Thursday, March 22, 2012

घोटाले में लिप्त लोगों पर चलाया जाए स्पीडी ट्रायल: नसीम

अररिया : बुधवार को समाहरणालय परिसर में जदयू किसान प्रकोष्ठ, जेपी आंदोलनकारी विचार मंच तथा भ्रष्टाचार उन्मूलन अधिवक्ता मंच के संयुक्त तत्वावधान में एक दिवसीय धरना दिया गया। इसके उपरांत 14 सूत्री मांगों को ज्ञापन महामहिम राज्यपाल के नाम डीएम को सौंपा गया। धरना की अध्यक्षता जदयू किसान प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष नसीम अहमद गाजी ने की। धरना को संबोधित करते हुए श्री गाजी ने कहा कि अररिया में आज तक उद्योग नही लगाये गये हैं। जबकि यहां जूट मील खुलने से हजारों लोगों को रोजगार मिलेगा। उन्होंने कहा कि जिले में कई बड़े घोटाले उजागर हुए है। उन्होंने सरकार व प्रशासन से घोटाले के आरोपियों के स्पीडी ट्रायल चलाने की मांग की। बुधवार को आयोजित धरना में अपार भीड़ देखी गई। धरना के माध्यम से चांदनी चौक से अररिया कोर्ट स्टेशन तक सड़क मरम्मत कराने, जेपी आंदोलन के साथियों का पेंशन शीघ्र चालू कराने, जिला जज स्थापना कर उनका जिला जज भवन निर्माण कराने, अररिया में फैमिली कोर्ट स्थापित करने, जूट मील लगाने, रानीगंज को अनुमंडल का दर्जा देने, मुस्लिम धोबी रजक समुदाय को महादलित श्रेणी में शामिल करने सहित कई मांगे रखी गई। धरना स्थल पर मुख्य रूप से जयनारायण पासवान, दिनेश पोद्दार, मायानंद दास, कृष्ण मुरारी भगत, दिलीप पटेल, याकूब मस्तान, कारी चौपाल, बुद्धिनाथ सिंह, मो. सलीम, मो. मोहसीन, छेदी शमशेर सहित कई लोग मौजूद थे। 

0 comments:

Post a Comment