Saturday, December 4, 2010

सीएम कन्या विवाह योजना के तहत बटेंगे डेढ़ करोड़ रुपये

अररिया, संसू: अगर आप मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के लाभ के लिए प्रखंड कार्यालय में आवेदन जमा किये है तो बहुत जल्दी इसकी राशि आपको प्राप्त हो जायेगी। प्रखंड कार्यालयों में सैकड़ों की संख्या में कन्या विवाह योजना के लाभ के लिए आवेदन जमा पड़े है। सरकार ने इसके लिए जिला प्रोग्राम कार्यालय को करीब एक करोड़ 52 लाख रूपये उपलब्ध कराया गया है। सरकार ने स्पष्ट किया है कि इस राशि का उपयोगिता प्रमाण पत्र प्राप्त होते ही पुन: राशि आवंटित की जायेगी। इधर जिला प्रोग्राम पदाधिकारी चंद्र प्रकाश ने उक्त राशि को सभी नौ प्रखंड में उपआवंटित कर दिया है। जिला प्रोग्राम कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना मद में जिला को एक करोड़ 51 लाख 89 हजार 200 रूपये प्राप्त हुए है। सरकारी निर्देश के अनुसार एक लाभुक को 5000 का चेक देना है। डीपीओ चंद्रप्रकाश के अनुसार अररिया व जोकीहाट प्रखंड को 30-30 लाख, फारबिसगंज रानीगंज व कुर्साकाटा को 20-20 लाख भरगामा व पलासी को 7-7 लाख सिकटी को आठ लाख तथा नरपतगंज प्रखंड को 9 लाख 89 हजार रूपये उपावंटित किये गये है। उन्होंने बताया इस योजना के लिए प्रचार प्रसार कराने एवं प्रशासनिक व्यय के नाम पर भी तकरीबन डेढ़ लाख की राशि प्रखंड में बांटी गयी है। उन्होंने बताया कि चेक देते समय शादी प्रमाण पत्र व उम्र का सत्यापन करना जरूरी है। इधर डीएम एम सरवणन ने सभी बीडीओ को इस राशि का वितरण हर हाल में 20 दिसंबर तक करने का आदेश दिया है।

लाभुकों के बीच तीन लाख के ऋण वितरित

फारबिसगंज(अररिया),जासं : शनिवार को एसबीआई द्वारा बीस लाभुकों के बीच 15-15 हजार रूपये का ऋण वितरण किया गया। समता भवन रोड स्थित एसबीआई के निर्माणाधीन भवन में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि अररिया सीजेएम के द्वारा लाभुकों को दिया गया। यह ऋण महिलाओं को स्व रोजगार के लिए चार फीसदी ब्याज पर दिया गया है। मौके पर सीजेएम ने कहा कि ऋण लेने वाले लाभुकों द्वारा शुरू किये जाने वाले रोजगार का सत्यापन करने वे स्वयं आयेंगे। इस मौके पर बैंक के मुख्य शाखा प्रबंधक एसएमक्यू वारसी, एसडीपीओ एसके झा, नप की मुख्य पार्षद वीणा देवी, संजय शर्मा सहित कई लोग मौजूद थे।

लंबित वादों के निष्पादन को लेकर डीएम सख्त

अररिया, संसू: उच्च न्यायालय के लंबित वादों का निबटारा नहीं करने को लेकर जिला पदाधिकारी एम. सरवणन ने सख्ती दिखाई है। सी.डब्लू.जे.सी. लोकायुक्त एवं एमजेसी मामलों के संबंध में रिपोर्ट प्राप्त नहीं होने पर जिन अधिकारियों के पास मामला लंबित है वैसे सभी अफसरों से स्पष्टीकरण पूछने का निर्देश शनिवार को दिया है। विधि प्रशाखा के उप समाहर्ता प्रभारी विजय कुमार सिंह को बैठक के दौरान दिये गये निर्देश में डीएम ने कहा है कि न्यायालय एवं लोकायुक्त के किसी मामले में डीएम की पेशी का आदेश जारी होता है तो संबंधित विभाग के अधिकारी पर कार्रवाई होगी तथा उन्हें आर्थिक रूप से दंडित किया जायेगा। अररिया बीडीओ, सीडीपीओ, फारबिसगंज सीओ, डीपीआरओ, अररिया पीओ, डीईओ, डीएसई आदि के पास सीडब्लूजेसी के 12, एमजेसी के 10 तथा लोकायुक्त के वाद लंबित हैं। इन सभी अधिकारियों से डीएम ने स्पष्टीकरण पूछने तथा हर हाल में 6 दिसंबर तक प्रतिवेदन प्राप्त कराने का निर्देश दिया है।

Friday, December 3, 2010

नारायण झा बने सीनेट सदस्य

अररिया, संसू: विस चुनाव में अररिया से भाजपा प्रत्याशी रहे नारायण झा को कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत यूनिवर्सिटी का सीनेट सदस्य बनाया गया है। यह नियुक्ति राज्य सरकार के आदेश पर की गयी है।
अधिकृत सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार श्री झा को युनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार की ओर से इस आशय का पत्र भी निर्गत कर दिया गया है।
विदित हो कि श्री झा संस्कृत सहित अन्य भारतीय विद्याओं के प्रचार प्रसार में सदैव संलग्न रहे हैं। उन्हें सीनेट सदस्य बनाये जाने से अररिया के लोगों व बुद्धिजीवियों में हर्ष है।

साक्ष्य के अभाव में 11 रिहा

अररिया, विसं: फास्ट टै्रक कोर्ट तृतीय के न्यायाधीश वाई.एल श्रीवास्तव की अदालत ने करीब दस वर्ष पूर्व मारपीट कर जख्मी कर देने के मामले में अपना फैसला सुनाया। जिसमें साक्ष्य के अभाव में 11 लोगों केा रिहा कर दिया।
उक्त मामला सत्रवाद संख्या 927/03 से संबंधित है। जानकारी अनुसार उक्त घटना 19 जून 01 को बतायी जाती है। कई लोगों ने नाजायज मजमा बनाकर महलगांव थाना क्षेत्र के उदा गांव में घर बनाने को लेकर उत्पाद किये तथा मो. मोहसीन तथा उसके भाई मो. रिजवान तथा उसके भतीजा शाहनवाज को आरोपियों ने मारपीट कर जख्मी कर दिया।
इस मामले में मो. शकील, मो. वासील, मो. साहील, मो. सोयेब, मो. ओवेश, मो. सनबाज, मो गुडडू को आरोपित किया गया।
इस मामलेमें सेसन कोर्ट में विचारण प्रारंभ हुआ। परंतु साक्ष्य के अभाव के कारण इन सभी लोगों को अदालत ने रिहा कर दिया। इसमें सरकार क ओर से एपीपी राजेन्द्र शर्मा तथा बचाव पक्ष से वरीय अधिवक्ता योगेन्द्र नाथ दास तथा मो. साबिर आलम ने प्रतिनिधित्व किया था।

जयंती पर चित्रगुप्त परिवार ने किया देशरत्‍‌न को नमन


फारबिसगंज(अररिया),हप्र: भारत के प्रथम राष्ट्रपति देशरत्‍‌न डा. राजेन्द्र प्रसाद की 126 वीं जयंती के अवसर पर शुक्रवार को चित्रगुप्त महा परिवार के सदस्यों ने राजेन्द्र चौक स्थित उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धा व्यक्त की।
इस अवसर पर चित्रगुप्त महापरिवार की अध्यक्ष रेणु वर्मा, संरक्षक कर्नल अजीत दत्त, उपाध्यक्ष वीरेन्द्र प्रसाद वीर और अनिल कुमार सिन्हा, महासचिव कल्याण कुमार वर्मा, सचिव डा. अरविंद कुमार वर्मा और तरूण कुमार सिन्हा, कोषाध्यक्ष जय कुमार वर्मा, माघव दास, किशोर कुमार दास, अशोक कुमार दास, प्रदीप कुमार कर्ण, योगानंद लाल दास, प्रभाकर लाल दास आदि उपस्थित थे।

रामपुर-मोहनपुर में किसान पाठशाला शुरू

अररिया, निप्र: राष्ट्रीय कृषि विकास योजनान्तर्गत जिला कृषि पदाधिकारी के निर्देशानुसार शुक्रवार को प्रखंडाधीन पंचायत रामपुर-मोहनपुर पूर्वी के मदरसा भवन में तथा पंचायत रामपुर-मोहनपुर पश्चिम स्थित मध्य विद्यालय में किसान पाठशाला की शुरूआत की गयी। छह सप्ताह तक चलने वाले इस फार्म स्कूल में 25-25 किसानों को शामिल किया गया है। गेहूं आधारित उक्त किसान पाठशाला में किसानों केा प्रथम सत्र का प्रशिक्षण दिया गया। जिसमें प्रशिक्षु कृषकों को बुआई से पूर्व मिट्टी जांच, बेंच मार्क सर्वेक्षण समेकित फसल प्रबंधन आदि विषयों की विस्तृत जानकारी दी गयी। इस मौके पर विषय वस्तु विशेषज्ञ ज्ञान शंकर सिंह, परामर्शी, राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन कुमारी रजनी, पाठशाला संचालक मो. मुस्ताक व कमालउद्दीन आदि मौजूद थे।

अज्ञात लोगों ने तोड़े दो सौ पौधे

फारबिसगंज(अररिया),जासं: पेड़ों की अवैध कटाई अब तक वन माफिया के लोगों द्वारा ही कालाबाजारी के लिए किये जाने की बात कही जाती थी। लेकिन इससे इतर कुछ सिरफिरे लोगों द्वारा नये और छोटे पौधों को रातों रात काट दिये जाने का मामला सामने आया है।
फारबिसगंज प्रखंड के मटियारी पंचायत में वृक्षारोपण योजना के तहत लगाये गये सैकड़ों पौधों में करीब 200 छोटे छोटे पौधों को गुरूवार की रात अज्ञात लोगों ने तोड़कर फेंक दिया। पंचायतों में वृक्षारोपण योजना के तहत अलग अलग योजना राशि से विभिन्न सड़कों के किनारे तीन माह पूर्व ही नये पौधे लगाये गये थे। पौधा अभी बड़ा होकर चार पांच फीट हुआ था। मटियार पंचायत के पंचायत सचिव हरेन्द्र कुमार ने पौधों को तोड़कर फेंक दिये जाने को लेकर फारबिसगंज थाना में लिखित आवेदन दिया है। तोड़े गये पौधों को लाकर पुलिस को दिखाया गया। पंचायत क्षेत्र के कोठीहाट नहर से धनपुरा होते हुए हसकोसा जाने वाली सड़क तथा भागकोहलिया जाने वाली सड़क के किनारे योजना के तहत वृक्षारोपण किया गया था। सड़कों के किनारे लगे कदम, आम सहित अन्य प्रजातियों के पौधों को रात के अंधेरे में नष्ट कर दिया गया। पंचायत में कई अन्य सड़कों के किनारे भी वृक्षारोपण किया गया है। इधर पौधों को काटे जाने जाने की शिकायत लेकर थाना पहुंचे पूर्व मुखिया सह वर्तमान में मुखिया के पुत्र प्रदीप देव ने कहा कि इससे गांव को हरा भरा करने के प्रयास को धक्का लगा है। कहा कि इन जगहों पर दोबारा वृक्षारोपण किया जायेगा।

अजगरा धार लूटकांड मामले में दो गिरफ्तार

जोकीहाट(अररिया), निप्र: जोकीहाट एवं महलगांव थाना क्षेत्र में डकैती एवं लूटपाट की लगातार हुई दो घटनाओं ने पुलिस की नींद हराम कर दी थी। जोकीहाट थाना क्षेत्र के तुर्केली गांव के निकट अजगरा धार में दो शिक्षक सहित लगभग एक दर्जन राहगीरों के लूटकांड मामले में पुलिस ने दो को गिरफ्तार कर गुरूवार को जेल भेज दिया। अभियुक्तों में महलगांव थाना क्षेत्र के महाजाली गांव के अब्दुल हफीज का पुत्र शमशाद उर्फ लड्डु तथा बैरगाछी थाना क्षेत्र के सूर्यापुर गांव निवासी मौलवी सुफियान का पुत्र सलमान शामिल है। पुलिस ने बताया कि शमशाद उर्फ लड्डु पूर्व में भी मोटरसाइकिल लूट मामले में पूर्व में जेल जा चुका है। पुलिस का मानना है कि जोगिन्दर गांव में मो. बकरीद के घर पंद्रह दिन पहले हुई डकैती मामले में इनका हाथ होने की आशंका है। गिरफ्तार अभियुक्तों ने पुलिस सामने अन्य कई राज का खुलासा किया है।

पुलिस ने अपराधियों को खदेड़ा

रानीगंज(अररिया),जाप्र: अंतरराज्यीय अपराधी गिरोह के दो सरगनाओं की ्िरगरफ्तारी से रानीगंज पुलिस का मनोबल काफी बढ़ा है। पुलिस ने अपराधियों को खदेड़ कर लूट की एक और घटना को विफल कर दिया है। मंगलवार को अपराहन बैंक से 25 हजार की निकासी कर घर जा रहे डुमरिया निवासी तवरेज नामक वृद्ध का रूपयों से भरा थैला छीन कर मोटरसाइकिल सवार दो अपराधी भागने का प्रयास किया। लेकिन अपराधी का पीछा प्रशिक्षु अवर निरीक्षक देवराज राय एवं प्रदीप कुमार सिंह सहित थानाध्यक्ष अरूण सिंह ने किया जिससे अपराधी घटना को अंजाम नहीं दे सके। परंतु अपराधी भागने में सफल रहे।

मनरेगा: रूपया निकासी के बाजवूद मिट्टी की भराई नहीं

बसैटी(अररिया),संसू: रानीगंज प्रखंड के धामा पंचायत से अररिया आर.एस जाने वाली सड़क में मनरेगा योजना के तहत रूपये के निकासी के बाजवूद मिट्टी भराई कार्य नहीं हुआ है। इससे ग्रामीणों में काफी आक्रोश है।
ग्रामीण मंजूर आलम, मो. मुमताज, परवेज आलम आदि ने बताया कि एक वर्ष पूर्व महात्मा गांधी रोजगार गारंटी योजना के तहत पंचायत समिति योजना से रूपये की निकासी कर ली गयी है। परंतु आज तक मिट्टी भराई कार्य नहीं किया गया है। उन्होंने कहा कि धामा पंचायत में अधिकांश योजना कागजों पर ही चलती है। गरीबों का जॉब कार्ड शोभा की वस्तु बनकर रह गयी है। मजदूरों को काम नहीं मिलने के कारण दिल्ली, पंजाब, भदोही आदि स्थानों में मजदूरी करना मजबूरी बन गयी है। ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से जांच कर उक्त सड़क निर्माण कार्य पूरा करने तथा मजदूरों को मजदूरी दिलाने की मांग की है।

