जोकीहाट : जोकीहाट थानाक्षेत्र के चकई गांव में विवाहिता लक्ष्मी देवी की हत्या के पांच दिन बीतने के बावजूद एक भी आरोपी की गिरफ्तारी जोकीहाट पुलिस नहीं कर सकी है। लक्ष्मी के हत्यारे बेखौफ घूम रहे हैं। इतना ही नहीं मृतका के परिजनों को तरह-तरह की धमकी भी आरोपियों द्वारा दी जा रही है। मृतका लक्ष्मी देवी के मायकेवालों ने एसपी शिवदीप लांडे से हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग की है।
Showing posts with label Jokihat Araria. Show all posts
Showing posts with label Jokihat Araria. Show all posts
Saturday, July 7, 2012
अगलगी में चार मवेशी झुलसे, एक लाख की क्षति
जोकीहाट : प्ररवंड क्षेत्र के पथराबाड़ी पंचायत अंतर्गत महदेवा गांव में शुक्रवार की रात अचानक लगी आग से दो घर तथा चार मवेशी सहित एक लाख की संपति जलकर नष्ट हो गई। आग उस समय लगी जब सभी गृहस्वामी अपने-अपने घरों में सो रहे थे। अग्निपीड़ितों में हबीब व ताहिर के नाम शामिल हैं। पंसस निकहत परवीन, उपमुरिवया अरशद आलम, रइसुद्यीन आदि ने अग्निपीड़ितों के बीच राहत सामग्री एवं इंदिरा आवास वितरण की मांग की है।
उच्च न्यायालय ने 22 शिक्षकों को किया बर्खास्त
जोकीहाट(अररिया) : जिले में पंचायत शिक्षक नियोजन में धांधली की खबरों के बीच हाईकोर्ट ने जोकीहाट के बारा इंस्तबरार पंचायत के 22 शिक्षकों की सेवा समाप्त कर दी है। उच्च न्यायालय के इस फैसले के बाद फर्जी तरीके से नियोजित हुए शिक्षकों और नियोजन इकाईयों के बीच हड़कंप मचा है।
जानकारी अनुसार माननीय उच्च न्यायालय में दायर वाद सीडब्लूजेसी , 7640/09 के एक महत्वपूर्ण फैसले में न्यायाधीश मिहीर कु मार झा ने पंचायत शिक्षक नियोजन 2006 में नियोजित22 शिक्षकों के नियोजन को रद्द करते हुए सेवा समाप्ति का आदेश दिया है। साथ-साथ नियोजन में बरती गई अनियमितता को लेकर तत्कालीन नियोजन समिति के मुखिया,पंचायत सचिव एवं अन्य समिति सदस्यों पर कार्रवाई का भी आदेश दिया है। अपने फैसले में न्यायाधीश श्री झा ने कहा है कि सभी शिक्षकों के नियोजन को रद्द करते हुए नये सिरे से पर्यवेक्षक की मौजूदगी में पुनर्काउंसिलिंग कर नियोजन किया जाय। न्यायालय के फैसले से नियोजन से वंचित आवेदकों ने खुशी व्यक्त किया है। गौरतलब है कि इससे पूर्व जिला अपीलीय प्राधिकार ने बारा इंस्तबरार पंचायत शिक्षक नियोजन 2006 को काफी त्रुटिपूर्ण बताते हुए सारे नियोजन प्रक्रिया को ही फर्जी करार दिया था। प्राधिकार पदाधिकारी ने अपने निर्णय में काउंसलिंग पंजी फर्जी,आरक्षण नियम का उलंघन,सामान्य की जगह उर्दू शिक्षक का चयन आदि कई अनियमितताएं उजागर किया था। उच्च न्यायालय पटना के आदेशानुसार जितेन्द्र राय,नीलम कुमारी,नौशाद आलम,बंाकेश्वर मांझी,रबिया रवातुन,गायत्री देवी,परवीना बेगम,बीबी शाहीन,फरहाना बेगम,रेणु कुमारी,रेरवा कुमारी,जानकी देवी,बीबी दरख्शां,आशता परवीन,शमीम अख्तर,नईमुद्दीन,नवीन कुमार,हेना कौसर,कपुरचंद मंडल,नजमुद्दीन,नौशाद आलम को बर्खास्त किया गया है। इस सिलसिले मे पूछने पर बीईओ गयासुद्दीन अंसारी ने बताया कि जल्द ही तिथि निर्धारित कर पुनर्काउंसिलिंग कर नियोजन प्रक्रिया को आगे बढ़ाया जाएगा।
