनुपस्थित रहने पर जिला कृषि पदाधिकारी वैद्यनाथ यादव से स्पष्टीकरण पूछने तथा बिजली विभाग के अधिकारियों के खिलाफ उर्जा मंत्री को पत्र लिखने का निर्णय लिया गया। साथ हीं 2006 से अब तक 18 जिप बैठकों में से मात्र 8 बैठक में जिला कल्याण पदाधिकारी के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की अनुशंसा करने का प्रस्ताव पारित किया गया। कब्रिस्तान घेराबंदी करने का प्रस्ताव पारित किया गया। कब्रिस्तान घेराबंदी योजना की जांच के लिये पांच सदस्यीय जांच कमिटी बताई गई। बैठक में एनईसी निदेशक विजय कुमार, जिप उपाध्यक्ष शंभु प्र. साह, सांसद प्रतिनिधि संजय कुमार मिश्र, डीईओ दिलीप कुमार, डीएसई अहसन, डीडब्ल्यूओ सुनील कुमार मिश्र समेत सभी जिप सदस्य व अधिकारीगण मौजूद थे।

पतंजलि योग समिति का धरना कल


अररिया : स्विस बैंक में रखा देश का पैसा वापस लाने को ले योगगुरु स्वामी रामदेव जी महाराज के आह्वान पर आयोजित देश व्यापी कार्यक्रम के तहत आगामी तीस जनवरी को जिला मुख्यालय के चांदनी चौक पर 11 बजे दिन से धरना दिया जायेगा। यह जानकारी पतंजलि योग समिति के जिलाध्यक्ष प्रो. कमल नारायण यादव ने दी।
उन्होंने बताया कि पतंजलि योग समिति के साथ भारत स्वाभिमान न्यास भी इस कार्य में सहयोग कर रहा है। इसके तहत स्विस बैंकों में रखा भारत का 400 लाख करोड़ रुपया वापस लाने को ले हस्ताक्षर अभियान भी चलाया जा रहा है। प्रो. यादव ने बताया कि धरना के उपरांत जिला पदाधिकारी के माध्यम से महामहिम राष्ट्रपति व प्रधानमंत्री को ज्ञापन भी सौंपा जायेगा।

लतिका को श्रद्धांजलि देने शाहनवाज पहुंचे रेणुग्राम


रेणुग्राम(अररिया) : भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सैयद शाहनवाज हुसैन अमर कथाशिल्पी फणीश्वरनाथ रेणु की दिवंगत पत्‍‌नी लतिका रेणु को श्रद्धांजलि देने गुरुवार की देर शाम सदलबल औराही हिंगना पहुंचे। उनके साथ कई विधायक व भाजपा नेता भी उपस्थित थे।
मौके पर श्री हुसैन ने लतिका रेणु के विधायक पुत्र पद्म पराग राय वेणु सहित अन्य परिजनों से हाल चाल पूछा व संवेदना व्यक्त की। उन्होंने रेणु जी की कालजयी कृति मैला आंचल के लेखन तथा प्रकाशन में लतिका के योगदान की सराहना की। शाहनवाज ने कहा कि लतिका जी की स्मृति को चिरस्थायी बनाये रखने के लिये वे हर संभव प्रयास करेंगे। वे रेणु जी की बड़ी पत्‍‌नी पद्मा रेणु से भी मिले तथा उनसे आशीर्वाद लिया।
इस अवसर पर फारबिसगंज के विधायक सह रेणु जी के पुत्र वेणु, रानीगंज के विधायक परमानंद ऋषिदेव, सिकटी विधायक आनंदी यादव, नरपतगंज विधायक देवयंती देवी, अररिया से भाजपा प्रत्याशी रहे नारायण झा, पूर्व जिलाध्यक्ष चंद्रशेखर सिंह बबन, पीपी केएन विश्वास सहित बड़ी संख्या में भाजपा नेता व कार्यकर्ता उपस्थित थे।

एनएसएस के कार्यक्रम में झूमे दर्शक


अररिया : गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में अररिया महाविद्यालय परिसर में एनएसएस के सौजन्य से शानदार सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। प्राचार्य डा. मुहम्मद कमाल द्वारा राष्ट्रीय ध्वजारोहण के उपरांत कालेज के छात्र छात्रा हाल में इकट्ठे हुए और फिर देशभक्ति आधारित व लोक गीतों का ऐसा खूबसूरत शमा बंधा कि दर्शक मंत्रमुग्ध हो गये।
इस कार्यक्रम में कालेज के कुल तीस छात्र छात्राओं ने हिस्सा लिया। उन्हें प्राचार्य द्वारा प्रमाण पत्र प्रदान किया गया।
एनएसएस के प्रोग्राम आफिसर डा. अशोक पाठक के मुताबिक मालाश्री को प्रथम, फरहीन अंजुम को द्वितीय, संतोष कुमार को तृतीय पुरस्कार प्रदान किया गया। वहीं, कलाकारों में शेखर, नगमा, अन्नु, लाल मोहन, सुनीता, सज्जन, श्यामदेव बकलेल आदि ने अपने गायन से खूब तालियां बटोरी। इस अवसर पर मुख्य अतिथि पूर्व प्राचार्य डा. बीएन शर्मा व विशिष्ट अतिथि के रूप में पूर्व प्राचार्य मो. इरफान के अलावा कालेज के शिक्षक व कर्मचारी उपस्थित थे।
स्वयंसेवक अमित, पप्पू, रौशन, विवेक कुमार, गोपाल कुमार, तारिक अनवर, सिंटू यादव ने कार्यक्रम को सफल बनाने में सराहनीय योगदान किया।

एसडीओ की छापामारी से हड़कंप

फारबिसगंज (अररिया) : फारबिसगंज नगर के विभिन्न स्थानों पर अनुमंडलाधिकारी के नेतृत्व में गुरुवार को गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी की गयी तथा व्यवसायिक प्रतिष्ठानों का निरीक्षण किया गया। छापेमारी के दौरान मार्केटिंग यार्ड स्थित कृष्णा ट्रेडर्स में एक्सपायरी तिथि वाली करीब आधा दर्जन सरसों तेल के टीन जांच के लिये जब्त किये गये। वहीं काली पूजा मेला में चल रहे बीडीओ हाल में अश्लील फिल्म दिखाये जाने के सूचना पर छापेमारी कर आवश्यक जांच पड़ताल की हालांकि यहां पर कोई आपत्ति जनक चीज नहीं मिल सका लेकिन बीडीओ हाल मालिक को चेतावनी दी गई। दूसरी ओर कुछ जनवितरण प्रणाली के दुकानों का भी निरीक्षण किया। इधर एसडीओ जीडी सिंह ने कहा कि खाद्यान्न की कालाबजारी, भंडारण नही हो इसके लिये तथा मेला में अवैध कार्यो पर रोक लगाने के उद्देश्य से छापामारी की कार्रवाई की गई है। उन्होंने कहा कि मेले में होनेवाली गतिविधियों पर भी उनकी निगाहें है। इधर छापेमारी को लेकर कालाबाजारियों एवं भंडारण से जुड़े लोगों में हड़कंप मच गया है।

संघर्ष समिति ने की माडल स्टेशन बनाने की मांग

अररिया : रेलवे संघर्ष समिति अररिया ने रेल मंत्री को एक मांग पत्र भेजकर कोर्ट स्टेशन पर आवश्यक सुविधाएं बहाल करने की मांग की है। समिति के अध्यक्ष एस. कादिर अहमद एवं सचिव मो. अशफाक आलम द्वारा भेजे गये मांग पत्र में कहा है कि अररिया कोर्ट रेलवे स्टेशन से पर्याप्त राजस्व की प्राप्ति के बाद भी यहां यात्रियों के लिये सुविधाओं का घोर अभाव है। उन्होंने कोर्ट स्टेशन को माडल स्टेशन बनाने की मांग करते हुये जोगबनी से पटना एक इंटरसिटी एक्सप्रेस एवं आम्रपाली ट्रेन को जोगबनी से खोलने की मांग की है। इनके मांगों में अररिया से गलगलिया तक प्रस्तावित रेल लाईन के निर्माण के लिये वजट स्वीकृत करने, पचास फीट का एक अतिरिक्त शेड का निर्माण इनक्वायरी सेंटर खोलने आदि शामिल है।

अभाविप के प्रदेश मंत्री के आगमन पर स्वागत

फारबिसगंज (अररिया) : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के प्रदेश मंत्री पद पर प्रवीण कुमार के निर्वाचित होने के पश्चात फारबिसगंज पहुंचने पर अभाविप के छात्रों व शहर के गणमान्य नागरिकों ने रेलवे स्टेशन पर पहुंच फूल मालाओं से लादकर उनका स्वागत किया। भारत माता की जय, वंदे मातरम के जयघोष के साथ उनके सम्मान में मोटर साइकिल जुलूस निकाला जो शहर के मुख्य मार्गो से गुजरता हुआ स्थानीय सार्वजनिक पुस्तकालय में पहुंचकर एक समारोह में तब्दील हो गया। इस मौके पर समारोह को सम्बोधित करते हुये परिषद के नव निर्वाचित प्रदेश मंत्री प्रवीण कुमार ने कहा कि छात्रों को राष्ट्रीय भावना से जोड़ने का परिषद को अभियान जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि वर्ष 2011 के लिये गठित बिहार प्रदेश इकाई में अररिया जिला के 10 कार्यकर्ताओं को स्थान दिये जाने की जानकारी देते हुये कहा कि अररिया जिला प्रमुख के पद पर प्रो. एमपी सिंह, जिला संयोजक मनोरंजन मेहता, विभाग प्रमुख सुबोध मोहन ठाकुर को बनाया गया है। एसके झा, रवि शंकर यादव, प्रीतम गुप्ता, आशिषदेव राजा, कौशल कुमार, सत्यवान मालाकार, पवन पावक को प्रदेश कार्य समिति का सदस्य मनोनित किया गया है। इस अवसर पर परिषद राज प्रकाश चौधरी, अजय मंडल, राहिल खान, अभिषेक यादव, अरविंद राज, पिंटू यादव, अर्जुन राय, सतीश कुमार, संदीप कुमार, शैशव कुमार, दीनानाथ शमा, संजय जयसवाल, आशिष के अलावा भाजपा नगर अध्यक्ष रघुनंदन साह, जिला महामंत्री मो. मसीमुद्दीन, गोपाल सोनू, वार्ड पार्षद अरविंद यादव, मोती खान, धीरज पासवान, विहिप के मोहन दास, भाजपा के शंकर चौखानी, मुख्य पार्षद वीणा देवी, सुनील मिश्रा, प्रो. केएन झा, प्रो. अनिल सिंह, डा. अरविंद वर्मा ने श्री कुमार को फूलों की माला पहनाकर बधाई दी।