डीडीसी ने दिया जाब कार्ड सत्यापन का निर्देश

अररिया, संसू: मुख्यमंत्री की घोषणा के साथ ही जिले के तमाम पीओ व पीआरएस को जॉब कार्ड सत्यापन करने का निर्देश उप विकास आयुक्त उदय कुमार सिंह ने दिया है। बुधवार को डीआरडीए सभा भवन में आयोजित मनरेगा की बैठक में डीडीसी श्री सिंह ने कहा कि जॉब कार्ड का सत्यापन कर फर्जी नाम वाले कार्ड को शीघ्र जब्त करें। उन्होंने बैठक के दौरान एमआईस इंट्री की विस्तृत समीक्षा की। उन्होंने वित्तीय वर्ष 2009-10 एवं चालू वर्ष के तमाम मास्टर रोल की इंट्री शीघ्र कराने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि बना इंट्री कराने वाले पंचायतों के रोजगार सेवक को पदच्युत कर उनके खिलाफ कार्रवाई की जायेगी। बैठक में डीआरडीए निदेशक जफर रकीब, परियोजना अर्थशास्त्री मनोज कुमार आदि उपस्थित थे।

मारपीट की अलग-अलग घटना में आधा दर्जन जख्मी

कुसियारगांव(अररिया),संसू: भूमि विवाद को लेकर अलग अलग थाना क्षेत्रों में दो पक्षों के बीच हुई मारपीट की घटना में एक महिला समेत आधा दर्जन से ज्यादा लोग बुरी तरह जख्मी हो गये। जिसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना की सूचना थाना को दे दी गयी है।
जानकारी अनुसार नगर थाना क्षेत्र के करहरा गांव में भूमि विवाद के पुरानी रंजिश को लेकर खेत पर किसान मो. जैनुल को धारदार हथियार से वार कर बुरी तरह जख्मी कर दिया। दूसरी घटना सिमराहा थाना क्षेत्र के औराही पश्चिम बंगाली टोला में पुर्नवास की जमीन बिहार सरकार द्वारा 21/4/82 को दिया गया था। जो कोर्ट में मामला विचाराधीन है। गुरूवार को उक्त जमीन पर हल जोतते समय गांव के ही गौरंग चंद्र दास, गौतम, गोपाल, विजय, सुनील आदि दर्जनों लोगों ने विरोध करते हुए धारदार हथियार से वार कर नारायण चौहान, मुन्ना चौहान, शिवकुमार चौहान, लखिया देवी को बुरी तरह जख्मी कर दिया। वहीं तीसरी घटना जोकीहाट थाना क्षेत्र के गिरदा गांव में चचेरा भाई ने मो. मोजमिल को तेज धार से वार कर बुरी तरह जख्मी कर दिया। सभी घायलों का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है।

रानीगंज में भी एड्स ने पसारा पांव

रानीगंज(अररिया),जासं: जिले में जहां एड्स रोगियों की संख्या में लगातार बढ़ रही है तथा रानीगंज जैसे सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों में भी यह रोग पांव पसार चुका है। ऐसे रोगी को चिह्नित भी किया जा चुका है। उस परिस्थिति में भी स्वास्थ्य विभाग द्वारा इस क्षेत्र में कोई कार्यक्रम इस विशेष अवसर पर भी नहीं किया गया। क्षेत्र में स्वास्थ्य जांच व इलाज का एक मात्र रेफरल अस्पताल के द्वारा भी कोई खास कार्यक्रम ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों के लिए नहीं किया गया। इस क्षेत्र के गरीब मजदूर काम व रोजगार के सिलसिले में वे बाहर के प्रदेशों में जाते है तथा जानकारी के अभाव में इस रोग का सौगात ले आते है। इस सिलसिले में इस रोग के रोकथाम व उनसे बचने के उपाय बृहत रूप में ग्रामीण क्षेत्रों में दी जानी चाहिए।

दो भाई समेत तीन लोगों को सश्रम कारावास

अररिया, विसं: स्थानीय अदालत के फास्ट टै्रक कोर्ट पंचम सत्य प्रकाश के कोर्ट ने हत्या के पूर्व लंबित मामले में गुरूवार को अपना फैसला सुनाया। जिसमें दो सगे भाई समेत तीन लोगों को सश्रम उम्र कैद की सजा समेत जुर्माना भरने का आदेश दिया तथा जुर्माना अदा नहीं करने पर छह-छह माह का अतिरिक्त सजा काटने का भी फैसला सुनाया।
विदित हो कि उक्त मामला सत्रवाद संख्या 511/09 से संबंधित बताया जाता है। उल्लेखनीय है कि पिछले 24 मार्च 08 को कई लोगों ने नरपतगंज के मधुरा दक्षिण निवासी देवू पासवान की गंभीर पिटाई कर दी। तेज हथियार से किये गये प्रहार के कारण देबू काफी जख्मी हो गया। जिसकी मृत्यु घटना तिथि के दूसरे दिन ही हो गया।
इस मामले में मृतक के भाई भुटाई पासवान ने स्थानीय थाने
े में कांड संख्या 121/08 दर्ज कराया। जिसमें कई लोगों को आरोपित किये गये।
इसी मामले में सेसन ट्रायल के दौरान नरपतगंज के मधुरा दक्षिण निवासी दशरथ पासवान के दो पुत्र डोमी पासवान एवं कुलानंद पासवान समेत स्थानीय अखिलेश पासवान के विरूद्ध दोष साबित हुआ तथा इन तीनों आरोपियों को भादवि की धारा 302 के तहत सश्रम उम्र कैद की सजा समेत दस-दस हजार अर्थदंड का फैसला सुनाया। जुर्माना नहीं भरने पर छह-छह माह का अतिरिक्त कारावास भुगतने का भी आदेश दिया। इस मामले में सरकार की ओर से एपीपी महेश्वर शर्मा तथा बचाव पक्ष से दिलीप साह अधिवक्ता ने भाग लिया।

एड्स दिवस पर सेमिनार

रानीगंज(अररिया),जाप्र: विश्व एड्स दिवस पर बुधवार को कलावती स्नातक महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वावधान में सेमिनार का आयोजन किया गया। कॉलेज के प्राचार्य जयप्रकाश मल्लिक की अध्यक्षता में आयोजित सेमिनार में एनएसएस के प्रथम एवं द्वितीय इकाई के स्वयं सेवकों ने इस रोग के रोकथाम व बचाव के विषय पर चर्चा किया। विभिन्न पहलुओं पर चर्चा करते हुए कहा गया कि ग्रामीण क्षेत्र में में जहां जानकारी इन विषयों की नहीं है उन्हें विशेष रूप से जानकारी दी गयी। सेमिनार में कार्यक्रम पदाधिकारी प्रथम अवधेश कुमार, द्वितीय प्रो. सुभाष कुमार, प्रो. दयानंद राउत, प्रो. गोविंद मेहता, प्रो. तवरेज आलम आदि ने संबोधित किया। इस अवसर पर सुरेन्द्र मंडल, तारकेश्वर साह, संजय, अर्जुन नायक, सत्यनारायण यादव, सोमा कुमारी, खुशबू आदि उपस्थित थे।

बीएसएनएल: हड़ताल से संचार सेवा चरमराई

फारबिसगंज(अररिया),जासं: बीएसएनएल अधिकारियों व कर्मचारियों के हड़ताल पर चले जाने से गुरूवार को दूसरे दिन संचार सेवा बुरी तरह प्रभावित हुई। दूरसंचार एक्सक्यूटिव तथा नान एक्सक्यूटिव एसोसिएशन ने अपने राष्ट्रव्यापी आंदोलन को लेकर तीन दिवसीय हड़ताल के दूसरे दिन गुरूवार को भी हड़ताल पर रहे। अपनी विभिन्न मांगों को लेकर फारबिसगंज बीएसएनएल कर्मचारी अपने को अलग रखा। हड़ताल के कारण बीएसएनएल मोबाइल तथा टेलीफोन सेवा बुरी तरह प्रभावित रहा। जिससे मोबाइल उपभोक्ता परेशान थे। हड़ताल को लेकर बीएसएनएल कार्यालय परिसर में धरना पर बैठे दूरसंचार कर्मचारियों ने अपनी मांगों के समर्थन में नारे लगाये। केंद्र सरकार पर शोषण एवं दोहन करने का आरोप लगाया। यूनियन के ग्यारह सूत्री मांगों में बीएसएनएल द्वारा 3 जी एवं बीडब्लू ए स्पेक्ट्रम चार्ज के विरूद्ध जमा 13500 करोड़ रूपये की वापसी, एक जनवरी 2007 से 78.2 फीसदी आडीए वेतन में जोड़ना, आईटीएस गु्रप ए, बीएसएनएल में अविलंब समायोजन, बीएसएनएल का विनिवेश नहीं, मोबाइल यंत्र की अविलंब आपूर्ति, दोष रहित सीडीआर को लागू रखना सहित अन्य मांगें शामिल है। धरना पर बैठे कर्मचारियों में कंचन कुमार विश्वास, शंकर साह, विनोद बाल्मिकी, चंद्रमा राम, वीरेन्द्र झा, दीनानाथ मंडल, महानंद मंडल, अरूण कुमार शुक्ला, धर्मेन्द्र शर्मा, जे. दास, मंदाकिनी देवी, एके साह, नलिन कुमार, सेवानिवृत कर्मचारी जंगल शर्मा, छट्ठु लाल प्रसाद, एम पाठक सहित कई कर्मचारी शामिल थे।

मानुलहपट्टी में आग से हजारों की संपत्ति राख

भरगामा(अररिया),जाटी: भरगामा थाना क्षेत्र के मानुलहपट्टी पंचायत स्थित यादव टोला में बुधवार की रात हुई अगलगी की घटना में दो घर समेत हजारों रूपये की सपंत्ति जल गयी। घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि दे रात उठी आग की लपटों ने गांव के राजकुमार यादव व प्रेम लाल यादव के घर व समान जलाकर राख कर दिया। ग्रामीणों के प्रयास से आग पर काबू पा लिया गया। किंतु दोनों घर व समाज नहीं बच पाये।
घटना की सूचना पर बीडीओ मणिमाला ने वहां पहुंच कर पीड़ितों को पालीथिन, दिया सलाई आदि वस्तुएं दी।

एड्स से बचाव को लेकर जागरूकता जरूरी : हीरा

अररिया, संस: एड्स से बचने के लिए व्यापक रूप से जागरूकता अभियान चलाने की जरूरत है। जानकारी प्रदान कर ही एड्स पर नियंत्रण संभव हो सकता है। ये बातें लिंक वर्कर स्कीम के स्टेट प्रोग्राम पदाधिकारी हीरानंद मिश्र ने बुधवार को प्रेस से बातचीत के दौरान कही। उन्होंने कहा कि आज पूरी दुनियां के लिए एड्स एक चैलेन्ज बन गया है। आज पूरी दुनियां में 32 लाख लोग एचआईबी पॉजीटिव है। अगर इस पर समय रहते नियंत्रण नहीं किया गया तो एक विकराल रूप ले सकता है। श्री मिश्र ने कहा कि अधिकांश लोग जानकारी के अभाव में इससे पीड़ित हो रहे हैं। शहरी क्षेत्र के अलावा ग्रामीण क्षेत्रों में इसका व्यापक प्रचार-प्रसार जरूरी है। अररिया में अभी तक 119 एचआईवी पॉजीटिव के मामले चिह्नित हुए हैं। जबकि दस प्रतिशत लोगों ने भी रक्त की जांच नहीं कराई है। जिले में निरक्षर व पलायन के कारण एड्स का ज्यादा खतरा है। यूएडीपी, नाको बसाक के संयुक्त तत्वावधान में जिले में लिंक वर्कर स्कीम चलाये जा रहे हैं। स्वयं सेवी संस्था राबिसकल्प जिले के 100 गांव में इस पर कार्य कर रही है। इस स्कीम के तहत चिह्नित गांव में जागरूकता मचिज रेड लेबुल क्लब की स्थापना की गयी है। जो निशुल्क कार्य कर रहा है। बिहार के पांच संवेदनशील ए ग्रेड में अररिया भी शामिल है। इसलिए यहां विशेष कार्यक्रम चलाया जा रहा है। इस वर्ष का फोकस है किशोरी व युवा को जागरूक करना। जिले में विश्व एड्स दिवस के मौके पर बुधवार को लगभग सवा लाख कंडोम वितरित किये गये तथा शहरी क्षेत्र में चार स्थानों पर नुक्कड़ नाटक के माध्यम से जागरूकता अभियान चलाया गया। साथ ही हस्ताक्षर अभियान भी चलाया गया। इस मौके पर डीआरपी मिथिलेश झा, आर.पी.ट्रेनिंग रंधीर कुमार, मूल्यांकन सह अनुश्रवण प्रभारी ब्रजेश ओझा, पर्यवेक्षिका रेणु कुमार भी मौजूद थाI

अग्निकांड में दो घर जले

पलासी(अररिया),निसं: प्रखंड के डेहटी पंचायत अंतर्गत कोढैली गांव में मंगलवार की मध्य रात्रि अचानक लगी आग में दो घर जल गये। इस अग्निकांड में कपड़ा, अनाज, नगदी व अन्य घरेलू सामान सहित करीब चालीस से पचास हजार रूपये की संपत्ति के नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है। इस बाबत मिली जानकारी के अनुसार प्रखंड के उत्तर डेहटी पंचायत के कोढै़ली गांव में मंगलवार की मध्य रात्रि अचानक लगी आग में बटेशनाथ ठाकुर व बासुकी नाथ ठाकुर के घर जल गये। पीड़ितों ने इसकी सूचना प्रशासन को भी देने की बात बतायी। इस संबंध में स्थानीय मुखिया पति रामकृपाल वि.,अशोक ठाकुर आदि ने प्रशासन से अविलंब राहत समग्री मुहैया कराने की मांग की है।

