अररिया : पंचायत में सरकारी योजनाओं की राशि में बंदरबाट का आरोप लगाते हुए फारबिसगंज प्रखंड अंतर्गत झिरूवा पुरवारी पंचायत के सभी वार्ड सदस्य मुखिया व सचिव के विरुद्ध एकजुट हो गये हैं। वार्ड सदस्यों ने गुरुवार को डीएम एम. सरवणन के समक्ष जनता दरबार में पंचायत के मुखिया तथा पंचायत सचिव के विरुद्ध शिकायत की। डीएम श्री सरवणन ने प्राप्त शिकायती आवेदन पर ही फारबिसगंज बीडीओ को जांच कर 10 दिनों के भीतर रिपोर्ट देने का निर्देश दिया है।
डीएम को दिए गए आवेदन में वार्ड सदस्यों ने मुखिया व सचिव पर ग्राम सभा पंजी में जाली हस्ताक्षर कर बैठक दिखाने का भी आरोप लगाया है। साथ हीं इंदिरा आवास स्वीकृति कैंप भी मनमाना स्थल पर आयोजित कराने का आरोप लगाया गया है। शिकायती आवेदन पर हस्ताक्षर करने वाले वार्ड सदस्यों में मेहलूद्दीन, मो. सलाउद्दीन रहीम, नाजमीन खातुन, शाहजहां, साबरी देवी, मींजा देवी, उर्मिला देवी, मो. मुख्तार बिजली देवी आदि शामिल हैं। इधर झिरूआ पुरवारी के मुखिया व सचिव ने अपने उपर लगे आरोपों को गलत बताया है।
0 comments:
Post a Comment