Friday, April 8, 2011

पिकअप वैन लेकर भाग रहे तीन अपराधियों को ग्रामीणों ने दबोचा


ताराबाड़ी (अररिया) : एअरसेल मोबाइल कंपनी की पिकअप वैन को लेकर भाग रहे तीन अपराधियों को ड्राइवर की चालाकी से पलासी पटेगना के निकट शुक्रवार को ग्रामीणों ने दबोच लिया। बाद में उसे पुलिस के हवाले कर दिया गया। मौके पर पहुंचे एसडीपीओ मो. कासिम व इंस्पेक्टर अनिल गुप्ता ने छानबीन के बाद तीनों अपराधियों को जेल भेज दिया। मिली जानकारी अनुसार निजी मोबाइल कंपनी एअरसेल का बैट्री व क्वायल लेकर पिकअप वैन बीआर 01 जी ए 6732 पटना से ताराबाड़ी थाना क्षेत्र के साहसमल गांव आ रहा था। बैरगाछी मोड़ पर तीन सशस्त्र अपराधियों ने आग्नेयास्त्र के बल पर वाहन को रोक ड्राइवर को कब्जे में ले लिया तथा उनमें से एक स्वयं गाड़ी चलाने लगा। तेगछिया चौक के निकट पहुंचने पर अपराधी के गाड़ी धीमा करते ही ड्राइवर ने ब्रेक पर पैर रख कर वाहन को वहीं रोक दिया और जोर-जोर से चिल्लाने लगा। आवाज सुनकर ग्रामीणों को इकट्ठा देख अपराधी भागने लगे। ग्रामीणों ने खदेड़कर तीनों अपराधियों को पकड़ लिया। थानाध्यक्ष नागेन्द्र मिश्र ने बताया कि अनुमान है कि यह गाड़ी नेपाल ले जायी जा रही थी। बाद में डीएसपी व इंस्पेक्टर भी थाना पहुंचकर अपराधियों से पूछताछ की। पकड़े गये अपराधियों में रामपुर बैरगाछी निवासी मो. असगर, भगवानपुर जोकीहाट निवासी मो. गालिब, अररिया खरैया बस्ती निवासी मो. आजम शामिल है।

आचार संहिता उल्लंघन करने वालों पर रहेगी कड़ी नजर


अररिया : लोकसभा एवं विधानसभा चुनाव की तरह पंचायत आम चुनाव में भी आदर्श आचार संहिता उल्लंघन करने वालों पर प्रशासन की कड़ी नजर रहेगी। जिला निर्वाचन सह जिला पदाधिकारी एम. सरवणन ने प्रखंडवार अधिकारियों को प्रतिनियुक्त कर इसका सख्ती से पालन करने का आदेश दिया है। आदर्श आचार संहिता कोषांग से जारी आदेश के अनुसार अररिया प्रखंड के लिए जिला शिक्षा उपाधीक्षक जयकांत मिश्र को प्रभारी बनाया गया है। जबकि रानीगंज में जीपीएस संतीष चन्द्र भाष्कर, जोकीहाट में जेई बीके विश्वास, कुर्साकांटा में बीडब्लूओ संजय पासवान, सिकटी में जेई गौतम तिवारी, पलासी में जीपीएस गणपति राम, फारबिसगंज में जेई रघुनाथ प्र. गुप्ता, भरगामा में जेई गंगा राम विश्वास तथा नरपतगंज में जेएसएस मनोज कुमार पाण्डे को प्रतिनियुक्त किया गया है।
इस संबंध में कोषांग के प्रभारी पदाधिकारी नरेन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि सभी प्रभारी अधिकारी को प्रत्याशी का वाहन, ध्वनि विस्तारक यंत्र आदि पर खर्च करने का अधिकार है। साथ ही आचार संहिता का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ तुरंत प्राथमिकी दर्ज करने को कहा गया है। श्री ंिसह के अनुसार सभी प्रतिनियुक्त अधिकारियों को संबंधित बीडीओ वाहन व कैमरामैन उपलब्ध करायेंगे।

शांतिपूर्ण व निष्पक्ष चुनाव कराये जाने को लेकर बैठक


कुर्साकाटा(अररिया) : बीस अप्रैल को होने वाले पंचायत चुनाव शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष ढंग से कराने के लिए प्रशासनिक अधिकारियों व प्रत्याशियों सहित आम लोगों के बीच गुरूवार को कुआड़ी ओपी परिसर में बैठक आयोजित की गयी। जिसकी अध्यक्षता एसडीपीओ मो. कासिम ने किया। बैठक में ओपी क्षेत्र में पड़ने वाले प्रत्याशी 28वीं बटालियन एसएसबी के द्वितीय सेनानायक विशाल भल्ला व गणमान्य लोगों की उपस्थिति में चुनाव के दौरान आदर्श आचार संहिता के पालन पर विस्तार पूर्वक चर्चा की गयी। एसडीपीओ मो. कासिम ने कहा कि कानून से बड़ा कोई नहीं होता है। चाहे वे पुलिस हो या एसएसबी के जवान या प्रत्याशी सभी को कानून का सम्मान करना चाहिए। इसका उल्लंघन करने वाले को किसी भी सूरत में बक्शा नहीं जायेगा। बैठक में स्थानीय लोगों द्वारा एसएसबी के जवानों द्वारा शराब पीकर बेवजह आम लोगों को परेशान किये जाने की शिकायत के बाद श्री भल्ला ने वैसे जवानों के विरूद्ध उचित कानूनी कार्रवाई का आश्वासन लोगों को दिया। पुलिस पब्लिक एवं एसएसबी के बीच हुई इस संयुक्त बैठक में सीमावर्ती इन क्षेत्रों में अराजक तत्वों की घुसपैठ एवं सलटने के उपायों पर चर्चा की गयी। इस मौके पर वजहुल कमर, रघुनाथ सिंह, सियाराम यादव, लक्ष्मी यादव, मुखिया अली अहमद, फुलचंद पासवान, जावेद आलम, सीताराम चौधरी, श्याम राम, गंगा साह, चंद्रप्रकाश, ओमप्रकाश मंडल सहित ओपी अध्यक्ष अजय सिंह सहित अवर निरीक्षक निगम चंद्र मिश्र मौजूद थे।

नवरात्र : प्रतिमा व पंडाल का निर्माण अंतिम चरण में


फारबिसगंज (अररिया) : बासंतिक नवरात्रा को लेकर फारबिसगंज नगर के विभिन्न स्थानों पर मां दुर्गा सहित अन्य देवी-देवताओं की प्रतिमा को अंतिम रूप देने में मूर्तिकार जुटे हुये हैं। वहीं पूजा पंडालों का भी निर्माण अंतिम चरण में पहुंच गया है। पूजा समितियों द्वारा भव्य प्रतिमाओं के साथ-साथ आकर्षक पूजा पंडाल का निर्माण भी करवाया जा रहा है। नगर के काली मेला रोड स्थित दुर्गा पूजा समिति, छुआपट्टी स्थित नवरंग पूजा समिति, बंगाली टोला के पूजा समिति एवं बस पड़ाव के समीप पूजा की तैयारी जोर-शोर से जारी है। पूजा केा लेकर माहौल भक्तिमय बना हुआ है।

प्रताड़ना का आरोपी गिरफ्तार


बसैटी (अररिया) : डायन बताकर महिला के साथ मारपीट करने के आरोपी संजय ऋषिदेव, कलानंद ऋषिदेव उर्फ कल्लू को नन्दनपुर मिल्की टोला बौंसी थानाध्यक्ष टुनटुन पासवान के नेतृत्व में छापामारी कर गिरफ्तार कर लिया गया। ज्ञात हो कि नन्दनपुर निवासी समतुलिया देवी ने 10 मार्च 2011 को बौसी थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी थी। जिसमें उन्होंने डायन कहकर मारपीट कर प्रताडि़त करने का आरोप लगाया था।

अनुपस्थित दो चिकित्सकों के एक दिन के वेतन पर रोक


कुसियारगांव (अररिया) : सिविल सर्जन सीके सिंह ने शुक्रवार को सदर अस्पताल का औचक निरीक्षण किया जिसमें काफी अनियमितताएं सामने आई हैं। उन्होंने दो चिकित्सकों के ड्यूटी पर नहीं रहने के कारण उनके एक दिन के वेतन पर रोक लगाने का निर्देश दिया तथा स्पष्टीकरण पूछा है। उन्होंने जमकर स्वास्थ्य कर्मियों को फटकार लगायी और अपने-अपने कार्य क्षेत्र में सुधार लाने को कहा। जानकारी के अनुसार कई शिकायत मिलने के बाद सिविल सर्जन श्री सिंह ने शुक्रवार को औचक निरीक्षण किया। उन्होंने उपस्थित मरीजों से मुलाकात की तथा समस्याओं को सुना। उन्होंने सभी बेड सीट रोजाना बदलने का निर्देश दिया। जबकि स्वास्थ्य कर्मियों को युनुसेफ सेट में नही रहने पर उन्होंने फटेकार लगाई। वहीं प्रसव कक्ष में अपनी ड्यूटी रूम में ही कार्य का निष्पादन करने का निर्देश नर्सो को दिया। वहीं श्री सिंह ने सदर अस्पताल में अपना एक कक्ष भी आवंटित कराया।

जानकी वल्लभ के निधन पर शोक


फारबिसगंज(अररिया) : प्रख्यात साहित्यकार जानकी वल्लभ शास्त्री के आकस्मिक निधन पर इद्रधनुष साहित्य परिषद के तत्वावधान शुक्रवार को कर्नल अजीत दत्त की अध्यक्षता में आयोजित की गयी। इस मौके पर प्रो. कमला प्रसाद बेखबर, डा. जगदीश लाल मंडल, डा. नित्यानंद लाल दास, डा. मोतीलाल शर्मा, उमाकांत दास, मांगन मार्तण्ड, डा. सुधीर धरमपुरी, डा. अनुज प्रभात, विजय बंसल, हेमंत यादव शशि, राजनारायण प्रसाद, विनोद कुमार तिवारी, विपुल विश्वास और राहुल ठाकुर आदि उपस्थित थे।

