Saturday, July 7, 2012

किडनी बेचने वाले गिरोह के दो सदस्य गिरफ्तार


जोगबनी (अररिया)  : नेपाल के मोरंग जिले में किडनी बेचने वाले गिरोह के दो सदस्यों को मोरंग पुलिस (नेपाल) ने गिरफ्तार किया है। इस आशय की जानकारी मोरंग की डीएसपी उमा प्रसाद चतुर्वेदी ने देते हुए कहा कि सीमा क्षेत्र में किडनी बेचने वाले गिरोह सक्रिय है। गिरोह के पकड़े गए सदस्यों में एक महिला व एक पुरुष शामिल हैं।
डीएसपी श्री चतुर्वेदी के अनुसार सुपौल जिले के डोरा गांव निवासी दीपक और सरिता इस गिरोह के सदस्य हैं। इनके द्वारा नेपाल से बच्चों को भारत ले जाते हैं और फिर उसे एक डाक्टर के हाथों बेच डालते हैं। गिरफ्तार महिला व पुरुष ने 20 वर्ष पूर्व नेपाली नागरिकता प्राप्त कर ली है। गिरोह के दोनों सदस्य दुहबी स्थित सोनू स्वीट्स में काम करते हैं। गिरफ्तार सदस्यों ने पुलिस को बताया कि एक दिन अपने गांव सुपौल जाने के क्रम में इनकी मुलाकात ललितग्राम स्टेशन पर विनोद यादव नामक व्यक्ति से हुई। इसके बाद से ये दोनों इस अवैध किडनी व्यापार में संलिप्त है। गत दिनों एक लड़की को ले जाते दीपक को टंकी सुनवारी बस स्टैंड से गिरफ्तार किया गया। डीएसपी ने बताया कि पूछताछ में गिरफ्तार दोनों आरोपी ने बताया कि इस कारोबार में एक बच्चे की कीमत 50-60 हजार मिलता है। श्री चतुर्वेदी ने बताया कि सीमा क्षेत्र में बढ़ते इस अपराध को लेकर वे सुपौल व अररिया एसपी से संपर्क कर अनुसंधान को आगे बढ़ाया जायेगा। फिलहाल मोरंग पुलिस गिरफ्तार दोनों व्यक्ति गहन पूछताछ में जुटी है।

जलसा शायरे इस्लाम कासीर ख्बानी को दी गई श्रद्धांजलि


अररिया : बिहार के नामी शख्सियत मशहूर शायर शायरे इस्लाम मौलाना गुलाम ख्बानी कासीर भागलपुरी को श्रद्धांजलि देने के लिए एक शाम एक जलसे का आयोजन किया गया। अररिया प्रखंड के मटियारी चौक पर एक ताजीयाती प्रोग्राम का आयोजन इसलाहे मआशरा तंजीम के जिलाध्यक्ष मौलाना हदीशुल्लाह भागलपुरी की सदारत में आयोजित की गई। इस मौके पर जिले के नामी गिरामी उलमा हजरात के अलावा इलाके के लोग बड़ी संख्या में मौजूद थे। तंजीमे फलाहे मिल्लत के सचिव मौलाना जुबैर अहमद मोजाहीरी ने श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि आवाज के जादूगर तरन्नुमे शहंशाह आज हमारे बीच नहीं है। उनकी मृत्यु 21 जून को 70 वर्ष की आयु में हो गई। उनको सुनने के लिए लोग बेताब रहते थे। उनका यह कलाम आज भी लोग गुनगुनाते हैं।
हम गुनहगार हैं, अपनी कमली में मुझको दुनियां की दौलत नहीं चाहिए। बस खुदा और खुदा का नबी चाहिए। इस ताजीयाती इजलास को मौलाना गुलाम रब्बानी नासीर, मौलाना हमीदुल्लाह, मौलाना मोहसिन, मुफ्ति सादून नजीब, खतीब हैदर, मो. मासूक, मो. मासूम, रमजान अली मुफ्ति एहतशामूल हक, हारूण रशीद गाफिल एवं मो. नाफेह ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर मौलवी हदीशुल्लाह नसर भागलपुरी द्वारा लिखित पुस्तक इसलाहे उम्मत का उलमाओं ने विमोचन किया।

नरपतगंज में होगी मनरेगा की अगली बैठक


अररिया : 14 जुलाई को प्रस्तावित मनरेगा योजना की साप्ताहिक समीक्षा बैठक नरपतगंज प्रखंड मुख्यालय में होगी। आगामी शनिवार को होने वाली बैठक में नरपतगंज प्रखंड के लोग मनरेगा योजना से जुड़े मामलों की शिकायत भी कर सकते हैं। बैठक में खुद डीएम एम. सरवणन के अलावा डीडीसी भी मौजूद रहेंगे । यह निर्णय समाहरणालय स्थित आत्मन कक्ष में मनरेगा की समीक्षात्मक बैठक में लिया गया। बैठक की अध्यक्षता डीएम एम. सरवणन ने की।
बैठक के बारे में जानकारी देते हुए एडीपीआरओ योगेन्द्र कुमार लाल ने बताया कि नरपतगंज के पंचायतों में लक्ष्य के अनुसार मानव दिवस का सृजन नहीं किया गया है। डीएम श्री सरवणन ने प्रखंडवार समीक्षा क्रम में नरपतगंज की स्थिति बहुत दयनीय पायी। डीएम ने बैठक में नरपतगंज पीओ को कड़ी फटकार लगाई।
बैठक में प्राय: सभी पीओ ने कहा कि पंचायतों में मुखिया व पीआरएस के बीच तालमेल नही रहने के कारण योजना प्रभावित हो रहा है। इस मामले पर डीएम श्री सरवणन ने डीडीसी को ऐसे पंचायतों के मुखिया व पीआरएस के साथ बैठक कर कार्य को सुचारु रूप से कराने का निर्देश दिया। बैठक में डीडीसी प्रभात कुमार महथा, डीआरडीए निदेशक जफर रकीब, मनरेगा के कार्यपालक अभियंता सुरेश कु. सिंह व सभी पीओ मौजूद थे।

नगर में खाली जमीन का भी भरना होगा टैक्स


फारबिसगंज (अररिया) : नगर परिषद द्वारा शहरी क्षेत्र में खाली जमीन जिस पर कोई मकान या ढांचा बना हुआ नहीं है, उसका भी टैक्स वसूला जायेगा। यह जानकारी मुख्य पार्षद वीणा देवी ने दी। उन्होंने बताया कि सरकार के निर्देशों के अनुसार आगामी वित्तीय वर्ष से ऐसी जमीनों को चिन्हित कर उसकी टैक्स उगाही की जायेगी।
मुख्य पार्षद ने यह भी जानकारी दी कि शहर के वार्ड संख्या 1, 6, 7, 8 और 22, 23, 24 एवं 25 में नए मकान बनवाने के इच्छुक लोगों को मकान का नक्शा नप कार्यालय में जमा करना आवश्यक होगा। नप द्वारा स्वीकृति मिलने के उपरांत ही वे मकान बनवा सकेंगे। बताया कि ऐसी व्यवस्था शहर की जल निकासी समस्या को देखते हुए की गयी है। उन्होंने बताया कि सीताधार और मेन ड्रेन के किनारे की जमीन को अतिक्रमित कर कई लोगों ने घर व दीवार खड़ा कर ली है। इससे जल निकासी की घोर समस्या उत्पन्न हो गई है। कहा कि नगर और नगर वासी के हित में आवश्यकता पड़ने पर नप प्रशासन द्वारा अवरोधों को ध्वस्त करने की कार्रवाई भी की जायेगी।
इस मौके पर उप मुख्य पार्षद मोती खान, स्थायी समिति सदस्य अनिल कु. सिन्हा, अशोक फुलासरिया और रजत सिंह, पार्षद रंजू केसरी, रूकसाना खातुन, मनोज ठाकुर, अमर कामत, किशोर राय, मो. इस्लाम, प्रधान सहायक शंकर झा, जेई विनोद कुमार आदि उपस्थित थे।

फारबिसगंज को अब तक नही मिला मास्टर प्लान


फारबिसगंज (अररिया) : डेढ़ सौ वर्ष से भी अधिक पुराने शहर फारबिसगंज में नगरपालिका बने एक सौ वर्ष से अधिक समय बीत चुका है। शहरी क्षेत्र के विकास के नये-नये दावे भी किए जाते रहे हैं। लेकिन सौ वर्ष के बाद भी शहर को विकसित करने और जल निकासी जैसे मूलभूत समस्या के लिए कोई मास्टर प्लान नही है। शहर का विकास बेतरतीब तरीके से जैसे-तैसे बिना किसी योजना के होता जा रहा है। वहीं जल निकासी के लिए भी कोई सुदृढ़ मास्टर प्लान नही है। शहर में पूर्व से बने नाले रख-रखाव के अभाव में तथा गुणवत्ताहीनता के कारण समय से पहले हीं टूटता जा रहा है। जल निकासी के लिए बन रहा मेन ड्रेन विवादों में घिरने के साथ हीं निर्माण कार्य रूका हुआ है। शहर में साफ-सफाई व्यवस्था कमजोर है। जल निकासी के बहाव मार्ग में मिट्टी भरकर घर बनाये जा रहे हैं। कुल मिलाकर कोई योजना नही है। इस बारिश के मौसम में भी शहरवासियों को जल जमाव की समस्या से रूबरू होना पड़ेगा।
क्या कहते हैं अधिकारी:
नप के कार्यपालक पदाधिकारी गिरिजानंद कापड़ी बताते हैं कि बोर्ड की बैठक में शहर की समस्याओं पर विमर्श कर निराकरण का प्रयास किया जाता है। लेकिन शहर के विकास के लिए भविष्य को कोई मास्टर प्लान फिलहाल नही है। हालांकि विकास कार्य, निर्माण कार्य जारी है।
क्या कहती हैं मुख्य पार्षद: फारबिसगंज नप की मुख्य पार्षद वीणा देवी बताती है कि जल निकासी के लिए विस्तृत योजना पर विमर्श कर इसे लागू किया जायेगा। सरकार से राशि मिलने पर शहर वासियों को कई सुविधाएं मिलेगी। हालांकि उन्होंने कहा कि बगैर किसी प्लानिंग के क्षेत्र में मिट्टी भराई तथा मकान बनाये जाने से समस्या गंभीर होती जायेगी। इसलिए इस पर रोक लगाया जायेगा। हालांकि उन्होंने शहरी क्षेत्रफल के विस्तार पर कोई मास्टर प्लान होने से इंकार किया।
बहरहाल सौ साल के शहर को आज भी एक मास्टर प्लान की तलाश है ताकि इसका सुनियोजित विकास हो सके।

विराट नगर में आठ किलो गांजा सहित तीन गिरफ्तार


जोगबनी (अररिया) : नेपाल के विराट नगर बस पड़ाव से मोरंग पुलिस ने शुक्रवार की देर संध्या आठ किलो गांजा के साथ तीन लोगों को हिरासत में लिया है। हिरासत व्यक्ति में एक पुरुष दीनू मंडल व दो महिला क्रमश: उषा देवी व शीला देवी कटिहार के नवाबगंज निवासी हैं।
मोरंग पुलिस के अनुसार उन्हें तीन तस्करों द्वारा गांजा तस्करी की गुप्त सूचना मिली थी। तीनों व्यक्ति सुनसरी के बराह क्षेत्र से गांजा ले जा रहे थे। सूचना के अनुसार तीनों तस्करों को विराटनगर बस पड़ाव में पकड़ा गया। पकड़ी गई महिला ने पुलिस को बताया कि दीनू मंडल द्वारा महिलाओं को गांजा साड़ी में छिपा कर लाने के लिए लाया था। चूंकि भारत में गांजा महंगा बिकता है और यहां सस्ता यही कारण है कि दिनु मंडल उक्त तस्करी में संलग्न है। फिलहाल पुलिस गिरफ्तार तीनों व्यक्ति से पूछताछ कर रही है।

मनरेगा: चौकता के पीआरएस दो माह से फरार


अररिया : जोकीहाट प्रखंड का चौकता पंचायत एक बार फिर मनरेगा योजना में गड़बड़ी के कारण चर्चा में है। पंचायत के रामपुर अन्य गांव में मनरेगा योजना के तहत चल रहे कार्यो की जांच कराई जा रही है। डीएम के निर्देश पर स्थापना उप समाहत्र्ता बुद्ध प्रकाश ने पीओ, जेई व पीटीए के साथ बीते दिनों कार्यस्थल पर पहुंचकर जांच की। श्री प्रकाश ने अपनी जांच रिपोर्ट डीएम को सौंप दी है।
रिपोर्ट के अनुसार चौकता का पंचायत रोजगार सेवक प्रेमचंद कुमार पिछले दो माह से गायब है। सारा अभिलेख भी उन्हीं के पास है।
इधर, श्री प्रकाश की जाच रिपोर्ट के अनुसार रामपुर के मजदूरों ने लिखित रूप से कहा है कि उनका जाब कार्ड पंचायत के मुखिया के पास ही है। रिपोर्ट के अनुसार योजना में प्रयोग सामग्री की जांच क्वालिटी कंट्रोल से कराने की अनुशंसा की गई है। साथ हीं एक भी कार्यस्थल पर सूचना पट्ट नहीं लगाने का भी उल्लेख किया गया है।

चाइनीज सेब के तस्करों पर लगेगा लगाम : एसपी


अररिया : प्रतिबंधित चाइनीज सेब तस्करों पर अररिया के पुलिस अधीक्षक शिवदीप लांडे ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। शनिवार को एसपी ने स्वयं चांदनी चौक पहुंचकर छोटे-मोटे दुकानदारों को प्रतिबंधित सेब की बिक्री रोकने की हिदायत दी। एसपी के हिदायत पर कई दुकानदारों ने चीनी सेब को अपने-अपने दुकानों से हटा भी लिया।
मौके पर एसपी ने बताया कि प्रतिबंध के बावजूद तस्कर नेपाल के रास्ते चाइनीज सेब भारत पहुंचा रहे हैं। भारत तक पहुंचाने के लिए तस्कर भारतीय सीमा से सटे नेपाल बार्डर में सेब का संधारण करते हैं। फिर देर रात को उसे भारतीय सीमा में पहुंचाया जाता है। उन्होंने बताया कि ऐसे तस्करों की सक्रियता किशनगंज एवं अररिया सीमा पर ज्यादा देखी जा रही है।
एसपी ने बताया कि बाजारों में लाउ मेन हिंग मार्का लगी सेब चीन से तस्करों द्वारा आयात किया जा रहा है। ये सेब भले ही देखने में आकर्षक लगते हैं लेकिन गुणवत्ता की दृष्टिकोण से यह बेकार चीज है। एसपी ने बताया कि सेब का उत्पादन 3 से 4 माह तक होता है। लेकिन इसमें प्रचुर मात्रा में रासायनिक खाद का प्रयोग किया जाता है। यानि चीनी सेब को अनुवांशिक तौर पर उत्क्रमित किया जाता है। उत्क्रमित करने के दौरान इन सेबों का प्रोटीन क्षीण हो जाता है। वहीं इनके स्वाद में भी काफी अंतर आ जाता है। रंग से आकर्षक लेकिन प्रोटीन से क्षीण चीनी सेब पूरे भारत में प्रतिबंधित है।

