Friday, January 27, 2012

वीटी क्विज प्रतियोगिता में जोकीहाट बना चैंपियन


अररिया : साक्षर भारत कार्यक्रम के तहत आयोजित जिला स्तरीय वीटी क्विज प्रतियोगिता के फाईनल में जोकीहाट चैंपियन बना। बुधवार को महिला कालेज अररिया में आयोजित फाइनल राउंड में सभी नौ प्रखंडों से तीन-तीन टीम भाग लेने पहुंची थी। जिसमें जोकीहाट प्रखंड की टीम में शामिल वीटी अरशद अली, अबु नसर एवं मोहसीन ने प्रथम स्थान प्राप्त कर विजेता टीम का खिताब जिता। दूसरे स्थान पर रानीगंज की वीटी सीमा कुमारी, पूरबा कुमारी एवं रूबी कुमारी रही। जबकि तीसरा स्थान भरगामा के वीटी रविन्द्र कुमार चौपाल, आशिष कुमार, माला कुमारी ने प्राप्त किया। इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में शामिल साक्षर भारत की अध्यक्ष शगुफ्ता अजीम ने कहा कि बुलंद हौसले के साथ प्रतियोगिता में भाग लें। साथ ही ज्ञान को बढ़ाने एक बेहतर माध्यम है क्विज। उन्होंने कहा वीटी ही वास्तव में इस अभियान की रीढ़ है। इस अवसर में डीपीओ बसंत कुमार, मुख्य समन्वयक प्रो. बीएन झा, समन्वयक इम्तियाज आलम, एसआरजी गुलेन्द्र कुमार के अआरपी के आलम, समन्वयक सुष्मिता ठाकुर के अलावा कई प्रेरक भी मौजूद थे। क्विज का संचालन प्रकाश कुमार झा ने किया। सभी विजयी प्रतिभागी को गणतंत्र दिवस के दिन सुभाष स्टेडियम में सम्मानित एवं पुरस्कृत किया जायेगा।

नागरिक एकादश ने जिला प्रशासन टीम को 25 रनों से हराया


अरयिा : गणतंत्र दिवस के मौके पर गुरुवार को स्थानीय नेताजी सुभाष चन्द्र बोस स्टेडियम में जिला प्रशासन एकादश एवं नागरिक एकादश के बीच फैंसी क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया। मैच में नागरिक एकादश ने प्रशासन की टीम को 25 रनों से मात दी। टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लेने वाली नागरिक एकादश ने प्रशासन की टीम को 25 रनों से मात दी।
टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लेने वाली नागरिक एकादश की टीम ने निर्धारित 12 ओवर में 5 विकेट पर 97 रन का स्कोर खड़ा किया। नागरिक टीम की ओर से जावेद हसमत ने शानदार अ‌र्द्धशतक लगाया। जिन्होंने मात्र 36 गेंद पर सात चौके की मदद से 51 रन बनाया।
जवाब में उतरी प्रशासन की टीम पहले ही गेंद से दवाब में दिखने लगी। टीम ने 12 ओवर में 6 विकेट पर मात्र 72 रन बनाया। मैच में जिला प्रशासन एकादश की ओर से डीएम एम. सरवणन व नागरिक एलेवन की ओर से एमए एम मुजीब ने कप्तान की भूमिका निभाई। मैच समाप्ति के बाद डीएम एम. सरवणन ने विजेता टीम के खिलाड़ियों को ट्राफी व मेडल प्रदान किया। जबकि उप विजेता टीम को वरिष्ट निर्णायक की भूमिका बीसीए पैनल के अंपायर चांद आजमी व शाकिर आलम ने निभाई। जबकि स्कोरर का कार्य शहंशाह ने किया। वहीं अंग्रेजी व हिंदी में कंमेट्री का दायित्व बसंत कुमार झा ने निभायी। इस अवसर पर डीडीसी प्रभात कुमार महथा, उप निर्वाचन पदाधिकारी वीके सिंह, एसडीओ डा. विनोद कुमार, डीईओ राजीव रंजन प्रसाद, डीपीओ बसंत कुमार, डीसीएलआर तौकीर अकरम, जिला क्रीड़ा संघ सचिव मासूम रेजा, आबिद अंसारी, एहसान, बीईओ डा. बैजू झा सहित कई लोग मौजूद थे।

ईट भट्ठा में स्वाहा हो रही स्वतंत्रता सेनानी के पुत्र की जिंदगी


बथनाहा (अररिया) : अंग्रेजों से लड़कर देश को आजादी दिलाने वाले स्वतंत्रता सेनानी को ही आजा भारत के नागरिकों ने भूला दिया। यूं तो बथनाहा निवासी स्वतंत्रता सेनानी माधुरी मंडल का नाम फारबिसगंज प्रखंड मुख्यालय के शिलापट्ट पर भी दर्ज है। मगर आज तक स्व. मंडल या उसके परिजनों को एक भी सरकारी सुविधा नसीब नहीं हो पायी। जिला या अनुमंडल प्रशासन द्वारा भी कभी उनकी या उनके परिजनों की सुधि नहीं ली गयी। जबकि हर वर्ष 15 अगस्त एवं 26 जनवरी के अवसर पर स्वतंत्रता सेनानियों को सम्मानित किया जाता है उन्हें श्रद्धांजलि दी जाती है मगर हमेशा से उपेक्षित सन 1942 के भारत छोड़ो आंदोलन में जेल की यातना सहने वाले आजादी के सिपाही बथनाहा निवासी माधुरी मंडल की पूरी जिंदगी आजादी उपरांत पूरे फाकाकशी में बिता। ग्रामीण बताते हैं कि स्व. माधुरी मंडल ने अपनी जीविका के लिए चाय-नास्तों की दुकान पर झूठे बर्तन तक मांजा करते थे। आज वही हालात उनके परिजनों की है। सरकारी उपेक्षा एवं प्रशासनिक उदासीनता के कारण आज स्वतंत्रता सेनानी माधुरी मंडल के बेटों एवं पोतों की जिंदगी स्थानीय ईट भट्ठों में ईटा पाथकर तथा दिल्ली-पंजाब में मजदूरी करके गुजर रही है।
स्व. मंडल के दो बेटों में सात पोते हैं। बड़ा बेटा 65 वर्षीय लक्ष्मण मंडल आज भी ईट भट्ठा में दैनिक मजदूर के रूप में कार्यरत है। जबकि दूसरा बेटा रामानंद मंडल कुछ वर्ष पूर्व ट्रैक्टर से दुर्घटना ग्रस्त होने के कारण काम करने से लाचार हो चुका है। जबकि अधिकांश पोते ज्यादातर दिल्ली-पंजाब में मेहनत मजदूरी किया करता है।
जानकार बताते हैं कि स्व. माधुरी मंडल पढ़े-लिखे नही थे। आजाद भारत में लड़कर वह स्वतंत्रता सेनानियों को मिलने वाले पेंशन एवं अन्य सुविधाएं नही प्राप्त कर सके। बताया जाता है कि करीब 17-18 वर्ष पूर्व उनकी मृत्यु भी समुचित इलाज के अभाव में हो गयी। जबकि किसी भी सरकारी सहायता से वंचित उनके परिजनों को आज भी उद्धारक की तलाश है। स्व. मंडल के पौत्र मनोज मंडल बताते हैं कि 10 वर्ष के पंचायती राज में बीपीएल में नाम दर्ज होने के बावजूद उनलोगों को इंदिरा आवास तक नसीब नही हो सका है। कुछ वर्ष पूर्व सिर्फ उनके ज्येष्ठ पुत्र लक्ष्मण मंडल के नाम से इंदिरा आवास आवंटित हुआ था। जिसमें भी पूरी राशि पूरी राशि उन्हें नही मिल पायी।

हर्षोल्लास के साथ फहराया गया राष्ट्रीय ध्वज


बसैटी (अररिया) : गणतंत्र दिवस के अवसर पर रानीगंज प्रखंड के सरकारी व गैर संस्थान में झंडोत्तोलन हर्षोल्लास के वातावरण में किया गया। बौसी थाना में थानाध्यक्ष टुनटुन पासवान ने झंडा फहराया जबकि पंचायत लोक शिक्षा समिति साक्षरता केन्द्र सं. 55 पर वरीय प्रेरक मो. इसहाक अंसारी ने झंडात्तोलन कि इससे पूर्व भीटी अजमत अरशी, दुलारी कुमारी, राखी कुमारी, गजाला प्रवीण आदि के नेतृत्व में दलित नव साक्षर महिलाओं ने प्रभात फेरी निकाली तथा विभिन्न मोहल्लों का भ्रमण किया। इसी प्रकार प्राथमिक विद्यालय बसैटी हरीजन में प्रधानाध्यापक योगेश चंद राय, उ.म.वि बसैटी मध्य में प्रधानाध्यापक मो. जावेद, ग्राम कचहरी बसैटी में पूनम देवी, पंचायत कार्यालय बसैटी में निभो देवी म. वि. बसैटी प्रधानाध्यापक नजाम अहमद, ग्राम कहचरी गुणवंती में सरपंच रेणु देवी ने झंडा फहराया।

मराठी नही अब मैं हो गया बिहारी: एसपी

जोकीहाट (अररिया) : गणतंत्र दिवस के अवसर पर नार्थ इंडियन पब्लिक स्कूल जोकीहाट में स्कूली छात्र-छात्राओं एवं उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए एसपी शिवदीप लांडे ने कहा तालीम के बल पर ही महाराष्ट्र के एक गांव के टूटे-फूटे मकान से आकर मैं आपके बीच उपस्थित हूं। श्री लांडे ने कहा तालीम में जज्बा हो तो आगे बढ़ने से कोई नही रोक सकता। उन्होंने खासकर स्कूली बच्चों को कहा तालीम की बदौलत ही डा.एपीजे अब्दुल कलाम चुनींदे हिन्दुस्तानी बन गये। श्री लांडे ने बच्चों से कहा हुनर के लिए अपनी ताकत झोंक दो बांकी अल्लाह पर छोड़ दो। एसपी ने कहा बिहार में जो सम्मान मिला है उसका कोई मोल नहीं वह अनमोल है। अब मैं मराठी नही बिहारी बन गया हूं। उन्होंने दिली ख्वाइश व्यक्त करते हुए कहा जब तक मैं सर्विस करूंगा बिहार की ही सेवा करता रहूंगा। अपने भाषण के दौरान स्कूली बच्चों की प्रतिभा पर खुशी व्यक्त की। समारोह को सदा-ए-सीमांचल के संपादक अब्दुल गफुर तूफानी ने भी संबोधित किया। मौके के पर स्कूल के डायरेक्टर मेराज आलम, कौसर जिया, तौसिफ आलम, गुफरान आलम सहित स्कूली छात्र-छात्रा व बड़ी संख्या में पुलिस कर्मी भी उपस्थित थे।

सेनानियों को विधायक ने किया सम्मानित


कुर्साकांटा (अररिया) : गणतंत्र दिवस के अवसर प्रखंड विकास पदाधिकारी पृथ्वी नाथ पांडे के द्वारा प्रखंड क्षेत्र के वयोवृद्ध स्वतंत्रता सेनानी इंद्रानंद शर्मा, सीताराम गुप्त एवं भगवान लाल साह को एक समारोह के माध्यम से सम्मानित किया गया। इन सेनानियों को सिकटी विधायक आनंदी प्रसाद यादव ने शाल भेंटकर सम्मानित किया। इस मौके पर प्रमुख धनजीत सिंह, अंचला धिकारी विजय शंकर सिंह, उप प्रमुख मो.शमशुल, मुखिया मुश्ताक आलम, प्रणव गुप्ता आदि उपस्थित थे।

गणतंत्र दिवस: स्कूली बच्चों ने प्रस्तुत किए मोहक कार्यक्रम


रानीगंज (अररिया) : गणतंत्र दिवस के अवसर पर रमणजी लक्ष्मी सरस्वती शिशु मंदिर के छात्र-छात्राओं द्वारा रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया जिसमें कारगिल के अमर शहीद नाटक का मंचन आंगतुकों के दिलों को खूब भाया।
कार्यक्रम का आरंभ विद्यालय प्रबंधन समिति के संस्थापक सचिव जगदीश प्रसाद जायसवाल ने दीप प्रज्वलित कर किया। तीन अंशों में कारगिल के अमर शहीद नाटक मंचन के दौरान कई मार्मिक प्रसंग भी आये जब महिला दर्शकों की आंखे भर आयी। बच्चियों के द्वारा पौराणिक कथा पर आधारित जट-जटिन गीत पर नृत्य प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम पर एक बड़ा सा मंच बनाया गया था जिसके आये सैकड़ों लोगों के बैठने का पंडाल बनाया गया था जो महिला-पुरुष व बच्चों से खचाखच भरा था। देर शाम तक चले कार्यक्रम में छात्रों के द्वारा सुनाया गया हास्य समाचार दर्शकों का खूब मनोरंजन किया। कार्यक्रम में नगमा, रणवीर, पल्लवी, नंदन कुमार, साक्षी, नेहा, काजल, मधुष्का आदि बच्चो ने भाग लिया। जबकि मौके पर विद्यालय के अध्यक्ष प्रो. दयानंद राउत, मंत्री प्रो. अरुण मंडल, कोषाध्यक्ष प्रो. सुनील प्रधान, प्रो. वकील सिंह, शिक्षक अजय कुमार झा, रंजन कुमार सिंह, कार्तिक झा ने कार्यक्रम का सफल मंच संचालन प्रधानाचार्य अजय कुमार झा कर रहे थे। जबकि उत्सव प्रमुख ब्रह्मानंद झा सहयोग को तत्पर थे।