थरूहट राज्य की मांग को ले बंद रहा तराई क्षेत्र


जोगबनी (अररिया) : थरूहट राज्य की मांग को ले थरूहट राज्य परिषद के आह्वान पर शुक्रवार को नेपाल के तराई क्षेत्र को बंद रखा गया। जिस कारण सीमावर्ती क्षेत्र में आवागमन व आम जनजीवन प्रभावित रहा। नेपाल में जारी राजनीतिक गतिरोध के कारण जहां संविधान निर्माण में अनावश्यक विलंब हो रहा है वहीं अब अलग-अलग राज्य निर्माण की मांग जोर पकड़ने लगी है। इस मांग को ले थरूहट राज्य परिषद द्वारा शुक्रवार को तराई क्षेत्र बंद का आह्वान किया गया। बंद के कारण आवागमन को ले लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता।

वज्रगृह व मतगणना स्थल का आरओ ने लिया जायजा


पलासी(अररिया)  प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी रंजन चौहान ने शुक्रवार को मुख्यालय स्थित उच्च विद्यालय पलासी पहुंचकर वज्रगृह तथा मतगणना स्थल का जायजा लिया। श्री चौहान ने शांतिपूर्ण व निष्पक्ष पंचायत चुनाव संपन्न कराने के लिए बीडीओ अमिताभ, सीओ अरूण कुमार, कनीय अभियंता नरेश कुमार को कई आवश्यक दिशा निर्देश भी दिये। उन्होंने मौके पर मौजूद प्रखंड प्रधान सहायक मो. साहेबुद्दीन को मतपेटी की गिनती कर सुरक्षित स्थान पर रखने का निर्देश दिया। गौरतलब हो कि प्रखंड में मुखिया के 21, सरपंच 21, पंसस के 28 एवं वार्ड सदस्य तथा कचहरी पंच के लिए 278 व 278 सहित जिला परिषद सदस्य पद के लिए सृजित तीन पदों के लिए 30 अप्रैल को मतदान होना है।

दो गिरफ्तार


अररिया : जीआर केस संख्या 978/05 के वारंटी भजन यादव साकिन रामपुर कोदरकट्टी को पुलिस ने गुरूवार की संध्या छापा मारकर गिरफ्तार कर लिया। इस दौरान पुलिस ने कुर्की जब्ती के एक अन्य वारंटी सदानंद मंडल साकिन ढकिया को भी गिरफ्तार किया हैं। दोनों वारंटियों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।

अज्ञात महिला का शव बरामद


अररिया : अररिया-रानीगंज मार्ग पर गिदरिया गुमटी के निकट गुरूवार की रात पुलिस ने एक अज्ञात महिला का शव बरामद किया है। शुक्रवार की संध्या तक महिला की पहचान नहीं हो पायी थी। पुलिस महिला के पहचान के लिये कई थानों को वारलेस संदेश भेजा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार रात के नौ बजे गुमटी के निकट एक घायल महिला को आसपास के लोगों ने पड़ा देखा। काफी खोज बीन के बाद जब उसकी पहचान नहीं हो पायी तो लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी।

बीसीसी ने एनसीसी को 32 रनों से हराया


अररिया : नगर के शिवपुरी खेल मैदान में शुक्रवार को खेले गये टी-20 क्रिकेट के फाइनल मुकाबले में बीसीसी बथनाहा ने एनसीसी अररिया को 32 रनों से पराजित कर न्यूक्लियस कप 2011 पर कब्जा जमाया।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए बीसीसी बथनाहा ने निर्धारित बीस ओवर में सात विकेट पर 151 रन बनाये। जवाब में न्यूक्लियस क्रिकेट क्लब अररिया की टीम 19 ओवर में 118 रन पर सिमट गयी। मैन ऑफ द मैच एवं मैन ऑफ टूर्नामेंट का पुरस्कार बीसीसी बथनाहा के खिलाड़ी रितिक कुमार को दिया गया। एम्पायर राजीव झा एवं धनंजय झा रहे। मैच के मुख्य अतिथि स्थानीय विधायक जाकिर अनवर व लोजपा जिलाध्यक्ष सुनील झा ने विजेता एवं उप विजेता टीम को शील्ड प्रदान किया। टूर्नामेंट को सफल बनाने में एनपीएस के डायरेक्टर नीतेश कुमार झा, शिक्षक अजीत, प्रशांत, सुधीर, कुंदन, भारतेंदु आदि रहे।

विषपान


कुसियारगांव (अररिया) : ताराबाड़ी थाना क्षेत्र के भोजपुर गांव में घरेलू विवाद के कारण राजू सिंह की पत्‍‌नी रिया देवी ने शुक्रवार को विषपान कर लिया जिसे इलाज के लिए सदर अस्पताल अररिया में भर्ती कराया गया। घटना को लेकर नगर थाना पुलिस को सूचना दी गयी है।

चुनाव निरस्त


नरपतगंज (अररिया) : नरपतगंज प्रखंड के पोसदाहा पंचायत के मुखिया पद का चुनाव निरस्त कर दिया गया है। वहां के उम्मीदवार कुंजी लाल मंडल उर्फ बिहारी मंडल का असामयिक निधन हो गया था जिस कारण उस पंचायत के मुखिया पद के चुनाव को निरस्त कर दिया गया है। यह जानकारी नरपतगंज निर्वाचन पदाधिकारी नागेन्द्र सिंह सह निर्वाचन पदाधिकारी अरुण कुमार यादव ने दी है।

बच्चों को दी गयी कृमि की दवा

बसैटी (अररिया) : रानीगंज प्रखंड के संकुल केन्द्र के उत्क्रमित मध्य विद्यालय बसैटी मध्य में गुरुवार को बच्चों के बीच मध्याह्न भोजन के बाद कृमि की दवा का वितरण किया गया। इस मौके पर संकुल संचालक मो. जहांगीर अंसारी, समन्वयक मो. जावेद, मो. रिजवान आदि उपस्थित थे।

हजारे सर! हम आपके साथ हैं..


अररिया : शुक्र है कि गांधी के देश में भ्रष्टाचार के विरोध में आवाज उठाने वाला कोई तो है। हजारे सर, हम आपके साथ हैं और आपके अभियान का नैतिक समर्थन करते हैं। ये आवाज किसी राजनेता की नहीं, बल्कि अररिया के बच्चों की है। जाहिर है कि अन्ना के अनशन की आंच दूर-दूर तक आ पहुंची है।
शुक्रवार को अररिया पब्लिक स्कूल के दर्जनों बच्चों ने अपने स्कूल में भ्रष्टाचार के विरोध में अन्ना हजारे के अनशन के समर्थन में प्रदर्शन किया। वह सभी अपने हाथों में प्लेकार्ड लिये हुए थे।
बच्चों ने बताया कि उनका प्रदर्शन अन्ना हजारे साहब के अनशन को नैतिक समर्थन देने के लिये है। हम अपील करते हैं कि देश भर के बच्चे हजारे सर के समर्थन में उतरें। बच्चों ने कहा कि भारत की बेहतरी के लिये तथा भ्रष्टाचार मिटाने के लिये जो भी काम करेगा हम बच्चे उनके साथ हैं। अन्ना हजारे के समर्थन में हुए इस प्रदर्शन में हर्षिता प्रिया, समन नाज, आस्था सिंहा, नसरीन सुल्ताना सहित तकरीबन चार दर्जन बच्चे शामिल थे।

अन्ना के समर्थन में सामूहिक धरना आज


फारबिसगंज (अररिया) : भ्रष्टाचार के खिलाफ सारा देश एक है। सभी सहमत हैं कि इस महारोग को खत्म होना चाहिए। भावना सबों की थी और इसे बुलंदगी से स्वर दिया समाजसेवी अन्ना हजारे ने। उनके सुर में सुर मिलाने को खड़ा हुआ है सारा देश। उपरोक्त बातें राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के जिला कार्यवाहक सह कार्यक्रम संयोजक मोहन कुमार ने शुक्रवार को फारबिसगंज में कही। उन्होंने बताया कि फारबिसगंज के तमाम व्यवसायिक, सांस्कृतिक, सामाजिक और धार्मिक संस्थाये एकजुट होकर नौ अप्रैल शनिवार को संध्या चार बजे पोस्ट आफिस चौक पर इक्ट्ठा होकर स्टेशन चौक पर सामूहिक धरना देंगे तथा अन्ना हजारे के उद्देश्य के प्रति अपना नैतिक समर्थन व्यक्त करेंगे।

अन्ना हजारे के समर्थन में आज से होगा आंदोलन


अररिया : प्रसिद्ध समाजिक कार्यकर्ता व गांधीवादी नेता अन्ना हजारे का दिल्ली में पिछले चार दिनों से जारी आमरण अनशन के समर्थन में अररिया में भी लोग आंदोलन पर उतर आये हैं। शुक्रवार को जिले के बुद्धिजीवी व सामाजिक कार्यकर्ताओं की एक विशेष बैठक ठाकुरबाड़ी मंदिर परिसर में आहूत की गयी। जिसकी अध्यक्षता विरेन्द्र शरण ने की। बैठक में निर्णय लिया गया कि शनिवार को भारत को भ्रष्टाचार मुक्त बनाने का संकल्प के साथ सुबह जन जागरण के तहत जुलूस निकाला जाएगा। इसके पश्चात स्थानीय नेताजी सुभाष चन्द्र बोस प्रतिमा स्थल के निकट नुक्कड़ सभा किया जायेगा। बैठक में लोगों ने अपने-अपने विचार व्यक्त किया तथा श्री हजारे के कदम की सराहना की। मौके पर कमल नारायण यादव, गंगा प्रसाद, राम लखन राम, मुनीष ओम प्रकाश सिंह, प्रदीप तिवारी, रेशम लाल पासवान, कृष्ण कुमार भगत आदि उपस्थित थे।

