Friday, March 23, 2012

छात्राओं ने बांधा समा

अररिया : बिहार दिवस कार्यक्रम के दूसरे दिन शुक्रवार को उवि अररिया में आयोजित समारोह के दौरान कस्तूरबा वि. की छात्राओं ने बेमिसाल प्रोग्राम प्रस्तुत कर श्रोताओं का मन जीत लिया। सर्वप्रथम एसएसए अंतर्गत उमंग बाल विकास कार्यक्रम के तहत श्रवण नि:शक्त बच्चों ने सांकेतिक भाषा में ए से जेड तक को इशारा में बताकर कार्यक्रम की सच्चाई बयां कर दी। विकास, विकास, प्रेम व विक्रम ने फलों के नाम भी अंगुलियों के इशारे से बताया। इसके बाद कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय वि. सिमराहा की छात्रा शबाना खातुन, सिकटी की रबीना खातुन, पलासी की फरजाना खातुन, नप अररिया की विजया कुमारी, भरगामा की कृष्णा कुमारी, रानीगंज की सीता व मोनी कुमारी, जितवारपुर अररिया की अन्नू व कुर्साकांटा कस्तूरबा की छात्रा ज्योति ने कई अच्छे कार्यक्रमों की प्रस्तुति की। जबकि भारतीय कला संस्कृतिक मंच अररिया के कलाकारों ने विष्णु कुमार व संजय ठाकुर के नेतृत्व में जट-जटिन, कत्थक नृत्य को प्रस्तुत किया। जबकि साक्षरता कला जत्था के रमेश गोस्वामी ने भी कई गीत गाये। मंच संचालन साक्षर भारत के एसआरसी गुलेन्द्र कुमार ने किया। इस मौके पर बीईओ डा. बैजू झा, एसएसए के समर विजय सिंह, त्रिलोक नाथ चौधरी, कृष्णा कुमार, संजय कु. सिंह आदि मौजूद थे।
News Source - in.jagran.yahoo.com/news/local/bihar/4-4-97.html

महायज्ञ को लेकर निकली कलश शोभायात्रा



सिकटी (अररिया) : चैत्रीय नवरात्र के अवसर पर प्रखंड के विजयापुरी बेलवाड़ी गांव में आगामी 27 मार्च से 2 अप्रैल तक होने वाले शतचंडी महायज्ञ को लेकर 108 कुमारी कन्याओं का कलश शोभा यात्रा गुरुवार को निकाला गया। कलश यात्रा चंडी स्थान बेलवाड़ी से आरंभ होकर पोठिया काली मंदिर होते हुए बकरा नदी में जल लेकर वापस चंडी स्थान पहुंचे तथा जलाभिषेक किया। यज्ञ के आयोजक मुख्य ज्योतिषि पंडित राजेश मिश्र ने बताया कि शुक्रवार को कलश स्थापना के साथ नवरात्र प्रारंभ होगा तथा पंचमी से विजया दशमी तक शत चंडी महायज्ञ में पूजन एवं हवन कार्य होंगे। यज्ञ में वैदिक काशीकांत झा, अरुण कुमार झा, पंडित विजय कुमार झा, जगरनाथ झा, हरि मोहन झा, कालीकांत झा आदि विद्वानों को आमंत्रित किया गया है। 

बिहार दिवस: चहुंओर दीपोत्सव जैसा नजारा

अररिया : बिहार शताब्दी वर्ष के मौके पर 22 मार्च से लगातार कार्यक्रम जारी है। बिहार स्थापना दिवस को ले गुरुवार की रात शहर के कई सरकारी व गैर सरकारी भवनों को बिजली से सजाया गया। चारो ओर दीपावली जैसा नजारा दिखा। डीएम एम. सरवणन की पहल पर समाहरणालय भवन को दुल्हन की तरह सजाया गया। वहीं अनुमंडल पदाधिकारी अररिया के आवासीय भवन, गोपनीय कार्यालय भवन पर भी बिजली बल्ब लगाये गये। जबकि मंडल कारा प्रशासन की ओर से मंडल कारा व आस पास के भवन, डीईओ कार्यालय भवन, उच्च विद्यालय के प्रवेश द्वार तथा जिला लोक शिक्षा समिति कार्यालय भवन को भी सजाया गया। इसके अलावा बिहार दिवस उपलक्ष्य के मौके पर मां खड़गेश्वरी काली मंदिर भी बिजली की रंगीन लड़ियों से सजा नजर आया। 

कंप्यूटर ट्रेंड लोगों को दिया गया प्रमाणपत्र

सिकटी (अररिया) : समाजिक शिक्षा कार्यक्रम के तहत प्राथमिक कंप्यूटर प्रशिक्षण एसएसबी के 28वीं वाहिनी अररिया व एसेंट कंप्यूटर एजुकेशन अररिया द्वारा 21 दिवसीय प्रशिक्षण का समापन शुक्रवार को किया गया जिसमें कुल 46 छात्र व छात्रा ने प्रशिक्षण में भाग लिया। जिसमें 18 छात्रा व 28 छात्र उपस्थित थे। मौके पर उपसेनानायक आरपी सकलानी ने संबोधित करते हुए कहा कि बच्चे देश के भविष्य होते है तथा ये कंप्यूटर के माध्यम से यहां के छात्र-छात्राओं का बौद्धिक विकास होगा। उप सेनानायक यहां के लोगों से सहयोग की अपील की। इससे पहले छात्र व छात्राओं को प्रशिक्षण का प्रमाण पत्र व पुरस्कार मुख्य अतिथि पूर्व विधायक मुरलीधर मंडल द्वारा वितरित किया गया तथा छात्र-छात्राओं में सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किये गये। सफल प्रतिभागी को पुरस्कार भी वितरण किया गया। मौके पर एसेंट कंप्यूटर के डायरेक्टर रवि शंकर सिंह, प्रोजेक्ट उच्च वि. सिकटी के प्र.अ. गोपीकांत मिश्र, अभयजीत चात्रा, सीआई मणि, मोहन सिंह, आईसी सिकटी, बीआर मोसारी, गोपाल मंडल आदि छात्र-छात्रा व ग्रामीण मौजूद थे। 

दंडाधिकारी के समक्ष उखाड़ा गया महिला का शव


अररिया : अररिया आरएस में बरामद अज्ञात महिला का शव की गुत्थी सुलझाने के बाद शुक्रवार को प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी सह अंचल पदाधिकारी के समक्ष शव को छह दिन बाद उखाड़ा गया। शव उखाड़ने के बाद पुलिस द्वारा आवश्यक कार्रवाई कर शव को परिजनों को सौंप दिया गया है। यह कार्रवाई मृतका के पिता द्वारा शव की मांग के बाद की गयी है। ज्ञात हो कि बीते 17 मार्च को जोगबनी कटिहार पैसेंजर ट्रेन से एक अ‌र्द्ध विक्षिप्त ने लावारिस अवस्था में टीन का बक्सा उतारा था। बक्सा को जब खोला गया तो उसमें शव पाया गया। शव को देखते ही अ‌र्द्धविक्षिप्त बक्सा फेंक कर भाग निकला। सूचना मिलने के बाद पुलिस शव को कब्जे में लेकर अंत्यपरीक्षण कराने के बाद परमान नदी किनारे दफना दिया। अखबार में प्रकाशित खबर को पढ़ने के बाद मृतका के पिता अपनी गायब पुत्री को खोजते हुए दो दिन पूर्व अररिया पहुंचे। शव की तस्वीर को देखकर पीड़ित पिता एवं उनके परिजनों ने अपनी बेटी के रूप में उसकी पहचान की।
मौके पर प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी तैयब आलम साहिदी, पीएसआई विजय यादव के साथ-साथ कई अन्य पुलिस कर्मी मौजूद थे।

बिहार दिवस को लेकर खेलकूद

रेणुग्राम (अररिया) : बिहार शताब्दी वर्ष समारोह के मौके पर शुक्रवार को क्षेत्र के विभिन्न विद्यालयों में खेल कूद एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर बच्चों के बीच भाषण, लेखन, दौड़, सहित कई प्रतियोगिता आयोजित की गई। वहीं बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम भी पेश किए। इस अवसर पर सिमराहा, हलहलिया, तिरसकुंड, घोड़ाघाट, शुभंकरपुर, बारा, रमई, गोलाबाड़ी, कामत टोला, खवासपुर आदि विद्यालयों में कई आकर्षक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये। कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रअ बासुकी नाथ मिश्रा, राजीव रंजन, समन्वयक जयकांत पासवान, उमेश मंडल, बटेश झा, राम प्रकाश यादव सक्रिय थे। 

शिक्षकों का 51 दिवसीय प्रशिक्षण प्रारंभ

पलासी : प्रखंड मुख्यालय के उवि पलासी के प्रागंण में स्थित बीआरसी में शुक्रवार से बिहार शिक्षा परियोजना के तत्वावधान में शिक्षकों के लिए 51 दिवसीय प्रशिक्षण की शुरूआत की गयी। मौके पर प्रशिक्षक के रूप में अनंत मोहन ठाकुर, लक्ष्मी कुमारी व अतीर्कुरहमान मौजूद थे। प्रशिक्षण में मुख्य रूप से गुणवत्तापूर्ण शिक्षा से संबंधित विभिन्न पहलुओं पर जानकारी दी जा रही है। मो. नोमानी ने बताया कि प्रशिक्षण में 40 प्रतिभागियों ने भाग लिया। 

दो ने किया विषपान

कुसियारगांव : घरेलू विवाद को लेकर जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में एक महिला सहित दो लोगों ने विषपान कर लिया। परिजनों को सूचना मिलते ही उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल अररिया में शुक्रवार को भर्ती कराया गया। घटना की सूचना स्थानीय थाना को दिये जाने की बात कही गयी है। पीड़ितों में ताराबाड़ी थाना के बटूरबाड़ी गांव निवासी अफरोज आलम, रेखा देवी शामिल है। 

प्राथमिकी दर्ज

पलासी : पलासी-जोकीहाट मुख्य पथ पर मोहनियां मदरसा चौक के समीप गुरुवार अपराह्न ट्रैक्टर के पलटने से हुई चालक की मौत मामले में ट्रैक्टर के खलासी मिनास्टर के फर्द बयान पर पलासी थाना में चालक (मृतक) मो. तजीम के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज किया गया है। नामजद प्राथमिकी 29/12 के तहत लापरवाही से ट्रैक्टर (बीआर 11 जी 7764) चलाने का आरोप लगाया गया है। सूचक ने कहा है कि चालक की लापरवाही के कारण ही छड़ से लदे ट्रैक्टर मदरसा पुलिया के समीप पलट गयी, जिसमें दबकर चालक की मौत हो गयी व उन्हें भी चौटें आयी। 

आरएस में मिले लावारिश शव की गुत्थी सुलझी


अररिया : अररिया आरएस में लावारिस अवस्था में महिला के शव बरामदगी की गुत्थी पुरी तरह सुलझ गयी है। भरगामा थाना क्षेत्र के सिरसिया कला निवासी बुच्चन मंडल ने अपनी पुत्री रिंकी देवी की मौत के पीछे उसके बेवफा पति का हाथ बताया है। पुलिस के समक्ष पीड़ित पिता ने बताया कि करीब दो वर्ष पूर्व वह अपनी पुत्री की शादी मधेपुरा जिला के श्रीनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत खुटहा रजाई टोला में की थी। शादी के कुछ दिन बाद ही उनकी बेटी को उनके पति द्वारा बेवफाई करने की जानकारी मिली।
पीड़ित पिता ने बताया कि उनके दामाद का अवैध संबंध किसी अन्य महिला से था। उनकी बेटी इस बात का विरोध कर रही थी।
उन्होंने बताया कि उनकी बेटी ने पूर्व में कई बार इस बात की जानकारी उन्हें दी थी। इस पर उन्होंने बेटी की ससुराल जाकर अपने दामाद को समझाया भी। लेकिन वह अपनी आदत से बाज नही आया।
पीड़ित बुच्चन मंडल ने यह भी बताया कि बीते 12 मार्च को उनकी भतीजी की शादी हुई। शादी में लाने के लिए उनका पुत्र श्रीनगर गया था। लेकिन दामाद ने विदागी नहीं दी। रिंकी के पति को डर था कि कहीं उनकी पत्‍‌नी नैहर में उसकी पोल न खोल दे। पीड़ित पिता ने बताया कि बेटी के ससुराल वालों ने पूर्णिया अस्पताल में उसके भर्ती होने की जानकारी भी झूठी दी थी। उन्होंने इस घटना के पीछे कई और लोगों का हाथ होने का अंदेशा जाहिर किया है।

लीड: मानस पाठ के बाद शुरू हो गया विराट विष्णु यज्ञ


रेणुग्राम (अररिया) : फारबिसगंज प्रखंड के खास हलहलिया गांव में विराट विष्णु यज्ञ का उद्घाटन शुक्रवार को हुआ।
खास हलहलिया विष्णु यज्ञ समिति द्वारा आयोजित इस सात दिवसीय विष्णु यज्ञ के प्रथम दिन मानस पाठ शुरू हुआ एवं इस उद्घाटन के मौके पर सैकड़ों महिलाओं द्वारा कलश यात्रा निकाली गई। यज्ञ स्थल से रवाना हुई कलश यात्रा मानिकपुर, बड़ी नहर से जल भरकर मानिकपुर गांव होते हुए ठीलामोहन, हलहलिया, लहसनगंज होते हुए पुन: यज्ञ स्थल पर वापस लौटी। कलश यात्रा में दर्जनों मोटर साइकिल, टै्रक्टर, कार आदि का भी कारवां साथ था। इस यात्रा में करीब पांच हजार लोग शामिल थे। इस दौरान जगह-जगह गांव के लोगों द्वारा कलश यात्रा में शामिल लोगों का स्वागत किया गया। इस विष्णु यज्ञ में शनिवार से अखंड अष्टयाम संकीर्तन आरंभ होगा। वही यज्ञ स्थल पर विराट विष्णु जी की प्रतिमाएं व मां वैष्णो देवी की 50 फुट उंचाई पर स्थित प्रतिमा खास आकर्षण का केन्द्र है। वहीं कई अन्य देवी देवता भी स्थापित किए गए है। वही यज्ञ स्थल पर मेला का भी आयोजन किया गया है। यज्ञ को सफल बनाने में समस्त ग्रामीण तत्परता से जुटे है।

धूलभरी तेज हवाओं से जनजीवन त्रस्त


अररिया : ऐसा पहले नहीं होता था। होली के बाद तेज पछिया हवा जरूर चलती थी, लेकिन धूल के ऐसे बवंडर नहीं होते थे। यह कहना है धूल भरी हवाओं से परेशान जिला वासियों का। गुरुवार की अहले सुबह से शुरू धूल भरी तेज हवाओं से आम जनजीवन अस्तव्यस्त हो गया है। लोग त्रस्त हैं तथा सड़कों पर यातायात कम हो गया है। चारो तरफ धूल के बादल नजर आते हैं और दृश्यता कम हो गयी है। यह स्थिति शुक्रवार को भी बनी रही। नगर विकास संघर्ष समिति के सचिव नंद मोहन मिश्रा ने बताया कि धूल के बादल सुबह से अचानक बढ़ गये हैं। लोगों के घर में भी धूल की परतें जमी हुई हैं। गृहणियां परेशान हैं। कई गृहणियों ने बताया कि धूल के कारण घर में कई बार झाड़ू
इधर, इस संबंध में कई पर्यावरणविदों का मानना है कि जिले में फारेस्ट कवर कम होने की वजह से धूल के गुबार बन रहे हैं तथा पछुआ के कारण आंधी जैसा नजारा है। उन्होंने जिलेवासियों से अधिक से अधिक संख्या में पेड़ लगाने की मांग की।