एनडीए की दूसरी पाली में व्यवस्थित होगी बिजली : शाहनवाज


भरगामा (अररिया) : बिहार में एनडीए की दूसरी पाली में बिजली की व्यवस्था को सुदृढ़ किया जायेगा। आने वाले दिनों में निश्चय ही जगमग हो उठेगा बिहार। यह बात भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सैयद शाहनवाज हुसैन ने गुरुवार को भरगामा में कहीं।
उन्होंने केंद्र सरकार पर बिहार के प्रति उपेक्षापूर्ण रवैया रखने व विकास में बाधक होने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि घोषणा के बाद भी केन्द्र सरकार द्वारा बाढ़ का पैसा नहीं दिया गया। सुखाड़ की राशि भी नहीं दी गई तथा बिहार को विशेष राज्य का दर्जा पुरजोर मांग के बाद भी नहीं दिया गया। भाजपा प्रवक्ता श्री हुसैन ने कहा कि एनडीए की सरकार में बिहार का विकास पटरी पर आ गया है और अब बारी संरचना को बेहतरीन बनाने के साथ-साथ बिजली की बेहतर व्यवस्था उपलब्ध कराना है। उन्होंने जिले को अपने गृहक्षेत्र से जोड़ने एवं प्रतिनिधित्व कर रहे उर्जा मंत्री विजेन्द्र यादव से क्षेत्र विशेष बिजली की व्यवस्था में परिवर्तन के दिशा में अपेक्षित सहयोग की अपील करने की बात कही। उन्होंने केन्द्र द्वारा संचालित राजीव गांधी ग्रामीण विद्युतीकरण योजना में व्यापक छेद होने की बात कहीं साथ ही योजना को पूरे तौर पर फ्लाप बताया। मौके पर भाजपा विधायक देवंती देवी, परमानंद ऋषिदेव, आनन्दी यादव, भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष चन्द्रशेखर सिंह, पैक्स यूनियन के प्रखंड अध्यक्ष राजेश सिंह, मुखिया जय कृष्ण साह, जदयू प्र.अ. राजीव कुमार, बीस सूत्री प्रभारी सुधीर सिंह, प्रवक्ता चन्द्रानंद झा चाणक्य, युवा जदयू प्रअ रामदेव सिंह, भाजपा प्रअ अशोक सिंह, दीपक कुमार समेत बड़ी संख्या में एनडीए के स्थानीय कार्यकर्ता भी मौजूद थे। भाजपा नेता श्री हुसैन भरगामा के भाजपा कार्यकर्ता महानंद यादव के घर भोजन पर आये हुये थे।

योग समिति का हस्ताक्षर अभियान शुरू

अररिया : समिति के द्वारा हस्ताक्षर अभियान चलाया जा रहा है। हस्ताक्षर युक्त ज्ञापन आगामी 30 जनवरी को महात्मा गांधी के शहादत दिवस पर जिला पदाधिकारी के माध्यम से महामहिम राष्ट्रपति को भेजा जायेगा। यह जानकारी समिति के जिला अध्यक्ष कमल नारायण यादव ने दी।

स्टार्च फैक्ट्री में ग्रामीणों ने मचाया उत्पात


फारबिसगंज (अररिया) : फारबिसगंज प्रखंड कार्यालय के समीप बियाडा की जमीन पर निर्माणाधीन स्टार्च फैक्ट्री परिसर में आसपास के ग्रामीणों ने शुक्रवार को जमकर उत्पात मचाया। उन लोगों ने कंपनी के कार्यरत कर्मचारियों के साथ मारपीट की तथा तोड़ फोड़ भी की। घटना में छ: कर्मचारियों को चोट लगी है। बाद में सूचना पर पहुंची फारबिसगंज थाना की पुलिस ने स्थिति को संभाला और ग्रामीणों को समझा-बुझा कर शांत किया। ओरो सुंदरम इंटरनेशनल प्रालि द्वारा फारबिसगंज में करीब एक अरब रुपये के निवेश से ग्लूकोज बनाने वाली फैक्ट्री स्थापित की जा रही है जो कि बिहार में स्टार्च की पहली फैक्ट्री है। भजनपुर गांव के प्रदर्शनकारी ग्रामीणों का कहना है कि बियाडा की जमीन के बीच से गुजरने वाली सड़क ग्रामीणों के आने-जाने का रास्ता है जिसे कंपनी द्वारा बंद करने का प्रयास किया जा रहा है। उधर कंपनी के अधिकारियों का कहना है कि बियाडा के द्वारा सड़क उन्हें लीज के साथ दी गयी है। फैक्ट्री परिसर में गुरुवार की रात तथा इससे तीन दिन पूर्व रात को कुछ लोग यहां पहुंचकर काम रोकने के लिये कर्मचारियों को गाली-गलौज तथा धमकिया दी थी। करीब एक माह पूर्व भी 3-4 अज्ञात अपराधियों ने रात को धमकी देते हुये काम बंद करने को कहा था।
इधर शुक्रवार को हुई घटना के बाद यहां कार्यरत पुणे से आये इंजीनियरों ने वापस लौटने की चेतावनी दे दी है। कंपनी प्रबंधनव ग्रामीणों के बीच तनाव की स्थिति बनी हुई है।

Thursday, January 27, 2011

जिले के सबसे बड़े घोटाले में शुमार है डेहटी पैक्स


अररिया : जिले के सबसे बड़े घोटाले में शुमार हो चुका डेहटी पैक्स घोटाले के मुख्य आरोपी पैक्स प्रबंधक रूद्रानंद झा की गिरफ्तारी के बाद पूरे जिले में खलबली मच गयी है तथा माफियाओं के बीच हड़कंप मचा हुआ है। पैक्स की राशि पचाने वाले सफेदपोशों के घर में देर रात तक बैठकों का दौर जारी है।
सहरसा से गिरफ्तार होने वाले पैक्स प्रबंधक के बयान पर कई दिग्गजों का भविष्य टिका हुआ है। पुलिस सूत्रों के अनुसार प्रबंधक पर तकरीबन 20 मुकदमों के आरोप सत्य पाये गये हैं। अगर वे सरकारी गवाह बन कर जांच में सहयोग करें तो घोटाले के चीफ सरगना तक पुलिस के हाथ पहुंच सकते हैं। दरअसल डेहटी पैक्स में राशि जमा करने का सिलसिला 2004 से ही शुरू हुआ था। डेहटी पैक्स घोटाला उजागर होने के बाद राज्य सरकार के ग्रामीण विकास विभाग के उप सचिव रामबाबू सिंह के नेतृत्व में तीन सदस्यीय जांच दल अररिया भेजा। जांच दल ने पूरे मामले की जांच करने के उपरांत 31 मार्च 2008 को तकरीबन 26 करोड़ से ज्यादा की राशि डेहटी पैक्स में जमा होने का उल्लेख अपने रिपोर्ट में किया था। जांच प्रतिवेदन में उन्होंने राशि पैक्स में जमा करवाने के लिए कुछ जिला स्तरीय व जिला परिषद के नेताओं के दबाव की आशंका जतायी थी। इस घोटाले में सरकार ने अब तक छह बीडीओ, पूर्व के डीडीसी, दर्जन भर सहायक व नाजिर पर कार्रवाई की है।
सूत्रों के अनुसार सरकारी राशि के एक लाख का चेक के तौर पर 10 हजार नगद दिया जाता था। इस मामले के आरोपी सिर्फ जिले में नहीं बल्कि अन्य जिले सुपौल में भी कार्यरत हैं। हालांकि सुपौल में कार्यरत सहायक पर कार्रवाई के लिए डीएम ने सुपौल डीएम को पत्र लिखा है। इस पूरे घोटाले में सिर्फ 10 हजार गरीबों के आशियाने बनाने के सपने चूर हो गये। सिर्फ पलासी व सिकटी के आठ हजार से अधिक लोगों के इंदिरा आवास की राशि पैक्स में जमा करायी गयी थी।

हत्या की आशंका, पुलिस थी चौकस

अररिया, : डेहटी पैक्स घोटाला के मुख्य आरोपी प्रबंधक रूद्रानंद झा को न्यायालय में पेशी से पूर्व उनकी हत्या की आशंका थी। हत्या की आशंका को लेकर हीं दो दिनों से अररिया में पुलिस चौकसी बढ़ गयी थी। यहां तक की आरोपी के न्यायालय पहुंचने के एक घंटा पूर्व से ही पुलिस ने जगह-जगह मोटर सायकिल चेकिंग अभियान चला रखी थी। हालांकि इस आशंका को पुलिस सिरे से खारिज कर रही है। लेकिन सूत्रों की मानें तो गिरफ्तारी के बाद हीं पुलिस को इस बात की भनक लग गयी थी कि न्यायालय में पेशी के दौरान किसी दबंग के इशारे पर आरोपी की हत्या करायी जा सकती है। ताकि डेहटी पैक्स घोटाले का राज कभी भी नहीं खुल पाये। लेकिन पुलिस की कड़ी सतर्कता व्यवस्था के आगे कोई भी अप्रिय घटना नहीं घट सकी। बताया यह भी जा रहा है कि गिरफ्तारी के बाद आरोपी झा को रखने का ठिकाना पुलिस लगातार इसी आशंका को देखते हुए बदलती हरी और इसकी भनक किसी अन्य को नहीं लगी। पूर्णिया प्रक्षेत्र के डीआईजी अमित कुमार भी आरोपी से पूछताछ अररिया जिला मुख्यालय में नहीं वरण रानीगंज थाना में की। रानीगंज थाना में पूछताछ के बाद फिर उन्हें अन्यत्र रखा जा रहा था।

डेहटी पैक्स घोटाले का मुख्य आरोपी भेजा गया जेल


अररिया : बहुचर्चित डेहटी पैक्स घोटाले में गिरफ्तार मुख्य आरोपी पैक्स प्रबंधक रूद्रानंद झा को अररिया के सीजेएम कोर्ट में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच गुरूवार को पेश किया गया। जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया। अदालत में उन्होंने दंप्रस की धारा 164 के तहत प्रथम श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारी देवेश कुमार के के समक्ष बयान दर्ज कराया है। मुख्य आरोपी श्री झा ने अदालत में अपना बयान दर्ज कराते हुए कहा कि डेहटी पैक्स में सितंबर 1995 को पैक्स अध्यक्ष शिवानंद यादव के वक्त उन्होंने प्रबंधक पद पर पदभार ग्रहण किया था। वर्ष 2000 में अध्यक्ष शिवानंद यादव व सहयोगी राम पुकार चौधरी ने जिला मुख्यालय स्थित डीडीसी तलहा साजिद से प्रखंड स्तरीय खाता पैक्स में खुलवाने एवं संचालन के लिए स्वीकृति ली।
इस एवज में प्रखंड विकास पदाधिकारी को बतौर कमीशन चार से पांच प्रतिशत दिया जाता था।
उन्होंने अपने बयान में पलासी के कई तत्कालीन बीडीओ के नाम लियेहैं। इनमें मो.शमीम,अशोक कुमार तिवारी, सुरेन्द्र राय, गयानंद यादव, रमेश झा आदि शामिल हैं। श्री झा ने कहा है कि वे प्रबंधक थे इसलिए अध्यक्ष के आज्ञा का पालन करना पड़ता था।
श्री झा ने पैक्स में कुल जमा राशि का 30 से 40 प्रतिशत ऋण वितरण किये जाने की बात भी कही है।
अभियुक्त रूद्रानंद झा ने अपने बयान में यह भी कहा है कि अध्यक्ष श्री यादव की मृत्यु के बाद वर्ष 2005 में पंचानंद विश्वास अध्यक्ष पद पर निर्वाचित हुए। जो अभी उक्त पद पर हैं। परंतु उनके प्रभावशाली नहीं होने के कारण बाहुबलियों के दबाव में डेहटी पैक्स आ गया। उसके बाद बाहुबलियों के दवाब के कारण ऋण स्वीकृत होने लगे। उन्होंने छोटे-बड़े 72 ऋण धारकों की सूची अदालत में प्रस्तुत की।