धरना आज


अररिया: शनिवार को समाहरणालय परिसर में जन लोकपाल विधेयक के समर्थन में बिहार सूचना अधिकार मंच पटना के तत्वावधान में एक दिवसीय धरना कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। धरना में अधिक से अधिक संख्या में लोग भाग ले। इस आशय की जानकारी एक प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से लोक अधिकार संघर्ष मोर्चा के आयोजक राम विनय राय ने दी।

अन्ना हजारे के समर्थन में बैठक


जोगबनी : जोगबनी मारवाड़ी युवा मंच की बैठक गुरूवार को मंच अध्यक्ष मनोहर राठी की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में देश में व्याप्त भ्रष्टाचार पर चिंता व्यक्त करते हुए अन्ना के समर्थन में अपनी सहमति जतायी। इस मौके पर मंत्री दीपक अग्रवाल, उपाध्यक्ष किसन केडिया, संयुक्त मंत्री राजेश केडिया, श्याम सहित कई कार्यकर्ता मौजूद थे।

Thursday, April 7, 2011

स्कूली बच्चों को दी गई एलबेंडाजोल की गोलियां


अररिया/फारबिसगंज/नरपतगंज : स्कूली बच्चों में खून की कमी, कुपोषण के शिकार से बचने के लिए स्वास्थ विभाग द्वारा गुरूवार को जिले के सभी सरकारी स्कूलों में 06-14 वर्ष तक के बच्चों को एलबेंडाजोल की खुराक दी गयी। इस कृमि मुक्त अभियान की शुरूआत सिविल सर्जन डा. सीके सिंह ने आदर्श मवि अररिया बाजार के बच्चों को कृमि नाशक एलबेंडाजोल गोली खिलाकर की।
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि मात्र एक टेबलेट बच्चों को मानसिक तनाव से दूर तो करेगा ही साथ में उसे कृमि मुक्त रखने में सहायक होगा। इस अवसर पर जिला शिक्षा अधीक्षक अहसन ने इस कार्य को सराहा। डीपीएम रेहान अशरफ ने कहा जो बच्चे दवा से वंचित रह जायेंगे उन्हें 11 अप्रैल को मॉपअप राउंड के तहत दवा दी जायेगी। इस अवसर पर स्कूल के प्रभारी हेडमास्टर हरिहर प्रसाद यादव, अनिता दास, शिक्षक सुधा भगत, सर्वजीत कौर, माया कुमारी, सुनील कुमार, नूरसबा, खातून, मीना कुमारी आदि मौजूद थे।
वहीं फारबिसगंज हप्र के अनुसार तिरसकुंड पंचायत के प्राथमिक विद्यालय आदिवासी टोला मधुरा के 145 छात्र छात्राओं को गुरूवार को कृमि की दवा पिलाई गयी। इस अवसर पर प्रधानाध्यापक कुमार राजीव रंजन, सहायक शिक्षक रूपेश रमण समेत ग्रामीण उपस्थित थे।
नरपतगंज जाटी के अनुसार प्रखंड के सभी सरकारी एवं गैर सरकारी विद्यालयों में 06-14 वर्ष के बच्चों को कृमि का दवा पिलाई गयी। चिकित्सा प्रभारी योगेन्द्र सिंह ने बताया कि यह कार्यक्रम 7 से 11 अप्रैल तक होना है। जो बच्चे आज छूट गये है उन्हें 11 अप्रैल को दवा दी जायेगी।

अन्ना हजारे की मुहिम को समर्थन


फारबिसगंज(अररिया) : सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे द्वारा भ्रष्टाचार के विरोध में छेड़ी गयी मुहिम को फारबिसगंज वासियों का नैतिक समर्थन प्राप्त हो रहा है। प्रखंड के कई सामाजिक संस्था, बुद्धिजीवी, साहित्यकार एवं व्यवसायी वर्ग के लोगों ने श्री हजारे को इस आशय का पत्र प्रेषित कर समर्थन व्यक्त किया है। प्रसिद्ध कलमकार डा. कमला प्रसाद बेखबर, बुद्धिजीवी विचार मंच के डा. एमएल शर्मा, द्विजदेनी विचार मंच के संस्थापक विनोद कुमार तिवारी, सहयोगिनी संस्था की अध्यक्ष रेणु वर्मा, स्पोर्टस क्लब के अध्यक्ष तमालसेन, जागरण कल्याण भारती के संजय कुमार, साहित्यकार डा. एनएल दास, डा. अनुज प्रभात एवं उमाकांत दास, उद्योगपति अरविंद कुमार गोयल, इस्टर्न बिहार चेंबर आफ कामर्स के उपाध्यक्ष मोती लाल शर्मा आदि ने देश भर में व्याप्त भ्रष्टाचार के खिलाफ श्री हजारे के अनशन को नैतिक समर्थन दिया है। इस संदर्भ में लोगो का मानना है कि वर्तमान केंद्र सरकार के कार्यकाल में भ्रष्टाचार और घोटालों का बोलबाला है। चाहें वो आदर्श हाउसिंग सोसायटी का मामला हो या फिर टू जी स्पेक्ट्रम या कामनवेल्थ गेम्स का मामला हो। केंद्र सरकार इस मामलों के दोषी व्यक्तियों को सजा देने में विफल रही है या फिर आनाकानी की। जबकि अन्ना हजारे द्वारा भ्रष्टाचार एवं भ्रष्टाचारियों पर अंकुश लगाने हेतु जब लोकपाल बिल के प्रस्ताव का विरोध करना केंद्र सरकार के मंसूबे को दर्शाती है।

पुलिस पब्लिक समन्वय को लेकर बैठक


कुर्साकांटा (अररिया) : आगामी 30 अप्रैल को प्रथम चरण के तहत होने वाले पंचायत चुनाव को लेकर प्रखंड के सोनामणी गोदाम थाना परिसर में पुलिस और पब्लिक के बीच समन्वय स्थापित करने के उद्देश्य से बैठक आयोजित की गई। जिसकी अध्यक्षता एसडीपीओ मो. कासिम ने की। बैठक में प्रशासनिक अधिकारी, जनप्रतिनिधि, एसएसबी के उच्चाधिकारी, पुलिस एवं बड़ी संख्या में लोगों ने हिस्सा लिया। एसडीपीओ मो. कासिम ने उपस्थित जन समूह से स्वच्छ, शांति पूर्वक एवं भयमुक्त वातावरण में चुनाव करने में सहयोग की अपील की। एसएसबी के असिस्टेंट कमांडेंट बीआर चौहान एवं फणीन्द्र मणि सिंह ने कहा कि सशस्त्र सीमा बल का पहला कर्तव्य जनता की सुरक्षा है। अगर हमारे जवान कोई गलती करते हैं तो उसकी शिकायत हम तक करें। मौके पर बीडीओ बीएन पांडेय, अंचलाधिकारी विजय किशोर सिंह, थानाध्यक्ष राधा कृष्ण रजक, गजेन्द्र प्र. सिंह, कालीकान्त झा, रामानन्द झा, वैद्यनाथ मिश्र, अभय कुमार झा, दुर्गानंद झा, दुर्गानंद मिश्र, पूर्व विधायक विजय कु. मंडल व अन्य मौजूद थे।

मनरेगा को ले दो दिवसीय प्रशिक्षण का उद्घाटन


अररिया : ग्रामीण विकास विभाग एवं नेहरू युवा केन्द्र के संयुक्त तत्वावधान में युवा मंडल सदस्यों तथा पंचायत रोजगार सेवक का प्रखंड स्तरीय दो दिवसीय गैर आवासीय प्रशिक्षण गुरुवार से आरंभ की गयी। सुभाष स्टेडियम में आयोजित प्रशिक्षण का उद्घाटन नेहरू युवा केन्द्र के जिला युवा समन्वयक शिवजी पांडे ने दीप प्रज्वलित कर किया। इस मौके पर श्री पाण्डे ने कहा कि भारत सरकार ने देश के 200 जिलों में मनरेगा योजना की मानिटरींग करने तथा जागरूकता फैलाने का जिम्मा एनवाईके को सौंपा है। उन्होंने कहा कि मनरेगा योजना के तहत जिले के 360 गांव में पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर योजना चलायी जा रही है। प्रोजेक्ट के तौर पर योजना चलायी जा रही है। जिसे 15 अगस्त तक समाप्त करता है। प्रशिक्षण के रूप में अररिया पीओ दिलीप कुमार तथा मुख्यालय पीओ स्वतंत्र कुमार ने एनवाईके व ग्रामीण विकास विभाग द्वारा चलाए जाने वाले मनरेगा कार्यक्रम का स्वरूप एवम समन्वय पर प्रकाश डाला। मंच संचालन कर रहे शहजहां अंसारी ने बताया कि आगामी 9 व 10 अप्रैल को कुर्साकांटा, पलासी, सिकटी व जोकीहाट में प्रशिक्षण आयोजित किया जायेगा।

विश्व स्वास्थ्य दिवस पर नहीं हुआ कार्यक्रम


अररिया : सात अप्रैल को विश्व स्वास्थ्य दिवस मनाया जाता है। लेकिन अररिया में इतने महत्वपूर्ण दिवस के मौके पर भी कोई कार्यक्रम का आयोजन नहीं किया गया न ही किसी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में और न हीं सदर अस्पताल में विश्व स्वास्थ्य दिवस के दिन कुछ हुआ। और तो और जिला स्वास्थ्य समिति के स्तर से भी एक गोष्ठी तक नहीं करायी गयी। सिविल सर्जन डा. सीके सिंह ने भी इस उपलक्ष्य में कोई कार्यक्रम नहीं होने की बात तो स्वीकारी लेकिन उन्होंने कहा कि गुरुवार को ही जिले के सभी स्कूलों में बच्चों को एलबेंडाजोल की दवा दी जा रही है।

