Saturday, January 29, 2011

स्टार्च फैक्ट्री में ग्रामीणों ने मचाया उत्पात


फारबिसगंज (अररिया) : फारबिसगंज प्रखंड कार्यालय के समीप बियाडा की जमीन पर निर्माणाधीन स्टार्च फैक्ट्री परिसर में आसपास के ग्रामीणों ने शुक्रवार को जमकर उत्पात मचाया। उन लोगों ने कंपनी के कार्यरत कर्मचारियों के साथ मारपीट की तथा तोड़ फोड़ भी की। घटना में छ: कर्मचारियों को चोट लगी है। बाद में सूचना पर पहुंची फारबिसगंज थाना की पुलिस ने स्थिति को संभाला और ग्रामीणों को समझा-बुझा कर शांत किया। ओरो सुंदरम इंटरनेशनल प्रालि द्वारा फारबिसगंज में करीब एक अरब रुपये के निवेश से ग्लूकोज बनाने वाली फैक्ट्री स्थापित की जा रही है जो कि बिहार में स्टार्च की पहली फैक्ट्री है। भजनपुर गांव के प्रदर्शनकारी ग्रामीणों का कहना है कि बियाडा की जमीन के बीच से गुजरने वाली सड़क ग्रामीणों के आने-जाने का रास्ता है जिसे कंपनी द्वारा बंद करने का प्रयास किया जा रहा है। उधर कंपनी के अधिकारियों का कहना है कि बियाडा के द्वारा सड़क उन्हें लीज के साथ दी गयी है। फैक्ट्री परिसर में गुरुवार की रात तथा इससे तीन दिन पूर्व रात को कुछ लोग यहां पहुंचकर काम रोकने के लिये कर्मचारियों को गाली-गलौज तथा धमकिया दी थी। करीब एक माह पूर्व भी 3-4 अज्ञात अपराधियों ने रात को धमकी देते हुये काम बंद करने को कहा था।
इधर शुक्रवार को हुई घटना के बाद यहां कार्यरत पुणे से आये इंजीनियरों ने वापस लौटने की चेतावनी दे दी है। कंपनी प्रबंधनव ग्रामीणों के बीच तनाव की स्थिति बनी हुई है।

0 comments:

Post a Comment