एक साल में डेढ़ करोड़ का माल जब्त


जोगबनी (अररिया) : नेपाल में तस्करी पर अंकुश लगाने एवं विभिन्न नौकाओं से होकर तस्करी के सामानों को जब्त करने में नेपाल सशस्त्र पुलिस ने कामयाबी हासिल की है। एक वर्ष में लगभग डेढ़ करोड़ रुपये का तस्करी का सामान जब्तकर भंसार को सौंपा है।
इस आशय की जानकारी देते हुए सशस्त्र एसपी राघव सिंह थापा ने बताया कि चालू आर्थिक वर्ष में मोरंग सशस्त्र बल द्वारा तस्करी के माध्यम से जब्त एक करोड़ 23 लाख के सामानों को भंसार के सुपूर्द किया गया है। गत वर्ष भी सशस्त्र बल द्वारा एक करोड़ का सामान जो तस्करी के जरिए नेपाल जा रहा था को जब्तकर भंसार को सौंपा था। उन्होंने कहा कि सीमा क्षेत्र में बड़े पैमाने पर तस्करी पर अंकुश लगने के बाद तस्करों द्वारा छोटे स्तर से इन अवैध तस्करी के कार्यो को भारत से नेपाल व नेपाल से भारत की दिशा में किया जा रहा है।

जिसकी जहां चली उसी ने लगा दिया सोलर


अररिया : जिसकी जहां चली उसी ने लगा दिया सोलर। कहीं पंचायत समिति ही सप्लायर बन गए तो कहीं बिचौलियों ने काटी चांदी। किसी प्रखंड में किशनगंज की पार्टी का जोर रहा तो कहीं पटना की एजेंसी के नाम पर मुख्यालय के लोगों ने बिचौलियागिरी की।
जिले में बीस करोड़ के सोलर लाइट घोटाले की यह कड़वी सच्चाई है। अररिया प्रखंड में पंचायत समिति सदस्य ने ही कई पंचायतों में सोलर लाइट सप्लाई करवा दी। बदले में उन्होंने मोटा कमीशन कमाया। मतलब न हींग लगे न फिटकिरी रंग भी आए चोखा। इसी प्रकार रानीगंज प्रखंड में एक पंचायत समिति के पति सह पूर्व पंचायत समिति ने धड़ल्ले से पंचायतों में सोलर लाइट बेची। कहा जाता है कि सोलर लाइट बाबा की कृपा से बीते पांच साल में उक्त पंचायत समिति सड़कपति से करोड़पति बन गये। दीगर बात है कि इस प्रखंड में सोलर लाइट के पोल गड़े लेकिन इसकी दूधिया रोशनी देखने के लिए आंखें तरस गयी। अनियमितता की कहानी यहीं खत्म नहीं होती। जिले के किसी पंचायत में सोलर लाइट 46 हजार में खरीदी गई तो कहीं महज 18 हजार रुपये में। यह सारी खरीदारी बीते पांच सालों के दौरान हुई। सोलर लाइट में घोटाले और अनियमितता को देखते हुए सरकार ने 13वीं वित्त आयोग की राशि खर्च करने का सर्कुलर हर पंचायत को दिया। लेकिन सोलर लाइट में मोटी कमाई देख पंचायत के मुखिया ने नियमों को ताक पर रख लाइट लगवा लिये। लाइट के खेल में सिकटी से लेकर नरपतगंज तक के मुखिया शामिल हैं।
इधर जिले में घपले की खबर पाकर जिलाधिकारी ने इस मामले की गहन छानबीन के लिए कमर कस ली है। इसको लेकर जांच कमेटी बना दी गयी है।

गिरफ्तारी की मांग

जोकीहाट : जोकीहाट थानाक्षेत्र के चकई गांव में विवाहिता लक्ष्मी देवी की हत्या के पांच दिन बीतने के बावजूद एक भी आरोपी की गिरफ्तारी जोकीहाट पुलिस नहीं कर सकी है। लक्ष्मी के हत्यारे बेखौफ घूम रहे हैं। इतना ही नहीं मृतका के परिजनों को तरह-तरह की धमकी भी आरोपियों द्वारा दी जा रही है। मृतका लक्ष्मी देवी के मायकेवालों ने एसपी शिवदीप लांडे से हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग की है।

नप के स्थायी समिति सदस्यों ने ली शपथ



फारबिसगंज(अररिया) : फारबिसगंज नगर परिषद के नव निर्वाचित वार्ड पार्षदों में से मनोनीत किए गए सशक्त स्थायी समिति के तीन सदस्यों को शनिवार को फारबिसगंज अनुमंडल कार्यालय में शपथ दिलायी गयी। प्रभारी अनुमंडल पदाधिकारी सह भूमि सुधार उप समाहर्ता मुकेश कुमार सिन्हा के द्वारा तीनों सदस्यों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलायी गयी। नप क्षेत्र के वार्ड बीस के पार्षद अनिल कुमार सिन्हा, वार्ड दो के पार्षद अशोक फुलसरिया तथा वार्ड 19 के पार्षद रजत सिंह सशक्त स्थायी समिति सदस्य के रूप में मनोनीत किए गए हैं। मनोनीत सदस्यों द्वारा पद एवं गोपनीयता की शपथ ली गयी। मौके पर नप की मुख्य पार्षद वीणा देवी, उपमुख्य पार्षद मोती खान, वार्ड पार्षद धीरज पासवान, पिंकी देवी, मनोज ठाकुर, रंजू केसरी, रूकसाना खातून, रीता राय, रंजीत राय, किशोर राय, मो. इसलाम दिलीप पासवान, मनोज जायसवाल, नप के प्रधान सहायक शंकर झा सहित अन्य लोग मौजूद थे। शपथ ग्रहण समारोह में उपस्थित वार्ड पार्षदों तथा अन्य लोगों ने नये स्थायी समिति सदस्यों के प्रति हर्ष व्यक्त करते हुए नप के विकास कार्य में सकारात्मक भूमिका की उम्मीद जाहिर की।

केंद्र के भरोसे बिहार में दिख रहा विकास: संजय

अररिया : भाजपा एवं जदयू दोनों एक ही सिक्के के दो पहलू हैं। बिहार में प्रजातंत्र का गला घोंटा जा रहा है। जिला कांग्रेस कमेटी के महासचिव संजय कुमार मिश्रा ने कहा कि पूरे सूबे में अफसरशाही चरम पर है। एक तरह से मानों अफसरों को लूट की पूरी छूट दे रखी है। श्री मिश्रा ने कहा कि नीतीश के सामने भाजपा ने घुटने टेक दिए हैं। सुशासन के नाम पर पूरे सूबे में भ्रष्टाचार की गंगोत्री बह रही है। बिहार में जो भी विकास दिख रहा है वह केंद्र प्रायोजित योजनाओं की देन है।

प्रशासन के लिए चुनौती बनी इंदिरा आवास योजना


अररिया : गृहविहीन गरीबों को इंदिरा आवास देना जिला प्रशासन के लिए गंभीर चुनौती बनी हुई है। कमीशनखोरी, बिचौलियागिरी तथा बैंक व प्रशासनिक मशीनरी की उदासीनता के कारण इस जिले में इंदिरा आवास योजना अब तक धरातल पर नहीं उतर पायी है। लेकिन इस बार 88 हजार लोगों को शिविर लगाकर आवास योजना का लाभ दिया जाना है। लिहाजा प्रशासनिक अधिकारियों की बैठकों व तैयारी का दौर लगातार जारी है। जिलाधिकारी एम सरवणन पूरे अभियान की स्वयं मानीटरिंग कर रहे हैं।
जिलाधिकारी ने बताया कि इस बार कुल 88 हजार लाभुकों को इंदिरा आवास देने की तैयारी है। इस मद में फिलहाल उपलब्ध राशि से 28 जुलाई को कम से कम तीस हजार लोगों को आवास निर्माण के लिए राशि मुहैया करवा दी जायेगी। इस क्रम में सभी प्रखंडों में होम वर्क किया जा रहा है। आवास का वितरण बीपीएल सूची के अनुसार किया जायेगा। इस कार्य के लिए सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों को कड़े निर्देश दिए गए हैं। जो भी अधिकारी या कर्मी इस अभियान में ढिलाई बरतेगा उनके विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जायेगी।
डीएम ने बताया कि इस वक्त कुल 45 हजार लाभुकों के लिए आवास मद में राशि उपलब्ध है। शेष राशि के लिए सरकार को लिखा गया है। उन्होंने बताया कि आवास राशि वितरण का सिलसिला निरंतर जारी रहेगा।
डीएम के मुताबिक सभी प्रखंडों में पंचायत के निकटवर्ती बैंकों को वहां के लाभुकों का खाते खोलने का निर्देश दिया गया है। सभी बीडीओ इस बात की प्रतिदिन मानीटरिंग करेंगे तथा जिला मुख्यालय को रिपोर्ट भेजेंगे कि आज कितने लाभुकों के खाते खुले या अभियान में कितनी प्रगति हुई। अभियान की प्रगति पर नजर रखने को ले सभी प्रखंडों के लिए अलग-अलग सीनियर डिप्टी कलेक्टरों को तैनात किया गया है। वे अपने प्रखंडों में लाभुक से लेकर उसका खाते खोले जाने तक सारी बात की जानकारी रखेंगे।
डीएम के अनुसार पहले इंदिरा आवास योजना में बिचौलिए के प्रभुत्व की सूचना मिलती रही है। इस कारण से योजना में अपेक्षित प्रगति नहीं हुई। लेकिन इस बार जिला प्रशासन इस बात की पक्की व्यवस्था कर रहा है कि इस योजना में किसी भी स्तर पर बिचौलियों का प्रवेश नहीं हो। अगर कहीं भी बिचौलियों को पाया गया तो उन्हें बिना देरी के जेल भिजवाया जायेगा।

बिन पैसा, कैसे लड़ा जाए बाढ़ से जंग!


अररिया : 18 अगस्त 2008। जब कुसहा में कोसी बंधनमुक्त हुई तो दूसरे इलाके के साथ अररिया भी प्रभावित हुआ। नरपतगंज प्रखंड के लोग इससे आज तक नहीं उबर पाए हैं। इस बार भी मानसून के प्रवेश होते ही बाढ़ ने दस्तक दे दी है। जिले का अररिया, कुर्साकांटा, जोकीहाट, सिकटी, पलासी आदि प्रखंड में प्रत्येक वर्ष भीषण बाढ़ आती है। इस बार बाढ़ पूर्व तैयारी के नाम पर अब तक मात्र एक बैठक ही हो पाया है। उसे भी करीब एक माह गुजर गए जिले में बाढ़ से बचाव के नाम पर न तो एक रूपया है और न ही एक क्विंटल अनाज। आप अंदाजा लगा सकते हैं कि, अगर बाढ़ आ जाए तो इससे जंग कैसे लड़ा जाए।
अब तक न तो किसी अंचल में नियंत्रण कक्ष स्थापित है, और न ही खराब नावों का मरम्मत हो सका है। खाद्य सामग्री की आपूर्ति सरकार से नहीं हुआ है। पालीथीन, सलाई, मोमबत्ती, नमक, चूड़ा, गुड़ आदि के लिए अब तक क्रय समिति की बैठक तक नहीं हो पाई है। आपदा प्रबंधन की ओर से उक्त सामानों के लिए निविदा प्रकाशित कराई गई। लेकिन विडंबना यह है कि सिर्फ पालीथीन के लिए चार संवेदक ने निविदा डाली है। बांकी सामानों के लिए एक भी संवेदक ने निविदा नहीं डाली।
जिला आपदा प्रबंधन विभाग के पास बाढ़ मद में एक किलो अनाज भी नहीं है। जबकि अग्नि सहाय मद में सरकार द्वारा प्राप्त 6200 क्विंटल खाद्यान्न को बाढ़ सहाय मद सुरक्षित रखने का निर्देश आपदा प्रबंधन के प्रधान सचिव से मांगी गई, लेकिन सरकार ने अब तक निर्देश नहीं दिया। अब सवाल यह उठता है कि क्या भोज के वक्त कुम्हड़ लगाया जायेगा? जिला आपदा प्रबंधन पदाधिकारी तौकिर अकरम की मानें तो बाढ़ पूर्व तैयारी की जा रही है। सामानों के क्रय के लिए निविदा आमंत्रित की गई है। बाढ़ से निबटने के लिए प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है।

अगलगी में चार मवेशी झुलसे, एक लाख की क्षति

जोकीहाट : प्ररवंड क्षेत्र के पथराबाड़ी पंचायत अंतर्गत महदेवा गांव में शुक्रवार की रात अचानक लगी आग से दो घर तथा चार मवेशी सहित एक लाख की संपति जलकर नष्ट हो गई। आग उस समय लगी जब सभी गृहस्वामी अपने-अपने घरों में सो रहे थे। अग्निपीड़ितों में हबीब व ताहिर के नाम शामिल हैं। पंसस निकहत परवीन, उपमुरिवया अरशद आलम, रइसुद्यीन आदि ने अग्निपीड़ितों के बीच राहत सामग्री एवं इंदिरा आवास वितरण की मांग की है।

तीन हजार किलो तस्करी की चाइनीज सेब जब्त


पलासी(अररिया) : गुप्त सूचना के आधार पर अररिया एसपी शिवदीप लांडे के निर्देश पर पलासी थाना पुलिस ने नेपाल से तस्करी कर लाए गए तीन हजार किलो चाइनीज सेब शनिवार को मैना डेंगा चौक पर जब्त कर लिया। जब्त सेब पिकअप वैन व मैजिक पर लदा था। पुलिस दोनों चालक के साथ माल पहुंचाने वाले एक युवक को भी हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। तस्करी के पकड़े गए 121 कार्टून सेब की कीमत पुलिस द्वारा करीब छह लाख बतायी जा रही है।
एसपी शिवदीप लांडे ने पकड़े गए युवक से पूछताछ के पश्चात बताया कि यह सेब तस्करी का है जिसे कस्टम विभाग को सौंपा जायेगा। उन्होंने बताया कि शुक्रवार की रात उन्हें गुप्त सूचना मिली कि नेपाल से तस्करी के सेब आज रात पलासी थाना क्षेत्र से होकर बिहार के विभिन्न जिलों में जाने वाली है।
इस बाबत तत्काल पलासी थानाध्यक्ष आरबी सिंह को चौकसी बरतने का निर्देश दिया गया। पलासी पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए क्षेत्र से होकर जाने वाली विभिन्न रास्तों पर जाल बिछाया। इस क्रम में शनिवार अहले सुबह पलासी पुलिस ने मैना डेंगा के समीप सेब से लदे पिकअप वैन व मैजिक गाड़ी को पकड़ा। हालांकि चालक ने गाड़ी लेकर भागने का प्रयास किया, किंतु सफल न हो पाया। पुलिस ने दो चालक सहित एक अन्य माल पहुंचाने वाले युवक को भी दबोचा। श्री लांडे ने बताया कि पूछताछ के क्रम में पकड़े गए उक्त युवकों ने जब्त 121 कार्टून सेब में से एक गाड़ी अररिया के सेब व्यवसायी सउद तथा दूसरी गाड़ी बहादुरगंज(किशनगंज) के फल व्यवसायी मजहर के यहां जाने वाला था। इस क्रम में उन्होंने बताया कि यह सेब स्वास्थ्य के लिए काफी हानिकारक होता है। चाइनीज के लोगो लगा सेब नेपाल के अंदर कोल्ड स्टोरेज में रखा जाता है। जहां से भारत के बिहार के अररिया, किशनगंज, भागलपुर, पटना के अलावा कलकत्ता व अन्य शहरों में भेजा जाता है। इस सेब में जेनेटिकली काफी प्राब्लम है इसे कृत्रिम ढंग से जल्द में तैयार किया जाता है जो सेब भारत में प्रतिबंधित है। एसपी ने कहा कि वे अररिया से भी खाद्य पदाधिकारी के माध्यम से तत्काल इस सेब को बंद करायेंगे। साथ ही सरकार को भी इस बाबत लिखेंगे। पकड़ाए युवक में चालक मो. मुजफ्फर साकिन तरबी थाना पलासी टाटा आरएक्स बीआर 38 डी- 5039 पीकअप वैन, मैजिक गाड़ी नंबर बीआर 38 बी-4839 चालक रिजवान साकिन बागमारा जोकीहाट तथा माल पहुंचाने वाला किशोर कुमार साह साकिन दर्शना जोकीहाट का रहने वाला बताया जा रहा है। मौके पर थानाध्यक्ष आरबी सिंह, पु.अ.नि. मिथिलेश कुमार आदि मौजूद थे।