विष्णु यज्ञ को लेकर निकाली कलश शोभा यात्रा


सिकटी (अररिया) : प्रखंड मुख्यालय सिकटी में सोमवार से आयोजित होने वाले 108 घंटे का अष्टयाम सह विराट विष्णु यज्ञ के आयोजन को लेकर कलश यात्रा निकाली गयी। 108 कलश धारी महिलाएं एवं बच्चियां यज्ञ स्थल से सिकटी बाजार होते हुए पहाड़ा नदी में पूजा अर्चना कर कलश में जल भरा एवं यज्ञ स्थल पर ले जाकर जलाभिषेक किया। कलश यात्रा को सफल बनाने में यज्ञ समिति के साथ निवर्तमान मुखिया नारायण सिंह, बजारू सिंह, नसीब लाल सिंह, प्रकाश सिंह के अलावा सिकटी थानाध्यक्ष पुष्कर कुमार, सीओ श्री राम सिंह ने सहयोग किया।

मारपीट में दो जख्मी, एक गिरफ्तार


बसैटी(अररिया) : बौंसी थाना क्षेत्र के भवानीपुर गांव में भूमि विवाद को लेकर गुरूवार की देर सायं दो पक्षों के बीच हुई मारपीट में एक पक्ष के दो लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गये। थानाध्यक्ष टुनटुन पासवान ने दोनों को उपचार के लिए रेफरल अस्पताल रानीगंज भेज दिया है। जहां स्थिति को गंभीर देख पूर्णिया के लिए रेफर कर दिया गया। दोनों पक्ष की ओर से बौंसी थाना में दस लोगों के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज की गयी है। थानाध्यक्ष ने त्वरित कार्रवाई करते हुए छापामारी कर एक आरोपी वकील पासवान को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में अररिया भेज दिया है।

शिक्षक घायल


अररिया : पूर्णिया-अररियाएनएच 57 पर गैयारी प्लाई मिल के निकट उत्क्रमित मध्य विद्यालय रामपुर कोदरकट्टी के शिक्षक इफ्तेखार आलम को एक मैजिक वाहन ने ठोकर मार दी। जिससे शिक्षक श्री आलम गंभीर रूप से घायल हो गये। ग्रामीणों ने उन्हें तुरंत सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां उनका इलाज चल रहा है। घायल शिक्षक के मुताबिक उक्त वाहन का नम्बर बीआर जे 4936 है।

लूट का आरोपी गिरफ्तार


पलासी (अररिया) : पलासी थाना पुलिस ने बुधवार को गुप्त सूचना के आधार पर नरपतगंज थाना कांड के लूट कांड सं. 131/11 में कथित संलिप्त अभियुक्त मो. तारिक साकिन मोहनियां को गिरफ्तार कर पूछताछ हेतु नरपतगंज पुलिस के हवाले किया। यह जानकारी पलासी थानाध्यक्ष आरबी सिंह ने दी।

अग्निकांड चार परिवारों के छह घर राख


अररिया : अररिया प्रखंड के रामपुर कोदर कट्टी गांव में बुधवार को लगी आग में चार परिवारों के छ: घर जलकर खाक हो गये। आग की लपटें इतनी तेज थी कि कुछ ही देर में घर में रखा सारा समान जलकर नष्ट हो गया। सूचना देने के बाद भी फायर ब्रिगेड घटना स्थल तक नही पहुंच पायी। तब ग्रामीणों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग कैसे लगी यह जानकारी कोई भी नही दे पाये। पीड़ितों में सतम मंडल, ज्योतिष मंडल, राजेश मंडल एवं सुलोचना देवी शामिल है। पंचायत के सरपंच राजेश कुमार ंिसह ने बताया कि आग गोहाल घर से उठी और देखते ही देखते आस-पास के सभी घरों को अपने चपेट में ले लिया। जब तक ग्रामीण आग पर काबू पाते तब तक घर में रखा कपड़ा, अनाज, वर्तन, फर्नीचर एवं हजारों रुपये नगदी जलकर खाक हो गये। सरपंच ने बताया कि आग पर काबू पाने के लिये अग्निशमन दस्ता को कई बार फोन किया गया लेकिन उन्होंने कोई रिस्पांस नही लिया।

बच्चों को मिली कृमि की दवा


पलासी (अररिया) : प्रखंड के विभिन्न विद्यालयों में कृत्रिम नियंत्रण अभियान के तहत गुरुवार को अध्यनरत छात्रों के बीच कृमि दवाई एलबेन्डाजोल खिलायी गयी। यह जानकारी समन्वयक मो. खुर्शीद आलम व समन्वयक सियाराम यादव ने संयुक्त रूप से दी।

आधा दर्जन घर जले


पलासी (अररिया) : प्रखंड के दक्षिण डेहटी पंचायत अंतर्गत मीर भाग डेहटी गांव में गुरुवार अपराह्न अचानक लगी आग में आधा दर्जन घर जल गये। इस अग्नि कांड की घटना में गेहूं, एक मवेशी झुलसने सहित करीब दो लाख संपत्ति की नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है। इस क्रम में ककुरवा गांव के मो. अस्थाक का ट्रैक्टर तथा थ्रेसर भी आंशिक रूप से जलकर क्षतिग्रस्त हो गया। अग्नि पीडि़त में मो. ताहिर, गयामुद्दीन, मो. सहीद, मो. करामत, रजिया, यूसुफ आदि शामिल हैं।

आशा कार्यकर्ताओं की बैठक


पलासी (अररिया) : प्रखंड मुख्यालय स्थित पीएचसी प्रांगण में गुरुवार को आशा दिवस के अवसर पर आशा कार्यकर्ताओं की एक बैठक आहूत की गयी। जिसकी अध्यक्षता प्रभारी डा. जहांगीर आलम ने की। बैठ में मुख्य रूप सुरक्षित प्रसव को बढ़ावा देने, शिशु को स्तनपान करवाने पर बल, नियमित टीकाकरण सहित अन्य मुद्दों पर विस्तारपूर्वक जानकारी दी गयी। इस मौके पर डा. एपी सिंह, डा. इकबाल हुसैन, मो. खतीब अहमद, पवन बजरंग, बालेश्वर यादव आदि सहित आशा कार्यकर्ता मौजूद थी।

मारपीट की दो प्राथमिकी दर्ज


फारबिसगंज (अररिया) : शहर के वार्ड संख्या 16 में वीरवान चौक पर जमीनी विवाद को लेकर हुई कथित मारपीट की घटना को ले फारबिसगंज थाना में अलग-अलग दो प्राथमिकी दर्ज करायी गई है। कांड संख्या 160/11 में निर्मल प्रसाद साह ने भुवनेश्वर प्रसाद साह, धनेश्वर प्रसाद साह, किशोर प्रसाद साह, संजय साह, अनिल साह, मंटू व महिलाएं सहित नौ लोगों पर मारपीट करने का आरोप लगाया है। जबकि कांड संख्या 161/11 के आवेदक भुवनेश्वर प्रसाद साह ने निर्मल प्रसाद साह, नीरज साह सहित महिला पर मारपीट का आरोप लगाया है।

गणगौर महोत्सव


फारबिसगंज (अररिया) : पिछले 21 दिनों से चल रहा गणगौर महोत्सव गुरुवार को प्रतिमा विसर्जन के साथ संपन्न हो गया। मारवाड़ी अतिथि सदन में स्थापित माता गणगौर की प्रतिमा को मारवाड़ी समाज की महिलाओं द्वारा स्थानीय सुल्तान पोखर में विसर्जन किया। इस अवसर पर महिलाओं ने राजस्थानी लोग गीत गाये।

चैती छठ की तैयारी शुरू


फारबिसगंज (अररिया), जासं: चैत्र मास में आयोजित होने वाले लोक आस्था का पर्व चैती छठ की तैयारी शुरू हो गई। गुरुवार को श्रद्धालु महिलाओं द्वारा पर्व की तैयारी शुरू कर दी गई है। शहर के सुल्तान पोखर में चैती छठ की तैयारी भी आरंभ कर दी गई है।

बाइक की ठोकर से युवक की मौत


फारबिसगंज/बथनाहा(अररिया) : फारबिसगंज-जोगबनी मार्ग पर बथनाहा के मंडल चौक के समीप मोटर साइकिल से ठोकर लगने से 22 वर्षीय युवक की मौत हो गयी। मोटर साइकिल के ठोकर से जख्मी युवक सज्जन कुमार मंडल को फारबिसगंज रेफरल अस्पताल पहुंचाया गया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मामले में बथनाहा पुलिस ने बजाज मोटर साइकिल बीआर 38 ए/6903 सहित उस पर सवार फारबिसगंज के पोखरबस्ती निवासी मंजूर आलम को गिरफ्तार कर लिया। जबकि बाइक पर सवार एक व्यक्ति भागने में सफल रहा। मृतक युवक बथनाहा के मंडल चौक भटियाही निवासी घपचन मंडल का पुत्र बताया जा रहा है।

प्रशिक्षण शिविर


नरपतगंज(अररिया) : प्रखंड के किसान भवन में नेहरू युवा संगठन एवं पीआरएस द्वारा सदस्य प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। शिविर के अध्यक्ष मनरेगा के कार्यक्रम पदाधिकारी रवींद्र कुमार तांती, नेयुके के सुनील कुमार यादव व शिखा भारती आदि मौजूद थे।

आग से आधा दर्जन घर राख


फारबिसगंज (अररिया) : फारबिसगंज प्रखंड के रामपुर दक्षिण पंचायत में गुरुवार को आग लगने की घटना में करीब आधा दर्जन जल कर राख हो गया। घटना के किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। जबकि आग लगने से हजारों रुपये मूल्य की संपत्ति के नुकसान का अनुमान है। घटना में पंचायत के वार्ड संख्या नौ के नहर स्थित टोला निवासी जुबेर अंसारी तथा मो. इम्तियाज का फूस, टीन से बने आधा दर्जन घर जल गया। स्थानीय ग्रामीण मो. मुमताज राज, मो. रिजवान, आतिम अंसारी, इसहाक, अब्दुल वदूर अंसारी, आजाद अंसारी, सहित दर्जनों ग्रामीणों द्वारा पानी डालकर आग पर काबू पाया जा सका जिससे कई घर जलने से बच गया। बताया जाता है कि खाना पकाने के दौरान आग फैल गई।

