Thursday, June 21, 2012

मजदूरों को मिली नई तकनीक से धान रोपाई का प्रशिक्षण



अररिया : अररिया मुख्यालय स्थित जिला कृषि विभाग परिसर में मंगलवार को श्री विधि से धान रोपनी का प्रशिक्षण ग्रामीण महिला मजदूरों को दिया गया। नई तकनीक से धान बिचड़ा को खेतों में लगाने का प्रशिक्षण स्वयं जिला कृषि पदाधिकारी नईम अशरफ ने दी। उन्होंने बताया कि अररिया में लगभग पांच सौ महिला मजदूरों को प्रशिक्षण देकर मास्टर ट्रेनर के साथ-साथ कुशल कृषि मजदूर बनाया जायेगा। श्री अशरफ ने बताया कि दस इंच की दूरी पर धान का एक बिचड़ा लगाया जाता है। इस नई तकनीक एक एकड़ में पचास क्विंटल धान का उत्पादन होता है। श्री विधि तकनीक से कृषि क्षेत्र में नई क्रांति आई है। इस अवसर पर अनुमंडल कृषि पदाधिकारी नरेन्द्र प्रसाद सिंह, प्रखंड कृषि पदाधिकारी हेमंत कुमार, कृषि परामर्शी कुमारी रजनी, एसएमएस वीरेन्द्र नाथ झा, कृषि सलाहकार मो. फिरोज आलम, मेराज आलम, भवेश कुमार, इफ्तेखार आलम आदि मौजूद थे।

0 comments:

Post a Comment