कलश स्थापना के साथ चैती नवरात्र शुरू

अररिया : शक्ति की उपासना का महापर्व नवरात्र कलश स्थापना के साथ शुक्रवार को शुरू हो गया। शुक्रवार से नववर्ष की भी शुरूआत हुई। इस अवसर पर नगर सहित ग्रामीण क्षेत्रों में भी धूमधाम से माता की पूजा अर्चना की जा रही है। नवरात्र के पहले दिन सुबह नगर स्थित मां खड्गेश्वरी काली मंदिर सह बाबा खड्गेश्वरनाथ शिव मंदिर में पूजा अर्चना, हवन व पुष्पांजलि के साथ पूजा प्रारंभ हुआ। सप्तमी, अष्टमी व रामनवमी को मां के दरबार में महाभोग होगा। इसकी जानकारी देते हुए पूज्य साधक नानू बाबा ने बताया कि मां के मंदिर में स्टेनलेस स्टील सीढ़ी के निर्माण का कार्य जोर-शोर से चल रहा है। यह दो महीने में पूरा हो जायेगा। 

निरक्षरता के विरुद्ध जंग में मिली पहली कामयाबी


अररिया : निरक्षरता के खिलाफ जंग की शुरूआती सफलता गौरतलब है। जिले में 1.7 लाख से अधिक नवसाक्षरों को बुनियादी महापरीक्षा के केंद्र तक लाने में लोक शिक्षा समिति न केवल कामयाब रही, बल्कि ऐसे अभियानों के लिए वांछित वातावरण निर्माण में भी सफल रही है। अभियान के संपन्न होने के बाद मिले इनपुट पर गौर करें तो नवसाक्षर महापरीक्षा में लक्ष्य से कहीं अधिक लोगों ने हिस्सा लिया है।
जिला कार्यक्रम पदाधिकारी बसंत कुमार व जिला लोक शिक्षा समिति के मुख्य कार्यक्रम समन्वयक बासुकी नाथ झा ने बताया कि इस अभियान के तहत 1.7 लाख नव साक्षरों को परीक्षा केंद्रों तक लाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया था, लेकिन कुल 179340 नव साक्षरों ने परीक्षा के लिए इनरौलमेंट करवाया तथा इनमें से 1.7 लाख से अधिक लोग परीक्षा में शामिल हुए।
उन्होंने बताया कि परीक्षा में शामिल हुए नवसाक्षरों में महिलाओं की संख्या 1.4 लाख रही, जो बेहद सकारात्मक संकेत है। श्री कुमार व श्री झा ने बताया कि इस परीक्षा के आयोजन से सर्वाधिक सफलता शिक्षा के लिए वातावरण निर्माण में मिली है। आम जन में शिक्षा के प्रति आकर्षण बढ़ा है। उनके बीच इस बात की चर्चा होने लगी है कि वे निरक्षर थे, इसी कारण निर्धन रह गये। अगर पढ़ लिख लिए होते तो गरीबी का दंश इतना गहरा नहीं होता।
उन्होंने कहा कि अक्षरज्ञान के बाद नवसाक्षरों को पठन पाठन से जोड़े रखने के लिए उन्हें कई प्रकार की आर्थिक गतिविधियों से जोड़ने की भी योजना है। नव साक्षरों के बीच हुनर विकास को ले कई कार्यक्रमों का भी आयोजन किया जा चुका है। साथ ही उन्हें स्वयं सहायता समूहों के माध्यम से स्वावलंबी बनाने की योजना पर भी अमल किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि जिले के सभी 218 लोक शिक्षा केंद्रों को एक जीवंत केंद्र के रूप में विकसित बनाये रखा जायेगा।

चल पढ़ कुछ बन को लोगों ने सराहा

अररिया : अशोक सम्राट, फणीश्वर नाथ रेणु, ईसा फरताब, बिस्मिल्लाह खान की धरती बिहार अपने स्थापना के 100वें वर्ष पूरा कर चुका है। इस ऐतिहासिक अवसर पर जिले में कई समारोह आयोजित किए जा रहे हैं। अररिया में जिला प्रशासन एवं शिक्षा विभाग की ओर से 22 मार्च से तीन दिवसीय प्रदर्शनी सह मेला का आयोजन राजकीयकृत उच्च विद्यालय में किया गया है जिसमें विश्व का सर्वाधिक पढ़ा जाने वाला अखबार दैनिक जागरण का स्टाल लोगों के आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। इस स्टाल पर बिहार शिक्षा परियोजना व दैनिक जागरण के संयुक्त तत्वावधान में बच्चों को स्कूलों में मुफ्त दिये जा रहे चल पढ़ कुछ बन पत्रिका का प्रदर्शन किया गया है जिसकी काफी सराहना हो रही है। स्टाल का जिला पदाधिकारी एम. सरवणन व जिला परिषद अध्यक्ष शगुफ्ता अजीम ने मुआयना किया तथा पत्रिका का अवलोकन भी किया। इसके अलावा डीईओ राजीव रंजन प्रसाद, डीपीओ बसंत कुमार, विद्यानंद ठाकुर, प्रदीप कुमार, साक्षर भारत के मुख्य कार्यक्रम समन्वयक प्रो. बीएन झा, डीएम ओएसडी गोपाल प्रसाद, वरीय उप समाहत्र्ता बुद्ध प्रकाश, एमडीएम के प्रभारी पदाधिकारी रविन्द्र राम सहित कई पदाधिकारियों ने जागरण स्टाल का अवलोकन किया। जागरण स्टाल पर एसएसए के एपीओ संजय कुमार सिंह के अलावा अररिया के अभिकर्ता संजय शंकर एवं प्रसार प्रतिनिधि आदि मौजूद थे। 

स्थापना दिवस पर लगी स्टाल प्रदर्शनी

सिकटी (अररिया) : बिहार दिवस के अवसर पर जिला स्तर पर उ. वि. अररिया में आयोजित तीन दिवसीय महोत्सव में विभिन्न स्वयं सेवी संगठन तथा विभाग की ओर से स्टाल प्रदर्शनी लगाये गये। जिसमें पेंटिग सेंटर अररिया एवं हुनर प्रशिक्षण का स्टाल आकर्षण का केंद्र रहा। संचालिका सुष्मिता कुमारी ने बताया कि संस्था द्वारा अब तक कई प्रशिक्षण कार्यक्रम के जरिये जूट आधारित सामग्री सहित अन्य सामग्री तैयार करने का प्रशिक्षण दिया जाता रहा है। मौके पर पेंटिंग सेंटर के स्नेहा कुमारी एवं सुमन वर्मा भी मौजूद रही। 

नप ने पेश किया वर्ष 2012-13 का बजट


फारबिसगंज (अररिया) : फारबिसगंज नगर परिषद कार्यालय में शुक्रवार को मुख्य पार्षद वीणा देवी की अध्यक्षता में विशेष बैठक आयोजित की गई। जिसमें वर्ष 2011-12 की पुनरक्षित एवं वर्ष 2012-13 का प्रस्तावित बजट पेश किया गया। बैठक में कार्यपालक पदाधिकारी गिरीजानंद कापरी भी उपस्थित थे।
बैठक में वर्ष 2011-12 में आय-व्यय का ब्योरा प्रस्तुत करते हुए चार करोड़ इक्तालीस लाख अठारह हजार दो सौ सोलह रुपये का आय एवं चार करोड़ तीस लाख रुपये व्यय का व्यय का बजट प्रस्तुत किया गया। जबकि वर्ष 2012-13 का प्रस्तावित बजट भी पेश किया गया जिस पर आगामी 31 मार्च की बैठक के उपरांत अनुमोदन मिलने की जानकारी दी गई।
इस दौरान कई मुद्दों को लेकर पार्षदों में तीखी नोक-झोंक भी चलती रही। खासकर सीएफएल लैंप के मुद्दे पर मुख्य पार्षद वीणा देवी और पूर्व अध्यक्ष सुनिता जैन के बीच जोरदार बहस चली। श्रीमती जैन का कहना था कि नप द्वारा विभिन्न स्ट्रीट में जो 75 सीएफएल ब्लब लगाए गए हैं उनमें से अधिकतम कार्य नहीं कर रहे हैं। उन्होंने प्रेस गली सहित कई सड़कों के जर्जर स्थिति और साफ-सफाई का मुद्दा भी जोरदार ढंग से उठाया। पार्षद अशोक फुलसरिया ने भी सफाई और टूटे कलवर्ट का मुद्दा उठाया। वार्ड पार्षद शाद अहमद और निगम सिंह ने भी मुख्य और उप-मुख्य पार्षद पर पक्षपात का आरोप लगा था।
बैठक में उप मुख्य पार्षद राज कुमार अग्रवाल, रीता गुप्ता, मंजू देवी, शिप्रा राज, अनिल कुमार सिन्हा, रंजू केसरी, सप्तमी पाल, अबुल हसन, मोती खान, बबीता पूर्वे, तबस्सुम आरा, संजू देवी, रजनी सिंह, मधु देवी, धीरज पासवान, पिंकी पासवान, अशोक मंडल आदि पार्षद भी उपस्थित थे।

हिंदी नववर्ष पर निकाली मोटर साइकिल रैली


अररिया : हिंदी नववर्ष के अवसर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ अररिया के तत्वावधान में
शहर में मोटर साइकिल रैली निकाली गयी। इसका नेतृत्व जिला कार्यवाह जीवछ लाल ठाकुर कर रहे थे। रैली में संघ परिवार के सदस्य सरस्वती शिशु मंदिर के प्रांगण में एकत्रित हुए जहां भारत माता की पूजा की गयी। यह रैली सरस्वती शिशु मंदिर से मीरा टाकीज, चांदनी चौक, गुदरी बाजार, काली मंदिर चौक, आश्रम रोड, महादेव चौक, बस स्टैंड, मेन रोड, नगर थाना, अररिया कोर्ट, टाउन हाल होते हुए अपने निर्धारित स्थल सरस्वती शिशु मंदिर के प्रांगण में जाकर संपन्न हुई। वहां उपस्थित स्वयंसेवक व कार्यकर्ता आपस में मिठाईयां बांटकर विक्रम संवत नववर्ष का स्वागत किया तथा लोगों को नववर्ष की बधाईयां दी।
कार्यक्रम में भाजपा मजदूर संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष चंद्रशेखर सिंह बब्बन, युवा मोर्चा संयोजक जगदीश झा, सुकांत आदर्श, कुणाल प्रियदर्शी, पूर्व विभाग प्रमुख जयकुमार, मजदूर संघ जिला उपाध्यक्ष शिवशंकर दास शिबू, शिशिर कुमार राय, गणेश अग्रवाल, संतोष गुप्ता, ओमप्रकाश चौधरी, अभय सिंह, विनोद यादव, विशाल कुमार, पप्पू, अनिल श्रीवास्तव, राजू बोथरा, संतोष विवेक, आकाश आनंद आदि सैकड़ों स्वयं सेवक कार्यक्रम में भाग लिये।

जेबकतरों ने उड़ाया महिला का पर्स

फारबिसगंज : ट्रेन से फारबिसगंज आ रही गोगी पोडिया निवासी छबीला देवी (पति तबरेज आलम)का पर्स जेब कतरों ने उड़ा लिया। उनके पर्स में छह हजार रुपए नकदी सहित एसबीआई का एटीएम कार्ड एवं अन्य कुछ कीमती सामग्री थे। महिला ने फारबिसगंज स्टेशन पहुंच कर रेल पुलिस को जानकारी दी है। 

न मोटर न गाड़ी, करें साइकिल की सवारी..


अररिया : न मोटर न गाड़ी, करें साइकिल की सवारी, पर्यावरण की सुरक्षा के लिए चलाएं साइकिल, साइकिल चलाओ अकलमंदी दिखाओ आदि नारे शुक्रवार को पूरे शहर में सुनने को मिल रहा था। दरअसल बिहार शताब्दी वर्ष कार्यक्रम के दूसरे दिन बिहार शताब्दी वर्ष सद्भावना साइकिल रैली का आयोजन किया गया। रैली को जिला पदाधिकारी एम. सरवणन ने समाहरणालय परिसर से हरी झंडी दिखाकर प्रसाद, डीपीओ प्रदीप कुमार, एमडीएम प्रभारी पदा. रविन्द्र राम, आजाद एकेडमी के एचएम अब्दुल मन्नाल, एसएसए के अखिलेश कुमार, संजय कुमार, अमित झा, शारीरिक शिक्षक नौशाद आलम समेत सैकड़ों शारीरिक शिक्षक नौशाद आलम समेत सैकड़ों बुद्धिजीवी, शिक्षक व स्कूली छात्र-छात्रा साइकिल की सवारी की।
रैली समाहरणालय परिसर से चांदनी चौक होते हुए एडीबी चौक, आश्रम चौक होते हुए ग‌र्ल्स हाई स्कूल रोड से काली मंदिर चौक फिर थाना मोड़ होते हुए हाई स्कूल तक जाकर समाप्त हुआ। जहां पुरस्कार वितरण कार्यक्रम का आयोजन हुआ। मौके पर डीएम ए. सरवणन ने बिहार दिवस पर जिलावासियों को बधाई देते हुए कहा कि कई लोगों के त्याग व बलिदान के बाद बिहार राज्य अस्तित्व में आया। उन्हें भूलना नहीं चाहिए। श्री सरवणन ने कहा कि जिले का प्रत्येक व्यक्ति अपनी क्षमता के अनुसार कम से कम एक व्यक्ति को जरूर मदद करें तभी जिंदगी का सही मतलब होगा। उन्होंने कहा कि किसी को नुकसान पहुंचाने की सोच न रखे। डीएम ने बिहार को और समृद्ध, सुदृढ़ बनाने के लिए लोगों से एकजुट होने का आह्वान किया। वहीं इस मौके पर डीईओ ने कहा कि राज्य के विकास में साइकिल योजना का अहम योगदान रहा है। साथ ही उन्होंने शरीर को स्वस्थ्य बनाये रखने के लिए भी साइकिल चलाने पर बल दिया। इस अवसर पर डीएम ओएसडी गोपाल प्रसाद, एसडीसी बुद्ध प्रकाश, प्रो. बीएन झा, महामारी रोग विशेषज्ञ अरुणेन्दु झा, माध्यमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष नवकांत झा, सचिव असरार आलम, एडीपीआरओ योगेन्द्र लाल, अखिलेश पासवान, शिक्षक विवेकानंद यादव, बसंत कुमार, बंधुनाथ झा, बालेश्वर झा, डीईओ कार्यालय के धनंजय कुमार, मुजफ्फर, जर्नादन प्रसाद आदि मौजूद थे।

