फारबिसगंज (अररिया) : भाजपा अररिया सांसद प्रदीप सिंह ने कहा है सुशील कुमार मोदी और नीतीश कुमार एक है। लेकिन कार्यकर्ता और कुछ बड़े नेता बेवजह का हल्ला मचाए हुए हैं। भाजपा-जदयू नेताओं में प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार को लेकर चल रहे बयान पर सांसद ने कहा कि नीतीश कुमार अथवा जदयू के विरोध में बिहार के बड़े नेताओं का बयान उनकी अपनी राय हो सकती है। भाजपा का शीर्ष नेतृत्व ही अंतिम निर्णय लेता है तथा भाजपा-जदयू में कोई मतभेद नही है। पत्रकारों से वार्ता में सांसद ने यह भी कहा कि इस मामले में कार्यकर्ताओं और कुछ बड़े नेताओं के हल्ला करने को गलत बताया। कहा कि प्रधानमंत्री का उम्मीदवार उनकी पार्टी के शीर्ष नेता तय करेंगे। उन्होंने कहा कि भाजपा राष्ट्रीय विचार धारा की पार्टी है जबकि जदयू क्षेत्रीय सोच की क्षेत्रीय पार्टी है। इस मौके पर बिनोद सरावगी, प्रो. गणेश ठाकुर, रितेश चौधरी, गोविंद चौधरी, जगदीश झा, प्रदीप कनौजिया, मो. मुस्तफा, संतोष मंडल, दिलीप वर्मा आदि मौजूद थे।
0 comments:
Post a Comment