एकेडमी शिक्षा को बढ़ावा देने में आगे है आइडियल: जिप अध्यक्ष


अररिया : जिला मुख्यालय के आजाद नगर स्थित ग‌र्ल्स आईडियल एकेडमी में 18वां स्थापना दिवस समारोह धूम-धाम से मनाया गया। स्थापना दिवस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में जिला परिषद अध्यक्ष शगुफ्ता अजीम मौजूद थी। समारोह की शुरूआत स्कूली झंडोत्तोलन के साथ हुआ। स्थापना दिवस समारोह के मौके पर मुख्य अतिथि श्रीमती अजीम ने कहा कि ग‌र्ल्स आइडियल एकेडमी जिले में शिक्षा को बढ़ावा देने में सचमुच आईडियल है। उन्होंने पुरस्कार वितरण समारोह के मौके पर कहा कि अच्छा छात्र वही बन सकता है जो सिर्फ पढ़ाई में नही बल्कि सर्वगुण संपन्न हो। श्रीमती अजीम ने स्कूल के स्थापना दिवस समारोह से पूर्व हुये विभिन्न प्रतियोगिताओं के सफल प्रतिभागियों के बीच पुरस्कार वितरण किया। वहीं ग‌र्ल्स आईडियल एकेडमी के निदेशक मो. आला मख्तुर मुजीब ने कहा कि स्कूल आज 18 वर्ष का सफर तय कर चुका है। उन्होंने कहा कि इन 18 वर्षो में जिले के अभिभावकों का जो विश्वास कायम है, उसके लिए एकेडमी परिवार आभारी है। स्थापना दिवस के मौके पर स्कूली बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम भी पेश किया। जबकि विद्यालय में क्विज प्रतियोगिता का दौर कई राउंड चला। क्विज के लिए छात्रों को कई वर्ग में बांटा गया था। इसके लिए सूरा मजलिस, नेशनल एसेम्बली, डयूबा, पार्लियामें, कोर्टेस, डायट, नेसे आदि नाम दिये गये थे। इस मौके पर रजी अहमद, प्रो. अनिल मिश्रा, प्रो. उग्रानंद यादव, शिक्षक तनवीर आलम, शबिस्ता खान, प्रभात चन्द सिंह, अबुल कलाम आजाद, रीता कुमारी, शाहनवाज अख्तर, नूर सबा, सोनम कुमारी, नौशाद आलम सहित कई अभिभावक व छात्र-छात्रा मौजूद थे।

विधायक ने किया ग्राहक सेवा केन्द्र का उदघाटन


जोकीहाट, (अररिया) : बैंक शाखाओं पर बढ़ती भीड़ के मद्देनजरभारतीय स्टेट बैंक ग्राहक सेवा केन्द्र खोलकर जो सुविधा मुहैया करा रही है वह प्रशंसनीय है। उक्त बातें विधायक सरफराज आलम ने गुरुवार को गणतंत्र दिवस के अवसर पर रेफरल रोड जोकीहाट में ग्राहक सेवा केन्द्र के उदघाटन मौके पर कही। इस अवसर पर उपस्थित एसबीआई मैना शाखा के प्रबंधक सह जिला संघ सचिव चंदन कुमार ने बताया कि इस केन्द्र पर दस हजार तक फंड ट्रान्सफर, जीरो बैलेंस पर खाता खोलने,बैलेंस पूछताछ करने आदि कार्य निष्पादन हो रहा है। समारोह में विपिन कुमार ,सीएसपी शम्स तबरेज आलम उर्फ शब्बू ,एडीबी के फील्ड आफिसर अनिल कुमार प्रसाद,मुर्तजा अली,मुखिया वसीम राजा,मास्टर अबूजर आदि उपस्थित थे।

बारुदह में महादलित बुजुर्ग ने फहराया तिरंगा


सिकटी (अररिया), निसं: प्रखंड क्षेत्र के आमगाछी पंचायत अंतर्गत महादलित बारूदह टोला में महादलित के बुजुर्ग फुलेश्वर सरदार के द्वारा स्थानीय विधायक आनंदी प्र. यादव के नेतृत्व में गणतंत्र दिवस के अवसर पर झंडोत्तोलन किया गया। समारोह को संबोधित करते हुए विधायक श्री आनंदी प्रसाद यादव ने कहा कि हमारी सरकार समाज के अंतिम पायदान पर रहने वाले समुदाय के विकास के लिए कृत संकल्प है। यही वजह है कि आज इस गांव में प्रखंड के सभी अधिकारी उपस्थित है। श्री यादव ने कहा कि इस अभियान के तहत सरकार का मुख्य उद्देश्य यह है कि समाज के अंतिम पायदान पर रहने वाले लोग भी तिरंगे की अहमियत को समझे। मौके पर भाजपा प्रखंड अध्यक्ष राम कुमार झा उर्फ मुन्ना झा, बीडीओ केके सिन्हा, सीओ एसके पांडे, थानाध्यक्ष दिलीप कुमार, विजय विश्वास, सतीश पंजीयार, जदयू जिला प्रवक्ता सुनील राय, पूर्व प्रमुख चंदन करदार, दयानंद मंडल, रामसेवक सरदार, हरेन्द्र सिंह, सुरेन्द्र यादव, मायाकांत झा, शंभू झा, विष्णुदेव यादव, मानीक चंद ऋषिदेव, जागेश्वर ऋषिदेव, गुलाब चंद सिंह आदि मौजूद थे।

गणतंत्र दिवस को लेकर रही धूम


सिकटी (अररिया) : प्रखंड क्षेत्र में 63वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। प्रखंड मुख्यालय में प्रखंड प्रमुख बीबी नरगिस बेगम, सिकटी थाना में थानाध्यक्ष दिलीप कुमार, बाल विकास परियोजना में बीडीओ केके सिन्हा, पीएचसी में प्रभारी चिकित्सा प्रभारी जमील अहमद, पशु स्वास्थ्य केन्द्र सिकटी में पशु चिकित्सा प्रभारी उपेन्द्र कुमार, एसबीआई भिरभिड़ी में शाखा प्रबंधक एसके मोदी, उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक बरदाहा में शाखा प्रबंधक मो. कमरूजमा, सीबीआई कासत में शाखा प्रबंधक जेएन शर्मा, बरदाहा थाना में थानाध्यक्ष मुरारी प्रसाद, आरकेसी के कालेज बरदाहा में प्राचार्य भीम नाथ झा, म. वि. बरदाहा में प्र.अ. काशी नाथ मिश्र, हाई स्कूल बरदाहा में प्र. अ. घनश्याम मंडल, बालिका उच्च विद्यालय बरदाहा में प्र. अ. अमीन अंसारी, म. वि. सैदाबाद में प्र. अ. गुलाब चंद राम, भाजपा कार्यालय में भाजपा प्रखंड अध्यक्ष राम कुमार झा, जदयू कार्यालय में जदयू प्रखंड अध्यक्ष, नरेश राय ने तिरंगों को सलामी दी तथा प्रखंड क्षेत्र के चौक-चौराहों व निजी स्कूलों व कोचिंग सेंटरों तथा विद्यालयों से बच्चों ने गणतंत्र दिवस के अवसर प्रभात फेरी भी निकाली तथा कई स्थानों पर सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित की गई।

प्रभात फेरी: आमना एकेडमी ने मारी बाजी


अररिया : गणतंत्र दिवस के मौके पर गुरुवार के अहले सुबह चांदनी चौक, हाई स्कूल परिसर का नजारा देखने लायक था। दो वर्ष से लेकर हाई स्कूल के छात्र तक तिरंगे के प्रति अपना सम्मान दिखाते हुए पुरानी यादों को ताजा कर रहे थे। मौका था स्कूली बच्चों द्वारा निकाले गये प्रभात फेरी का। शहर के चहुं ओर तिरंगा से पटी भीड़ ही नजर आ रही थी। भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज बुलंद करने वाले अन्ना हजारे, अंग्रेजों को नाकों तले चना चबाने के लिए मजबूर करने वाली झांसी की रानी आदि के ड्रेस में निकली प्रभात फेरी देख कर लोग दंग रह गये। प्रभात फेरी में सरकारी एवं गैर सरकारी स्कूलों में करीब 50 से अधिक ने भाग लिया। प्रभात फेरी प्रतियोगिता में जेएच आमना एकेडमी प्रथम, आदर्श मवि ककुड़वा द्वितीय तथा चिल्ड्रेन च्वाईस एकेदमी ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। जिन्हें प्रशासन ने पुरस्कृत किया।

किड्स केयर के बच्चों ने जीता प्रथम पुरस्कार


अररिया : 26 जनवरी के मौके पर सुभाष स्टेडियम में आयोजित मुख्य समारोह स्थल पर सेलेक्टेड झांकियों का प्रदर्शन हुआ। झांकी प्रस्तुति में शहरी क्षेत्र में अवस्थित किड्स स्कूल ने प्रथम पुरस्कार प्राप्त किया। जबकि आदर्श मध्य वि. ककुड़वा ने द्वितीय एवं महिला कालेज ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। झांकी में सर्वश्रेष्ठ तीनों झांकियों का पुरस्कार डीएम एम. सरवणन, एसपी शिवदीप लाडे ने गुरुवार को प्रदान किया। झांकी की प्रस्तुति इसके अलावा जेएच आमना एकेडमी, उमवि रामपुर कोदरकट्टी, जिला प्रशासन का राष्ट्रीय मतदाता दिवस, ठाकुरबाड़ी गुरुकुल, जन शिक्षा भारत, जिला कृषि विभाग, सर्व शिक्षा अभियान, विजन पब्लिक स्कूल, ने भाग लिया। पुरस्कार वितरण मौके पर जिप अध्यक्ष शगुफ्ता अजीम, अररिया विधायक जाकिर अनवर, नप मुख्य पार्षद अफसाना प्रवीण, कर्नल अजीत दत्त, डीडीसी प्रभात कुमार महथा, एडीएम कपिलेश्वर विश्वास, एसडीओ डा. विनोद कुमार समेत दर्जनों अधिकारी मौजूद थे।

सास्कृतिक कार्यक्रम में बच्चों ने मोहा दर्शकों का मन


पलासी (अररिया) : प्रखंड के डेहटी उत्तर पंचायत के मध्य विद्यालय मालद्वार में गुरुवार को गणतंत्र दिवस के अवसर पर प्र. अ. उग्रनारायण यादव की देखरेख में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयेाजन किया गया। जिसमें उक्त पंचायत के अलावा समीपवर्ती पंचायत के विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। कार्यक्रम का उद्घाटन स्थानीय मुखिया प्रमिला देवी ने दीप प्रज्वलित कर किया।
इस सांस्कृतिक कार्यक्रम में भाषण, कविता, समूह गान, समूह नृत्य, नाटक आदि प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें छात्र-छात्राओं ने अपनी प्रस्तुति से मौजूद जनसमूह को मंत्रमुग्ध कर दिया। इस क्रम में उत्कृष्ट प्रदशन करने वाले छात्र-छात्राओं के बीच विशिष्ट अतिथि अधिवक्ता सह समाज सेवी रामकृपाल विश्वास व अन्य के द्वारा पुरस्कार वितरण भी किया। वहीं इस दौरान अन्य प्रतियोगिता के विजेताओं को भी पुरस्कार दिया गया। मौके पर अशोक झा, पंकज कुमार भारती, जनार्दन मंडल, समन्वयक मो. खुर्शिद आलम, शिक्षक रिंकू सिंह, रमेश साह, विकास विश्वास, भोला यादव आदि मौजूद थे। इस अवसर पर मंच संचालन शिक्षक संजीव कुमार विश्वास ने किया।

अग्निपीड़ितों को मिली सहायता राशि

अररिया : अररिया प्रखंड के जमुआ पंचायत स्थित मोमीन टोला वार्ड न. 8 के अग्निपीड़ितों के बीच सीओ तैयब आलम ने शुक्रवार को नगद सहायता राशि वितरित की । अंचल कार्यालय में आपदा कोष से कुल 21 पीड़ितों को 2250 रु. नगद एवं प्लास्टिक दिया गया। पीड़ित परिवार के तबरेज, शमशाद, मोहसीन, अजीम, शमशाद, गफ्फार, कासीम आदि को राशि दी गई।

महिला ने फांसी लगा कर की आत्महत्या


कुसियारगांव : जोकीहाट थाना क्षेत्र बगडहरा गांव की 30 वर्षीय रिजवाना ने गले में फंदा डाल आत्म हत्या कर ली। वहीं किशनगंज जिले के टेड़ागाछ फतेपुर निवासी मो. शबीर की पत्‍‌नी बीबी अशगरी ने अज्ञात कारणों को ले विषपान कर लिया गया।

चोरी करते रंगे हाथ चोर पकड़ाया


अररिया : अररिया न्यायालय गेट के समीप गुरुवार की रात पान व चाय दुकान की गुमटी का ताला तोड़ते एक चोर को पुलिस ने रंगे हाथ दबोचने में सफलता पायी है। दबोचे गए चोर मो. एजाज ककोड़वा बस्ती का रहने वाला है। पुलिस चोर से जरूरी पूछताछ के बाद उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है। इससे पहले भी चोरी के आरोप में कई बार जेल जा चुका है। जानकारी के अनुसार रात के ढ़ाई बजे चोर लोहे का रड से दुकान का ताला तोड़ दिया। वाला तोड़कर दुकान से समान निकाल ही रहा था कि गश्ती के दौरान पुलिस वहां पहुंच गयी। पुलिस को देखकर वह भागने का प्रयास किया लेकिन उसे खदेड़कर दबोच लिया गया।

चोरी करते रंगे हाथ चोर पकड़ाया


अररिया : अररिया न्यायालय गेट के समीप गुरुवार की रात पान व चाय दुकान की गुमटी का ताला तोड़ते एक चोर को पुलिस ने रंगे हाथ दबोचने में सफलता पायी है। दबोचे गए चोर मो. एजाज ककोड़वा बस्ती का रहने वाला है। पुलिस चोर से जरूरी पूछताछ के बाद उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है। इससे पहले भी चोरी के आरोप में कई बार जेल जा चुका है। जानकारी के अनुसार रात के ढ़ाई बजे चोर लोहे का रड से दुकान का ताला तोड़ दिया। वाला तोड़कर दुकान से समान निकाल ही रहा था कि गश्ती के दौरान पुलिस वहां पहुंच गयी। पुलिस को देखकर वह भागने का प्रयास किया लेकिन उसे खदेड़कर दबोच लिया गया।