उच्च न्यायालय ने 22 शिक्षकों को किया बर्खास्त


जोकीहाट(अररिया) : जिले में पंचायत शिक्षक नियोजन में धांधली की खबरों के बीच हाईकोर्ट ने जोकीहाट के बारा इंस्तबरार पंचायत के 22 शिक्षकों की सेवा समाप्त कर दी है। उच्च न्यायालय के इस फैसले के बाद फर्जी तरीके से नियोजित हुए शिक्षकों और नियोजन इकाईयों के बीच हड़कंप मचा है।
जानकारी अनुसार माननीय उच्च न्यायालय में दायर वाद सीडब्लूजेसी , 7640/09 के एक महत्वपूर्ण फैसले में न्यायाधीश मिहीर कु मार झा ने पंचायत शिक्षक नियोजन 2006 में नियोजित22 शिक्षकों के नियोजन को रद्द करते हुए सेवा समाप्ति का आदेश दिया है। साथ-साथ नियोजन में बरती गई अनियमितता को लेकर तत्कालीन नियोजन समिति के मुखिया,पंचायत सचिव एवं अन्य समिति सदस्यों पर कार्रवाई का भी आदेश दिया है। अपने फैसले में न्यायाधीश श्री झा ने कहा है कि सभी शिक्षकों के नियोजन को रद्द करते हुए नये सिरे से पर्यवेक्षक की मौजूदगी में पुनर्काउंसिलिंग कर नियोजन किया जाय। न्यायालय के फैसले से नियोजन से वंचित आवेदकों ने खुशी व्यक्त किया है। गौरतलब है कि इससे पूर्व जिला अपीलीय प्राधिकार ने बारा इंस्तबरार पंचायत शिक्षक नियोजन 2006 को काफी त्रुटिपूर्ण बताते हुए सारे नियोजन प्रक्रिया को ही फर्जी करार दिया था। प्राधिकार पदाधिकारी ने अपने निर्णय में काउंसलिंग पंजी फर्जी,आरक्षण नियम का उलंघन,सामान्य की जगह उर्दू शिक्षक का चयन आदि कई अनियमितताएं उजागर किया था। उच्च न्यायालय पटना के आदेशानुसार जितेन्द्र राय,नीलम कुमारी,नौशाद आलम,बंाकेश्वर मांझी,रबिया रवातुन,गायत्री देवी,परवीना बेगम,बीबी शाहीन,फरहाना बेगम,रेणु कुमारी,रेरवा कुमारी,जानकी देवी,बीबी दरख्शां,आशता परवीन,शमीम अख्तर,नईमुद्दीन,नवीन कुमार,हेना कौसर,कपुरचंद मंडल,नजमुद्दीन,नौशाद आलम को बर्खास्त किया गया है। इस सिलसिले मे पूछने पर बीईओ गयासुद्दीन अंसारी ने बताया कि जल्द ही तिथि निर्धारित कर पुनर्काउंसिलिंग कर नियोजन प्रक्रिया को आगे बढ़ाया जाएगा।

कीचड़ से परेशान बाजार वासियों ने किया एनएच जाम

नरपतगंज (अररिया) : नरपतगंज बाजार के महावीर चौक से मिरदौल एवं महावीर चौक से हास्पीटल चौक जाने वाली सड़क में कीचड़ से तंग आकर दोनों सड़क किनारे के दुकानदार एवं बाजार वासियों ने दो घंटे तक एनएच 57 को जाम रखा। इन दोनों प्रमुख सड़कों की स्थिति इतनी खराब है कि थोड़ी सी बारिश होने के बाद सड़क पर इतनी पानी जमा हो जाती है कि सड़क पर चलना मुश्किल हो जाता है। जिससे तंग आकर बाजार वासियों ने शुक्रवार को नरपतगंज आवागमन बाधित कर दिया। जिसके कारण सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई। जाम करने वाले हसन राजा उर्फ हुसनु, मो. जब्बार, विद्यानंद साह, रमेश भगत, सुनिल सिंह, नारायण साह, बबन जी, कमल देव, बबलू ठाकुर आदि का कहना है कि गैमन इंडिया की लापरवाही के कारण इस प्रकार की समस्या उत्पन्न हुई है। क्योंकि एनएच 57 के निर्माण के बाद पानी के बहाव नही होने के कारण सड़क पर इस प्रकार की समस्या आयी है। मौके पर अंचल पदाधिकारी जयराम सिंह पहुंचकर ग्रामीणों को समझा बुझाकर जाम हटवाया तथा गैमन इंडिया के अधिकारियों से बात कर सड़क की मरम्मत जल्द से जल्द करने को कहा।

जोकीहाट प्रखंड कार्यालय भगवान भरोसे


जोकीहाट(अररिया) : प्रखंड कार्यालय जोकीहाट को आखिर किसकी नजर लग गई है ये कोई बताने को तैयार नहीं। करीब एक वर्ष से विकास कार्य के नाम पर खानापूर्ति की जा रही है। गैरकी पंचायत इंदिरा आवास में गड़बड़ी के मामले में जब से प्रखंड के प्रधान लिपिक रणवीर पासवान, नंदमोहन, शमशाद आलम का नाम पुलिस अनुसंधान में आया है तब से ये कर्मी कार्यालय से अनुपस्थित रह रहे हैं। विडंबना है कि यहां के तीन कर्मी बाहर प्रतिनियुक्त कर दिए गये हैं।
इधर, कर्मियों की अनुपस्थिति से तकरीबन सारे कार्य ठप पड़े हैं। इंदिरा आवास, कन्या विवाह योजना, बीआरजीएफ, तेरहवीं वित्त आयोग आदि योजनाओं के क्रियान्वयन को कोई कार्य नहीं हो रहा।
आश्चर्य की बात यह है कि प्रखंड कार्यालय जोकीहाट के तीन कर्मी अन्य कार्यालयों में वर्षो से प्रतिनियुक्त हैं। महादेव प्रसाद जिला भूअर्जन कार्यालय अररिया में अंबा प्रसाद यादव ट्रेजरी में तथा मिथिलेश कुमार पटना में प्रतिनियुक्त हैं। फिलहाल एक कर्मी हसीबुर्रहमान ही प्रखंड का कार्य देख रहे हैं।
इस सिलसिले में पूछने पर स्थापना उपसमाहर्ता बुद्धप्रकाश ने बताया कि प्रखंड में व्याप्त समस्या के निदान के लिए जिला पदाधिकारी को फाइल भेजी जा रही है।

न चिकित्सक न दवाई, फिर भी दर्जा अस्पताल का


बसैटी (अररिया) : स्वास्थ्य विभाग में सुधार के दावों के बीच एक ऐसा भी अस्पताल है जहां न चिकित्सक हैं न दवाई। रानीगंज प्रखंड के गीतवास बाजार सहित अतिक्ति स्वास्थ्य का भवन खंडहर में तब्दील हो गया है। हालांकि इस केंद्र पर यदा-कदा एएनएम व नर्स दिखाई पड़ती है।
ग्रामीण रामचंद्र चौधरी, अनिल साह, दीपक साह आदि का कहना है कि इस अस्पताल से लोगों को कोई लाभ नहीं मिलता है। दीगर बात है कि भवन अनाज का बोरा रखने एवं रेन बसेरे के काम आ रहा है। देखरेख के अभाव में भवन जर्जर होता जा रहा है। इस केन्द्र पर न तो दवाई दी जाती है और ना ही चिकित्सक आते हैं जबकि चार स्वास्थ्य कर्मी पदस्थापित हैं। ग्रामीण बताते हैं कि 15 वर्ष पूर्व इस अस्पताल में प्रतिदिन सैकड़ों की संख्या में रोगियों का जांच कर दवाइयां वितरण किया जाता था। परंतु आज ग्रामीण स्वास्थ्य लाभ से महरूम है। कमोबेश यही स्थिति बसैटी, मिर्जापुर, बेलसरा, परसा हाट, अति स्वास्थ्य केन्द्र की है जहां लोग स्वास्थ्य लाभ से वंचित हो रहे हैं। इन क्षेत्र के लोग नीम हकीम डाक्टर के हत्थे चढ़ने को विवश है।
क्या कहते है पदाधिकारी:
रेफरल अस्पताल रानीगंज के प्रभारी चकित्सक सीपी मंडल इन आरोपों को बेबुनियाद बताते हुए कहते हैं रानीगंज में रानीगंज में मात्र चार चिकित्सक हैं। सभी आयूष चिकित्सक को पदस्थापित किया गया है। अब आयुर्वेदिक दवाई उपलब्ध हो गयी है। ये चिकित्सक दवाई देंगे। सभी अति स्वास्थ्य केन्द्र पर एएनएम, ए ग्रेड की नर्स एवं आयुर्वेदिक चिकित्सक जाते हैं। शिकायत मिलने उपर उसके विरुद्ध विभाग लिखा जायेगा। उन्होंने कहा कि गीतवास अति स्वास्थ्य केंद्र के मरम्मत कराने हेतु राशि उपलब्ध हो गयी है। शीघ्र ही भवन की मरम्मत करवायी जाएगी।

चौकता पंचायत मनरेगा योजना में गड़बडी की शिकायत,जांच जारी

जोकीहाट(अररिया) : मनरेगा योजना में गड़बड़ी के लिए चर्चित चौकता पंचायत एक बार फिर जांच के दायरे में है। ग्रामीणों की शिकायत पर वरीय उपसमाहर्ता बुद्धप्रकाश ने स्थल पर पहुंचकर कई योजनाओं की जांच भी की। श्री प्रकाश ने बताया कि तीन योजनाओं की जांच की गई। स्थल पर कार्य देखने मात्र से ही गड़बड़ लगता है। श्री प्रकाश ने बताया कि पीआरएस कई दिनों से गायब है। सारा कागजात पीआरएस के पास है। वर्ष 2007-8 में इससे पहले भी मनरेगा घोटाले में चौकता पंचायत में जिला परिषद से संबंधित योजनाओं में शिकायत के बाद सामाजिक अंकेक्षण में कई अनियमितताएं उजागर हुई थी। ग्रामीण विकास सचिव संतोष मैथ्यू ने अररिया पहुंचकर कई लोगों के खिलाफ कार्रवाई की अनुशंसा किया था। जिसमें तत्कालीन उपविकास आयुक्त,इंजीनियर वीरप्रकाश सिंह, बागनगर के पोस्टमास्टर ,पार्षद पुत्र आदि पर भी गाज गिरी थी। इसके बावजूद गड़बड़ी थमती नजर नहीं आ रही है।

पैसे के लिए इंसान,बेच रहे ईमान


जोकीहाट(अररिया) : इंसान पैसे के लिए आज कुछ भी कर गुजरने को तैयार है। मानव मानव के जान को खतरे में डाल कर पैसे के बल पर काफी आगे निकल जाना चाहता है। सवाल है जब धरती पर इंसान ही सुरक्षित नहीं रहेंगे तो पैसे किस काम आयेगा। वाकया जोकीहाट का है जहां हरी सब्जी के नाम पर मीठी जहर बेची जाती है। आश्चर्य तो यह है कि ये सब्जी बिक्रेता अब इतने ढीठ हो गये हैं कि सरेआम हरे सब्जी परवल,करेला आदि में रंगों का प्रयोग करते हैं।
क्या कहते हैं डाक्टर?
डाक्टर सुदर्शन झा ने बताया कि सब्जी में हरे रंग के केमिकल से स्वास्थ्य पर बहुत ही बुरा असर पड़ता है। हरे रंग केमिकल के प्रयोग से लीवर, गुर्दा, नर्वस सिस्टम, पाचन तंत्र को नुकसान पहुंचता है। इस केमिकल के प्रयोग से पेट खराब, डायरिया होने का खतरा बना रहता है।
क्या कहते हैं बुद्धिजीवी व ग्रामीण?
बुद्धिजीवियों एवं ग्रामीणों का कहना है कि क्या सब्जी के नाम पर जहर बेचने वाले इन व्यवसायियों के लिए कोई सरकारी नियम नहीं है? तभी तो ये रवुलेआम चौक चौराहों पर सब्जी में बेखौफ रंगों का प्रयोग करते हैं। कुछ दिन पूर्व किशनगंज में पुलिस के हत्थे चढ़े सरसों तेल के मिलावटखोरों ने जोकीहाट को अपना सामान खपाने महत्वपूर्ण मंडी बताया था। मिलावट के नाम पर तरह तरह के गंदे व जानलेवा पदार्थ मिलाया जाता है। मिलावट से परेशान लोगों का कहना है कि चंद पैसों के लिए इंसान ही इंसान की जान लेने को आमदा है।

प्रधानाध्यापक पर फर्जी निकासी का आरोप


जोकीहाट(अररिया) : प्रखंड क्षेत्र के उ.म.वि. उखवा के प्रधानाध्यापक पर विद्यालय शिक्षा समिति के सचिव का फर्जी हस्ताक्षर कर बैंक से राशि निकासी करने का आरोप लगा है। इस मामले को लेकर सचिव ने जिला एमडीएम प्रमारी, डीईओ,बीईओ,इलाहाबाद बैंक के शाखा प्रबंधक को लिखित आवेदन देकर जांच की मांग की गयी है। प्रधानाध्यापक मुजाहिद हुसैन ने आरोपों को गलत बताया। सचिव पुलन देवी ने अपने आवेदन में लिखा है कि जबसे खाता खोला गया तबसे एक बार सचिव से हस्ताक्षर लिया गया है। सचिव व ग्रामीणों का आरोप है कि भवन निर्माण ,एमडीएम की राशि प्रधानाध्यापक द्वारा फर्जी हस्ताक्षर कर निकासी की जाती है। पूछने पर प्रधानाध्यापक बताते हैं कि अब सचिव के हस्ताक्षर की आवश्यकता नहीं है। सचिव का कहना है कि वे महादलित जाति की अनपढ़ महिला है उसे प्र.अ के क्रियाकलाप पर यकीन नहीं है। जांच कर उक्त महिला ने कार्रवाई की मांग की है।

जिला पार्षद के साथ लूटपाट के विरोध में बैठक, सुरक्षा की मांग


फारबिसगंज (अररिया) : रंगदारी को लेकर क्षेत्र संख्या 5 में जिप सदस्य मो. इफ्तखार के साथ लूटपाट के विरोध में शुक्रवार को यहां बैठक कर प्रशासन से सुरक्षा गार्ड मांगने का निर्णय लिया गया। साथ हीं जिप सदस्य मो. इफ्तखार के साथ रंगदारी मांगने तथा लूटपाट करने वाले आरोपी मो. जहांगीर को शीघ्र गिरफ्तार करने की मांग की गयी।
बैठक में मौजूद क्षेत्र संख्या ग्यारह के जिप सदस्य प्रयाग पासवान ने घटना की तीव्र निंदा करते हुए कहा कि जिला परिषद सदस्यों पर खतरा उत्पन्न करने वालों को बर्दास्त नही किया जायेगा। इस मामले को जिप की बैठक में भी उठाया जायेगा। इधर जिप सदस्य जितनी देवी, मंजूला देवी, शोभा देवी सहित शंकर विश्वास, नीलम रानी, तौहिद आलम, मो. कलाम, पूर्व मुखिया मो. अशफाक, मुमताज अंसारी सहित अन्य ने घटना की घोर निंदा करते हुए जिप सदस्य मो. इफ्तेखार की सुरक्षा सुनिश्चित करने तथा आरोपी की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग पुलिस-प्रशासन से की। पीड़ित जिप सदस्य मो. इफ्तखार ने कहा कि पूर्व से हीं आरोपी द्वारा रंगदारी के रूप में पांच हजार रुपया की मांग की जा रही थी जिसे नहीं देने पर लूटपाट किया गया।
इधर पीड़ित मो. इफ्तखार के आवेदन पर फारबिसगंज थाना में आरोपी मो. जहांगीर के खिलाफ प्राथमिकी संख्या 237/12 दर्ज कर ली गयी है।