एसजीएसवाई: दो दिवसीय प्रशिक्षण संपन्न


जोगबनी(अररिया), : स्वर्ण जयंती ग्रामीण स्वरोजगार योजना के तहत नरपतगंज के विभिन्न पंचायतों में स्वयं सहायता समूह के महिलाओं का दो दिवसीय प्रशिक्षण स्नेह वेलफेयर सोसायटी के तत्वावधान में 21 जनवरी से जारी है। प्रशिक्षण का उद्घाटन स्नेह वेलफेयर सोसायटी के सचिव अनवर राज ने किया। इस मौके पर प्रशिक्षक के रूप में कमर आलम, फारूक खान एवं चंचल कुमारी मौजूद थे।
प्रशिक्षण के दौरान उपस्थित प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए श्री राज ने कहा कि महिला सशक्तिकरण की दिशा में स्वयं सहायता समूह मील का पत्थर साबित होंगे। महिलाओं को आर्थिक रूप से स्वाबलंबी बनाने की दिशा में सरकार का यह प्रयास काफी सराहनीय है। साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में वंचित महिलाओं को इस योजना के माध्यम से सरकार द्वारा चलाये जा रहे योजनाओं का सीधा लाभ मिलेगा। फारूक खान ने पंजी संधारण और बैकिंग की जानकारी एवं प्रशिक्षिका चंचल कुमारी ने सरकार द्वारा महिलाओं के लिए चलाये जा रहे कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी। इस मौके पर राजीव सिंह, धीरज कुमार, मिथुन कुमार एवं परवेज आलम ने सराहनीय भूमिका निभाई।

दस लोगों के विरूद्ध जारी हो चुका है गिरफ्तारी वारंट

अररिया : इंदिरा आवास, जवाहर रोजगार योजना तथा सुनिश्चित रोजगार योजना समेत कई योजनाओं में करोड़ों रूपये के डेहटी पैक्स घोटाले में निगरानी की विशेष अदालत ने तत्कालीन डीडीसी समेत दस के विरूद्ध गैर जमानतीय वारंट जारी कर रखा है। 13 दिसंबर को जारी किये गये वारंट में निगरानी के विशेष न्यायाधीश रवीन्द्रनाथ सिंह द्वारा घोटाले के इस मामले में अभियुक्त तत्कालीन डीडीसी एसएम तलहा साजिद, सिकटी के तत्कालीन बीडीओ अनिल कुमार, जोकीहाट के तत्कालीन बीडीओ रमेश झा, अररिया के तत्कालीन बीडीओ परवेजउल्लाह के अलावा सोएब आलम, एहसान रसूल, इमरान अजीम, अफसर आलम, सदानंद यादव व रंजीत यादव के नाम शामिल हैं।

प्रभात फेरी में सीसीए व झांकी में एसएसए-एमपीएस अव्वल

अररिया : गणतंत्र दिवस के मौके पर प्रात: काल विभिन्न शिक्षण संस्थानों द्वारा निकाली गयी प्रभात फेरी में चिल्ड्रन च्वाइस एकेडमी व झांकी प्रस्तुतीकरण में संयुक्त रूप से सर्व शिक्षा अभियान व मिथिला पब्लिक स्कूल ने अव्वल स्थान प्राप्त किया। प्रभात फेरी में द्वितीय स्थान शिशु सदन, तृतीय मिडलैंड स्कूल तथा सांत्वना पुरस्कार आदर्श मध्य विद्यालय बाजार व आदर्श मध्य विद्यालय ककुड़वा को दिया गया। वहीं स्टेडियम में प्रस्तुत किये गये झांकी में द्वितीय स्थान का पुरस्कार संयुक्त रूप से महिला कालेज अररिया व राजकीयकृत बालिका उवि को तथा तृतीय पुरस्कार ठाकुरबाड़ी गुरूकुल व उमवि रामपुर कोदरकट्टी को दिया गया। इस श्रेणी में सांत्वना पुरस्कार उमवि बेला बसमतिया तथा पीएलए पब्लिक स्कूल को मिला। सभी को प्रभारी मंत्री के हाथों पुरस्कार दिया गया। इसके अतिरिक्त जामिया आमना एकेडमी, आक्सफोर्ड एकेडमी, कैरियर एकेडमी, अस्सबील एकेडमी, प्रावि आजादनगर, ग‌र्ल्स आईडियल एकेडमी, मॉडल पब्लिक स्कूल, प्रावि खरैय्या बस्ती, किड्स केयर, एबीएम स्कूल, सन शाईन बोडिंग, कन्या प्रावि काली बाजार के छात्रों ने प्रभात फेरी निकाली। जबकि झांकी में कृषि विभाग, जन शिक्षा, विजन पब्लिक स्कूल, एनवाईके, सोशल वेलफेयर सोसायटी, डीएचएस सहित कई संस्थानों ने प्रदर्शन किया।

डेहटी पैक्स घोटाले से जुड़े हैं कई सफेदपोश: एसपी

अररिया : डेहटी पैक्स घोटाले में कई सफेदपोशों के नाम उजागर हुए हैं। यह जानकारी अररिया के पुलिस कप्तान विनोद कुमार ने पैक्स प्रबंधक रूद्रानंद झा से दो दिनों तक गहन पूछताछ के बाद कही है। पुलिस कप्तान ने बताया कि श्री कुमार कि घोटाले के मुख्य अभियुक्त ने स्वीकार किया है कि उनके पैक्स में तीस करोड़ की राशि विभिन्न योजनाओं के मद से जमा करायी गयी थी। जो कई सफेदपोशों एवं आपराधिक प्रवृति के लोगों ने उनसे डरा धमका कर या ऋण के रूप में ले ली। हालांकि एसपी श्री कुमार ने फिलहाल किसी भी व्यक्ति का नाम उजागर नहीं किया है। लेकिन बताया जा रहा है कि इस मामले में राजनीति से जुड़े कई चर्चित हस्तियों ने पैक्स प्रबंधक को अपने कब्जे में में लेकर योजनाओं की राशि बंदरबांट कर ली। वहीं पुलिस कप्तान ने बताया कि पैक्स प्रबंधक ने अररिया में एक मकान एवं पलासी में सात बीघा जमीन अपने नाम खरीदी है। शेष राशि माफियाओं के हत्थे चढ़ गयी। जिसमें कई सफेदपोश ऋण के रूप में उनसे हथिया ली। उन्होंने बताया कि आरोपी श्री झा द्वारा जितने भी व्यक्तियों के नाम बताये गये हैं जांच के बाद सभी के विरूद्ध जल्द ही वहां कार्रवाई की जायेगी।

मनरेगा: डीएम ने की ग्रामीणों के साथ बैठक

अररिया : गणतंत्र दिवस के मौके पर प्रखंड अंतर्गत पंचायत कुसियारगांव स्थित मुसहरी टोला प्राथमिक विद्यालय में जिला पदाधिकारी एम. सरवणन ने मनरेगा कार्यक्रम को लेकर ग्रामीणों के साथ एक बैठक की। नेहरू युवा केन्द्र अररिया के राष्ट्रीय युवा कोर के सदस्यों द्वारा ग्रामीण स्तर पर मनरेगा को लेकर सर्वेक्षण, जॉब कार्ड एवं जागरूकता अभियान चलाया जायेगा। जिले के सभी प्रखंडों के 40-40 गांव में यह कार्य शुरू की जा रही है। इस मौके पर डीएम ने कहा कि योजनाओं का सफल क्रियान्वयन के लिए लोगों को साक्षर होना जरूरी है। अन्यथा लोगों को योजनाओं का समुचित लाभ नहीं मिल पाएगा। उन्होंने जागरूक बनने व अपने आचरण में सुधार लाने की बातें कही। कार्यक्रम में नेयुके के जिला समन्वयक शिवजी पांडे, जिला शिक्षा अधीक्षक अहसन, मुख्यालय पीओ स्वतंत्र कुमार, पीओ दिलीप कुमार व अन्य मौजूद थे।

महंगाई व भ्रष्टाचार के विरोध में युवा जदयू का धरना


अररिया : बढ़ती महंगाई व भ्रष्टाचार समेत अन्य मुद्दों को ले पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत जिला युवा जदयू के तत्वावधान में गुरूवार को समाहरणालय परिसर में एक दिवसीय धरना कार्यक्रम आयोजित किया गया तथा राज्यपाल के नाम संबोधित विभिन्न 6 सूत्री मांगों का एक ज्ञापन जिला पदाधिकारी को सौंपा।
धरना को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि केन्द्र में कांग्रेस पार्टी के नेतृत्व में चल रही यूपीए सरकार की गलत नीतियों के कारण देश में महंगाई शीर्ष पर पहुंच गया है। आम लोगों को रोटी, कपड़ा और मकान जैसी जरूरत की चीजों को पूरा करना कठिन हो गया है।
इन वक्ताओं ने प्याज, लहसुन सहित अन्य खाद्य पदार्थो की बढ़ रही कीमतों पर रोक लगाने व पेट्रोलियम पदार्थो के मूल्य में कमी लाने की मांग उठायी। उन्होंने बीपीएल परिवारों को खाद्यान्न व किरासन तेल की मात्रा बढ़ाने, बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने, 2 जी स्पेक्ट्रम घोटाले की जांच जेपीसी से करवाने तथा कॉमनवेल्थ गेम में हुए घोटाले की जांच कर दोषियों को दंडित किये जाने की मांग की। धरना की अध्यक्षता युवा जदयू के जिलाध्यक्ष रमेश सिंह ने की। धरने में जिलाध्यक्ष नौशाद आलम, महिला प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष सबिता सिंह, अविनाश सिंह, नसीम अहमद गाजी, उमेश चंद्र राय, रेशम लाल पासवान, रीता देवी, वकील सिंह यादव, खुशी लाल साह, जियाउल्लाह, नवीन कुमार श्रीवास्तव, शैलेश सुमन, किशोर राय, प्रभात रंजन आदि शामिल थे।