स्वामी विवेकानंद के बताये मार्ग पर चलें युवा: डीएम


अररिया : 63वां गणतंत्र दिवस जिले में शांतिपूर्ण एवं उल्लास भरे वातावरण के साथ मनाया गया। गणतंत्र दिवस का मुख्य समारोह नेताजी सुभाष स्टेडियम में हुआ। जहां जिला पदाधिकारी एम. सरवणन ने राष्ट्रीय झंडोत्तोलन किया उन्होंने इस मौके पर जन कल्याणकारी योजनाओं के बारे में लोगों को जानकारी दी तथा कहा कि स्वामी विवेकानंद के बताये गए मार्गो पर चलें। डीएम ने बताया 11 फरवरी को सभी प्रखंड मुख्यालय में इंदिरा आवास शिविर का आयोजन किया जायेगा। जिसमें 53 हजार आवास वितरण होगा इससे पूर्व डीएम श्री सरवणन ने एसपी शिवदीप लांडे के साथ सलामी गारद का निरीक्षण किया। झंडोत्तोलन के बाद एसएसबी, जिला पुलिस बल, बीएमपी, जिला सैन्य बल, एनसीसी कैडेट, होमगार्ड, स्काउट छात्रों ने लहरहाते तिरंगे को सलामी दी। स्टेडियम में इसके बाद मिथिला पब्लिक स्कूल के बच्चों ने वंदे मातरम गीत पर कार्यक्रम पेश कर लोगों का मन मोह लिया। फिर झांकियों की प्रदर्शनी के उपरांत स्वतंत्रता सेनानी सम्मान व पुरस्कार वितरण समारोह हुआ। इसके अतिरिक्त समाहरणालय व जिला गोपनीय प्रशाखा में डीएम एम. सरवणन, पुलिस लाइन में एसपी शिवदीप लांडे, जिला परिषद कार्यालय व डीआरडीए में जिप अध्यक्ष शगुफ्ता अजीम, नगर परिषद में मुख्य पार्षद अफसाना प्रवीण, अनुमंडल कार्यालय में एसडीओ डा. विनोद कुमार, अनमंडल पुलिस आफिस में एसडीपीओ मो. कासिम, डीईओ आफिस में डीईओ राजीव रंजन प्रसाद, हाई स्कूल अररिया में प्रभारी एचएम अब्दुल कादिर, ग‌र्ल्स उवि में अनवरी खातुन, अररिया कालेज में प्रो.नवल किशोर सिंह, महिला कालेज में प्राचार्य प्रो. बीएन झा, ग‌र्ल्स आईडियल एकेडमी में निर्देशक एम. एएम मुजीब, नगर थाना में थानाध्यक्ष रामशंकर सिंह, अररिया प्रखंड कार्यालय में प्रमुख जूगनू प्रवीण, जिला जदयू कार्यालय में जिलाध्यक्ष नौशाद आलम, जिला कांग्रेस कार्यालय में उपाध्यक्ष मो. ताहा, उत्पाद विभाग में उत्पाद अधीक्षक डा. आनंद, पीएलए पब्लिक स्कूल में गोपाल प्र. दास, मिल्लिया कालेज में शम्स जावेद, मिल्लिया डिग्री कालेज में प्रो. रकीब अहमद, नवोदय विद्यालय में डीके साहू, एमएलडीपीके यादव कालेज में प्रो. कमल नारायण यादव, अंबेदकर चौक पर अखिलेश्वर कुमार, म. वि कमलदाहा में प्र.अ महेन्द्र कुमार विश्वास, बिहार राज्य स्काउट एंड गाइड कार्यालय में राजीव रंजन प्रसाद ने झंडोत्तोलन किया।
संस के अनुसार बीआरसी में बीईओ डा. बैजू झा, आंगनबाड़ी कार्यालय में सीडीपीओ हेमलता, लोजपा जिला कार्यालय में जाकिर हुसैन खां, अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ कार्यालय में सुभाष चन्द्र झा, महिला अत्याचार गृह में सचिव सबिक हसीब, महिला चेतना समाज में रत्‍‌नमाला, ग‌र्ल्स गाईड एकेडमी में प्रो. रकीब अहमद, डीपीएस में रजी हैदर उजाला ने झंडोत्तोलन किया।
विसं के अनुसार व्यावहार न्यायालय में एडीजे उमेश चंद्र मिश्रा, जिला बार एसोशिएशन में अध्यक्ष मो. तैय्यब आलम, जिला एडभोकेट संघ में अध्यक्ष मो. जैनुद्दीन, रेणुकुंज में अधिवक्ता देव नारायण सेन, रेड क्रास में डा. बीपी वर्मा, महिला विकास परिषद में रजनी सहाय व सुलोचना देवी, पूर्व सैनिक संघ कार्यालय में कर्नल अजीत दत्त ने झंडा फहराया। कुसियारगांव संसू के अनुसार सदर अस्पताल में सीएस हुस्न आरा वहाज ने झंडा फहराया।

चौकीदार को दी अंतिम विदाई

बसैटी : बौसी थाना के चौकीदार राम चरण पासवान की मौत से उनके गांव में मातमी सन्नाटा पसर गया है। शुक्रवार को सैकड़ों लोगों ने नम आंखों से उन्हें अंतिम विदाई दी। थानाध्यक्ष टुनटुन पासवान ने मृतक परिजनों को सांत्वना दी एवं अंतिम संस्कार के लिए पांच सौ रुपये भी दिये। परिजनों ने बताया कि बीते मंगलवार को वे अभियुक्त को अररिया न्यायालय में जमा करने गये थे कि वापस लौटने के क्रम ठंड लगी और पैर काम नही करने लगा। आनन-फानन में पूर्णिया डाक्टर के यहां ले गये जहां से पटना रेफर कर दिया। पटना ले गये परंतु पटना पहुंचते ही मौत हो गयी। मुखाग्नि मृतक के पुत्र राजेश कुमार पासवान ने दी।

वासगीत पर्चा वितरित

सिकटी: गणतंत्र दिवस के अवसर पर बोकंतरी पंचायत के खस्सी खौवा महादलित टोला के 19 परिवारों के बीच स्थानीय विधायक द्वारा वासगीत पर्चा वितरित किया गया। इस अवसर पर बीडीओ के के सिन्हा, सीओ एसके पांडे, विजय विश्वास, अजय मंडल, मुखिया प्रतिनिधि निर्मल मंडल, सतीश पंजीयार आदि लोग उपस्थित थे।

बीडीओ ने किया निरीक्षण

रेणुग्राम: फारबिसगंज प्रखंड क्षेत्र के रमई एवं खवासपुर में इंदिरा आवास के लाभुकों के स्वीकृति के लिए शुक्रवार को विशेष आयोजन किया गया। इस अवसर पर जिला के वरीय उप समाहत्र्ता कय्यूम अंसारी एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी किशोर दास ने शिविर का निरीक्षण किया। 

बीडीओ ने किया निरीक्षण

रेणुग्राम: फारबिसगंज प्रखंड क्षेत्र के रमई एवं खवासपुर में इंदिरा आवास के लाभुकों के स्वीकृति के लिए शुक्रवार को विशेष आयोजन किया गया। इस अवसर पर जिला के वरीय उप समाहत्र्ता कय्यूम अंसारी एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी किशोर दास ने शिविर का निरीक्षण किया। 

आग में जलकर मरे पांच पशु, तीन लाख से अधिक का नुकसान

सिकटी (अररिया) : प्रखंड क्षेत्र के बरदाहा बाजार स्थित राजा नगर में बुधवार की देर रात अचानक लगी आग से तीन परिवारों का घर जलकल राख हो गया। इस अगलगी की घटना में 5 मवेशी सहित तीन लाख से अधिक की संपत्ति जलने का अनुमान लगाया जा रहा है। घर में आग लगने वालों में से मो. ताहीर अंसारी, मो. नईम अंसारी, मो. तनवरी अंसारी शामिल है। बताया जाता है कि बुधवार की देर रात जब सभी सो रहे थे अचानक आग लगने से मो. ताहीर अंसारी का पांच गाय, चावल, गेहूं, धान, जेवर व नगदी समेत सारी संपत्ति जलकर राख हो गया। पीडि़त परिवारों द्वारा थाना व अंचल कार्यालय में सुचना दे दी गई लेकिन अभी तक पीड़ित परिवारों को सरकारी स्तर पर कोई भी राहत मुहैया नही कराया गया है।

गणतंत्र दिवस पर विभिन्न संस्थानों में फहरा तिरंगा

कुर्साकांटा (अररिया) : गणतंत्र दिवस के अवसर पर प्रखंड मुख्यालय में प्रमुख धनजीत सिंह ने झंडोत्तोलन किया। शीशा बारी महादलित बस्ती में विधायक आनंदी प्रसाद यादव, थाना परिसर में थानाध्यक्ष आरके रजक, पीएचसी में डा. ओपी मंडल, कुआड़ी ओपी में विवेकानंद सिंह, उवि कुआड़ी में रघुवीर यादव, पशुचिकित्सालय में डा. बालेश्वर मंडल, बाल विकास परियोजना कार्यालय में सीडीपीओ वीणा झा, एसबीआई शाखा में बीएम अजीत कुमार वर्मा, युबीजीबी में बीएम अभय कुमार वर्मा कोआपरेटिव बैंक में प्रबंधक अंजनी गुप्ता, उच्च वि. में विरेन्द्र झा, आमवि में अवधेश ठाकुर,कस्तूरबा विद्यालय में अनिता कुमारी, बीआरसी में बीईओ रामदयाल शर्मा, केएन इंटर कालेज में प्राचार्य गोलोक नाथ झा, पंचायत भवन में मुखिया निसरत बानो, भाजपा कार्यालय में शिव शंकर राजभर, कांग्रेस कार्यालय में सुरेन्द्र सिंह, जदयू कार्यालय में मो.शमशुल ने झंडोत्तोलन किया।

राष्ट्र व समाज को अर्पण यह जीवन: गरिमा


फारबिसंज (अररिया) : सांसारिक सुख को त्याग कर साध्वी जीवन में जा रही फारबिसगंज के जैन समुदाय की युवती गरिमा बोथरा ने कहा कि वह अपना संपूर्ण जीवन समाज राष्ट्र और जैन धर्म की सेवा में लगा रही है। जन्म-मरण के बंधन से मुक्त होने की इच्छा लिये अग्रसर बीस वर्षीय गरिमा बोथरा आगामी 28 जनवरी को यहां दीक्षा ग्रहण कर घर परिवार और शहर को छोड़कर निकल जायेगी।
स्थानीय महावीर तेरापंथ भवन में बुधवार को जैन समुदाय द्वारा आयोजित प्रेस वार्ता में सुश्री गरिमा बोथरा ने कहा कि पूर्व में एक कार्यक्रम में आचार्य श्री भगवान को देख-सुन कर वे साध्वी जीवन जीने के लिये प्रेरित हुई। धीरे-धीरे यह दृढ़ निश्चय कर लिया कि दीक्षा ग्रहण कर भौतिक सुख का त्याग कर संयमित और मर्यादित जीवन जीना है। इसी मार्ग से जन्म-मरण से मुक्त हुआ जा सकता है। गरिमा ने कहा कि माता-पिता के लिये मेरा इस जीवन को ग्रहण करना दुख दायी तो है लेकिन इन्हें खुशी भी है कि उनकी पुत्री सही मार्ग पर जा रही है। अब सारा संसार ही माता-पिता है। उन्होंने कहा कि जो सहन नही कर सकते है उन्हीं के लिए यह कठिन मार्ग है। जबकि उनके लिए यह साध्वी जीवन सुख का मार्ग है। वे समाज व देश की सेवा के लिए निकल रही है। जैन धर्म का पालन व सेवा करेगी। इस अवसर पर गरिमा के पिता प्रदीप बोथरा, दादी, दोनों भाई सहित अतिथि के रूप में अखिल भारतीय साधुमार्गी जैन संघ के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष शांति लाल साण्डल, अहमदाबाद के पुखराज श्री बोथरा, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष गंभीर मलजी, कन्हैया लाल भूरा, वी राजा, चन्द्रकांता बोथरा, महिला राष्ट्रीय अध्यक्ष सहित कई लोग मौजूद थे। 26 जनवरी को महावीर भवन में इस अवसर पर भजन संध्या का आयोजन किया गया है। बिहार में पहली बार जैन समुदाय द्वारा दीक्षा कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें देश के विभिन्न हिस्सों से जैन धर्मावलंबी शामिल होंगे।

बच्चों ने निकाली प्रभात फेरी

नरतपगंज (अररिया) : गणतंत्र दिवस के अवसर पर सरकारी व प्राईवेट विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने झांकी निकाली। कोई भगत सिंह तो कोई सुभाष चन्द्र बोस तो चन्द्रशेखर आजाद व भारत माता बनकर बच्चों ने नरपतगंज प्रखंड मुख्यालय, कोशी कालोनी बाजार में प्रभात फेरी की। जिसमें बीईओ आमीचन्द्रराम सहित अन्य शिक्षक भी बच्चों के साथ घूमे। इसमें सरस्वती शिशु सदन की झांकी अच्छी रही।

बिहार प्रत्येक क्षेत्र में कर रहा विकास : डीएम

अररिया : यह संपूर्ण संसार मनुष्य की शक्ति से, उत्साह की शक्ति से और विश्वास की शक्ति से निर्मित हुआ है। स्वामी विवेकानंद के संदेशों को आत्मसात कर उसे आम लोगों के बीच बांटने से मानव जीवन सुखमय बन सकता है। यह बात गणतंत्र दिवस के मौके पर नेताजी सुभाष स्टेडियम में मौजूद हजारों की भीड़ को सुनने को मिली। ये अर्थयुक्त पंक्तियां किसी और ने नही बल्कि अररिया के जिला पदाधिकारी एम. सरवणन ने अपने संबोधन में कही। उन्होंने कहा कि समिति संसाधनों के बावजूद भी बिहार प्रत्येक क्षेत्र में तीव्र गति से विकास कर रहा है। डीएम ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि इस मौके पर स्वामी विवेकानंद द्वारा युवाओं के लिए दिये गये भाषण का अंश-उत्तिष्ठत जाग्रत प्राप्य बरा त्रिबोधत जरूर कहना चाहूंगा। अर्थात उठो, जागो, जबतक अभीष्ठ वस्तु को प्राप्त नहीं कर लेते, तबतक बराबर उसकी ओर बढ़ते जाओ। उन्होंने अररिया के युवकों को भी अपील करते हुए कहा कि शुभ मुहुर्त आ गया, उठो, जागो। डीएम ने यह भी कहा कि रुपया मनुष्य का निर्माण नही करता है, बल्कि मनुष्य ही सदा रुपया का निर्माण करता है। उन्होंने युवाओं से अपने रक्त में उत्साह भरकर आगे आने की अपील की।

क्रिकेट में जीत पर पुलिस कप्तान ने ग्रहण किया शील्ड

अररिया : जिला स्थापना दिवस के मौके पर जिला प्रशासन द्वारा आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट के फाईनल मैच का पुरस्कार गणतंत्र दिवस के मौके पर गुरुवार को वितरण किया गया। स्थानीय नेताजी सुभाष स्टेडियम में आयोजित मुख्य समारोह के दौरान टूर्नामेंट के विजेता व उप विजेता टीम को ट्राफी प्रदान किया गया। टी-20 टूर्नामेंट के फाइनल में पुलिस एकादश की टीम ने प्रशासन एकादश की टीम को हराया था। 26 जनवरी के समारोह में विजेता टीम के कप्तान पुलिस अधीक्षक शिवदीप लांडे को डीएम एम. सरवणन ने शील्ड प्रदान किया। जबकि उप विजेता टीम के कार्यवाहक कप्तान डीडीसी प्रभात कुमार महथा को एसपी शिवदीप लांडे ने ट्राफी प्रदान किया। इस मौके पर टूर्नामेंट को बेहतर खिलाड़ी का पुरस्कार प्रशासन एकादश के खिलाड़ी मो. कैफ रजा को मिला। जबकि टूर्नोमेंट में अंपायर की भूमिका निभाने वाले मो. तनवीर आलम व जावेद हस्मत को भी पुरस्कार दिया गया।