बसैटी में प्रखंड मुख्यालय स्थापना की मांग


बसैटी (अररिया) : रानीगंज प्रखंड के बसैटी पंचायत को प्रखंड मुख्यालय बनाने के स्वीकृति मिले सात-आठ वर्ष गुजर गए परंतु आज तक बसैटी में प्रखंड मुख्यालय का उद्घाटन नही होने से लोगों में सरकार के प्रति नाराजगी व्याप्त है। ग्रामीण पूर्व मुखिया नंद मोहन झा, पूर्व पंचायत समिति सदस्य अकबर अली, वासुदेव मंडल दास, पूर्व जिला पार्षद बे नजीर साकिर आदि बताते हैं कि 2004 से हीं बसैटी पंचायत प्रस्तावित प्रखंड के सूची में शामिल हुआ था। इसकी स्वीकृति भी मिल चुकी थी।
इसके बावजूद भी सरकारी उदासीनता के कारण आजतक बसैटी में प्रखंड का उद्घाटन नही हो सका है। ग्रामीण बताते हैं कि यदि बसैटी में प्रखंड मुख्यालय बन जाने से ग्यारह पंचायतों में विकास की काली छाया दूर हो जायेगा। धोबिनिया, घघरी, मिर्जापुर, नंदनपुर, फरकिया, बौसी आदि पंचायत आज भी विकास की रोशनी से कोसों दूर है। प्रखंड मुख्यालय रानीगंज की दूरी 20 से 25 किमी है। ग्रामीण सड़क गड्ढों में तब्दील है। इन सुदूर क्षेत्रों पदाधिकारियों का आना-जाना बहुत कम होता है। लोगों इतना दूर बीना पक्की सड़क से जाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। प्रखंड मुख्यालय दूर रहने के कारण अधिकांश योजनाओं पर बिचौलियों का सम्राज्य कायम रहता है। ग्रामीणों ने सरकार से बसैटी पंचायत में प्रखंड मुख्यालय का उद्घाटन शीघ्र करवाने की मांग की है।

सड़क तट के वृक्षों को अपंग बनाने का सिलसिला जारी


अररिया : हरियाली के दुश्मन लगातार सक्रिय हैं। सरकारी जंगलों में वन विभाग ने कड़ाई की तो अब वे सड़क तट के पेड़ों को निशाना बना रहे हैं। सदियों से पथ तट पर खड़े पुराने पेड़ों को अपंग बनाने का सिलसिला लगातार जारी है। इन वृक्षों की रक्षा का दायित्व आखिर किसका है? ब्रिटिश शासन काल में व देश के आजाद होने के बाद सरकार द्वारा डिस्ट्रिक्ट बोर्ड व लोक निर्माण विभाग की सड़कों के किनारे बड़े पैमाने पर मल्टी स्पेसी के फु्रट बियरिंग पेड़ लगाये गए थे। इनसे जहां आम लोगों को पर्यावरण व फल के रूप में सीधा लाभ होता था, वहीं सरकार के लिए ये करोड़ों की संपत्ति थे। लेकिन हरियाली के दुश्मनों की नजर इन पर लग गयी तथा धीरे धीरे उन्हें काटा जाने लगा। कई जगहों पर सड़क किनारे लगे पेड़ आराम से काटे जा रहे हैं। इतना ही नहीं साजिश के तहत पहले जलावन के नाम पर इन पेड़ों की छाल छील ली जाती है। जिससे पेड़ धीरे धीरे सूख जाते हैं। तब उन्हें आराम से काट कर उपयोग में ले आया जाता है। हरियाली के इन दुश्मनों को रोकने वाला कोई नहीं।
अररिया कोर्ट स्टेशन उससे आगे चंद्रदेई की तरफ जाने वाली सड़क में करोड़ों रुपयों की कीमत के पेड़ थे। लेकिन उन्हें आराम से काट लिया गया।
आखिर ये किसकी संपत्ति हैं? वन परिसर पदाधिकारी हेमचंद्र मिश्रा का कहना है कि सड़क किनारे जिन वृक्षों को रोपण व संधारण वन विभाग द्वारा किया जाता है, उन्हें पीएफ व आरएफ की श्रेणी में रखा जाता है और उनकी रक्षा का दायित्व भी वन विभाग का है। उन्होंने कहा कि अधिकतर सड़कों के तट पर लगे पुराने पेड़ पीडब्लुडी या संबंधित विभाग की संपत्ति हैं। उनकी रक्षा व संधारण भी उन्हीं को करना है। सिर्फ वैसे पेड़ जिन्हें पीएफ या आरएफ की श्रेणी के तहत रखा गया है, वन विभाग की निगरानी में हैं।
इधर, जानकारों की मानें तो डिस्ट्रिक्ट बोर्ड के स्वामित्व वाली सड़कों पर लगे पेड़ सर्वाधिक कट रहे हैं। लेकिन निगरानी की कमी साफ नजर आती है। इतना ही नहीं डिस्ट्रिक्ट बोर्ड अपने पेड़ों की बगैर सूचना के ही आक्शन भी कर देता है।

बिना लाइसेंस धड़ल्ले से बेच रहे खाद

भरगामा (अररिया) : प्रखंड के विभिन्न चौक चौराहों व हाट बाजारों में बिना अनुज्ञप्तिधारी दुकान में रासायनिक खाद धड़ल्ले से बेची जा रही है। ऐसी दुकानें दर्जनों की संख्या में हैं। क्षेत्र के किसान भूमनेश्वर यादव, अशोक यादव, सुबोध कुमार, अशोक कुमार दास का कहना है कि एक तो मौसम की मार से सभी किसान परेशान है उसपर बिना अनुज्ञप्ति धारी दुकानदार की क्षेत्र में भरमार है। किसानों का कहना है कि धान की रोपनी का समय आ चुका है किसान क्षेत्र में व्यापक पैमाने पर धान की खेती करते हैं और बिना अनुज्ञप्ति धारी दुकानों में गुणवत्ता हीन रासायनिक खाद उंचे मूल्य पर धड़ल्ले से बेचा जा रहा है। जबकि इन दिनों वर्षा कम होने के कारण पंप सेट से खेत की पटवन कर धान रोपाई करना पर रहा है उपर से इन खाद विक्रेताओं द्वारा असली के जगह नकली खाद किसानों से बेचा जा रहा है।

अभिषेक बने जदयू जिला किसान प्रकोष्ठ के अध्यक्ष

फारबिसगंज (अररिया) : फारबिसगंज प्रखंड के गुरमी निवासी अभिषेक कुमार को जदयू जिला किसान प्रकोष्ठ काअध्यक्ष नियुक्त किया गया है। श्री कुमार की मनोनीत पर कार्यकर्ताओं में हर्ष व्यक्त है। उनकी मनोनयन पर जदयू जिला प्रवक्ता पवन मिश्रा, रमेश सिंह, प्रदीप साह, मो. इकबाल, नूर मोहम्मद, गोपाल राय, पोलो ऋषिदेव, दिलीप पटेल, पिंटू दास, किशोर राय, बैद्यनाथ मंडल, सबीर आलम आदि ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए किसानों की समस्या उभर रखने तथा संगठन को मजबूती मिलने की उम्मीद जाहिर की।

रेणु की माटी के लाल ने किया श्रीलंका में कमाल


अररिया : होनहार वीरवान के होत चिकने पात। इस कहावत को अररिया के नन्हे उस्ताद सौरभ आनंद ने शतरंज की दुनिया में चरितार्थ कर दिखाया है। श्रीलंका के हिक्का दुआ में संपन्न हुए अंतर्राष्ट्रीय एशियन यूथ रैपिड चेस चैम्पियनशिप 12 में भाग लेकर तीन गोल्ड मेडल हासिल कर पूरे भारत में बिहार के अररिया की सोंधी माटी की महक फैला दी है।
घर लौटने पर इस अंतर्राष्ट्रीय चैंपियन को हर कोई गले लगा रहा है। रेणु की माटी के इस सपूत ने श्रीलंका के हिक्कादुआ में 25 जून 12 से एक जुलाई 12 तक संपन्न हुए तीन खेल में भाग लिया। जो चाया ट्रांज होटल हिक्कादुआ में खेला गया। इस खेल में विश्व के आस्ट्रिया, मलेशिया, मालद्वीप, यूएई, फिलीपीन्स, बंगलादेश, इरान, इराक, चीन, वियतनाम, श्रीलंका, कजाकिस्तान व भारत समेत 19 देशों के कुल 29 चेस खिलाड़ियों ने अपने देश का प्रतिनिधित्व किया। जिसमें भारत की ओर से खेल रहे नन्हे उस्ताद सौरभ आनंद (बिहार), तामिलनाडु के चेन्नई निवासी एलएनराम अरविंद तथा आंधप्रदेश के राहुल श्रीवास्तव ने भाग लिया। अंदर टेन के इस चेस चैंपियनशिप में सौरभ ने चैंपियन बन पहला स्थान प्राप्त कर तीन-तीन गोल्ड मेडल समेत प्रशस्ति पत्र प्राप्त किया। इस खेल के आयोजन समिति के चेयरमेन, चेस फेडरेशन आफ श्रीलंका के हानी सेक्रेटरी तथा कामन वेल्थ चेस एसोसिएशन के जेनरल सेक्रेटरी समेत जोन- 3, 2 एक आईडीई के प्रेसिडेंट रहे लक्ष्मण बिजे सूरिया तथा चीफ अखीटोर के डिप्टी प्रेसिडेंट आफ एसीएन फडरेशन के कास्टो अबुण्डो के द्वारा हस्ताक्षरित प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया।
इस चेस टूर्नामेंट का आयोजन श्रीलंका के चेस फेडरेशन द्वारा संपन्न हुआ।
भारत के महान शतरंज खिलाड़ी ग्रेण्ड मास्टर विश्वनाथन आनंद को आदर्श मान सौरभ लगातार शतरंज की बुलंदियों पर चढ़ता जा रहा है। इससे पूर्व भी इसने पा‌र्श्वनाथ कामनवेल्थ चेस चैंपियनशिप 2010 अंदर आठ में मेडल हासिल किया था। जहां कामनवेल्थ के सदस्य देशों के 311 खिलाड़ियों ने भाग लिया था। जो नई दिल्ली में 18 मई 10 को संपन्न हुआ। इस खेल में भी विश्व के पाकिस्तान, श्रीलंका, नेपाल, बंगलादेश आदि के खिलाड़ी शामिल थे। इससे पूर्व सौरभ ने नेपाल के काठमांडू में खेले गए टूर्नामेंट में हिस्सा लिया था। श्रीलंका में तिलकरत्‍‌ने, जी एच गुलवर्दना तथा डेनुवान जी एच को द्वितीय तथा ईरान देश के डेरा काशमी बोना, तोफानी कोरक तथा गोसामी उर्मी महाडी को तीसरे स्थान पर रहे। सौरभ अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता समेत दैनिक जागरण को देते कहते हैं कि दैनिक जागरण अखबार को अपना मान चुके सौरभ आनंद समेत इनके बड़े भाई कुमार गौरव तथा पांच वर्षीय नन्हीं बहन गरिमा गौरव को पूर्व से इस अखबार से अपनत्व रहा है। सौरभ के पिता देवनंदन दिवाकर तथा माता कादंबरी देवी तथा हर दम साथ रहे चाचा रविन्द्र कुमार इस नन्हें उस्ताद के उपलब्धि पर फूले नहीं समा रहे हैं। कहते है तंगहाली के बावजूद वे अपने लाडले को यथा संभव उत्साहित तो करते हैं लेकिन सरकार व प्रशासन समेत समाजिक संगठन इस ओर उदासीन है।
घर वापस होने के पूर्व सौरभ सर्व प्रथम अररिया स्थित महा काली मंदिर जाकर पूजा अर्चना किये तथा पुजारी नानू दा ने उन्हें चुनरी भेंट कर सफलता का आर्शीवचन दिया। घर लौटने पर लोगों के साथ एसपी शिवदीप लांडे ने नन्हें उस्ताद को बधाई दी।

चार वर्षो में पकड़ी गई एक करोड़ की बिजली चोरी


फारबिसगंज (अररिया) : अनुमंडल क्षेत्र में बड़े पैमाने पर बिजली की चोरी की जा रही है। बिजली चोरी कर प्रतिमाह लाखों रुपया सरकारी राजस्व को नुकसान पहुंचाया जा रहा है। विद्युत विभाग के एसटीएफ ने शहर के बीचों बीच अस्पताल रोड स्थित दो पुराने प्रतिष्ठानों में छापेमारी कर जिस प्रकार 17.68 लाख की बिजली चोरी का मामला पकड़ा उससे बिजली विभाग के स्थानीय अधिकारियों पर भी सवाल उठने लगा है। वे शहर में बीचोबीच एक ही परिसर में स्थित सीमा कोल्ड स्टोरेज तथा शिमला आइसक्रीम फैक्ट्री में काफी लंबे समय से हो रही बिजली चोरी को रोक नही सके। बिजली विभाग के एसटीएफ पटना के हेड अशोक कुमार ने भी माना कि क्षेत्र में बड़े पैमाने पर बिजली चोरी की सूचना मिल रही है जिसे रोकने के लिए भविष्य में छापेमारी अभियान चलाया जायेगा।
हालांकि इससे पूर्व में भी विद्युत विभाग के द्वारा बिजली चोरी का मामला पकड़ा जा चुका है। फारबिसगंज में जुम्मन चौक के समीप एक मोबाइल टावर परिसर में करीब सात लाख की बिजली चोरी का मामला पकड़ा गया था। मुंशी पोखर के समीप स्थित मोबाइल टावर में भी करीब आठ लाख रुपये की बिजली चोरी पकड़ी जा चुकी है। नरपतगंज प्रखंड के फुलकाहा में आरा मील में पांच लाख की बिजली चोरी पकड़ी गयी थी। फारबिसगंज फ्लावर मिल में करीब 84 लाख की बिजली चोरी का मामला वर्ष 2008 में हीं सामने आ चुका है। औधोगिक क्षेत्रों के अलावा ग्रामीण क्षेत्रों में छोटे-छोटे स्तर पर बड़ी मात्रा में बिजली की चोरी की जा रही है।

टेम्पों पलटने से आधा दर्जन व्यक्ति घायल

पलासी (अररिया) : पलासी-जोकीहाट मुख्य पक्की सड़क पर शुक्रवार अपराह्न मदरसा पुलिया से उत्तर टेम्पों बीआर 38सी-6861 के पलटने से उस सवार आधा दर्जन व्यक्ति घायल हो गये। जबकि टेम्पों चालक चकमा देकर भाग निकलने में सफल रहा। वहीं घायल राजेश प्रसाद गुप्ता साकिन पलासी, सरिता देवी पति वीरेन्द्र प्रसाद यादव (पोठिया), भूवनेश्वर ऋषिदेव (बेलगच्छी), प्रियंका कुमारी (13 वर्ष), पोखरिया नविता कुमारी (10 वर्ष) नीलम कुमारी (9 वर्ष) दोनों साकिन पोठिया को स्थानीय ग्रामीणों ने पीएचसी पलासी में भर्ती कराया। जिनका पीएचसी में उपचार जारी है। इस बाबत डा. कुणाल शंकर ने बताया कि राजेश प्रसाद गुप्ता व सरिता देवी को प्राथमिक उपचार के पश्चात बेहतर उपचार हेतु अररिया भेज दिया है। वहीं सूचना पाकर पलासी थाना पुलिस के पुअनि मिथलेश कुमार ने पीएचसी पहुंचकर घायलों से पूछताछ की।

