रेणुग्राम : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा पटना में रविवार को प्रसिद्ध कथा शिल्पी फणीश्वर नाथ रेणु की प्रतिमा का अनावरण किए जाने पर रेणु समाज सेवा संस्थान ने हर्ष व्यक्त करते हुए मुख्यमंत्री को बधाई दी है। बधाई देने वालों में सचिव दक्षिणेश्वर प्रसाद, जिला युवा जदयू सचिव सैफ अली, मो. अरशद, पंकज कुमार आदि शामिल है।
Showing posts with label Phanishwar nath renu. Show all posts
Showing posts with label Phanishwar nath renu. Show all posts
Thursday, March 8, 2012
Tuesday, January 3, 2012
करंट लगने से बुरी तरह घायल
रेणुग्राम: खवासपुर निवासी मो. सलामत बिजली के करंट लगने से बुरी तरह घायल हो गया जिसे इलाज हेतु फारबिसगंज अस्पताल ले जाया गया।
Friday, December 9, 2011
बुलंद हौसलों से हर मंजिल पड़ जाती है छोटी
रेणुग्राम (अररिया) : बुलंद इरादे के साथ अगर इंसान कुछ करना चाहे तो हर मुश्किल छोटी पड़ जाती है। कुछ कर गुजरने की तमन्ना, धैर्य व मजबूत जज्बे ने ही मुफलिसी में जी रहे अजीत ठाकुर को आम छात्रों से खास बना दिया। गांव से मजदूरी करने पंजाब गये अजीत ने चंडीगढ़ में पढ़ाई भी जारी रखी तथा 12वीं की परीक्षा में 76.8 प्रतिशत अंक हासिल कर सबका ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया।
इसे जज्बा ही तो कहेंगे कि एक ओर गरीबी का दर्द और उस पर परदेश में रहने की चुभन, फिर भी इस होनहार ने अपनी मंजिल पर अर्जुन जैसी नजरें गड़ाये रखी और सफलता की पहली मंजिल फतह कर ली है। वह एक कामयाब इंजीनियर बनना चाहता है।
घर की आर्थिक तंगी के बावजूद इस नौजवान ने अपनी प्रतिभा की चमक से अपने गरीब माता-पिता और परिजनों के लिए आशा की किरण जगा दी है। घर से हजारों किलोमीटर दूरी पर रहकर भी वह अपने लक्ष्य की ओर अग्रसर है। बिहार के अररिया जिले के फारबिसगंज प्रखंड के तिरसकुंड गांव से आने वाले गजेन्द्र ठाकुर वर्षो पूर्व गरीबी की वजह से गांव से दूर रोजी रोटी की तलाश में पंजाब के चंडीगढ़ चले गए जहां उन्होंने मजदूरी कर परिवार की जीविका चलाने के साथसाथ बेटे की पढ़ाई का भी ख्याल रखा। चंडीगढ़ के सेक्टर 32 स्थित सापिंस स्कुल से जीत ने 12वीं की परीक्षा में 76.8 प्रतिशत अंक हासिल कर अजीत ने सबका ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया। अजीत के पिता ने बताया कि बचपन में वह हमारे साथ काम में हाथ बंटाता था लेकिन काफी प्रतिभाशाली था। वहां की सापिंश कम्यूनिटी सर्विस आर्गेनाइजेशन की चेयर पर्सन अनुराधा सापिंस ने अजीत की प्रतिभा को पहचाना और उसे जिंदगी की नई राह दिखायी। अनुराधा मैडम ने उसे स्कूल में दाखिला दिलाया।
इधर, अजीत ने बताया कि उसकी सफलता में एक अन्य टीचर राकेश सेतिया ने भी भरपूर योगदान किया है। इसी सफलता को लेकर अररिया के इस होनहार अजीत को स्कूल के प्रिंसीपल ने डेल कंपनी का लैपटाप उपहार में दिया। गांव आए अजीत ने जागरण से बातचीत में बताया कि उनका सपना एक कामयाब इंजीनियर बनने का है, ताकि वह अपने जिले का नाम रोशन कर सके।
Friday, November 18, 2011
सौरगांव घाट पर पुल नही रहने से लोगों को हो रही परेशानी
रेणुग्राम (अररिया) : फारबिसगंज प्रखंड एवं कुर्साकांटा प्रखंड के मध्य होकर बहने वाली परमान नदी में सौरगांव घाट पर पुल नही होने के कारण जिला मुख्यालय से कई गांवों का संपर्क भंग है। ग्रामीणों को प्रखंड मुख्यालय जिला मुख्यालय एवं खवासपुर बाजार आने के लिए कई किलोमीटर की दूरी अन्य रास्तों से घुम कर तय करनी पड़ती है।