पांच स्वतंत्रता सेनानी सम्मानित

अररिया : 26 जनवरी के मौके पर गुरुवार को जिला प्रशासन के द्वारा मुख्य समारोह के दौरान पांच स्वतंत्रता सेनानी को शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। डीएम एम. सरवणन ने अररिया के जगदीश चौधरी, रानीगंज के कलानंद सिंह, फारबिसगंज के रामानंद सिंह, राधा कृष्ण दुबे तथा जोगबनी के भृगुनाथ शर्मा को सम्मानित किया। इस अवसर पर एसपी शिवदीप लांडे, जिप अध्यक्ष शगुफ्ता अजीम, विधायक जाकिर अनवर, नप की मुख्य पार्षद अफसाना प्रवीण, डीईओ राजीव रंजन प्रसाद, डीपीओ बसंत कुमार, विद्यानंद ठाकुर, प्रो. बासुकी नाथ झा सहित कई लोग मौजूद थे।

पूर्व मुखिया का निधन

रेणुग्राम : फारबिसगंज प्रखंड के अम्हारा पंचायत के पूर्व मुखिया लक्ष्मण मंडल का निधन बुधवार की रात्रि दिल का दौरा पड़ने से हो गया। वे लगभग 60 वर्ष के थे। इनके निधन पर अम्हारा के मुखिया प्रकाश चौधरी, सरपंच ओम प्रकाश सिंह, पंसस किरण साह, पूर्व मुखिया यदुनन्दन झा, अशोक यादव, मुखिया सुरेश पासवान, अरविंद सिंह, शंकर विश्वास सहित दर्जनों पंचायत प्रतिनिधि ने शोक प्रकट करते हुए शोक संवेदना व्यक्त की है। वहीं इनके निधन पर अम्हारा बाजार भी स्वत: बंद रखा गया।

गणतंत्र दिवस पर फैंसी फुटबाल मैच का आयोजन


फारबिसगंज (अररिया) : गणतंत्र दिवस के अवसर पर अलग-अलग जगहों पर फैंसी फुटबाल मैच का आयोजन किया गया। जिसमें मिथिला पब्लिक की ओर से संजय सिंह तथा अमित कुमार ने एक-एक गोल किया। प्रशासन की तरफ से कप्तान एसडीओ जीडी सिंह, बीडीओ, सीओ, पीओ, बथनाहा ओपी प्रभारी खेल रहे थे। जबकि पब्लिक टीम ने कप्तान मुख्य पार्षद वीणा देवी, भाष्कर, संजय कुमार, बीएन झा, अरुण सिंह आदि ने भाग लिया। दूसरी तरफ गांधी मैदान में पूर्वोत्तरांचल विकास परिषद द्वारा आयोजित मैच में अनुमंडल कोर्ट अधिवक्ता संघ की टीम को शिक्षाविद की तरफ से कप्तान मनोज जायसवाल, मो. परवेज, रमेश सिंह, शाहजहां शाद, शंकर प्रसाद साह तथा अधिवक्ता टीम से कप्तान तरूण सिंह, अरविंद मंडल, अफाक आलम सहित अन्य अधिवक्ताओं ने भाग लिया।

दीक्षा ग्रहण से पूर्व निकली भव्य शोभा यात्रा



फारबिसगंज (अररिया) : सांस्कृतिक सुख त्याग कर साध्वी बनने जा रही जैन समुदाय की बीस वर्षीय गरिमा बोथरा के साथ शुक्रवार को शहर में भव्य एवं विशाल शोभा यात्रा निकाली गयी। स्थानीय निवासी इचरज देवी और प्रदीप बोथरा की पुत्री गरिमा को एक विशेष रथ पर बिठाकर नगर भ्रमण किया गया। हजारों श्रद्धालुओं के साथ निकली इस विशाल धार्मिक जुलूस में जैन समुदाय सहित विभिन्न समुदायों के लोगों ने भाग लिया। जुलूस में बड़ी संख्या महिला, पुरुष, बच्चे एवं युवक-युवतियों ने भाग लिया तथा भगवान महावीर की जयकारे के नारे लगाये। साथ ही कम उम्र में घर-द्वार छोड़कर साधुकर्मी बनी गरिमा बोथरा का गुणगान किया। शोभा यात्रा में महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, राजस्थान, गुजरात, कोलकाता, असम, झारखंड, दिल्ली समेत विभिन्न प्रदेशों के जैन समुदाय के लोगों ने हिस्सा लिया। शोभा यात्रा गरिमा बोथरा के छुआपट्टी स्थित घर से निकलकर पटेल चौक, सदर रोड, पोस्ट आफिस चौक होते हुए गोयल स्कूल के सामने स्थित दीक्षा कार्यक्रम स्थल पर पहुंचकर समाप्त हुआ। इस दौरान विशेष रथ पर बैठी गरिमा बोथरा को देखने के लिए सड़कों पर घर छतों पर महिला-पुरुषों, बच्चों की भीड़ लगी रही। जगह-जगह मुमुझु गरिमा ने लोगों का अभिनंदन स्वीकार किया। शनिवार को गरिमा को जैन समुदाय की गुरु म.सा. आदर्श प्रभा जी के द्वारा दीक्षा दिलायी जायेगी। जिसके बाद वह घर परिवार, शहर को छोड़े कर कर सादे वस्त्र में नंगे पांव साध्वियों के साथ निकल पड़ेगी। शोभा यात्रा में जय कुमार अग्रवाल, राज कुमार अग्रवाल, मूलचंद गोलछा, मनोज सिंह, विनोद सरावगी, संजू झावक, मोती लाल शर्मा सहित बड़ी संख्या में गणमान्य लोग मौजूद थे।

गरिमा बोथरा का अभिनंदन


फारबिसगंज (अररिया) : जैन समुदाय के द्वारा बिहार में पहली बार आयोजित दीक्षा समारोह के आयोजन पर दीक्षा ग्रहण दी जा रही मुमुक्षु सुश्री गरिमा बोथरा का शुक्रवार को दीक्षा स्थल पर जैन समुदाय द्वारा अभिनंदन किया गया। गोयल स्कूल सामने बनाये गये दीक्षा समारोह स्थल पर अभिनंदन समारोह में गरिमा के त्याग और दृढ़ इच्छा शक्ति का गुणगान किया गया। वहीं गरिमा के लिए महिला-पुरुषों की आंखों से आंसू भी बहते रहे। गरिमा ने अनी स्वेच्छा से संसारिक जीवन विधिवत रूप देने के लिये उन्हें दीक्षा दिलायी जा रही है।
इससे पूर्व भी फारबिसगंज की राजस्थान मूल की दो महिलाएं साधू मार्गी जीवन अपना ली और प्रदेश से बाहर जाकर दीक्षा ग्रहण कर ली। करीब 1975 ई. में स्थानीय निवासी राजस्थान मूल की राज प्रभा जी सेठिया 22 वर्ष की अल्पायु में साध्वी बन गई। वह असम में नौगांव में जाकर दीक्षा ग्रहण की। वर्ष 1997 ई में सूरजमल जी दुग्गड़ की पत्‍‌नी साधना श्री जी 70 वर्ष की आयु में साध्वी बन गई। एक बार फिर गरिमा के साध्वी बनने को लेकर दुनियां भर में फैले जैन समुदाय के लोगों के बीच फारबिसगंज चर्चा का कारण बना हुआ है।

राजद नेता को मातृ शोक

जोकीहाट : प्रखड के महलगांव पंचायत निवासी सह राजद नेता अरूण यादव की मां एवं वर्तमान मुखिया की सासू मां जानकी देवी का गुरुवार की संध्या हो गया। जानकी देवी लगभग 85 वर्ष की थी। उनकी मौत पर पंचायत वासियों में शोक की लहर है। मौत पर दुख व्यक्त करने वालों में पैक्स अध्यक्ष जनार्दन यादव, पूर्व मुखिया सलमान अख्तर, देव नारायण यादव आदि शामिल हैं।

कांग्रेस : किसकी लगी नजर, कौन लगायेगा नैया पार?


अररिया : देश की सबसे पुरानी पार्टी कांग्रेस..। केन्द्र में सबसे अधिक दिनों तक सरकार चलाने वाली पार्टी कांग्रेस..। देशहित में सोचकर प्रधानमंत्री पद ठुकराने वाली सोनिया गांधी की पार्टी कांग्रेस..। लेकिन जिले में पार्टी को हो क्या गया है? आखिर जिला कांग्रेस पार्टी को किसकी नजर लग गई? आखिर कांग्रेस की नैया को यहां पार कौन लगाएगा? ये कुछ ऐसे सवाल हैं जिससे पिछले विधानसभा चुनाव से ही लोग रूबरू हो रहे हैं। जिला कांग्रेस कमेटी वर्तमान में दो फाड़ में नजर आती है।
जिले की कांग्रेस पार्टी पिछले एक दशक से अंदरूनी कलह से जूझ रही है। यह पहला मौका नहीं है जब संगठनात्मक चुनाव को लेकर पार्टी कार्यकर्ता स्पष्ट रूप से दो खेमे में बंटे हों। 24 जनवरी से पहले भी पार्टी में मनमुटाव खुलकर सामने आ चुके हैं। 24 जनवरी को पार्टी द्वारा प्राधिकृत जिला निर्वाचन पदाधिकारी सत्येन्द्र कुमार अपने पूर्व घोषित कार्यक्रम के अनुसार जिलाध्यक्ष पद का चुनाव कराने जिला कार्यालय गांधी आश्रम पहुंच गये। जबकि चुनाव पर्यवेक्षक के रूप में प्राधिकृत आईएस सनादी फारबिसगंज जेपी भवन में चुनाव कराने जा धमके। पार्टी के वर्तमान जिलाध्यक्ष फारबिसगंज में नजर आए। परिणाम यह हुआ कि जिलाध्यक्ष चुनाव के लिए अररिया व फारबिसगंज दो जगहों पर नामांकन हुआ, पर चुनाव नहीं। इससे पहले भी गत साल 22 नवंबर को पहले जिला निर्वाचन पदाधिकारी अरविंद लाल रजक गांधी आश्रम में चुनाव कराने पहुंचे थे। जहां नामांकन के दौरान खूब भगदड़ मची थी और कांग्रेसी आपस में ही भीड़ गये थे। मामला इतना बढ़ गया था कि पुलिस को हस्तक्षेप करना पड़ा। पहुंचकर मामला को शांत कराया। उस समय कहा गया कि युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने हंगामा किया है। लेकिन 24 जनवरी के बंटवारे को देखकर यह सवाल खूद सामने आ रहा है कि आखिर जिला कांग्रेस पार्टी को दो खेमा करने वाला कौन है?

सड़क का जीर्णोद्धार पूर्ण नहीं होने से ग्रामीणों में आक्रोश


बसैटी (अररिया) : रानीगंज प्रखंड के बसैटी हाट से काला बलुआ लकुनवा जाने वाली सड़क में मनरेगा योजना के तहत मिट्टी भराई नहीं किए जाने से ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है।
जबकि लोगों की मानें तो सड़क के नाम पर अभिकर्ता व बिचौलियों के मिली भगत से रुपये की निकासी कर ली गयी है। ग्रामीण मुन्ना स्वर्णकार, विकास कुमार, नारायण मंडल, मुबारक अंसारी ने आरोप लगाया है कि महात्मा गांधी रोजगार गारंटी योजना के तहत उक्त सड़क पर मिट्टी भराई कार्य किया जाना था। बोर्ड भी यहां लगाये गये हैं। परंतु उस पर आज तक मिट्टी भराई का कार्य नही किया जा सका है। जिससे हल्की बारिश होने पर ही सड़क चलने लायक नहीं रह जाती है। इधर पंचायत रोजगार सेवक धर्मेन्द्र कुमार ने दूरभाष पर बताया कि कुछ लोगों ने काम रोकवा दिया जिस कारण कार्य बंद कर दिया गया। रुपये कि पूर्ण निकासी नहीं हुई है। वहीं पंचायत के मुखिया निभो देवी ने बताया कि यह योजना ही बंद हो गया है। दूसरे योजना से सड़क निर्माण कार्य पूरा किया जायेगा।

Thursday, January 26, 2012

युवकों ने की चौकीदार की पिटाई, विरोध में सड़क जाम


पलासी (अररिया) : प्रखंड के कलियागंज बाजार में मंगलवार की रात्रि दिघली गांव के दो युवकों के साथ चौकीदार की हुई नोंक-झोंक के बाद उक्त लोगों ने बुधवार की सुबह चौकीदार के घर जाकर उसकी जमकर पिटाई कर दी। उसे बचाने आयी उसकी पत्‍‌नी को भी उन लोगों ने नहीं बख्शा जिससे पति पत्‍‌नी घायल हो गयी।दोनों को इलाज के लिए पूर्णिया रेफर किया गया है। उधर, चौकीदार की पिटाई से आक्रोशित ग्रामीणों ने बुधवार को मुख्य सड़क को जाम कर दिया जिससे करीब एक घंटा तक उक्त सड़क पर यातायात बाधित रहा। बाद में सूचना पाकर जाम स्थल पर पहुंचकर एसडीपीओ मो. कासिम ने लोगों को समझा बुझाकर शांत कराया। इस क्रम में एसडीपीओ ने दोषियों के विरुद्ध कार्यवाई का आश्वासन दिया। बाद में एसपी शिवदीप लांडे स्वयं पलासी थाना पहुंचकर मामले की छानबीन की तथा दोषियों पर कार्रवाई का निर्देश दिया।
घटना के संबंध में चौकीदार श्री यादव से मिली जानकारी अनुसार मंगलवार की रात्रि दिघली का युवक मो. शाहिद तथा मो. यासीन कलियागंज बाजार से सिनेमा देखकर घर लौट रहा था। उस वक्त वे रात्रि डयूटी पर थे। उन्होंने देखा कि दोनों युवक एक घर के पास रखे साइकिल का ताला तोड़ रहे थे। जिस पर उन्होंने उक्त युवकों को टोका तो दोनों उससे तू तू मैं मैं करने लगे। फिर वे लोग वापस लौट गये। लेकिन वे लोग अन्य युवकों के साथ बुधवार को सुबह कलियागंज बाजार स्थित चौकीदार के घर पहुंचे तथा चौकीदार की जमकर धुनाई कर दी। इस क्रम में बचाने आयी उनकी पत्‍‌नी को भी उन लोगों ने नहीं बख्शा। बाद में उसकी पिटाई से आक्रोशित ग्रामीणों ने कलियागंज बाजार स्थित मुख्य सड़क को जाम कर दिया। वहीं एसडीपीओ मो. कासिम में बताया कि मामले को लेकर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराने की प्रक्रिया जारी है।