दो पक्षों के बीच मारपीट, महिला समेत आधा दर्जन जख्मी

अररिया, निसं: ग्राम कचहरी सचिव संघ की एक दिवसीय बैठक बुधवार को स्थानीय गेस्ट हाउस में संपन्न हुई। बैठक में सर्वसम्मति से कई प्रस्ताव पारित कर सचिवों को स्थायी नौकरी देने की मांग सरकार से की गयी। बैठक की अध्यक्षता संघ के अध्यक्ष पंकज कुमार भारती ने की। बैठक में सदस्यों ने निर्णय लिया है कि यदि सरकार सचिवों को स्थायी सेवा प्रदान नहीं करती है तो वे लोग उच्च न्यायालय में याचिका दायर कर अपने हक की मांग करेंगे। इस अवसर पर कई सचिवों को नियुक्ति के बाद मानदेय प्राप्त नहीं होने पर आक्रोश जताया गया। बैठक में सचिव माधव कुमार, कोषाध्यक्ष दिवाकर कुमार, व्यवस्थापक मो. रिजवान, उपाध्यक्ष विपिन मेहता, कृष्ण कुमार, अबुलेश, संतोष कुमार, रंजीत यादव आदि उपस्थित थे।

पंचायत समिति की बैठक में गूंजा आंगनबाड़ी केन्द्रों का मुद्दा

पलासी (अररिया),निसं: प्रखंड मुख्यालय स्थित कृषि भवन में बुधवार को विभिन्न मुद्दों को लेकर गहमागहमी के बीच पंसस की बैठक आहूत की गयी। जिसमें आंगनबाड़ी केन्द्रों के संचालन में अनियमितता व सीडीपीओ के क्रियाकलाप का मुद्दा गूंजता रहा। बैठक की अध्यक्षता प्रखंड प्रमुख सदानंद यादव ने की। मौके पर बीडीओ अमिताभ, सीओ अरूण कुमार शर्मा, सीडीपीओ सरिता कुमारी, पीओ अनिल कु. दास, कृषि पदा. प्रशांत कुमार, डा. जहांगीर आलम, शाखा प्रबंधक मनोज कुमार गुप्ता, जप सदस्य शब्बीर अहमद, मुखिया मुर्शिद आलम, राम.प्र. चौधरी, हरिहर प्र. यादव, विजय झा, पंसस अबुबकर, मो. इम्तियाज आलम, आदि दर्जनों जनप्रतिनिधि मौजूद थे। वहीं बुधवार को हुई पंसस की बैठक में कई जनप्रतिनधियों के सगे-संबंधी भी देखे गये।
बैठक में आरंभ में कृषि से संबंधित बीज वितरण, ऋण के तहत पंपसेट, थ्रेसर, टै्रक्टर आदि मुद्दों पर विस्तार पूर्वक चर्चा की गयी। तत्पश्चात बाल विकास परियोजना से संबंधित मुद्दों पर चर्चा आरंभ होते ही जिप सदस्य शब्बीर अहमद, मुखिया मुर्शिद आलम, पंसस अबुबकर, सुलतान अहमद आदि दर्जनों जनप्रतिनिधियों ने आंगनबाड़ी केन्द्र महज कागजों पर चलने, ग्राम सभा द्वारा आंगनबाड़ी के लिए चयनित स्थल पर केन्द्र न चलने, जनप्रतिनिधियों की शिकायत की सीडीपीओ द्वारा अनदेखी करने सहित सीडीपीओ के क्रियाकलाप का मुद्दा बैठक में छाया रहा। इस क्रम में अन्य कल्याणकारी मुद्दों पर भी चर्चा की गयी। इस क्रम में अधिकांश जन प्रतिनिधियों द्वारा आरोप प्रत्यारोप का मुद्दा चलता रहा।

एड्स दिवस पर निकाली जागरूकता रैली

फारबिसगंज(अररिया),जासं : विश्व एड्स दिवस पर बुधवार को फारबिसगंज स्थित रेड लाइट एरिया सहित शहर के अन्य मार्गो पर गैर सरकारी संस्था द्वारा जागरूकता रैली निकाली गयी। राष्ट्रीय एड्स नियंत्रण संगठन द्वारा एड्स के रोकथाम के लिए प्रायोजित टीआई नामक प्रोजेक्ट को संचालित करने वाली संस्था के कर्मी सहित प्रोजेक्ट से संबंधित अधिकारियों, महिला कार्यकर्ताओं ने जागरूकता रैली में भाग लिया। रेफरल अस्पताल के समीप स्थित संस्था सह टीआई(टारगेटेड इंटीवेशन) प्रोजेक्ट कार्यालय से जागरूकता रैली रेड लाईट एरिया, मेला रोड, अस्पताल रोड होते हुए रेफरल अस्पताल रोड पर पहुंचकर समाप्त हो गया। रैली में प्रोजेक्ट डायरेक्टर सह संचालक संस्था जन कल्याण विकास समिति के अध्यक्ष अरुण सिंह, फारबिसगंज आईसीटीसी के सलाहकार उमाकांत शर्मा, प्रोजेक्ट मैनेजर कुमार भास्कर, सलाहकार रूपा कुमारी भी मौजूद थे। रैली में शामिल महिला, पुरुष कार्यकर्ता अपने हाथों बैनर तथा नारे लिखी तख्तियां लिये हुए थे। कार्यकर्ताओं ने जागरूकता को लेकर नारे भी लगाये। इस अवसर पर प्रोजेक्ट के तहत चयनित चार केंद्रों फारबिसगंज रेफरल अस्पताल, जोगबनी खवासपुर तथा अररिया में स्टाल लगाकर मुफ्त में कंडोम का वितरण किया गया। रैली में भाग लेने वालों में जयंती देवी, गौतम कुमार, मोहन सिंह, मनोज, संजय रजक, प्रवीण, अमना खातून, प्रकाश मरीक, मीना खातून, मुमताज शामिल थी।

आंगनबाड़ी केन्द्रों पर मीनू का बोर्ड लगाने का निर्देश

वीरपुर (बेगूसराय), निज प्रतिनिधि : प्रखंड शिक्षा समिति की एक आवश्यक बैठक मंगलवार को प्रखंड कार्यालय में आयोजित की गई। जिसकी अध्यक्षता पंसस जितेन्द्र कुमार दास ने की। इस अवसर पर छात्रवृति, पोशाक, साइकिल वितरण, मध्याह्न भोजन योजना, आंगनबाड़ी केन्द्र के साथ-साथ विद्यालय गतिविधियों की समीक्षा की गई। बैठक के दौरान एमडीएम साधनसेवी राजेश कुमार ने बताया कि प्रखंड के दो विद्यालयों को छोड़ सभी में एमडीएम नियमित रूप से संचालित की जा रही है। उत्क्रमित मध्य विद्यालय सिकरहुला तथा प्राथमिक विद्यालय गढ़हरा नवीन में बुधवार से एमडीएम शुरू करवाया जाएगा। सीडीपीओ गीता कुमारी ने जानकारी दी कि प्रखंड के सभी आंगनबाड़ी केन्द्रों पर मीनू के अनुसार खाना दिया जा रहा है। बीडीओ विनोद कुमार चौधरी ने कहा कि हरेक आंगनबाड़ी केन्द्रों पर मीनू से संबंधित सूचनाएं अंकित रहनी चाहिए। बैठक में प्रखंड प्रमुख कृष्णदेव मिश्र, उप प्रमुख इसराईल अंसारी, पंसस श्रुति गुप्ता, रेखा कुमारी, मीना देवी, नीलम देवी, सफी अहमद के अलावे बीपीआरओ एवं अन्य कर्मी उपस्थित थे।

बिना एनओसी वाले मोबाइल टावरों पर कस सकता है शिकंजा

अररिया, संसू: शहर में स्थापित बिना एनओसी मोबाइल टावरों पर गाज गिर सकती है। प्रशासन की ओर से उस पर शिकंजा कसने की तैयारी की जा रही है। नगर परिषद क्षेत्रान्तर्गत 29 वार्डो वाले इस शहर में दर्जन भर टावर बिना एनओसी के स्थापित हैं। टावर स्थापित होने के समय कुछ रोक-टोक किया गया फिर बैखोफ होकर बिना अनापत्ति प्रमाण पत्र के टावर गाड़ दिया गया। बताया जा रहा है कि शहर में 35 से 40 टावरों की सूची बार-बार तैयार की जा रही है। लेकिन सूत्रों के अनुसार तकरीबन दर्जन भर मोबाइल टावर अवैध रूप से स्थापित है।
इस संबंध में नप के कार्यपालक पदाधिकारी अनिल कुमार ने बताया कि बिना एनओसी वाले मोबाइल टावरों के लिए नप प्रशासन कार्रवाई के लिए ठोस रणनीति बनाई है। श्री कुमार ने बताया कि शहर के तमाम टावर के प्रतिनिधियों व जमीन मालिकों को नोटिस निर्गत किया गया है। लेकिन इतना सब कुछ होने के बावजूद लोग अपने छत के ऊपर, दुकान के ऊपर, व्यवसायिक रूप से कमाई कर रहे हैं। पर कार्रवाई शून्य है।

तेज रफ्तार ट्रक ने किशोर को कुचला

रेणुग्राम(अररिया),जाप्र: एनएच 57 पर दुर्घटनाओं का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। बुधवार को भी सिमराहा थाना अंतर्गत हलहलिया के निकट तेज गति से आ रही एक ट्रक ने एक किशोर को कुचल दिया जिससे उसकी घटना स्थल पर ही मौत हो गयी। ग्रामीणों की तत्परता से गाड़ी तथा चालक को पकड़ लिया गया तथा पुलिस के हवाले कर दिया गया है। मिली जानकारी अनुसार बुधवार कीे दोपहर एक ट्रक बीआर 11 एफ/7887 बालू खाली कर पूर्णिया की ओर जा रही थी। इसी बीच सिमराहा कालोनी के निकट बिद्धी पासवान का पुत्र शिवानंद सड़क पा कर रहा था कि विपरीत दिशा से तेज गति से आ रही ट्रक ने उस किशोर को रौंद डाला। जिससे उसकी मौत घटना स्थल पर ही हो गयी। घटना स्थल के निकट मौजूद लोगों ने भाग रहे ट्रक का पीछा कर पकड़ लिया और चालक समेत सिमराहा पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। वहीं घटना को लेकर सड़क पर बड़ी संख्या में ग्रामीण जमा हो गये। कुछ देर के लिए ग्रामीणों ने हंगामा भी किया लेकिन बाद में स्थिति को नियंत्रित कर लिया गया। ट्रक पूर्णिया के जेल चौक निवासी विकास सिंह की बतायी गयी है।

एचआईवी पाजीटिव मरीजों में पुरूषों की संख्या अधिक

अररिया, संसू: बुधवार को एक फिर विश्व एडस मनाया गया। एड्स रोग को दूर करने के लिए भारी भीड़ के सामने संकल्प लिया गया। स्वास्थ्य विभाग एवं एड्स कंट्रोल सोसायटी के द्वारा जागरूकता कार्यक्रम एवं कापर टी टीका, कंट्रोल विवरण आदि किया गया है। इसके बावजूद एड्स पीड़ित मरीजों की संख्या में काफी बढ़ोतरी हो रही है। जिले के 119 पाजीटिव केस में पुरूष की संख्या सबसे अधिक है। मिली जानकारी के अनुसार 25 से 34 आयु वर्ग के पुरूष इस रोग से अधिक ग्रस्त हैं। जिला एड्स कंट्रोल कार्यालय से मिली रिपोर्ट के अनुसार उम्रवार पॉजीटिव संख्या निम्नवत है।
आयुवर्ग- पुरूष- महिला
्र0-14- 4 6
15-24 3 11
25-34 28 24
35-49 30 10
50 से ऊपर 3 शून्य
------------------
कुल 68 51

मनरेगा में अनियमितता साबित होने पर होगी राशि की रिकवरी

अररिया, संसू: महात्मा गांधी राष्ट्रीय रोजगार गारंटी योजना के तहत किये जा रहे कार्यो में अगर अनियमितता साबित होती है तो संबंधित पंचायत से राशि की रिकवरी हो सकती है। इस मामले को ले डीएम एम. सरवणन काफी सख्त हैं।
इधर एक ताजा घटना क्रम में सामाजिक अंकेक्षण में अनियमितता की पोल खुलने पर कई पंचायतों में मररेगा की राशि वापस भी ली गयी है। डीएम के आदेश पर फौरी कार्रवाई के तहत दो सहायक अभियंता समेत कई अभिकत्र्ताओं से लाखों क राशि वापस की गयी है।
कुर्साकांटा प्रखंड क्षेत्रान्तर्गत सौरगांव पंचायत से योजना में गड़बड़ी पाये जाने पर मनरेगा पीओ संजीव मिश्र ने 3 लाख 01 हजार की राशि अभिकत्र्ता से वापस ले ली है। वहीं जोकीहाट के मनरेगा पीओ सुनील कुमार ने चौकता पंचायत अंतर्गत चल रही मनरेगा योजनाओं में अंकेक्षण के बाद खुलासा होने पर अभिकत्र्ता के रूप में नियुक्त सहायक अभियंता वीर प्रकाश सिंह से 3 लाख 55 हजार तथा वार्ड सदस्य से 20 हजार की राशि वापस ले ली है। जबकि भरगामा के पीओ रामगंगा ने डीएम के आदेश पर जिला परिषद मद से संचालित पैकपार में चल रही योजना में 01 लाख 10 हजार की सरकारी राशि रिकवर की है। पीओ के अनुसार और योजनाओं की राशि वापस प्राप्त करने की कार्रवाई की जा रही है। अररिया प्रखंड के जमुआ पंचायत में पंसस योजना से अभिकत्र्ता पंकज झा से 100872 रूपये तथा ग्राम पंचायत योजना के एजेंसी पीआरएस से 53202 रूपये रिकवरी हुई है। बताया जा राह है कि नरपतगंज से भी तकरीबन तीन लाख की राशि वापस हो सकती है। जानकारी अनुसार योजना में राशि लग चुकी है। अगर अनियमितता दिखती है तो राशि रिकवरी के आदेश निर्गत है।