शहीद दिवस पर याद किए गए भगत सिंह

अररिया : नगर स्थित महिला महाविद्यालय में शुक्रवार को शहीद दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि अभाविप के प्रदेश उपाध्यक्ष प्रो. एमपी सिंह ने भगत सिंह के चित्र पर दीप प्रज्ज्वलित कर विधिवत कार्यक्रम का उद्घाटन किया। अपने संबोधन में प्रो. सिंह ने कहा कि वर्तमान परिवेश में शहीद भगत सिंह के पद चिह्नों पर चलकर हिन्दुस्तान को विश्व के मानचित्र पर लाने के लिए विश्व बंधुत्व की भावना को अपने जीवन का आदर्श बनाना होगा। इस अवसर पर अभाविप प्रदेश कार्य समिति सदस्य सुकांत आदर्श व कुणाल प्रियदर्शी ने कहा कि शहीद भगत सिंह का फांसी छात्र युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत है। इस अवसर पर छात्राओं के बीच क्विज प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया जिसमें 600 छात्राओं ने दो सत्रों में भाग लिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर अध्यक्ष प्रो. अनिल मिश्रा ने किया। मौके पर संघ के जिला कार्यवाहक जीवछ लाल ठाकुर, जिला प्रमुख प्रो. शैलेन्द्र झा, पूर्व विभाग प्रमुख जय कुमार, चंदन शर्मा, पवन कुमार राय, आशीष राय आदि सैकड़ों छात्र शामिल हुए। 

लीड: वातावरण में गूंजे बिहार अस्मिता के गीत


अररिया : बिहार दिवस समारोहों के दूसरे दिन भी इस जिले की फिजां में बिहारी अस्मिता व बिहार गौरव के गीत गूंजते रहे।
जिले के विभिन्न शिक्षण संस्थानों में बिहार दिवस के उपलक्ष्य में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। अररिया कालेज में राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वावधान में छात्र छात्राओं ने खूबसूरत गीत संगीत की प्रस्तुति की। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य डा. मुहम्मद कमाल ने की।
जो राष्ट्र का सिंगार है वह राज्य बिहार है .., कार्यक्रम का उद्घाटन निधि प्रिया व शालिनी प्रिया द्वारा गाए गये इसी गीत से हुआ। दोनों ने अपने गायन से श्रोताओं में बिहारी अस्मिता का संचार किया। वहीं, कलाकार गोपाल यादव, संतोष कुमार गुप्ता, सज्जन कुमार व श्वेता कुमारी ने बिहार गौरव व बिहारी पहचान से जुड़े हिंदी व भोजपुरी गीत गाकर लोगों को बिहारी होने का एहसास कराया। तबले पर संगत अवधेश झा ने की।
इन कलाकारों ने जब राज्य के सुविकास में संकल्प लें उल्लास में गाया तो दर्शकों ने उसे भरपूर सराहा। वहीं संतोष द्वारा गाये गये भोजपुरी गीत बिहार माटी के चर्चा फैलावे के.. गाकर जोरदार तालियां बटोरी। कालेजकर्मी सह कलाकार श्यामदेव झा, शेखर कुमार, व नीरज कुमार ने सुंदर गीतों की प्रस्तुति की।
इससे पहले प्रो. कमल नारायण यादव व डा. शिवनाथ महतो ने बिहार में आ रहे बदलाव को रेखांकित किया तथा छात्रों व उपस्थित लोगों से बिहार गौरव के लिए सतत कार्य करने का आह्वान किया। कार्यक्रम में मंच का सुंदर संचालन प्रो. नवल किशोर सिंह ने किया। वहीं पूरे कार्यक्रम का संयोजन एनएसस के प्रोग्राम आफिसर डा. अशोक पाठक ने किया। इस अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना के वालंटियर टीम लीडर प्रियरंजन वर्मा, प्रीतम, नीरज, उपेंद्र, संतोष, अमृता, नीतू, डोली, तबरेज, सुनील, राजेश, सुशील आदि लगातार सक्रिय बने रहे।

साइकिल रेस में रत्‍‌ना व मुकेश ने लहराया परचम


अररिया : बिहार स्थापना दिवस कार्यक्रम के दूसरे दिन बिहार शताब्दी वर्ष साइकिल रेस का आयोजन किया गया। जिला प्रशासन व शिक्षा विभाग की ओर से गोढ़ी चौक से महादेव चौक तक के रेस में कई स्कूली छात्रों ने भाग लिया। बालक व बालिका वर्ग का अलग-अलग रेस कराया गया। शुक्रवार की सुबह गोढ़ी चौक पर इस रेस में शामिल प्रतिभागियों को जिला शिक्षा पदाधिकारी राजीव रंजन प्रसाद ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
इस साइकिल रेस बालिका वर्ग में महिला कालेज की छात्रा कुमारी रत्‍‌ना प्रथम, उत्क्रमित मवि हड़ियाबाड़ा की छात्रा तैयबा परवीण द्वितीय तथा ग‌र्ल्स हाईस्कूल अररिया की छात्रा साजरा परवीण ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। वहीं बालक वर्ग में उच्च वि. अररिया के मुकेश कुमार प्रथम, विकास कुमार द्वितीय तथा आजाद एकेडमी के अनजार हुसैन ने रेस में तीसरा स्थान प्राप्त किया। रेस में प्रथम स्थान प्राप्त करने वालों को साइकिल, द्वितीय को घड़ी तथा तृतीय को केलकुलेटर पुरस्कार के रूप में डीएम एम. सरवणन ने दिया। उच्च विद्यालय में आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह के मौके पर डीईओ राजीव रंजन प्रसाद, डीपीओ प्रदीप कुमार, एमडीएम प्रभारी रविन्द्र राम, ओएसडी गोपाल प्रसाद, वरीय उप समाहत्र्ता बुद्ध प्रकाश, एडीपीआरओ योगेन्द्र कुमार लाल, बीईओ डा. बैजू झा, आजाद एकेडमी के प्र. अ. अब्दुल मन्नान, उवि अररिया के प्र. अ. अब्दुल कादिर आदि मौजूद थे।
बाक्स के लिए
फोटो- 23 एआरआर- 21
कैप्शन- व्यंजन का स्वाद लेते डीएम
कस्तूरबा पलासी स्टाल पर डीएम ने चखा व्यंजन
अररिया, संसू: शुक्रवार को बिहार स्थापना दिवस कार्यक्रम के दूसरे दिन उच्च वि. में लगाये गये प्रदर्शनी सह बिक्री स्टालों का मुआयना करते डीएम एम. सरवणन स्वयं पहुंचे। श्री सरवणन ने एसएसए कस्तूरबा कुर्साकांटा, रानीगंज, नप अररिया, जितवारपुर दैनिक जागरण द्वारा लगाये गये स्टालों का भ्रमण किया। श्री सरवणन जैसे ही पलासी के कस्तूरबा वि. के स्टाल पर पहुंचे तो बच्चियों ने डीएम को तैयार व्यंजन चखने का अनुरोध किया। डीएम ने भी स्कूली बच्चों को निराश नही किया और उनके द्वारा बनाये गये दहीबाड़ा व लस्सी का आनंद उठाया। कस्तूरबा पलासी की छात्रा नंदीनी, रूकमणी, सोनी, नरगीश प्रवीण, साजदा प्रवीण, गजाला, नेहा आदि ने वार्डेन रंजना वर्मा, शिक्षिका फरहान तथा संचालक मो. कासिम के नेतृत्व में व्यंजन तैयार किया था।

दुष्कर्म का प्रयास, प्राथमिकी


सिकटी : सिकटी थाना क्षेत्र के गदहकाट गांव में एक विवाहिता के साथ दुष्कर्म का प्रयास किए जाने का मामला सिकटी थाने में दर्ज कराया गया है।
सबीना खातुन (काल्पनिक ) के आवेदन पर दर्ज सिकटी थाना कांड सं. 35/012 में गांव के ही इलताफ अली पर दुष्कर्म का प्रयास किए जाने का आरोप लगाया गया है। जबकि विरोध करने पर उसके साथ मारपीट करने का भी आरोप लगाया गया है।

लीड: अगलगी से डेढ़ दर्जन घर राख, दस लाख की क्षति


अररिया : अररिया प्रखंड के जमुआ पंचायत अंतर्गत खमगड़ा गांव में गुरुवार की रात हुए भीषण अग्निकांड में तीन दर्जन पशु झुलस गये, इनमें से तीस की मौत तत्काल हो गयी। वहीं, आग की लपटों में पड़ कर एक दर्जन से अधिक परिवारों के घर स्वाहा हो गये हैं। पीड़ितों के पास रहने व खाने के लिए कुछ नहीं बचा है। इधर, जिलाधिकारी एम सरवणन ने अंचलाधिकारी को अग्निपीड़ितों के बीच तुरंत राहत वितरण करने व क्षति का आकलन करने का आदेश दिया है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार खमगड़ा गांव के मंडल टोले में हुए इस अग्निकांड में आग एक अलाव से उठी तथा मिनटों के अंदर ही मुक्तिनाथ मंडल, मनबोध मंडल, गोदाय मंडल, कृष्णदेव मंडल, सीताय मंडल, बसंत मंडल, कैला मंडल, बिपेन मंडल, पृथ्वी लाल मंडल, दिलीप मंडल, मिथिलेश मंडल, गुलठु आदि के घर को अपने आगोश में ले लिया। अंधेरा होने की वजह से कोई भी पीड़ित अपने घर से कुछ भी नहीं निकाल पाया। उनके पास रहने व खाने के लिए कुछ नहीं बचा है। आग की लपटों ने एक दर्जन गाय बैल तथा दो दर्जन से अधिक खस्सी बकरी को क्षण भर में राख के काले ढेर में तब्दील कर दिया। आग के कारण पड़ोस के बुच्चन मंडल, श्याम देव मंडल, मसो.पारवती, अघोरी मंडल आदि के घरों को भी नुकसान पहुंचा है। सभी पीड़ित मजदूर व सीमांत किसान हैं।
पीड़ितों ने बताया कि आग से लगभग पंद्रह हजार नगद, अनाज, मोबाइल, कपड़ा, बरतन बासन, चौकी, कुर्सी आदि भी पूरी तरह जल गये हैं। घर में अनाज का एक दाना भी नहीं बचा है। इधर, आग की खबर पाते ही भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष सह विगत विस चुनाव में प्रत्याशी रहे नारायण झा ने घटना स्थल का दौरा कर पीड़ितों का हालचाल जाना। उन्होंने प्रशासन से तुरंत सहायता देने की मांग की है। भाजपा नेता विजय नाथ झा, मुखियापति भीमनंदन झा, विनोद कुमार झा, पंसस प्रत्याशी नंद मोहन झा सहित टोले के लोगों व अन्य ग्रामीणों ने पंप सेट की मदद से भारी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
मुखियापति ने बताया कि उन्होंने स्वयं अपनी ओर से पीड़ितों को नगद, साड़ी, अनाज व अन्य चीजें दी हैं।
इधर, डीएम श्री सरवणन ने अररिया के सीओ को घटना स्थल पर जाकर पीड़ितों को अविलंब राहत पहुंचाने व क्षति का आकलन करने का निर्देश दिया है।

स्कूलों में जले कैंडिल

सिकटी (अररिया) : बिहार राज्य की स्थापना के सौ वर्ष पूरे होने पर प्रखंड के विभिन्न स्कूलों में बिहार दिवस गुरुवार को मनाया गया। दिन में बच्चों ने प्रभात फेरी निकाली तथा बिहार जिंदाबाद के नारे लगाए। वहीं शाम को स्कूलों एवं पंचायत लोक शिक्षा केन्द्रों पर श्रृखंलाबद्ध तरीके से मोमबत्तियां जलाकर इसे प्रकाश पर्व का रूप दिया। म. वि. बरदाहा के छात्रों ने कैंडिल मार्च निकालकर बिहार दिवस से लोगों को अवगत कराया। 

Thursday, March 22, 2012

एक्सप्रेस ट्रेन चलाने का प्रस्ताव


फारबिसगंज (अररियया) : नवगठित फारबिसगंज रेल स्टेशन सलाहकार समिति की बैठक गुरुवार को स्टेशन अधीक्षक कार्यालय में आयोजित की गई। बैठक का संचालन डीसीएम कटिहार बीके मिश्र ने किया। जिसमें समिति के सदस्यवृन्द सहित एनएफ रेल कटिहार के कई पदाधिकारी भी उपस्थित थे।
स्टेशन सलाहकार समिति के सदस्य मुख्य पार्षद वीणा देवी ने जहां प्लेट फार्म व यात्री शेड में विस्तार, फारबिसगंज में ट्रेनों के ठहराव समय में विस्तार तथा सब्जी मंडी के निकट एफओबी निर्माण की मांग रखी, वहीं नार्थ बिहार चेंबर आफ कामर्स के प्रतिनिधि मोती लाल शर्मा ने ट्रेन एवं स्टेशन पर असामाजिक गतिविधियों पर अंकुश लगाये जाने की मांग की। उसी प्रकार डा. अरविंद वर्मा ने स्टेशन परिसर से अतिक्रमण हटाने का और आम्रपाली एक्सप्रेस को जोगबनी तक विस्तार का मांग किया। जबकि उपस्थित अन्य सदस्यों में सुशील घोषल, अशोक राखेचा, गोपाल सोनू, आरसी वार्मा, यू. चौधरी आदि ने भी ट्रेनों की साफ-सफाई, शुद्ध एवं शीतल पेयजल उपलब्ध कराने, यूटीएस के अतिरिक्त काउंटर लगाने, बथनाहा में एफओबी बनवाने आदि की पुरजोर तरीके से मांग किया।
इन सभी मुद्दों को गंभीरता से लेते हुए डीसीएम श्री मिश्र ने सदस्यों को विचार किये जाने का आश्वासन दिया। उन्होंने ट्रेनों के ठहराव में विस्तार, चीतपुर एक्सप्रेस में आरक्षण की एक समान उपलब्धता, पेयजल की आपूर्ति आदि की व्यवस्था शीघ्र करने की बात कही। उन्होंने यह भी बताया कि इंटरसीटी और आम्रपाली का विस्तार तो संभव नहीं है, लेकिन जोगबनी में आधारभूत संरचना विकसित होने के बाद सीमांचल और आम्रपाली एक्सप्रेस ट्रेनों की तर्ज पर समांतर ट्रेन चलाने की योजना है।
इस असर पर ओ. एस. कटिहार मो. शकील, सीएचआई श्री कांत कुमार, सीएमआई कुमार जितेन्द्र सिंह, फारबिसगंज स्टेशन प्रबंधक बीपी यादव, सहायक प्रबंधक पीएन मिश्रा, आरपीएफ प्रभारी सैयद एहसान अली एवं कई विभागीय कर्मी उपस्थित थे।