मताधिकार के प्रयोग का लिया शपथ


कुर्साकांटा (अररिया) : 'हम भारत के नागरिक लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए शपथ लेते हैं कि हमें अपने देश की लोकतांत्रिक परंपराओं की मर्यादा को बनाये रखने तथा स्वतंत्र निष्पक्ष एवं शांतिपूर्वक निर्वाचन की गरीमा को अक्षुण्ण रखते हुए निर्भीक रहकर, धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे..' यह शपथ बुधवार को मतदाता दिवस के अवसर पर प्रखंड मुख्यालय परिसर में अधिकारियों, कर्मियों, जनप्रतिनिधियों एवं आम मतदाताओं ने ली। बीडीओ पृथ्वीनाथ पांडेय ने सबों को शपथ ग्रहण कराया। बीडीओ श्री पांडेय ने मतदाता दिवस के अवसर पर उच्च विद्यालय कुर्साकांटा, कुआड़ी लैलोखर पहुंसी आदि विभिन्न जगहों पर स्कूली बच्चों, मतदाताओं को लोक तांत्रिक मर्यादाओं, मतदान के अधिकार आदि विषयों पर लोगों को जागरूक करने का काम किया।
इस अवसर पर प्रखंड प्रमुख धनजीत सिंह ने लोगों को लोकतंत्र में निर्वाचन में मताधिकार के विषय पर विस्तार से प्रकाश डाला। मौके पर बीडीओ पृथ्वीनाथ पांडेय, अंचलाधिकारी विजय शंकर सिंह, प्र. प्रमुख धनजीत सिंह, ललीया देवी, रूशो कुमारी, डा. इलयास, सियाराम सादा, राजेश मंडल, सीताराम पासवान आदि मौजूद थे।

महापुरूषों की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया नमन



फारबिसगंज (अररिया) : फारबिसगंज नगर स्थित विभिन्न महापुरुषों की प्रतिमाओं पर गणतंत्र दिवस से पूर्व बुधवार को अधिकारियों एवं बुद्धिजीवियों द्वारा माल्यार्पण किया गया। इस अवसर पर स्कूली बच्चों ने प्रभात फेरी भी निकाली। कार्यक्रम की शुरूआत सुभाष चौक स्थित सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा पर माल्यार्पण से हुआ। माल्यार्पण कार्यक्रम में एसएसबी कमाडेंट एकेसी सिंह, एसडीओ जीडी सिंह, नप मुख्य पार्षद वीणा देवी, उपमुख्य पार्षद राजकुमार अग्रवाल, बीडीओ किशोर कुमार दास, डीसीएलआर मुकेश सिंहा, कार्यपालक पदाधिकारी गिरजानंद कापड़ी, इंस्पेक्टर एसएन चौधरी सहित नगर के गणमान्य लोग उपस्थित थे। इस अवसर पर महाराणा प्रताप की प्रतिमा, भीमराव अंबेदकर की प्रतिमा, डा. राजेन्द्र प्रसाद तथा द्विजदेनी जी के प्रतिमाओं पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया गया। माल्यार्पण स्थलों पर नगर के एपीएस, जिला स्कूल, माया पब्लिक स्कूल, शिशु भारती, श्री रानी सती विद्या मंदिर, सरस्वती शिशु मंदिर, ली अकादमी के एनसीसी, स्काउट एंड गाइड, कन्या मध्य विद्यालय, शिशु शिक्षा सदन सह डा. सीवी रमण एकेडमी, चाणक्य एकेडमी आदि के बच्चों ने भी देशभक्तों को याद किया। इस मौके पर संजय कुमार, वाहिद अंसारी, दिलीप पासवान, वार्ड पार्षद मोती खान, धीरज पासवान, अशोक मंडल, जदयू नेता पवन मिश्रा, पार्षद रजनी सिंह, रीता गुप्ता, रेफरल अस्पताल प्रभारी डा. जेएन प्रसाद सहित एसएसबी के पदाधिकारीगण व समाजसेवी मुख्य रूप से उपस्थित थे।

असामाजिक तत्वों पर भी होगी कार्रवाई: एसपी


पलासी (अररिया) : प्रखंड के कलियागंज बाजार में बुधवार को चौकीदार की पिटाई मामले की सूचना पर अररिया एसपी शिवदीप लांडे ने घटना स्थल पर पहुंचकर मामले की तहकीकात की। इस क्रम में पलासी थाना पहुंचे श्री लांडे ने बताया कि कुछ असमाजिक तत्वों द्वारा छोटी-छोटी बातों को भी तूल देकर साम्प्रदायिक रंग देने का प्रयास किया जाता है, जो निंदनीय है। ऐसे असमाजिक तत्वों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जायेगी। ऐसे लोग कितने भी पहुंच वाले क्यों न हों वे सलाखों के पीछे होंगे। उन्होंने उल्टा सवाल किया कि डेहटी पैक्स घोटाले मामले में आम जनों का शोषण हुआ है, ऐसे मामलों में लोग आवाज क्यों नहीं उठाते। उन्होंने लोगों से आह्वान किया कि ऐसे मामले को राजनीतिक तुल देना अच्छी बात नहीं है। इस क्रम में उन्होंने थाना प्रागंण में मौजूद दिघली के मुखिया पति मो. शमद अली से
युवक मो. शाहिद व मो. यासीन को तुरंत आत्म समर्पण करवाने की बात कही। इस क्रम में एसपी श्री लांडे ने कहा कि किसानों का शोषण करने वाले तथा आर्थिक अपराध में शामिल व्यक्ति शीघ्र सलाखों के पीछे होंगे। मौके पर एसडीपीओ मो. कासिम, जोकीहाट थानाध्यक्ष, टीपी सिंह, पीएस आई वरुण कुमार आदि मौजूद थे।

कैदियों को दी शांतिपूर्ण जीवन जीने की सीख


अररिया : स्थानीय जेल प्रागंण में बुधवार को विधिक जागरुकता शिविर का आयोजन किया गया। जहां व्यवहार न्यायालय के न्यायिक दंडाधिकारियों ने काराधीन 640 कैदियों को विभिन्न कानूनी जानकारी देते हुए समाज के मुख्य धारा से जुड़ने व सकारात्मक रास्ता अख्तियार करने की बात कही। स्थानीय न्यायालय के प्रथम श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारी रवि कुमार एवं एसके मिश्रा समेत अधिवक्ता आदि उपस्थित थे। स्थानीय जेल में निर्धारित 160 पुरुष एवं दो महिलाओं के स्थान पर न्यायिक अभिरक्षा में रह रहे 630 पुरुषों एवं दस महिलाओं को कानून की बारीकियों से अवगत कराया गया। इस विधिक जागरूकता शिविर में जहां कैदियों को उनके अधिकार एवं क‌र्त्तव्य का बोध कराया गया, वहीं जेल से बाहर निकलने के बाद समाज की मुख्य धारा से जुड़कर सकारात्मक कार्य कर शांतिपूर्ण जीवन जीने की सीख दी गई। इसी क्रम में कई कैदियों ने अपनी समस्याओं से भी न्यायाधीशों को अवगत कराया तथा न्याय की गुहार लगायी।

सगे भाईयों के बीच चला हथियार, चार जख्मी


कुसियारगांव (अररिया) : अलग-अलग थाना क्षेत्रों में भूमि विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच हुई मारपीट की घटना में एक महिला सहित चार लोग बुरी तरह जख्मी हो गये जिन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल अररिया में भर्ती कराया गया।
जानकारी के अनुसार नगर थाना क्षेत्र के खरैया बस्ती में दो सगे भाईयों के बीच हुई मारपीट की घटना में जमकर धारदार हथियार का इस्तेमाल किया गया जिससे रामेश्वर यादव व जागेश्वर यादव, छोटी देवी बुरी तरह जख्मी हो गये। जिसमें एक को डा. ने पूर्णिया रेफर कर दिया। दूसरी घटना आरएस ओपी के धामा गांव में हुई जहां भी मुक्ता आलम को दबिया से वार कर बुरी तरह जख्मी कर दिया गया।

शोक सभा


अररिया : जिला बार एसोसिएशन के वरिष्ट अधिवक्ता व गोल्ड मेडिलिस्ट वसीकुर्रहमान के आकस्मिक निधन पर बुधवार को संघ के सभागार में दोनों अधिवक्ता संघों की संयुक्त शोक सभा आयोजित की गयी। सभा में उपस्थित अधिवक्ताओं ने दो मिनट का मौन रख कर मृतक साथी को श्रद्धांजलि अर्पित की। साथ ही वे लोग न्यायिक र्का से भी अलग रहे। शेाक सभा की अध्यक्षता वरीय अधिवक्ता मो. ताहा ने की।

राष्ट्र व समाज को अर्पण यह जीवन: गरिमा




फारबिसंज (अररिया) : सांसारिक सुख को त्याग कर साध्वी जीवन में जा रही फारबिसगंज के जैन समुदाय की युवती गरिमा बोथरा ने कहा कि वह अपना संपूर्ण जीवन समाज राष्ट्र और जैन धर्म की सेवा में लगा रही है। जन्म-मरण के बंधन से मुक्त होने की इच्छा लिये अग्रसर बीस वर्षीय गरिमा बोथरा आगामी 28 जनवरी को यहां दीक्षा ग्रहण कर घर परिवार और शहर को छोड़कर निकल जायेगी।
स्थानीय महावीर तेरापंथ भवन में बुधवार को जैन समुदाय द्वारा आयोजित प्रेस वार्ता में सुश्री गरिमा बोथरा ने कहा कि पूर्व में एक कार्यक्रम में आचार्य श्री भगवान को देख-सुन कर वे साध्वी जीवन जीने के लिये प्रेरित हुई। धीरे-धीरे यह दृढ़ निश्चय कर लिया कि दीक्षा ग्रहण कर भौतिक सुख का त्याग कर संयमित और मर्यादित जीवन जीना है। इसी मार्ग से जन्म-मरण से मुक्त हुआ जा सकता है। गरिमा ने कहा कि माता-पिता के लिये मेरा इस जीवन को ग्रहण करना दुख दायी तो है लेकिन इन्हें खुशी भी है कि उनकी पुत्री सही मार्ग पर जा रही है। अब सारा संसार ही माता-पिता है। उन्होंने कहा कि जो सहन नही कर सकते है उन्हीं के लिये यह कठिन मार्ग है। जबकि उनके लिये यह साध्वी जीवन सुख का मार्ग है। वे समाज व देश की सेवा के लिये निकल रही है। जैन धर्म का पालन व सेवा करेगी। इस अवसर पर गरिमा के पिता प्रदीप बोथरा, दादी, दोनों भाई सहित अतिथि के रूप में अखिल भारतीय साधुमार्गी जैन संघ के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष शांति लाल साण्डल, अहमदाबाद के पुखराज श्री बोथरा, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष गंभीर मलजी, कन्हैया लाल भूरा, वी राजा, चन्द्रकांता बोथरा, महिला राष्ट्रीय अध्यक्ष सहित कई लोग मौजूद थे। 26 जनवरी को महावीर भवन में इस अवसर पर भजन संध्या का आयोजन किया गया है। बिहार में पहली बार जैन समुदाय द्वारा दीक्षा कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें देश के विभिन्न हिस्सों से जैन धर्मावलंबी शामिल होंगे।

अलग अलग सड़क दुर्घटना में पांच जख्मी

कुसियारगांव (अररिया) : जिले में अलग-अलग हुई सड़क दुर्घटना में दो महिला सहित पांच लोग बुरी तरह जख्मी हो गये जिन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल अररिया में भर्ती कराया गया। वहीं चिकित्सक ने दो को बेहतर इलाज के लिए पूर्णिया रेफर कर दिया। जानकारी के अनुसार पलासी मार्ग मोहनिया पैट्रोल पंप के समीप ट्रैक्टर द्वारा टेंपू को ठोकर मार दिये जाने से श्यामपुर पचेली निवासी बीबी कुलसुम, बीबी रेफुन बुरी तरह जख्मी हो गयी। वहीं अन्य दो सवार का इलाज स्थानीय स्वास्थ्य केन्द्र में चलने की बात बताई गयी है। दूसरी घटना रानीगंज मार्ग पर रजोखर के समीप हुई जहां ट्रक द्वारा मोटर साइकिल को ठोकर मार दिये जाने से मोटर साइकिल सवार हिगना औराही निवासी शलेन्द्र मंडल बुरी तरह जख्मी हो गया।

भूकंप सुरक्षा सप्ताह संपन्न

अररिया, : जिला प्रशासन के निर्देश पर 15 जनवरी से जारी भूकंप सुरक्षा सप्ताह कार्यक्रम का समापन बुधवार को हो गया। मोहिनी देवी मेमोरियल स्कूल में साप्ताहिक कार्यक्रम के दौरान प्रतियोगिता में सफल प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया। भूकंप विषय पर आयोजित वाद-विवाद प्रतियोगिता में साक्षी झा प्रथम, श्रव्या मिश्रा द्वितीय तथा रजत कुमार ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। पोस्टर लेखन में अदिति राय प्रथम, नयन राज द्वितीय तथा सुशांत सौरभ तृतीय स्थान प्राप्त किया। पुरस्कार वितरण विद्यालय के प्राचार्य डा. बीएन झा व संचालक डा. संजय प्रधान ने किया। इस मौके पर कई शिक्षकगण मौजूद थे।

कांग्रेस : किसकी लगी नजर, कौन लगायेगा नैया पार?