जमीन की ठगी को लेकर नामजद प्राथमिकी


पलासी (अररिया) : प्रखंड के मैना गांव निवासी मंजूर आलम ने अपने ही गांव के मो.मुस्लिम व अन्य पर साजिश व जालसाजी कर बेची जमीन के नाम पर रुपये ठगी कर दोबारा उसी जमीन को रजिस्ट्री करने का आरोप लगाते हुए पलासी थाना में नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी है।
थाना कांड सं. 70/12 के तहत पांच व्यक्तियों को अभियुक्त बनाया है। दर्ज प्राथमिकी में सूचक ने साल 2008 में गांव के ही मो. मुस्लिम से साढ़े नौ डी. जमीन खरीदी थी। अचानक 20 जून 12 को मुस्लिम व उनकी पत्‍‌नी बीबी सम्बुलिया, शोयेब, तोहीद व एकराम सूचक को कहने लगे कि यह जमीन उनकी है। विरोध करने पर मारपीट आरंभ कर दिया। इस बीच हल्ला सुनकर ग्रामीण भी आ गये। इस क्रम में सम्बुलिया ने कहा कि यह जमीन उनके नाम से केवाला है। जिसको लेकर ग्रामीण पंचायती हुई, जिसमें उसने केवाला भी दिखायी। केवाला में मुस्लिम द्वारा 21.10.2008 को ही उक्त जमीन अपनी पत्‍‌नी (सम्बुलिया) के नाम से रजिस्ट्री कर दिया गया है। इस बाबत सूचक ने उक्त सबों पर साजिश के तहत जालसाजी कर रुपये ठगी व उसी जमीन को पुन: रजिस्ट्री का आरोप लगाते हुए पलासी थाना से न्याय की गुहार लगायी है। इस संबंध में थानाध्यक्ष आरबी सिंह ने बताया कि पुलिस मामले की सघन तहकीकात कर रही है।

शिक्षा ऋण आवेदन लिया जायेगा आज से

अररिया: शनिवार को जिला मुख्यालय स्थित टाउन हाल में शिक्षा ऋण के लिए आवेदन लिया जायेगा। सरकार के निर्देश पर 7 जुलाई को कैंप आयोजित कर बैंकों को अभ्यर्थियों से आवेदन लेना है। यह जानकारी वरीय उप समाहर्ता (बैकिंग) रविन्द्र राम ने दी। उन्होंने बताया कि टाउन हाल में सभी बैंक के जिला समन्वयक मौजूद रहेंगे। श्री राम के अनुसार अभ्यर्थियों को विहित प्रपत्र व चेक लिस्ट शिविर में ही मिलेगा।

टेरा फिल्टर: डीईओ ने फिर बनाया जांच टीम

अररिया : एमएसडीपी मद से जिले के स्कूलों में लगाये गए टेराफिल्टर की जांच एक बार फिर होगी। डीईओ राजीव रंजन प्रसाद के पर सभी बीईओ के द्वारा किए गए जांच पर दैनिक जागरण ने सवालिया लहजे में लगातार खबर प्रकाशित किया। समाचार पत्र के खबरों पर डीईओ श्री प्रसाद ने एक्शन लेते हुए पुन: जांच के लिए टीम गठित कर दिया। श्री प्रसाद ने इस बार जांच का जिम्मा शिक्षा विभाग के जिलास्तर के पदाधिकारी को सौंपा है। सभी नौ प्रखंड के लिए तीन अधिकारी को नामित किया गया है, जांच अधिकारी 13 से 16 जुलाई तक आवंटित प्रखंडों में एमएसडीपी योजना मद से लगे टेराफिल्टर की गुणवत्ता व अनुश्रवण करेंगे। डीईओ ने अररिया, रानीगंज तथा कुर्साकांटा प्रखंड के लिए माध्यमिक शिक्षा के डीपीओ बसंत कुमार, फारबिसगंज, सिकटी व नरपतगंज में मध्याह्न भोजन पदाधिकारी रविन्द्र राम तथा जोकीहाट, पलासी व भरगामा में प्राथमिक शिक्षा डीपीओ विद्यानंद ठाकुर जांच करेंगे। अब सबकी निगाहें जांच रिपोर्ट पर टिकी है।

Friday, July 6, 2012

न्यायिक जांच आयोग के समक्ष पेश हुए दो गवाह


अररिया : फारबिसगंज गोली कांड न्यायिक जांच आयोग के अध्यक्ष जस्टिस (सेनि)माधवेंद्र सरन के सामने शुक्रवार को दो गवाह पेश हुए।
आयोग के सचिव डीजे (सेनि) एसएम नसीमुद्दीन ने बताया कि आज पांच गवाहों को पेशी का सम्मन भेजा गया था, लेकिन तीन नहीं पहुंचे। शेष दो गवाह मो.ताहिर व जाबुल ने अपनी गवाही दर्ज करायी। उन्होंने बताया कि शूनिवार को पांच अन्य विटनेस को सम्मन दिया गया है। इनमें भुटाई, बाजुल, रसीद, शफीक व मुरशीद शामिल हैं।
इस मौके पर कमीशन की ओर से वरीय अधिवक्ता विश्नाथ प्रसाद सिंहा, मुरारी ना. चौधरी व अंजनी पराशर, सरकार की ओर से वरीय अधिवकता अखिलेश्वर प्र. ंिसह, अरुण व प्रभु नारायण शर्मा, बियाडा की ओर से बीएस राज्य व‌र्द्धन तथा जिला प्रशासन की ओर से अशोक कुमार पूरी कार्रवाई के दौरान मौजूद थे।
आयोग के सचिव ने बताया कि अररिया में हर महीने के प्रथम व तृतीय सप्ताह के गुरुवार, शुक्रवार व शनिवार को आयोग मामले की सुनवाई करेगा।

सारी निगाहें लगी रहीं जागरण पर


अररिया : दैनिक जागरण द्वारा आयोजित प्रश्न प्रहर कार्यक्रम को लेकर कार्यालय में जहां टेलीफोन लगातार बजते रहे, वहीं कार्यालय के बाहर हजारों लोगों का जमावड़ा लगा रहा।
एसपी शिवदीप लांडे नियत वक्त से चार मिनट पहले ही कार्यालय पहुंच गये। इधर, टेलीफोन की घंटियां लगातार बज रही थी। उन्होंने एक-एक कर सारे पाठकों के प्रश्नों के जवाब दिए। इस अवसर पर दैनिक जागरण के कार्यालय प्रभारी कुंदन, डा.अशोक कुमार झा, अनिल त्रिपाठी, क्राइम रिपोर्टर आमोद शर्मा,अमित कुमार, नरेंद्र प्रसाद गुप्ता, छायाकार मंटू भगत, विज्ञापन प्रतिनिधि राजीव मिश्रा, ज्योतिष, एजेंट संजय शंकर आदि उपस्थित थे।
इधर, कार्यालय में पाठकों के सवालों का जवाब देने के बाद श्री लांडे ने बाहर खड़े लोगों से भी मुलाकात की तथा अपराध नियंत्रण में सार्थक सहयोग की बात कहते हुए सबका शुक्रिया अदा किया।

कब, कहां, कैसे डूबेंगे पता नहीं


अररिया : बाढ़ हर साल आती है। इस बार भी आएगी या यूं कहें तो उसने कलेजे पर दस्तक देनी शुरू भी कर दी है। बाढ़ से बचने-बचाने की जिम्मेदारी हर बार की तरह इस बार भी ऊपर वाले की मेहरबानी और लोगों की किस्मत पर है। जिले में बाढ़ से लड़ने की तैयारी कुछ ऐसी है कि कब, कहां और कैसे डूबे प्रशासन को पता भी नहीं चल पाएगा।
अररिया को बाढ़ से गहरा रिश्ता है क्योंकि हर वर्ष बाढ़ आती है और जिले की खुशियां छीन कर ले जाती है। एक बार फिर बाढ़ ने दस्तक दे दी है। फिलहाल जिले के सैकड़ों घाटों पर रोजना नाव के सहारे हजारों लोग नदी पार कर रहे हैं। सरकारी आदेश के बावजूद अब तक जिले में एक भी प्राइवेट या सरकारी नावों का निबंधन नहीं हो पाया है। विभागीय अधिकारी भी भोज के वक्त कुम्हड़ लगाने की फिराक में है। नावों का निबंधन नहीं हुआ तो बाढ़ में नाव परिचालन के वक्त प्रशासनिक पकड़ ढ़ीली रहेगी। यही नही उफनाती नदियों में जरूरत से ज्यादा सवारी लेकर गुजरने वाले नाविकों की पौ बारह रहेगी।
जिला मुख्यालय के तिरसुलिया घाट पर भी दो दिन पूर्व 35 यात्रियों से भरी नाव पलटी पर प्रशासन को पता नहीं लग पाया कि किसकी नाव थी। राज्य सरकार ने बंगाल नौ घाट अधिनियम 1885 के अधीन आदर्श नियमावली 2011 तैयार किया है। इसके तहत सभी नावों में कुल 146 सरकारी नाव व 10 मोटर बोट है, परंतु इसका भी रजिस्ट्रेशन नहीं हुआ है।
नाव व नाविक का भी होगा निबंधन
आदर्श नियमावली 2011 व जिला गजट सं. 8 में दर्ज प्रावधानों के अनुसार जिले के सभी नाव व उसके नाविकों को निबंधन कराना अनिवार्य है। नाविक नाव का साइज, प्रकार के साथ प्रपत्र चार में परिवहन पदाधिकारी के समक्ष आवेदन कर सकता है।
नाव पर निबंधन संख्या व लोड लाईन भी होगा दर्ज
निबंधित नाव के दोनों तरफ 75 सेमी उंचा और 2 सेमी चौड़ी आकृति में सफेद रंग से पेंट कर निबंधन सं. लिखा जाना जरूरी है। वहीं गहराई को रेखांकित करने के लिए प्रत्येक नाव में काले पृष्ठभूमि में सफेद रंग से पेंट किया हुआ 30 सेमी लंबा, 15 सेमी चौड़ा व 2.5 सेमी खुदा या जड़ा हुआ स्पष्ट चिन्ह के द्वारा लोड लाईन इंगित होगा।
दुर्घटना होने पर होगी वसूली: डीटीओ
इस संबंध में जिला परिवहन पदाधिकारी सह निबंधन पदाधिकारी सदन लाल जमादार ने बताया कि 30 जुलाई तक निबंधन की तिथि निर्धारित है। बिना निबंधन नाव चलाने वाले नाविकों पर प्राथमिकी दर्ज करायी जायेगी। यदि कोई दुर्घटना होने पर संपत्ति की क्षति का वसूली नाविक से की जाएगी।
जिले में उपलब्ध सरकारी नाव की स्थिति
प्रखंड नाव की संख्या
अररिया 16
फारबिसगंज 18
नरपतगंज 20
भरगामा 15
रानीगंज 16
जोकीहाट 18
पलासी 15
सिकटी 13
कुर्साकांटा 15
इसके अतिरिक्त प्रत्येक प्रखंड में एक-एक मोटर बोट भी है।

बेहतर शिक्षा के लिए शैक्षणिक माहौल बनाना जरूरी: डीईओ



अररिया : मुख्यालय स्थित प्रखंड संसाधन केंद्र अररिया में गुरुवार को प्रखंड साधन सेवी (बीआरपी) का चार दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण समारोह पूर्वक संपन्न हो गया। इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप जिला शिक्षा पदाधिकारी राजीव रंजन ने कहा कि बेहतर शिक्षा के लिए शैक्षणिक माहौल बनना जरूरी है। आज शिक्षा के क्षेत्र प्रतिदिन नए प्रयोग से चुनौतियां ज्यादा है। इसलिए शिक्षक को अपने कार्य एवं दायित्व के प्रति अधिक सजग रहने की जरूरत है। जिला प्रोग्राम पदाधिकारी बसंत कुमार ने अपने संबोधन में कहा कि आज इच्छा शक्ति के कमी के कारण लक्ष्य प्राप्त करने में विफल होते हैं। गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए दृढ़ इच्छा शक्ति की जरूरत है। डीपीओ विद्यानंद ठाकुर एवं एमडीएम प्रभारी रविन्द्र राय ने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में बीआरपी एक महत्वपूर्ण कड़ी है। बीईओ विजय कुमार ने कहा कि बीआरपी के रूप में आपका उत्तरदायित्व बहुत बढ़ गया है। जि. प्रा. शि. संघ के अध्यक्ष अब्दुल कुद्दस ने कहा कि हर लोग अपने कार्य के प्रति वफादार रहें तो स्वयं शिक्षा एवं शैक्षणिक माहौल बन जायेगा। इस मौके पर शिक्षक संघ के राजेन्द्र प्रसाद, अमर यादव, पंकज सिंह, अभिषेक रंजन के अलावा मो. सज्जाद आलम, अर्चना कुमारी, बबीता कुमारी, राम परी देवी, प्रकाश चन्द विश्वास आदि मौजूद थे। इस प्रशिक्षण में 45 बीआरपी ने प्रशिक्षण प्राप्त किया।

बिजली चोरी मामले में दो प्रतिष्ठान मालिक गए जेल, प्राथमिकी दर्ज

फाबिसगंज (अररिया) : शहर के अस्पताल रोड स्थित मे. सीमा कोल्ड स्टोरेज परिसर में विद्युत विभाग के पटना के एसटीएफ टीम द्वारा करीब 17.68 लाख रुपया की बिजली की चोरी पकड़े जाने के मामले में दो प्रतिष्ठान संचालकों को गुरुवार को पुलिस ने न्यायिक हिरासत में अररिया भेज दिया। जिसमें सीमा कोल्ड स्टोरेज के रामावतार लखोटिया तथा शिमली आइसक्रिम फैक्ट्री के किशनलाल लखोटिया शामिल है। इन लोगों पर भारी मात्रा में बिजली चोरी का आरोप है। इधर विद्युत विभाग के अधिकारियों द्वारा छापेमारी के बाद दोनों के विरुद्ध फारबिसगंज थाना में विद्युत अधिनियम की धारा 135/138 के तहत प्राथमिकी (कांड संख्या 236/12) दर्ज की गयी है। प्रभारी विद्युत कार्यपालक अभियंता रतिकांत प्रसाद के द्वारा दर्ज प्राथमिकी के अनुसार मेसर्स सीमा कोल्ड स्टोरेज द्वारा 12, 53, 052 रुपया तथा इसी परिसर स्थित कोल्ड स्टोरेज के बगल वाले कमरे में किशुनलाल लखोटिया द्वारा 5,15,306 रु. की बिजली की चोरी मीटर तथा विद्युत तार में छेड़छाड़ कर किया गया है। दोनों की बिजली काट दी गयी है तथा मीटर को खोलकर जब्त कर लिया गया है। एसटीएफ हेड अशोक कुमार के नेतृत्व में बिहार विद्युत बोर्ड की एसटीएफ की टीम, एमआरटी पूर्णिया की टीम तथा विद्युत आपूर्ति अवर प्रमंडल पूर्णिया की टीम की संयुक्त कार्रवाई में यह सफलता मिली। छापेमारी में एसटीएफ क ईई डीके सिंह, एसपी सिंह, एईई फारबिसगंज रतिकांत प्रसाद, किरण कुमार, प्रशांत कुमार, एसएस पांडेय, ग्यान प्रकाश, इमरान जजीर, राजानंद, राहुल कुमार आदि शामिल थे।

