अररिया : अररिया अंचल अंतर्गत कुसियारगांव मौजा के कोचगामा गांव में 42 एकड़ की भूमि को लेकर उपजे विवाद का खामियाजा दो सरकारी कर्मी को भुगतना पड़ा। इस मामले में गलत रिपोर्ट देने तथा लगान रसीद काटने की गलत अनुशंसा करने के आरोप में जिला पदाधिकारी सह जिला समाहत्र्ता एम. सरवणन ने अररिया अंचल के प्रभारी अंचल निरीक्षक सह राजस्व कर्मचारी सूर्य नारायण यादव तथा हलका नं. 10 कुसियारगांव के तत्कालीन राजस्व कर्मचारी दयानंद साह (वर्तमान में पलासी में पदस्थापित) को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। श्री सरवणन द्वारा जारी आदेश के अनुसार निलंबन अवधि में श्री यादव का मुख्यालय कुर्साकांटा तथा श्री साह का मुख्यालय भरगामा अंचल में स्थिर किया गया है। डीएम ने अररयिा के अंचल पदाधिकारी को दोनों निलंबित राजस्व कर्मचारी के विरुद्ध प्रपत्र क में आरोप पत्र एसडीओ के माध्यम से 30 जून तक समर्पित करने का आदेश भी दिया है। कोचगामा विवाद सामने आने के बाद श्री सरवणन ने दोनों से स्पष्टीकरण पूछा था। लेकिन असंतोषप्रद जवाब पाये जाने के बाद डीएम ने प्रमंडलीय आयुक्त के निर्देश पर पूरे मामले की जांच करायी। जांच रिपोर्ट के आधार पर कोचगामा विवाद के जांच में तथ्य को छिपाने एवं विवादग्रस्त जमीन के संबंध में जमाबंदी पंजी बंदोबस्त धारियों के पक्ष में प्रविष्टि के बावजूद भी आवेदक के नाम से लगान रसीद निर्गत करने की अनुशंसा को डीएम ने प्रथम दृष्टया दोषी पाते हुए दोनों का निलंबित कर दिया।
0 comments:
Post a Comment