संवीक्षा में सभी नामांकन वैध


अररिया : रानीगंज प्रखंड क्षेत्र के चार जिला परिषद क्षेत्रों के लिए दाखिल किये गये नामांकन पत्रों की संवीक्षा गुरुवार को निर्वाची पदाधिकारी सह एसडीओ के कक्ष में की गयी। क्षेत्रवार किये गये संवीक्षा में चारों क्षेत्र से प्राप्त 55 नामांकन सह पाये गये। निर्वाची पदाधिकारी सह अनुमंडल पदाधिकारी डा. विनोद कुमार ने बताया कि रानीगंज प्रखंड क्षेत्रान्तर्गत सबसे अधिक 25 प्रत्याशी क्षेत्र सं. 19 से हैं। उन्होंने बताया कि क्षेत्र सं. 10 से 6, क्षेत्र सं. 20 से 07, तथा क्षेत्र सं. 21 से 17 प्रत्याशी मैदान में है। रानीगंज प्रखंड के लिए नाम वापसी की तिथि 9 अप्रैल तक निर्धारित है। संवीक्षा के मौके पर सहायक निर्वाची पदाधिकारी देवेन्द्र राम, चन्द्र प्रकाश सिंह, अवर निर्वाचन पदाधिकारी अनिरुद्ध यादव समेत कई अभ्यर्थी व प्रस्तावक मौजूद थे।

मतदान कर्मियों को मिला प्रशिक्षण


अररिया  : दस अप्रैल को कोसी शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से होने वाले विधान परिषद सदस्य के चुनाव को लेकर गुरुवार को मतदान कर्मियों को प्रशिक्षण दिया गया। डीआरडीए सभा भवन में आयोजित दोनों पालियों का प्रशिक्षण उप निर्वाचन पदाधिकारी विजय कुमार सिंह ने दिया। प्रथम शिफ्ट में पीठासीन पदाधिकारी, तथा द्वितीय पाली में स्टेटिक व पेट्रोलिंग मजिस्ट्रेटों को प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण में श्री सिंह ने कहा कि शांतिपूर्ण चुनाव कराना प्रशासन का लक्ष्य है। उन्होंने कहा कि जिले के नौ मतदान केन्द्रों पर कुल 774 वोटर अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। श्री सिंह ने उपस्थित अधिकारियों से 10 अप्रैल को चुनाव कराकर जिला मुख्यालय में एकत्र होने के पश्चात ही पूर्णिया जाने का निर्देश दिया है। प्रशिक्षण में वरीय उप समार्हत्ता रविन्द्र राम, अवर निर्वाचन पदाधिकारी अनिरुद्ध प्र. यादव समेत कई बीडीओ मौजूद थे।

आग लगने से 15 घर जले


फारबिसगंज(अररिया) : फारबिसगंज प्रखंड के परवाहा पंचायत के घिवहा गांव में गुरूवार की सायं आग लगने से 15 घर जलकर राख हो गया। घटना में लाखों रूपये की संपत्ति जल जाने का अनुमान है। आसपास के ग्रामीणों के सहयोग से आग पर किसी तरह काबू पाया गया जिससे कई घर जलने से बच गये। घटना में घिवहा गांव वार्ड नंबर दो निवासी मो. मुद्दीन, मो. फिरोज, मो. सेराज, कयाम, मसोमात सकीला खातून, मो. नजाम, मो. सुदी, अमीसा खातून आदि के घर जलने की सूचना है। घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।

वाहन के धक्के से घायल


रेणुग्राम (अररिया) :फारबिसगंज-अररिया एनएच 57 पर गुरूवार को बरदाहा गांव के निकट चार पहिया वाहन के ठोकर से मनोज मंडल की 12 वर्षीय पुत्री बीमा कुमारी गंभीर रूप से घायल हो गयी। गंभीर स्थिति को देखते हुए परिजन उसे पूर्णिया ले जाया गया है।

दुकान लगाने को लेकर मारपीट


कुसियारगांव (अररिया) : नगर थाना क्षेत्र के कुसियारगांव में हटिया में सब्जी की दुकान लगाने को लेकर बुधवार की शाम हुई मारपीट की घटना में राजेश मंडल की पत्‍‌नी को दूसरे दुकानदारों ने पीटकर अधमरा कर दिया। जिसे इलाज के लिए सदर अस्पताल अररिया में भर्ती कराया गया है। घटना की सूचना इलाज कर रहे डा. एसके सिंह ने थाना को दे दी है।

आग लगने से 45 घर जले, पांच लाख का नुकसान


भरगामा(अररिया) : भरगामा थाना क्षेत्र के नया भरगामा पंचायत के हिंगवा गांव में गुरूवार को आग लगने से कम से कम 45 घर जलकर राख हो गये जिसमें लगभग पांच लाख की संपत्ति का नुकसान हुआ है। बताया जाता है कि आग दिन में करीब एक बजे मो. तेतर अली के घर के चुल्हे से उठी जो देखते ही देखते मो. हनीफ, मो. शमशुल, मो. गफ्फार, मो. सदरे आलम, मो. बेचन, फिदा हसन, मो. नौशाद, मो. रियाज, मो. फरजन, मो. यासिम, मो. अनवीन आदि के घर तथा घर में रखे अनाज, कपड़ा, फर्नीचर आदि सभी सामानों को जलाकर राख कर दिया। अग्नि पीड़ितों की माने तो इस घटना में लाखों की संपत्ति जलने का अनुमान है। बाद में आग की लपट को देख ग्रामीण घटना स्थल पर पहुंचकर किसी तरह आग पर काबू पाया। लेकिन इन लोगों ने कम से कम तीस घर तथा घर में रखा लाखें मूल्य का सामान को बचा पाने में नाकाम रहे। इधर दूरभाष पर घटना की सूचना मिलते ही प्रखंड विकास पदाधिकारी मणिमाला ने तत्काल जिले से अग्नि शमन दस्ता को घटना स्थल की ओर भेजा। लेकिन दस्ते के पहुंचने से पूर्व आग पर काबू पा लिया गया था।

भारत-नेपाल सीमावर्ती गावों का होगा कायाकल्प


अररिया : भारत-नेपाल सीमा से सटे गांवों के दिन अब बहुरने वाले हैं। सरकार सीमावर्ती गांवों में विकास के लिए निर्देश जारी किये हैं तथा उसके लिए राशि भी स्वीकृत कर दी गयी है। वित्तीय वर्ष के दौरान जिले के सीमावर्ती प्रखंडों सिकटी, कुर्साकांटा, फारबिसगंज व नरपतगंज के गांवों में सीमा क्षेत्र विकास कार्यक्रम योजना के तहत 720 लाख रुपये खर्च किये जायेंगे। इसको अमलीजामा पहनाने के लिए बुधवार को प्रभारी डीएम सह अपर समाहत्र्ता कपिलेश्वर विश्वास की अध्यक्षता में समाहरणालय कक्ष में उएक बैठक आयोजित की गई। बैठक में योजना संचालन के लिए बनायी गयी कमिटी के सदस्य पदाधिकारियों ने सुझाव दिया कि उक्त योजना के कार्य नये सिरे से नये रेट के आधार पर कराये जाएं। जिसे सर्व सम्मति से पारित कर दिया गया। चारों प्रखंडों में कुल 35 योजनाएं संचालित होगी। जिसमें सड़क, कलभर्ट, एसएसबी के लिए बैरक आदि कार्य शामिल हैं। बैठक में प्रभारी डीएम श्री विश्वास ने बताया कि विभाग से 719.61 लाख रुपये खर्च करने का लक्ष्य दिया गया है। जिसके एवज में 720 लाख रुपये की वार्षिक योजना बनायी गयी। उन्होंने बताया कि इस योजना के तहत जिले को 06-07 से 10-11 तक 999.70 लाख रुपये प्राप्त हुये। जिसके विरुद्ध 996.24 लाख की योजनाओं को स्वीकृत कर दिया गया। बैठक में कई अधिकारी मौजूद थे।

Wednesday, April 6, 2011

विशेष राज्य का दर्जा को लेकर हस्ताक्षर अभियान



फारबिसगंज(अररिया) : बिहार राज्य को केंद्र सरकार द्वारा विशेष राज्य का दर्जा दिये जाने की मांग को लेकर जदयू द्वारा मंगलवार से दो दिवसीय अनुमंडलीय हस्ताक्षर अभियान की शुरूआत की गयी। अभियान के अनुमंडल प्रभारी सह जदयू के जिला प्रवक्ता पवन मिश्रा के नेतृत्व में फारबिसगंज के राजेन्द्र चौक से रथ के साथ दर्जनों कार्यकर्ताओं को लेकर रवाना हुआ। फारबिसगंज के भाजपा विधायक पदम पराग राय वेणु ने झंडी दिखाकर रथ को रवाना किया। इस मौके पर जदयू के जिला संगठन प्रभारी आलोक, जदयू जिलाध्यक्ष नौशाद आलम, व्यावसायिक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष मूलचंद गोलछा, युवा जदयू जिलाध्यक्ष रमेश सिंह भी मौजूद थे। भाजपा विधायक सहित जदयू पार्टी कार्यकर्ताओं, मीडिया कर्मियों ने मांग के समर्थन में हस्ताक्षर किया। इस मौके पर भाजपा विधायक श्री वेणु ने कहा कि बिहार के सर्वागीण विकास के लिए केंद्र सरकार को बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देना चाहिए। कहा कि केंद्र सरकार बिहार के साथ सौतेला व्यवहार कर रही है। उन्होंने आम लोगों से दो दिवसीय हस्ताक्षर अभियान में भाग लेने की अपील की। हस्ताक्षर अभियान के माध्यम से केंद्र को समर्थकों की सूची प्रेषित की जायेगी। अभियान का रथ शहर से लेकर अनुमंडल के ग्रामीण क्षेत्रों में भ्रमण करेंगी तथा लोगों से मांग के समर्थन में हस्ताक्षर लेगी। इस मौके पर जदयू नगर अध्यक्ष नौशाद आलम, प्रदीप साह, बबलू, लालू दूबे, किशोर राय, रामानंद ठाकुर, रविंद्र पासवान, प्रो. गणेश ठाकुर, रूपेश चौधरी, विकास केसरी, विजय स्वर्णकार, अमजद खां सहित कई कार्यकर्ता तथा आम लोगों ने रथ पर रखे बोर्ड पर हस्ताक्षर किया गया। अभियान के अनुमंडल प्रभारी पवन मिश्रा ने कहा कि इस अभियान से लोगों में बिहार के विकास के प्रति जागृति आयेगी।