जोकीहाट प्रखंड कार्यालय भगवान भरोसे
जोकीहाट(अररिया) : प्रखंड कार्यालय जोकीहाट को आखिर किसकी नजर लग गई है ये कोई बताने को तैयार नहीं। करीब एक वर्ष से विकास कार्य के नाम पर खानापूर्ति की जा रही है। गैरकी पंचायत इंदिरा आवास में गड़बड़ी के मामले में जब से प्रखंड के प्रधान लिपिक रणवीर पासवान, नंदमोहन, शमशाद आलम का नाम पुलिस अनुसंधान में आया है तब से ये कर्मी कार्यालय से अनुपस्थित रह रहे हैं। विडंबना है कि यहां के तीन कर्मी बाहर प्रतिनियुक्त कर दिए गये हैं।
इधर, कर्मियों की अनुपस्थिति से तकरीबन सारे कार्य ठप पड़े हैं। इंदिरा आवास, कन्या विवाह योजना, बीआरजीएफ, तेरहवीं वित्त आयोग आदि योजनाओं के क्रियान्वयन को कोई कार्य नहीं हो रहा।
आश्चर्य की बात यह है कि प्रखंड कार्यालय जोकीहाट के तीन कर्मी अन्य कार्यालयों में वर्षो से प्रतिनियुक्त हैं। महादेव प्रसाद जिला भूअर्जन कार्यालय अररिया में अंबा प्रसाद यादव ट्रेजरी में तथा मिथिलेश कुमार पटना में प्रतिनियुक्त हैं। फिलहाल एक कर्मी हसीबुर्रहमान ही प्रखंड का कार्य देख रहे हैं।
इस सिलसिले में पूछने पर स्थापना उपसमाहर्ता बुद्धप्रकाश ने बताया कि प्रखंड में व्याप्त समस्या के निदान के लिए जिला पदाधिकारी को फाइल भेजी जा रही है।
चौकता पंचायत मनरेगा योजना में गड़बडी की शिकायत,जांच जारी
जोकीहाट(अररिया) : मनरेगा योजना में गड़बड़ी के लिए चर्चित चौकता पंचायत एक बार फिर जांच के दायरे में है। ग्रामीणों की शिकायत पर वरीय उपसमाहर्ता बुद्धप्रकाश ने स्थल पर पहुंचकर कई योजनाओं की जांच भी की। श्री प्रकाश ने बताया कि तीन योजनाओं की जांच की गई। स्थल पर कार्य देखने मात्र से ही गड़बड़ लगता है। श्री प्रकाश ने बताया कि पीआरएस कई दिनों से गायब है। सारा कागजात पीआरएस के पास है। वर्ष 2007-8 में इससे पहले भी मनरेगा घोटाले में चौकता पंचायत में जिला परिषद से संबंधित योजनाओं में शिकायत के बाद सामाजिक अंकेक्षण में कई अनियमितताएं उजागर हुई थी। ग्रामीण विकास सचिव संतोष मैथ्यू ने अररिया पहुंचकर कई लोगों के खिलाफ कार्रवाई की अनुशंसा किया था। जिसमें तत्कालीन उपविकास आयुक्त,इंजीनियर वीरप्रकाश सिंह, बागनगर के पोस्टमास्टर ,पार्षद पुत्र आदि पर भी गाज गिरी थी। इसके बावजूद गड़बड़ी थमती नजर नहीं आ रही है।
पैसे के लिए इंसान,बेच रहे ईमान
जोकीहाट(अररिया) : इंसान पैसे के लिए आज कुछ भी कर गुजरने को तैयार है। मानव मानव के जान को खतरे में डाल कर पैसे के बल पर काफी आगे निकल जाना चाहता है। सवाल है जब धरती पर इंसान ही सुरक्षित नहीं रहेंगे तो पैसे किस काम आयेगा। वाकया जोकीहाट का है जहां हरी सब्जी के नाम पर मीठी जहर बेची जाती है। आश्चर्य तो यह है कि ये सब्जी बिक्रेता अब इतने ढीठ हो गये हैं कि सरेआम हरे सब्जी परवल,करेला आदि में रंगों का प्रयोग करते हैं।
क्या कहते हैं डाक्टर?