बिहार दिवस पर रहा उत्सवी माहौल



फारबिसगंज/कुर्साकांटा (अररिया) : बिहार शताब्दी दिवस के मौके पर गुरुवार को उत्सव जैसा माहौल रहा। विभिन्न सरकारी शैक्षणिक संस्थानों में खेलकूद प्रतियोगिता, क्वीज, बाद-विवाद, भाषण प्रतियोगिता एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन स्कूली छात्र-छात्राओं के द्वारा किया गया। इस अवसर पर एसडीएमजी राजकीय उवि फारबिसगंज में सांस्कृतिक कार्यक्रम आदि का आयोजन किया गया। इस अवसर पर बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम में भाग लेकर अपनी अपनी प्रतिभा को प्रदर्शित किया। इस मौके पर प्रभारी प्रधानाध्यापक मिथिलेश कुमार, शिक्षक चंद्र मोलेश्वर प्रसाद, योगेन्द्र यादव, अशोक झा, मो. मोकित, समीर देव, आशा कुमारी आदि उपस्थित थी।
कुर्साकांटा निसं के अनुसार सिकटी विधायक आनंदी प्रसाद यादव ने बिहार शताब्दी दिवस के अवसर पर बुधवार को उच्च वि. कुर्साकांटा में आयोजित कार्यक्रम में कहा कि पोशाक योजना, साइकिल योजना तथा पंचायतों में 50 प्रतिशत महिला ने आरक्षण ने बिहार को भारत ही नही विश्व में भी एक माडल के रूप में प्रस्तुत किया है। उन्होंने कार्यक्रम में उपस्थित छात्र एवं छात्राओं को नई बिहार लिखने में सहयोग की अपील की। इससे पूर्व विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने देश भक्ति गीत गाकर लोगों का मनोरंजन किया। मौके पर जगरनाथ झा, राम जी गुप्ता, अशोक साह, उमेश साह, विंदेश्वरी सिंह, शिक्षक उपेन्द्र सिंह, विरेन्द्र झा, त्रिलोक नाथ झा आदि मौजूद थे।

जाम करने वालों पर होगी कार्रवाई: एसपी

बसैटी (अररिया), : जाम से समस्याओं का समाधान नही होता है। बल्कि मुश्किले और भी बढ़ जाती हैं। असामाजिक लोग ही ऐसे पहल करते हैं। उन्हें चिन्हित कर कार्रवाई की जायेगी। ये बातें अररिया के एसपी शिवदीप लांडे ने गुरुवार को रानीगंज में कही। हत्या के एक मामले को लेकर रानीगंज में लोगों गुरुवार को सड़क जाम कर दिया था। रानीगंज थाना अध्यक्ष अरुण कुमार एसपी के निर्देश पर चिन्हित लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करने की प्रक्रिया में जुटी थी। ज्ञात हो कि बुधवार की देर संध्या रानीगंज सिपाही टोला निवासी दिनेश साह कि हत्या हुई थी। रानीगंज भरगामा मार्ग पर जामुन घाट टोला के समीप सड़क पर से पुलिस लाश बरामद की। इस लेकर ही लोगों ने रानीगंज सड़क जाम कर दिया था। पुलिस दोषियों के विरुद्ध जांच करने में जुटी है। 

निरक्षरता के विरुद्ध जंग में मिली कामयाबी


अररिया : निरक्षरता के खिलाफ जंग की शुरूआती सफलता गौरतलब है। जिले में 1.7 लाख से अधिक नवसाक्षरों को बुनियादी महापरीक्षा के केंद्र तक लाने में लोक शिक्षा समिति न केवल कामयाब रही, बल्कि ऐसे अभियानों के लिए वांछित वातावरण निर्माण में भी सफल रही है। अभियान के संपन्न होने के बाद मिले इनपुट पर गौर करें तो नवसाक्षर महापरीक्षा में लक्ष्य से कहीं अधिक लोगों ने हिस्सा लिया है।
जिला कार्यक्रम पदाधिकारी बसंत कुमार व जिला लोक शिक्षा समिति के मुख्य कार्यक्रम समन्वयक बासुकी नाथ झा ने बताया कि इस अभियान के तहत 1.7 लाख नव साक्षरों को परीक्षा केंद्रों तक लाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया था, लेकिन कुल 179340 नव साक्षरों ने परीक्षा के लिए इनरौलमेंट करवाया तथा इनमें से 1.7 लाख से अधिक लोग परीक्षा में शामिल हुए।
उन्होंने बताया कि परीक्षा में शामिल हुए नवसाक्षरों में महिलाओं की संख्या 1.4 लाख रही, जो बेहद सकारात्मक संकेत है। श्री कुमार व श्री झा ने बताया कि इस परीक्षा के आयोजन से सर्वाधिक सफलता शिक्षा के लिए वातावरण निर्माण में मिली है। आम जन में शिक्षा के प्रति आकर्षण बढ़ा है। उनके बीच इस बात की चर्चा होने लगी है कि वे निरक्षर थे, इसी कारण निर्धन रह गये। अगर पढ़ लिख लिए होते तो गरीबी का दंश इतना गहरा नहीं होता।
उन्होंने कहा कि अक्षरज्ञान के बाद नवसाक्षरों को पठन पाठन से जोड़े रखने के लिए उन्हें कई प्रकार की आर्थिक गतिविधियों से जोड़ने की भी योजना है। नव साक्षरों के बीच हुनर विकास को लेकर कई कार्यक्रमों का भी आयोजन किया जा चुका है। साथ ही उन्हें स्वयं सहायता समूहों के माध्यम से स्वावलंबी बनाने की योजना पर भी अमल किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि जिले के सभी 218 लोक शिक्षा केंद्रों को एक जीवंत केंद्र के रूप में विकसित बनाये रखा जायेगा।

बिहार दिवस पर झूमे स्कूली बच्चे


जोकीहाट/बसैटी/रेणुग्राम/पलासी/नरपतगंज (अररिया) : बिहार दिवस के अवसर पर क्षेत्र में कई कार्यक्रम आयोजित किये गये। जोकीहाट प्रखंड के मवि रानी, मवि जहानपुर, कजलेटा, बगडहरा आदि स्कूलों में विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम व बिहार गौरव गाथा के गीत संगीत में बढ़-चढ़ कर दिलचस्पी ली। मध्य विद्यालय रानी में छात्रा नाजमीन, अश्मीना, कविता, अनिता आदि ने लोक संगीत के माध्यम से बिहार व बिहारियों का गुणगान किया। मौके पर प्रधानाध्यापक मंजुर आलम, साइम अनवर, एकरामुद्दीन, इजहार आलम, तेज नारायण राय, अफसाना परवीण, जाहिदा आदि शिक्षक गण मौजूद थे। उधर शाम के अवसर पर बिहार स्थापना के सौ वर्ष पूर्व होने पर सौ-सौ मोमबत्तियां जलाई गई।
बसैटी निसं के अनुसार
रानीगंज प्रखंड के विभिन्न स्थानों में स्थापना दिवस के अवसर पर गुरुवार को कई कार्यक्रम आयोजित किए गये। बीआरसी परिसर रानीगंज में प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी अनिरुद्ध प्रा. मंडल, प्रा. विद्यालय बसैटी हरिजन प्रधानाध्यापक योगेश चंद राय, उ.म. वि. बसैटी में प्रधानाध्यापक मो. जावेद, म.वि. बसैटी में प्रधानाध्यापक नजाम अहमद के नेतृत्व गायन, भाषण सहित अन्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर जहांगीर अंसारी, शिक्षक संघ के अंचल अध्यक्ष राम विनय प्रसाद, पंकज सिंह आदि उपस्थित थे।
रेणुग्राम जाप्र के अनुसार बिहार दिवस के अवसर पर क्षेत्र के प्रा. वि. कामत टोला खवासपुर, म. वि. बारा, सिमराहा, शुंभकर पुर, तिरस कुंड, मधुबनी, आदिवासी टोला गोलाबाड़ी, घोड़ाघाट आदि अन्य विद्यालयों में प्रभात फेरी निकाली गई। इस अवसर पर प्रअ बासुकी नाथ झा, राजीव रंजन, समन्वयक रामानंद बहरदार जयकांत पासवान, रजनीश भारती आदि उपस्थित थे।
पलासी निसं के अनुसार बिहार दिवस के अवसर पर गुरुवार को प्रखंड के विभिन्न वि. व आंगनबाड़ी केन्द्रों के छात्र-छात्राओं द्वारा रैली निकालने के अलावा सांस्कृतिक कार्यक्रम व खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस अवसर पर उ. वि. सोहन्दर, उवि कलियागंज, मवि पलासी, मवि मालद्वार, प्रावि पंडुब्बी, प्रावि धपड़ी आदि विद्यालयों के विद्यार्थियों ने रैली निकाली गयी। साथ ही बच्चों के बीच संगीत, भाषण, नृत्य, समूहगान आदि प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। इस क्रम में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बच्चों को पुरस्कृत भी किया गया। मौके पर शिक्षक रागीब कलीम, कपिलेश्वर झा, पं. बटेशनाथ झा, उग्र नारायण यादव, सियाराम यादव, कपिल झा आदि मौजूद थे।
नरपतगंज संसू के अनुसार बिहार दिवस के अवसर पर प्रखंड के सभी सरकारी विद्यालयों में बड़ी धूमधाम के साथ बिहार स्थापना दिवस मनाया गया। प्रोजेक्ट प्लस 2 कन्या उवि सहित आदर्श मवि एवं मवि राजगंज के द्वारा विद्यार्थी ने जुलूस निकाल कर नगर भ्रमण कर स्थापना दिवस मनाया।
कुर्साकांटा निप्र के अनुसार बिहार दिवस के अवसर पर गुरुवार को प्रखंड के सभी विद्यालयों में विद्यार्थियों व शिक्षकों द्वारा बिहार स्थापना दिवस समारोह हर्षोल्लास से मनाया गया। इस अवसर पर प्रावि में भव्य आयोजन के तहत खेलकूद व सांस्कृतिक कार्यक्रम किए गये।

सेनानायक सहित पांच सम्मानित


जोगबनी (अररिया) : बिहार स्थापना दिवस के अवसर पर गुरुवार को युवा मंच द्वारा उवि जोगबनी से भव्य झांकी के साथ प्रभात फेरी निकाली गयी एवं कई लोगों को सम्मानित किया गया। इनमें सीमा पर समाजिक चेतना अभियान चलाने वाले व सुरक्षा तथा भाईचारा को ले कार्यरत एसएसबी सेनानायक एकेसी सिंह भी शामिल हैं।
उवि जोगबनी प्रागंण में भला झांकी के साथ प्रभात फेरी निकाली गयी जो मुख्य सड़क से गुजरते हुए स्टेशन परिसर पहुंचा जहां मंच द्वारा झांकी में प्रथम जेनिथ पब्लीक स्कूल एवं द्वितीय स्थान प्रात महेश्वरी बालिका उच्च वि. को सिल्ड से पुरस्कृत किया गया। वहीं समाजिक कार्य एवं स्वास्थ्य हेतु विराटनगर जोगबनी कांवरिया संघ तथा सुभाष चन्द तरफदार, शिक्षा में प्रकाश चन्द विश्वास व सीमा सुरक्षा तथा समाजिक चेतना हेतु एसएसबी सेनानायक एकेसी सिंह को शाल ओढ़ा कर सम्मानित किया गया। इस मौके पर मंटू भगत, भीम राय, के. खान, रमेश चौधरी, योगेश तापडिया, विकास अग्रवाल मंच के सदस्य सक्रिय दिखे।

अभाविप की बैठक

अररिया : स्थानीय सरस्वती शिशु मंदिर मारवाड़ी पट्टी में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद नगर इकाई अररिया के कार्यकर्ताओं की बैठक आयोजित की गई। इसकी अध्यक्षता नगर अध्यक्ष प्रो. अनिल मिश्रा ने की। बैठक के दौरान परिषद के प्रदेश उपाध्यक्ष प्रो. महेन्द्र प्रताप सिंह ने पटना में गत 19 मार्च को संपन्न बैठक में लिये गये निर्णयों की जानकारी दी गई। मौके पर प्रदेश कार्य समिति सदस्य सुकांत आदर्श, कुणाल प्रियदर्शी आदि ने कहा कि 23 मार्च को महिला कालेज में शहीद दिवस के मौके पर क्विज प्रतियोगिता कराया जायेगा। इस अवसर पर जिला प्रमुख प्रो. शैलेन्द्र झा, चंदन शर्मा, नगर छात्रा प्रमुख प्रो. सुष्मिता सिंह आदि मौजूद थे। 

होमगार्ड जवान की मौत मामले में जांच शुरू

अररिया : होम गार्ड जवान की मौत मामले में जांच की प्रक्रिया शुरू हो गयी है। शव का अंत्य परीक्षण होने के बाद गुरुवार की संध्या एसपी शिवदीप लांडे, एसडीपीओ मो. कालिम एवं पीएसआई अरविंद कुमार एडीजे के निवास स्थल पर पहुंचे। आवास पर करीब 20 मिनट का समय बिताने के बाद पुन: सभी अधिकारी वापस लौट गये। इस दौरान पुलिस पदाधिकारियों द्वारा किन-किन बिंदुओं पर जांच की प्रक्रिया पूरी की गयी। इस संबंध में एसपी ने कोई जानकारी देने से इंकार किया है। लेकिन सूत्रों की माने तो एसपी ने एडीजे से कई बिंदुओं पर वार्ता भी की है। हालांकि पुलिस सूत्रों के मुताबिक गार्ड जहां से गिरे थे उस स्थान की जांच के लिये पुलिस की टीम वहां पहुंची थी। 

मांग पत्र सौंपा

रेणुग्राम: ट्रेन एवं ट्रैक्टर ट्रेलर की टक्कर की घटना की सूचना पर हल्दिया हाल्ट के समीप घटनास्थल पर पहुंचे डीआरएम भूषण पाटिल को सैकड़ों ग्रामीणों ने मानव रहित रेलवे समपार पर फाटक एवं गेट मेन दिये जाने संबंधी एक मांग पत्र सौंपा। 

जलसा संपन्न

कुर्साकांटा: प्रखंड के लैलोखर गरैया में तीन दिवसीय जलसा का समापन फजल के नवाज के बाद गुरुवार को संपन्न हुआ। इस जलसे में मुक्ति, मौलाना, युशुफ साहब, मुक्ति मौलाना सिराजुल होदा, मुक्ति मौलाना इदरिश साहब, मुक्ति मौलाना जियाउल्लाह आदि मौलाना ने सिरकत किया। इस जलसे के आयोजन आराटिना, मदरसा, कंजुल, उल्लिम, रहमानियां गरैया के द्वारा किया गया। 