अग्निकांड में आठ घर, दो दर्जन मुर्गे व आधा दर्जन बकरियां जली

भरगामा(अररिया), जाप्र: जाड़े के मौसम में भी शहर व ग्रामीण क्षेत्रों में अगलगी की घटना थम नहीं रही है। बुधवार को भरगामा थाना क्षेत्र के धुनिया टोला चरैया में हुई अगलगी की घटना में आधा दर्जन से अधिक जलकर राख हो गये। इस अग्निकांड में गरीब मजदूरों के सभी सामान जलकर राख हो गये। घटना में आधा दर्जन से अधिक मुर्गे मुर्गी व बकरियां भी स्वाहा हो गयी है। अगलगी के कारण चार मजदूरों के परिवार खुले आसमान के नीचे आ गये है। जिन्हें प्रशासनिक मदद की दरकार है। मिली जानकारी अनुसार बुधवार को दोपहर धुनिया टोला के अधिकांश पुरूष व महिला सदस्य मजदूरी करने खेतों पर गये हुए थे। महिलाएं भी घरों में इक्का दुक्का ही थी। इसी बीच मो. वासिय मियां के घर से आग की लपटें उठी जो देखते ही देखते मो. वाजिद, मो. जब्बार और उसो मियां के आठ घरों को अपने चपेट में ले लिया। जब तक ग्रामीण दौड़कर आग बुझाने जमा होते तब तक उन मजदूरों के आठ घर व सारा सामान व मुर्गा, मुर्गी व बकरियां स्वाहा हो गयी। बाद में ग्रामीणों में जैसे तैसे आग पर काबू पाया। बताया जा रहा है कि आग में हजारों के अनाज, फर्नीचर, कपड़े, नगदी व दो दर्जन मुर्गे, आधा दर्जन बकरियां जल गयी है। अग्निकांड के सभी पीड़ित गरीब परिवार के है तथा मजदूरी कर जीविका चलाते है। घटना के बाद सभी खुले आसमान के नीचे आग गये है। उन्हें प्रशासनिक सहयोग की आवश्कता है।

किसान पाठशाला की शुरूआत

अररिया निप्र: राष्ट्रीय कृषि विकास योजना अंतर्गत जिला कृषि पदाधिकारी के निर्देशानुसार बुधवार को प्रखंड के अररिया बस्ती पंचायत के पैक्स भवन तथा पंचायत बेलवा के सामुदायिक भवन में किसान पाठशाला प्रारंभ की गयी
आधुनिक तकनीक के हस्तांतरण पर आधारित इस फार्म स्कूल में किसानों को गेहूं की बुआई से पूर्व तथा फसल की कटाई एवं उनके वैज्ञानिक रख-रखाव तक का प्रशिक्षण दी जायेगी। छह सप्ताह तक चलने वाले उक्त पाठशाला में पंचायत के 25 किसानों को शामिल किया गया है। गेहूं आधारित इस फार्म स्कूल कार्यक्रम के प्रथम सत्र में किसानों को बेंच मार्क सर्वेक्षण, प्रशिक्षु कृषकों का पंजीकरण, समेकित फसल प्रबंधन, मिट्टी जांच आदि के बारे में विस्तृत जानकारी दी गयी। इस अवसर पर विषय वस्तु विशेषज्ञ ज्ञान शंकर सिंह, तकनीक विशेषज्ञ अशोक कु. यादव, डा. एम.एल. चौधरी, मुखिया प्रतिनिधि मो. रईशउद्दीन, पाठशाला संचालक परवेज आलम समेत किसान रियाजउद्दीन, इकबाल अख्तर, हलीमउद्दीन, यासीन, आरीफ, नीरज यादव व कैलाश साह आदि उपस्थित थे।

यात्री नशाखुरानी गिरोह का शिकार

फारबिसगंज(अररिया),जासं: यूपी के वृंदावन से फारबिसगंज की रेल यात्रा कर रहे एक पत्रकार सोमवार की देर संध्या नशा खुरानी गिरोह का शिकार हो गये। वृंदावन के स्थानीय निवासी चंद्रमोहन जायसवाल सीमांचल से फारबिसगंज के लिए निकले थे। इलाहाबाद के समीप नशीला पदार्थ मिला चाय पीने के बाद पत्रकार श्री जायसवाल बेहोश हो गये। जिसके बाद उनका मोबाइल, सामानों से भरा अटैची, हजारों रूपया नगदी सहित प्रेस कार्ड की चोरी कर ली गयी। श्री जायसवाल ने बताया कि नींद टूटी सारा सामान गायब पाया। उन्होंने स्थानीय क्लिनिक में अपना इलाज कराया। वे फारबिसगंज मेला रोड स्थित परिजन के यहां आये थे।

एड्स जागरूकता को ले नाटक का मंचन

अररिया, निसं: विश्व एड्स दिवस के अवसर पर मंगलवार को अररिया पुलिस नाटक मंच अररिया के कलाकारों ने बेलवा पंचायत के विभिन्न बस्तियों में नाटक जरा बच के रहना का मंचन किया। नाटक के माध्यम से कलाकारों ने एड्स जैसे खतरनाक बीमारी से सावधानी बरतने की अपील की। कलाकारों ने बताया कि एड्स एक लाइलाज बीमारी है। इस रोग से जहां परिवारों को भरपूर क्षति पहुंचती है, वहीं सामाजिक दृष्टिकोण से भी इसका बुरा प्रभाव पड़ता है। कलाकारों ने नाटक के माध्यम से यह भी कहा कि एड्स पीड़ित लोगों को दुत्कारने की जरूरत नहीं वरण उन्हें भी स्नेहिल माहौल में रखने की जरूरत है। कलाकारों में मुख्य रूप से संस्था के सचिव ओम प्रकाश सोनू, शशि शेखर, ओझा, भवेश कुमार, संतोष सांवत, राजेश कुमार सिंह, नरेन्द्र कु. झा, माला श्री, बबली कुमारी, पूजा कुमारी आदि शामिल थे।

स्थापना दिवस व गणतंत्र दिवस को लेकर बैठक

अररिया, संसू: आगामी जिला स्थापना दिवस एवं गणतंत्र दिवस की तैयारी को लेकर बुधवार को डीएम एम सरवणन की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गयी। बैठक के दौरान 14 जनवरी को मनाया जाने वाला जिला स्थापना दिवस एवं गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाने के लिए एक रणनीति बनायी गयी। बैठक में जिला स्थापना दिवस से पूर्व तमाम अधिकारियों को टास्क दिये गये। डीएम श्री सरवणन ने दोनों एसडीओ को 14 जनवरी से पूर्व शत प्रतिशत विधवा पेंशन, वृद्धावस्था पेंशन, विकलांग पेंशन लाभुकों को स्वीकृत करने का निर्देश दिया। वहीं एमडीएम प्रभारी पदाधिकारी को 100 वैसे स्कूल चिंह्ति करने का निर्देश दिया। जहां मध्याह्न भोजन योजना सुचारू रूप से चलता हो। डीएम ने बताया कि ऐसे स्कूल को प्रोत्साहित किया जायेगा
बैठक में वर्ष 2010 में मैट्रिक व इंटर के सफल छात्रों को पुरस्कृत करने का निर्णय लिया गया। बैठक के दौरान यह भी निर्णय लिया गया कि 14 जनवरी से पूर्व प्रत्येक नौ प्रखंड से 100-100 इंदिरा आवास पूर्व निर्माण कर लाभुकों के हवाले किया जायेगा। 14 जनवरी को विकास शिविर भी लगाने पर सर्वसम्मति बनी। मनरेगा योजना के तहत प्रत्येक प्रखंड से 100 मजदूरों को रोजगार स्वीकृत किया जायेगा। बैठक में एडीएम कपिलेश्वर विश्वास, डीडीसी यूके सिंह, सदर एसडीओ डा. विनोद कुमार, ओएसडी संजय कुमार, डीआरडीए निदेशक जफर रकीब, एसडीपीओ मो. कासिम, शिव कुमार झा, डीपीआरओ कुमार सिद्धार्थ, डीएसई अहसन, एडीपीआरओ आदि मौजूद थे।

लीड पलक झपकते ही आग ने लूट लिया सब कुछ

अररिया, जागरण प्रतिनिधि: अररिया शहर के डेढ़ सौ साल पुराने बसंतपुर हाट में मंगलवार की देर शाम तक सब कुछ ठीकठाक था। सब्जी व्यवसायियों ने अपना कारोबार समेट कर घर का रुख कर लिया था। फिर कपड़ा, किराना, मनिहारा, पान व अन्य कारोबार करने वाले लोगों ने भी अपना अपना हिसाब किताब कर दुकान बढ़ा दी थी। हाट की निगहबानी का काम अब चौकीदार के जिम्मे आ गया था। किसी व्यवसायी को यह तनिक भी गुमान नहीं था कि आज की रात आग उनका सब कुछ लूट लेगी।
ठीक आधी रात के बाद दबे पांव आग आयी और क्षण भर ही संपूर्ण मंडी में धुंआ भर गया। आग की तेज लपटों ने आलू, प्याज, मिर्च व हरी सब्जी के अलावा किराना, मनिहारा आदि सामानों को राख बनाना शुरू कर दिया। मछली मुर्गा जैसी चीजें भी न बची।
मछली व्यवसायी लालू ने बताया कि मंगलवार की वजह से मछली की कम बिक्री हुई थी। सब लोगों ने बुधवार के लिये अपना मछली सुरक्षित कर लिया था। लेकिन आग ने लगभग 10 क्विंटल मछली को बरबाद करके रख दिया। वहीं, पांच क्िवटल से अधिक मुर्गा जीते जी जल भुन गया। सब्जी व्यवसायी महेश गुप्ता की मानें तो अधिकतर व्यवसायियों ने नये आलू व प्याज का लोड मंगाया था। सब कुछ आग में खाक हो गया। कुल मिला कर सौ क्विंटल से ज्यादा आलू व प्याज, बीस क्विंटल मिर्च व किराना तथा रेडिमेड सामग्री के जल कर राख हो जाने का अनुमान लगाया जा रहा है।
आग की सुचना पाकर दो अग्निशमन दस्ते घटना स्थल पर पहुंचे तथा लगभग तीन घंटे की कड़ी मेहनत के बाद आग पर काबू पाया। वहीं, अहले सुबह बड़ी संख्या में लोग भी घटना स्थल पर पहुंच कर आग लगने के कारणों पर कयास लगा रहे थे। कोई इसे शार्ट सर्किट के कारण तो कोई सिगरेट बीड़ी की वजह से घटित हुआ बता रहा था।
घटना में लगभग पचास दुकानें बरबाद हो गयी हैं। हालाकि प्रशासन ने कुल छत्तीस दुकानदारों के प्रभावित होने की पुष्टि की है।

मनरेगा: 32 सौ योजनाओं में से मात्र 330 हुई पूर्ण

अररिया, संसू: मनरेगा क्रियान्वयन को लेकर जिला प्रशासन के तेवर सख्त हो गये हैं। अनियमितता की शिकायत होने पर डीएम स्वयं अपनी देखरेख में जांच करवाते हैं। इतना हीं नहीं निठल्ले पीओ व पीआरएस को पुलिस के हवाले भी किया जाता है। इतना सब कुछ होने के बाद भी मनरेगा लक्ष्य से कोसों दूर है। वित्तीय वर्ष 10-11 के आठ माह बीत गये लेकिन ली गयी योजनाओं में अब तक मात्र 10 फीसदी योजना ही पूर्ण हो पायी है। नवंबर माह का ग्रामीण विकास विभाग के प्रधान सचिव को भेजे गये रिपोर्ट के अनुसार इस वर्ष में 3265 योजना ली गयी थी। लेकिन अब तक सिर्फ 330 मनरेगा योजना ही पूर्ण हो पायी है। इस योजना में डीआरडीए को 2675 लाख की भारी भरकम राशि प्राप्त है, जिसमें 1967 लाख रूपये योजना क्रियान्वयन के लिए आवंटित की गयी है। रिपोर्ट के अनुसार 11.02 लाख मानव दिवस सृजित हुए हैं तथा 380372 मजदूरों को जॉब कार्ड निर्गत किया जा चुका है।

अग्निकांड: मजदूरों के एक दर्जन घर राख

अररिया/जोकीहाट: अररिया बैरगाछी थाना क्षेत्र के मोमीन टोला में मंगलवार को हुई अग्निकांड में चार मजदूरों के सात घर जलकर खाक हो गये। इस घटना में मजदूरों के घर में रखा अनाज कपड़ा एवं फर्नीचर जलकर नष्ट हो गये।
ग्रामीणों ने करीब दो घंटे मशक्कत कर आग पर काबू पाया और आसपास के घरों को जलने से बचाया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मोमीन टोला के नूर जहां, फरगूल, जाबुल व लुराई किसी के खेत में धान काटने गये थे। इसी बीच किसी के चूल्हे से आग उठी व नूर जहां के घर में लग गयी। जब तक आसपास के ग्रामीण आग पर काबू पाते तब तक आग ने चार परिवारों के घर को अपनी चपेट में ले लिया। ग्रामीणों के मुताबिक आग पर नियंत्रण को ले चार अन्य घरों को भी तोड़ना पड़ा। इधर, इस अग्निकांड के कारण चारो मजदूरों के घर से कुछ भी नहीं निकाला जा सका। ग्रामीणों ंने बताया कि पीड़ितों को राहत उपलब्ध करवाने के लिये प्रखंड स्तरीय अधिकारियों से संपर्क किया गया, लेकिन अब तक राहत नहीं मिल पायी है।
इधर, जोकीहाट प्रखंड के भंसिया गांव में मंगलवार को अचानक लगी आग में दो लोगों का घर गया। अग्निकांड में धान, चावल, पकड़ा सहित दस हजार रूपया जलने की बात उप सरपंच मो. जफर आलम ने बताया। मो. जफर सहित ग्रामीणों ने अग्निपीड़ितों को कंबल, राहत सामग्री सहित इंदिरा आवास दिलाने की मांग एसडीओ डा. विनोद कुमार से की है।

