Thursday, January 26, 2012

एकेडमी शिक्षा को बढ़ावा देने में आगे है आइडियल: जिप अध्यक्ष



अररिया : जिला मुख्यालय के आजाद नगर स्थित ग‌र्ल्स आईडियल एकेडमी में 18वां स्थापना दिवस समारोह धूम-धाम से मनाया गया। स्थापना दिवस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में जिला परिषद अध्यक्ष शगुफ्ता अजीम मौजूद थी। समारोह की शुरूआत स्कूली झंडोत्तोलन के साथ हुआ। स्थापना दिवस समारोह के मौके पर मुख्य अतिथि श्रीमती अजीम ने कहा कि ग‌र्ल्स आईडियल एकेडमी जिले में शिक्षा को बढ़ावा देने में सचमुच आईडियल है। उन्होंने पुरस्कार वितरण समारोह के मौके पर कहा कि अच्छा छात्र वही बन सकता है जो सिर्फ पढ़ाई में नही बल्कि सर्वगुण संपन्न हो। श्रीमती अजीम ने स्कूल के स्थापना दिवस समारोह से पूर्व हुये विभिन्न प्रतियोगिताओं के सफल प्रतिभागियों के बीच पुरस्कार वितरण किया। वहीं ग‌र्ल्स आईडियल एकेडमी के निदेशक मो. आला मख्तुर मुजीब ने कहा कि स्कूल आज 18 वर्ष का सफर तय कर चुका है। उन्होंने कहा कि इन 18 वर्षो में जिले के अभिभावकों का जो विश्वास कायम है, उसके लिए एकेडमी परिवार आभारी है। स्थापना दिवस के मौके पर स्कूली बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम भी पेश किया। जबकि विद्यालय में क्विज प्रतियोगिता का दौर कई राउंड चला। क्विज के लिए छात्रों को कई वर्ग में बांटा गया था। इसके लिए सूरा मजलिस, नेशनल एसेम्बली, डयूबा, पार्लियामें, कोर्टेस, डायट, नेसे आदि नाम दिये गये थे। इस मौके पर रजी अहमद, प्रो. अनिल मिश्रा, प्रो. उग्रानंद यादव, शिक्षक तनवीर आलम, शबिस्ता खान, प्रभात चन्द सिंह, अबुल कलाम आजाद, रीता कुमारी, शाहनवाज अख्तर, नूर सबा, सोनम कुमारी, नौशाद आलम सहित कई अभिभावक व छात्र-छात्रा मौजूद थे।

0 comments:

Post a Comment