दशकों बीत जाने के बाद भी अब तक इस क्षेत्र की किसी ने सुधि नही ली है, हालांकि जब-जब चुनाव का समय आता है तब तक राजनेता, विधायक एवं सांसद आश्वासनों की खूब झड़ी लगाते है।
सौरगांव घाट पर पुल नही रहने से सौरगांव, बरकुरबा, सझिया, मिल्की, पकड़ी, रहटमीना, कौआचाड़, सोता, धनगामा सहित दर्जनों गांवों का संपर्क टूटा हुआ है। खासकर बरसात के मौसम में गांवों के लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।
ग्रामीणों ने बताया कि बाढ़ के समय तो छात्र-छात्राओं का पठन-पाठन प्राय: बंद ही रहता हैं। पुल के अभाव में लोगों अस्पताल हाट-बाजार आने-जाने में भारी असुबिधा होती है क्योंकि पुल के बिना आना-जाना संभव नही हो पाता है। ग्रामीण शिवानंद सरदार, रामजी सरदार, भरत सरदार आदि ने सरकार पुल निर्माण किये जाने की मांग की है।
Wednesday, August 10, 2011
ट्रांसफार्मर चोरी
रेणुग्राम (अररिया) : फारबिसगंज प्रखंड क्षेत्र के कुड़वा गांव में लगा 16 केबी का ट्रांसफार्मर अज्ञात चोरों द्वारा चुरा लिया गया। इसकी जानकारी देते हुए ग्रामीण मिठु मेहता, गजेन्द्र मेहता आदि ने बताया कि इसे गांव में बिजली की समस्या उत्पन्न हो गयी है। ग्रामीणों ने विद्युत विभाग से ट्रांसफार्मर दिये जाने की मांग की है।
Monday, April 11, 2011
मतदाता सूची में त्रुटियों की भरमार
रेणुग्राम (अररिया) : फारबिसगंज प्रखंड क्षेत्र में पंचायत चुनाव को लेकर छपे मतदाता सूची में त्रुटियों की भरमार है। इसको लेकर जहां प्रत्याशी हलकान हो रहे हैं वहीं मतदाता भी परेशान हैं। हलहलिया, पश्चिमी औरही, रमई तिरसकुण्ड आदि कई पंचायतों के वार्डो में मतदाता सूची की गड़बड़ियां लगातार सामने आ रही हैं। कहीं कहीं पूर्व के मतदाता का नाम ही गायब है वहीं एक वार्ड के मतदाताओं का नाम दूसरे वार्ड के मतदाता सूची में दर्ज है। हलहलिया पं. औराही आदि पंचायत के कई मतदाताओं का नाम दूसरे पंचायत के मतदाता सूची में डाल दिया गया है। फारबिसगंज विधायक पदम पराग वेणु ने इस संबंध में बताया कि उनके गृह पंचायत औराही के मतदाता सूची में भी काफी गड़बड़ियां हैं। उन्होंने बताया कि कमोवेश प्रखंड के सभी पंचायतों के मतदाता सूची का यही हाल है। विधायक ने बताया कि इस संबंध में उन्होंने जिला पदाधिकारी को वस्तुस्थिति से अवगत कराते हुए सुधार की मांग की है। श्री वेणु ने बताया कि मतदाता सूची में गड़बड़ियों की शिकायत वे चुनाव आयोग से भी करेंगे।
पुण्यतिथि पर याद किये गये फणीश्वरनाथ रेणु
रेणुग्राम(अररिया) : अमर कथा शिल्पी फणीश्वर नाथ रेणु की 34वीं पुण्यतिथि सोमवार को रेणुगांव सिमराहा में धूमधाम से मनायी गयी। इस मौके पर बिहार सरकार के भवन निर्माण मंत्री दामोदर राउत, अररिया के सांसद प्रदीप सिंह, बिहार विधान मंडल सत्तारूढ़ दल के मुख्य सचेतक श्रवण कुमार, पूर्व केंद्रीय मंत्री तसलीमुद्दीन,रेणु जी के पुत्र सह फारबिसगंज के विधायक पद्म पराग वेणु, संयोजक केएन विश्वास, जदयू नेता महमूद अशरफ सहित साहित्यकारों, बुद्धिजीवियों ने रेणु जी के आदमकद प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें स्मरण किया।