पिटाई से आक्रोशित छात्रों ने किया सड़क जाम


जोकीहाट(अररिया) : जोकीहाट थाना क्षेत्र के तारण पंचायत अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय मझुवा के छात्र-छात्राओं ने प्रधानाध्यापक मो. अनवारूल हक द्वारा की गयी पिटाई से आक्रोशित होकर बुधवार को तारण चौक पर अररिया बहादुरगंज मुख्य सड़क को घंटों जाम रखा। छात्र प्रधानाध्यापक के विरोध में नारे लगा रहे थे। इस बीच दर्जनों वाहन एवं यात्री सड़क जाम के कारण फंसे रहे। सूचना मिलते ही जोकीहाट थानाध्यक्ष मो. जुल्फिकार, सअनि नुरूल होदा एवं सैप जवानों नेजाम स्थल पर पहुंचकर आक्रोशित छात्रों को प्रधानाध्यापक पर कार्रवाई का आश्वासन देकर जाम हटाया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार गणतंत्र दिवस के मौके पर विद्यालय पहुंचे कुछ छात्र-छात्रों को प्रधानाध्यापक श्री हक ने झंडा वितरण किया। शेष बचे छात्रों ने भी झंडे की मांग की। झंडे की मांग पर प्रधानाध्यापक ने कई छात्र-छात्राओं को बुरी तरह पीटा। पिटाई से आक्रोशित छात्र-छात्राओं ने प्रधानाध्यापक पर कार्रवाई की मांग को लेकर सड़क पर उतर आये। इस संबंध में पूछने पर डीएसई अहसन ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। जो भी दोषी होंगे उनके विरूद्ध कार्रवाई की जायेगीI

बेलगाम बोलेरो ने बच्चे को कुचला

भरगामा(अररिया) : अनियंत्रित बोलेरो ने भटगामा चौक के समीप बौआ कुमार नामक एक छह वर्षीय बच्चे को गुरूवार को रौंद डाला। जिससे बालक की मौत तत्काल ही हो गयी। मामले की सूचना पाते ही भरगामा थाना पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंच कर शव को अपने कब्जे में ले लिया तथा अन्त्यपरीक्षण हेतु अररिया भेज दिया है। उक्त गाड़ी संख्या डब्लूबी 60बी- 7550 घटना स्थल से महज एक हजार गज दूरी आगे जाने पर पलट गयी।

मुखिया संघ के सचिव को धमकी


जोकीहाट(अररिया) : प्रखंड मुखिया संघ के सचिव सह गैरकी मसुरिया के मुखिया इमरान साबिर को उनके मोबाइल पर अज्ञात व्यक्ति ने जान मारने की धमकी दी है।
बुधवार को मोबाइल नंबर 919996339089 से उनके मोबाइल पर किसी अज्ञात व्यक्ति ने गाली-गलौज करते हुए घर घुसकर गोली मार देने की धमकी दी।
इस सिलसिले में मुखिया साबिर ने जोकीहाट थाना में लिखित आवेदन देकर जानमाल की सुरक्षा की गुहार लगायी है। मामले की पुष्टि जोकीहाट थानाध्यक्ष जुल्फिकार ने की है। उन्होंने बताया कि जल्द ही मोबाइल धारक के नंबर का प्रिंट आउट निकाल कर शिनाख्त कर ली जायेगी।

मुखिया ने चलायी गोली, रिवाल्वर जब्त


अररिया : मदनपुर ओपी क्षेत्र के ब्राह्माण बस्ती में झंडोत्तोलन के बाद बुधवार को आपसी विवाद में मुखिया उद्यानंद झा ने गांव के ही साहेब लाल झा पर गोली चला दी। लेकिन वे बाल-बाल बच गये। घटना की खबर सुनते ही मदनपुर ओपी की पुलिस ने स्थल पर पहुंचकर मुखिया का रिवाल्वर जब्त कर लिया। जब्ती के बाद दोनों हीं पक्षों की ओर से लिखित आवेदन पुलिस को दिया गया है। लेकिन गुरूवार की संध्या तक प्राथमिकी दर्ज नहीं हो पायी थी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बस्ती स्थित कृष्ण मंदिर के निकट झंडोत्तोलन कार्यक्रम संपन्न होने के बाद अमित कुमार ततमा नामक युवक से प्रसाद वितरण कराया जा रहा था, जिसका विरोध साहेब लाल झा व उनके भाई
ने किया तो मुखिया उन दोनों को पिटने लगा। मुखिया द्वारा गी गयी पिटाई के विरोध में कई ग्रामीण वहां आ पहुंचे और हो-हंगामा तेज हो गया। इसी दौरान मुखिया ने कथित रूप से साहेब लाल झा पर अपने रिवाल्वर से दो गोलियां चला दी। गोली साहेब लाल के बगल से गुजर गयी। इधर, मुखिया श्री झा ने बताया कि उन्होंने आत्मरक्षार्थ गोलियां चलायी। क्योंकि साहेब लाल झा एवं उसका भाई बेवजह हंगामा खड़ा कर मारपीट पर आमादा हो गये थे।

नप ने बांटी कम्बल व मिठाई

अररिया : गणतंत्र दिवस के अवसर पर नगर परिषद के सौजन्य से शहर के नब्बे सफाई कर्मियों के बीच कम्बल एवं मिठाई का वितरण किया गया। कम्बल वितरण नप अध्यक्ष अफसाना प्रवीण व मधु देवी के हाथों संपन्न हुआ। इस अवसर पर नप कार्यपालक पदाधिकारी अनिल कुमार, वार्ड पार्षद पारस भगत, संजय अकेला, रेशम लाल पासवान, सुकदेव ठाकुर, उमेश राय, तेतर पासवान, महताब आलम, रेखा देवी बसीर, शंकर यादव, सुदामा देवी, आदि मौजुद थे।

महानंदा पर बनेगा बैराज: ऊर्जा मंत्री


अररिया : महानंदा नदी पर बैराज बना कर विद्युत उत्पादन व बाढ़ नियंत्रण की महत्वाकांक्षी योजना को अंजाम दिया जायेगा। वहीं, अररिया जिले के बथनाहा सहित प्रदेश के चार पनबिजली उत्पादन केंद्रों का निर्माण कार्य शीघ्र प्रारंभ हो जायेगा। यह जानकारी प्रदेश के ऊर्जा मंत्री विजेंद्र प्रसाद यादव ने यहां सोमवार को दी।
श्री यादव ने बताया कि परमान महानंदा बेसिन में बाढ़ नियंत्रण व जल प्रबंधन के लिये किशनगंज जिले से बहने वाली महानंदा नदी पर बैराज बनाया जायेगा। उन्होंने कहा कि अररिया जिले से बहने वाली परमान नदी भी महानंदा नदी सिस्टम का ही एक हिस्सा है। लिहाजा महानंदा बैराज का लाभ अररिया को भी मिलेगा।
उन्होंने बताया कि राज्य की पूर्ववर्ती सरकारों ने नदी व पानी से जुड़ी बातों के बारे में कोई सर्वे ही नहीं करवाया। इतना ही नहीं बाढ़ व पानी प्रबंधन संबंधी डाटा बेस भी विकसित नहीं किये गये। ऊर्जा मंत्री श्री यादव ने कहा कि हाइड्रोलाजी सर्वे करवाना केंद्र सरकार का दायित्व होता है, लेकिन केंद्र बिहार में यह सर्वे नहीं करवा रही है।
ऊर्जा मंत्री ने बताया कि एनडीए की सरकार ने अपने पहले कार्यकाल में कोसी इलाके में लगभग डेढ़ दर्जन स्थानों को चिंहित किया था। इनमें से अररिया जिले के बथनाहा में 8 मेगावाट, निर्मली में सात मेगावाट व अरारघाट में 12 मेगावाट के तीन मध्यम व डगमारा में एक बड़े प्रोजेक्ट पर काम शुरू किया गया। चुनाव आचार संहिता के कारण इन परियोजना पर काम आगे नहीं बढ़ पाया। अब इन पर तेजी के साथ अमल करवाया जा रहा है। सारी औपचारिकताएं पूरी कर ली गयी हैं, जमीन अधिग्रहण की कार्रवाई की जा रही है। ऊर्जा मंत्री ने कहा कि चीन के ह्वांगहो नदी पर रिसर्च के लिये एक दर्जन इंस्टीच्यूट हैं, लेकिन उससे कठिन मानी जाने वाली कोसी के बारे में आज तक कोई रिसर्च संस्थान नहीं स्थापित किया गया। सूबे में अभी भी चालीस पचास के दशक की जानकारियों के आधार पर काम किया जा रहा है। बगैर टेक्नीकल इनपुट के कोई कैसे काम कर सकता है।

बिहार में विकास पटरी पर अब तेज दौड़ेगी गाड़ी: शाहनवाज


अररिया : बिहार में विकास पूरी तरह पटरी पर आ गया है। एनडीए के दूसरे कार्यकाल में अब इसकी रफ्तार और तेज होगी। यह बात भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सैयद शाहनवाज हुसैन ने बुधवार को अररिया में कही। उन्होंने कहा कि बिहार में विकास की गति को अवरुद्ध करने के लिये केंद्र जानबूझ कर भेदभाव कर रहा है। पीएमजीएसवाई का पैसा रोका जाना इसका स्पष्ट प्रमाण है।
पत्रकारों से बात करते हुए शाहनवाज ने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी के राज में कोसी इलाके में विकास का जो बीजारोपण किया गया था, उसका प्रतिफल आज नजर आ रहा है। उन्होंने कहा कि फोरलेन सड़क वाजपेयी जी की ही देन है।
सैयद शाहनवाज हुसैन ने कहा कि नीतीश व मोदी के सक्षम नेतृत्व में बिहार हर मोर्चे पर तरक्की कर रहा है। मजदूरों का पलायन रुका है, इस कारण दिल्ली पंजाब में मजदूरों की घोर किल्लत होने लगी है।
श्री हुसैन के मुताबिक केंद्र बिहार के साथ भेदभाव कर रहा है। पहले बाढ़ का पैसा नहीं दिया, फिर सुखाड़ की सहायता पर रोक लगा दी, अब प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना का पैसा रोक दिया। भाजपा-जदयु इस पर चुप नहीं बैठेगी। संसद के आगामी सत्र में बिहार के साथ केंद्र की नाइंसाफी के मुद्दे को जोरशोर से उठाया जायेगा।
इस अवसर पर विधायक आनंदी प्रसाद यादव, परमानंद ऋषिदेव व देवयंती यादव, पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष नारायण झा, फारबिसगंज नप की अध्यक्ष वीणा देवी, चंद्र शेखर सिंह बबन, राम कुमार मुन्ना आदि भी उपस्थित थे।

