Thursday, March 22, 2012

लीड: अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश पर हत्या की प्राथमिकी

अररिया : न्यायाधीश के आवास पर होमगार्ड जवान की मौत के बाद मृतक की पत्‍‌नी जयमाला देवी ने नगर थाना में अररिया के अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश प्रथम उमेश चंद्र मिश्रा के विरूद्ध हत्या की प्राथमिकी दर्ज करायी है। प्राथमिकी दर्ज होने के बाद पुलिस अधीक्षक शिवदीप लांडे ने एसडीपीओ मो. कासिम एवं पीएसआई अरविंद कुमार को जांच का जिम्मा सौंपा है। एसपी श्री लांडे ने बताया कि जांच की प्रक्रिया पूरी होते ही एडीजे के विरूद्ध कार्रवाई शुरू कर दी जायेगी। मौके पर उन्होंने यह भी बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही यह कहा जा सकता है कि जवान की हत्या हुई है या फिर उनकी मौत गिरने से हुई। लेकिन जवान के जख्म को देखकर यह मामला संदिग्ध हो गया है। मौके पर एसपी ने मृतक की पत्‍‌नी को 10 हजार रूपये निजी तौर पर आर्थिक सहायता मुहैया करायी। इधर नगर थाना कांड संख्या 110/12 धारा 302, 120 बी के तहत दर्ज करायी गयी प्राथमिकी में मृतक की पत्‍‌नी ने बताया कि दिन के दो बजे उन्हें किसी ने सूचना दी कि उनके पति का देहांत हो गया है। इस सूचना पर वह अपने पुत्र के साथ अररिया पहुंची तो पता चला कि एडीजे साहब उनके पति का शव लेकर अस्पताल गये हैं। मृतक की पत्‍‌नी ने कहा कि एक साजिश के तहत एडीजे एवं उनके परिवार के सदस्य अपने सहयोगी के साथ उनके पति की हत्या कर दी है। एसपी श्री लांडे ने बताया कि कानून सबों के लिए बराबर है। अनुसंधान के बाद कानून सम्मत कार्रवाई भी की जायेगी। 

0 comments:

Post a Comment