इस अवसर पर आयोजित समारोह में उपस्थित भवन निर्माण मंत्री श्री राउत ने रेणु जी के व्यक्तित्व की चर्चा करते हुए कहा कि रेणु अंतरराष्ट्रीय स्तर के कलमकार थे। उन्होंने ग्रामीण अंचल का जिस तरह चित्रण किया उसकी पूरी दुनिया में चर्चा है। मंत्री ने नीतीश कुमार के कार्यकाल की जमकर प्रशंसा की तथा कहा कि पहले स्वास्थ्य, शिक्षा सब चौपट था लेकिन एनडीए की सरकार ने सबको पटरी पर ला दिया। आज स्कूल और अस्पताल भवन बन रहे हैं। वहीं समारोह में उपस्थित जदयू के मुख्य सचेतक श्रवण कुमार ने कहा कि रेणु को याद किये बिना सभ्यता संस्कृति अधूरी है। श्री कुमार ने बिहार पर केंद्र की उपेक्षा का आरोप लगाते हुए कहा कि केंद्र सरकार बिहार को विशेष राज्य का दर्जा नहीं देकर इसके विकास को अवरूद्ध कर रहा है।
इस मौके पर पूर्व केंद्रीय मंत्री तसलीमुद्दीन व कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे सांसद प्रदीप सिंह ने भी रेणु जी के व्यक्तित्व व कृतित्व की चर्चा की। कार्यक्रम के संयोजक केएन विश्वास ने बिहार सरकार के मंत्री व मुख्य सचेतक के समक्ष कई मांगे रखी। इस अवसर पर जदयू जिलाध्यक्ष नौशाद आलम, युवा जदयु अध्यक्ष रमेश सिंह, किशोर राय, अविनाश, प्रो. रकीब, साहित्यकार भोला पंडित प्रणयी, सुशील श्रीवास्तव, सदानंद सुमन, उमाशंकर अचल, कुलानंद अकेला, चंद्रेश, हरिश्चंद्र सिंह, अवधेश गुप्ता आदि उपस्थित थे। वहीं इससे पूर्व समारोह का उद्घाटन मुख्य सचेतक श्रवण कुमार द्वारा फीता काट कर किया गया। वहीं मौके पर भवन निर्माण मंत्री ने अररिया में रेणु के नाम पर भव्य नगर भवन बनाये जाने की घोषणा की। वहीं सांसद ने अपने निजी कोष से 10 लाख रूपये की रेणु लिखित पुस्तक को स्कूलों, कालेजों में बटवाने की घोषणा की। कार्यक्रम का संचालन अवामी शायर हारूण रशीद गाफिल ने किया।
Sunday, April 3, 2011
रेणु का साहित्य संसार अद्भुत: उषा गागुली
रेणुग्राम (अररिया) : विश्व रंगमंच दिवस के मौके पर पूर्णिया में नाट्य मंचन को ले पहुंची कलकत्ता की प्रसिद्ध नाट्य संस्था रंगकर्मी की निर्देशिका प्रो. ऊषा गांगुली ने शुक्रवार को रेणुगांव हिगना औराही पहुंच कर रेणु के परिजनों से मुलाकात की तथा रेणु के साहित्य संसार का दर्शन किया।
इस दौरान प्रो. गांगुली ने पत्रकारों को बताया कि रेणुजी की लेखनी, कहानियां और आंचलिक भाषा में जादुई स्पर्श है। उनके शब्दों, किस्सों के पात्र जीवंत हैं तथा उनके इर्द गिर्द घूमते रहते थे। उनकी भाषा में जादू है। उन्होंने कहा कि देश विदेश घुमने के बावजूद रेणु जी के गांव में अद्भुत लग रहा है। रेणु का साहित्य संसार भी अद्भुत है। यहां आना बड़ा अच्छा लगा।
रेणु जी की चर्चा करते हुए प्रो.गांगुली ने बताया कि वे कलकत्ता विश्वविद्यालय में जब प्रोफेसर थी तो छात्रों को रेणु जी की कहानी पढ़ाती थी। इसलिए उनके साहित्य संसार से व्यक्तिगत जुड़ाव है। एक प्रश्न के उत्तर में उन्होंने बताया कि वे जर्मनी, अमेरिका के न्युजर्सी, न्युयार्क तथा वाशिंगटन के अलावा बांग्ला देश के ढाका आदि सहित कई देशों में नाटक का शो कर चुकी हैं। उन्होंने बताया कि उन्हें रुदाली, मैय्यत, लोक कथा, गांव-गुटबा आदि नाटकों के मंचन से खूब प्रसिद्धि मिली। उन्होंने बताया कि जर्मनी में काशीनामा नामक नाटक का पांच शो किया। इस पर फिल्म भी बन रही है।
अब उनका इरादा रेणुगांव में भी नाटक शो करने का है। रेणुगांव भ्रमण में उनके साथ भरत नाट्य कला केन्द्र पूर्णिया के सचिव उमेश आदित्य, निर्देशक मिथिलेश राय, रुबी, रंजना, गुड़िया, रामबाबू, सूमन, अमित, शशिकांत, रमन आदि रंगकर्मी भी मौजूद थे।
Subscribe to:
Posts (Atom)