डाक्टर सुदर्शन झा ने बताया कि सब्जी में हरे रंग के केमिकल से स्वास्थ्य पर बहुत ही बुरा असर पड़ता है। हरे रंग केमिकल के प्रयोग से लीवर, गुर्दा, नर्वस सिस्टम, पाचन तंत्र को नुकसान पहुंचता है। इस केमिकल के प्रयोग से पेट खराब, डायरिया होने का खतरा बना रहता है।
क्या कहते हैं बुद्धिजीवी व ग्रामीण?
बुद्धिजीवियों एवं ग्रामीणों का कहना है कि क्या सब्जी के नाम पर जहर बेचने वाले इन व्यवसायियों के लिए कोई सरकारी नियम नहीं है? तभी तो ये रवुलेआम चौक चौराहों पर सब्जी में बेखौफ रंगों का प्रयोग करते हैं। कुछ दिन पूर्व किशनगंज में पुलिस के हत्थे चढ़े सरसों तेल के मिलावटखोरों ने जोकीहाट को अपना सामान खपाने महत्वपूर्ण मंडी बताया था। मिलावट के नाम पर तरह तरह के गंदे व जानलेवा पदार्थ मिलाया जाता है। मिलावट से परेशान लोगों का कहना है कि चंद पैसों के लिए इंसान ही इंसान की जान लेने को आमदा है।
प्रधानाध्यापक पर फर्जी निकासी का आरोप
जोकीहाट(अररिया) : प्रखंड क्षेत्र के उ.म.वि. उखवा के प्रधानाध्यापक पर विद्यालय शिक्षा समिति के सचिव का फर्जी हस्ताक्षर कर बैंक से राशि निकासी करने का आरोप लगा है। इस मामले को लेकर सचिव ने जिला एमडीएम प्रमारी, डीईओ,बीईओ,इलाहाबाद बैंक के शाखा प्रबंधक को लिखित आवेदन देकर जांच की मांग की गयी है। प्रधानाध्यापक मुजाहिद हुसैन ने आरोपों को गलत बताया। सचिव पुलन देवी ने अपने आवेदन में लिखा है कि जबसे खाता खोला गया तबसे एक बार सचिव से हस्ताक्षर लिया गया है। सचिव व ग्रामीणों का आरोप है कि भवन निर्माण ,एमडीएम की राशि प्रधानाध्यापक द्वारा फर्जी हस्ताक्षर कर निकासी की जाती है। पूछने पर प्रधानाध्यापक बताते हैं कि अब सचिव के हस्ताक्षर की आवश्यकता नहीं है। सचिव का कहना है कि वे महादलित जाति की अनपढ़ महिला है उसे प्र.अ के क्रियाकलाप पर यकीन नहीं है। जांच कर उक्त महिला ने कार्रवाई की मांग की है।
Friday, July 6, 2012
चकई उपस्वास्थ केंद्र खोल रहा विभाग की पोल
जोकीहाट(अररिया) : सरकार जनस्वास्थ्य सेवा के मामले में पानी की तरह पैसे खर्च कर रही है। इतना खर्च होने के बाद भी प्रखंड क्षेत्र में स्वास्थ सेवा व संस्था में कोई खास परिवर्तन नही दिखता है। खासकर उपस्वास्थ्य केंद्रों की स्थिति अभी भी काफी दयनीय बनी है। करोड़ों की राशि खर्च कर दर्जनों उपस्वास्थ्य केंद्र बनाये गए लेकिन इन केन्द्रों पर न तो डाक्टर बैठते हैं और न ही एएनएम जाती है। आलम यह है कि कुछ ग्रामीण इन केंद्रों को अब अपना अपना घरेलू उपयोग में लाने लगे हैं। उपस्वास्थ केन्द्र चकई में ग्रामीणों ने बताया कि यहां वर्षो से कोई स्वास्थकर्मी नहीं आते। इसलिए ग्रामीण इसे