अररिया : देश की सबसे पुरानी पार्टी कांग्रेस..। केन्द्र में सबसे अधिक दिनों तक सरकार चलाने वाली पार्टी कांग्रेस..। देशहित में सोचकर प्रधानमंत्री पद ठुकराने वाली सोनिया गांधी की पार्टी कांग्रेस..। लेकिन जिले में पार्टी को हो क्या गया है? आखिर जिला कांग्रेस पार्टी को किसकी नजर लग गई? आखिर कांग्रेस की नैया को यहां पार कौन लगाएगा? ये कुछ ऐसे सवाल हैं जिससे पिछले विधानसभा चुनाव से ही लोग रूबरू हो रहे हैं। जिला कांग्रेस कमेटी वर्तमान में दो फाड़ हो गयी नजर आती है।
जिले की कांग्रेस पार्टी पिछले एक दशक से अंदरूनी कलह से जूझ रही है। यह पहला मौका नहीं है जब संगठनात्मक चुनाव को ले पार्टी कार्यकर्ता स्पष्ट रूप से दो खेमे में बंटे हों। 24 जनवरी से पहले भी पार्टी में मनमुटाव खुलकर सामने आ चुके हैं। 24 जनवरी को पार्टी द्वारा प्राधिकृत जिला निर्वाचन पदाधिकारी सत्येन्द्र कुमार अपने पूर्व घोषित कार्यक्रम के अनुसार जिलाध्यक्ष पद का चुनाव कराने जिला कार्यालय गांधी आश्रम पहुंच गये। जबकि चुनाव पर्यवेक्षक के रूप में प्राधिकृत आईएस सनादी फारबिसगंज जेपी भवन में चुनाव कराने जा धमके। पार्टी के वर्तमान जिलाध्यक्ष फारबिसगंज में नजर आए। परिणाम यह हुआ कि जिलाध्यक्ष चुनाव के लिए अररिया व फारबिसगंज दो जगहों पर नामांकन हुआ, पर चुनाव नहीं। इससे पहले भी गत साल 22 नवंबर को पहले जिला निर्वाचन पदाधिकारी अरविंद लाल रजक गांधी आश्रम में चुनाव कराने पहुंचे थे। जहां नामांकन के दौरान खूब भगदड़ मची थी और कांग्रेसी आपस में ही भीड़ गये थे। मामला इतना बढ़ गया था कि पुलिस को हस्तक्षेप करना पड़ा। पहुंचकर मामला को शांत कराया। उस समय कहा गया कि युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने हंगामा किया है। लेकिन 24 जनवरी के बंटवारे को देखकर यह सवाल खूद सामने आ रहा है कि आखिर जिला कांग्रेस पार्टी को दो खेमा करने वाला कौन है?

एकेडमी शिक्षा को बढ़ावा देने में आगे है आइडियल: जिप अध्यक्ष



अररिया : जिला मुख्यालय के आजाद नगर स्थित ग‌र्ल्स आईडियल एकेडमी में 18वां स्थापना दिवस समारोह धूम-धाम से मनाया गया। स्थापना दिवस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में जिला परिषद अध्यक्ष शगुफ्ता अजीम मौजूद थी। समारोह की शुरूआत स्कूली झंडोत्तोलन के साथ हुआ। स्थापना दिवस समारोह के मौके पर मुख्य अतिथि श्रीमती अजीम ने कहा कि ग‌र्ल्स आईडियल एकेडमी जिले में शिक्षा को बढ़ावा देने में सचमुच आईडियल है। उन्होंने पुरस्कार वितरण समारोह के मौके पर कहा कि अच्छा छात्र वही बन सकता है जो सिर्फ पढ़ाई में नही बल्कि सर्वगुण संपन्न हो। श्रीमती अजीम ने स्कूल के स्थापना दिवस समारोह से पूर्व हुये विभिन्न प्रतियोगिताओं के सफल प्रतिभागियों के बीच पुरस्कार वितरण किया। वहीं ग‌र्ल्स आईडियल एकेडमी के निदेशक मो. आला मख्तुर मुजीब ने कहा कि स्कूल आज 18 वर्ष का सफर तय कर चुका है। उन्होंने कहा कि इन 18 वर्षो में जिले के अभिभावकों का जो विश्वास कायम है, उसके लिए एकेडमी परिवार आभारी है। स्थापना दिवस के मौके पर स्कूली बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम भी पेश किया। जबकि विद्यालय में क्विज प्रतियोगिता का दौर कई राउंड चला। क्विज के लिए छात्रों को कई वर्ग में बांटा गया था। इसके लिए सूरा मजलिस, नेशनल एसेम्बली, डयूबा, पार्लियामें, कोर्टेस, डायट, नेसे आदि नाम दिये गये थे। इस मौके पर रजी अहमद, प्रो. अनिल मिश्रा, प्रो. उग्रानंद यादव, शिक्षक तनवीर आलम, शबिस्ता खान, प्रभात चन्द सिंह, अबुल कलाम आजाद, रीता कुमारी, शाहनवाज अख्तर, नूर सबा, सोनम कुमारी, नौशाद आलम सहित कई अभिभावक व छात्र-छात्रा मौजूद थे।

वेतन भुगतान की मांग

अररिया : ताराबाड़ी थाना अंचल के दफागारों व चौकीदारों को दो माह से वेतन नही मिला है। वेतन नही मिलने के कारण चौकीदार एवं उनके परिवार वालों के समझ भूखमरी की नौबत उत्पन्न हो गई है। इधर ताराबाड़ी थाना क्षेत्र के चौकीदार राजेन्द्र पासवान ने डीएम को आवेदन देकर वेतन भुगतान कराने की मांग की है।

गणतंत्र दिवस के मौके पर होगा फैंसी क्रिकेट मैच

अररिया : गणतंत्र दिवस के मौके पर गुरुवार को फैंसी किक्रेट मैच का आयोजन किया जायेगा। यह मैच प्रशासन एकादश एवं नागरिक एकादश के बीच होगा। जिला मुख्यालय में सभी महत्वपूर्ण कार्यक्रम के समापन के बाद सुभाष स्टेडियम में यह मैच 10-10 ओवरों का खेला जायेगा। मैच ढाई बजे अपराह्न में शुरू होगा। इसके बाद तीन बजे से झांकी व प्रभात फेरी में सफल प्रतिभागियों के बीच पुरस्कार वितरण किया जायेगा।

स्वास्थ्य विभाग की कुव्यवस्था के विरोध में अनहद ने दिया धरना



अररिया : जिले के स्वास्थ्य विभाग की कुव्यवस्था के विरोध में अनहद संस्था के बैनर तले बुधवार को समाहरणालय परिसर में एक दिवसीय धरना दिया। धरना का नेतृत्व अनहद के वरीय कार्यकर्ता अब्दुल दैयान ने किया। धरना के उपरांत संस्था के शिष्टमंडल ने जिला पदाधिकारी को चार सूत्री मांगों का ज्ञापन सौंपा। मांगों में मुख्य रूप से जिले के सभी स्वास्थ्य व उप स्वास्थ्य केन्द्रों पर चिकित्सक, नर्स आदि की प्रतिनियुक्ति कर दवा वितरण कराने, प्रत्येक अस्पताल में महिला रोग विशेषज्ञ चिकित्सक पदस्थापित करने, जनसंख्या के अनुसार डाक्टर का पद सृजित करने एवं अररिया प्रखंड के संदलपुर उपस्वास्थ्य केन्द्र व जोकीहाट के मलहरिया उपस्वास्थ्य केन्द्र को चालू करने की मांग शामिल है। धरना स्थल पर वक्ताओं ने कहा कि जिले में स्वास्थ्य व्यवस्था पूरी तरह चरमरायी हुई है और स्थानीय सांसद विधायक को इसकी चिंता नहीं है। वक्ताओं ने कहा कि जिले के स्वास्थ्य विभाग में हो रहीे गड़बड़ी राज्य सरकार की पोल खोल रही है। मौके पर ओबेस यासीन, इजहार साबरी, डोली कुमारी, शबाना खातुन, अरशद हुसैन, कमर सुल्तान खान, मसूद अंसारी समेत दर्जनों अनहद कार्यकर्ता मौजूद थे।

गणतंत्र दिवस की तैयारी पूरी, तिरंगे को आज दी जायेगी सलामी

अररिया : गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारी पूरी कर ली गई है। जिले के मुख्य समारोह स्थल नेताजी सुभाष स्टेडियम अररिया में साफ-सफाई व रंग रोगन कर दिया गया है। स्टेडियम में जिला पदाधिकारी एम. सरवणन झंडोत्तोलन करेंगे। वहीं समाहरणालय, एसडीओ कार्यालय, डीईओ कार्यालय, जिला परिषद, नगर परिषद, एसडीपीओ कार्यालय, डीआरडीए, सदर थाना, अंबेदकर चौक, पुलिस लाइन सहित अन्य सभी सरकारी आफिसों में प्रात: 8 बजे झंडा फहराने का निर्देश दिया गया है। साथ ही डीएम व एसपी द्वारा जारी संयुक्तादेश में तिरंगे के प्रति सम्मान देने का निर्देश दिया गया है। राष्ट्रीय झंडोत्तोलन स्टेडियम में 9 बजे किया जायेगा। इससे पूर्व 6 बजकर 45 मिनट पर प्रभात फेरी निकाली जायेगी। झंडोत्तोलन के वक्त स्टेडियम में विभिन्न संस्थानों का झांकी भी प्रदर्शित की जायेगी। झांकी प्रदर्शनी में श्रेष्ठ झांकी के चयन के लिए 5 सदस्यीय कमिटी का गठन किया गया है। जिसमें सिविल कोर्ट के एडीजे प्रथम, अनुमंडलीय अस्पताल के डीएस, जिला अवर निबंधक डा. एनके दास, व जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष शामिल हैं। जबकि प्रभात फेरी के लिए निर्णायक मंडल में नप के ईओ राकेश कुमार झा, डीईओ राजीव रंजन प्रसाद, अधिवक्ता मो. ताहा तथा पत्रकार सुदन सहाय व एलपी नायक को नामित किया गया है।

26 जनवरी का कार्यक्रम
6:45 बजे प्रात: प्रभात फेरी
9:00 बजे प्रात: स्टेडियम में झंडोत्तोलन
2:30 बजे अपराह्न- फैंसी मैच
3:00 बजे अपराह्न- पुरस्कार वितरण

नहीं तलाशे जा रहे पारंपरिक ऊर्जा के विकल्प


अररिया : बिजली की बदहाली से हलकान अररिया जिले में संभावनाओं के बावजूद वैकल्पिक ऊर्जा स्रोतों के विकास पर कार्य नहीं हो रहा है। बथनाहा के पास लघु हाइडेल प्रोजेक्ट के क्रियान्वयन से उम्मीद जरूर बंधी है, पर बायो मास व बायो गैस आधारित ऊर्जा संयंत्रों के विकास को तवज्जो नहीं दी जा रही।
जिले में बिजली की बढ़ती जरूरतों के अनुरुप विद्युत आपूर्ति भी नहीं हो रही है। शायद इसी का नतीजा है कि लोगों को मुश्किल से चार घंटे ही बिजली मिल पाती है। उसमें भी वितरण व्यवस्था की खामी अक्सर सेंध लगा देती है।
इस जिले में बहने वाली परमान, बकरा, रतवा, कनकई, लोहंदरा व नूना जैसी नदियों पर छोटे डैम बना कर जिले की जरूरत से फाजिल बिजली उत्पन्न की जा सकती है। लेकिन बथनाहा के अलावा अन्य किसी स्थान पर पन बिजली यूनिट नही लगायी जा रही है।
जानकारों की मानें तो नदियों पर लघु डैम व बराज बना कर खेतों की सिंचाई व्यवस्था में भी कई आयाम जोड़े जा सकते हैं।
वहीं, पारंपरिक ऊर्जा के विकल्प की ओर तो सरकारी पहल हो ही नहीं रही। हालांकि जोकीहाट के बहरबाड़ी गांव में देसी पावर कोसी नामक संस्था द्वारा बायो मास आधारित ऊर्जा संयंत्र लगा कर एक राह जरूर दिखायी गयी है, लेकिन इस दिशा में सरकारी पहल नगण्य है। बहरबाड़ी संयंत्र के बारे में संस्था के निदेशक बुल्लु शरण ने बताया कि यह संयंत्र पूरी तरह इकोफ्रेंडली है और इसके गैसीफायर को चलाने के लिए गांव में बहुतायत से मिलने वाले ढैंचा प्लांट का इस्तेमाल किया जाता है। इससे न केवल बिजली मिलती है बल्कि इससे मिलने वाले गर्म पानी का इस्तेमाल धान को उबाल कर चावल तथा चूड़ा बनाने में किया जाता है और अंतत: उस पानी से खेतों की सिंचाई
की जाती है। ताज्जुब है कि बिजली की बदहाली के बावजूद बहरबाड़ी जैसे संयंत्र जिले में अन्य स्थानों पर भी लगाने की सरकारी पहल नहीं हो रही।
सोलर लाइटों को लेकर जिले में बड़ी राशि खर्च की गयी है। सूत्रों के मुताबिक इस मद में अब तक तकरीबन पांच करोड़ की राशि खर्च की जा चुकी है। लेकिन भ्रष्टाचार के दीमक ने सोलर लाइटों को रोशन होने से पहले ही गुल कर दिया है। अस्सी के दशक में सरकार द्वारा प्रारंभ की गयी बायो गैस व गोबर गैस परियोजनाओं का भी यही हश्र हुआ है। एक विकल्प पवन चक्की का भी है। विगत एक दशक से अररिया जिले में आंधियां लगातार आ रही हैं। इनसे जान माल की क्षति भी होती है, पर कुदरत के इस क्रोध को वरदान में तब्दील करने के लिए विंड मिल (पवन चक्की) जैसे विकल्पों पर अब तक विचार भी नहीं किया गया है।

