Friday, July 6, 2012

अभाविप राज्य में चलाएगी आंदोलन: प्रदेश मंत्री


अररिया : राज्य के विश्वविद्यालयों में व्याप्त घोर शैक्षिक अराजकता, कुलपति से लेकर कुलाधिपति कार्यालय तक भ्रष्टाचार का केंद्र बन चुका है। सारे विश्वविद्यालयों में प्रवेश परीक्षा व परिणाम में भारी अनियमितता बरती जा रही है। इन सब के विरुद्ध अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद पूरे राज्य में आंदोलन चलाएगी। यह बात परिषद के प्रदेश मंत्री सह मंडल विश्वविद्यालय के सीनेट सदस्य प्रवीण कुमार ने गुरुवार को अररिया में पत्रकारों से कहीं। परिषद के प्रांतीय उपाध्यक्ष प्रो. महेन्द्र प्रताप सिंह के आवास पर आयोजित प्रेस वार्ता में श्री कुमार ने कहा कि 22 से 27 जुलाई तक राज्य के सभी विश्वविद्यालय में भ्रष्ट कुलपति हटाओ, छात्र संघ का चुनाव कराओ की मांग को लेकर रैली, धरना प्रदर्शन किया जायेगा। श्री कुमार ने केंद्र सरकार व राज्यों की सरकार पर निजी शिक्षण संस्थानों को बढ़ावा देने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि इस बढ़ावा के कारण निर्धन मेघावी छात्र उच्च शिक्षा से वंचित रह जायेंगे। प्रवीण कुमार ने कहा कि परिषद अपना स्थापना दिवस 9 जुलाई को छात्र दिवस के रूप में मनायेगी। इस दिन झंडोत्तोलन, प्रतिभा सम्मान समारोह, गोष्ठी का आयोजन किया जायेगा।
इस अवसर पर प्रदेश उपाध्यक्ष प्रो. एमपी सिंह, जिला प्रमुख प्रो. एसके झा, प्रांतीय सदस्य कुणाल प्रियदर्शी, सुकांत आदर्श, नगर अध्यक्ष प्रो. अनिल मिश्रा आदि मौजूद थे।

0 comments:

Post a Comment