Thursday, March 22, 2012

अब कड़ी सुरक्षा व्यवस्था में ही डॉक्टर करेंगे पोस्टमार्टम


कुसियारगांव (अररिया) : होमगार्ड जवान की मौत के बाद पोस्टमार्टम के दौरान सदर अस्पताल में जवानों द्वारा बवाल काटे जाने व चिकित्सकों के साथ दु‌र्व्यवहार किए जाने के बाद डाक्टरों ने गुरुवार को अस्पताल कक्ष के बंद कमरे में आपात बैठक की। इस दौरान अस्पताल में चिकित्सा व्यवस्था ठप रही। इमरजेंसी सेवा भी इस दौरान लगभग ठप रही। जिससे मरीजों के परिजनों में भी आक्रोशित देखा गया। बाद में डॉ. विमल कुमार द्वारा कुछ मरीजों को देखा गया।
बैठक के संबंध में प्रभारी डीएस डॉ. जे एन माथुर ने बताया कि ऐसे विवादित मामले में पोस्टमार्टम के लिए अब पुलिस की अति सुरक्षा व्यवस्था के बीच ही कार्य किया जायेगा। उन्होंने बताया कि आए दिन अस्पताल में डा. व स्वास्थ्य कर्मियों के साथ दु‌र्व्यवहार आम बात हो गयी है। बैठक में डा. शरद कुमार, डा. डीएनपी साह, डा. अली हसन आदि चिकित्सक उपस्थित थे।

0 comments:

Post a Comment