नये मतदाताओं को दिलायी गयी स्वच्छ मतदान की शपथ



अररिया : राष्ट्रीय मतदाता दिवस के मौके पर जिला मुख्यालय समेत अनुमंडल एवं प्रखंड मुख्यालयों में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। समाहरणालय में जहां डीएम ने नये मतदाताओं को वोटर आई कार्ड दिया वहीं अनुमंडल मुख्यालय में एसडीओ तथा प्रखंड कार्यालय में बीडीओ ने नये वोटरों को कार्ड दिया। समाहरणालय स्थित आत्मन कक्ष में आयोजित समारोह में सर्वप्रथम भारत निर्वाचन आयोग के मुख्य चुनाव आयुक्त वाई एस कुरैशी के देश के नाम अपील को सुनाया गया। मौके पर जिला निर्वाचन सह जिला पदाधिकारी एम. सरवणन ने कई नये मतदाताओं को पहचान पत्र दिया। साथ ही उपस्थित तमाम लोगों को जाति, धर्म, समुदाय से उपर उठकर बिना लोभ के मतदान करने की शपथ दिलाई। श्री सरवणन ने राष्ट्रीय मतदाता दिवस के मौके पर अपने संदेश में कहा कि वोटर सिर्फ मतदान करने के लिए नहीं बनें बल्कि समाज को नई दिशा भी दें। वहीं जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी विजय कुमार सिंह ने कहा कि हैदराबाद की तरह राज्य में भी शत प्रतिशत मतदाताओं को पहचान पत्र मुहैया कराना है। उन्होंने बताया कि अररिया में 92 प्रतिशत वोटर को कार्ड दिया जा चुका है। उन्होंने संक्षिप्त पुनरीक्षण के संबंध में बताया कि कुल 9 हजार 52 पुरुष 8031 महिला मतदाताओं को जोड़ा गया है। जिसमें 18-19 वर्ष के वर्ग में 3022 पुरुष व 2110 महिला वोटरों को कार्ड दिया जा रहा है। श्री सिंह ने बताया कि जिले के 1274 बूथों पर कार्ड वितरण किया जा रहा है। वहीं अररिया एसडीओ कार्यालय में अनुमंडल पदाधिकारी डा. विनोद कुमार ने भी नये मतदाताओं को कार्ड दिया तथा शपथ दिलायी। इस मौके पर अवर निर्वाचन पदाधिकारी अनिरुद्ध प्रसाद यादव, वरीय उप समाहत्र्ता इश्तियाक अंसारी, एडीपीआरओ योगेन्द्र कुमार लाल, रविशंकर सिंह, समेत कई अधिकारी व नये वोटर मौजूद थे।

मुजीबी को मिला आल राउंडर छात्र का खिताब

अररिया, : ग‌र्ल्स आईडियल एकेडमी के 18वें स्थापना दिवस समारोह के मौके पर बुधवार को विशेष एवार्ड का भी वितरण किया गया। यह पुरस्कार प्रतिभागियों को मुख्य अतिथि जिला परिषद अध्यक्ष शगुफ्ता अजीम ने दिया। विशेष पुरस्कार में एलकेजी वर्ग के छात्र क्रिस अग्रवाल, यूकेजी के छात्रा हीरा फातिमा को बेस्ट का, अंकित आनंद व अल्मस रेजा को साफ-सुथरी छवि वाले छात्र का पुरस्कार दिया गया। वहीं स्पोर्टस बालक वर्ग में गुलशेर आलम व बालिका वर्ग में तलत शाहीन, नियमित छात्र का एवार्ड शैक मुख्तार को पुरस्कार मिला। जबकि रौनक प्रवीण को बेस्ट सांस्कृतिक प्रतिभागी का, अमन मंशीस को समाज सेवा, आलिया रिजवान को मिस स्माईल गर्ल, आज्ञाकारी छात्र अर्सलान मोहसीन, आज्ञाकारी छात्रा का मुनीर अंजुम को पुरस्कृत किया गया। जबकि अनुशासित छात्रा का आरजू प्रवीण, बेस्ट परफार्मर दानिया कौसर, आलम राउंडर छात्र का खिताब नशीत मुजीबी व आईडियल बालक इफ्तदा आलम व आइडियल बालिका निगार नाज को पुरस्कार मिला। इस मौके पर एमएम मुजीब भी मौजूद थे।

मेडिकल जांच को लायी गयी युवती


कुसियारगांव (अररिया) : लगभग डेढ़ माह पूर्व जबरन शादी करने के नियत से भगाई युवती को मेडिकल जांच के लिए मंगलवार को पुलिस द्वारा सदर अस्पताल लाया गया। वहीं इस संबंध में पीड़िता के पिता मो. यतीन के द्वारा चार लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया गया है।
जानकारी के अनुसार नगर थाना क्षेत्र के कांड संख्या 624/11 एफ दिनांक 19.12.11 के आधार पर चिकनी पंचायत के पीड़िता खालीदा जीया (काल्पनिक नाम) को गांव के मो. आताबुल सहित जाताबुल, मो. ऐसान व एक महिला को अभियुक्त बनाया गया है। वहीं पुलिस ने बताया कि युवती अपने परिजनों सहित थाना पहुंची और युवक फरार है।

भाजपा नेता ने किया सर्विस सेंटर का उद्घाटन


अररिया : भाजपा किसान सेल के प्रदेश उपाध्यक्ष नारायण झा ने बुधवार को एनएच 57 पर महादेव चौक के निकट बजाज कंपनी के टीके मोटर्स सब डीलर सह आथराइज्ड सर्विस सेंटर का उद्घाटन करतल ध्वनि के बीच किया।
मौके पर श्री झा ने कहा कि इस तरह के सेल्स व सर्विस सेंटर खुलने से क्षेत्र में विकास की गति को बढ़ावा मिलेगा। उन्होंने कहा कि
जिले में विभिन्न मोटर साइकिल कंपनियों के कई सेंटर लगातार खुले हैं। इससे यह साबित होता है कि नीतीश मोदी की सरकार के कार्यकाल में लोगों की आर्थिक स्थिति में सुधार हो रहा है। उन्होंने कहा कि राजग सरकार के सुशासन में पूरे प्रदेश में सड़कों की हालत बेहद सुधरी है। इसी का परिणाम है कि जगह जगह दोपहिया शोरूम खुल रहे हैं।
उन्होंने बताया कि पहले सर्विसिंग जैसे कार्य के लिए लोगों को पूर्णिया कटिहार जाना पड़ता था, लेकिन अब इस सेंटर के खुल जाने से लोगों को पैसे व समय दोनों की बचत होगी।
इस मौके पर प्रोपराइटर कुलदीप कुश ने कहा कि अब कंपनी द्वारा ग्राहकों को चार सर्विसिंग की सुविधा मुफ्त दी जायेगी। इसके अलावा नई गाड़ी की खरीद पर एक ट्राली बैग फ्री भी दिया जा रहा है। इस अवसर पर कुणाल रवि, प्रशांत कुमार डे, आलोक झा, पप्पू, अरविंद, राना, नौशाद आलम, फिरोज आलम सहित कई अन्य लोग उपस्थित थे।

फर्जी कागजात पर लाखों की ऋण निकासी


भरगामा (अररिया) : फर्जी जमीन के कागज पर प्रखंड के उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक शाखा वीरनगर से लाखों रुपये के केसीसी ऋण की निकासी करने का मामला प्रकाश में आया है। केसीसी ऋण आवंटन में कई भूमिहीन भी शामिल हैं। भाजपा जिला मंत्री संतोष सुराना ने पूर्व में ही जिला पदाधिकारी को आवेदन देकर मामले की पड़ताल करने की मांग की है। इधर, शाखा प्रबंधक ने इन आरोपों को बेबुनियाद बताया है। वहीं पुलिस कप्तान शिवदीप लांडे ने कहा कि जल्द ही बैंक द्वारा दिए गए ऋण के दस्तावेजों की जांच की जाएगी।
श्री सुराना के अनुसार बैजूपट्टी वार्ड सं. चार निवासी मो. नईम से इंदिरा आवास दिलाने के नाम पर फोटो पहचान पत्र लेकर फर्जी तरीके से उसके नाम पर केसीसी ऋण निकाल लिया गया। वहीं, बैजूपट्टी निवासी वार्ड 04 मो. इशो की 15 वर्ष पूर्व मृत्यु हो चुकी है। लेकिन उसके नाम पर मो. जलाल का पहचान पत्र लगाकर केसीसी ऋण निकाल लिया गया। उसी तरह विषहरिया निवासी मो. इलियास की पत्‍‌नी जैबुन निशा को जमीन नहीं रहने के बावजूद केसीसी खाता सं. 225 पर ऋण उठाव कर लिया गया। अमरूल हक, पिता मो. इदरीश, जन्नतपुर, विषहरिया को भी जमीन नहीं रहने के बावजूद उक्त बैंक से ऋण दिया गया है। इसी तरह करीब एक दर्जन से अधिक भूमिहीनों केसीसी ऋण देने की बात सामने आई है। भाजपा जिला मंत्री ने कहा कि पहली बार उक्त बैंक के शाखा प्रबंधक से 21.02.11 को केसीसी ऋण के खाताधारियों का खाता संख्या व नाम आरटीआई के तहत मांगा था। इसके बाद बैंक के महाप्रबंधक से भी 6.8.11 को आरटीआई के तहत ऋण खातेधारियों के नाम व खाता संख्या की मांग की। इस पर महाप्रबंधक ने पत्र संख्या एचओ/डीएडी/आरटीआई/04/011.12 नं. 29 दिनांक 20.08.2010 को रिजनल मैनेजर अररिया पत्र निर्गत कर उ. बिहार ग्रा. बैंक वीरनगर के ऋण धारियों का खाता सं. व नाम उपलब्ध कराने का निर्देश दिया।

माओवादी देश की जनता से कर रहे छल: सुजाता कोइराला


जोगबनी (अररिया) : माओवादी देश में अस्थिरता पैदा कर नेपाल की जनता के साथ छल कर रही है। उसे देश के विकास से कुछ लेना देना नहीं है, उसे सिर्फ सत्ता चाहिए। लेकिन नेपाली कांग्रेस शुरू से ही देश व देश के जनता के हक व अधिकार के लिए संघर्ष करती आई है और आगे भी करेंगी।
उक्त बातें बुधवार को विराटनगर के दादर वैरिया में आयोजित समारोह में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए नेपाली कांग्रेस नेत्री सह पूर्व उप प्रधानमंत्री सुजाता कोइराला ने कही। उन्होंने कहा कि माओवादी व मधेशी जन अधिकार फोरम की पोल जनता के बीच खुल चुकी है, इसलिए कांग्रेसी एकजुट हो पार्टी के कार्यो को जनता के बीच ले जायें। उन्होंने दादर वैरिया में विकास के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दोहराते हुए कहा कि इस क्षेत्र में जल्द ही जीपी कोइराला हार्ट एंड रिसर्च सेंटर खोला जायेगा। इसके लिए दिलीप अग्रवाल द्वारा उपयुक्त जमीन मुहैया करायी जा चुकी है। उन्होंने इस प्रोजेक्ट पर विस्तार से बतलाते हुए कहा कि इस संबंध में भारतीय अधिकारियों से भी बात की गयी है।
उन्होंने बताया कि क्षेत्र के विकास से देश मजबूत होगा। उन्होंने वर्तमान सरकार पर अंगुली उठाते हुए कहा कि जब सरकार का गठन हो रहा था तो बाबू राम भट्टराई जी ने नेपाली कांग्रेस से सहयोग मांगा था और कहा था कि देश में शांति प्रक्रिया को आगे बढ़ाया जायेगा। लेकिन आज जो स्थिति है वह सबके सामने है। उन्होंने कहा कि लगता नही है कि समय पर संविधान निर्माण का कार्य पूरा होगा, ऐसी परिस्थिति में अब एक मात्र विकल्प है चुनाव। इसलिए आप जनता के बीच जायें। इस मौके पर मोरंग कांग्रेस अध्यक्ष अमृत आर्याल, केशव प्रसाद, राजेश गुप्ता, प्रकास साह व शमसाद आलम उर्फ जल्लु सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद थे। इस मौके पर कई पार्टी कार्यकर्ताओं ने भी अपनी पार्टी छोड़ नेपाली कांग्रेस में शामिल हुए।

अपने ही राज में भटक रहे वनराज


अररिया : यहां बाघ इस तरह नजर आते हैं, जैसे यूरोप में खरगोश, आप चाहें तो रोज एक मार सकते हैं', ..यह 19वीं सदी में प्रख्यात शिकारी जेम्स इंगलिस द्वारा लिखित पुस्तक टेंट लाइफ इन टाइगरलैंड के उद्धरण है। कथा भूमि है अररिया व नेपाल की तराई से लगता पूर्णियां व तत्कालीन नार्थ भागलपुर जिले का उत्तरी इलाका। लेकिन इसके बाद जंगलों की लगातार कटाई से बाघ सहित अन्य जंगली जीव विलुप्त होते गए और नयी पीढ़ी के लिए हिरण, तेंदुआ व चीता आदि केवल किताबों में ही सिमट कर रह गए।
इधर, विगत एक दशक के दौरान अररिया व आसपास के इलाके में भटकते बड़े जंगली जीवों को देखकर ऐसा लगता है कि इतिहास अपने को दोहराने वाला है। इस दौरान दो जंगली हाथी, आधा दर्जन तेंदुआ, एक दर्जन से अधिक हिरण व कई दुर्लभ वन्य जीवों को यहां के गांवों के आसपास भटकते देखा गया है।
2001 में जिले के राघोपुर पचीरा में एक विशालकाय नर तेंदुआ देखा गया। इसने तकरीबन एक दर्जन लोगों पर हमला कर घायल कर दिया था। इसी समय रानीगंज के इंस्पेक्टर ने गश्ती के दौरान एक मादा तेंदुआ व उसके दो बड़े बच्चों को प्रखंड से गुजरने वाली श्रीनगर वितरणी नहर पर पानी पीते देखा। नर तेंदुआ स्थानीय लोगों द्वारा मार दिया गया। मादा अपने बच्चों के साथ नेपाल की ओर वापस चली गई। तेंदुआ देखे जाने की और भी कई घटनाएं सामने आयी हैं। विगत साल एक विशाल दंतैल नर हाथी कई दिनों तक यहां के खेतों व जंगलों में भटकता रहा। आखिरकार वह गंगा तट के इलाके की ओर निकल गया।
यहां के जंगलों में तकरीबन आधा दर्जन प्रजातियों के हिरण भी पाये गये हैं। उन्हें वन विभाग ने पकड़ कर राजगीर व पटना के उद्यानों में स्थानांतरित कर दिया। इन हिरणों में काकड़, कस्तूरी मृग, चीतल, सांभर, बारहसिंगा आदि प्रजातियों के हिरण शामिल हैं।
इधर, जिले में जंगलों की हरियाली लौटने के बाद एक नये प्राणी का आगमन खूब हो रहा है। ये हैं नील गाय। विगत एक दशक में तकरीबन दो दर्जन नील गायें यहां के गांवों में देखी गयी हैं। इनमें से कुछ को मार भी दिया गया। लेकिन खुशखबरी यह है कि जिले के नव विकसित परवाहा जंगल में सात नील गायों ने अपना परमानेंट डेरा बना लिया है। डीएफओ रणवीर सिंह की मानें तो वन्य जीवों के संरक्षण के लिए अलग वाइल्ड लाइफ डिवीजन होता है, लेकिन वन विभाग जंगली जीवों की रक्षा के लिए सजग है।
वन्य जीवों के ताजा मूवमेंट ने उत्सुकता और बढ़ायी है। विगत सोमवार को रानीगंज के निकट मिर्जापुर में कमला की पुरानी धारा में एक अजगर पाया गया। यह वन्य जीव अधिनियम के शिड्यूल वन में वर्णित महत्वपूर्ण प्राणी है।
वन्य जीवों के इस मूवमेंट के निष्कर्ष साफ हैं। जंगल के प्राणी अपने राजा के नेतृत्व में नये बसेरे की तलाश में हैं। यह सवाल भी कि इस इलाके में जंगलों के रेस्टोरेशन के बाद बड़े वन्य जीव क्या घर वापसी करना चाहते हैं?