रिजेक्टेड समझकर पुआल, मकई का डंठल आदि रखते हैं। ऐसा ही नजारा प्रखंड के अन्य पंचायतों में बने उपस्वास्थ्य केंद्रों की है। जहानपुर, काकन,कजलेटा ,चिरह, गैरकी, तारण,चौकता, कुर्सेल, महलगांव, चैनपुर मसुरिया आदि गांवों में बने उपस्वास्थ केंद्रों की स्थिति दयनीय बनी है। विभाग डाक्टर की कमी बताकर अपना पल्ला झाड़ लेता है। ग्रामीणों का कहना है कि एएनएम ही अगर इन केंद्रों पर लोगों का नियमित प्राथमिक उपचार करे तो इन सब सेंटरों को ग्रामीणों के प्रभाव से छुटकारा मिल सकता है। इस सिलसिले में पूछने पर रेफरल अस्पताल के स्वास्थ प्रबंधक औवेश अहमद ने बताया कि केन्द्रों पर ग्रामीणों का कब्जा है। भंसिया, चौकता आदि में केंद्रों को अतिक्रमण से मुक्त गया है।
सात तक नहीं बंटी पोशाक राशि तो कार्रवाई : बीईओ
जोकीहाट(अररिया) : सात जुलाई तक पोशाक राशि वितरण नहीं करने वाले प्रधानाध्यापको के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। बीईओ गयासुद्यीन अंसारी ने आयोजित गुरु गोष्ठी में प्रधानाध्यापकों को निर्देश देते हुए कहा। गोष्ठी में छात्रों की शत प्रतिशत उपस्थिति, विद्यालय कार्यावधि में 33 घटे के बदले 45 घंटे एवं गुणवत्त्तापूर्ण शिक्षा व्यवस्था पर चर्चा की गई। मौके पर डीडीओ शमीम अख्तर, अंचल सचिव मुजाहिद आलम, बीआरपी शमीम अख्तर , प्रधानाध्यापक मरगुब आलम, मुर्तजा आलम,वदुरा खातून, बबीता शर्मा सहित दर्जनों लोग मौजूद थे।
सीडीपीओ पर नजराना लेकर सेविका, सहायिका चयन का आरोप
जोकीहाट(अररिया) : प्रखंड के कुर्सेल पंचायत अन्तर्गत उखवा गांव में आगंनबाड़ी केंद्र संख्या 9 की सेविका व सहायिका चयन को लेकर विवाद उठ खड़ा हुआ है। ग्रामीणों ने चयन पर सवाल उठाते हुए लिखित शिकायत जिलाधिकारी से की है। ग्रामीणों के चयन में सीडीपीओ एवं प्रधान लिपिक पर मनमानी करने का आरोप लगाया है। उधर सीडीपीओ रंजना सिंहा एवं प्रधान लिपिक विष्णुदेव प्रसाद ने आरोपों का बेबुनियाद बताया।
स्थानीय मुखिया मो. कासिम ,वार्ड सदस्य शीला देवी, तारकेश्वर राय सहित दर्जनों ग्रामीणों द्वारा डीएम को सौंपे गए आवेदन में कहा है कि सेविका व सहायिका चयन को लेकर 26 जून को आमसभा का आयोजन संबंधित वार्ड सदस्य की अध्यक्षता के बगैर कर ली गई। जबकि नियमानुसार उस पोषक क्षेत्र के वार्ड सदस्य की अध्यक्षता में आमसभा होनी चाहिए। वार्ड सदस्य शीला देवी ने कहा है कि आमसभा के दिन उनके पति को चयनित सेविका के पिता द्वारा आमसभा की सूचना दी गई लेकिन इससे पूर्व व आवश्यक कार्य से अररिया चली गई थी। जल्दबाजी में वार्ड सदस्य के बगैर पंच सदस्य की अध्यक्षता में आमसभा कर ली गई ।
अकीदत के साथ मनी शब ए बारात
