Friday, July 6, 2012

डीएम के निर्देश पर भी शुरू नहीं हुआ निर्माण कार्य


अररिया : लगभग 8 करोड़ की लागत से जीरोमाईल से काली मंदिर चौक होते हुए गोढ़ी चौक तक की बनने वाली सड़क का काम आखिर कब पूरा होगा? क्या मात्र 4 किलोमीटर के इस सड़क निर्माण कार्य में वर्षों का समय तो नहीं लगेगा? यह सवाल शहर में आम लोगों के जुबां पर है। दरअसल सीपीडब्लूडी के द्वारा यह सड़क का कार्य किया जा रहा है। करीब एक माह पूर्व गोढ़ी चौक से काली मंदिर चौक तक पूर्व से बना कालीकरण सड़क को जेसीबी से उखाड़कर रख दिया गया है। इस कारण आम लोगों को अवागमन में काफी परेशानी हो रही है। इस संबंध में डीएम एम. सरवण ने तीन दिन पूर्व खुद ही सीपीडब्लूडी के कार्यपालक अभियंता से दूरभाष पर बात कर सख्त हिदायत दी थी। डीएम ने फोन करके कहा कि सड़क उखाड़कर छोड़ देना, काम बंद रखना, लापरवाही है। उन्होंने फौरन काम शुरू करने को कहा था। लेकिन काम शुरू नहीं किया गया। डीएम श्री सरवणन ने बताया कि शीघ्र ही काम आरंभ नहीं करने पर संवेदक के खिलाफ कार्रवाई करते हुए पथ निर्माण विभाग के सचिव को पत्र लिखा जायेगा।
बाक्स के लिए
कैसे होगा नानू बाबा का दंड प्रणाम यात्रा
अररिया, संसू: काली मंदिर चौक से पचकौड़ी चौक होते हुए गोढ़ी चौक तक सड़क को तोड़ दिया गया है। काम भी पिछले एक पखवाड़े से बंद है। ऐतिहासिक मां खडगेश्वरी काली मंदिर के साधक नानू बाबा आगामी 18 जुलाई से महादंडप्रणाम यात्रा पर निकल रहे हैं। यात्रा का पहला दिन बाबा इसी रास्ते से गुजरेंगे पर कैसे? प्रशासन या संवेदक को इसकी चिंता है या नहीं यह तो आने वाला समय ही बतायेगा।

0 comments:

Post a Comment