रानीगंज (अररिया) : गणतंत्र दिवस के अवसर पर रमणजी लक्ष्मी सरस्वती शिशु मंदिर के छात्र-छात्राओं द्वारा रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया जिसमें कारगिल के अमर शहीद नाटक का मंचन आंगतुकों के दिलों को खूब भाया।
कार्यक्रम का आरंभ विद्यालय प्रबंधन समिति के संस्थापक सचिव जगदीश प्रसाद जायसवाल ने दीप प्रज्वलित कर किया। तीन अंशों में कारगिल के अमर शहीद नाटक मंचन के दौरान कई मार्मिक प्रसंग भी आये जब महिला दर्शकों की आंखे भर आयी। बच्चियों के द्वारा पौराणिक कथा पर आधारित जट-जटिन गीत पर नृत्य प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम पर एक बड़ा सा मंच बनाया गया था जिसके आये सैकड़ों लोगों के बैठने का पंडाल बनाया गया था जो महिला-पुरुष व बच्चों से खचाखच भरा था। देर शाम तक चले कार्यक्रम में छात्रों के द्वारा सुनाया गया हास्य समाचार दर्शकों का खूब मनोरंजन किया। कार्यक्रम में नगमा, रणवीर, पल्लवी, नंदन कुमार, साक्षी, नेहा, काजल, मधुष्का आदि बच्चो ने भाग लिया। जबकि मौके पर विद्यालय के अध्यक्ष प्रो. दयानंद राउत, मंत्री प्रो. अरुण मंडल, कोषाध्यक्ष प्रो. सुनील प्रधान, प्रो. वकील सिंह, शिक्षक अजय कुमार झा, रंजन कुमार सिंह, कार्तिक झा ने कार्यक्रम का सफल मंच संचालन प्रधानाचार्य अजय कुमार झा कर रहे थे। जबकि उत्सव प्रमुख ब्रह्मानंद झा सहयोग को तत्पर थे।
0 comments:
Post a Comment