अररिया : बुधवार को जिला पदाधिकारी कार्यालय कक्ष में जिला बैडमिंटन एसोसिएशन के गठन को लेकर बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता डीएम एम. सरवणन ने की। मौके पर ही सर्व सम्मति से एसोसिएशन के उपाध्यक्ष, सचिव, संयुक्त सचिव व कोषाध्यक्ष का चयन किया गया। एसोसिएशन के पदेन अध्यक्ष के रूप में डीएम एम. सरवणन, सचिव ं फैसल अजीज, उपाध्यक्ष अजय सेन गुप्ता, संयुक्त सचिव मुजफ्फर एकबाल व जयंत चंद तथा कोषाध्यक्ष जकीउल होदा के नाम पर सहमति बनी। बैठक में लोगों ने यह मामला भी उठाया कि नौशाद नामक व्यक्ति सचिव बनने के लिए गठन का विरोध कर रहा है। डीएम श्री सरवणन ने स्पष्ट किया कि खेल के प्रति जिसकी निष्ठा होगी वे ही कमिटी में होंगे। डीएम ने कहा कि एसोसिएशन का बायलाज प्राप्त कर सारी प्रक्रिया के उपरांत 3400 रु. के ड्राफ्ट के साथ 27 जनवरी को पटना रजिस्ट्रेशन के लिए भेजा जायेगा। डीएम ने यह भी बताया कि अररिया में इंडोर स्टेडियम निर्माण की नींव रखी गई है। मौके पर डीडीसी प्रभात कुमार महथा, डीआरडीए निदेशक जफर रकीब, सहायक निदेशक गोपाल प्रसाद, एडीपीआरओ योगेन्द्र लाल समेत कई खिलाड़ी मौजूद थे।
Thursday, January 26, 2012
जिला बैडमिंटन एसोसिएशन का गठन
अररिया : बुधवार को जिला पदाधिकारी कार्यालय कक्ष में जिला बैडमिंटन एसोसिएशन के गठन को लेकर बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता डीएम एम. सरवणन ने की। मौके पर ही सर्व सम्मति से एसोसिएशन के उपाध्यक्ष, सचिव, संयुक्त सचिव व कोषाध्यक्ष का चयन किया गया। एसोसिएशन के पदेन अध्यक्ष के रूप में डीएम एम. सरवणन, सचिव ं फैसल अजीज, उपाध्यक्ष अजय सेन गुप्ता, संयुक्त सचिव मुजफ्फर एकबाल व जयंत चंद तथा कोषाध्यक्ष जकीउल होदा के नाम पर सहमति बनी। बैठक में लोगों ने यह मामला भी उठाया कि नौशाद नामक व्यक्ति सचिव बनने के लिए गठन का विरोध कर रहा है। डीएम श्री सरवणन ने स्पष्ट किया कि खेल के प्रति जिसकी निष्ठा होगी वे ही कमिटी में होंगे। डीएम ने कहा कि एसोसिएशन का बायलाज प्राप्त कर सारी प्रक्रिया के उपरांत 3400 रु. के ड्राफ्ट के साथ 27 जनवरी को पटना रजिस्ट्रेशन के लिए भेजा जायेगा। डीएम ने यह भी बताया कि अररिया में इंडोर स्टेडियम निर्माण की नींव रखी गई है। मौके पर डीडीसी प्रभात कुमार महथा, डीआरडीए निदेशक जफर रकीब, सहायक निदेशक गोपाल प्रसाद, एडीपीआरओ योगेन्द्र लाल समेत कई खिलाड़ी मौजूद थे।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
0 comments:
Post a Comment