बिजली चोरी: कोल्ड स्टोर के पार्टनर पर होगी कार्रवाई: एसपी



फाबिसगंज (अररिया) : बिजली चोरी के मामले में सीमा कोल्ड स्टोर के रामावतार लखोटिया के प्रतिष्ठान पार्टनर कोलकाता निवासी राजीव काबरा पर भी कार्रवाई होगी। अररिया एसपी शिवदीप लांडे ने फारबिसगंज थाना पहुंचकर बिजली चोरी मामले की पड़ताल की तथा अनुसंधान तेज करने का निर्देश दिया। एसपी श्री लांडे ने बताया कि सीमा कोल्ड स्टोरेज के पार्टनर कोलकाता के बालीगंज रोड निवासी राजीव काबरा का नाम भी जांच के क्रम में सामने आया है। बिजली चोरी मामले में पार्टनर भी जांच के दायरे में आयेंगे। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में बड़े पैमाने पर बिजली चोरी के मामले सामने आ रहे हैं। बताया कि वर्ष 2008 में गोलछा फ्लावर मिल में 84.46 लाख रुपये की बिजली चोरी पकड़ी गयी थी। हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि इतनी बड़ी चोरी के मामले सामने आने के बाद तो विद्युत विभाग को चार वर्ष बाद छापामारी की जगह नियमित छापामारी करनी चाहिये। एसपी ने कहा कि पुलिस विद्युत विभाग को सहयोग देने के लिये हमेशा तत्पर रहेगी। भरपूर सहयोग मिलेगा। सीमा कोल्ड स्टोरेज में भी पुलिस का विद्युत विभाग के साथ छापामारी में संयुक्त सहयोग रहा। उन्होंने सीमा कोल्ड स्टोरेज के रामावतार लखोटिया तथा किशनलाल लखोटिया से बिजली चोरी मामले की आवश्यक पूछताछ की। उन्होंने बिजली चोरी कर सरकारी राशि को चपत लगाने को गंभीर मामला बताया साथ ही कहा कि अब पुलिस भी बिजली चोरी के मामलों पर नजर रखेगी।

चकई उपस्वास्थ केंद्र खोल रहा विभाग की पोल



जोकीहाट(अररिया) : सरकार जनस्वास्थ्य सेवा के मामले में पानी की तरह पैसे खर्च कर रही है। इतना खर्च होने के बाद भी प्रखंड क्षेत्र में स्वास्थ सेवा व संस्था में कोई खास परिवर्तन नही दिखता है। खासकर उपस्वास्थ्य केंद्रों की स्थिति अभी भी काफी दयनीय बनी है। करोड़ों की राशि खर्च कर दर्जनों उपस्वास्थ्य केंद्र बनाये गए लेकिन इन केन्द्रों पर न तो डाक्टर बैठते हैं और न ही एएनएम जाती है। आलम यह है कि कुछ ग्रामीण इन केंद्रों को अब अपना अपना घरेलू उपयोग में लाने लगे हैं। उपस्वास्थ केन्द्र चकई में ग्रामीणों ने बताया कि यहां वर्षो से कोई स्वास्थकर्मी नहीं आते। इसलिए ग्रामीण इसे रिजेक्टेड समझकर पुआल, मकई का डंठल आदि रखते हैं। ऐसा ही नजारा प्रखंड के अन्य पंचायतों में बने उपस्वास्थ्य केंद्रों की है। जहानपुर, काकन,कजलेटा ,चिरह, गैरकी, तारण,चौकता, कुर्सेल, महलगांव, चैनपुर मसुरिया आदि गांवों में बने उपस्वास्थ केंद्रों की स्थिति दयनीय बनी है। विभाग डाक्टर की कमी बताकर अपना पल्ला झाड़ लेता है। ग्रामीणों का कहना है कि एएनएम ही अगर इन केंद्रों पर लोगों का नियमित प्राथमिक उपचार करे तो इन सब सेंटरों को ग्रामीणों के प्रभाव से छुटकारा मिल सकता है। इस सिलसिले में पूछने पर रेफरल अस्पताल के स्वास्थ प्रबंधक औवेश अहमद ने बताया कि केन्द्रों पर ग्रामीणों का कब्जा है। भंसिया, चौकता आदि में केंद्रों को अतिक्रमण से मुक्त गया है।

सात वर्षो से बन रहा लेबर वार्ड


सिकटी (अररिया) : आम अमाम की सेहत की देखभाल करने वाले प्रखंड प्राथमिक स्वास्थ्य महकमे की हालत खुद नाजुक है। एक तरफ सरकार जहां स्वास्थ्य विभाग पर लाखों खर्च कर रही है, वहीं सिकटी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में 7 वर्षो से एक अदद लेबर वार्ड नहीं बन पाया है। वित्तीय वर्ष 2004-05 में सम विकास योजना से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर साढ़े छह लाख की लागत से लेबर वार्ड बनना था, जो अभी तक नहीं बन पाया है। इस संबंध में अनुमंडल पदाधिकारी डा. विनोद कुमार ने दूरभाष पर बताया कि जिलाधिकारी द्वारा प्रखंड निरीक्षण के दौरान यह बात सामने आयी थी जिसे बहुत जल्द तैयार कर लिया जायेगा।
ग्रामीण जानकी देवी, हसरत निशां, आशा देवी आदि दर्जनों महिला बताती हैं कि खासकर पीएचसी में प्रसव कराने के दौरान जगह के अभाव में भारी कठिनाईयों का सामना करना पड़ता है। इस संबंध में प्रभारी चिकित्सा प्रभारी डा. जमील अहमद ने बताया कि लेबर वार्ड बन जाने से खासकर गर्भवती महिलाओं का प्रसव कराने जगह रहने से अवधि तक ठहराया जा सकता है, तथा एनबीसीसी युनिट प्रसव कक्ष में ही स्थापित किया जा सकता है। जिससे जच्चा व बच्चा दोनों को बेहतर चिकित्सा सुविधा मिल सकेगा।

उपहारों का टोटा, मोबाइल उपभोक्ता खाया धोखा

अररिया : शंकरपुर गांव के दिनेश यादव के सपनों को थोड़ी देर के लिए पंख लग गए। 25 लाख इनाम की खबर सुनते ही उसने सपने बुनने शुरू कर दिए। आनन-फानन में बिना किसी से सलाह मशविरा किए उसने बैंक में 15 हजार रुपये जमा भी करवा दिए। लेकिन कुछ देर बाद ही उसे निराशा हाथ लगी। नतीजा यह हुआ कि उपहार पाने के लोभ में उसने अपनी जमा पूंजी भी गंवा डाली। एक वर्ष के पूर्व फारबिसगंज प्रखंड के समौल पंचायत के एक पंचायत समिति महेश कुमार पांडेय भी कुछ इसी तरह अपने 25 हजार रुपये गंवा डाले। पंसस को एक मोबाइल कंपनी से फोन आया कि आपके नाम पर 5 लाख का इनाम ड्रा हुआ। चेक पाने से पहले बतौर टैक्स के रूप में उन्हें 25 हजार रुपये अग्रिम जमा करना होगा। फिर क्या था अपने परिवार वालों को बिना बताए बैंक में राशि जमा करा दी। लेकिन कुछ देर बाद ही उन्हें निराशा हाथ लगी। आखिरकार मन मारकर उसने पुलिस के पास शिकायत दर्ज करा दी। दो दिन पूर्व ही अररिया कोर्ट रेलवे स्टेशन के दीपेश कुमार को 25 हजार रुपये का इनाम फंसने की जानकारी किसी मोबाइल कंपनी ने दी। लेकिन दीपेश ऐसे मोबाइल कंपनियों के ऐसे कारनामे से अवगत था। उन्होंने मांगी गई रकम मिलने वाली रकम से काटकर भेज देने का जवाब दिया। जवाब मिलने के बाद अब तक न तो उसे पुन: कांटेक्ट किया गया और न ही उपहार मिला। यह कहानी रोज कहीं ना कहीं किसी दिनेश, किसी महेश एवं दीपेश के साथ घट रही है। प्रतिदिन उपहारों का झांसा देकर लोगों को ठगने का बहुत बड़ा नेटवर्क चलाया जा रहा है। कभी-कभी तो उपहारों का झांसा देने वाले नंबर पाकिस्तान के भी हुआ करते हैं। खास बात तो यह है कि इस नेटवर्क के सदस्य किसी नंबर को एक या दो बार ही प्रयोग करते हैं। झांसे में आने वाले लोगों को तीन-चार नंबर और उपलब्ध कराकर बात करने को कहा जाता है। इस क्रम में कई नंबर ऐसे भी होते हैं जो नेट के माध्यम से फोन कराया जाता है। नेट के माध्यम से आने वाली नंबरों के डिजिट कुछ भी हो सकते हैं। पांच दिन पूर्व काली बाजार के ही एक व्यक्ति को एक दर्जन बार मिस काल आया। मिस काल का जवाब नहीं देने के दो दिन बाद उसी नंबर से एक महिला ने फोन किया। उपहार का बात भी छिड़ी लेकिन जल्द ही बात बिगड़ गयी। आए दिन ऐसे फर्जी नंबर वालों से मोबाइल धारक परेशान हो रहे हैं। एसपी शिवदीप लांडे कहते हैं कि ऐसे काल या मैसेज पर लोगों को विश्वास नहीं करना चाहिए। उन्होंने कहा कि उपभोक्तावादी इस युग में आखिर कोई क्यों किसी को बिना कुछ किए लाखों या हजारों रुपये गिफ्ट देने जाएगा।

डीएम के निर्देश पर भी शुरू नहीं हुआ निर्माण कार्य


अररिया : लगभग 8 करोड़ की लागत से जीरोमाईल से काली मंदिर चौक होते हुए गोढ़ी चौक तक की बनने वाली सड़क का काम आखिर कब पूरा होगा? क्या मात्र 4 किलोमीटर के इस सड़क निर्माण कार्य में वर्षों का समय तो नहीं लगेगा? यह सवाल शहर में आम लोगों के जुबां पर है। दरअसल सीपीडब्लूडी के द्वारा यह सड़क का कार्य किया जा रहा है। करीब एक माह पूर्व गोढ़ी चौक से काली मंदिर चौक तक पूर्व से बना कालीकरण सड़क को जेसीबी से उखाड़कर रख दिया गया है। इस कारण आम लोगों को अवागमन में काफी परेशानी हो रही है। इस संबंध में डीएम एम. सरवण ने तीन दिन पूर्व खुद ही सीपीडब्लूडी के कार्यपालक अभियंता से दूरभाष पर बात कर सख्त हिदायत दी थी। डीएम ने फोन करके कहा कि सड़क उखाड़कर छोड़ देना, काम बंद रखना, लापरवाही है। उन्होंने फौरन काम शुरू करने को कहा था। लेकिन काम शुरू नहीं किया गया। डीएम श्री सरवणन ने बताया कि शीघ्र ही काम आरंभ नहीं करने पर संवेदक के खिलाफ कार्रवाई करते हुए पथ निर्माण विभाग के सचिव को पत्र लिखा जायेगा।
बाक्स के लिए
कैसे होगा नानू बाबा का दंड प्रणाम यात्रा
अररिया, संसू: काली मंदिर चौक से पचकौड़ी चौक होते हुए गोढ़ी चौक तक सड़क को तोड़ दिया गया है। काम भी पिछले एक पखवाड़े से बंद है। ऐतिहासिक मां खडगेश्वरी काली मंदिर के साधक नानू बाबा आगामी 18 जुलाई से महादंडप्रणाम यात्रा पर निकल रहे हैं। यात्रा का पहला दिन बाबा इसी रास्ते से गुजरेंगे पर कैसे? प्रशासन या संवेदक को इसकी चिंता है या नहीं यह तो आने वाला समय ही बतायेगा।

जिप सदस्य की पिटाई, समर्थकों ने किया सड़क जाम

फारबिसगंज (अररिया) : फारबिसगंज के क्षेत्र संख्या पांच में जिला परिषद सदस्य मो. इफ्तखार के साथ आरा मील से घर जाते समय हथियार का भय दिखाकर गुरुवार को रामपुर दक्षिण पंचायत स्थित मुख्य सड़क मार्ग पर गांव के ही कुछ लोगों द्वारा मारपीट किया गया। जिसमें जिप सदस्य जख्मी हो गये। इधर घटना के विरोध में जिप सदस्य समर्थकों ने फारबिसगंज-रानीगंज मार्ग पर रामपुर दक्षिण पंचायत में सड़क जाम कर यातायात ठप्प कर दिया। सड़क जाम कर रहे समर्थकों ने पुलिस-प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी भी की। जाम करने वाले जिप सदस्य के साथ मारपीट करने वाले आपराधिक प्रवृत्ति के गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे। बाद में फारबिसगंज थाना की पुलिस जाम स्थल पहुंचकर प्रदर्शनकारियों को समझा-बुझाकर शांत किया। पुलिस द्वारा समुचित कार्रवाई के आश्वासन पर सड़क जाम समाप्त हुआ और यातायात बहाल हो सका।
जख्मी जिप सदस्य मो. इफ्तेखार का इलाज स्थानीय रेफरल अस्पताल में कराया गया। इधर पीड़ित जिप सदस्य ने थाना में आवेदन देकर रामपुर दक्षिण निवासी मो. जहांगीर पर दो-तीन अज्ञात समर्थकों के साथ मिलकर पिस्टल कनपटी में सटाते हुए मारपीट करने तथा जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है। आवेदन के अनुसार आपराधिक पृष्ठ भूमि के मो. जहांगीर ने मो. इफ्तखार से पांच हजार रुपया रंगदारी की मांग की थी जिसकी सूचना पूर्व थाना को दी गयी थी। आसपास के लोगों के जुट जाने के बाद सभी भाग खड़े हुए। मो. इफ्तखार ने जहांगीर पर 25 हजार नगदी भी छीनने का आरोप लगाया है। थानाध्यक्ष सुबोध कुमार ठाकुर ने कहा कि मामले की छानबीन की जा रही है। मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है।

सात तक नहीं बंटी पोशाक राशि तो कार्रवाई : बीईओ



जोकीहाट(अररिया) : सात जुलाई तक पोशाक राशि वितरण नहीं करने वाले प्रधानाध्यापको के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। बीईओ गयासुद्यीन अंसारी ने आयोजित गुरु गोष्ठी में प्रधानाध्यापकों को निर्देश देते हुए कहा। गोष्ठी में छात्रों की शत प्रतिशत उपस्थिति, विद्यालय कार्यावधि में 33 घटे के बदले 45 घंटे एवं गुणवत्त्तापूर्ण शिक्षा व्यवस्था पर चर्चा की गई। मौके पर डीडीओ शमीम अख्तर, अंचल सचिव मुजाहिद आलम, बीआरपी शमीम अख्तर , प्रधानाध्यापक मरगुब आलम, मुर्तजा आलम,वदुरा खातून, बबीता शर्मा सहित दर्जनों लोग मौजूद थे।

बड़े हादसे का गवाह बन सकता रानी पुल



सिकटी (अररिया) : एवीएम सिकटी सड़क पर बना ऐतिहासिक रानी पुल जनप्रतिनिधियों व प्रशासनिक उपेक्षा के कारण कभी भी बड़े हादसे का गवाह बन सकता है। पिछली बार आयी बाढ़ में रानीपुल के मध्य भाग धंसने के बावजूद भारी वाहनों का चलना बदस्तूर जारी है। यदि रानीपुल ध्वस्त हो जाता है तो सिकटी प्रखंड का जिला मुख्यालय संपर्क भंग हो जायेगा। बावजूद इसके जनप्रतिनिधि व प्रशासन की नींद अभी तक नहीं खुली है। ग्रामीण दिलीप, अशोक, धर्मानंद, भोला साह, सकील अंसारी का मानना है कि राजनेता भी सिकटी से सौतेला व्यवहार करते हैं क्योंकि हर चुनाव में एवीएम सिकटी सड़क चुनावी मुद्दा बनता है लेकिन आजतक एवीएम सिकटी सड़क की न तो तकदीर बदली है न ही तस्वीर। एक रानी पुल ही नहीं एवीएम सिकटी सड़क आधा दर्जन ऐसे पुल हैं जो कभी भी एक बड़े हादसे का गवाह बन सकते हैं। 2014 में आने वाला लोक सभा चुनाव में एवीएम सिकटी सड़क चुनावी मुद्दा बन सकता है। ग्रामीणों ने बताया कि पूर्व केंद्रीय मंत्री सह भागलपुर सांसद सैय्यद शाहनवाज हुसैन से भी उक्त पुल की मरम्मत कराने की मांग की थी। पूर्व केन्द्रीय मंत्री के प्रयास से तत्कालीन रक्षा मंत्री जार्ज फर्नांडीस ने एवीएम सिकटी सड़क को सैनिक सड़क बनाने का शिलान्यास भी किया लेकिन आज तक इस पर अमल नहीं किया जा सका है। सिकटी वासियों को लग्जरी गाड़ियों पर बैठकर जिला मुख्यालय जाने का सपना पूरा नहीं हो सका।

