Thursday, June 21, 2012

टेरा फिल्टर मामले में डीएम ने दिया कार्रवाई का निर्देश


अररिया : एमएसडीपी योजना के तहत जिले के 333 स्कूलों में लगाये गये टेरा फिल्टर की खराब स्थिति पर प्रशासन काफी चिंतित है। मंगलवार को आयोजित समीक्षा बैठक में डीएम एम सरवणन ने डीईओ को साफ तौर पर कहा कि घटिया टेरा फिल्टर लगाने वालों पर कानूनी कार्रवाई करें। श्री सरवणन ने कहा कि घटिया टेरा फिल्टर लगाने वालों से राशि रिकवरी करें तथा प्राथमिकी दर्ज करावें। डीएम श्री सरवणन ने यह भी साफ किया कि जांच नहीं करायी गयी तो उनके खिलाफ कार्रवाई होगी।
गौरतलब है कि दैनिक जागरण ने इस मामले को प्रमुखता से उठाया था और इस योजना पर सवाल उठाया था।

0 comments:

Post a Comment