विद्युत सप्लाई काटने आये अभियंता को ग्रामीणों ने बनाया बंधक

जोगबनी(अररिया),निप्र: जोगबनी में नेपाल द्वारा जारी विद्युत सप्लाई काटने आये फारबिसगंज विद्युत सहायक अभियंता शकील अहमद खान सहित हेड मिस्त्री गोपाल पासवान को मंगलवार को आक्रोशित नगर वासियों ने घंटों बंधक बनाये रखा। बाद में लोगों के बीच बचाव के बाद उन्हें मुक्त कराया जा सका। जोगबनी वासियों ने विद्युत विभाग के इस निर्णय के खिलाफ चरणबद्ध आंदोलन की धमकी दी है।
प्राप्त जानकारी अनुसार भारत-नेपाल सीमा पर अवस्थित जोगबनी में नेपाल द्वारा विद्युत आपूर्ति होती आयी है। लेकिन विभाग द्वारा मंगलवार को नेपाल से जोगबनी को मिल रही बिजली को विच्छेदित करने विद्युत सहायक अभियंता आ धमके। जैसे ही अभियंता और उनके कर्मी जोगबनी पहुंचे कि नगर वासियों को इसकी भनक लग गयी और आक्रोशित हो उन्हें बंधक बना लिया। बाद में कुछ लोगों के बीच बचाव पर उन्हें मुक्त कर दिया। जिससे उक्त अभियंता बिना विद्युत विच्छेदित किये ही वैरंग वापस लौट गये।
इस संबंध में सहायक अभियंता ने बताया कि नेपाल की बिजली को काट कर फारबिगंज से जोगबनी को जोड़ा जायेगा। लेकिन यह मानने को सीमावर्ती जोगबनी के नागरिक तैयार नहीं है। इन लोगों द्वारा विद्युत विभाग के विरोध में बुधवार को बाजार बंद का आह्वान कर चरणबद्ध आंदोलन छेड़ दिया है। नगर वासियों का कहना है कि हमें नेपाल से ही विद्युत आपूर्ति होती आयी है और आगे भी होगी। अगर विद्युत विभाग आपूर्ति रोकने का काम करेगी तो भारत-नेपाल सीमा को अनिश्चित काल के लिए सील कर दिया जायेगा। जिसकी सारी जवाबदेही विद्युत विभाग की होगी।

चोरी सहित अन्य मामले में नामजद अपराधी गिरफ्तार

कुर्साकांटा(अररिया),निसं : सोमवार की रात्रि कुर्साकांटा थाना पुलिस को चोरी सहित कई अन्य मामलों में नामजद अपराधी प्रखंड के बलचंदा निवासी स्व. सेखबुद्दन का पुत्र मो. इबरार को छापामारी के दौरान उनके घर से गिरफ्तार करने में सफलता मिली है। कुर्साकांटा थाना कांड संख्या 117/10 में एक चोरी के मामले सहित पूर्व में भी तीन अन्य मामले में उक्त अपराधी प्राथमिक अभियुक्त था। थानाध्यक्ष राधाकृष्ण रजक ने जानकारी देते हुए बताया कि पिछले कई महीनों से पुलिस को इनकी तलाश थी। सोमवार की रात्रि गुप्त सूचना के आधार पर उनके घर पर सशस्त्र बलों के साथ छापामारी की गयी। पुलिस को देखते ही घर के पिछवाड़े होकर भागने लगा, परंतु उसे खदेड़कर गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार इबरार को मंगलवार की सुबह न्यायिक हिरासत में अररिया जेल भेज दिया गया।

पोषाहार वितरण नहीं किए जाने की ग्रामीणों ने की शिकायत

कुर्साकाटा(अररिया),निसं: प्रखंड क्षेत्र में चल रहे विभिन्न आंगनबाड़ी केंद्रों पर व्याप्त अराजकता की स्थिति अब भी बरकरार है। सेविका एवं सहायिका के मानदेय एवं पोषाहार की राशि में वृद्धि किये जाने के बावजूद स्थिति जस की तस की बनी हुई है। प्रखंड क्षेत्र के उत्क्रमित मध्य विद्यालय लक्ष्मीपुर में चल रहे आंगनबाड़ी केंद्र पर बच्चों के बीच कई महीनों से पोषाहार का वितरण नहीं किये जाने की शिकायत ग्रामीणों ने सामूहिक रूप से संबंधित पदाधिकारी से की है। ग्रामीणों ने इस कार्यरत सेविका स्वीटी देवी के द्वारा मनमानी एवं पोषाहार वितरण नहीं किये जाने से संबंधित लिखित शिकायत प्रखंड विकास पदाधिकारी कुर्साकाटा बाल विकास परियोजना, जिलाधिकारी अररिया से जांच की मांग की है। ग्रामीण मनोज यादव, मणिदेव यादव, सूरज पासवान, विद्यानंद बहरदार, अनिल यादव, नरेश, उपेंद्र, आमोद आदि ने बताया कि पोषाहार की राशि उठाव के बावजूद बच्चों में वितरण नहीं किया जाता है। केंद्र पर दो चार से अधिक बच्चे नहीं होते। पोषाहार वितरण नहीं किये जाने से ग्रामीणों के बीच आक्रोश व्याप्त है।

एडस की रोकथाम के लिए नहीं हो रहे उपाय

कुर्साकाटा: एचआईवी एड्स के बढ़ते खतरों के बावजूद कुर्साकाटा एवं आसपास के क्षेत्रों में एचआईवी संक्रमण के रोकथाम के लिए ठोस कार्यक्रम की शुरूआत अब तक नहीं हो सकी है। एचआईवी संक्रमण के प्रसार के रोकथाम व बचाव के प्रति जागरूकता को लेकर प्रखंड में कोई ठोस एवं योजनावद्ध कार्यक्रम चलता हुआ नहीं दिख रहा है। जबकि अन्य जिलों में योजनाएं चल रही है। जागरूकता अभियान के तहत राज्य सूचना एवं जनसंपर्क विभाग द्वारा कभी कभी कुछ कार्यक्रम चलाकर रस्म अदायगी की गयी है। इस अभियान को बिहार राज्य एड्स नियंत्रण समिति भी तबज्जाों नहीं दे रहा है। दूसरे तरफ गैर सरकारी संगठन भी एचआईवी एवं एड्स जागरूकता को लेकर सक्रिय नहीं दिखायी दे रहा है।

मंडल कारा: अब तक वापस नहीं आये विस्थापित कैदी

अररिया, निसं: बिना बारात के विवाह आयोजन जैसा हाल है मंडल कारा का। चक्रवाती तूफान में आठ माह पूर्व क्षतिग्रस्त होने के बाद मरम्मत हो कर तैयार तो है मंडल कारा लेकिन अब तक यहां से विस्थापित कैदियों को वापस नहीं लाया जा सका है।
विदित हो कि आठ माह पूर्व के भीषण चक्रवाती तूफान में अररिया मंडल कारा की पश्चिम दीवार टूट कर गिर गयी थी। इसके बाद कैदियों को कटिहार कारागार में विस्थापित कर दिया गया था। इस बीच यहां का कारागार मरम्मत के बाद सजधज कर तैयार है, लेकिन कटिहार कारा से कैदियों को अररिया स्थानांतरित नहीं किया जा रहा है।
कैदियों का स्थानांतरण नहीं होने से जहां कारा कर्मियों के समक्ष समस्याएं बरकरार है वहीं मुलाकातियों व कैदियों दोनों को अनावश्यक परेशानी उठाना पड़ रही है।
कारा में कैदियों के स्थानांतरण के संबंध में पूछे जाने पर स्थानीय जेल प्रशासन चुप्पी साधे है, लेकिन सूत्रों की मानें तो कैदी स्थानांतरण की प्रक्रिया जेल आइजी की स्वीकृति की प्रतीक्षा में है।
वहीं स्थानीय एक जेल कर्मी ने नाम नहीं छापने के श‌र्त्त पर बताया कि कैदियों के स्थानांतरण नहीं होने से कारा कर्मियों को भी अनावश्यक परेशानी झेलना पड़ा है। क्योंकि न्यायालय ले आने आला जमानत अर्जी के अलावे कैदियों को सुरक्षित कटिहार कारा तक पहुंचाना पड़ता ही है साथ ही न्यायालय में कैदियों को उपस्थित करवाने में भी काफी मशक्कत झेलनी पड़ती है। वहीं कई मुलाकातियों का कहना है कि उन्हें अपने परिजनों से मिलने के लिए कम से कम दो दिनों का समय अनावश्यक रूप से व्यतीत करना पड़ता है। इन परिजनों का यह भी कहना है कि न्यायालय से जमानत मिलने के बाद भी कैदियों को जेल से छुड़ाने में दो दिनों का समय लगता है। क्योंकि जमानत अर्जी पहले मंडल कारा अररिया पहुंचता है फिर उनका कर्मी डाक को लेकर दूसरे दिन कटिहार पहुंचाता है। ऐसी परिस्थिति में समय के साथ-साथ अनावश्यक खर्च का भी वहन करना पड़ता है।
इधर, कई सामाजिक संगठनों ने जिला प्रशासन एवं जेल प्रशासन से कैदियों के अररिया कारा में स्थानांतरण की मांग की है।

राशि आवंटन के बाद भी नहीं बन पाया आंगनबाड़ी केन्द्र का भवन

अररिया, संवाद सहयोगी: जिले के अररिया प्रखंड अंतर्गत विभिन्न पंचायतों में आंगनबाड़ी केन्द्र भवन के लिए एक वर्ष पूर्व राशि उपलब्ध करा दिये जाने के बावजूद एक भी भवन नहीं बन पाया है। केन्द्र सरकार द्वारा मुस्लिम बाहुल्य जिलो में मल्टी सेकटोरल डेवलपमेंट प्रोग्राम चलाया जा रहा है। इसी योजना के तहत अररिया प्रखंड के 170 आंगनबाड़ी केन्द्रों के लिए 5 करोड़ 10 लाख रूपये की स्वीकृत जिला प्रशासन से प्राप्त है। अग्रिम स्वरूप प्रखंड विकास पदाधिकरी अररिया को दो करोड़ 55 लाख रूपये एक वर्ष पूर्व ही उपलब्ध करा दिया गया है। प्रति आंगनबाड़ी केन्द्र के लिए 3 लाख रूपये का प्रावधान हैं। लेकिन विभागीय उदासीनता व लापरवाही के कारण अब तक इस योजना का क्रियान्वयन अररिया प्रखंड में नहीं हो पाया है। जबकि निर्देशानुसार इसे जुलाई 2010 में ही बन जाना था। जिला प्रशासन ने एक ओर जहां एमएसडीपी के तहत राशि तो उपलब्ध करा दी है परंतु भूमि नहीं रहने के कारण भवन बनाने में कठिनाई हो रही है। गांव के कोई भी व्यक्ति भवन निर्माण के लिए जमीन देने को तैयार नहीं है। क्योंकि जमीन बिहार सरकार को रजिस्ट्ररी कर देना है। अगर कोई देना भी चाहता है तो लंबी प्रक्रिया और रजिस्ट्ररी खर्च के कारण नहीं दे पाता है। इस भवन को लेकर आंगनबाड़ी केन्द्र की सेविका, सहायिका, पर्यवेक्षक व सीडीपीओ में भी बहुत ज्यादे रूचि नहीं है। यही कारण है कि इतने समय बीत जाने के बाद भी कोई सार्थक प्रयास नहीं किया गया। जिस कारण केन्द्र सरकार के अल्पसंख्यक कल्याण की विशेष योजना एमएसडीपी से जिले में अब तक अपेक्षित विकास नहीं हो पा रहा है। अररिया प्रखंड के पंचायत समिति सदस्य अंजूमन आरा, अतिकुर्रहमान, मो. इजराइल, मो. तैयब अंसारी, गुलशन जहां, अंजू, अतीक आदि ने जिला प्रशासन से मांग की है कि भवन निर्माण हेतु राशि के साथ-साथ भूमि का आवंटन भी करना चाहिए। क्योंकि हर पंचायत में बिहार सरकार की जमीन उपलब्ध है। बहरहाल सरकारी प्रक्रिया जो भी हो फिलहाल आंगनबाड़ी केन्द्र के लिए एमएसडीपी के तहत आवंटित राशि बेमतलब साबित हो रहा है और एमएसडीपी योजना टांय-टांय फिस्स होती नजर आ रही है।

दस माह में मिले 38 एड्स मरीज, स्वास्थ्य विभाग परेशान

अररिया, संसू: एड्स लाइलाज बीमारी है। सजना जाना प्रदेश पर न लाना एड्स, एड्स का ज्ञान, बचाए जान जैसे कई जागरूक करने वाले नारे बस स्टैंड, स्टेशन, बैंक, प्लेटफार्म, सार्वजनिक स्थानों पर लिखे रहते हैं। ताकि आम लोग एड्स जैसी खतरनाक बीमारी से दूर रहे। सिर्फ वर्ष 2010 के दस माह में 38 एड्स मरीजों की पहचान हुई है। जिससे स्वास्थ्य विभाग हलकान हैं। पिछले छह-सात वर्षो से जिले में परामर्श केन्द्र कार्य कर रहा है और भीसीटीसी जांच हो रहा है। 119 पाचीटिव मरीज में 38 की पुष्टि सिर्फ 2010 में हुई है। जिले के भरगामा प्रखंड छोड़कर आठ परामर्श केन्द्र पर 11979 व्यक्तियों की वाउसिलींग हुई और 9790 लोगों का खून जांच किया गया। हालांकि कुछ केन्द्रों पर लैब टेक्नीशीयन व काउंसिलर नहीं रहने के कारण जांच का कार्य प्रभावित हो रहा है।
माह-काउसिलींग-टेस्टिंग-पाजीटिव
जनवरी-655-327-4
फरवरी 1122-644-4
मार्च-1095-911-4
अप्रैल-1411-1278-2
मई-1570-1426-8
जून-1299-1176-3
जुलाई-1184-1052-4
अगस्त-1254-1088-8
सितंबर 1342-1064-2
अक्टूबर-1047-824-2
----------------
कुल-11974- 9790-38