मानसून ने दी दस्तक, बारिश का दौर शुरू


अररिया : गुरुवार को राजमार्ग पर यात्रा करना एक सुखद अनुभव था। किसी चमचमाती काली कालीन की तरह चकाचक फोरलेन सड़क के स्काईलाइन पर काले बादल छाये थे और झमाझम बारिश हो रही थी। पानी के लिए छटपटाते जून के बीत जाने के बाद अब जुलाई में बारिश वाले मेघों के दर्शन हुए।
बीएनएमयू में भूगोल विभाग के पीजी हेड प्रो. लालमोहन झा के मुताबिक ये स्ट्रेटस बादल हैं जो भरपूर बरसात करने को सक्षम होते हैं। निंबस और क्युमुलस बादलों का दौर गुजर गया है। इस बार बर्फ की तरह सफेद क्यूमुलो निंबस बादलों ने ठनका के माध्यम से भारी तबाही मचायी। जिले में एक दर्जन से अधिक लोग व बड़ी संख्या में मवेशी ठनका गिरने से असमय मौत के शिकार हो गये।
मानसूनी बादलों की दस्तक से गुरुवार को जिले भर में भरपूर बरसा हुई। इस बारिश से धान की खेती को भरपूर लाभ पहुंचने की उम्मीद है। वर्षा के कारण किसानों के चेहरे खिल गये हैं तथा उन्होंने धान की रोपनी की तैयारी शुरू कर दी है। वर्षा से जूट की फसल को भी फायदा पहुंचा है।
मौसम के जानकारों के अनुसार विगत दो साल से इस जिले में बारिश का ट्रेंड बदला है। पहले मई व जून में प्री मानसून बादल जम कर बरसते थे। लेकिन अब ऐसा नहीं हो रहा। लिहाजा किसानों को भी खेती का ट्रेंड बदलना पड़ रहा है।
वहीं, शहरी क्षेत्र में जल जमाव के कारण लोगों को तकलीफ का सामना करना पड़ रहा है। अररिया, फारबिसगंज व जोगबनी में जल निकासी की समुचित व्यवस्था नहीं होने के कारण दर्जनों मुहल्ले जल जमाव के शिकार हैं और लोगों को एक स्थान से दूसरे स्थान पर जाने में घोर कठिनाई हो रही है।

स्कूल जाने वाली सड़क पर पैदल चलना भी मुश्किल

भरगामा (अररिया) : प्रखंड के पैकपार पंचायत स्थित मध्य विद्यालय जाने वाली कच्ची सड़क की हालत बदतर हो गई है। चार चक्का वाहन चलना तो दूर पैदल चलना भी मुश्किल हो गया है। मामले के बाबत भाजपा प्रखंड अध्यक्ष अशोक कुमार सिंह, गुलाब चंदू राम, विजेंदू मंडल, संजीव पांडेय का कहना है कि लगभग दो किलोमीटर की इस कच्ची सड़क पर प्रशासन की उदासीनता के कारण आज तक सोलिंग या फिर कालीकरण तो दूर एक टोकरी मिट्टी भी नहीं दिया जा सका है। यह सड़क पैकपार पंचायत के पांडेय टोला, राम टोला, यादव टोला, साह टोला, मंडल, टोला, राजपुत टोला के लोगों का आवागमन का मुख्य रास्ता है। लोगों का कहना है कि सड़क की जर्जर हालत होने के कारण बच्चे स्कूल नहीं जा पाते हैं।

वर्षों से होता है जलजमाव, पर कोई नहीं सुनता..



अररिया : वर्षों से इस चौक पर जलजमाव होता है। बच्चों को स्कूल जाने में, महिलाओं को बाजार जाने में परेशानी उठानी पड़ रही है। नगर परिषद प्रशासन से कई बार शिकायत की गई, पर शायद आरएस में नाला बनाने के लिए प्रतिवर्ष राशि की कमी हो जाती है। ये तल्ख तेवर वाले शब्द अररिया आरएस के वार्ड नं. 4 के निवासियों का है। मोहिनी देवी अस्पताल मोड़ पर 2 से तीन फीट जल जमा है। स्कूल के बच्चे पानी होकर स्कूल जा रहे हैं। स्कूली बच्चे यामिनी गोयल, आयूष गोयल, ने बताया कि रोज जूता व स्कूल बैग भींग जाता है। जबकि स्थानीय निवासी राजू अग्रवाल, चंदन गुप्ता, अजय अग्रवाल, सुधीर गुप्ता, अनिल, लाल बाबू जायसवाल आदि का कहना है कि नप प्रशासन आरएस के साथ सौतेला व्यवहार करता है। वहीं वार्ड पार्षद गौतम साह का कहना है कि सड़क अतिक्रमण का शिकार है। प्रशासन अतिक्रमण हटाने के नाम पर खानापूर्ति कर रही है। कई बार नाला का प्रस्ताव नप को दिया गया, पर आरएस के नाम पर कुछ नहीं हो रहा है।

स्थायी समिति के सदस्यों का शपथ ग्रहण सात को


फारबिसगंज (अररिया) : नगर परिषद की स्थायी समिति के सदस्यों का शपथ ग्रहण समारोह अनुमंडल कार्यालय में आगामी 7 जुलाई को आयोजित किया जायेगा। यह जानकारी डीसीएलआर सह प्रभारी एसडीओ मुकेश कुमार सिन्हा ने दी।
उन्होंने बताया कि स्थायी समिति के जिन सदस्यों को शपथ दिलायी जायेगी उनमें वार्ड संख्या 20 के पार्षद अनिल कुमार सिन्हा, वार्ड संख्या 2 के वार्ड पार्षद अशोक फुलसरिया एवं वार्ड संख्या 19 के पार्षद रजत सिंह शामिल हैं। उन्होंने बताया कि पूर्व में शपथ ग्रहण के लिए 6 जुलाई को निर्धारित की गई थी लेकिन अवकाश के कारण तिथि बढ़ा दी गई है।

वृक्षों को अपंग बनाने का सिलसिला जारी

अररिया : हरियाली के दुश्मन लगातार सक्रिय हैं। सरकारी जंगलों में वन विभाग ने कड़ाई की तो अब वे सड़क तट के पेड़ों को निशाना बना रहे हैं। सदियों से पथ तट पर खड़े पुराने पेड़ों को अपंग बनाने का सिलसिला लगातार जारी है। इन वृक्षों की रक्षा का दायित्व आखिर किसका है? ब्रिटिश शासन काल में व देश के आजाद होने के बाद सरकार द्वारा डिस्ट्रिक्ट बोर्ड व लोक निर्माण विभाग की सड़कों के किनारे बड़े पैमाने पर मल्टी स्पेसी के फ्रुट बियरिंग पेड़ लगाये गये थे। इनसे जहां आम लोगों को पर्यावरण व फल के रूप में सीधा लाभ होता था, वहीं सरकार के लिए ये करोड़ों की संपत्ति थे। लेकिन हरियाली के दुश्मनों की नजर इन पर लग गयी तथा धीरे धीरे उन्हें काटा जाने लगा। कई जगहों पर सड़क किनारे लगे पेड़ आराम से काटे जा रहे हैं। इतना ही नहीं साजिश के तहत पहले जलावन के नाम पर इन पेड़ों की छाल छील ली जाती है। जिससे पेड़ धीरे धीरे सूख जाते हैं। तब उन्हें आराम से काट कर उपयोग में ले आया जाता है। हरियाली के इन दुश्मनों को रोकने वाला कोई नहीं। अररिया कोर्ट स्टेशन उससे आगे चंद्रदेई की तरफ जाने वाली सड़क में करोड़ों रुपयों की कीमत के पेड़ थे। लेकिन उन्हें आराम से काट लिया गया। आखिर ये किसकी संपत्ति हैं? वन परिसर पदाधिकारी हेमचंद्र मिश्रा का कहना है कि सड़क किनारे जिन वृक्षों को रोपण व संधारण वन विभाग द्वारा किया जाता है, उन्हें पीएफ व आरएफ की श्रेणी में रखा जाता है और उनकी रक्षा का दायित्व भी वन विभाग का है। उन्होंने कहा कि अधिकतर सड़कों के तट पर लगे पुराने पेड़ पीडब्लुडी या संबंधित विभाग की संपत्ति हैं। उनकी रक्षा व संधारण भी उन्हीं को करना है। सिर्फ वैसे पेड़ जिन्हें पीएफ या आरएफ की श्रेणी के तहत रखा गया है, वन विभाग की निगरानी में हैं। इधर, जानकारों की मानें तो डिस्ट्रिक्ट बोर्ड के स्वामित्व वाली सड़कों पर लगे पेड़ सर्वाधिक कट रहे हैं। लेकिन निगरानी की कमी साफ नजर आती है। इतना ही नहीं डिस्ट्रिक्ट बोर्ड अपने पेड़ों की बगैर सूचना के ही आक्शन भी कर देता है।

अभाविप राज्य में चलाएगी आंदोलन: प्रदेश मंत्री


अररिया : राज्य के विश्वविद्यालयों में व्याप्त घोर शैक्षिक अराजकता, कुलपति से लेकर कुलाधिपति कार्यालय तक भ्रष्टाचार का केंद्र बन चुका है। सारे विश्वविद्यालयों में प्रवेश परीक्षा व परिणाम में भारी अनियमितता बरती जा रही है। इन सब के विरुद्ध अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद पूरे राज्य में आंदोलन चलाएगी। यह बात परिषद के प्रदेश मंत्री सह मंडल विश्वविद्यालय के सीनेट सदस्य प्रवीण कुमार ने गुरुवार को अररिया में पत्रकारों से कहीं। परिषद के प्रांतीय उपाध्यक्ष प्रो. महेन्द्र प्रताप सिंह के आवास पर आयोजित प्रेस वार्ता में श्री कुमार ने कहा कि 22 से 27 जुलाई तक राज्य के सभी विश्वविद्यालय में भ्रष्ट कुलपति हटाओ, छात्र संघ का चुनाव कराओ की मांग को लेकर रैली, धरना प्रदर्शन किया जायेगा। श्री कुमार ने केंद्र सरकार व राज्यों की सरकार पर निजी शिक्षण संस्थानों को बढ़ावा देने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि इस बढ़ावा के कारण निर्धन मेघावी छात्र उच्च शिक्षा से वंचित रह जायेंगे। प्रवीण कुमार ने कहा कि परिषद अपना स्थापना दिवस 9 जुलाई को छात्र दिवस के रूप में मनायेगी। इस दिन झंडोत्तोलन, प्रतिभा सम्मान समारोह, गोष्ठी का आयोजन किया जायेगा।
इस अवसर पर प्रदेश उपाध्यक्ष प्रो. एमपी सिंह, जिला प्रमुख प्रो. एसके झा, प्रांतीय सदस्य कुणाल प्रियदर्शी, सुकांत आदर्श, नगर अध्यक्ष प्रो. अनिल मिश्रा आदि मौजूद थे।

विद्यालय की कमी बनी नारी शिक्षा में बाधक


सिकटी(अररिया) : सरकार की तमाम घोषणाओं के बावजूद प्रखंड क्षेत्र के पंचायतों में छात्राओं के लिए माध्यमिक शिक्षा प्राप्त करना गंभीर चुनौती बनी हुई है। गौरतलब है कि प्रखंड क्षेत्र के गांवों के आसपास उच्च विद्यालय नहीं होने से लड़कियां मिडिल स्कूल से आगे की शिक्षा पाने से वंचित रह जाती है तथा अपने भाग्य को कोसने के लिए विवश है।
प्रखंड क्षेत्र के गांवों से पाच-दस किलेामीटर की दूरी तय करके लड़कियां बरदाहा, सिकटी, कुर्साकांटा अथवा कुवाड़ी उच्च विद्यालय की शिक्षा प्राप्त करने जाते हैं, जबकि अभिभावक अपनी लड़कियों को इतनी दूर पढ़ने के लिए भेजने से कतराते हैं। जिस कारण सिकटी प्रखंड क्षेत्र के गांवों की लड़कियों को नवीं एवं दसवीं में ही मजबूरन पढ़ाई छोड़ देनी पड़ती है। पढ़ाई छुटने के बाद अभिभावक कम उम्र में ही उनकी शादी में जूट जाते हैं। इस तरह व्यवस्था के अभाव में लड़कियों को दोहरी मार झेलनी पड़ती है। क्षेत्र से उच्च शिक्षा प्राप्त करने की ललक रखने वाली कुछ लड़कियां अपनी जान हथेली पर रख कर अपनी लक्ष्य प्राप्ति के उद्देश्य से बरदाहा, सिकटी, कुआड़ी, कुर्साकांटा उच्च विद्यालय पढ़ने जाती है। कभी-कभी वाहन नही मिलने से पैदल चलकर वापस घर आना कितना कष्टप्रद होता है इसका अंदाजा सहज ही लगाया जा सकता है। इस कारण लड़कियां अपने साथ किसी अप्रिय घटना घटित होने के डर से सशंकित रहती है। ग्रामीणों द्वारा वर्षो से उच्च विद्यालय खोलने की दिशा में प्रयास कर रहे हैं किन्तु उनकी मांगें पूरी नहीं हो रही है।

बाढ़ बनी नियति, हर साल जान माल का नुकसान झेलते लोग


रेणुग्राम (अररिया) : नेपाल की सीमा से लगे फारबिसगंज प्रखंड में पांच दशक पहले बाढ़ का आतंक नहीं था। वहीं अब यहा की जनता बाढ़ की त्रासदी झेलने को विवश है। इन वर्षो में यहां बाढ़ के कारण अरबों की क्षति हुई है, बावजूद इसके प्रशासनिक तंत्र एवं जनप्रतिनिधियों द्वारा इसकी रोक थाम के उपायों के लिए कोई निर्णायक पहल नही की गई है।
क्षेत्रीय लोगों के अनुसार चार-पांच दशक पूर्व यहां आने वाली बाढ़ की स्थिति इतनी भयावह नही हुआ करती थी। क्षेत्र में आने वाली बाढ़ किसानों के लिए खुशियां की सौगात लेकर आती थी। बाढ़ के समय आने वाली नई मिट्टी फसलों के लिए सोना साबित होती थी। पर अब बाढ़ ने इस क्षेत्र में तीस पैतीस वर्षो से भयानक रूप ले रखा है।
नेपाल के पहाड़ी क्षेत्रों से निकली परमान, गगराहा, बहेलिया सहित अन्य कई छोटी-छोटी नदियां मुख्य रूप से बाढ़ का कारण है। इनसे सिर्फ फारबिसगंज प्रखंड हीं नहीं जिले के आधा दर्जन प्रखंडों एवं जिला मुख्यालय तक में बाढ़ के पानी का तांडव मचा रहता है और तो और कोसी नदी के जलस्तर बढ़ने से परमान नदी में नहरों का पानी गिराया जाता है, जिससे परमान नदी का जलस्तर काफी बढ़ जाता है और क्षेत्र में बाढ़ की पीड़ा भयावह रूप ले लेती है। बाढ़ के कारण् हर साल करोड़ो की फसल का नुकसान होता है और सरकारी विकास योजनाएं कबाड़ा हो जाती हैं।

