Thursday, January 26, 2012

मताधिकार के प्रयोग का लिया शपथ


कुर्साकांटा (अररिया) : 'हम भारत के नागरिक लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए शपथ लेते हैं कि हमें अपने देश की लोकतांत्रिक परंपराओं की मर्यादा को बनाये रखने तथा स्वतंत्र निष्पक्ष एवं शांतिपूर्वक निर्वाचन की गरीमा को अक्षुण्ण रखते हुए निर्भीक रहकर, धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे..' यह शपथ बुधवार को मतदाता दिवस के अवसर पर प्रखंड मुख्यालय परिसर में अधिकारियों, कर्मियों, जनप्रतिनिधियों एवं आम मतदाताओं ने ली। बीडीओ पृथ्वीनाथ पांडेय ने सबों को शपथ ग्रहण कराया। बीडीओ श्री पांडेय ने मतदाता दिवस के अवसर पर उच्च विद्यालय कुर्साकांटा, कुआड़ी लैलोखर पहुंसी आदि विभिन्न जगहों पर स्कूली बच्चों, मतदाताओं को लोक तांत्रिक मर्यादाओं, मतदान के अधिकार आदि विषयों पर लोगों को जागरूक करने का काम किया।
इस अवसर पर प्रखंड प्रमुख धनजीत सिंह ने लोगों को लोकतंत्र में निर्वाचन में मताधिकार के विषय पर विस्तार से प्रकाश डाला। मौके पर बीडीओ पृथ्वीनाथ पांडेय, अंचलाधिकारी विजय शंकर सिंह, प्र. प्रमुख धनजीत सिंह, ललीया देवी, रूशो कुमारी, डा. इलयास, सियाराम सादा, राजेश मंडल, सीताराम पासवान आदि मौजूद थे।

0 comments:

Post a Comment