जोकीहाट: प्रखंड क्षेत्र में गुरुवार को शब ए बारात का पर्व अकीदत के साथ मनाया गया। लोग इस मौके पर अल्लाह की इबादत की तथा अल्ला ताला से गुनाह की माफी मांगी। कुछ लोगों ने इस अवसर पर रोजा भी रखा। रात में लोग कब्रिस्तान जाकर अपने मृत लोगों के लिए दुआएं मांगी। बुजुर्गो के साथ साथ बड़ी संख्या में बच्चों में भी पर्व के दौरान चहल-पहल देखी गई।
अपीलीय प्राधिकार से नियोजन विवाद को शीघ्र सुलझाने की मांग
जोकीहाट(अररिया) : प्रखंड के पथराबाड़ी पंचायत में तत्कालीन मुखिया व पंचायत सचिव द्वारा 2005 में शिक्षा मित्र के पद पर साईम अनवर का चयन किया गया था। साइम अनवर के चयन को चुनौती देते हुए रानी इस्तबरार गांव के असलम आजाद पिता महबूब आलम ने अपीलीय प्राधिकार में मामला दायर किया था।
इस सिलसिले में असलम आजाद ने बुधवार को प्राधिकार पदाधिकारी को आवेदन देकर मामले की जल्द सुनवाई कर निर्णय देने की मांग की है। श्री आजाद ने प्राधिकार में दायर मुकदमें में कहा था कि चयनित शिक्षा मित्र साइम अनवर के मेधा सूची में अतिरिक्त विषय के प्राप्तांक को जोड़कर मेधा सूची तैयार किया था । मेधा सूची में चयनित श्री अनवर को 15 के बदले 20 अंक दे दिया गया था जो सरासर गलत है। श्री अनवर फिलहाल मवि रानी में कार्यरत हैं। नियोजन को चुनौती देने वाले असलम आजाद ने अपीलीय प्राधिकार को आवेदन देकर मामले में शीघ्र निर्णय की मांग की है ताकि इंसाफ मिल सके।
Wednesday, July 4, 2012
चकई उपस्वास्थ केंद्र खोल रहा विभाग का पोल
जोकीहाट(अररिया) : सरकार जनस्वास्थ्य सेवा के मामले में पानी की तरह पैसे खर्च कर रही है। इतना खर्च होने के बाद भी प्रखंड क्षेत्र में स्वास्थ सेवा व संस्था में कोई खास परिवर्तन नही दिखता है। खासकर उपस्वास्थ्य केंद्रों की स्थिति अभी भी काफी दयनीय बनी है। करोड़ों की राशि खर्च कर दर्जनों उपस्वास्थ्य केंद्र बनाये गये लेकिन इन केंद्रों पर न तो डाक्टर बैठते हैं और न ही एएनएम जाती है। आलम यह है कि कुछ ग्रामीण इन केंद्रों को अब अपना अपना घरेलू उपयोग में लाने लगे हैं। उपस्वास्थ केंद्र चकई में ग्रामीणों ने बताया कि यहां वर्षो से कोई स्वास्थकर्मी नहीं आते। इसलिए ग्रामीण इसे रिजेक्टेड समझकर पुआल, मकई का डंठल आदि रखते हैं। ऐसा ही नजारा प्रखंड के अन्य पंचायतों में बने उपस्वास्थ्य केंद्रों की है। जहानपुर, काकन,कजलेटा ,चिरह, गैरकी, तारण,चौकता, कुर्सेल, महलगांव, चैनपुर मसुरिया आदि गांवों में बने उपस्वास्थ केंद्रों की स्थिति दयनीय बनी है। विभाग डाक्टर की कमी बताकर अपना पल्ला झाड़ लेता है। ग्रामीणों का कहना है कि एएनएम ही अगर इन केंद्रों पर लोगों का नियमित प्राथमिक उपचार करे तो इन सब सेंटरों को ग्रामीणों के प्रभाव से छुटकारा मिल सकता है। इस सिलसिले में पूछने पर रेफरल अस्पताल के स्वास्थ प्रबंधक औवेश अहमद ने बताया कि केन्द्रों पर ग्रामीणों का कब्जा है। भंसिया, चौकता आदि में केंद्रों को अतिक्रमण से मुक्त गया है।