रेफरल अस्पताल में मरीजों नहीं मिल रही दवा

फारबिसगंज(अररिया),निप्र.: स्वास्थ्य सेवा के प्रति सरकारी सजगता व सक्रियता के बावजूद रेफरल अस्पताल में मरीजों को राज्य सरकार की घोषणा के अनुसार नि:शुल्क दवा नहीं मिल रही है। मरीजों को बाजारों से दवा खरीदना पड़ता है। ज्ञात हो कि फारबिसगंज रेफरल अस्पताल में आउट डोर व इनडोर सेवा के लिए 70 दवाओं को चयनित कर उपलब्ध करवाने का प्रावधान है। इसमें से आउट डोर के लिए 36 तथा इनडोर के लिए 34 दवाएं निर्धारित की गयी है। परन्तु अस्पताल में मात्र 40 दवाएं ही उपलब्ध है। उसमें भी एंटी रैबिज जैसी कई कीमती दवाओं का अभाव रहता है, जिससे मरीजों को काफी परेशानी होती है। बताया जाता है कि कई दवाएं तो पूर्णत: बंद हो गया तो कई महीनों से उपलब्ध नहीं है। अस्पताल में पिछले सात माह से कफ सिरफ नहीं मिल रहा है। वहीं फुलोस्कोजान, नॉजल ड्राप, इथोरोमाइसीन, बी. कम्पलेक्स गत पांच माह से अस्पताल में नहीं है। वहीं कैलशियम टेबलेट, डायगोसिन, पेन किलर, ग्लेसबिन टेबलेट जैसी कई दवाइयां भी पूर्णत: बंद है। इसके अतिरिक्त स्नेक बाइट व डाग बाइट की दवा आवश्यकता अनुसार उपलब्ध नहीं रहती है। रेफरल अस्पताल में अनुमंडल समेत पड़ोसी जिला सुपौल के भी सैकड़ों मरीज आते हैं।
इधर, रेफरल प्रभारी डा. जेएन प्रसाद ने बताया कि अस्पताल में जो भी दवा उपलब्ध करवाई जाती है वह मरीजों को दी जाती है। दवा के स्टाक व डिमांड से सीएस को रोजाना अवगत कराया जाता है। उन्होंने भी माना कि कई आवश्यक दवाओं की कमी के कारण मरीजों को परेशानी होती है।

पंचायतों में नहीं हो रहा जन्म-मृत्यु निबंधन

कुर्साकांटा(अररिया),निप्र.: प्रखंड अंतर्गत सभी पंचायतों में जन्म-मृत्यु निबंधन अधिनियम 1979 व बिहार जन्म-मृत्यु निबंधन अधिनियम 1970 के प्रावधानों की धज्जि्यां उड़ाई जा रही है। प्रखंड के किसी भी पंचायत में निबंधन का कार्य नहीं किया जा रहा है। जन्म-मृत्यु संबंधी राज्य सरकार के निर्देश पंचायतों में फाइलों में ही दब कर रह गयी है। निबंधन की न तो दलपति व चौकीदार द्वारा सूचना दी जाती है और न ही पंचायतों से प्रमाण पत्र निर्गत किए जा रहे हैं। इस कारण पंचायतवासियों को काफी परेशानी हो रही है। कुर्साकांटा प्रखंड के 13 पंचायतों में कोई भी ऐसा पंचायत नहीं है जहां सरकारी मापदंड के अनुसार निबंधन का कार्य किया जा रहा हो।

मोबाइल टावरों पर गिरेगी नगर परिषद की गाज

फारबिसगंज(अररिया),हप्र : फारबिसगंज नगर के विभिन्न वार्डो में लगाये गये मोबाइल टावरों पर शीघ्र ही नगर परिषद का गाज गिरने की संभावना व्यक्त की जा रही है।
मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद, फारबिसगंज के थानाध्यक्ष को पत्र प्रेषित करते हुए नगर क्षेत्र के वार्डो में लगाये गये मोबाइल टावर के क्रियान्वयन पर रोक लगाने हेतु पुलिस बल प्रतिनियुक्ति का आग्रह किया है। इस संदर्भ में बताया गया कि नगर विकास एवं आवास विभाग के ज्ञापांक 4026 दिनांक 16.08.2007 द्वारा शहरी निकायों में मोबाइल टावरों पर दो हजार रूपये प्रतिमीटर की दर से शूल्क वसूल किया जाना है। लेकिन फारबिसगंज नगर परिषद क्षेत्राधीन मोबाइल टावरों के संचालकों द्वारा कई स्मार के बावजूद बकाये राशि का अब तक भुगतान नहीं किया गया है। इस स्थिति में इन टावरों के क्रियान्वयन पर रोक लगाते हुए इसकी सूचना उनके मुख्यालय को भेजी गयी है।
पत्र द्वारा अवगत कराया गया है कि टावरों के क्रियान्वयन पर रोक लगाने और सील करने हेतु नप कार्यालय के कनीय अभियंता विनोद कुमार सिंह को अधिकृत किया गया है और इनके साथ पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की आवश्यकता है।

अगलगी में दो घर जलकर राख

भरगामा(अररिया) जासं:भरगामा थाना क्षेत्र के हिंगवा ईदगाह टोला में सोमवार की रात आग लगने से दो घर जल कर राख हो गये। अग्निकांड में हजारों की संपत्ति स्वाहा हो गयी। आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है। बताया जा रहा है आग की लपटें रात करीब नौ बजे मो. हनीफ के घर से उठी जो पास के मो. मुर्शीद के भी फू स के घर व सामानों को जलाकर राख कर दिया। हालांकि हो हल्ला होने के बाद बड़ी संख्या में ग्रामीणों के एकत्रित होने पर किसी तरह आग पर काबू पाया जा सका।

विश्व एड्स दिवस पर होंगे कई कार्यक्रम

अररिया/कुसियारगांव, संसू: बुधवार को विश्व एड्स दिवस पर मुख्यालय समेत जिले के कई जगहों पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित की जायेगी। एड्स डीपीएम अखिलेश्वर कुमार सिंह ने बताया कि कार्यालय की ओर से रेड रिबन लगाने तथा कंडोम का मुक्त एवं मुफ्त वितरण किया जायेगा। वहीं लिंक वर्कर स्कीम के साधन सेवी रंधीर कुमार ने बताया कि डीएम के निर्देशानुसार बुधवार के अहले सुबह चांदनी चौक पर एवं कोर्ट स्टेशन पर नुक्कड़ नाटक किया जायेगा। इधर जननी योजना के जिला प्रबंधक प्रमोद कुमार सिंह ने बताया कि विश्व एड्स दिवस पर सदर अस्पताल, आर.एस, एडीबी चौक, जीरोमाइल एवं फारबिसगंज में काउंटर लगाकर मुफ्त में कंडोम वितरण किया जायेगा तथा परिवार नियोजन से संबंधित जानकारी भी दी जायेगी। उन्होंने बताया कि सदर अस्पताल में काउंटर का उद्घाटन एसीएमओ करेंगे।

डीजे के कैंप कोर्ट में हुई लंबित मामलों की सुनवाई

अररिया, विसं: माननीय जिला एवं सत्र न्यायाधीश पूर्णिया मंगलवार को स्थानीय अदालत में कैंप कोर्ट किये। तत्पश्चात न्यायिक अधिकारियों की एक बैठक आयोजित की गयी।
माननीय जिला न्यायाधीश काफी लंबे समय तक कैंप कोर्ट में विभिन्न लंबित मामले की सुनवाई करते रहे। अधिवक्ताओं से भरी न्यायालय कक्ष में सुनवाई के लिए प्रस्तुत हुए विभिन्न अपराधिक मामले के जमानत अर्जी, ए.बी.पी आदि पर विभिन्न कानूनी पहलुओं पर बहस होती रही। रिभिजन, अपील आदि मामले में भी सुनवाई की गयी।
उधर, न्यायालय कक्ष के बाहर मौजूद न्यायार्थीगण अपने मामले में पारित आदेश सुनाने की घंटो प्रतीक्षारत रहे तो मौजूद अधिवक्तागण भी बारी-बारी से अपने विभिन्न मामले में एक एक-एक बहस किया। तत्पश्चात माननीय जिला न्यायाधीश ने स्थानीय न्यायिक अधिकारियों की आहूत बैठक में भी भाग लिया।

जीरो टिलेज विधि से फसल की बुआई कर सकेंगे किसान

फारबिसगंज(अररिया),जासं: बिहार के किसान भी अब खेतों को बिना जोत के ही फसल की बुआई कर सकेंगे। इस अंतरराष्ट्रीय तकनीकी की शुरूआत सूबे के अररिया जिला के सिरसिया कृषि फार्म से हुई है। जिला में सरकारी स्तर पर दो टर्बो हेप्पी सीडर मशीन की खरीददारी की गयी है। इसके अलावा 45 जीरो टिलेज मशीन की भी खरीददारी की गयी है। इससे पूर्व बिहार में टर्बो हेप्पी सीडर मशीन वाली तकनीकी से फसल की बुआई नहीं होती थी। मंगलवार को अंतरराष्ट्रीय धान- गेहूं, मक्का सुधारक संस्थान के बेगुसराय केंद्र के कृषि वैज्ञानिक डा. राजकुमार जाठ, तकनीकी विशेषज्ञ अशोक कुमार यादव, कृषि विशेषज्ञ आरएस त्रिपाठी तथा जिला कृषि पदाधिकारी विशेषज्ञ बैद्यनाथ यादव ने सिरसिया कृषि फार्म में मशीन से बुआई की शुरूआत की। इसके अलावा सिकटी प्रखंड में भी किसानों के समक्ष नयी तकनीक का डेमो दिखाया गया। तकनीकी विशेषज्ञ अशोक कुमार यादव ने बताया कि हेप्पी सीडर मशीन से खेतों में बिना जोत के ही धान, गेहूं तथा मक्का फसल की बुआई की जाती है। वहीं जीरो टिलेज मशीन से भी बिना जोत के बुआई हो सकती है। लेकिन जिस खेतों में धान, पुआल सुखकर नीचे जमीन पर गिर जाता है उस जगह जीरो टिलेज मशीन से बुआई करते है उस जगह जीरो टिलेज मशीन से बुआई करने में कठिनाई होती है। इस प्रकार के खेतों में हेप्पी सीडर मशीन से बुआई आसानी से हो जाती है। श्री यादव ने बताया कि हेप्पी सीडर मशीन तकनीक बिहार में पहली बार खेतों में बुआई के लिए किसानों द्वारा उपयोग में लाया जा रहा है। हालांकि जीरो टिलेज तकनीक का उपयोग सूबे में पहले से किया जा रहा है। हेप्पी सीडर तकनीक से फसल की लागत प्रति हेक्टेयर तीन से चार हजार रूपया तक कम हो जाता है। मशीन की खरीददारी पर सरकार द्वारा 50 फीसदी अनुदान भी देने का प्रावधान किया गया है। उन्होंने कहा कि अंतरराष्ट्रीय कृषि वैज्ञानिकों की सलाह पर सूबे में नयी तकनीकी से फसल बुआई को प्रोत्साहन मिल रहा है। बिहार में इस नयी तकनीकी की उपलब्धि अररिया जिला को मिला है।

दुलार रणनीति के तहत एलआरजी को दिया गया प्रशिक्षण

फारबिसगंज(अररिया),जासं: समेकित बाल विकास परियोजना के तहत फारबिसगंज प्रखंड क्षेत्र के स्थानीय संदर्भ समूह का दो दिवसीय प्रशिक्षण आयोजित किया गया। दुलार रणनीति के तहत चरणबद्ध तरीके से आयोजित किये जा रहे आंगनबाड़ी केंद्र की सेविका सहायिका सहित दस स्थानीय संदर्भ महिलाओं(एलआरजी) को दो दिवसीय प्रशिक्षण के दौरान ं जानकारियां दी गयी। कार्यक्रम में घरेलू स्तर पर स्वास्थ्य एवं पोषण संबंधी विषयों पर प्रशिक्षण दिया गया। जिसके आधार पर प्रशिक्षित महिलाएं आंगनबाड़ी केंद्र से मिलने वाली सेवाएं, स्वास्थ्य एवं पोषण के प्रति समाज की लाभार्थी महिलाओं को जागरूक करेगी। दो दिवसीय प्रशिक्षण के दौरान बथनाहा पंचायत के केंद्र संख्या 2014, 2015, 2016, 15136, तथा 15135 की प्रतिभागियों को दो भागों में बांटकर जानकारियां दी गयी। जिला चलंत प्रबोधन दल के विकास कुमार देव तथा रिमझिम कुमारी, प्रीतम कुमार तथा अनिल कुमार आजाद के द्वारा प्रशिक्षण दिया गया। प्रत्येक आंगनबाड़ी की दस एलआरजी सहित सेविका तथा सहायिका को अगले वर्ष मार्च तक प्रशिक्षण कार्य पूरा करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। स्थानीय संदर्भ समूह का अनुश्रवण जिला दुलार समन्वयक पुत्कल दत्त ने किया। प्रत्येक प्रशिक्षण गु्रप में तीन केंद्रों को शामिल किया गया जाता है। योजना में मासिक बैठक का भी आयोजन किया गया। बैठक में परियोजना पदाधिकारी ने भी भाग लिया। विकास कुमार देव ने बताया कि अब तक 150 आंगनबाड़ी केंद्रों को एलआरजी का प्रशिक्षण दिया जा चुका है।

इंदिरा आवास योजना में बिचौलिये लगातार सक्रिय

बसैटी(अररिया),संसू: आज भी रानीगंज प्रखंड में महत्वाकांक्षी योजना इंदिरा आवास में भोले-भाले लोगों से बिचौलियों द्वारा ठगने का सिलसिला बदस्तूर जारी है। भले हीं जिले के वरीय पदाधिकारी व सरकार इस पर अंकुश लगाने के लिए प्रयास में जुटे हुए हैं। क्षेत्र भ्रमण के दौरान बसैटी पंचायत के करेला टोला निवासी मो. रफीक, जमील, संजूर, मंसूर आदि बताते हैं कि गांव के ही बिचौलिया चार माह पूर्व इंदिरा आवास के नाम पर तीन-तीन हजार रूपया यह कह कर लिया कि तुम लोगों को जल्द इंदिरा आवास योजना के तहत राशि दिला देंगे। इस की पुष्टि वार्ड सदस्या आशिया खातून ने भी की। उन्होंने कहा कि प्रतीक्षा सूची देखकर बिचौलिया चिह्नित लोगों से आवास दिलाने के नाम पर रूपया ठग लेते हैं। अधिकांश लाभुक अनपढ होते हैं। तथा इंदिरा आवास योजना में कई जटिल प्रकियाओं से से गुजरना पड़ता है। इस बिचौलियों का सांठ-गांठ प्रखंड कर्मी व कुछ जनप्रतिनिधियों से भी रहता है। जिसका लाभुक इन बिचौलियों के प्रलोभन में फंस जाते हैं। इधर पंचायत के मुखिया नाजिया खातून से संपर्क करने पर उन्होंने अनभिज्ञता जाहिर की। उन्होंने कहा कि शिकायत मिलने पर वरीय पदाधिकारियों से अवगत कराया जायेगा।