लीड: बिहार शताब्दी दिवस पर कार्यक्रमों की बौछार


अररिया : 22 मार्च को बिहार शताब्दी दिवस के मौके पर पूरे जिले में कार्यक्रमों की धूम रही। स्कूल स्तर से लेकर बीआरसी स्तर तक कुछ न कुछ कार्यक्रम जरूर हुआ। बिहार स्थापना दिवस के मौके पर शिक्षा विभाग की ओर से राजकीयकृत उच्च विद्यालय अररिया में मुख्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्घाटन अध्यक्ष जिला परिषद सह जिला लोक शिक्षा समिति शगुफ्ता अजीम ने दीप प्रज्वलित कर किया। इसके पश्चात महिला कालेज की छात्रा अर्पिता, ऋचा मिश्रा, शालिनी प्रिया, सुप्रिया, निवेदिता, कंचन व प्रीति ने स्वागत गान प्रस्तुत किया। अपने संबोधन में श्रीमती अजीम ने कहा कि बिहारी कहलाना अब सम्मान व शान की बात है। उन्होंने कहा कि बिहार की मिट्टी की खुशबू पूरे दुनियां में फैल रही है। यहां अब न कोई बेचारगी है और न ही कोई डर। नारी शिक्षा पर श्रीमती अजीम ने शिक्षा के प्रति सरकार के सकारात्मक सोच की तारीफ की। जिला पदाधिकारी राजीव रंजन प्रसाद ने कहा कि बिहार गाथा आज भारत में ही नहीं पूरे दुनियां में गायी जा रही है। माध्यमिक शिक्षा डीपीओ बसंत कुमार ने कहा कि बिहार के गौरवशाली अतीत को एक बार फिर दुहराने की जरूरत है। वहीं जदयू के जिलाध्यक्ष नौशाद आलम ने राज्य के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को बधाई देते हुए कहा कि आज बिहार पूरे दुनियां में वर्चस्व स्थापित कर रहा है। बिहार में बदलाव की आंधी चल पड़ी है।
एमडीएम प्रभारी पदाधिकारी रविन्द्र राम ने कहा कि आने वाले समय में बिहार राज्य का नाम पूरे दुनियां में सुनहरे अक्षरों से लिखा जायेगा। आज पूरा विश्व बिहार का अनुसरण कर रहा है। प्राथमिक शिक्षा डीपीओ विद्यानंद ठाकुर ने अपने संबोधन में कहा कि नागार्जुन, महावीर, बौद्ध, अशोक सम्राट, जैसे महान लोगों की जन्म भूमि बिहार पूरी दुनियां में पैठ जमा चुका है। साक्षर भारत के मुख्य कार्यक्रम समन्वयक प्रो. बासुकीनाथ झा ने कहा कि यह गर्व की बात है कि ठहरा हुआ बिहार आगे बढ़ रहा है। उन्होंने बिहार को सशक्त बनाने के लिए एकजुट होने की अपील की। मौके पर श्रीमती शगुफ्ता ने परिसर में लगे प्रदर्शन स्टालों का फीता काटकर उद्घाटन भी किया। मंच संचालन डा. एके झा ने किया। इस अवसर पर डीपीओ प्रदीप कुमार, माध्यमिक शिक्षक संघ सचिव असरारूल हसन, बीईओ डा. बैजू झा, डा. सुरेश प्र. साह, एसएसए के समर विजय सिंह, अखिलेश कुमार, अमित कु. झा, प्रखंड समन्वयक सुष्मिता ठाकुर आदि मंचासीन थे।
वहीं, बिहार दिवस के उपलक्ष्य में अररिया कालेज में भी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कालेज के शिक्षक व कर्मियों ने दिन में तेज हवा के बावजूद प्राचार्य डा. मुहम्मद कमाल के नेतृत्व में सफाई अभियान चलाया। वहीं शाम के वक्त परिसर में बिजली व मोमबत्तियों की शानदार सजावट की गयी।

विष्णु यज्ञ का आयोजन

रेणुग्राम: फारबिसगंज प्रखंड के हललिया में विष्णु यज्ञ की तैयारी पूरी कर ली गई है। शुक्रवार से यज्ञ का शुभारंभ हो रहा है। इसको लेकर यज्ञ स्थल को सजाया संवारा गया है। जगह-जगह कई प्रतिमा भी स्थापित किए गए हैं। वहीं भगवान विष्णु की विराट प्रतिमा स्थापित की गई है। 

चैती नवरात्र आज से

रेणुग्राम: फारबिसगंज प्रखंड के तिरसकुंड हटिया परिसर स्थित काली स्थान पर चैती नवरात्र के अवसर पर मां दुर्गा की की प्रतिभा स्थापित कर पूजा का आयोजन किया जा रहा है। इसको लेकर ग्रामीणों द्वारा तैयारियां जोर-शोर से चल रही है। पूजा शुक्रवार से आरंभ होगा। 

नये भवन में रेफरल अस्पताल स्थानांतरित


फारबिसगंज(अररिया) : बिहार शताब्दी दिवस पर गुरुवार को एक करोड़ रूपये से अधिक की लागत से बने नवनिर्मित भवन में रेफरल अस्पताल को स्थानांतरित किया गया। आउटडोर की व्यवस्था अब नये भवन में शुरू कर दी गयी है। चिकित्सकों ने आज आउटडोर के नये स्थान पर मरीजों का इलाज किया। नये भवन में स्फिरिंग को लेकर जहां मरीजों में उत्साह रहा, वहीं स्वास्थ्य कर्मी व चिकित्सकों ने खुशी जाहिर की। मौके पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा. जेएन प्रसाद, डा. अजय कुमार, डा. एमएल दास, डा. हरिकिशोर सिंह, डा. अतहर, डा. विजय कुमार आदि उपस्थित थे। इधर डा. अजय कुमार ने बताया कि नये भवन में विद्युत कनेक्शन अब तक नहीं किए जाने के कारण एक्सरे, पैथालाजी की सुविधा अभी चालू नहीं की जा सकी है।
गौरतलब है कि करीब एक सौ शय्या वाले नये भवन में अस्पताल के स्थानांतरण का प्रयास पिछले कई माह से हो रहा था। रेफरल अस्पताल के प्रभारी डा. जेएन प्रसाद की मानें तो अभी भी कई कमिया नये भवन में विद्यमान है।

लीड: मानवरहित क्रासिंग पर ट्रेन व ट्रैक्टर की टक्कर, परिचालन ठप


रेणुग्राम (अररिया) : कटिहार-जोगबनी रेलखंड पर गुरुवार सुबह करीब साढ़े 11 बजे हल्दिया बिहार हॉल्ट के निकट मानवरहित क्रासिंग पर मानवरहित क्रासिंग पर ट्रेन व ट्रैक्टर की टक्कर में ट्रैक्टर ट्राली के परखचे उड़ गए व रेल ट्रैक को क्षति पहुंची है। हादसे में किसी के भी हताहत होने की खबर नहीं है। रेल यात्रियों सहित ट्रैक्टर ड्राइवर बालबाल बच गए। इधर, घटना की सूचना पर कटिहार रेल मंडल के वरीय अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गए हैं। कटिहार-जोगबनी रेलखंड पर गाड़ियों का आवागमन फिलहाल ठप है।
हल्दिया बिहार हॉल्ट के निकट 17/08 किमी पर स्थित मानव रहित क्रासिंग पर कटिहार से आ रही कटिहार-जोगबनी फास्ट पैसेंजर 55737 अप की टक्कर से ईट लदा एक ट्रैक्टर का ट्रेलर पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। रेलगाड़ी के इंजन के साथ फंसा ट्रेलर करीब एक सौ मीटर दूर तक ट्रैक पर घसीटता चला गया। टक्कर के बाद रेल चालक की सुझबूझ से ट्रेन को रोका गया, जिससे एक बड़ा हादसा टल गया।
ट्रैक्टर नं. बीआर 38सी/2409 मानव रहित समपार क्रास कर रहा था, उसी वक्त ट्रेन आ गई और टक्कर हो गया। क्षतिग्रस्त ट्रेलर को ग्रामीणों के सहयोग से निकाला गया। हादसे में रेल इंजन के केटल गार्ड व आगे के कई अन्य उपकरण क्षतिग्रस्त हुए हैं। वहीं पटरी के कई स्लीपर भी उखड़ गए हैं। रेलगाड़ी तीन घंटे से अधिक समय तक खड़ी रही। बाद में कटिहार से दूसरा इंजन मंगाकर ट्रेन को वापस कटिहार भेजा गया। घटना की सूचना पाकर डीआरएम भूषण पाटिल, डीसीएम बीके मिश्रा, वरीय डीएसओ अंकुश शाही घटनास्थल पर पहुंचे एवं चालक सुदामा पासवान एवं उप चालक नारायण पासवान के सूझबूझ की सराहना की।

मृतक आश्रितों को 20 लाख मुआवजा देने की मांग

अररिया : एडीजे के आवास पर गार्ड सुरेश साह की मौत के दूसरे दिन बिहार रक्षा वाहिनी स्वयं सेवक संघ जिला शाखा अररिया ने एक आपात बैठक मृतक आश्रितों को 20 लाख मुआवजा देने की मांग की है। बैठक की अध्यक्षता करते संघ के जिला अध्यक्ष अभय कुमार झा बबलू ने कहा है कि गार्ड की हत्या एक साजिश के तहत की गयी है। उन्होंने इस मामले की जांच प्रशासन के उच्चधिकारी से करने की मांग की है। बैठक में सदस्यों ने यह भी निर्णय लिया है कि यदि पंद्रह दिनों के अंदर इस मामले के संतोष प्रद कार्रवाई नही हुई तो वे लोग आंदोलन के लिए विवश हो जायेंगे। इस अवसर पर संघ के सचिव युगल किशोर सिंह, कोषाध्यक्ष दयानंद विश्वास, श्याम सुंदर मंडल, कृष्ण देव मंडल, भोला प्र. ठाकुर, हरिहर प्रसाद यादव, सुशील पासवान, बासदेव ततमा, मो. शाहिद, मो. मोजीव, रमेश यादव आदि मौजूद थे। 

बरामद महिला के शव की हुई पहचान



अररिया : बीते 17 मार्च को अररिया आरएस स्टेशन पर कटिहार-जोगबनी पैसेंजर ट्रेन से लावारिस अवस्था में उतारी गयी टीन के बक्सा में बंद महिला के शव की शिनाख्त कर ली गयी है। शव की पहचान मधेपुरा जिला के श्री नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत खुटहा रजाई टोला निवासी अखिलेश मंडल की पत्‍‌नी रिंकी देवी के रूप में की गयी है। माता-पिता ने अपनी पुत्री का शव दाह संस्कार के लिए मांग की है। एसपी ने एसडीपीओ मो. कासिम एवं आरएस थानाध्यक्ष अनिल गुप्ता को दंडाधिकारी प्रतिनियुक्त कर दफनाए गए शव को उखाड़ कर पीडि़त पिता को सौंपने का निर्देश दिया है। दफन शव को उखाड़ने की प्रक्रिया शुक्रवार को की जायेगी। गुरुवार को भरगामा थाना क्षेत्र के सिरसिया कला निवासी मृतका के पिता बुच्चन मंडल, मां, चाची एवं अन्य लोगों ने शव की तस्वीर एवं उसके दो साड़ी की पहचान कर शव की शिनाख्त की है। पीड़ित पिता एवं उनके परिजनों ने नगर थाना में अररिया के पुलिस अधीक्षक शिवदीप लांडे के समक्ष बेटी के गायब होने की पूरी जानकारी दी है। इधर घटना की जानकारी देते हुए पीड़ित पिता श्री मंडल ने बताया कि वे अपनी पुत्री की शादी दो वर्ष पूर्व अखिलेश मंडल साथ की थी। बीते 14 मार्च को उनके पड़ोसियों ने सूचना दी कि दामाद एवं बेटी आग की चपेट में आने से जख्मी हो गये हैं। जिन्हें चिकित्सा के लिए पूर्णिया सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस सूचना पर वे अपने दामाद व बेटी का हालचाल लेने पूर्णिया पहुंचे तो अस्पताल में बताया कि उनकी पुत्री गायब हो गयी है। 

अब कड़ी सुरक्षा व्यवस्था में ही डॉक्टर करेंगे पोस्टमार्टम


कुसियारगांव (अररिया) : होमगार्ड जवान की मौत के बाद पोस्टमार्टम के दौरान सदर अस्पताल में जवानों द्वारा बवाल काटे जाने व चिकित्सकों के साथ दु‌र्व्यवहार किए जाने के बाद डाक्टरों ने गुरुवार को अस्पताल कक्ष के बंद कमरे में आपात बैठक की। इस दौरान अस्पताल में चिकित्सा व्यवस्था ठप रही। इमरजेंसी सेवा भी इस दौरान लगभग ठप रही। जिससे मरीजों के परिजनों में भी आक्रोशित देखा गया। बाद में डॉ. विमल कुमार द्वारा कुछ मरीजों को देखा गया।
बैठक के संबंध में प्रभारी डीएस डॉ. जे एन माथुर ने बताया कि ऐसे विवादित मामले में पोस्टमार्टम के लिए अब पुलिस की अति सुरक्षा व्यवस्था के बीच ही कार्य किया जायेगा। उन्होंने बताया कि आए दिन अस्पताल में डा. व स्वास्थ्य कर्मियों के साथ दु‌र्व्यवहार आम बात हो गयी है। बैठक में डा. शरद कुमार, डा. डीएनपी साह, डा. अली हसन आदि चिकित्सक उपस्थित थे।

कश्मीरी युवकों के संदिग्ध हलचल से गरमाया सीमांचल



फारबिसगंज(अररिया) : पिछले कुछ समय से भारत नेपाल सीमा पर कश्मीरी व विदेशी लोगों की बढ़ी गतिविधियों से सीमांचल क्षेत्र चर्चा में आ गया है। एक माह में सीमा पर दो बार कश्मीरी युवकों के पकड़े जाने की घटनाओं ने पुलिस प्रशासन से लेकर खुफिया विभाग के माथे पर बल ला दिया है। कश्मीरी युवकों के पकड़े जाने के मामले में राजस्थान एटीएस की टीम पिछले दिनों फारबिसगंज पहुंचकर मामले की छानबीन की है।
बुधवार को नरपतगंज क्षेत्र के सीमावर्ती घुरना ओपी क्षेत्र अंतर्गत पथराहा पंचायत के जटवाड़ा गांव से फिर दो कश्मीरी युवकों को पुलिस ने पकड़ा है। इससे पहले तीन फरवरी को बसमतिया ओपी क्षेत्र के सीमावर्ती बसमतिया बाजार से दो कश्मीरी युवकों सहित एक सुपौल जिला निवासी तथा एक नेपाली युवक को संदिग्ध हालत में पकड़ा गया था। हालांकि चारों को कुछ दिनों बाद बांड पर छोड़ दिया गया था। दो-दो बार सीमावर्ती क्षेत्र से कश्मीरी युवकों के पकड़े जाने की घटनाओं की कड़ी जोड़कर पुलिस जांच को आगे बढ़ाने का प्रयास कर रही है।
अररिया एसपी शिवदीप लांडे ने बताया कि पथराहा से पकड़े गए दोनों युवक गांव के स्थानीय निवासी मो. मुश्ताक के घर पर पिछले करीब दस दिनों से ठहरा हुआ था। पुलिस के अनुसार इन दोनों कश्मीरी युवकों की गतिविधि संदिग्ध मालूम पड़ रही थी। ये दोनों सीमावर्ती क्षेत्र से मजदूरों की खेप ले जाने के लिए यहां आने की बात बता रहे हैं। सीमावर्ती क्षेत्र के दर्जनों लोगों का संपर्क कश्मीरी युवकों से होने की बात सामने आयी है। इधर मामले को लेकर खुफिया विभाग भी चौकस हो गयी है।

