Thursday, June 21, 2012

13वें वित्त की राशि से खरीदे गए सोलर लाइट


सिकटी (अररिया)  : घपलेबाजों की कर्मभूमि बन चुके अररिया जिले के सिकटी प्रखंड के भिड़भिड़ी पंचायत में 13वें वित्त की राशि का जमकर बंदरबांट हुआ है। दरअसल सरकारी नियमों की अनदेखी कर यहां वित्त आयोग की राशि से सोलर लाइट खरीद लिए गये। इधर बीडीओ ने कहा कि यह सरकारी निर्देश का उल्लंघन है और नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।
जानकारी अनुसार उक्त पंचायत में 13वें वित्त आयोग के रुपये से 39 हजार की दर से दस सोलर लाइट खरीद लिए गये। जबकि सरकार ने इस मद की राशि से आंगनबाड़ी केंद्र, पंचायत भवन मरम्मत, शौचालय आदि निर्माण का प्रावधान किया है। इस बाबत पंचायत के मुखिया अरविंद मंडल ने कहा कि उक्त राशि से सोलर लाइट की खरीद की गयी है। जबकि बीआरजीएफ की राशि से यात्री शेड का निर्माण करवाया जा रहा है। मुखिया ने कहा कि आम सभा के माध्यम से सोलर लाइट खरीद का प्रस्ताव लिया गया था। इधर बीडीओ केके सिंहा ने कहा कि उनके द्वारा किसी भी पंचायत को सोलर लाइट खरीदने की प्रशासनिक स्वीकृति नहीं दी गयी है। यदि ऐसा हुआ है तो सरकारी नियमों का उल्लंघन हुआ है। उन्होंने कहा कि उक्त पंचायत के खिलाफ सरकारी प्रावधानों के तहत कार्रवाई की जाएगी।

0 comments:

Post a Comment