जेई के विरूद्ध 5.8 लाख रूपये गबन का मामला दर्ज


कुर्साकांटा(अररिया) : स्वर्ण जयंती ग्रामी स्वरोजगार योजना अंतर्गत प्रखंड मुख्यालय स्थित परिसर में बेसिक ओरियेन्टल केन्द्र भवन निर्माण हेतु तत्कालीन कनीय अभियंता विनोद कुमार पासवान द्वारा राशि उठाव कर कार्य अधूरा रहने एवं भवन ध्वस्त होने पर उक्त जेई के विरूद्ध कुर्साकांटा थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी है। यह प्राथमिकी जिला परिषद के मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी जफर रकीब के द्वारा दर्ज करायी गयी है। जेई विनोद कुमार पासवान के विरूद्ध 5 लाख 86 हजार की राशि निकासी कर भवन निर्माण अधूरा रहने एवं ध्वस्त होने को लेकर उक्त जेई के विरूद्ध कानूनी कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है। दर्ज प्राथमिकी के अनुसार मार्च 02 में इस भवन निर्माण हेतु 3.8 लाख, 17 अप्रैल 02 को 96 हजार एवं 7 अगस्त को 1.1 लाख रूपये अग्रिम राशि के रूप में भुगतान किया गया था। जेई श्री पासवान के विरूद्ध राशि का उठाव कर कार्य को अधूरा रखने व अन्य आरोप लगाये गये हैं। ज्ञात हो कि श्री पासवान का स्थानांतरण कहीं अन्यत्र हो चुका है। उक्त जेई विनोद कुमार पासवान के विरूद्ध राशि का गबन करने को लेकर कांड संख्या 05/11 दर्ज किया गया है। इसी प्रकार सिकटी थाना में भी उक्त जेई के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज की गयी है।

सड़क दुर्घटना में एक की मौत

फारबिसगंज (अररिया) : फारबिसगंज-नरपतगंज मार्ग पर सड़क दुर्घटना में बुधवार को व्यक्ति गंभीर रूप से जख्मी हो गया। घायल व्यक्ति नरपतगंज प्रखंड के ख्वाबदह कन्हैली गांव निवासी अशर्फी पासवान (45) को कुछ लोगों द्वारा फारबिसगंज रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। दुर्घटना कैसे हुई इसकी जानकारी नहीं मिल सकी। हालांकि विलंब से अस्पताल पहुंचे मृतक परिजन कृत्यानंद पासवान ने ट्रैक्टर से ठोकर लगने की संभावना जताई। फारबिसगंज तथा नरपतगंज थाना की पुलिस अस्पताल पहुंचकर मामले की छानवीन शुरू की। मृतक के शरीर के कई हिस्सों में जख्म थे।

Wednesday, January 26, 2011

लोकतंत्र की परंपरा को बनाये रखें युवा मतदाता: डीएम


अररिया : भारत निर्वाचन आयोग के स्थापना का हीरक जयंती समारोह मंगलवार को पूरे देश में राष्ट्रीय मतदाता दिवस के रूप में मनाया गया। जिला मुख्यालय में समाहरणालय स्थित आत्मन कक्ष में निर्वाचन विभाग द्वारा एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर नये वोटरों को पहचान पत्र दिया गया तथा शपथ भी दिलायी गयी। कार्यक्रम में जिला पदाधिकारी एम सरवणन ने सर्वप्रथम युवा वोटरों को भारतीय लोकतंत्र के प्रति अपनी पूर्ण आस्था बनाये रखने की शपथ दिलायी। इसके बाद जिलाधिकारी ने तमाम युवा वोटरों को पहचान पत्र देकर उनसे परिचय प्राप्त किया। इस मौके पर डीएम ने कहा कि तमाम मतदाता खासकर युवा वर्ग के वोटर लोकतंत्र की परंपरा को बनाये रखे। उन्होंने कहा चुनाव के मौके पर आप तमाम मतदाता समुदाय, जाति, धर्म, भाषा व अन्य प्रलोभनों से प्रभावित हुए बिना मतदान करें। श्री सरवणन ने कहा कि भारतीय लोकतंत्र दुनिया में सबसे अच्छा माना जाता है। इसमें कुछ त्रुटियों को दरकिनार करते हुए इसे और मजबूत बनाने की अपील की। डीएम ने आगामी पंचायत चुनाव अच्छे आचरण वाले उम्मीदवार को वोट देने की अपील की।
इस मौके पर एसडीओ डा. विनोद कुमार, जदयु जिलाध्यक्ष नौशाद आलम, एनसीपी जिलाध्यक्ष कन्हैया कु. दास, कांग्रेस प्रवक्ता आबिद हुसैन अंसारी, राजद नगर अध्यक्ष राजू यादव, परवेज आलम, युवा वोटर रश्मि रंजन, रोहित कुमार, रिकी विश्वास, मालाश्री आदि ने भी विचार व्यक्त किये। कार्यक्रम का संचालन उप जिला निर्वाचन पदाधिकारी विजय कुमार सिंह ने किया। इस अवसर पर अररिया जीपीएस अनिल कुमार, एनवाईके के जिला युवा समन्वयक शिवजी पांडे, रविशंकर आदि उपस्थित थे।

नाबालिग ने लगाया यौन शोषण का आरोप लगाया


फारबिसगंज(अररिया) :प्रखंड अंतर्गत टेढ़ी मुसहरी ग्राम निवासी कक्षा आठ की छात्रा रूबी कुमारी (काल्पनिक नाम) ने गांव के ही एक युवक पर दुष्कर्म का आरोप लगाते हुए फारबिसगंज थाना पुलिस में एक मुकदमा दर्ज किया है।
थाने में दर्ज अपने बयान में पीडि़ता ने बताया है कि विगत 13 तारीख को प्रात: काल जब वह शौच के लिए बाहर गयी तो पहले से मोटर साइकिल से घात लगाये तीन युवक जबरन उसे उठाकर नरपतगंज प्रखंड अंतर्गत गढ़गामा के किशोरी यादव के घर ले गये। जहां उसे दो दिन और एक रात बंद रखा गया। इस दौरान टेढ़ी मुसहरी ग्राम के ही कन्हैया पासवान पिता स्व. नंद लाल पासवान ने जबरन उसके साथ शारीरिक संबंध बनाया और बाद में बेहोशी के हालत में उसके घर के समीप छोड़ दिया। पुलिस द्वारा पीड़िता के बयान के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर मामले का अनुसंधान कर रही हैI

लतिका रेणु: श्रद्धांजलि सभा व शांति भोज का आयोजन

रेणुग्राम (अररिया) : प्रसिद्ध कथा शिल्पी फणीश्वर नाथ रेणु की धर्मपत्‍‌नी लतिका रेणु के श्रा‌र्द्धकर्म के अवसर पर सोमवार को औराही हिंगना में सामुहिक श्रद्धांजलि सभा एवं शांति भोज का आयोजन किया गया। इस अवसर पर हजारों की संख्या में लोगों ने स्व. लतिका रेणु के तैल चित्र पर श्रद्धासुमन अर्पित किये। वहीं इस अवसर पर औराही हिंगना में राजनीतिज्ञां से लेकर साहित्यकारों का जमावड़ा लगा रहा। जिसमें भाजपा विधायक परमानन्द ऋषिदेव, जदयू विधायक पन्नालाल पटेल, विधान पार्षद डा.राजेन्द्र गुप्ता, पूर्व विधायक प्रदीप दास, पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष नारायण झा, रेणुजी के निकटतम रहे पटना से आये जुगनू शारदेय, साहित्यकार, राज राघव, भोला पंडित, हरिकिशोर चतुर्वेदी, कुलानंद अकेला, स्वतंत्रता सेनानी रामानन्द सिंह आदि शामिल थे।

नहीं बख्शे जायेंगे चौकता घोटाले के दोषी : विजेन्द्र


अररिया : जिले के जोकीहाट प्रखंड अंतर्गत चौकता पंचायत में मनरेगा योजनाओं में घोटाले के दोषी कतई बख्शे नहीं जायेंगे। मामले की जांच में जो भी व्यक्ति या अधिकारी दोषी पाये जायेंगे उनके विरुद्ध कार्रवाई की जायेगी। यह बात सोमवार को प्रदेश के ऊर्जा मंत्री सह अररिया जिले के प्रभारी मंत्री विजेंद्र प्रसाद यादव ने बतायी।
प्रभारी मंत्री ने कहा कि कार्रवाई के पहले चरण में उपविकास आयुक्त का निलंबन हुआ है। मामले की जांच हो रही है। इस जांच में सब कुछ सामने आ जायेगा। इसके बाद कानून सम्मत एक्शन लिया जायेगा।
उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने गड़बड़ी के आरोप में डीडीसी का निलंबन किया है। क्योंकि मामले की जिम्मेवारी उन पर आती थी, लेकिन वैसे अधिकारियों के खिलाफ भी कार्रवाई की जायेगी जो इसकी जांच व मानीटरिंग के लिये लगाये गये थे। प्रभारी मंत्री ने कहा कि सरकार भ्रष्टाचार के पूरी तरह खिलाफ है और इसके खात्मे के लिए हर संभव उपाय किये जा रहे हैं।

परेड तैयारी : डीएम-एसपी ने लिया जायजा

अररिया : गणतंत्र दिवस के मौके पर आयोजित होने वाले पैरेड का पूर्वाभ्यास मंगलवार को सुभाष स्टेडियम में किया गया। जिसमें बिहार पुलिस, बीएमपी, एसएसबी, डीएपी, होमगार्ड व एनसीसी कैडेट उपस्थित थे। पैरेड की तैयारी को ले जिलाधिकारी एम. सरवणन व पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार मंगलवार को स्टेडियम पहुंचे तथा पूर्वाभ्यास में हिस्सा लिया। इसके बाद डीएम व एसपी ने संबंधित प्लाटुन कमांडर को कई निर्देश भी दिये। उल्लेखनीय है कि गणतंत्र दिवस के मौके पर एसएसबी, डीएसपी, बीएमपी, बिहार पुलिस व होमगार्ड के जवानों द्वारा झंडोत्तोलन के बाद सलामी दी जाती है। इसके बाद अधिकारियों द्वारा सलामीगारद का निरीक्षण किया जाता है।

बैठक में गणतंत्र दिवस के आयोजन तैयारी की समीक्षा

अररिया : गणतंत्र दिवस की तैयारी को लेकर डीएम एम. सरवणन ने मंगलवार को अपने कक्ष में अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। बैठक में डीएम ने मुख्य कार्यक्रम स्थल नेताजी सुभाष स्टेडियम के रंगाई-पुताई, बेरिकेटिंग, पैरेड, झांकी आदि की समीक्षा संबंधित प्रभारी से किया। डीएम ने बैठक में कहा कि राज्य सरकार के निर्देशानुसार मुख्य समारोह में झंडोतोलन प्रभारी मंत्री के हाथों होगा। इसलिए कार्यक्रम में किसी भी तरह की कोताही बर्दाश्त नहीं की जायेगी। बैठक में सदर एसडीओ डा. विनोद कुमार, डीईओ दिलीप कुमार, डीपीओ चंद्र प्रकाश, एसडीपीओ मो. कासिम समेत भवन निर्माण, नगर परिषद के अधिकारी उपस्थित थे।