दिल्ली की टीम ने कस्तूरबा विद्यालय का किया निरीक्षण
जोकीहाट(अररिया) : सर्वशिक्षा अभियान द्वारा संचालित कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय जोकीहाट का दिल्ली की टीम ने सर्वेक्षण किया। सर्वे के दौरान प्रो. डा. अंसार आलम ने बुनियादी सुविधा के तहत छात्राओं के शयन कक्ष, बेड कमरे, रसोई कक्ष, पठन पाठन से संबंधित मामलों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के बाद पूछने पर उन्होने बताया कि सर्वे से संबंधित प्रतिवेदन संबंधित विभाग को सौंप दी जाएगी। प्रो.आलम ने बताया कि जिले में करीब चालीस विद्यालयों एवं कस्तूरबा विद्यालयों का निरीक्षण टीम के द्वारा की जा रही है। सर्वे के दौरान बीईओ गयासुद्यीन अंसारी,बीआरपी शमस जमाल,संजय आदि मौजूद थे। इस दौरान उन्होंने कस्तूरबा स्कूल के संचालक को कई सुझाव भी दिये। इस दौरान उन्होने बीआरसी एवं सीआरसी केन्द्रों का भी सर्वे किया। प्रो.आलम दिल्ली जामिया मिल्लिया यूनिवर्सिटी में एजुकेशनिस्ट हैं।
सात तक नहीं बंटी पोशाक राशि तो कार्रवाई : बीईओ
जोकीहाट(अररिया) : सात जुलाई तक पोशाक राशि वितरण नहीं करने वाले प्रधानाध्यापको के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। बीईओ गयासुद्यीन अंसारी ने मंगलवार को गुरु गोष्ठी में प्रधानाध्यापकों को निर्देश देते हुए कहा। गोष्ठी में छात्रों की शत प्रतिशत उपस्थिति, विद्यालय कार्यावधि में 33 घटे के बदले 45 घंटे एवं गुणवत्त्तापूर्ण शिक्षा व्यवस्था पर चर्चा की गई। मौके पर डीडीओ शमीम अख्तर, अंचल सचिव मुजाहिद आलम, बीआरपी शमीम अख्तर , प्रधानाध्यापक मरगुब आलम, मुर्तजा आलम,वदुरा खातून, बबीता शर्मा सहित दर्जनों लोग मौजूद थे।
संतमत सत्संग
जोकीहाट: जोकीहाट बाजार स्थित संतमत सत्संग मंदिर में पूर्णिमा के अवसर पर मंगलवार को सत्संग, भजन कीर्तन, पुष्पांजलि, भंडारा आदि क ा आयोजन मत के जिलाध्यक्ष सिंहेश्वर विश्वास की अध्यक्षता में की गई। मौके पर श्रद्धालुओं में मोती दास, जयप्रकाश मगत, किरण भगत, उषा देवी आदि मौजूद थे।
Tuesday, July 3, 2012
एसबीआई मैना ने स्कूलों में किया पंखा वितरित
जोकीहाट/पलासी(अररिया) : भारतीय स्टेट बैंक सिर्फ व्यापारिक मामलों में ही नहीं बल्कि समाजिक सरोकारों के क्षेत्र में भी सहयोग करता है। यह बैंक समाज के विकास के प्रति सदा संवेदनशील रहा है। ये बातें पलासी प्रखंड के एसबीआई मैना ब्रांच के प्रबंधक मनोज कुमार सिंहा ने कही। वे सोमवार को मवि बलुवा ड्योढ़ी में सिलिंग पंखा वितरण के दौरान उपस्थित ग्रामीणों ,शिक्षकों एवं छात्र छात्राओं को संबोधित कर रहे थे।