रेल बजट पर संसद में उठी असरदार आवाज


अररिया/जोकीहाट : रेल बजट 2012-13 पर संसद में बुधवार की रात हुई चर्चा में अररिया की आवाज जोरदार तरीके से उठी। इस जिले में रेल सुविधाओं की मांग को सांसद प्रदीप कुमार सिंह ने सदन के पटल पर विस्तार से रखा। उन्होंने आम्रपाली व इंटरसिटी के जोगबनी तक विस्तार करने, सीमांचल एक्सप्रेस में एसी डिब्बों की संख्या बढ़ाने, भोजन यान की व्यवस्था करवाने तथा लंबित पड़ी कई रेल परियोजनाओं को शीघ्र चालू करने की मांग की।
सांसद ने अररिया के ऐतिहासिक व अंतर्राष्ट्रीय महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि अररिया महान साहित्यकार फणीश्वर नाथ रेणु रामलाल सिंह स्नेही जैसे सपूतों की धरती रही है। वहीं, पड़ोसी देश नेपाल से भी रोटीबेटी का संबंध रहा है। पूरी दुनिया के पर्यटक नेपाल होकर अररिया के रास्ते भारत आते हैं। इस कारण इलाके का अंतर्राष्ट्रीय महत्व बढ़ जाता है।
लेकिन जोगबनी से लंबी दूरी की ट्रेन नहीं रहने से पर्यटकों के अलावा स्थानीय लोगों को भी दिक्कत होती है। उन्होंने कहा कि पूर्व रेल मंत्री ने रानीगंज में अररिया सुपौल रेल लाइन का तथा ठाकुरगंज के निकट अररिया गलगलिया लाइन का शिलान्यास किया था। लेकिन मौजूदा बजट में इन दोनों लाइनों के लिए राशि का कोई प्रावधान नहीं किया गया है। उन्होंने कहा कि अररिया से कोलकाता का संबंध सदियों पुराना है तथा अररिया के लोग अपने निजी व व्यवसाय के काम से अक्सर कोलकाता जाते रहते हैं। लेकिन कोलकाता के लिए सप्ताह में मात्र तीन दिन ट्रेन है। इस ट्रेन को दैनिक किया जाना चाहिए। उन्होंने बनारस व इलाहाबाद की चर्चा करते हुए कहा कि अररिया के लोग इन दोनों स्थानों के लिए बराबर यात्रा करते हैं, लेकिन जोगबनी से कोई सीधी ट्रेन नहीं है, जबकि पहले इलाहाबाद जोगबनी ट्रेन चलती थी। इस ट्रेन को दोबारा शुरू किया जाय। सांसद ने इन बातों के अलावा अररिया को पूर्ण व माडल स्टेशन का दर्जा देने सहित क्षेत्र में रेल सुविधाओं के विकास से जड़ी कई अन्य मांगे भी सदन में रखी।

दो ट्रैक्टर पलटा, एक चालक की मौत, दो घायल


पलासी(अररिया) : पलासी-जोकीहाट मार्ग पर गुरुवार को मोहनिया मदरसा कुलिया के समीप ट्रैक्टर के पलटने से जहां ट्रैक्टर चालक की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी। वहीं नरपतगंज थाना क्षेत्र के बरहाड़ा गांव में ट्रैक्टर पलटने से दबकर दो लोग जख्मी हो गये।
जानकारी अनुसार पलासी जोकीहाट मार्ग पर कलियागंज के व्यवसायी दिलीप का छड़ लेकर एक ट्रैक्टर आ रहा था। लेकिन वह पलट गया जिसमें दबकर चालक कलियागंज निवासी मो. साजिद की मौत मौके पर ही हो गयी। सूचना पाकर पलासी थाना पुलिस ने मृतक के शव को अपने कब्जे में ले लिया। जबकि घायल खलासी मिनासर साकिन फुलसरा का उपचार पीएचसी पलासी में कराया गया।
नरपतगंज से संसू के अनुसार प्रखंड के बरहाड़ा गांव में गुरुवार की दोपहर मिट्टी अनलोड करने के क्रम में ट्रैक्टर के पलटने से दो व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गये।
घायलों में बरहाड़ा निवासी दयानंद यादव उम्र 55 वर्ष एवं अचरा निवासी 15 वर्षीय युवक अनमोल कुमार पिता विजय यादव शामिल हैं। घायल अनमोल यादव अपने ननिहाल बड़हाड़ा आये थे। घायलों को परिजनों की मदद से इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र नरपतगंज लाया गया जहां इलाज कर रहे डाक्टर राजेश्वर गोईत ने बताया कि दयानंद यादव के पैर टूट चुका है और उनकी हालत गंभीर है। जिस कारण उन्हें बेहतर इलाज के लिए फारबिसगंज रेफर कर दिया गया। वही अनमोल कुमार का भी इलाज चल रहा है।

पुलिस कार्रवाई के खिलाफ अधिवक्ताओं ने की बैठक



अररिया : न्यायाधीश आवास पर बुधवार को होमगार्ड जवान की संदेहास्पद अवस्था में हुई मौत पर पुलिस कार्रवाई के खिलाफ अधिवक्ताओं ने मोर्चा खोल दिया है। जिला बार एसोसिएशन के लाइब्रेरी भवन में गुरुवार को स्थानीय दोनों संघों के अधिवक्ताओं की आपातकालीन बैठक आयोजित की गई जिसमें जवान की मौत को पूर्णरुपेण दुर्घटना बताया। साथ ही अवर निरीक्षक द्वारा तैयार रिपोर्ट को सदर अस्पताल में एसपी द्वारा सार्वजनिक रूप से फाड़े जाने को दुर्भाग्यपूर्ण करार दिया। वास्तविक तथ्यों के संबंध में ड्यूटी पर तैनात अवर निरीक्षक ने रिपोर्ट तैयार किया था। अधिवक्ताओं ने इस मामले को पुलिस द्वारा अनावश्यक तूल दिए जाने का आरोप लगाया।
बैठक में पुन: शुक्रवार को जिला बार एसोसिएशन सभागार में अधिवक्ताओं की संयुक्त बैठक बुलाने का निर्णय लिया गया। जिसमें जिला बार एसोसिएशन तथा जिला अधिवक्ता संघ उपरोक्त मामले की विस्तृत चर्चा करेगी तथा अगली रणनीति पर विचार किया जायेगा।
बैठक में दोनों संघों के अध्यक्ष क्रमश मो. जैनुद्दीन, मो. तैय्यब आलम, महासचिव क्रमश: अमर कुमार व महेश्वर शर्मा, लोक अभियोजक लक्ष्मी ना. यादव, पूर्व लोक अभियोजक केएन विश्वास, समेत वरीय अधिवक्ता कृष्णा मोहन सिंह, देव नारायण सेन, विनय ठाकुर, मो. हासिम, प्रीतम कुमार समेत द्विजेन्द्र गुप्ता, सत्यजीत राय, कमलेश्वरी यादव, प्रकाश कुमार झा, फणिन्द्र लाल दास, अशोक दास, मंजुर आलम, मनोज गुप्ता आदि काफी संख्या में अधिवक्ता गण उपस्थित थे।
सनद रहे कि बुधवार को एडीजे प्रथम के निवास पर ड्यूटी पर तैनात गार्ड सुरेश साह की मौत हो गयी थी।

लीड: अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश पर हत्या की प्राथमिकी

अररिया : न्यायाधीश के आवास पर होमगार्ड जवान की मौत के बाद मृतक की पत्‍‌नी जयमाला देवी ने नगर थाना में अररिया के अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश प्रथम उमेश चंद्र मिश्रा के विरूद्ध हत्या की प्राथमिकी दर्ज करायी है। प्राथमिकी दर्ज होने के बाद पुलिस अधीक्षक शिवदीप लांडे ने एसडीपीओ मो. कासिम एवं पीएसआई अरविंद कुमार को जांच का जिम्मा सौंपा है। एसपी श्री लांडे ने बताया कि जांच की प्रक्रिया पूरी होते ही एडीजे के विरूद्ध कार्रवाई शुरू कर दी जायेगी। मौके पर उन्होंने यह भी बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही यह कहा जा सकता है कि जवान की हत्या हुई है या फिर उनकी मौत गिरने से हुई। लेकिन जवान के जख्म को देखकर यह मामला संदिग्ध हो गया है। मौके पर एसपी ने मृतक की पत्‍‌नी को 10 हजार रूपये निजी तौर पर आर्थिक सहायता मुहैया करायी। इधर नगर थाना कांड संख्या 110/12 धारा 302, 120 बी के तहत दर्ज करायी गयी प्राथमिकी में मृतक की पत्‍‌नी ने बताया कि दिन के दो बजे उन्हें किसी ने सूचना दी कि उनके पति का देहांत हो गया है। इस सूचना पर वह अपने पुत्र के साथ अररिया पहुंची तो पता चला कि एडीजे साहब उनके पति का शव लेकर अस्पताल गये हैं। मृतक की पत्‍‌नी ने कहा कि एक साजिश के तहत एडीजे एवं उनके परिवार के सदस्य अपने सहयोगी के साथ उनके पति की हत्या कर दी है। एसपी श्री लांडे ने बताया कि कानून सबों के लिए बराबर है। अनुसंधान के बाद कानून सम्मत कार्रवाई भी की जायेगी। 

छत से गिरकर होमगार्ड जवान की मौत


अररिया/ कुसियारगांव : अररिया न्यायालय में पदस्थापित एडीजे निवास पर तैनात होमगार्ड जवान सुरेश साह की मौत बुधवार को छत से गिरने से हो गई। सुरेश साह नगर थाना क्षेत्र के दियारी के रहने वाले थे। अस्पताल में मौजूद एडीजे यूसी मिश्रा ने बताया कि बुधवार दोपहर जब वह अपने कोर्ट में थे, तभी उन्हें सूचना मिली कि होमगार्ड जवान (सिपाही सं. 400985) सुरेश साह उनके आवास के छत से गिरकर जख्मी हो गया है। जख्मी हालत में उन्हें तत्काल सदर अस्पताल ले जाया गया, लेकिन वहां उनकी मौत हो गई।
इधर, मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। घटना की सूचना मिलते ही एसपी शिवदीप लांडे, एसडीपीओ मो. कासिम व बीडीओ नागेन्द्र पासवान अस्पताल पहुंचकर मृतक के परिजनों से मुलाकात की। सूचना पर होमगार्ड निरीक्षक जीके निराला व कंपनी कमांडर मो. गुलाम भी अस्पताल पहुंचे। अधिकारी द्वय ने बताया कि सरकारी प्रावधानों के मुताबिक मृतक के परिजनों को सभी सुविधाएं देय होगी। फिलहाल शव की अन्त्येष्टि के लिए परिजनों को तीन हजार रुपये उपलब्ध कराए गए हैं।

जामा मस्जिद दिलाती विशिष्ट पहचान पर नप का नहीं है ध्यान


अररिया : यूं तो वार्ड नं. 24 की गिनती शहर के छोटे वार्डो में होती है किंतु ऐतिहासिक जामा मस्जिद इस वार्ड को विशिष्ट पहचान दिलाती है। यहां रोजाना सैकड़ों लोग नमाज अता करने पहुंचते हैं। लेकिन जामा मस्जिद के आसपास स्वच्छता की विशेष व्यवस्था नहीं की जा सकी है जिससे नमाजियों के साथ-साथ आम लोगों को काफी परेशानी झेलनी पड़ती है। मस्जिद के आस-पास खुला नाला नमाजियों के लिए परेशानी पैदा करता है। नालों पर स्लैब तो है, पर अधिकांश स्थलों पर टूटा हुआ है। वार्ड में इन पांच वर्ष के दौरान विकास के कई कार्य हुए हैं, निचले तबके के लोगों को सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ नहीं मिल पाया है। जामा मस्जिद के निकट गेट के सामने तकरीबन 50 से 80 फीट की ईट सोलिंग सड़क आज तक पीसीसी में तब्दील नहीं हो पायी। वार्ड नं. 24 शहर का छोटा वार्ड होने के बावजूद गंदगी का यहां अंबार है। इस वार्ड में एक भी सार्वजनिक शौचालय एवं मूत्रालय नहीं है, जिस कारण वार्ड का नाला ही शौचालय व मूत्रालय बना हुआ है। टाउन हाल के सामने से सड़क के पूरब साइड जो नाला बना हुआ है, वह डीपीएस स्कूल तक जाता है। इस नाले के आधे भाग में स्लैब नहीं दिया गया, जिस कारण लोग इसे शौचालय के रूप में उपयोग करने लगे हैं।
क्या कहते हैं वार्ड वासी:-
वार्ड नं. 24 के जकीउल होदा का कहना है कि इन पांच वर्षो में नगर परिषद से वार्ड के लिए राशि तो प्राप्त हुए। लेकिन कार्य जमीन पर नजर नहीं आते। वहीं रूही फातमा ने बताया कि मस्जिद के बगल वाली ईट सोलिंग को कई बार नापी कर वार्ड पार्षद ले गये, पर कार्य नहीं कराया गया। वार्ड नं. 24 के कुम्हार पट्टी की उषा देवी जो चौका-बर्तन कर जीवन गुजारती है, का कहना है कि साफ-सफाई तो होती है, पर राशन कार्ड आज तक नहीं मिला। उषा देवी ने कहा कि घर बनाने का आश्वासन कई बार वार्ड पार्षद ने दिया पर आज तक घर नही बना। मो. सईद ने बताया कि वार्ड में इन पांच वर्षो के दौरान जो भी विकास कार्य कराये गये है, सभी कार्य प्राक्कलन के अनुसार नहीं कराया गया। वार्ड के मो. कासो ने कहा कि नप प्रशासन टैक्स तो लेती है, पर सुविधा का घोर अभाव है। उन्होंने कहा कि शहर का सबसे गंदा बस्ती गाछी टोला बन गया है।
क्या बयान करती हैं वार्ड पार्षद:-
वार्ड नं. 24 की वार्ड पार्षद हसीना खातून कहती हैं कि पिछले पांच वर्षो में उनके द्वारा जनहित में कराये गये कार्य से वे संतुष्ट है। उन्होंने कहा कि इन पांच वर्षो में नगर परिषद से करीब 50 लाख रुपया का आवंटन इस वार्ड को मिला। इस राशि से प्राथमिकता के तौर पर कई सड़क व नाले बनाये गये। उन्होंने कहा कि बुर्जुर्गो, विधवा, विकलांग को सामाजिक सुरक्षा पेंशन, तकरीबन 500 लोगों को राशन कार्ड दिया गया है तथा वार्ड में रोशनी व साफ-सफाई का विशेष खयाल रखा गया है। श्रीमती खातुन ने बताया कि मेरे सार्थक पहल पर ही डूडा के द्वारा 42 लाख की लागत से सड़क बनवाया गया।