नेताओं की गिरफ्तारी से भाजपा कार्यकर्ताओं में आक्रोश


अररिया : श्रीनगर के लाल चौक पर झंडा फहराने को ले गिरफ्तार भाजपा नेता सुषमा स्वराज, अरूण जेटली एवं अनंत कुमार की गिरफ्तारी की खबर से अररिया के भाजपा कार्यकर्ताओं में आक्रोश व्याप्त है। कार्यकर्ताओं ने इस घटना पर विरोध जताते हुए कांग्रेस सरकार को अलगाव वादियों के कठपुतली होने का आरोप लगाया है।
भाजपा जिलाध्यक्ष आलोक कु. भगत ने प्रतिक्रिया जताते हुए कहा कि भारतीय लोकतंत्र में किसी भी नागरिक को कहीं भी झंडा फहराने की स्वतंत्रता है। लेकिन लाल चौक पर झंडा फहराने को लेकर भाजपा नेताओं की गिरफ्तारी करवा कर कांग्रेस सरकार ने लोकतंत्र की स्वायत्तता पर सवाल खड़ा कर दिया है। उन्होंने बताया कि वर्ष 1992 में भाजपा नेता डा. मुरली मनोहर जोशी ने इसी चौक पर झंडा फहराया था। तब किसी ने इसका विरोध नहीं किया था। लेकिन आज यह विरोध निश्चय ही इस बात को बल देती है कि कांग्रेस सरकार अलगाव वादी एवं चरमपंथियों के हाथों बिक चुकी है। उन्होंने कहा कि जम्मू कश्मीर भारत का अभिन्न अंग है। अपने ही क्षेत्र में ऐसी हरकत बर्दाश्त से बाहर है।

एसएसबी ने चलाया सामाजिक चेतना अभियान


कुर्साकांटा(अररिया) : प्रखंड के लैलोखर गरैया गांव में एसएसबी 24वीं बटालियन द्वारा सोमवार को सामाजिक चेतना अभियान कार्यक्रम चलाया गया। जिसमें शिविर के माध्यम से नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर एवं पशु चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व राज्य मंत्री विजय कुमार मंडल उपस्थित थे। अभियान में आसपास गांव के 25 विकलांग गरीबों के बीच कंबल भी वितरित किये गये।
मौके पर उपस्थित कमांडेंट एकेसी सिंह ने कहा कि आर्थिक, सामाजिक एंव शिक्षा के क्षेत्र में ग्रामीणों को जागरूक करने के उद्देश्य से इस प्रकार का कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इस मौके पर पूर्व जिप सदस्य वजहुल कमर, हाजी मो. कासिम, रामाशीष वर्मा, ईश्वरचंद भगत, अली अहमद आदि उपस्थित थे।

भूमि विवाद में मारपीट

जोकीहाट(अररिया) : जोकीहाट थाना क्षेत्र के खीखीरमानी गांव में भू-विवाद को लेकर मारपीट हो गयी। पलासी थाना क्षेत्र के बलुआ गांव निवासी बीबी हसीना एवं उसके दो बेटे रजाउल एवं मोजाहिद व देवर अहमद ने खीखीरमानी गांव के कई लोगों पर बुरी तरह मारपीट कर नकदी व हीरो होंडा मोटरसाइकिल छीन लेने का आरोप लगाया है। इस मामले में बीबी हसीना ने 11 लोगों के विरूद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी है।

सिर कटी लाश बरामद


कुर्साकांटा(अररिया) : भारत-नेपाल सीमा के निकट नेपाल के रंगेली हटिया के पास नदी किनारे गुरूवार को एक अज्ञात सिर कटा शव नेपाल पुलिस ने बरामद किया है। काफी छानबीन के उपरांत भी शव की पहचान नहीं हो पायी है। लाश के पास ही उसका कटा हुआ सर भी बरामद हुआ है। नेपाल पुलिस सोमवार को सीमावर्ती कुआड़ी ओपी व कुर्साकाटा थाना पहुंच कर शव का शिनाख्त करने का प्रयास किया किंतु कुछ भी पता नहीं चल पाया है। अनुमान लगाया जा रहा है कि उक्त शव किसी भारतीय का है जिसे नदी किनारे ले जाकर किसी धारदार हथियार से गला रेतकर निर्मम हत्या की गयी है। शव अब भी रंगेली थाना स्थित नेपाल पुलिस के कब्जे में हैं।

सौतेली मां ने की चार वर्षीय पुत्र की हत्या


अररिया  : नगर थाना क्षेत्र के संदलपुर गाव में सोमवार की रात एक सौतेली मां ने चार वर्षीय पुत्र मो. आजिम की हत्या पटक कर कर दी है। घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मंगलवार को गांव पहुंचकर शव को कब्जे में ले अन्त्यपरीक्षण के लिए सदर अस्पताल अररिया भेज दिया है। पुलिस मामले की तहकीकात कर रही है।
प्राप्त जानकारी अनुसार मो. तजेमुल अपनी पहली पत्‍‌नी बीबी साजदा खातून को छोड़कर दूसरी पत्‍‌नी बीबी तनजीला खातून के साथ गांव में रह रहे हैं। पहली पत्‍‌नी के दो बच्चे भी तनजीला के साथ ही रहते थे। सोमवार की रात किसी बात को लेकर तनजीला मो. अजीम को बुरी तरह पीटने लगी। इस दौरान उसने आजिम को बगल के एक खाट पर उठाकर पटक दिया। जिससे उसे अंदरूनी चोट आयी और वह बेहोश हो गया। घटना के थोड़ी देर बाद ही आजिम ने दम तोड़ दिया। घटना के बाद परिजनों ने मामले को दबाने का प्रयास किया लेकिन तब तक पुलिस वहां पहुंच गयी। मामले की तहकीक ात चल रही है।

घटिया सामग्री के प्रयोग पर भड़के ग्रामीण

बसैटी (अररिया)  : रानीगंज प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय जठा मुसहरी में बन रहे भवन में घटिया सामग्री को प्रयोग किये जाने के विरूद्ध पोषक क्षेत्र के दर्जनों ग्रामीणों ने सोमवार को विद्यालय में विरोध प्रदर्शन किया तथा निर्माण कार्य पर रोक लगा दिया। मौके पर पहुंचे संकुल समन्वयक मो. जावेद ने ग्रामीणों को समझा-बुझाकर कर शांत किया। ग्रामीण रामदेव ऋषिदेव, शिव नारायण ऋषिदेव, फौजी ऋषिदेव, मनोज ऋषिदेव, भोला सरकार आदि ने बताया कि विद्यालय भवन निर्माण कार्य में धड़ल्ले से तीन नंबर ईट व घटिया सामग्री का प्रयोग किया जा रहा है प्राक्कलन के अनुरूप काम नहीं किया जा रहा है। इधर, प्रधानाध्यापक विजय पासवान ने मनमानी के आरोप को सिरे से खारिज करते हुए कहा है कि ईट भट्टा मालिक को एक नंबर ईट का रूपया दिया गया है। लेकिन उन्होंने दो नंबर ईट भिजवा दिया जिसे वापस किया जा रहा है। ग्रामीणों ने बताया कि इस विद्यालय में मात्र दो शिक्षक हैं। जिसमें एक हमेशा गायब ही रहते हैं। जबकि अधिकांश बच्चे महादलित समुदाय के हैं। पठन-पाठन कार्य भी सुचारू रूप से नहीं होता है। ग्रामीणों ने भवन निर्माण कार्य प्राक्कलन के अनुरूप करवाने तथा अतिरिक्त शिक्षक देने की मांग प्रशासन व सरकार से की है।

छात्रवृत्ति निकासी को मिलेंगे एटीएम कार्ड : डा.योगेंद्र


अररिया : जिले में अनुसूचित जाति के छात्र छात्राओं के लिए दो अलग-अलग छात्रावासों का निर्माण करवाया जायेगा। इसके लिये जिला प्रशासन को एक माह के अंदर जमीन मुहैया करवाने को कहा गया है। यह जानकारी सोमवार की देर शाम स्थानीय डाकबंगला में आयोजित एक प्रेस वार्ता में राज्य अजा आयोग के कार्यकारी अध्यक्ष डा. योगेंद्र पासवान ने दी।
उन्होंने बताया कि इस संबंध में जिलाधिकारी के साथ बैठक कर उनसे जमीन के विवरण के साथ आवश्यक प्रस्ताव देने को कहा गया है।
डा. पासवान ने बताया कि पटना में कल्याण सचिव व एसबीआई के वरीय अधिकारियों के साथ बैठक कर छात्रवृत्ति की राशि निकासी को ले एटीएम कार्ड की सुविधा देने का निर्णय किया गया है। ताकि स्कूल के बच्चे बेवजह बैंक में लाइन लगने के पचड़े में न पड़ें। कार्यकारी अध्यक्ष के मुताबिक अजा समुदाय के लोगों के विरुद्ध अत्याचार संबंधी मामलों के निष्पादन के लिये स्पीडी ट्रायल की मदद ली जायेगी। इसके लिये आयोग ने राज्य सरकार को प्रस्ताव दिया है। वहीं आगामी मार्च महीने में एससी से जुड़े मामलों का निष्पादन शिविर लगा कर किया जायेगा। इसके लिये जिला प्रशासन को आवश्यक तैयारी करने को कहा गया है। उन्होंने बताया कि विगत बारह साल से छात्रवृत्ति की राशि में कोई वृद्धि नहीं की गयी है। अब इसके लिये राज्य अजा आयोग ने सरकार को राशि में बढ़ोतरी करने का प्रस्ताव दिया है। प्रस्ताव पर कल्याण मंत्री ने भी अनुशंसा की है।
इस अवसर पर विधान पार्षद सह भाजपा के प्रदेश महामंत्री डा.राजेंद्र प्रसाद गुप्त, पूर्व जिलाध्यक्ष नारायण झा, चंद्र शेखर सिंह बबन, विजय भगत आदि उपस्थित थे।

नेपाल में पेड़ से लटका मिला युवती का शव

सिकटी (अररिया)  भारत नेपाल सीमा पर स्थित नेपाल क्षेत्र के बरडेंगा गांव से पेड़ पर लटकी एक युवती का शव मंगलवार को नेपाल पुलिस ने बरामद किया है। शव की पहचान भारत क्षेत्र के सिकटी गांव के मीर लाल सिंह के नतनी ढेलिया कुमारी (18) के रूप में हुई है। मृतका माता-पिता के साथ अपने नाना के घर रहती थी। नेपाल पुलिस ने लाश को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए विराटनगर भेज दिया है। ग्रामीण घटना का कारण घरेलू विवाद बता रहे हैं। नेपाल पुलिस के इंसपेक्टर राजेश थापा एवं सिकटी थानाध्यक्ष पुष्कर कुमार ने पीड़ित परिवार को आवश्यक कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

माल्यार्पण करने पहुंचे अधिकारियों का विरोध

फारबिसगंज(अररिया) : स्थानीय धर्मशाला चौक के समीप स्थापित देशरत्‍‌न डा. राजेन्द्र प्रसाद की प्रतिमा पर माल्यार्पण करने पहुंचे एसडीओ एवं अन्य अधिकारियों को स्थानीय युवकों के विरोध का सामना करना पड़ा। युवकों ने बैनर लगाकर नप के जनप्रतिनिधियों को माल्यार्पण करने से रोका। विरोध कर रहे लोगों का आरोप था कि नप प्रशासन डा. राजेन्द्र प्रसाद के प्रतिमा स्थल का जीर्णोद्धार का बार-बार आश्वासन देने के बाद भी आज तक नहीं कर पाई। हर बार 15 अगस्त/26 जनवरी के मौके पर जीर्णोद्धार करने की बात कर भूल जाते हैं। लोगों ने नप मुख्य पार्षद सहित अन्य लोगों को करीब 15 मिनट तक रोके रखा। इधर मौके पर मौजूद एसडीओ, जीडी सिंह, एसडीपीओ एसके झा एवं मुख्य पार्षद के त्वरित कार्रवाई के आह्वान पर लोग शांत हुए। तब जाकर माल्यार्पण करने दिया गया।