मनरेगा पीओ के खाते से 1.94 लाख की फर्जी निकासी


जोकीहाट (अररिया) : प्रखंड के मनरेगा पीओ सुनील कुमार के बैंक खाते से 1.94 लाख रुपयों की अवैध निकासी कर ली गयी है। पीओ का खाता बैंक आफ बड़ौदा की तारण शाखा में है। इस मामले में काकन के पंसस मो. ताजुद्दीन व अन्य पर फर्जी निकासी का आरोप लगाया गया है।
इस सिलसिले में पूछने पर पीओ श्री कुमार ने बताया कि घटना की जानकारी वरीय पदाधिकारियों को दे दी गई है। जल्द ही दोषी लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी जायेगी।
पीओ श्री कुमार ने बताया कि काकन पंचायत के समिति सदस्य मो.ताजुद्दीन ने फर्जी मजदूरों का खाता पथराबाड़ी पोस्ट आफिस में खुलवाया। फिर फर्जी एडवाइस के साथ बैंक आफ बड़ौदा तारण शाखा के मुश्ताक नामक खाताधारी के चेक पर पीओ सुनील कुमार एवं पीटीए निरंजन पांडेय का फर्जी हस्ताक्षर कर पथराबाड़ी डाकघर में जमा कर दिया। पोस्मास्टर मो. बदरूद्दीन ने चेक कलेक्शन के लिए पूर्णिया प्रधान डाकघर भेज दिया। पूर्णिया डाकघर से बैंक आफ बड़ौदा के पूर्णिया के शाखा से कोर बैंकिंग के तहत पीओ के बैंक आफ बड़ौदा शाखा तारण के खाते से एक लाख 94 हजार रुपये की राशि कलेक्शन कर पथराबाड़ी पोस्ट आफिस को भेज दिया गया। इस बीच पीओ द्वारा पासबुक अपटूडेट कराने पर अवैध निकासी का पर्दाफाश हुआ। पीओ ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि मामले की जानकारी वरीय पदाधिकारियों को दे दी गई है जल्द ही दोषियों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी जायेगी। फर्जी निकासी की खबर को लेकर बैंक व डाकघर कर्मियों के होश उड़ गये। घटना को ले तरह तरह की चर्चाएं होने लगी हैं।

अन्ना हजारे के समर्थन में अनशन


अररिया : भ्रष्टाचार के खिलाफ प्रसिद्ध समाजसेवी अन्ना हजारे के समर्थन में मंगलवार को पतंजलि योग समिति के जिलाध्यक्ष प्रो. कमल नारायण यादव व अन्य लोग एक दिवसीय अनशन पर बैठे।
बाद में प्रो. कमल नारायण यादव ने बताया कि भ्रष्टाचार देश को घुन की तरह खा रहा है। ऐसे में अन्ना हजारे का अनशन हर तरह से प्रशंसा योग्य है। क्योंकि देश का बचना निहायत जरूरी है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार श्री हजारे से अनशन रोकने का अनुरोध कर रही है, लेकिन भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने के लिये प्रभावी नीतियां नहीं बना रही। श्री यादव ने कहा कि अन्ना हजारे यही तो चाह रहे हैंकि आधे अधूरे व निष्प्रभावी साबित होने वाले लोकपाल बिल की जगह ऐसे बिल को स्वीकार किया जाये कि जिससे यह संस्था सक्षम साबित हो सके। धरना पर बैठने वालों में समाजसेवी वीरेंद्रनाथ शरण, लाखन राम, राम नारायण प्रसाद, शंकर आनंद, श्याम सुंदर शर्मा, विदेश्वरी प्रसाद यादव आदि शामिल थे।

विशेष राज्य का दर्जा दिलाने के लिए हस्ताक्षर अभियान


अररिया : जनता दल यूनाइटेड के राष्ट्रीय एवं प्रदेश संगठन के आह्वान पर बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने के मांग को लेकर जिला जद यू के तत्वावधान में मंगलवार को समाहरणालय परिसर में शिविर आयोजित कर हस्ताक्षर अभियान की शुरूआत की गयी। जिसका उद्घाटन पार्टी जिलाध्यक्ष नौशाद आलम एवं प्रदेश महासचिव सह जिला संगठन प्रभारी आलोक व‌र्द्धन ने संयुक्त रूप से की।
बिहार को विशेष राच्य का दर्जा देने हेतु शुरू किये गये उक्त अभियान में भारी संख्या में लोगों ने अपने-अपने हस्ताक्षर अंकित कर चलाये जा रहे इस मुहिम में अपनी प्रतिबद्धता जताई। इस मौके पर जिला महिला जदयू अध्यक्ष सबिता सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष आलोक कुमार उर्फ बम शंकर भगत, पार्टी के अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष उमेश चन्द्र राय, प्रदेश महासचिव कैशर अली, किसान सभा के जिलाध्यक्ष नसीम अहमद गाजी, रेशम लाल पासवान, शैलेश सुमन, व अररिया प्रखंड अध्यक्ष जिला उल्लाह समेत दर्जनों पार्टी नेता मौजूद थे।

स्वास्थ्य कर्मियों की बैठक


पलासी (अररिया) : प्रखंड मुख्यालय स्थित पीएचसी प्रागंण में मंगलवार को स्वास्थ्य कर्मियों की एक बैठक आहूत की गयी जिसकी अध्यक्षता प्रभारी डा. जहांगीर आलम ने की। मौके पर डा. एपी सिंह, डा. अरुण कुमार, डा. बरुण कुमार, बालेश्वर यादव, कमलानंद मंडल, खतीब अहमद, पवन बजरंग आदि मौजूद थे।

कलश् ास्थापन के साथ चैती नवरात्र शुरू


अररिया : कलश स्थापन के साथ चैती नवरात्र सोमवार से प्रारंभ हुआ। नगर स्थित मां खड्गेश्वरी मंदिर में पूजा अर्चना के लिए श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा। श्रद्धालुओं ने अपने अपने घरों में कलश स्थापित कर नौ दिनों तक चलने वाले नवरात्र (दुर्गापाठ) का शुभारंभ किया। नगर के शास्त्री नगर में स्थापित मां दुर्गा की प्रतिमा की पूजा अर्चना की गयी। वहीं ग्रामीण क्षेत्रों में भी विधि विधान पूजा-अर्चना की गयी।

लूटने का आरोप लगाने वाला यूपी का युवक निकला नटवर लाल



फारबिसगंज(अररिया) : फारबिसगंज के बस पड़ाव स्थित एक होटल में खुद को लूटे जाने का आरोप लगाने वाला यूपी का युवक रामवीर सिंह स्वयं नटवार लाल साबित हुआ है। पुलिस उसे हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। पुलिस के अनुसार उक्त युवक होटल मालिकों को लूट के मामले में फंसा कर पैसे ऐंठने का काम करता था। उसने पटना के एक होटल में भी इसी तरह नशा खिलाकर लूटे जाने का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज करायी थी। एसडीपीओ आरके शर्मा ने कहा कि हिरासत में लिये गये युवक के यूपी के आगरा स्थित पता को सत्यापित करने का प्रयास किया जा रहा है।
पांच दिन पूर्व उक्त युवक ने फारबिसगंज के एक होटल में नशीला पदार्थ खिलाकर लैपटाप, कैमरा व नकदी आदि लूटने का आरोप लगाकर पुलिस के पास शिकायत दर्ज करायी थी। इसके बाद पुलिस ने उक्त होटल के तीन कर्मियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। इस मामले की पोल तब खुल गयी जब इस दैनिक जागरण के पटना संस्करण में एक युवक ने इस खबर को पढ़ी। दरअसल उक्त युवक ने पटना के एक होटल में इसी तरह का आरोप लगाकर गांधी मैदान थाना में एक प्राथमिकी 26 मार्च को दर्ज करायी थी। जिसके बाद पुलिस ने उक्त होटल लिंकवे के स्टाफ सूरज कुमार सहित अन्य को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। पटना में गिरफ्तार सूरज के भाई मोनू ने जब फारबिसगंज में हुई घटना की खबर दैनिक जागरण में पढ़ी तो वह माजरा समझ गया तथा तुरंत फारबिसगंज पहुंच कर यहां की पुलिस को सारा माजरा बताया। फारबिसगंज पुलिस ने जब पटना पुलिस से संपर्क किया तो पता चला कि यूपी के आगरा जिला के किरावली तहसील अंतर्गत बड़ौदा गांव निवासी बताने वाला रामवीर सिंह नामक 22 वर्षीय युवक ने यहां के एक होटल में भी वह भोजन में नशा मिलाकर खिलाने तथा बेहोश कर लैपटाप, कैमरा, गले की चेच, चार एटीएम कार्ड, 10,500 रूपये रखा पर्स चोरी कर लिये जाने की बात कही है। इस मामले में होटल स्टाफ नालंदा निवासी सूरज कुमार सिंह सहित अन्य कर्मी चोरी के आरोप में जेल में है। मोनू के उद्भेदन के बाद मामले का रहस्य खुला और पुलिस ने तुरंत उक्त युवक को होटल पहुंच कर गिरफ्तार कर लिया।
इधर ,थानाध्यक्ष एके गुप्ता ने कहा कि गिरफ्तार युवक से पूछताछ की जा रही है। वह खुद को कारगिल में शहीद हुए जवान का पुत्र भी बता रहा है।
बाक्स
युवक ने किया आत्महत्या का प्रयास
फारबिसगंज (अररिया), जासं:
नटवर लाल निकले यूपी के युवक ने शनिवार की देर सायं नींद की गोलियां खाकर आत्म हत्या का प्रयास किया। जिसके बाद पुलिस थाना परिसर के सामने से उसे बेहोशी की हालत में उठाकर रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया था। उसने पिता का नाम उसने स्वर्गीय मेजर सांवला सिंह बताया था जिसके कारगिल युद्ध में शहीद होने की बात कही थी। लेकिन पुलिस उसके पता-ठिकाने की जांच में जुट गयी है।