कमजोर वर्ग की महिलाओं को एसबीआई देगा ऋण

फारबिसगंज(अररिया),हप्र: कमजोर वर्ग की वंचित और गरीब महिलाओं के कल्याण के लिए डीआईआर योजना के तहत सुलभ ऋण मुहैया किया जायेगा। विगत दिनों जागरण कल्याण भारती फारबिसगंज एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अररिया के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित एक कार्यक्रम में भारतीय स्टेट बैंक मुख्य शाखा फारबिसगंज के मुख्य शाखा प्रबंधक एसएम क्यू वारसी द्वारा किये गये घोषणा के अनुसार स्थानीय सेक्स वर्कर एवं अन्य गरीब महिलाओं के स्वावलंबन के लिए सुलभ ऋण दिया जायेगा।
यह जानकारी देते हुए भारतीय स्टेट बैंक के सहायक प्रबंधक शिवशंकर साह ने बताया कि डीआईआर योजना के अंतर्गत गरीब और वंचित महिलाओं को स्वरोजगार के लिए वार्षिक चार प्रतिशत ब्याज पर पंद्रह हजार रूपये ऋण दिये जाने का प्रावधान है। बताया कि फारबिसगंज में जागरण कल्याण भारती के पहल और सहयोग से कुल 25 ऐसे वंचित महिलाओं का चयन किया गया है। इस संदर्भ में जागरण कल्याण भारती के अध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि लाभुकों के चयन में पूरी पारदर्शिता बरती जायेगी। श्री संजय ने कहा कि शीघ्र ही एक कार्यक्रम आयोजित कर ऋण का वितरण किया जायेगा। वहीं मुख्य शाखा प्रबंधक श्री वारसी ने बताया कि बैंक द्वारा छोटे या बड़े उद्योगपतियों, उद्यमियों एवं व्यवसायियों को ऋण दिया जाता ही है। साथ ही समाज के व्यापक उत्थान के प्रति अपनी प्रतिबद्धता के तहत विभिन्न योजनाओं को भी चलाया जाता रहा है। इस तरह समाज के वंचित और कमजोर वर्ग की महिला एवं पुरूषों की मुख्य धारा में लाने में भारतीय स्टेट बैंक का विशेष योगदान रहा है।

बच्चन की जयंती पर दो दिवसीय सेमिनार आयोजित

फारबिसगंज(अररिया),जासं: हिंदी के प्रख्यात कवि और साहित्यकार डा. हरिवंश राय बच्चन की जयंती के मौके पर आयोजित दो दिवसीय समारोह का समापन रविवार की संध्या एक सेमिनार आयोजन के साथ हुआ। द्विजदेनी स्मारक उच्च विद्यालय परिसर में डा. विद्यानारायण ठाकुर की अध्यक्षता में आयोजित सेमिनार का विषय बाल साहित्य में पत्र पत्रिकाओं का योगदान।
सेमिनार का शुभारंभ स्कूली बच्चों द्वारा गीतों के माध्यम से भारत माता के नमन के साथ किया गया। कर्नल अजीत दत्त ने बताया कि आज पत्र पत्रिकाओं के माध्यम से बच्चों के लिए कहानी, कविता आदि की रचना की जा रही है। लेकिन पूर्व में जब लेखन और मुद्रण की सुविधा नहीं थी तब इन्हें कंठस्थ कराकर ही एक पीढ़ी से दूसरी पीढ़ी को पाठ दिया जाता था। वहीं डा. ठाकुर ने कहा कि हिंदी में बच्चों की पहली पत्रिका बाल दर्पण सन् 1882 में भारतेंदु हरिश्चंद्र के प्रयासों से प्रकाशित हुआ था। जबकि हेमंत यादव शशि, विनोद कुमार तिवारी आदि ने कहा कि चंदा मामा, पराग, लोटपोट, बालहंस, बाल भारती, चंपक आदि बच्चों के लिए पठनीय पत्रिकाएं है। उन्होंने इन पत्रिकाओं पर विस्तृत चर्चा भी किया। वहीं श्री शशि द्वारा उपस्थित बच्चों को पत्रिका, कापी, पेंसिल, कलम, टॉफी उपहार स्वरूप दी गयी। इस अवसर पर राजनारायण प्रसाद, भुवनेश्वर दास, मायानंद, करूणेश झा, केएन राय, श्रीवास सिंह, विनोद दास, जगत नारायण, जयकांत झा आदि उपस्थित थे।

पांच हजार शौचालय निर्माण का अनुमोदन

फारबिसगंज नप की विशेष बैठक फारबिसगंज(अररिया),निसं : नप कार्यालय में सोमवार को मुख्य पार्षद वीणा देवी की अध्यक्षता में नगर परिषद की विशेष बैठक आयोजित की गयी। जिसमें नगर योजनान्तर्गत केंद्र सरकार द्वारा स्वीकृत पांच हजार शौचालय निर्माण का अनुमोदन दिया गया।
बताया गया कि शहर के पचीस वार्ड में ऐसे बीपीएल और एपीएल परिवार जिनके पास शौचालय की सुविधा नहीं है वहां शौचालय का निर्माण किया जायेगा। नगर परिषद द्वारा सरकार को इस संबंध में लाभुकों की सूची व डीपीआर प्रेषित किये जाने की जानकारी दी गयी। बैठक में बोर्ड द्वारा संकल्प लिया गया कि नगर क्षेत्र में एक भी कमाऊ शौचालय नहीं रहने दिया जायेगा। बैठक में कार्यपालक पदाधिकारी के अनुपस्थित रहने पर पार्षदों ने क्षोभ व्यक्त किया।
इस अवसर पर उपमुख्य पार्षद राजकुमार अग्रवाल, अनिल कुमार सिन्हा, रीता गुप्ता, निगम सिंह, सप्तमी पाल, रजनी सिंह, मधु देवी, तबस्सुम, पिंकी देवी, संजू देवी, मोती खान, अशोक फुलसरिया आदि उपस्थित थे।

रुपये छीनने के आरोप में पांच गिरफ्तार

रानीगंज(अररिया), जाप्र: रानीगंज मेला में धोखाधड़ी कर भोले भाले लोगों से जुआ के नाम पर जबरन रूपये छीनने के आरोप में रानीगंज पुलिस ने रविवार की शाम पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया। जबकि अन्य भागने में सफल रहे। इस संबंध में गिरफ्तार सभी पांचों व्यक्ति एवं अन्य को नामजद करते हुए अररिया आरएस थाना क्षेत्र के तबरेज अंसारी द्वारा रानीगंज में प्राथमिकी दर्ज करायी है।
रानीगंज थाना कांड संख्या 249/10 में दर्ज प्राथमिकी में राजू साह, जयकिशन साह, सा. फारबिसगंज, निर्धन वर्मा, मंगल साह विजय राय दोनो जोगबनी सहित अन्य दर्जन भर लोग अलग अलग टोली में रानीगंज मेले में आने वाले भोले भाले लोगों से जबरन रूपये छीनने का मामला दर्ज है। इस संबंध में थानाध्यक्ष अरूण सिंह ने बताया कि मेले में जुआ खेलने के नाम पर भोले भाले लोगों से जबरन रूपये छीनने की शिकायत मिली थी। डूमरिया वासी फिरोज आलम ने 1300 रूपये, मो. नाफिस मंजूर 1500, तौफिक आलम 1000 तथा 27.11.10 को बबलू आलम ने 3040 रूपये छीनने की शिकायत रानीगंज में की थी। मिली जानकारी अनुसार इन पीड़ितों एवं तबरेज अंसारी के लिखित शिकायत पर पुलिस हरकत में आयी और थानाध्यक्ष अरूण सिंह के नेतृत्व में देवराज, प्रदीप कुमार सिंह, बाल्मिकी सिंह, सुभाष सिंह आदि ने रविवार को मेले में एक साथ छापामारी की तथा मौके पर उन आरोपियों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार राजू साह एवं किशन साह ने पूछताछ के दौरान पुलिस के समक्ष कबूल किया अब तीन चार और ग्रुप इस प्रकार के कार्य में संलिप्त है।

दस दिन बाद भी कंप्यूटर का पता नहीं

रानीगंज(अररिया),जाप्र : प्रखंड कार्यालय के सभा भवन स्थित कॉल सेन्टर में गत गुरूवार को चोरी गयी कम्प्यूटर की चोरी का 10 दिनों के बाद भी कोई अता-पता नहीं है। इंदिरा आवास के डाटा एवं विधान सभा चुनाव 10 से संबंधित डाटा लोड इस कम्प्यूटर की चोरी से लोग कई तरह के कयास लगाने लगे है।
रानीगंज थाना कांड संख्या 248/10 में रानीगंज बीडीओ चंद्रमा राम द्वारा दर्ज प्राथमिकी में 19.11.10 की बीती रात्रि को कम्प्यूटर की घटना का जिक्र किया गया है। सभागार के कॉल सेन्टर के रूम का ताला अज्ञात चोरों द्वारा तोड़ डाटा केबल सहित कम्प्यूटर की चोरी की घटना को लेक गंभीर बता रहे हैं। इस घटना से प्रखंड व अंचल में स्थित दस्तावेज एवं अभिलेखों के सुरक्षा को लेकर भी लोग संशय में हैं। मामला चाहे जो भ्ीा हो पुलिस चोरी गये इस कम्प्यूटर की बरामदगी को लेकर लगातार प्रयास कर रही है।

मनरेगा में लापरवाही बर्दाश्त नहीं : डीएम

अररिया, संसू : मनरेगा क्रियान्वयन को लेकर जिलाधिकारी ने कहा कि इसमें कोई भी लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी तथा घालमेल करने वाले को बख्शा नहीं जायेगा। घालमेल करने व लापरवाही बरतने के आरोप में डीएम एम. सरवणन ने सोमवार को पलासी प्रखंड के मनरेगा पीओ को नगर थाना पुलिस के हवाले कर दिया, लेकिन बाद में उन्हें छोड़ दिया गया। डीएम सोमवार को समाहरणालय सभा कक्ष में मनरेगा योजना की समीक्षा कर रहे थे। समीक्षा के दौरान डीएम ने पाया कि पलासी प्रखंड में मनरेगा की सही रिपोर्ट प्रस्तुत नहीं की गयी है। वहीं पलासी में पहले के प्रतिवेदन का डाटा इंट्री भी नहीं किया गया था। डीएम ने इसके लिए कार्यक्रम पदाधिकारी अनिल कुमार दास को दोषी पाते हुए बैठक के दौरान ही नगर थाना पुलिस को बुलाकर उन्हें हवाले कर दिया। हालांकि प्रारंभिक पूछताछ के बाद श्री दास को छोड़ दिया गया। डीएम के कड़े तेवर देखकर थोड़ी देर के लिए सभी हतप्रभ रह गये। किंतु थोड़ी देर बाद बैठक पुन: आरंभ हुई और योजनाओं पर चर्चा हुई।
डीएम ने कहा कि अगर मनरंगा पीओ, जेई, पीटीए व पीआरएस की लापरवाही जारी रही तो प्रशासन कड़ी कार्रवाई करने को मजबूर हो जायेगा। उन्होंने जोकीहाट व रानीगंज पीओ को भी चेतावनी दी तथा कार्यशैली सुधारने को कहा।
बैठक में एमआईएम इंट्री, जॉब कार्ड इंट्री के लिए पीओ को डाटा उपलब्ध कराने एवं इंट्री करने वाले एजेंसी को तेजी लाने का निर्देश दिया गया। इस दौरान यह भी समाने आया कि मास्टर रौल में अंकित मजदूरों के नाम जॉब कार्ड से नहीं मिल रहे हैं। इस पर डीएम ने कहा कि 01 दिसंबर को हर हाल में शत प्रतिशत डाटा लेकर उपस्थित रहे तथा कोताही बरतने वाले पीआरएस को हटाने का प्रस्ताव दें। अन्यथा अपने ऊपर भी कार्रवाई के लिए तैयार रहे। इस मौके पर उप विकास आयुक्त उदय कुमार सिंह, एनईपी निदेशक विजय कुमार, डीआरडीए मनरेगा के परियोजना अर्थशास्त्री मनोज कुमार, लेखा पदाधिकारी मुकेश कुमार समेत तमाम पीटीए, जेई आदि उपस्थित थे।

बंध्याकरण कराने गयी महिला का यूरिनल ब्लाडर काटा

कुसियारगांव(अररिया),संसू : जिले में स्वास्थ्य सुविधा में सुधार होता नहीं दिख रहा है। अस्पतालों में कुव्यवस्था के साथ ही अब चिकित्सीय लापरवाही भी चरम पर पहुंच गयी है। चिकित्सक ने जोकीहाट रेफरल अस्पताल में बंध्याकरण कराने आई एक महिला का पेशाब की थैली(यूरिनल ब्लाडर)ही काट दिया,जिससे उसकी स्थिति नाजुक बनी हुई है।
फिलहाल पीड़ित महिला का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है। जहां उसे समुचित सुविधा मुहैया नहीं करायी जा रही है।
दो दिन पहले रेफरल अस्पताल में जोकीहाट प्रखंड के चिरह टोला कलकली गांव निवासी शिवजी शर्मा की 25 वर्षीय पत्‍‌नी शर्मिला देवी परिवार नियोजन के तहत ऑपरेशन कराने आई। अस्पताल में भर्ती कराये जाने के बाद डा. शीला कुमारी ने उसका बंध्याकरण किया। किंतु लापरवाही के कारण उक्त महिला का यूरिनल ब्लाडर ही काट दिया। बाद में चिकित्सक को एहसास हुआ और किसी तरह उस पर काबू पा लिया। परंतु इसी बीच मरीज की स्थिति बिगड़ने लगी तब उसे सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया। यहां उसकी स्थिति में सुधार हो रहा है। लेकिन मरीज के पति श्री शर्मा ने बताया कि अस्पताल में उसे न तो खाना और न ही दवाई दी जा रही है। उन्होंने बताया कि गरीबी के कारण वे बाजार से महंगी दवाई खरीदने में असमर्थ हो रहे हैं। ऐसे में मरीज के जान को खतरा भी हो सकता है। सदर अस्पताल में मरीज का इलाज कर रहे चिकित्सक जे.एन.माथुर ने बताया कि उसकी स्थिति खतरे से बाहर है।