श्री सिंहा ने कहा कि समाज के विकास से ही देश का विकास होगा। श्री सिंहा ने म वि रुपैल मधेल एवं मवि रुपैल श्यामपुर में भी पंखों का वितरण किया।
इस अवसर पर स्टेट बैंक ग्राहक सेवा केंद्र जोकीहाट के संचालक तबरेज आलम उर्फ शब्बू ने स्टेट बैंक के इस कदम को शिक्षा क्षेत्र में अमूल्य योगदान बताया।
मौके पर मवि बलुवा के प्रधानाध्यापक मो.यासिन, रुपैल श्यामपुर के मो.नसीमुद्दीन व मधेल के प्रधानाध्यापक गणेश्वर प्र. मिस्त्री ,शिक्षक विनोद पासवान,अफरोज आलम,मो. जिया, मो शमीम,शौकत अली तथा ग्रामीण संतोष कुमार मुसव्विर, मोजीब आदि उपस्थित थे।
विवाहिता की हत्या, सरपंच सहित बारह नामजद
जोकीहाट(अररिया) : जोकीहाट थानाक्षेत्र के चकई गांव में रविवार की रात चकई गांव में 28 वर्षीय विवाहिता लक्ष्मी देवी को ससुराल वालों ने जहर खिलाकर मार डाला। वहीं, घटना की जानकारी देने जोकीहाट थाना जा रहे मृतका के परिजन अशोक यादव के साथ भी आरोपियों ने मारपीट की। इधर, सूचना मिलने के बाद जोकीहाट थाना पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल अररिया भेज दिया। इस सिलसिले में मृतका लक्ष्मी देवी के पिता परमानंद यादव के बयान पर पति सुधीर यादव,सरपंच इसरारुल हक, मृतका की जेठानी अनिता देवी, सुबोध, बोचाई यादव, इबरार,राजा,असलम,अफसर,इस्लाम आदि सहित करीब एक दर्जन लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है।
दर्ज प्राथमिकी के अनुसार करीब छह वर्ष पूर्व महलगांव थानाक्षेत्र के बलुवा गांव के परमानंद यादव की पुत्री लक्ष्मी देवी का विवाह चकई गांव के सुधीर यादव के साथ हुआ था। शादी के करीब चार वर्ष बाद माता पिता के बहकावे में आकर सुधीर लक्ष्मी के पिता से एक भैंस व सोने की अंगुठी की मांग करने लगा। मांग पूरी नहीं होने पर ससुराल वाले लक्ष्मी को प्रताड़ित करने लगे। इस दौरान रविवार को मृतका के पिता परमानंद यादव को पुत्री की हत्या करने की खबर मिली । चकई पहुंचने पर लक्ष्मी की लाश बरामदा पर ही पर पड़ी थी। परमानंद यादव के मुताबिक उनकी पुत्री को जहर देकर मारा गया है।
इधर मामले की जानकारी देने जोकीहाट थाना जा रहे मृतका के चचेरा भाई अशोक यादव को सरपंच इसरारुल हक एवं अन्य आरोपियों ने रास्ते में पकड़कर पिटाई की फिर सोने का चेन एवं नकदी भी लूट ली। सभी हत्यारोपी फरार हैं । पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
अपहृत विवाहिता बरामद, अपहर्ता गया जेल