बैठक में आवासीय विद्यालयों की समीक्षा

फारबिसगंज(अररिया)  : प्रखंड मुख्यालय के निकट आरबीसी परिसर में सोमवार को आवासीय विद्यालय की समीक्षा बैठक जनकल्याण विकास समिति के अध्यक्ष अरूण कुमार सिंह की अध्यक्षता में आयोजित की गयी। जिसमें अनुसूचित जाति के बच्चे को आवासीय स्तर पर दिये जा रहे शिक्षा की समीक्षा की गयी। वहीं विद्यालय के सफल संचालन के लिए दिशा-निर्देश भी दिये। बैठक में विभिन्न सवालों का डीएसई ने विस्तार पूर्वक जानकारी दी तथा विद्यालय संचालन के उचित मार्ग दर्शन भी दिया। इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में जिला शिक्षा अधीक्षक सह सर्व शिक्षा अभियान समिति अररिया के अध्यक्ष अहसन, बीईओ चंदन प्रसाद, संजय सिंह व जिले के सभी आरबीसी के प्रधानाध्यापक मुख्य रूप से मौजूद थे।

मोबाइल की दुकान में चोरी

फारबिसगंज (अररिया) : सदर रोड स्थित शाद बीएसएनएल नामक दुकान का वेंटिलेटर तोड़कर अज्ञात चोरों ने सोमवार की रात नकदी समेत 70 हजार रूपये का समान चुरा लिया। दुकान मालिक ने घटना की लिखित सूचना थाना पुलिस को देते हुए बताया कि चोरों ने पांच हजार रूपये नकदी सहित विभिन्न कंपनियों के बाउचर तथा नये मोबाइल सेट चुरा लिए। इन दिनों ताबड़तोड़ चोरी की घटनाओं से शहरवासी परेशान हैं।

बिजली की बदहाली के विरुद्ध संघर्ष करेगी समिति

फारबिसगंज (अररिया), : अनियमित विद्युत आपूर्ति व्यवस्था के खिलाफ फारबिसगंज नागरिक संघर्ष समिति ने आरपार की लड़ाई लड़ने के लिए कमर कस ली है। उपरोक्त बातें समिति के अध्यक्ष शाहजहां शाद एवं सचिव रमेश सिंह ने संयुक्त रूप से कही है। उन्होंने कहा है कि फारबिसगंज स्थित पावर ग्रिड से बिजली आपूर्ति की जाने वाली केन्द्रों की संख्या बढ़ती जा रही है। वहीं यहां ग्रिड स्थापना के समय से ही स्थानीय तौर पर मात्र 8 से 10 मेगावाट बिजली की आपूर्ति बीएलडी से होती रही है। जबकि जरूरत कहीं अधिक है। जबकि पड़ोसी जिला किशनगंज, सुपौल को 24 घंटा विद्युत आपूर्ति है। अररिया जिला का अधिकतर सीमा से सटा है। ऐसे में अररिया सहित फारबिसगंज के लिए 20 से 24 मेगावाट बिजली की आवश्यकता है। कम आपूर्ति के कारण जिला को अधिक भाग को अंधेरे का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे में आपूर्ति को बढ़ाने की आवश्यकता है।

महापुरुषों की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण

फारबिसगंज (अररिया) : गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर मंगलवार को अनुमंडल व नगर परिषद प्रशासन के द्वारा नगर के विभिन्न चौक पर स्थापित महापुरुषों की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया। इस मौके पर नगर के सुभाष चौक स्थित नेताजी सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुरूआत की गई। तदोपरांत महाराणा प्रताप चौक, अम्बेडकर चौक, राजेन्द्र चौक व स्टेशन चौक पर स्थापित पंडित रामद्वेनी तिवारी, द्विवदेनी की प्रतिमा का माल्यार्पण किया गया। इस मौके पर अनुमंडलाधिकारी जीडी सिंह, एसडीपीओ एसके झा, नप के कार्यपालक पदाधिकारी मुकेश कुमार सिंह, वीणा देवी, बीईओ चंदन प्रसाद, जदयू के रमेश सिंह, पवन मिश्रा, नौशाद आलम, जागरण कल्याण भारती के संजय कुमार, वार्ड पार्षद अनिल सिंह, अशोक सिंह, मोती खान, रजनी सिंह, बबिता पूर्व, जेई विनोद सिंह, थानाप्रभारी अनिल कुमार गुप्ता, दिलीप पासवान, पशुपति शर्मा सहित नगर के कई गणमान्य लोग उपस्थित थे। मौके पर अनुमंडलाधिकारी श्री सिंह ने बच्चों को संबोधित करते हुए उन्हें महापुरुषों के बताये मार्ग पर चलने की नसीहत दी तथा देश का नाम रोशन करने की बात कहीं।

अनियमितता के विरोध में किया सड़क जाम


अररिया : प्रखंड के ग्राम पंचायत रामपुर मोहनपुर के मुखिया द्वारा योजनाओं में बरती गयी अनियमितता के विरोध में मंगलवार को सैकड़ों ग्रामीण सड़क पर उतर आये। ग्रामीणों ने अररिया-कुर्साकांटा मार्ग पर चार घंटे से अधिक समय तक यातायात को बाधित रखा। इस दौरान मुखिया पर कार्रवाई नहीं किये जाने से आक्रोशित ग्रामीणों ने प्रशासन के विरूद्ध भी आवाज बुलंद किया। बाद में एसडीओ डा. विनोद कुमार व बीडीओ नागेन्द्र पासवान व अन्य अधिकारियों ने मौके पर पहुंच कर ग्रामीणों को समझा बुझाकर शांत कराया।
आन्दोलन कर रहे दर्जनों ग्रामीणों ने बताया कि मुखिया नूरजहां व उनके समर्थकों ने वर्ष 2006 से अब तक कई योजनाओं में लूटखसोट की है। नारेगा के तहत हुई अधिकांश कार्यो को आधा अधूरा ही किया गया है। शिक्षक नियोजन में अनियमितता बरती गयी और इंदिरा आवास की राशि में जमकर लूट खसोट किया गया है। ग्रामीणों को कहना था कि पंचायत के वृद्धावस्था पेंशन, जाब कार्ड, डीजल योजना, कन्टेजेंसी योजना,सामुदायिक भवन, पीसीसी सड़क निर्माण, सोलर लाईट एवं कच्ची सड़कों का निर्माण में कागजी खाना पू‌िर्त्त की गयी है। ग्रामीणों ने बताया कि मुखिया के विरूद्ध अब तक कोई कार्रवाई नहीं होने के कारण ही आज सैकड़ों मतदाताओं का नाम मतदाता सूची से गायब हो गये। आन्दोलन का नेतृत्व पंसस मो अब्दुल हकीम कर रहे थे। इस अवसर पर अशोक कुमार साह, मुर्शीद आलम, समीम, डा कमाल, अमित कुमार, सहाबुद्दीन, मो कलाम, शकीला खातून, समीमा खातुन समेत कई अन्य ग्रामीण मौजूद थे।

मतदाता सूची में त्रुटियों की भरमार

नरपतगंज (अररिया) : सावधान! अगर आप पंचायत चुनाव लड़ना चाहते हैं तो पहले अपना नाम मतदाता सूची में देख लें। कहीं ऐसा तो नही आपका नाम मधुरा पश्चिम पंचायत से हटकर मधुरा उत्तर तो नहीं चला गया। विदित हो कि पंचायत चुनाव के मद्देनजर मतदाता सूची का विखण्डीकरण होकर जो वार्डवार मतदाता सूची प्रकाशित होकर आई है उसमें भारी अनियमितताएं सामने आ रही है। चुनाव लड़ना के इच्छुक कई नये प्रत्याशियों के नाम व कई वर्तमान प्रतिनिधियों के नाम भी सूची से गायब हैं।

Tuesday, January 25, 2011

बैडमिंटन: एकल में विकास व डबल्स में विशाल व तमांग को मिला खिताब


अररिया : इंडो-नेपाल राज्य स्तरीय बैडमिंटन टूर्नामेंट के फाइनल मैच में एकल मुकाबले में नेपाल के विकास श्रेष्ठ तथा डबल्स में नेपाल के ही विशाल एवं रत्‍‌नजीत तमांग विजेता घोषित किये गये हैं। विजेता व उपविजेता खिलाड़ियों को मुख्य अतिथि जिला पदाधिकारी एम सरवणन ने प्रशस्ति पत्र व पुरस्कार प्रदान किया। इंसाफ स्पोर्टिंग क्लब द्वारा स्थानीय टाउन हाल में उक्त खेल का आयोजन किया गया था। यह खेल यहां पिछले एक सप्ताह से जारी था।
रविवार की शाम खेले गये सिंगल्स फाइनल मैच में नेपाल के विकास श्रेष्ठ ने नेपाल के ही रत्‍‌नजीत तमांग को प्रथम राउंड में 23-21 व द्वितीय राउंड में 20-18 से हराकर ट्राफी पर कब्जा जमाया। वहीं डबल्स के फाइनल मुकाबले में विशाल व रत्‍‌नजीत तमांग तथा विकास श्रेष्ठ व विवेक श्रेष्ठ के बीच सभी राउंड में कांटे का मुकाबला हुआ। जिसमें विशाल एण्ड तमांग ने विकास श्रेष्ठ एवं विवेक श्रेष्ठ को सीधे सेट में 18-21, 20-12, 20-16 से करारी शिकस्त देकर फाइनल मैच जीत लिया। एकल का मैन आफ द टूर्नामेंट का पुरस्कार पूर्णिया के इजहार आलम को मिला। जबकि डबल्स में यह पुरस्कार अररिया के नितेश व उसके पार्टनर अंकित को मिला। फाइनल मैच समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद जिला पदाधिकारी एम. सरवणन ने विजेता व उपविजेता टीम के खिलाड़ियों को ट्राफी, प्रशस्ति पत्र व इनामी राशि प्रदान किया। सिंगल्स के विजेता को 8 हजार, उपविजेता को 6 हजार तथा डबल्स के विजेता को 15 हजार तथा उपविजेता को 5 हजार की इनामी राशि दी गयी। इस मौके पर स्वागत भाषण फैसल अजीज ने दिया। जबकि धन्यवाद ज्ञापन क्लब के सचिव जियाउल होदा ने किया।
इस अवसर पर जिला प्रोग्राम पदाधिकारी चंद्र प्रकाश सहायक, निदेशक गोपाल प्रसाद, क्लब के उपाध्यक्ष जकीउल होदा, मजहर कलीम, आरजू, मोजफ्फर इकबाल साजिद एकबाल आदि मौजूद थे।