अररिया में विधिक जागरूकता शिविर आयोजित

अररिया, विसं: विभिन्न क्षेत्रों में महिलाएं एवं बच्चे सामाजिक कुरीतियों का शिकार हो रही है। इसी के मद्देनजर विधिक जागरूकता शिविर आयोजित किये जा रहे हैं। जुविनाईल जस्टिस, महिला एवं बच्चे को देखभाल व उनकी सुरक्षा तथा उनके पुनर्वास तथा स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध कराने को लेकर लोगों को लगातार जागरूक किये जा रहे हैं। उक्त बातें विधिक सहायता सह सुलह केन्द्र अररिया में सचिव सह सब जज अजीत कुमार सिन्हा ने कही। वे सोमवार को स्थानीय न्यायालय परिसर स्थित सुलह केन्द्र में आयोजित विधिक जागरूकता शिविर को संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर फास्ट टै्रक के न्यायाधीश वायुनंदन लाल दास, जितेन्द्र कुमार, गंगा राम शरण त्रिपाठी व सीजेएम सत्येन्द्र रजक, सी.एम कुमार(मुंसिफ) व प्रथम श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारी आर.के राय आदि समेत वरीय अधिवक्ता महेश्वर शर्मा, विनोद कुमार, मो. अकरम हुसैन, रीता घोष, वीणा झा, प्रभा कुमारी, पूनम कुमारी, कुमारी कामनी, जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष लक्ष्मी नारायण यादव
ने भी अपने विचार व्यक्त किये।
इस अवसर पर महिला एवं बच्चों में जागरूकता लाने, उनके लिए उपलब्ध चिकित्सा तथा निशक्त बच्चों के प्रति संवेदनशील होकर जमीनी स्तर पर कार्यरूप देना तथा असुरक्षित, लावारिश तथा आवारा रूप से बिना गार्जियन के बच्चों के प्रति सजगता लाने समेत बाल अपराध के चंगुल में फंसे बच्चों को कानूनी दृष्टि से लाभ पहुंचाने पर बल दिया गया।
जागरूकता शिविर में बच्चों के हित में बनी जुविनाईल जस्टिस, महिला एवं बच्चों के देखभाल तथा उनकी सुरक्षा हेतु तथा समाज कल्याण विभाग के सहयोग से(एनजीओ) संबंधित बच्चों के पुनर्वास हेतु स्वास्थ्य की उपलब्धता विषय पर चर्चा की गयी।
उधर, गांव मुहल्ले तक इन बातों की जागरूकता लाने पर बल दिया गया ताकि नालसा के वार्षिक कलेण्डर के अनुसार जारी कार्यक्रम का जनहित में अनुपालन हो सके। साथ ही अधिवक्ताओं से अपील की गयी कि इन बातों को अपने स्तर से भी लोगों तक जानकारी मुहैया कराया जा सका।

विधायक बनने के बाद मुखिया पद छोड़ा

रेणुग्राम(अरयिा),जाप्र : फारबिसगंज विधान सभा क्षेत्र के नव निर्वाचित भाजपा विधायक पदम पराग राय वेणु ने सोमवार को मुखिया पद से इस्तीफा दे दिया। इसकी जानकारी नव निर्वाचित विधायक श्री वेणु ने दूरभाष पर दी। उन्होंने बताया कि उन्होंने अपना इस्तीफा फैक्स के माध्यम से जिला पंचायत राज पदाधिकारी अररिया को भेज दिया है। गौरतलब है कि फारबिसगंज के नव निर्वाचित भाजपा विधायक फारबिसगंज प्रखंड के पश्चिमी औराही पंचायत के वर्तमान मुखिया थे। वे हाल के विधान सभा चुनाव में विधायक चुने गये।

विकास के प्रति मेरी प्रतिबद्धता अटूट: आनंदी

अररिया, जागरण प्रतिनिधि : सिकटी के नव निर्वाचित भाजपा विधायक आनंदी प्रसाद यादव ने कहा है कि अपने राजनीतिक कैरियर के दौरान वे विकास के प्रति सदा समर्पित रहे हैं। विधायक के रूप में उनकी दूसरी पारी की प्रतिबद्धता भी विकास ही रहेगी।
ताजा विस चुनाव में अपनी जीत के बाद विधायक श्री यादव ने बताया कि सन 2000 में जब वे पहली बार एमएलए बने थे तो उन्हें एक पिछड़ा व अविकसित सिकटी मिला था। उसे विकसित करने में उन्होंने अपनी ओर से भरसक प्रयास किया। खास कर ग्रामीण संपर्किता के मामले में उल्लेखनीय काम हुआ। दर्जनों गांवों को जोड़ने वाली सड़क व पुल पुलियों का निर्माण करवाया गया तथा स्कूल भवन बनवाये गये। लेकिन 2005 के बाद क्षेत्र में विकास की स्थिति गड़बड़ा गयी। हालांकि बाढ़ का भी इसमें अच्छा खासा योगदान रहा। विधायक श्री यादव ने कहा कि इस बार प्रदेश में उनके गठबंधन की सरकार है और इसका लाभ उठा कर आम जन को विकास का लाभ दिलवाना, क्षेत्र में ग्रामीण संपर्किता को सुदृढ़ करना तथा बाढ़ की तबाही पर अंकुश लगाना उनकी प्राथमिकता रहेगी।

डीएओ को लाइसेंसधारी खाद फैक्ट्रियों की जानकारी नहीं

फारबिसगंज(अररिया),जासं: शहर में जब्त किये गये एक ट्रक खाद तथा हिमालय एग्रो केमिकल्स प्राइवेट लिमिटेड में फैक्ट्री सह गोदाम में अधिकारियों द्वारा सील कर देने की घटना से शहर के खाद व्यवसायियों में हड़कंप मच गया। पूरे मामले में कृषि विभाग के अधिकारियों की उदासीनता एक बार फिर सामने आ गयी। डीएओ को यह जानकारी तक नहीं है कि जिला में चल रहे फैक्ट्री के पास वैध लाइसेंस है भी या नहीं। हिमालय एग्रो के मामले में यही बात सामने आई। डीएओ बैद्यनाथ यादव ने कहा कि फैक्ट्री का लाइसेंस पूर्व मे रद्द कर दिया गया और बाद में एक उच्चस्तरीय बोर्ड द्वारा रद्द की कार्रवाई को निरस्त कर दिया गया। डीएओ स्पष्ट नहीं कर सके कि हिमालय एग्रो के पास वैद्य लाइसेंस वर्तमान में है कि नहीं। ऐसी स्थिति में या तो फैक्ट्री के द्वारा सरकारी निर्देश की धज्जियां उड़ाई गयी और अधिकारी मौन रहे या फिर फैक्ट्री और प्रतिष्ठान को बेवजह परेशान किया गया। कृषि विभाग के अधिकारी गण पूरे मामले को वरीय अधिकारियों पर फेक कर पल्ला झाड़ लिया है।

चार सूत्री मांगों को लेकर शिक्षक संघ का धरना

अररिया, संवाद सहयोगी: जिला प्राथमिक शिक्षक संघ अररिया ने सोमवार को चार सूत्री मांगों को लेकर जिला शिक्षा अधीक्षक कार्यालय परिसर में धरना दिया। संघ के जिलाध्यक्ष अब्दुल कुद्दुस व प्रधान महासचिव राजेन्द्र प्रसाद सिंह के नेतृत्व में आयोजित धरना कार्यक्रम में बड़ी संख्या में शिक्षक मौजूद थे। इनकी मुख्य मांगों में प्रधानाध्यापक एवं स्नातक प्रशिक्षित पदों पर प्रोन्नति, प्रवरण वेतनमान की स्वीकृति, प्रखंड पंचायत, नगर शिक्षकों को नियमित मानदेय भुगतान एवं सेवानिवृत्त शिक्षकों की सेवा नियुक्ति की तिथि से 15 दिनों के अंदर सभी प्रकार की सेवानिवृत्ति का भुगतान करने आदि मांगे शामिल है। अपनी विभिन्न मांगों संबंधित ज्ञापन शिक्षक संघ के शिष्टमंडल ने जिला शिक्षा अधीक्षक के नाम समर्पित किया। धरना कार्यक्रम में अब्दुल रहीम, हाजी अब्दुल गफ्फार, अमर यादव, सज्जाद आलम, मो. आबिद हुसैन, रामपरी देवी, ललिता कुमारी, महमूद आलम, मोजाहिद आलम, गयानंद यादव, गणेश यादव, महमुद नबी, नौशाद आलम, विद्यानंद पासवान, मुरलीधर यादव, इलियास हुसैन, फिरोज आलम, अभिषेक रंजन, अब्दुल मोकीद, सत्काम, संजय कुमार आदि शामिल है।

सशस्त्र अपराधियों ने एक दर्जन राहगीरों को लूटा

जोकीहाट(अररिया),निप्र: अररिया थाना क्षेत्र के तुर्केली गांव के पास अजगरा घाट के निकट शनिवार की रात सशस्त्र अपराधियों ने एक दर्जन से अधिक राहगीरों से हजारों की नकदी व अन्य सामान लूट लिये। बाद में ग्रामीणों के जुट जाने से अपराधी भाग खड़े हुए। लूट के शिकार महलगांव थाना क्षेत्र के डुमरिया गांव निवासी दो शिक्षक मो. अंसार आलम एवं रिजवान आलम ने पुलिस को पांच हजार नगदी व मोबाइल आदि लूटे जाने की सूचना दी। इधर महलगांव थानाध्यक्ष असगर अली अंसारी ने बताया कि घटना स्थल अररिया थाना क्षेत्र का है तथा पुलिस मामले की तहकीकात कर रही है। प्राप्त सूचना के अनुसार महलगांव थाना क्षेत्र के डुमरिया गांव के दो शिक्षक मो. अंसार आलम एवं रिजवान आलम लगभग साढ़े सात बजे की रात अररिया की ओर जा रहे थे कि अचानक हथियार से लैश अपराधियों ने उक्त शिक्षकों पर हमला कर दिया। अपराधियों ने शिक्षकों से लगभग पांच हजार रूपये, दो मोबाइल लूट लिये। फिर हाथ पैर बांध कर धान के खेत में फेंक दिया। लूट के शिकार हुए शिक्षकों ने बताया कि इस बीच अपराधियों ने तीन चार मोटरसाइकिल सवार एवं दो तीन साइकिल सवार के साथ भी लूटपाट किया। इस बीच आसपास के ग्रामीणों को लूटपाट होने की भनक लग गयी। ग्रामीणों के हल्ला मचाने पर सभी अपराधी भाग निकले। पीड़ित शिक्षक अंसार आलम एवं रिजवान आलम ने घटना की लिखित सूचना जोकीहाट थाना को दे दी है।

Thursday, December 2, 2010

रेणु के मैला आंचल में चली आम जन की लहर

अररिया, जागरण प्रतिनिधि: कह दो गांव गांव में, अब के चुनाव में वोट देंगे नाव में..। यह नारा 38 साल पुराना है। इसे रेणु जी ने दिया था। लेकिन तब नाव में वोट नहीं पड़ा और अमर कथा शिल्पी फणीश्वरनाथ रेणु बुरी तरह चुनाव हार गये।
पूरी दुनिया की नजरें इस चुनाव पर थीं। बीबीसी से मार्क टली स्वयं रेणु के राजनीति प्रवेश को कवर कर रहे थे कि एक साहित्यकार चुनाव जीतता है या फिर चलताऊ राजनीति के लोग विजयी होकर पटना पहुंचते हैं।
रेणु ने जिस आम आदमी से वोट की याचना की थी, तब उसे वोट गिराने ही कौन देता था। मैला आंचल लिख कर रेणु ने भले ही उपन्यास का जनतांत्रीकरण कर दिया हो, जिस लक्ष्य समूह को वे जगाना चाहते थे, उस वक्त वह जग नहीं पाया और नतीजा उनकी हार के रूप में सामने आया।
रेणु दिवंगत हो गये, लेकिन आम जन के बीच जागरुकता व सामाजिक बराबरी का जो बीज उन्होंने बोया था वह सन 2010 के जनादेश में हरे भरे वृक्ष की तरह दिखा। इस वृक्ष की भरपूर छांव उनके पुत्र पद्म पराग वेणु व अन्य उम्मीदवारों को मिली।
इस दौरान आम जन को जगाने की तमाम सच्ची झूठी कोशिशें होती रहीं। विगत पांच साल के दौरान सरकारी व गैर सरकारी प्रयासों से जब आम जन जगा तो जन सैलाब उमड़ पड़ा। विकास के एजेंडे ने जात पात की राजनीति को दूर उठा कर फेंक दिया।
जरा चुनावी रेणु के मैला आंचल के चुनावी नतीजों पर गौर कीजिये।
फारबिसगंज से रेणु के पुत्र सह भाजपा प्रत्याशी वेणु ने रिकार्ड तोड़ जीत हासिल की। वे लोजपा के मायानंद ठाकुर से 26824 मतों से आगे रहे। रानीगंज से भी भाजपा के परमानंद ऋषिदेव ने भारी जीत हासिल की। वे लगभग साढे़ तेईस हजार मतों से विजयी हुए। इन क्षेत्रों में जीत का इतना विशाल अंतर कभी नहीं रहा था। विगत चुनाव में जोकीहाट से पचीस हजार मतों से हारने वाले सरफराज इस बार जदयु प्रत्याशी के रूप में उससे भी अधिक अंतर से जीते।
चुनाव प्रचार के दौरान लहर नजर नहीं आती थी। लेकिन देखने वालों ने सिमराहा में नीतीश की सभा में इस लहर को देख लिया था। यह आम आदमी की लहर थी, जिसे जगाने की कोशिश रेणु ने की थी और विगत पांच साल में नीतीश भी इसी प्रयास में लगे रहे। यह लहर हाइ फाई नहीं थी और प्रकट तौर पर एग्रेसिव भी नहीं, लेकिन जब आम जन जग जाता है तो उसकी लहर में भला कौन स्थिर रह सकता है।