ओसतानियां की परीक्षा कदाचार मुक्त माहौल में संपन्न

अररिया : बिहार मदरसा एजुकेशन बोर्ड पटना द्वारा पांच दिनों से चली आ रही ओसतानियां की परीक्षा कदाचार मुक्त माहौल में संपन्न हो गई। जिले के प्रखंड अररिया अंतर्गत मदरसा आलिया मिफताहूल उलूम बुधेश्वरी, रामपुर में ओसतीया परिक्षक कदाचार मुक्त माहौल में शांति पूर्वक संपन्न हो गई। इस मौके पर मदरसा के प्रधानाध्यापक हबीबुर्ररहमान ने बताया कि इस परीक्षा केन्द्र में कुल 94 परीक्षार्थियों में 74 उपस्थित हुए जिसमें छात्र 29 और छात्रा 45 थी। उन्होंने कहा कि परीक्षा शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिये प्रत्येक परीक्षा कक्ष में दो निरीक्षकों को लगाया गया था। इंभीली लेटर का भी पूरा-पूरा परीक्षा को शांतिपूर्ण कराने में महत्वपूर्ण भूमिका रही। मदरसा के प्रधान श्री रहमान ने बताया कि हर वर्ष के भांति इस वर्ष सबसे ज्यादा छात्रों की संख्या ओसतानीयां परीक्षा में रही। इधर परीक्षा समाप्त होते ही मदरसा प्रशासन व विक्षक सदस्यों ने राहत की सांस ली है। वहीं जिले के सभी सरकारी मदरसों में ओसतानियां की परीक्षा संपन्न हो गई। 

घोटाले में लिप्त लोगों पर चलाया जाए स्पीडी ट्रायल: नसीम

अररिया : बुधवार को समाहरणालय परिसर में जदयू किसान प्रकोष्ठ, जेपी आंदोलनकारी विचार मंच तथा भ्रष्टाचार उन्मूलन अधिवक्ता मंच के संयुक्त तत्वावधान में एक दिवसीय धरना दिया गया। इसके उपरांत 14 सूत्री मांगों को ज्ञापन महामहिम राज्यपाल के नाम डीएम को सौंपा गया। धरना की अध्यक्षता जदयू किसान प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष नसीम अहमद गाजी ने की। धरना को संबोधित करते हुए श्री गाजी ने कहा कि अररिया में आज तक उद्योग नही लगाये गये हैं। जबकि यहां जूट मील खुलने से हजारों लोगों को रोजगार मिलेगा। उन्होंने कहा कि जिले में कई बड़े घोटाले उजागर हुए है। उन्होंने सरकार व प्रशासन से घोटाले के आरोपियों के स्पीडी ट्रायल चलाने की मांग की। बुधवार को आयोजित धरना में अपार भीड़ देखी गई। धरना के माध्यम से चांदनी चौक से अररिया कोर्ट स्टेशन तक सड़क मरम्मत कराने, जेपी आंदोलन के साथियों का पेंशन शीघ्र चालू कराने, जिला जज स्थापना कर उनका जिला जज भवन निर्माण कराने, अररिया में फैमिली कोर्ट स्थापित करने, जूट मील लगाने, रानीगंज को अनुमंडल का दर्जा देने, मुस्लिम धोबी रजक समुदाय को महादलित श्रेणी में शामिल करने सहित कई मांगे रखी गई। धरना स्थल पर मुख्य रूप से जयनारायण पासवान, दिनेश पोद्दार, मायानंद दास, कृष्ण मुरारी भगत, दिलीप पटेल, याकूब मस्तान, कारी चौपाल, बुद्धिनाथ सिंह, मो. सलीम, मो. मोहसीन, छेदी शमशेर सहित कई लोग मौजूद थे। 

प्रखंडों में 28 मार्च को लगेगा इंदिरा आवास शिविर


अररिया : जिन लाभार्थियों को 17 मार्च के शिविर में इंदिरा आवास योजना का पासबुक नही मिल पाया था, वैसे चयनित लाभार्थियों के लिए खुशखबरी है। सरकार के निर्देश पर लक्ष्य प्राप्ति करने के उद्देश्य से जिला प्रशासन सभी प्रखंड मुख्यालयों में 28 मार्च को पुन: इंदिरा आवास शिविर का आयोजन करने जा रहा है। शिविर की सफलता को लेकर बुधवार को डीडीसी ने अपने कार्यालय कक्ष में सभी बीडीओ के साथ बैठक की।
बैठक के दौरान डीडीसी प्रभात कुमार महथा ने आगामी शिविर की सफलता के लिए बीडीओ को लगन के साथ कार्य करने का निर्देश दिया। डीडीसी श्री महथा ने बताया कि गत 17 मार्च को संपन्न शिविर के दौरान करीब 14 हजार लाभुकों को राशि प्रविष्ट किया हुआ पासबुक दिया गया है। शेष बचे लाभुकों का पासबुक बैंकों के द्वारा उपलब्ध कराया जा रहा है। इस पासबुक को 28 मार्च को शिविर में लाभार्थियों के बीच वितरित किया जायेगा। बैठक में डीआरडीए निदेशक जफर रकीब, सहित कई बीडीओ मौजूद थे।

बैरगाछी शराब दुकान की नही हुई बंदोबस्ती

अररिया : डीआरडीए सभा भवन में बुधवार को शेष बचे शराब दुकानों की बंदोबस्ती का कार्य संपन्न हुआ। लेकिन एक बार फिर अररिया बस्ती बैरगाछी गांव के शराब दुकान के लिए किसी ने आवेदन नही दिया। इस कारण उस गांव के दुकान की बोली नही लगी। बंदोबस्ती के मौके पर अपर समाहत्र्ता कपिलेश्वर विश्वास, उत्पाद अधीक्षक डा. आनंद तथा उत्पाद निरीक्षक जमाल अशरफ मौजूद थे। श्री जमाल ने बताया कि ग्रुप नं. 22 में भरगामा प्रखंड मुख्यालय की दुकानें तथा ग्रुप नं. 23 में परसाहाट, खजुरी, धनेश्वरी, चिरैया रघुनाथपुर समूह की दुकान एलवन बेचन शर्मा को मिला है। इस मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात थे। 

प्लीज सर! मेरे भाई का जाति प्रमाणपत्र बना दीजिए


बसैटी (अररिया) : प्लीज सर मेरे भाई का जाति प्रमाण पत्र बना दीजिए। पहले भी यहां से जाति प्रमाण निर्गत किया जा चुका है। मेरे नाना जी के नाम से खतियान है। चाहे तो स्थल जांच ही कर लीजिए। भाई की नौकरी का सवाल है। यह गुहार रानीगंज प्रखंड के इंदरपुर बड़हरा निवासी शिव प्रसाद मेहता की पुत्री रिंकी कुमारी की है। वह बीए पार्ट टू की छात्रा है तथा विगत पंद्रह दिनों से अपने भाई के लिए बैंक की नौकरी में क्रीमीलेयर प्रमाण पत्र बनवाने के लिये अंचल कार्यालय का चक्कर काट रही है।
बुधवार को उसे जबरदस्त झटका लगा, जब अंचलाधिकारी राम विलास झा ने बताया कि पिता या दादा के नाम के खतियान के बगैर जाति प्रमाण पत्र निर्गत नही हो सकता है। रिंकी ने बताया कि 20 वर्ष पूर्व पिताजी, माताजी, नाना के यहां रहते आ रहे है। उनके माता पिता का नाम मतदाता सूची में भी दर्ज है। पहले भी नाना के खतियान पर जाति प्रमाण पत्र निर्गत करवा चुके हैं। उनके पिता के नाम से खतियान नही है। रिंकी कहती है बहुत मेहनत मजदूरी करके माता-पिता मुझे और मेरे भाई को पढ़ा रहे है। मेरे भाई का एसबीआई में सेलेक्सन हुआ है यदि क्रीमीलेयर प्रमाण पत्र नही बना तो उसे नौकरी नही मिलेगी। लेकिन रिंकी को रोते सिसकते अंचल कार्यालय से जाना पड़ा। उसे जाति प्रमाण पत्र नहीं मिला। इधर,सीओ रामविलास झा ने बताया कि सरकारी आदेश है कि बगैर पिता या दादा के खतियान के जाति प्रमाण पत्र नही बनाया जा सकता है। वहीं एसडीओ डा. विनोद कुमार ने दूरभाष पर बताया कि यदि पिता या दादा का खतियान नही रहने पर स्थल जांच तथा शपथ पत्र के आधार जाति प्रमाण निर्गत किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि इस संबंध में अंचल पदाधिकारी को समुचित निर्देश दिया जायेगा।

लीड:फारबिसगंज आरपीएफ पोस्ट में शीघ्र बनेगा हाजत: मिश्रा


फारबिसगंज(अररिया) : एनएफ रेलवे कटिहार आरपीएफ के वरिष्ठ सुरक्षा आयुक्त आरके मिश्रा ने बुधवार को फारबिसगंज रेलवे स्टेशन का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उनके साथ आरपीएफ निरीक्षक पूर्णिया एसके मंडल सहित अन्य कई पदाधिकारी भी उपस्थित थे। सुरक्षा आयुक्त ने बताया कि फारबिसगंज आरपीएफ पोस्ट में कैदियों को रखने के लिए शीघ्र ही हाजत की व्यवस्था की जायेगी।
फारबिसगंज में आरपीएफ सुरक्षा आयुक्त श्री मिश्रा ने नवनिर्मित आरपीएफ बैरेक, आरपीएफ पोस्ट एवं अन्य सुरक्षा व्यवस्थाओं की गहन निगरानी की एवं फारबिसगंज आरपीएफ प्रभारी सैयद एहसान अली को कई निर्देश दिये। बाद में पत्रकारों से वार्ता के क्रम में श्री मिश्रा ने बताया कि इस खंड पर कटिहार और पूर्णिया के बाद फारबिसगंज सर्वाधिक महत्वपूर्ण स्टेशन है और इसकी सुरक्षा व्यवस्था फुलप्रुफ होनी चाहिए। बताया कि यात्रियों की सुरक्षा हेतु रेलवे स्टेशन परिसर में विद्युत आपूर्ति की व्यवस्था नियमित होनी चाहिए। लेकिन उन्हें शिकायत मिली है कि ट्रेनों के आने जाने के बाद एवं सप्लाई की आपूर्ति कट जाने पर रेलवे की विभागीय आपूर्ति बाधित कर दी जाती है। उन्होंने कहा कि इस शिकायत की जांच की जायेगी और आवश्यक कार्रवाई की जायेगी। उन्होंने बताया कि नवनिर्मित आरपीएफ बैरेक अब तक नहीं सौंपा गया है जिसकी जांच की जायेगी। वहीं आरपीएफ जवानों की कमी के प्रश्न पर श्री मिश्रा ने बताया कि नई बहाली हो चुकी है और प्रशिक्षण का कार्य चल रहा है। फलस्वरूप जल्द ही इस कमी को पुरा कर लिया जायेगा। जबकि इससे पूर्व आवश्यकता पड़ने पर दूसरे स्थानों से बल को यहां प्रतिनियुक्त किया जा सकता है।

लीड: पासबुक नहीं देने पर लाभुकों ने मचाया हंगामा


नरपतगंज(अररिया) : प्रखंड के दरगाहीगंज पंचायत के इंदिरा आवास का स्वीकृति प्राप्त दर्जनों लाभुकों ने शिविर में पासबुक नहीं मिलने पर बुधवार को प्रखंड कार्यालय में हंगामा मचाया तथा बीडीओ के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। बाद में थानाध्यक्ष व अंचल अधिकारी मौके पर पहुंच कर लोगों को शांत कराया।
जानकारी अनुसार दरगाहीगंज के सैकड़ों लाभुकों को वर्ष 2009-10 में ही इंदिरा आवास की स्वीकृति पत्र दी गयी, लेकिन दो वर्ष बीत जाने के बाद भी बैंकों में उन लोगों का खाता नहीं खुलवाया गया। वहीं लाभुकों का आरोप है कि सरकार के निर्देश पर प्रखंड में गत 17 मार्च को शिविर लगाकर सभी पंचायतों के इंदिरा आवास लाभुकों के बीच पासबुक वितरण किया गया। मगर दरगाहीगंज पंचायत के लाभुकों को इस शिविर का लाभ नहीं दिया गया। कई लाभुकों का आरोप है कि खाता खुलने के बाद भी पासबुक का वितरण नहीं किया गया। वहीं आक्रोशित लाभुकों का कहना था कि बिचौलियों के द्वारा बीडीओ के नाम पर घूस मांगा जा रहा है। पंचायत के लाभुकों ने नरपतगंज थाना में भी इस आशय का आवेदन दिया है। इस संदर्भ में थानाध्यक्ष मुकेश कुमार साह ने बताया कि मामले की जांच पड़ताल कर कार्रवाई की जायेगी। मौके पर थानाध्यक्ष व अंचल पदाधिकारी जयराम सिंह पहुंचकर काफी मशक्कत के बाद आक्रोशित लाभुकों को आश्वासन देकर मामला शांत कराया। वहीं प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रखंड कार्यालय में मौजूद नहीं थे। उन्होंने दूरभाष पर बताया कि एक सप्ताह के अंदर जांच पड़ताल कर इंदिरा आवास का लाभ दिया जायेगा।

लीड:डीएम ने किया जिला स्थापना व पारगमन प्रशाखा का निरीक्षण

अररिया : मार्च माह के अग्रिम भ्रमण कार्यक्रम में निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार जिला पदाधिकारी एम. सरवणन ने बुधवार को समाहरणालय स्थित जिला स्थापना व जिला पारगमन प्रशाखा कार्यालय का निरीक्षण किया। उन्होंने स्थापना प्रशाखा कार्यालय में कई महत्वपूर्ण संचिकाओं का गहन अध्ययन किया। डीएम ने वहां आरटीपीएस से जुड़ी फाइलों का भी अवलोकन किया और कर्मियों को कई निर्देश दिए। श्री सरवणन ने अनुकंपा से संबंधित कागजात, संचिका, कर्मियों पर कार्रवाई की संचिका आदि को भी देखा। इसके बाद उन्होंने जिला पारगमन प्रशाखा में सर्व प्रथम पत्र प्राप्ति व निर्गत पंजी देखा। उन्होंने कर्मियों को सरकारी पत्र तथा अन्य शिकायती आवेदन सभी को दर्ज करने का निर्देश दिया। निरीक्षण के समय जिला स्थापना प्रशाखा के उप समाहत्र्ता प्रभारी बुद्ध प्रकाश, कार्यालय अधीक्षक आदि मौजूद थे। 

सिंडीकेट सदस्य बनाये जाने से हर्ष

अररिया: फारबिसगंज कालेज के प्राचार्य डा. सतीन्द्र कुमार को बीएन मंडल विश्वविद्यालय मधेपुरा का सिंडीकेट सदस्य बनाये जाने पर अभाविप ने हर्ष व्यक्त किया है। अभाविप के प्रदेश मंत्री प्रवीण कुमार, प्रदेश उपाध्यक्ष प्रो. एमपी सिंह, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सुकांत आदर्श, जिला प्रमुख प्रो. शैलेन्द्र कुमार झा, विभाग प्रमुख रविशंकर यादव, छात्र नेता कुणाल प्रियदर्शी, नगर अध्यक्ष प्रो. अनिल मिश्रा, जिला संयोजक पवन पावक आदि ने डा. सतीन्द्र कुमार को बधाई प्रेषित करते हुए छात्र हित से जुड़ी समस्याओं को प्रमुखता से उठाने के प्रति आशा जतायी। 

