Friday, July 6, 2012

हत्या के प्रयास में दस के खिलाफ चार्जशीट


अररिया : हत्या के प्रयास से संबंधित एक पंजीकृत घटना को जोकीहाट पुलिस ने मारपीट की घटना के तहत इस मामले में आरोपी बने एक मुखिया को छोड़ दस लोगों के खिलाफ कोर्ट में आरोप-पत्र दाखिल किया है। वहीं इस आधार पर स्थानीय अदालत में संज्ञान लेते हुए ट्रायल के लिए न्यायिक दंडाधिकारी एके दीक्षित के यहां भेज दिया है।
जानकारी अनुसार गैरकी गांव में 28 मार्च 12 को हत्या के प्रयास से संबंधित एक घटना हुई। मामले के सूचक बने मीरा देवी ने जोकीहाट थाने में कांड संख्या 113/12 में मुखिया इमरान साबिर समेत कई लोगों को नामजद आरोपी बनाया गया। परंतु अनुसंधानकर्ता ने नामजद अभियुक्त बने मुखिया इमरान साबिर को छोड़कर इब्राहीम, फरमुद्दीन, फारुख, रजाबुल, बक्स, तैयजुल, कासिम, रकित एवं तनवीन आदि कुल दस लोगों को आरोपी बनाया। उधर अररिया के सीजेएम संपूर्णानंद तिवारी ने मामले के संचिका तथा दाखिल आरोप पत्र व केस डायरी के अवलोकन के पश्चात दो जुलाई 12 को मुखिया इमरान साबिर को छोड़कर चार्ज शीट में आरोपी बने दस लोगों के खिलाफ भादवि की धारा 147, 148, 149, 341, 323, 504 के तहत संज्ञान ले लिया है। साथ ही धारा 307 के तहत पंजीकृत इस मामले को अनुसंधान कर्ता द्वारा मारपीट की घटना पाने के बाद इसे न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी एके दीक्षित के कोर्ट में ट्रायल के लिए भेज दिया है।

0 comments:

Post a Comment