अररिया : मंगलवार को जिला शिक्षा पदाधिकारी राजीव रंजन प्रसाद के समक्ष जनता दरबार में कई मामला सामने आया। मंगलवार को गैरकी के प्रसन्न कुमार ने अपीलीय प्राधिकार एवं हाईकोर्ट के निर्णय का हवाला देकर शिकायत की कि बर्खास्त होने के बाद भी मानदेय का भुगतान किया जा रहा है। प्रसन्न कुमार ने लिखा था कि प्रावि सिंघिया टोला रामपुर में नियोजित शिक्षक गोपाल कुमार गुप्ता का नियोजन प्राधिकार ने रद्द किया था। हाईकोर्ट ने भी इस मामले में यथास्थिति बनाए रखने का निर्णय दिया। परंतु शिक्षा विभाग के कुछ अधिकारी व स्कूल के एचएम ने गोपाल गुप्ता की हाजिरी बनाना शुरू कर मानदेय भुगतान करने लगे। डीईओ श्री प्रसाद ने इस मामले की जांच का जिम्मा कार्यक्रम पदाधिकारी को देते हुए आवेदन को 15 फरवरी को सुनवाई के लिए उपस्थित होने का निर्देश दिया है। डीईओ जनता दरबार में एलएस हाईस्कूल के छात्र रविन्द्र राम दोबारा मैट्रिक फार्म भरने की अनुमति मांगने, मवि जमुआ के शिक्षक पुण्यानंद झा ऐच्छिक स्थानांतरण की मांग लेकर पहुंचे थे। इस अवसर पर जिला कार्यक्रम पदाधिकारी विद्यानंद ठाकुर, कार्यक्रम पदाधिकारी प्रदीप कुमार आदि मौजूद थे।
Thursday, January 26, 2012
सर! बर्खास्तगी के बाद भी उठा रहा है वेतन
अररिया : मंगलवार को जिला शिक्षा पदाधिकारी राजीव रंजन प्रसाद के समक्ष जनता दरबार में कई मामला सामने आया। मंगलवार को गैरकी के प्रसन्न कुमार ने अपीलीय प्राधिकार एवं हाईकोर्ट के निर्णय का हवाला देकर शिकायत की कि बर्खास्त होने के बाद भी मानदेय का भुगतान किया जा रहा है। प्रसन्न कुमार ने लिखा था कि प्रावि सिंघिया टोला रामपुर में नियोजित शिक्षक गोपाल कुमार गुप्ता का नियोजन प्राधिकार ने रद्द किया था। हाईकोर्ट ने भी इस मामले में यथास्थिति बनाए रखने का निर्णय दिया। परंतु शिक्षा विभाग के कुछ अधिकारी व स्कूल के एचएम ने गोपाल गुप्ता की हाजिरी बनाना शुरू कर मानदेय भुगतान करने लगे। डीईओ श्री प्रसाद ने इस मामले की जांच का जिम्मा कार्यक्रम पदाधिकारी को देते हुए आवेदन को 15 फरवरी को सुनवाई के लिए उपस्थित होने का निर्देश दिया है। डीईओ जनता दरबार में एलएस हाईस्कूल के छात्र रविन्द्र राम दोबारा मैट्रिक फार्म भरने की अनुमति मांगने, मवि जमुआ के शिक्षक पुण्यानंद झा ऐच्छिक स्थानांतरण की मांग लेकर पहुंचे थे। इस अवसर पर जिला कार्यक्रम पदाधिकारी विद्यानंद ठाकुर, कार्यक्रम पदाधिकारी प्रदीप कुमार आदि मौजूद थे।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
0 comments:
Post a Comment