Wednesday, January 26, 2011

अनियमितता के विरोध में किया सड़क जाम


अररिया : प्रखंड के ग्राम पंचायत रामपुर मोहनपुर के मुखिया द्वारा योजनाओं में बरती गयी अनियमितता के विरोध में मंगलवार को सैकड़ों ग्रामीण सड़क पर उतर आये। ग्रामीणों ने अररिया-कुर्साकांटा मार्ग पर चार घंटे से अधिक समय तक यातायात को बाधित रखा। इस दौरान मुखिया पर कार्रवाई नहीं किये जाने से आक्रोशित ग्रामीणों ने प्रशासन के विरूद्ध भी आवाज बुलंद किया। बाद में एसडीओ डा. विनोद कुमार व बीडीओ नागेन्द्र पासवान व अन्य अधिकारियों ने मौके पर पहुंच कर ग्रामीणों को समझा बुझाकर शांत कराया।
आन्दोलन कर रहे दर्जनों ग्रामीणों ने बताया कि मुखिया नूरजहां व उनके समर्थकों ने वर्ष 2006 से अब तक कई योजनाओं में लूटखसोट की है। नारेगा के तहत हुई अधिकांश कार्यो को आधा अधूरा ही किया गया है। शिक्षक नियोजन में अनियमितता बरती गयी और इंदिरा आवास की राशि में जमकर लूट खसोट किया गया है। ग्रामीणों को कहना था कि पंचायत के वृद्धावस्था पेंशन, जाब कार्ड, डीजल योजना, कन्टेजेंसी योजना,सामुदायिक भवन, पीसीसी सड़क निर्माण, सोलर लाईट एवं कच्ची सड़कों का निर्माण में कागजी खाना पू‌िर्त्त की गयी है। ग्रामीणों ने बताया कि मुखिया के विरूद्ध अब तक कोई कार्रवाई नहीं होने के कारण ही आज सैकड़ों मतदाताओं का नाम मतदाता सूची से गायब हो गये। आन्दोलन का नेतृत्व पंसस मो अब्दुल हकीम कर रहे थे। इस अवसर पर अशोक कुमार साह, मुर्शीद आलम, समीम, डा कमाल, अमित कुमार, सहाबुद्दीन, मो कलाम, शकीला खातून, समीमा खातुन समेत कई अन्य ग्रामीण मौजूद थे।

0 comments:

Post a Comment