जोकीहाट(अररिया) : महलगांव थाना क्षेत्र के बागनगर से अपहृता की बरामदगी के बाद अपहरण के एक वर्ष के बाद मामले का पटाक्षेप सोमवार को हुआ। मामले के आरोपी को पुलिस ने न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। पुलिस ने बताया कि महलगांव थाना क्षेत्र के बागनगर गांव से करीब एक वर्ष पूर्व शबाना परवीन पिता मो.हसीद की गांव के ही शाकिब व साथियों ने अपहरण कर लिया था। अपहरण के बाद शाकिब उसे लेकर दिल्ली चला गया था। एक वर्ष बाद शाकि ब दिल्ली से शबाना को लेकर इधर ही घर लौटा था एवं बलपूर्वक अपने घर में ही रख रहा था। मामले की जानकारी मिलते ही अपहृता के पिता मो.हसीद ने महलगांव थानाध्यक्ष मनुप्रसाद को सूचना दी। श्री प्रसाद ने त्वरित कार्रवाई कर अपहत्र्ता को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया तथा अपहृता को चिकित्सकीय जांच के लिए सदर अस्पताल अररिया भेज दिया। गौरतलब है कि अपहृता शबाना का निकाह पूर्व में सलीम नामक युवक से हुआ था।
Monday, July 2, 2012
25 साल से किराये के मकान में चल रहा निबंधन कार्यालय
जोकीहाट(अररिया) : अवर निबंधन कार्यालय जोकीहाट को वर्षों बीत जाने के बाद भी अपना भवन नसीब नहीं हुआ है।
इस अवर निबंधन कार्यालय का उद्घाटन वर्ष 1987 में ही किया गया लेकिन स्थापना के 25 वर्ष बीत जाने के बाद भी आज तक विभागीय उदासीनता के कारण यह अपने भवन से महरूम है। किराये के भवन में चल रहे इस कार्यालय में न तो रजिस्ट्रार के बैठने को ठीक-ठाक कमरा है और न ही समुचित साफ सफाई की व्यवस्था है। दस्तावेज नवीस खानाबदोस की तरह जहां तहां सड़क पर बैठकर डीड लिखते हैं।
दस्तावेजनवीस संघ के अध्यक्ष हबीबुर्रहमान,सचिव शिवनाथ दास,शकील अहमद, हलीमुद्दीन, वीरेन्द्र प्रसाद दास आदि ने बताया कि भाई साहेब वर्षो से हम लोग विभाग से बैठने के लिए जगह की मांग करते रहे हैं लेकिन हमारा कौन सुनता है? इस सिलसिले में पूछने पर सीओ अबुल हुसैन ने बताया कि निबंधन कार्यालय के भवन निर्माण के लिए जमीन की तलाश जारी है। जल्द ही जमीन चिन्हित कर डीसीएलआर के कार्यालय में फाइल भेज दी जाएगी। उधर रजिस्टरी कराने पहुंचे दर्जनों ग्रामीणों ने बताया कि इस कार्यालय में आधारभूत आवश्यकता के नाम पर कोई व्यवस्था तक नही है फिर भी विभाग व सरकार कुछ नहीं कर रही है। ज्ञात हो कि इस निबंधन कार्यालय में जोकीहाट पलासी के जमीन संबंधी निबंधन कार्य होता है जिससे करोड़ो रूपये राजस्व के तौर पर प्रतिवर्ष सरकार को मिलते हैं। प्रखंडवासियों ने जिला पदाधिकारी एम सरवणन से जल्द ही निबंधन कार्यालय के भवन निर्माण की मांग की है ताकि लोगों को सुविधा मिल सके।
Subscribe to:
Posts (Atom)