Thursday, January 27, 2011

हत्या की आशंका, पुलिस थी चौकस

अररिया, : डेहटी पैक्स घोटाला के मुख्य आरोपी प्रबंधक रूद्रानंद झा को न्यायालय में पेशी से पूर्व उनकी हत्या की आशंका थी। हत्या की आशंका को लेकर हीं दो दिनों से अररिया में पुलिस चौकसी बढ़ गयी थी। यहां तक की आरोपी के न्यायालय पहुंचने के एक घंटा पूर्व से ही पुलिस ने जगह-जगह मोटर सायकिल चेकिंग अभियान चला रखी थी। हालांकि इस आशंका को पुलिस सिरे से खारिज कर रही है। लेकिन सूत्रों की मानें तो गिरफ्तारी के बाद हीं पुलिस को इस बात की भनक लग गयी थी कि न्यायालय में पेशी के दौरान किसी दबंग के इशारे पर आरोपी की हत्या करायी जा सकती है। ताकि डेहटी पैक्स घोटाले का राज कभी भी नहीं खुल पाये। लेकिन पुलिस की कड़ी सतर्कता व्यवस्था के आगे कोई भी अप्रिय घटना नहीं घट सकी। बताया यह भी जा रहा है कि गिरफ्तारी के बाद आरोपी झा को रखने का ठिकाना पुलिस लगातार इसी आशंका को देखते हुए बदलती हरी और इसकी भनक किसी अन्य को नहीं लगी। पूर्णिया प्रक्षेत्र के डीआईजी अमित कुमार भी आरोपी से पूछताछ अररिया जिला मुख्यालय में नहीं वरण रानीगंज थाना में की। रानीगंज थाना में पूछताछ के बाद फिर उन्हें अन्यत्र रखा जा रहा था।

0 comments:

Post a Comment