रोशनी के चोर पर है, सफेदपोश का जोर


अररिया : जिले में कथित तौर पर सोलर लाइट घोटाले में शामिल लोगों के ऊपर सफेदपोश का हाथ है। तकरीबन 20 करोड़ के सोलर लाइट घोटाले में सिर्फ पंचायत सचिव व मुखिया जी शामिल नहीं है, बल्कि आपूर्तिकर्ता के डायरेक्टर के रूप में काम करने वाले माननीय भी हैं। बताया जाता है कि बीआरजीएफ व बारहवीं वित्त की राशि से पंचायतों में सोलर लाइट लगाने के नाम पर राशि का खूब बंदरबाट किया गया। सोलर लाइट की बाजार कीमत 15 से 18 हजार रुपया बतायी जाती है। लेकिन पंचायत स्तर में एक सोलर लाइट की कीमत 45 से 68 हजार तक दिखाकर सरकारी राशि पचाया गया। इस पूरे मामले पर जब दैनिक जागरण ने प्रमुखता से समाचार प्रकाशन किया तो, डीएम ने जांच का आदेश दे दिया।
इधर सूत्रों की माने तो डीएम द्वारा सोलर लाइट मामले में जांच का आदेश देने पर पंचायत सचिवों के द्वारा कागजों को दुरुस्त करने की प्रक्रिया तेज कर दिया गया है।

नप्रावि डकैता के एचएम पर होगी प्राथमिकी

अररिया/पलासी : पलासी प्रखंड अंतर्गत नवसृजित प्राथमिक विद्यालय डकैता के प्रधानाध्यापक पर सरकारी राशि के गबन के आरोप में प्राथमिकी दर्ज करायी जायेगी। प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश जिला शिक्षा पदाधिकारी राजीव रंजन प्रसाद ने पलासी बीईओ मंसूर आलम को दिया है। डीईओ श्री प्रसाद द्वारा जारी पत्र (पत्रांक 2024) के अनुसार विद्यालय के प्रभारी एचएम बिनोद कुमार मांझी के विरुद्ध ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री जनता दरबार में शिकायत किया था। वहां से प्राप्त शिकायत पर डीईओ ने जांच कराई तो आरोप सत्य पाया। श्री मांझी पर पोषाक मद की 82 हजार तथा एमडीएम मद में 2.55 लाख रु. गबन करने का आरोप है। इधर डीईओ श्री प्रसाद ने बताया कि फर्जी हस्ताक्षर कर सरकारी राशि की बंदरबाट की गई है। स्कूल में भी कभी ठीक ढंग से एमडीएम का संचालन नहीं किया गया है।

सीडीपीओ पर नजराना लेकर सेविका, सहायिका चयन का आरोप


जोकीहाट(अररिया) : प्रखंड के कुर्सेल पंचायत अन्तर्गत उखवा गांव में आगंनबाड़ी केंद्र संख्या 9 की सेविका व सहायिका चयन को लेकर विवाद उठ खड़ा हुआ है। ग्रामीणों ने चयन पर सवाल उठाते हुए लिखित शिकायत जिलाधिकारी से की है। ग्रामीणों के चयन में सीडीपीओ एवं प्रधान लिपिक पर मनमानी करने का आरोप लगाया है। उधर सीडीपीओ रंजना सिंहा एवं प्रधान लिपिक विष्णुदेव प्रसाद ने आरोपों का बेबुनियाद बताया।
स्थानीय मुखिया मो. कासिम ,वार्ड सदस्य शीला देवी, तारकेश्वर राय सहित दर्जनों ग्रामीणों द्वारा डीएम को सौंपे गए आवेदन में कहा है कि सेविका व सहायिका चयन को लेकर 26 जून को आमसभा का आयोजन संबंधित वार्ड सदस्य की अध्यक्षता के बगैर कर ली गई। जबकि नियमानुसार उस पोषक क्षेत्र के वार्ड सदस्य की अध्यक्षता में आमसभा होनी चाहिए। वार्ड सदस्य शीला देवी ने कहा है कि आमसभा के दिन उनके पति को चयनित सेविका के पिता द्वारा आमसभा की सूचना दी गई लेकिन इससे पूर्व व आवश्यक कार्य से अररिया चली गई थी। जल्दबाजी में वार्ड सदस्य के बगैर पंच सदस्य की अध्यक्षता में आमसभा कर ली गई ।

ठनका गिरने से कार्य बाधित

अररिया: बुधवार की रात ठनका गिरने से मुख्य डाकघर अररिया में करीब ढाई घंटे तक पब्लिक कार्य बाधित रहा। प्रभारी पोस्टमास्टर संजय कुमार वर्मा ने बताया कि कार्यालय के निकट बिजली ट्रांसफार्मर के छूते हुए ठनका गिरी। जिससे उनके कार्यालय में साट सर्किट की स्थिति उत्पन्न हो गयी। श्री वर्मा ने बताया कि सार्ट सर्किट होने के कारण कंप्यूटर का भी कुछ तार खराब हो गया। लेकिन कुछ देर बाद ही इसे ठीक करवा लिया गया।

मार्शल गाड़ी पलटी, तीन घायल

अररिया: चन्द्रदेई-रजोखर मार्ग पर गुरुवार की सुबह पोखर के निकट अररिया की ओर आ रही एक मार्शल गाड़ी पलटी खा गयी। गाड़ी पलटने से उस पर सवार तीन लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गये। स्थानीय लोगों ने तीनों घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल अररिया में भेज दिया है। बताया जा रहा है कि गाड़ी संख्या बीआर 19बी 1489 अररिया की ओर आ रही थी। रास्ते की खराबी के कारण चालक गाड़ी पर से नियंत्रण खो दिया।

ससुराल से आने के क्रम में वृद्ध की मौत

अररिया : सरसी बरैना स्थित अपने ससुराल से अररिया आने के क्रम में गुरुवार को रास्ते में हीं 65 वर्षीय वृद्ध जमींदार महतों बीन टोला अररिया की मौत हो गयी। शव अररिया पहुंचने के बाद उनके परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस अधीक्षक शिवदीप लांडे को दी। एसपी के निर्देश पर नगर थाना पुलिस शव को कब्जे में लेकर अंत्यपरीक्षण के लिए सदर अस्पताल अररिया भेज दिया है। पुलिस के समक्ष परिजनों ने इसे हत्या का मामला बताया है। जबकि जानकारों की मानें तो ससुराल में वृद्ध ने जमकर शराब पी थी। इसी क्रम में वह बीमार पड़ गया था। ससुराल वालों ने उन्हें अररिया लाने का प्रयास किया लेकिन रास्ते में ही उनकी मौत हो गयी।

सड़क निर्माण के कारण शहर का महत्वपूर्ण नाला बंद


अररिया : इसे प्रशासनिक उदासीनता कहा जाय या विभाग की लापरवाही। नये सड़क निर्माण करने के नाम पर जल निकासी के लिए बना महत्वपूर्ण नालों को बंद कर दिया गया है। इधर बुधवार व गुरुवार को लगातार बारिश होने के कारण काली मंदिर चौक से पचकौड़ी चौक तथा चांदनी चौक तक सड़क नदी में तब्दील हो गयी है। सड़क पर दो फीट पानी जमा हो गया है।
जानकारी अनुसार जीरोमाईल से काली मंदिर चौक होते हुए गोढ़ी चौक तक सड़क का जीर्णोद्धार सह निर्माण कार्य हो रहा है। सड़क निर्माण कराने के नाम पर गोढ़ी चौक से पचकौड़ी चौक होते हुए स्व. मुन्ना सेन के घर तक जेसीबी से सड़क को उखाड़कर काम बंद कर दिया गया। यही नहीं सड़क के दोनों ओर मशीन से मिट्टी खोदकर ढेर लगाने के कारण चांदनी चौक से काली मंदिर चौक तक का दोनों साइड नाला, काली मंदिर चौक से महिला कालेज तक का दोनों साइड नाला तथा हास्पीटल चौक से चांदनी चौक का नाला पिछले एक माह से पूरी तरह बंद पड़ा है। इस कारण शहर का महत्वपूर्ण सड़क नदी में तब्दील हो गया है।

जमीन विवाद में मारपीट, प्राथमिकी


कुर्साकांटा (अररिया) : प्रखंड के कुआड़ी गांव में बुधवार को एक जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई। इस घटना को लेकर कुआड़ी निवासी अक्षय लाल पासवान पिता सुबेलाल पासवान ने कुआड़ी गांव के दस व्यक्तियों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई है।
अक्षय लाल पासवान ने कद्दू के खेत को बरबाद करने, मारपीट कर घायल करने एवं लूटपाट करने का आरोप लगाते हुए गोपाल पासवान, गोविंद पासवान, शंकर पासवान मसोमात फुलकुमारी, सोमनी देवी, आमना खातुन, रजिया खातुन, मो. हारुण मियां, आबिद मियां एवं कासिम मियां के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी है। कुआड़ी ओपी सअनि कृष्णा प्रसाद सिंह ने कहा कि पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

मालवाहक ट्रक दुर्घटनाग्रस्त

भरगामा: अररिया सुपौल मुख्य मार्ग पर खजुरी पुल के समीप गुरुवार की सुबह मालवाहक ट्रक (बीआर 01 जीसी 0482) दुर्घटनाग्रस्त हो गई। गाड़ी चालक व खलासी सुरक्षित रहे। बताया जाता है कि तेज गति से आ रही ट्रक जदिया की ओर जा रही थी जो खजुरी के समीप बिलैनियां नदी पर बने पुल से टकरा गई। यहां बताते चले कि करीब एक माह पूर्व भी इसी पुल से एक ट्रक टकराई जो नदी में गिर गई थी। बताया जाता है कि नवनिर्मित एसएच की चौड़ाई की अपेक्षा पुल के संकीर्ण होने के कारण दुर्घटना हो रही है।

हत्या के प्रयास में दस के खिलाफ चार्जशीट


अररिया : हत्या के प्रयास से संबंधित एक पंजीकृत घटना को जोकीहाट पुलिस ने मारपीट की घटना के तहत इस मामले में आरोपी बने एक मुखिया को छोड़ दस लोगों के खिलाफ कोर्ट में आरोप-पत्र दाखिल किया है। वहीं इस आधार पर स्थानीय अदालत में संज्ञान लेते हुए ट्रायल के लिए न्यायिक दंडाधिकारी एके दीक्षित के यहां भेज दिया है।
जानकारी अनुसार गैरकी गांव में 28 मार्च 12 को हत्या के प्रयास से संबंधित एक घटना हुई। मामले के सूचक बने मीरा देवी ने जोकीहाट थाने में कांड संख्या 113/12 में मुखिया इमरान साबिर समेत कई लोगों को नामजद आरोपी बनाया गया। परंतु अनुसंधानकर्ता ने नामजद अभियुक्त बने मुखिया इमरान साबिर को छोड़कर इब्राहीम, फरमुद्दीन, फारुख, रजाबुल, बक्स, तैयजुल, कासिम, रकित एवं तनवीन आदि कुल दस लोगों को आरोपी बनाया। उधर अररिया के सीजेएम संपूर्णानंद तिवारी ने मामले के संचिका तथा दाखिल आरोप पत्र व केस डायरी के अवलोकन के पश्चात दो जुलाई 12 को मुखिया इमरान साबिर को छोड़कर चार्ज शीट में आरोपी बने दस लोगों के खिलाफ भादवि की धारा 147, 148, 149, 341, 323, 504 के तहत संज्ञान ले लिया है। साथ ही धारा 307 के तहत पंजीकृत इस मामले को अनुसंधान कर्ता द्वारा मारपीट की घटना पाने के बाद इसे न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी एके दीक्षित के कोर्ट में ट्रायल के लिए भेज दिया है।

थानों में गुंडा पंजी की बदलेगी सूरत: एसपी

फारबिसगंज (अररिया) : अररिया जिले में क्राइम का पैटर्न बदला है। जिले के थानों की गुंडा पंजी की सूरत भी बदलेगी। उक्त बातें अररिया एसपी शिवदीप लांडे ने गुरुवार को कही। उन्होंने कहा कि गुंडा पंजी में दलालों, आर्थिक अपराधियों और वैसे सफेदपोश शातिर लोगों के नाम जुड़ेंगे जो विधि व्यवस्था के लिए खतरा हैं। इससे गरीबों का शोषण भी रुकेगा। ऐसे लोगों की मासिक रिपोर्ट तैयार की जायेगी ताकि इनकी आर्थिक, आपराधिक, मुकदमेबाजी आदि पर नजर रखी जा सके। उन्होंने कहा कि दो से अधिक मुकदमों वाले दलालों का नाम गुंडा पंजी में जायेगा। एसपी ने कहा कि अररिया में गरीबी अधिक है। यहां गरीबों का शोषण भी अधिक किया जाता है। सुरक्षा गार्ड रखकर सरकारी राशि जमा नहीं करने वालों पर सर्टिफिकेट केस दर्ज किया जायेगा। उन्होंने कहा स्टेटस सिंबल के लिए कुछ व्यापारी और कांट्रैक्टर पुलिस सुरक्षा गार्ड लेते हैं।

न चिकित्सक न दवाई, फिर भी दर्जा अस्पताल का


बसैटी (अररिया) : स्वास्थ्य विभाग में सुधार के दावों के बीच एक ऐसा भी अस्पताल है जहां न चिकित्सक हैं न दवाई। रानीगंज प्रखंड के गीतवास बाजार सहित अतिरिक्त स्वास्थ्य का भवन खंडहर में तब्दील हो गया है। हालांकि इस केंद्र पर यदा-कदा एएनएम व नर्स दिखाई पड़ती है।
ग्रामीण रामचंद्र चौधरी, अनिल साह, दीपक साह आदि का कहना है कि इस अस्पताल से लोगों को कोई लाभ नहीं मिलता है। भवन अनाज का बोरी रखने एवं रेन बसेरे के काम आ रहा है। देखरेख के अभाव में भवन जर्जर होता जा रहा है। इस केंद्र पर न तो दवाई दी जाती है और ना ही चिकित्सक आते हैं जबकि चार स्वास्थ्य कर्मी पदस्थापित हैं। ग्रामीण बताते हैं कि 15 वर्ष पूर्व इस अस्पताल में प्रतिदिन सैकड़ों की संख्या में रोगियों का जांच कर दवाइयां वितरण किया जाता था। परंतु आज ग्रामीण स्वास्थ्य लाभ से महरूम है। कमोबेश यही स्थिति बसैटी, मिर्जापुर, बेलसरा, परसा हाट, अति स्वास्थ्य केंद्र की है जहां लोग स्वास्थ्य लाभ से वंचित हो रहे हैं। इन क्षेत्र के लोग नीम हकीम डाक्टर के हत्थे चढ़ने को विवश है।
क्या कहते है पदाधिकारी:
रेफरल अस्पताल रानीगंज के प्रभारी चिकित्सक सीपी मंडल इन आरोपों को बेबुनियाद बताते हुए कहते हैं रानीगंज में रानीगंज में मात्र चार चिकित्सक हैं। सभी आयूष चिकित्सक को पदस्थापित किया गया है। अब आयुर्वेदिक दवाई उपलब्ध हो गयी है। ये चिकित्सक दवाई देंगे। सभी स्वास्थ्य केंद्र पर एएनएम, ए ग्रेड की नर्स एवं आयुर्वेदिक चिकित्सक जाते हैं। शिकायत मिलने उपर उसके विरुद्ध विभाग को लिखा जायेगा। उन्होंने कहा कि गीतवास अति स्वास्थ्य केंद के मरम्मत कराने के लिए राशि उपलब्ध हो गयी है। शीघ्र ही भवन की मरम्मती करवायी जाएगी।