भू विवाद को लेकर मारपीट


कुसियारगांव (अररिया) : भूमि विवाद को लेकर महलगांव थाना क्षेत्र के बोरैल गांव में दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई। जिसमें घनश्याम मंडल की सौतेला भाई ने जमकर पिटाई व तीन दांत तोड़ दिये। इलाज के लिए उसेसदर अस्पताल अररिया में भर्ती कराया गया है। घटना को लेकर थाने में प्राथमिाकी दर्ज की गयी है।

स्थापना दिवस धूमधाम से मनाने का निर्णय


फारबिसगंज(अररिया) : भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन की बैठक कॉलेज अध्यक्ष गौतम कुमार जायसवाल की अध्यक्षता में मंगलवार को आयोजित की गयी। जिसमें उपस्थित कार्यकर्ताओं ने 9 अप्रैल को एनएसयूआई का 40वां स्थापना दिवस धूमधाम से मनाने के लिए विचार विमर्श किया गया। बैठक के उपरांत श्री जायसवाल ने बताया कि स्थापना दिवस पर संगठन से जुड़े नये पुराने कार्यकर्ता एकत्रित होंगे जिससे संगठन को नई मजबूती मिलेगी। बताया कि इस उद्देश्य से व्यापक रूप से संपर्क अभियान चलाकर सभी कार्यकर्ताओं को सूचित करने का कार्य जारी है। बैठक में सरफराज आलम, राजीव रंजन, रमेश मिश्र, डिंपल चौधरी, कफिल अंसारी, आलोक देव, तसद्दुक खान, पप्पू कुमार, अनिल पांडिया, मो. मुस्लिम, अजय कुमार, संतोष कुमार साहनी, जवाहर झा, संतोष सरदार, रवि साह, बिट्टु आदि सदस्य उपस्थित थे।

वांछित गिरफ्तार


भरगामा (अररिया), : भरगामा थाना क्षेत्र के खजुरी मिलीक निवासी मनान मियां को भरगामा थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर मंगलवार को अररिया जेल भेज दिया है। थाना सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक गिरफ्तार मियां भरगामा थाना कांड संख्या 46/10 में वांछित था। गिरफ्तारी में थानाध्यक्ष भोला सिंह व सशस्त्र बल मौजूद थे।

एसपीएमएल के कर्मी ग्रामीणों से कर रहे उगाही : सरफराज


जोकीहाट(अररिया) : प्रखंड में बिजली की बदहाली के लिए विधायक सरफराज आलम ने पावरग्रिड व बिजली बोर्ड में तालमेल की कमी को जिम्मेदार ठहराया है। मंगलवार को जोकीहाट में उन्होंने बताया कि विद्युतीकरण योजना के लिए एसपीएमएल को कार्य सौंपा गया है लेकिन उनके कर्मी दलालों के मदद से तार, पोल व ट्रांसफार्मर के नाम पर ग्रामीणों से अवैध उगाही कर रहे हैं। श्री आलम ने बताया कि बिहार विद्युत बोर्ड वर्षों से खराब पड़े लगभग दो दर्जन गांवों के ट्रांसफार्मर की मरम्मत कर शीघ्र बिजली आपूर्ति की दिशा में कदम उठा रही है। उन्होंने विद्युत एसडीओ से जोकीहाट के ठेंगापुर चौक, बगडहरा हाट, डुमरिया, चकई, गैरकी, उदाहाट, जहानपुर, दर्शना, तुर्केली, सतबिट्टा, मटियारी, अझुवा, कुर्सेल आदि गांवों के खराब ट्रांसफार्मरों को तीन दिनों के अंदर ठीक करने का निर्देश दिया। उन्होंने बताया कि बिहार सरकार ग्रामीण विद्युतीकरण के प्रति संवेदनशील है।

यूपी का ठग गया जेल


फारबिसगंज: ठगी करने के आरोप में पकड़े गये यूपी के युवक रामवीर सिंह को मंगलवार को न्यायिक हिरासत में अररिया भेज दिया गया। उक्त युवक ने एक होटल में नशीला पदार्थ खिलाकर सामान लूटने का झूठा आरोप लगाया था, लेकिन पुलिस की तहकीकात के बाद वह खुद को फर्जीवाड़ा में फंस गया।

जदयू कार्यकर्ताओं ने चलाया हस्ताक्षर अभियान


भरगामा (अररिया) : बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिलाने का मांग को लेकर जदयू कार्यकर्ताओं द्वारा मंगलवार को भरगामा प्रखंड में शिविर लगाकर हस्ताक्षर अभियान चलाया गया। इस अभियान में बड़ी संख्या में लोगों ने अपनी मांग को दोहरातें हुये हस्ताक्षर किये। जदयू कार्यकर्ताओं में प्रखंड अध्यक्ष राजीव कुमार पूर्व प्र.अ. नवीन प्र. श्रीवास्तव, जवाहर झा, शिवनारायण भगत, सुबोध श्रीवास्तव, युवा जदयू प्र.अ. रामदेव सिंह, अनन्दी मंडल, सत्यनारायण भगत, ऊषा सिंह, जुहूर आलम, चुन्नू मेहता, केशव मेहता व अन्य ने बताया कि केन्द्र द्वारा बिहार को अबतक विशेष राज्य का दर्जा नही देने के पक्षपातपूर्ण रवैये के विरोध में प्रदेश की देखा-देखी प्रखंड में भी इस हस्ताक्षर अभियान को चलाया जा रहा है। कार्यकर्ताओं ने पूर्व में भी जिला संगठन प्रभारी आलोक कुमार व‌र्द्धन के नेतृत्व में यह अभियान चलाने की जानकारी दी है। इस हस्ताक्षर अभियान में प्रखंड के बड़ी संख्या में जदयू कार्यकर्ता संग अन्य लोग भी मौजूद थे।

पुलिस के पहुंचने से पूर्व महिला व बच्चे को उठा ले गये


फारबिसगंज(अररिया) : सिमराहा ओपी क्षेत्र अंतर्गत अड़राहा पंचायत के गंजभाग गांव में सोमवार की रात कुछ लोगों द्वारा एक महिला तथा उसके दो नाबालिग बेटों को एक ग्रामीण के घर कहीं से लाकर रखा गया था। मंगलवार की सुबह जब ग्रामीणों को मामले की जानकारी हुई तो मसो. मानसी देवी तथा उसके बच्चों को ग्रामीण के घर से निकालकर पूछताछ की गयी और सिमराहा पुलिस को महिला व बच्चों के संबंध में सूचना दी गयी। लेकिन पुलिस के पहुंचने से पहले ही कथित अपहर्ता वहां पहुंचकर तीनों को बोलेरो से उठाकर ले गये। पुलिस ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि उनके पहुंचने से पूर्व ही तीनों को कुछ लोग बोलेरो से ले गये है। थानाध्यक्ष टीपी सिंह ने कहा कि यह मामला नरपतगंज थाना से संबंधित किसी प्रेम प्रसंग में भागे युवक युवती से जुड़ा है। इधर ग्रामीणों से मिली जानकारी अनुसार उक्त महिला खुद को सुपौल जिला के किशनपुर थाना क्षेत्र निवासी स्व. शंभू पोद्दार की पत्‍‌नी बता रही थी। जिसे नुनू लाल ऋषिदेव के घर रात को बोलेरो से लाकर रखा गया था। फिलहाल महिला कहां है इस संबंध में पुलिस कुछ भी बताने में असमर्थ है।

प्रत्याशी पर आचार संहिता उल्लंघन का आरोप


अररिया : भरगामा क्षेत्रान्तर्गत जिला परिषद सदस्य पद क्षेत्र सं.-8 के प्रत्याशी चन्द्रशेखर सिंह बब्बन ने जिला निर्वाचन सह जिलाधिकारी को आवेदन देकर एक प्रत्याशी पर आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन का आरोप लगाया है। श्री बब्बन ने आवेदन में दर्शाया है कि क्षेत्र सं. 09 के प्रत्याशी दिनेश कुशवाहा ने क्षेत्र सं. 08 में अपनी पत्‍‌नी सरिता देवी को वोट दिलाने के लिए अधिकांश पंचायत में बिजली खंभा व तार, ट्रांसफार्मर गिराकर व्यापक रूप से आचार संहिता का उल्लंघन किया जा रहा है। उन्होंने कहा है कि उनके द्वारा पूरे मामले की जानकारी भरगामा बीडीओ को भी दी गई है। उन्होंने कहा है कि दिनेश कुशवाहा अपने क्षेत्र व अपने पत्‍‌नी के क्षेत्र के मतदाताओं को दिग्भ्रमित कर रहे हैं। वहीं डीएम ने पूरे मामले की जांच के लिए फारबिसगंज एसडीओ को निर्देश दिया है।

