Tuesday, January 25, 2011

आपूर्ति: सोमवार को लगेगा एसडीओ का जनता दरबार


अररिया : आपूर्ति विभाग में गड़बड़ी करने वाले लोगों के लिए बुरी तथा आपूर्ति व्यवस्था को सुधारने के लिए लगनशील व्यक्तियों के लिए अच्छी खबर है। आपूर्ति संबंधित यथा गैस कनेक्शन व आवंटन में अनियमितता, डीलरों की मनमानी आदि शिकायतें सुनने के लिए अब एसडीओ प्रत्येक सोमवार को जनता दरबार लगायेंगे। जिसमें सिर्फ आपूर्ति संबंधित शिकायतें ही ली जायेगी। इसका निर्णय सोमवार को आपूर्ति विभाग की समीक्षा बैठक में लिया गया। सदर एसडीओ कक्ष में एमओ के साथ की गई बैठक में अनुमंडल पदाधिकारी ने कहा कि उस जनता दरबार में तमाम प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी मौजूद रहेंगे, तथा प्राप्त शिकायतों का निष्पादन आन द स्पाट करने का प्रयास किया जायेगा।
समीक्षात्मक बैठक में अनाज का उठाव नहीं करने वाले डीलरों के खिलाफ रिपोर्ट नहीं देने पर एसडीओ ने सभी एमओ को कड़ी चेतावनी दी। उन्होंने कहा कि अब ऐसी शिकायतें प्राप्त होने पर उस डीलर का लाईसेंस रद्द किया जायेगा। पंचायत स्तरीय निगरानी समिति सदस्यों को एमओ द्वारा एसएमएस नहीं करने के विषय पर एमओ ने बताया कि सदस्यों का मोबाइल नंबर अनुपलब्ध है। एसडीओ ने हरिरा के डीलर मो. सैय्याद व मिर्जा भाग के डीलर जसीमउद्दीन के खिलाफ जांच करने का निर्देश दिया है। बैठक में अनाज उठाव, वितरण तथा कूपन जमा होने संबंधित विषयों पर समीक्षा हुई। इस अवसर पर सहायक जिला आपूर्ति पदाधिकारी मो. नासीरउद्दीन, प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी सुरेश कुमार, हारूण रशीद, तिमोथ मरांडी सहित कई एमओ उपस्थित थे।

0 comments:

Post a Comment