चौकीदार की पिटाई की संघ ने की निंदा

पलासी : प्रखंड के कलियागंज बाजार में ड्यूटी पर तैनात चौकीदार की पिटाई घटना की चौकीदार-दफादार पंचायत संघ के जिलाध्यक्ष रामदेव पासवान तथा संघ के प्रमंडलीय सचिव मायानंद मांझी ने तीखी भ‌र्त्सना करते हुए दोषियों के शीघ्र गिरफ्तारी की मांग जिला प्रशासन से की है। घायल चौकीदार से मिलने पीएचसी पहुंचे नेताओं ने बताया कि दोषियों की यदि शीघ्र गिरफ्तारी नहीं हुई तो वे लोग आंदोलन को बाध्य होंगे।

जिला बैडमिंटन एसोसिएशन का गठन



अररिया : बुधवार को जिला पदाधिकारी कार्यालय कक्ष में जिला बैडमिंटन एसोसिएशन के गठन को लेकर बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता डीएम एम. सरवणन ने की। मौके पर ही सर्व सम्मति से एसोसिएशन के उपाध्यक्ष, सचिव, संयुक्त सचिव व कोषाध्यक्ष का चयन किया गया। एसोसिएशन के पदेन अध्यक्ष के रूप में डीएम एम. सरवणन, सचिव ं फैसल अजीज, उपाध्यक्ष अजय सेन गुप्ता, संयुक्त सचिव मुजफ्फर एकबाल व जयंत चंद तथा कोषाध्यक्ष जकीउल होदा के नाम पर सहमति बनी। बैठक में लोगों ने यह मामला भी उठाया कि नौशाद नामक व्यक्ति सचिव बनने के लिए गठन का विरोध कर रहा है। डीएम श्री सरवणन ने स्पष्ट किया कि खेल के प्रति जिसकी निष्ठा होगी वे ही कमिटी में होंगे। डीएम ने कहा कि एसोसिएशन का बायलाज प्राप्त कर सारी प्रक्रिया के उपरांत 3400 रु. के ड्राफ्ट के साथ 27 जनवरी को पटना रजिस्ट्रेशन के लिए भेजा जायेगा। डीएम ने यह भी बताया कि अररिया में इंडोर स्टेडियम निर्माण की नींव रखी गई है। मौके पर डीडीसी प्रभात कुमार महथा, डीआरडीए निदेशक जफर रकीब, सहायक निदेशक गोपाल प्रसाद, एडीपीआरओ योगेन्द्र लाल समेत कई खिलाड़ी मौजूद थे।

जब्त जाली जस्तावेज मामले में प्राथमिकी दर्ज


अररिया : जिला मुख्यालय में फर्जी दस्तावेज गिरोह का भंडाफोड़ होने के बाद पुलिस ने नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज कर ली है। यह प्राथमिकी पुलिस ने अररिया प्रखंड के अंचल पदाधिकारी तैयब आलम शाहिदी के बयान पर दर्ज की है। इस मामले में जाली दस्तावेज बनाने वाले साहेब लाल साह, उनके पुत्र शंभू साह, ब्रोकर महतो ट्रेडर्स के मालिक मो. हारुण एवं दलाल हुसैन आजाद उर्फ लड्डू को नामजद अभियुक्त बनाया गया है। जिसमें साहेब लाल साह एवं हुसैन आजाद को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। थाना कांड संख्या 35/12 धारा 419, 420, 427, 424, 469, 474, 475, 120 बी आईपीसी के तहत मामला दर्ज किया गया है। प्राथमिकी के अनुसार गुप्त सूचना पर जाली दस्तावेज बनाने वाले साहेब लाल नामक मुंशी को पुलिस ने दबोचा। उसके पास से कई फर्जी कागजात एवं मुहर बरामद हुए। बाद में उसकी निशानदेही पर जीरोमाईल स्थित शालीमार होटल के नीचे महतो ट्रेडर्स नामक दुकान में छापा मारा गया तो काफी मात्रा में फर्जी केवाला, लगान रसीद, विभिन्न बैंकों के ऋण से संबंधित दस्तावेज व मुहर आदि बरामद किया गया। दर्ज प्राथमिकी में कहा गया है कि चारों नामजद अभियुक्तों द्वारा एक बहुत बड़ा रैकेट चलाया जा रहा है। जो अवैध कमायी के लिए लोगों को झांसा देकर ऋण स्वीकृत कराता है और उसे गटक लेता है। इसके लिए अभियुक्तों द्वारा कई बैंक के शाखा प्रबंधकों एवं कर्मियों को कमीशन भी दिया जाता था। बाद में पुलिस ने दोबारा उसी फर्म में छापा मारकर लाखों के कृषि यंत्र भी बरामद किया था।

वीटी क्विज प्रतियोगिता में जोकीहाट बना चैंपियन



अररिया : साक्षर भारत कार्यक्रम के तहत आयोजित जिला स्तरीय वीटी क्विज प्रतियोगिता के फाईनल में जोकीहाट चैंपियन बना। बुधवार को महिला कालेज अररिया में आयोजित फाइनल राउंड में सभी नौ प्रखंडों से तीन-तीन टीम भाग लेने पहुंची थी। जिसमें जोकीहाट प्रखंड की टीम में शामिल वीटी अरशद अली, अबु नसर एवं मोहसीन ने प्रथम स्थान प्राप्त कर विजेता टीम का खिताब जिता। दूसरे स्थान पर रानीगंज की वीटी सीमा कुमारी, पूरबा कुमारी एवं रूबी कुमारी रही। जबकि तीसरा स्थान भरगामा के वीटी रविन्द्र कुमार चौपाल, आशिष कुमार, माला कुमारी ने प्राप्त किया। इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में शामिल साक्षर भारत की अध्यक्ष शगुफ्ता अजीम ने कहा कि बुलंद हौसले के साथ प्रतियोगिता में भाग लें। साथ ही ज्ञान को बढ़ाने एक बेहतर माध्यम है क्विज। उन्होंने कहा वीटी ही वास्तव में इस अभियान की रीढ़ है। इस अवसर में डीपीओ बसंत कुमार, मुख्य समन्वयक प्रो. बीएन झा, समन्वयक इम्तियाज आलम, एसआरजी गुलेन्द्र कुमार के अआरपी के आलम, समन्वयक सुष्मिता ठाकुर के अलावा कई प्रेरक भी मौजूद थे। क्विज का संचालन प्रकाश कुमार झा ने किया। सभी विजयी प्रतिभागी को गणतंत्र दिवस के दिन सुभाष स्टेडियम में सम्मानित एवं पुरस्कृत किया जायेगा।

एसएसबी ने 15 करोड़ रुपये के अवैध सामानों की जब्ती का बनाया कीर्तिमान


बथनाहा (अररिया) : एसएसबी 24वीं बटालियन बथनाहा के द्वारा पिछले 22 माह में करीब 15 करोड़ रुपये के तस्करी के अवैध सामानों की जब्ती का कीर्तिमान स्थापित किया गया है। अपनी इस उपलब्धि के कारण न केवल इसे कुल 56 बटालियनों में तीसरा स्थान प्राप्त किया है बल्कि इसके लिए सेनानायक एकेसी सिंह को डीजी युद्धवीर सिंह डडवाल के द्वारा सम्मानित भी किया गया है।
ज्ञात हो भारत-नेपाल के अररिया जिला सीमा क्षेत्र के बथनाहा में एसएसबी 24वीं बटालियन की स्थापना वर्ष 2010 के 15 मार्च को हुयी थी। इसके बाद एसएसबी 24वीं बटालिन के द्वारा करीब 10 करोड़ रुपये मूल्य के तीन बार हेरोइन के साथ 4 लोगों को गिरफ्तार किया गया। जबकि विभिन्न वस्तुओं की तस्करी कर ले जाते हुए करीब 13 अन्य लोगों 5 करोड़ रुपये की अन्य वस्तुओं के साथ तस्करी के सामान ले जाते हुए पकड़ा गया। इनमें पशु, कीमती लकड़ी, खाद्यान्न व रासायनिक खाद की जब्ती प्रमुख है जबकि आग्नेयास्त्रों की जब्ती बहुत कम है। सेनानायक एकेसी सिंह की माने तो एसएसबी 24वीं बटालियन के द्वारा 15.3.2010 से 23.1.2012 तक कुल 14,95,19,105 की अवैध वस्तुओं की जब्ती की गयी जो एसएसबी के कुल 56 बटालियनों में तीसरे नं. पर की गयी सबसे अधिक की जब्ती है। वहीं सेनानायक एकेसी सिंह बताते है कि 24वीं बटालियन की सीमा पर तैनाती उपरांत से तस्करी पर बहुत हद तक अंकुश प्राप्त कर लिया गया है।

तिरंगों से पटा बाजार, गणतंत्र दिवस आज


अररिया : भारतीय लोकतंत्र की बासठवीं वर्षगांठ के मौके पर संपूर्ण जिले में उत्साह का वातावरण है। गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में जिले भर में कई स्थानों पर रंगारंग कार्यक्रम आयोजित किये गये हैं। गणतंत्र के इस महापर्व के सफल आयोजन को ले तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा चुका है। वहीं, मौके पर सुरक्षा के कड़े उपाय भी किये गये हैं।
आधिकारिक जानकारी के अनुसार गणतंत्र दिवस के मौके पर मुख्य समारोह नेताजी सुभाष स्टेडियम में होगा, जहां जिलाधिकारी एम सरवणन राष्ट्रीय ध्वजारोहण करेंगे। मौके पर नये पुलिस कप्तान शिवदीप लांडे भी उपस्थित रहेंगे। वहीं, इस अवसर पर विभिन्न सरकारी कार्यालयों, स्कूलों, कालेजों, न्यायालय, थाना, पुलिस आफिस, डीआरडीए, जिला परिषद, नगर परिषद आदि में भी राष्ट्रीय ध्वज फहराया जायेगा। गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में स्कूली बच्चों व संस्थाओं द्वारा स्टेडियम में झांकी प्रदर्शन, सांस्कृतिक कार्यक्रम आदि का आयोजन भी किया गया है।
आयोजन की सुरक्षा के लिए जिला व पुलिस प्रशासन द्वारा कड़े बंदोबस्त किये गये हैं। स्टेडियम, सलामी मंच तथा नगर के प्रमुख स्थानों पर मैजिस्ट्रेट के नेतृत्व में पुलिस बल की तैनाती की गयी है।
वहीं, गणतंत्र दिवस को लेकर बुधवार को तिरंगों की बिक्री भी जोरों पर रही। राष्ट्रीय ध्वज से शहर की दुकानें पटी पड़ी हैं।

रेल से कटकर युवक की मौत

बथनाहा (अररिया) : बथनाहा में रेल से कटकर मौत का सिलसिला रूकने का नाम नहीं ले रहा है। एक बार फिर बुधवार को सवारी गाड़ी से कटकर एक युवक की बथनाहा स्टेशन के पास हो मौत हो गयी। शव की पहचान अभी नहीं हो सकी है। ज्ञात हो कि एक पखवाड़े पूर्व रेल से कटकर तीन लोगों की मौत उसी जगह हो चुकी है। जोगबनी से कटिहार जाने वाली डाउन तेज सवारी गाड़ी 55738 से कटकर एक युवक की मौत बुधवार को हो गयी है। घटना पुन: उसी स्थान के निकट पुल संख्या 56 एवं 57 के बीच में 102/6 किमी पीलर के निकट घटी है। मृतक का चेहरा बुरी तरह कुचल गया है। जिससे उसकी शिनाख्त नही हो पा रही है। हालांकि समाचार प्रेषण तक रेल प्रशासन का एक भी अधिकारी घटनास्थल पर नही पहुंच पाया था।

गणतंत्र दिवस पर भी उपेक्षित रह गया स्वतंत्रता सेनानी का समाधि स्थल


नरपतगंज (अररिया) : प्रखंड मुख्यालय से महज कुछ दूर हाईस्कूल के मैदान से सटे स्वतंत्रता सेनानी शिवराज सिंह का समाधी स्थल गणतंत्र दिवस के अवसर पर भी साफ सफाई को मोहताज रह गया। इस महत्वपूर्ण पर्व के अवसर पर भी किसी ने उनकी सुधि नहीं ली। जबकि कई वर्ष पूर्व इस समाधि स्थल पर स्वतंत्रता दिवस एवं गणतंत्र दिवस के अवसर पर झंडोत्तोलन किया जाता था लेकिन अब तो यह स्मारक उपेक्षा का शिकार हो गया है। स्वतंत्रता सेनानियों के परिजनों को भी किसी भी राष्ट्रीय पर्व पर आमंत्रित नहीं किया जा रहा है।
समाधि स्थल के साफ सफाई के बारे में प्रखंड विकास पदाधिकारी जागो दास से पूछे जाने पर बताया कि वे इसकी समीक्षा करेंगे।

राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर कार्यक्रम


भरगामा (अररिया) : राष्ट्रीय दिवस को लेकर बुधवार को भरगामा प्रखंड के कई विद्यालयों में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में प्रखंड विकास पदाधिकारी भरगामा अरुण कुमार गुप्ता ने मतदाताओं को कर्तव्य को लेकर शपथ दिलाई।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक मध्य वि. खजुरी, प्रा. वि. तोनहा, उत्क्रमित मध्य विद्यालय बगहा लक्ष्मीपुर, उत्क्रमित मध्य विद्यालय ब्रहमोतर चकला एवं अन्य विद्यालयों में भी कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जहां बीडीओ भरगामा ने घूम-घूमकर मतदाताओं को शपथ दिलाने की प्रक्रिया पूरी की। मौके पर विद्यालय के शिक्षक-शिक्षिकाओं में सरिता कुमारी, मो. कोनेन रसीद, सुशील कुमार, बब्लू कुमार, महेश्वरी मंडल, सुबोध कुमार संग स्थानीय लोगों में नवीन चौधरी, बेचन चौधरी, अमित चौधरी, हिमांशु शेखर तथा बड़ी संख्या में मतदाता व अन्य लोग भी मौजूद थे।