मनोरंजन के साथ सीख भी देता है मेला


अररिया : अररिया टाउन हाल प्रांगण में सोमवार को कोसी विकास सह डिजनीलैंड मेला का उद्घाटन जिप अध्यक्ष शगुफ्ता अजीम ने फीता काटकर किया। अपने संबोधन में जिप अध्यक्ष ने कहा कि यह मेला मनोरंजन के साथ साथ कई सीख भी देता है। उन्होंने कहा कि अररिया की बड़ी आबादी को स्वस्थ मनोरंजन का पर्याप्त साधन उपलब्ध नहीं है। ऐसी परिस्थिति में कोसी विकास सह डिजनीलैंड मेला लोगों की मंशा पूरी करने में सक्षम है। वहीं संस्था के व्यवस्थापक प्रेम लाल विश्वास ने लोगों से मेला का भरपूर आनंद उठाने का आह्वान किया।

मनरेगा: राशि उठाव के बाद भी नही हुआ कार्य


बसैटी (अररिया) : रानीगंज प्रखंड के बसैटी बाजार से कदुआ जाने वाली सड़क में मनरेगा योजना के तहत रुपये कि निकासी के बाद भी मिट्टी भराई कार्य नहीं की गयी है। जिसके कारण हल्की बारिश होने पर सड़क नरक में तब्दील हो जाता है। ग्रामीण मुन्ना स्वर्णकार, राकेश कुमार, राजेश कुमार आदि का कहना है कि महात्मा गांधी रोजगार गारंटी योजना के तहत मनरेगा कर्मी व अभिकर्ता के मिली भगत से रुपये कि निकासी कर ली गई है। वजाप्ते बोर्ड भी लगा दिया गया है। कहीं-कहीं थोड़ी मिट्टी भी गिराया गया है। लेकिन आज भी सड़कों में केवल गढ्डा ही गढ्डा उगा हुआ है। हल्की बारिश होने पर सड़क चलना दूभर हो जाता है। इधर पंचायत रोजगार सेवक धर्मेन्द्र कुमार ने बताया कि पूरी राशि का निकासी नहीं हुआ है। सड़क निर्माण करते समय कुछ लोगों द्वारा काम रोक दिया गया था। जिस कारण काम बंद कर दिया गया था। इधर जबकि प्रोग्राम पदाधिकारी अवधेश कुमार ने कहा कि काम जल्द पूरा कराया जायेगा।

महिला सहित दो ने किया विषपान, एक की मौत


कुसियारगांव (अररिया) : 24 घंटे के दौरान अलग-अलग थाना क्षेत्रों में घरेलू विवाद के कारण एक महिला समेत दो लोगों ने विषपान कर लिया। जिन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल अररिया में भर्ती कराया गया। जहां इलाज के दौरान एक की मौत हो गयी। घटना को लेकर डा. सुदर्शन झा ने सूचना थाना को भेज दी है। पीड़ितों में जोकीहाट थाना क्षेत्र के सिसौना गांव निवासी बीबी शहनाज शामिल है वहीं पलासी थाना क्षेत्र कुजरी निवासी मो. शाजिम की मौत इलाज के दौरान मंगलवार की देर शाम हो गयी। मौत की पुष्टि डा. ओमप्रकाश ने की। अस्पताल में स्वास्थ्य कर्मियों की भारी कमी के कारण डा. सुदर्शन झा व नर्स सुशीला को कंपाउंडर की भी भूमिका निभाते देखा गया।

रामनवमी को लेकर बैठक


जोकीहाट : जहानपुर चौक स्थित बजरंग बली मंदिर परिसर में मंगलवार को ग्रामीणों की बैठक आयोजित की गयी। जिसमें रामनवमी धूमधाम से मनाने का निर्णय लिया गया। बैठक में हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी अष्टयाम, भजन-कीर्तन एवं पूजा आयोजित करने का निर्णय लिया गया। बैठक में प्रदीप झा, विपिन झा, नारायण ठाकुर, बलित झा, टिंकू झा, दिगंबर ठाकुर, संतोष दास, विनोद दास, सुमन झा, रामानंद मंडल आदि ने भाग लिया।

Tuesday, April 5, 2011

विक्रमी नववर्ष की शुरुआत पर निकली झांकी व प्रभातफेरी


अररिया/फारबिसगंज/कुर्साकाटा/जोगबनी : विक्रमी नववर्ष की शुरूआत पर चैत्रमास के शुक्ल पक्ष के प्रथम दिन सोमवार को जिले में कई विद्यालयों के बच्चों व राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के कार्यकर्ताओं ने झांकी व जुलूस निकाले व खुशियां मनाई। जिला मुख्यालय में आरएसएस के कार्यकर्ताओं ने आरएसएस के सह जिला कार्यवाहक जीवछ लाल ठाकुर के नेतृत्व में जुलूस निकाला। इस अवसर पर कार्यकर्ताओं ने मोटरसाइकिल जुलूस निकाला जो सरस्वती शिशु मंदिर से प्रारंभ होकर चित्रगुप्त नगर, चांदनी चौक हटिया रोड, काली मंदिर चौक होते हुए पुन: सरस्वती शिशु मंदिर पहुंचा तथा सभा के रूप में तब्दील हो गया। सभा में संघ के सह जिला कार्यवाहक श्री ठाकुर ने कहा कि विक्रम संवत सभी ऋतुओं के एक चक्र की पूर्णता को प्रकट करता है। कार्यक्रम में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के जिला प्रमुख प्रो. एमपी सिंह, नगर मंत्री कुणाल प्रियदर्शी, संतोष गुप्ता, जय कुमार, शिशिर कुमार राय, आमोद मंडल, अमित भगत, लाल मोहन, उपेंद्र गुप्ता सहित संघ कार्यकर्ता शामिल थे। वहीं सरस्वती शिशु विद्या मंदिर महावीर नगर व शिवपुरी के बच्चों द्वारा झांकी निकाली गयी जो शहर के मुख्य मार्गो से होते हुए निर्धारित स्थल पर जाकर संपन्न हुई। झांकी में श्रीराम, भारत माता, सम्राट विक्रमादित्य, लक्ष्मीबाई एवं डा. हेडगेवार आदि के रूप बच्चों ने धारण किये थे। कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रधानाचार्य किशोर कुमार झा, भरत लाल भारती, प्रदीप जी, रंजीत जी, रितेश जी, वीणा जी, मालती जी खुशबू जी, रिंकी जी रहे।
फारबिसगंज से हप्र के अनुसार चैत्र शुक्ल प्रतिपदा नववर्ष विक्रम संवत 2068 के अवसर पर स्थानीय गंगा सरस्वती शिशु मंदिर एवं श्री रानी सरस्वती विद्या मंदिर परिवार द्वारा कार्यक्रम आयोजित किये गये। इस अवसर पर विद्यालय के भैया बहनों द्वारा भारत माता, सीताराम, राधाकृष्ण एवं भारतीय किसान की आकर्षक झांकी निकाली गयी जो नगर के प्रमुख मार्गो से गुजरा।
इस अवसर पर विद्यालय परिवार द्वारा सभी को भारतीय नववर्ष की शुभकामनाएं दी गयी। वहीं आचार्य केशवादेव जी ने अपने उद्घोषणा में कहा कि आंग्ल वर्ष(अंग्रेजी वर्ष) की जगह हम भारतवासियों को चैत्र शुक्ल प्रतिपदा को नववर्ष के रूप में मनाया जाना चाहिए।
इस अवसर पर विद्यालय प्रबंधकारिणी समिति के अध्यक्ष रामकुमार केसरी, सचिव सीताराम जायसवाल, उपाध्यक्ष प्रियव्रत मेहता, सदस्य एसपी नायक, तमालसेन, डा. एनएल दास, सच्चिदानंद मेहता, मोहन कुमार, प्रधानाचार्य द्वय शंभू शरण तिवारी और भोला प्रसाद, अरविंद ठाकुर, वीरेन्द्र कुमार आदि उपस्थित थे।
कुर्साकाटा से निसं के अनुसार सोमवार को कुर्साकाटा में सरस्वती शिशु मंदिर के भैया बहनों द्वारा झांकी एवं प्रभातफेरी निकाली गयी जिसमें कोनाल- राम, अंकित- लक्ष्मण, अंकिता- सीता एवं प्रदीप हनुमान के रूप में तथा नीतीश हेडगेवार का रूप धारण किये थे। जबकि बहन विजेता भारत माता की भूमिका निभायी।
जोगबनी निप्र के अनुसार विक्रम संवत 2068 के आगमन व भारत द्वारा विश्व कप जीतने की खुशी में स्थानीय राधाकृष्ण सरस्वती विद्या मंदिर के बच्चों द्वारा सोमवार को प्रभातफेरी निकाली गयी। इस मौके पर प्रधानाचार्य दीनानाथ झा ने विक्रम संवत के संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए नववर्ष की शुभकामना दी। इस मौके पर बच्चों द्वारा कप लिये भारत माता एवं सात शहीदों की झांकी के साथ पथ संचालन किया गया। इस मौके पर विद्यालय के मनमोहन झा, दीपक सिंह, राजेन्द्र साह, राजकुमार साह, मीनाक्षी पांडेय, सुषमा रानी, माधवी झा आदि मौजूद थे।

यूपी के युवक ने आत्म हत्या का किया प्रयास


फारबिसगंज(अररिया) : नटवर लाल निकला यूपी का युवक शनिवार की देर संध्या कुछ नींद की गोलियां खाकर कथित तौर पर आत्म हत्या का प्रयास किया। जिसके बाद पुलिस थाना परिसर के सामने से उसे बेहोशी की हालत में उठाकर रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया। पहले उसने खुद को लखपति और बड़े घराने का पुत्र बताया था तथा माता पिता के निधन हो जाने की बात कही थी। पिता का नाम उसने स्वर्गीय मेजर सांवला सिंह बताया था जिसके कारगिल युद्ध में शहीद होने की बात कही थी। लेकिन पुलिस उसके पता-ठिकाने की जांच में जुट गयी है।