पुत्र के हत्यारे की गिरफ्तारी के लिए गुहार

अररिया : भरगामा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम विषहरिया निवासी मो. मोलीम अपने पुत्र रिजवान के हत्यारों की गिरफ्तारी के लिए एसपी से गुहार लगायी है। रिजवान के पिता ने एसपी को दिये आवेदन में कहा है कि उसके पुत्र रिजवान की हत्या 29 जनवरी को खेत पटवन विवाद के कारण कर दी गयी थी। इसके बाद मो. मोलीम के फर्द बयान पर भरगामा थाना में 30 जनवरी को कांड सं. 19/12 दर्ज किया गया है। लकिन घटना के डेढ़ माह बाद भी आरोपियों की गिरफ्तारी नही होने के कारण मो. मोलीम का पूरा परिवार दहशत में है। 

पीसीसी सड़क का प्रस्ताव

अररिया : नगर परिषद अररिया वार्ड नं. 20 की वार्ड पार्षद फरीदा खातुन ने बोर्ड की बैठक में वार्ड की सड़क निर्माण योजना को शामिल करने की मांग को लेकर नप के ईओ को आवेदन दिया है। वार्ड पार्षद द्वारा लिखे गये पत्र में अररिया-पूर्णिया जाने वाली सड़क सिसौना निजाम नगर मेन रोड से गंगा चाय वाला घर होते हुए नईम के घर तक पीसीसी सड़क निर्माण प्रस्ताव में शामिल करने की मांग की। 

किसान पाठशाला

रेणुग्राम: फारबिसगंज प्रखंड क्षेत्र के मानिकपुर गांव में कृषि विभाग द्वारा किसान पाठशाला का आयोजन किया गया। जिसमें मूंगफली की खेती की विधि के बारे में विस्तार से जानकारी दी गयी। किसानों को इस विषय पर विशेष जानकारी दी गयी। मौके पर जिला कृषि पदाधिकारी नईम अशरफ, विषय वस्तु विशेषज्ञ रणधीर झा, मुरली मनोहर, किसान ज्ञानेश कुमार, उपेंद्र कुमार, दिनेश मंडल, चमरू ऋषिदेव सहित दर्जनों किसान उपस्थित थे। 

नेपाल की सड़कों पर दौड़ रहे भारतीय चोरी के वाहन


अररिया : भारत से चोरी गये दोपहिया वाहन पड़ोसी देश नेपाल की सड़कों पर बेखौफ दौड़ रहे हैं। इस धंधे में सीमावर्ती इलाके के कई संगठित गिरोह सक्रिय हैं जिनके तार नेपाल से जुड़े हैं। पलासी में गत दिनों अंतरजिला वाहन चोर गिरोह के तीन सदस्यों की गिरफ्तारी से
इस धंधे पर से एक बार फिर पर्दा हटा है।
पलासी के चहटपुर, बेलगच्छी, गड़हरा से गिरफ्तार तीन बदमाशों ने खुलासा किया है कि गिरोह के सदस्य सीमावर्ती जिलों में बाईक चोरी के बाद उसे सीमांचल क्षेत्र स्थित अड्डों पर जमा करते हैं फिर उसे नेपाल के सदस्यों के माध्यम से नेपाल में बेच देते हैं। चोरी व लूट के वाहनों को खपाने के लिए नेपाल में भी गिरोह के सदस्य सक्रिय हैं। पलासी की घटना से पूर्व भी दो दर्जन से अधिक वाहन चोर अपराधियों ने पुलिस के समक्ष कई बार इस बात का खुलासा किया है कि जब भी वे दोपहिया वाहन चोरी करते हैं तो उसे बिना समय गंवाये भारतीय सीमा पार करा कर नेपाल भेज देते हैं। इसके लिए उनके गिरोह के सदस्य सक्रिय रहते हैं। खासकर जोगबनी के टप्पू टोला, अम्हरा, नरपतगंज, फारबिसगंज, कुर्साकाटा, सिकटी में इस गिरोह की सक्रियता अधिक है।
पुलिस के समक्ष पूर्व में वाहन लुटेरा गिरोह के सदस्यों ने यह भी खुलासा किया है कि गाड़ी के हिसाब से उसकी कीमत नेपाल में तुरंत मिल जाती है। किसी भी दो पहिया वाहन के उन्हें 15 से 25 हजार मिलते हैं। हालांकि इन गिरोहों के डेढ़ दर्जन से अधिक सदस्य जेल में बंद हैं लेकिन पलासी की घटना पुलिस के लिए चौकाने वाली है। इस घटना में जो तथ्य उभरकर सामने आये हैं वह पुलिस के लिए अनुसंधान का विषय बन गया है।
वहीं पुलिस अधीक्षक शिवदीप लांडे का कहना है कि हाल के दिनों में ऐसे गिरोह पर काफी हद तक लगाम लगा दिया गया है। जो शेष बचे हैं उस पर पुलिस की नजर है।
नेपाल से गाड़ी बरामद करने के सवाल पर एसपी ने बताया कि उनकी पुलिस सीधे तौर पर नेपाल में कार्रवाई नहीं कर सकती है। लेकिन सीमा पर पुलिस चौकस है। जब कोई अपराधी सीमा पर आते हैं तो उसे गिरफ्तार करने में देरी नहीं होती।

मनरेगा में बाहरी मजदूरों से काम लिये जाने से आक्रोश


जोकीहाट(अररिया) : प्रखड के दमड़ा पंचायत अन्तर्गत दोमोहना गांव में पंचायत योजना से चल रहे मनरेगा के तहत सड़क पर मिट्टी भराई कार्य में बाहर के मजदूरों से काम लिये जाने से स्थानीय मजदूरों में आक्रोश व्याप्त है। इस सिलसिले में दोमोहना गांव के अबुनसर रेजा, जफर आलम,अबूबकर,ममनुनुल हक ,सरवर , आदि दर्जनों ग्रामीणों ने डीएम एम सरवणन ,एसडीओ डा विनोद कुमार को आवेदन देकर जांच कर कार्रवाई की मांग की है। आवेदन के अनुसार मुखिया मयानंद यादव एवं पीआरएस प्रमोद कुमार ने मजदूरों को पहले काम दिये जाने का आश्वासन दिया था लेकिन जब काम शुरू हुआ तो स्थानीय मजदूरों के बदले पूर्णिया जिले के दलमालपुर गांव के मजदूरों से कार्य कराया जा रहा है। रविवार को स्थल पर कार्य कर रहे दलमालपुर के मजदूरों में इरशाद,मुस्तकीम,नुनुलाल साह, यासिन आदि ने बताया कि उन लोगों को हफीज नामक व्यक्ति ने मिट्टी कटवाने के लिए लाया हैं। कार्यस्थल पर कोई बोर्ड तक नहीं लगा है। ग्रामीण मजदूरों ने कार्रवाई नहीं होने पर आन्दोलन की धमकी दी है।

रेफरल अस्पताल में मिलेगी एफआरयू सेवा


जोकीहाट(अररिया) : बिहार राज्य स्वास्थ्य समिति रेफरल अस्पताल जोकीहाट को फ‌र्स्ट रेफरल यूनिट वाली सुविधा प्रदान करेगी जिससे रोगियों को एक सौ बेड की सुविधा उप्लब्ध हो जायेगीे। साथ-साथ ब्लड बैंक, रेडियोलॅाजी, अल्ट्रासाउण्ड, इन्फ्रास्ट्रक्चर में सुधार, सभी प्रकार के रोगों की जांच एवं अन्य सुविधा भी उप्लब्ध होगी। इस सिलसिले में स्वास्थ्य प्रबंधक औवेश अहमद ने बताया कि एफ आरयू सुविधा उप्लब्ध होने से जोकीहाट पलासी के लोगों को सदर अस्पताल जाने की आवश्यकता नहीं होगी। उन्होने बताया कि रेफरल में फिलहाल तीस बैड ही उप्लब्ध है। एफआरयू यूनिट के तहत शिशु रोग विशेषज्ञ,सर्जन,एनेस्थेसिया आदि की सुविधा रोगियों को मिलेगी। ब्लड बैंक नहीं रहने से ग्रामीण इलाके के लोगों को काफी कठिनाईयों का सामना करना पड़ता था।

साहित्यकार को मातृशोक

अररिया: साहित्यकार सह सामाजिक कार्यकर्ता ठाकुर शंकर कुमार की माता कांति देवी का रविवार को देहावसान हो गया। वे कुछ अरसे से बीमार थी। उनके निधन पर प्रमंडलीय नाई संघ के अध्यक्ष गणेशलाल ठाकुर, जिलाध्यक्ष अरुण कुमार ठाकुर, सचिव एसएस ठाकुर, देवानंद ठाकुर, कृष्णा ठाकुर, राजेंद्र ठाकुर, रमजान अली, जीवछ ठाकुर, राजधर ठाकुर सहित कई अन्य लोगों ने गहरा शोक जताया है। 

आग लगने से आधा दर्जन घर राख


पलासी (अररिया) : प्रखंड के पिपरा विजवार पंचायत अंतर्गत मनबोध टंडा महादलित टोला में मंगलवार की संध्या अचानक लगी आग में आधा दर्जन घर जल कर राख हो गये। इस अग्निकांड में अनाज, कपड़ा, दो साइकिल व अन्य घरेलू सामान सहित करीब एक लाख से अधिक की संपत्ति के नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है।
इस संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार मनबोध टंडा महादलित टोला में नेती ऋषिदेव की घर से अचानक उठी आग की लपटों ने देखते ही देखते विजय ऋषिदेव, कारू ऋषिदेव, मिट्ठू ऋषिदेव सहित आधा दर्जन घरों को अपनी चपेट में ले लिया। पीड़ितों ने इसकी सूचना स्थानीय प्रशासन को भी देने की बाते बतायी है। इस बाबत सीओ अरुण कुमार शर्मा ने बताया कि संबंधित हल्का कर्मचारी को जांच कर प्रतिवेदन समर्पित करने का निर्देश दे दिया गया है। वहीं सभी अग्निपीड़ित खुले आसमान के नीचे रहने को विवश हैं। अबतक प्रशासन द्वारा किसी प्रकार की राहत सामग्री नहीं मुहैया करवायी गयी है।

पूर्णिया से गायब बेटी की तलाश में पिता पहुंचे आरएस

अररिया : बीते 14 मार्च को पूर्णिया अस्पताल से गायब हुई मधेपुरा के श्रीनगर थाना क्षेत्र की रहने वाली रिंकी देवी के खोज में उनके पिता बुधवार को अररिया आरएस पहुंचे। पीड़ित पिता बेचन मंडल को अंदेशा था कि गत 16 जनवरी को टीन के बक्सा से बरामद महिला का शव कही उनकी बेटी तो नही। इसी अंदेशा पर श्री मंडल पुलिस के पास पहुंचे और शव की तस्वीर को देखकर अपने अंदेशा को मिटाया। पुलिस के अनुसार श्री मंडल ने तस्वीर देखकर शव को पहचानने से इंकार कर दिया है। भरगामा थाना क्षेत्र के सिरसिया कलां निवासी रिंकी के पिता ने बताया कि सात दिन पूर्व पुत्री के ससुराल वालों ने सूचना दी थी कि उनका दामाद अखिलेश एवं पुत्री आग के चपेट में आने से जल गयी है। दोनों को चिकित्सा के लिये सदर अस्पताल पूर्णिया में भर्ती कराया गया है। इस सूचना पर वह दोनों का हाल चाल लेने अस्पताल पहुंचे। जहां उनका दामाद तो भर्ती था लेकिन पुत्री नही थी। जब वह अपने पुत्री के बारे में पूछा तो बताया गया कि उनकी पुत्री कहीं गायब हो गयी है। पीड़ित पिता ने बताया कि बीते 16 मार्च को अखबार में अज्ञात महिला की शव बरामदगी की खबर पढ़ा तो उसे अंदेशा हुआ कि कहीं उनकी बेटी तो नही। लेकिन शव की तस्वीर को देखने के बाद आशंका दूर हो गयी है। 

महिला चिकित्सक नहीं होने से परेशानी

नरपतगंज (अररिया) : तमाम प्रयासों के बावजूद भी प्राथमिक स्वास्थ्य नरपतगंज में आज तक महिला चिकित्सक की पदस्थापन नही हो सका है। ज्ञात हो कि प्रखंड क्षेत्र के अधिकांश महिलाएं आज भी पर्दा प्रथा को अपनी पारंपरिक संस्कार मानती है। जहां की महिलाएं घुंघट की आड़ से बाते करती हो ऐसे में उनके द्वारा अपनी परेशानी वो भी किसी पुरुष चिकित्सक के समक्ष रखने का अंदाजा सहज ही लगाया जा सकता है। फलस्वरूप महिलाओं को समुचित उपचार संभव नही हो पा रहा है। लेकिन इसकी सुधि आज तक किसी ने नही ली। देखना है पीएचसी में महिलाएं के स्वास्थ्य उपचार में उत्पन्न विकट परिस्थिति का दौर कब खत्म होगा। 

राजयोगिनी ब्रह्माकुमारी रानी दीदी का भव्य स्वागत


अररिया : ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय उत्तर बिहार व जमशेदपुर की निदेशिका राजयोगिनी ब्रह्माकुमारी रानी दीदी के अररिया आरएस आगमन पर लोगों ने मंगलवार को उनका भव्य स्वागत किया। इस अवसर पर अपने ईश्वरीय संदेश में रानी दीदी ने आत्मा परमात्मा का ज्ञान देते हुए कहा कि आज 76 वर्षो से ज्ञान सूर्य परमात्मा शिव इस सृष्टि को पांच विकारों से मुक्त करने का दिव्य कार्य कर रहे हैं। शिव अवतरण की 76वीं जयंती पर उन्होंने लोगों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि आज समाज में सारी समस्याओं का जड़ है अहम, इससे ही अहंकार पैदा होता है क्योंकि हम खुद को नहीं जानते। मैं और मेरा तू और तेरा इन चार शब्दों ने ही लोगों को संपूर्णता से दूर किया है। मैं यह शरीर नहीं मै एक चैतन्य शक्ति आत्मा हूं।
मौके पर 28वीं बटालियन के सहायक सेनानायक अभिजीत चिनारा एवं केंद्रीय विद्यालय के प्राचार्य महेश्वर पासवान ने संस्था के कार्यो की भूरि भूरि प्रशंसा की। प्राचार्य ने कहा कि मानव संसाधन मंत्रालय ने भारत के लगभग एक हजार केंद्रीय विद्यालय में हफ्ते में एक दिन ब्रह्माकुमारी बहनों को नैतिक शिक्षा एवं शांति का क्लास करने का आह्वान किया है। जैन धर्मावलंबी राजू बाठिया ने कहा कि दीदी के मुख से आत्मा परमात्मा का ज्ञान सुनकर उनकी आंखे खुल गयी। वास्तव में ब्रह्माकुमारी पूरे विश्व में नि:स्वार्थ सेवा चरित्र निर्माण के क्षेत्र में कार्य कर रही है।
इस अवसर पर कटिहार की सुनीता दीदी, मिताली बहन, डा. बसंत, पुष्पा बहन, सुलोचना देवी, अतुल गुप्ता, दिनेश गुप्ता, योगेन्द्र गुप्ता, संजय प्रधान, नथमल केडिया, बिलास गुप्ता, अजय अग्रवाल, पवन अग्रवाल, राजू अग्रवाल, अमरनाथ गुप्ता आदि उपस्थित थे।