Friday, July 6, 2012

अपीलीय प्राधिकार से नियोजन विवाद को शीघ्र सुलझाने की मांग


जोकीहाट(अररिया) : प्रखंड के पथराबाड़ी पंचायत में तत्कालीन मुखिया व पंचायत सचिव द्वारा 2005 में शिक्षा मित्र के पद पर साईम अनवर का चयन किया गया था। साइम अनवर के चयन को चुनौती देते हुए रानी इस्तबरार गांव के असलम आजाद पिता महबूब आलम ने अपीलीय प्राधिकार में मामला दायर किया था।
इस सिलसिले में असलम आजाद ने बुधवार को प्राधिकार पदाधिकारी को आवेदन देकर मामले की जल्द सुनवाई कर निर्णय देने की मांग की है। श्री आजाद ने प्राधिकार में दायर मुकदमें में कहा था कि चयनित शिक्षा मित्र साइम अनवर के मेधा सूची में अतिरिक्त विषय के प्राप्तांक को जोड़कर मेधा सूची तैयार किया था । मेधा सूची में चयनित श्री अनवर को 15 के बदले 20 अंक दे दिया गया था जो सरासर गलत है। श्री अनवर फिलहाल मवि रानी में कार्यरत हैं। नियोजन को चुनौती देने वाले असलम आजाद ने अपीलीय प्राधिकार को आवेदन देकर मामले में शीघ्र निर्णय की मांग की है ताकि इंसाफ मिल सके।

0 comments:

Post a Comment