ड्राईवर को दो वर्ष सश्रम कारावास की सजा


अररिया : दुर्घटना में मौत मामले की सुनवाई करते हुए सोमवार को प्रथम श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारी ने ड्राईवर को दो वर्ष सश्रम कारावास की सजा सुनाई है। दस वर्ष पूर्व तारण चौक पर वाहन की ठोकर से गैयारी निवासी हारिस की मौत हो गई थी। जोकीहाट थाना कांड संख्या 21/2000 दर्ज की गई थी। पिछे से आर रही टाटा 407 ने तारण चौक (जोकीहाट) पर गैयारी निवासी हारिस को धक्का मार जख्मी कर दिया था जिसकी बाद में मृत्यु हो गयी।
इस संबंध में मृतक के मामा तारण निवासी नौसाद आलम ने प्राथमिकी दर्ज करायी थी। अदालत ने दोनों पक्षों के सूनने के बाद फारबिसगंज के ढ़ोलबज्जा निवासी अताउल्लाह को दोषी पाया तथा दो वर्षो का सश्रम सजा समेत दस हजार अर्थ दंड भरने का आदेश दिया। वहीं अर्थदंड नहीं अदा करने पर तीन माह का अतिरिक्त सजा काटने का भी आदेश दिया। साथ ही अर्थ दंड भरने के बाद उसकी आधी राशि पांच हजार रुपये मृतक के परिजनों को देने का भी आदेश दिया है।
इस मामले में सरकार की ओर से भूषण कुमार तथा बचाव पक्ष से अधिवक्ता विपिन ठाकुर ने बहस किया।

कार्यक्रम में भाग लेने भाजपा कार्यकर्ता पटना रवाना


अररिया : कर्पूरी जयंती के उपलक्ष्य में पटना में आयोजित होने वाले भाजपा अत्यंत पिछड़ा प्रकोष्ठ के सम्मेलन में भाग लेने अररिया के सैकड़ों पार्टी कार्यकर्ता राजधानी पटना के लिये रवाना हो गये हैं।
कार्यक्रम में भाग लेने जा रहे कार्यकर्ताओं का नेतृत्व जिला अध्यक्ष आलोक कुमार भगत कर रहे हें। श्री भगत ने बताया कि कर्पूरी जयंती के अवसर पर पटना श्रीकृष्ण मेमोरियल हाल में आयोजित होने जा रही कार्यक्रम का दायित्व अररिया के सांसद प्रदीप कुमार सिंह संभाल रहे हैं। विदित हो कि श्री सिंह भाजपा अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष हैं। कार्यक्रम से जिले के कार्यकर्ताओं में काफी खुशी है। पटना के लिये रवाना होने वाले लोगों में नरपतगंज की भाजपा विधायक देवयंती यादव, भाजपा नेता भानु प्रकाश, मनोज सिंह मुखिया, अविनाश कुमार सिंह, उमानंद राय, संजय मिश्र, पंकज सिंह, जुबैर आलम, नंद लाल मंडल व रीतेश राय आदि शामिल हैंI

मद्धिम पड़ने लगे भगैत के स्वर


भरगामा : दैवी आस्था के सुर की संज्ञा से विभूषित पारंपरिक संगीत विधा भगैत गुजरते वक्त के साथ विलुप्त होने के कगार पर है। कोसी क्षेत्र के गांवों में हजारों साल से प्रचलित भगैत के स्वर मद्धिम पड़ने लगे हैं। स्थिति यह है कि शहर तो दूर अब गांवों में भी यदा- कदा ही भगैत की परंपरा मूर्त रूप में देखने को मिलती है।
पूर्णिया व सहरसा प्रमंडल के जिलों में भगैत काफी प्रसिद्ध व प्रचलित रहा है। विभिन्न स्थानों के अनुरूप भगैत गायन के मुख्य पात्र भी भिन्न-भिन्न रहे। इनमें धर्मराज, गुरु ज्योति, कालीदास आदि बताये जाते हैं। इन्हीं के जीवन वृतांत तथा देवतुल्य कृत्य एवं भक्तिभावना की अनुपम पद्धति का गायन भक्तों की टोली झाल-मृदंग व ढोलक आदि वाद्य यंत्रों के साथ स्वर में करती है। खास बात यह है कि गायन के माध्यम से अभिव्यक्ति करने की यह कला विलक्षण और अद्भुत होती है जो मूल रूप में स्थानीय भाषा व बोलों से प्रभावित होती है।
कोसी की दग्ध अंतर कथा नामक पुस्तक में कोसी क्षेत्र के रचनाकार कर्नल अजीत दत्त ने भी भगैत के विषय में काफी कुछ संग्रह किया है। उनके मुताबिक एक समय बाद इस भगैत गायन के भी बहुत सारे आधार बने जिसमें सहलेस गीत, कृष्ण-राम, खेदन महाराज, सोनाय गीत, दीनाभदरी, लला, चूहड़मल गीत, छेछन प्रेमगीत, विशु राउत, कमला करेए, बालन आदि प्रमुख माने जाते हैं। भगैत गायन हेतु मुलगैन कहे जाने वाले आनंद नगर खजूरी निवासी कलानंद यादव, शिकेन्द्र यादव तथा अन्य क्षेत्रों के भुनेश्वर मंडल, बेदान यादव आदि बताते हैं कि लोरिक, कारू खिरहरी, कृष्णराम, खेदन महाराज, विशु राउत आदि यादव कुल के लोग देव माने गए जबकि इनके द्वारा गाया जाने वाला भगैत वीर रस पर आधारित है। दैविक आराधना के इस रूप में गाया जाने वला भगैत यूं तो एक लंबे समय से कोसी में कायम रहा है।
स्थिति कुछ ऐसी रही है कि अक्सर शादी-विवाह, मुंडन या इस तरह के शुभ अवसरों का प्रारंभ लोग भगैत से करते थे और धीरे-धीरे यह एक रिवाज भी बन गया। किंतु इसे भागती-फिसलती जिंदगी की विवशता या भौतिकवादी एवं रंगारंग जीवन शैली का प्रभाव ही कहेंगे कि कोसी क्षेत्र की करीब-करीब पहचान बन चुका भगैत शहर तो दूर धीरे-धीरे गांवों से भी लुप्त हो गया। वैसे इस विलोपन का कारण क्या रहा? क्यों यह प्रथा अदृश्य होती चली गई? ऐसे कई ऐसे प्रश्न हैं जो भगैत के साथ ही ओझल हो गए हैं।

पासबुक के लिए इंदिरा आवास लाभुकों ने किया प्रदर्शन


अररिया, : अररिया प्रखंड अंतर्गत बटुरबाड़ी पंचायत के दर्जनों इंदिरा आवास के लाभुकों ने बैंक पासबुक की मांग को ले सोमवार को प्रखंड परिसर में प्रदर्शन किया।
मौके पर मौजूद पंचायत समिति सदस्य शेख तैयब, जदयू नेता हाजी रिजवान व लाभुक जाबीर, चंदन शर्मा, मुख्तार आलम, मटरू ततमा, सुनील शर्मा, पातो देवी, वीणा देवी आदि ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2009-10 एवं 2010-11 के तकरीबन 254 इंदिरा आवास के लाभुकों का पासबुक उन्हें अब तक नहीं मिल पाया है। जबकि प्रखंड विकास पदाधिकारी के पत्रांक- 1198 दिनांक 25 अगस्त 2010 को डाकघर अररिया आरएस में इन लाभुकों का खाता खुलवाने हेतु पत्र प्रेषित किया गया। इन लाभुकों का कहना था कि पंचायत बटूरबाड़ी में कोशी क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक एवं डाकघर अवस्थित रहने के बावजूद एक साजिश के तहत लाभार्थियों का खाता अररिया आरएस में खुलवाया गया। इस संबंध में बीडीओ नागेन्द्र पासवान ने बताया कि इन लाभुकों का पासबुक पर डाकघर द्वारा अब तक राशि इंट्री नहीं हो पाया है। पासबुक प्राप्त होते ही शिविर आयोजित कर वितरित कर दी जायेगी। जबकि मुखिया शामदा खातून ने कहा कि मेरी छवि धुमिल करने की नियत से बिचौलियों द्वारा ऐसा दुष्प्रचार किया जा रहा है।

एटीएम से प्रतिदिन निकल रहे पांच से छह करोड़


अररिया : जिले के एटीएम सेंटरों पर इन दिनों भारी भीड़ उमड़ रही है। भीषण ठंड के बावजूद उपभोक्ता प्रतिदिन पांच से छह करोड़ की निकासी कर रहे हैं। कभी कभी राशि अधिक भी हो जाती है। मशीन में जब तक रुपया रहता है एटीएम के आगे लंबी लाइन लगी रहती है। ऐसा प्रतीत होता है कि कुछ लोग रुपया निकालने को आतुर हैं।
सोमवार को जोगबनी में एटीएम में रुपया डालने को बैंक कर्मी ज्योंही पहुंचे कि भगदड़ मच गयी। सेंटर के शीशे टूट गये और कर्मी बगैर पैसा डाले लौट गया। अररिया व फारबिसगंज में भी कमोबेश यही हालत है।
जानकारों की मानें तो रिजर्व बैंक ने बैंकों को पत्र देकर एटीएम से हजार व पांच सौ के नोट की निकासी पर रोक लगा दी है। वहीं, स्टेट बैंक की अररिया स्थित मेन शाखा ने भी एक हीट में चार हजार से अधिक के नोटों की निकासी रोक रखी है।
जानकारी के मुताबिक जिले में लगभग एक दर्जन मशीनें कार्यरत हैं। ये सभी स्टेट बैंक के सौजन्य से लगी हैं। एक बैंक अधिकारी ने बताया कि एटीएम मशीन में रुपया डालते डालते परेशान हैं। उक्त अधिकारी के अनुमान के मुताबिक प्रतिदिन पांच से छह करोड़ रुपयों की निकासी की जा रही है। यानी एक महीने में लगभग डेढ़ से पौने 2 अरब की निकासी। भारतीय रुपया आखिर जा कहां रहा है?
वहीं, ऐसा भी नहीं कि एटीएम के कारण बैंक काउंटरों पर लाइन में लगने वाली भीड़ घटी हो। उसमें तो कोई कमी नहीं दिख रही। एटीएम के आगे लगातार लगी लाइनें निश्चय ही किसी असामान्य बात की ओर इशारा कर रही हैं।
जानकारों की मानें तो भारतीय करेंसी नोटों को नेपाल में जमा किया जा रहा है। ताकि कमर्शियल लेनदेन में उसका उपयोग किया जा सके। कुछ लोग भारतीय नोट की काला बाजारी की ओर भी इशारा करते हैं। वहीं, कुछ लोग यह भी मान रहे हैं कि एटीएम के जरिये बड़े पैमाने पर निकासी कर कतिपय राष्ट्रविरोधी तत्व सीमावर्ती क्षेत्र में आर्थिक अराजकता की स्थिति पैदा करना चाहते हैं।