अररिया : फारबिसगंज स्थित विस्कोमान शीत भंडार से वित्तीय अनियमितता कर करीब 34 लाख की हेरा-फेरी कर ली गयी। इस मामले में वहां के मेसर्स रिजफिल्ड मार्केटिंग एंड क्रेडित प्रा. लि. के मालिक के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है।
अररिया स्थित विस्कोमान के क्षेत्रीय पदाधिकारी केदार शर्मा ने पिछले 15 जनवरी 11 को फारबिसगंज थाना कांड संख्या 35/12 दर्ज कराया है। भादवि की धारा 406 के तहत यह प्राथमिकी दर्ज हुआ है। इसमें उक्त फार्म के मालिक पवन कुमार को नामजद अभियुक्त बनाया गया है जिसमें स्थायी पता कोलकाता तथा वर्तमान पता फारबिसगंज उल्लेख किया गया है।
आरोप लगाया गया है कि लीजधारी पवन कुमार ने उक्त विस्कोमान शीत भंडार से ग्यारह वर्षो का एकरारनामा किया। बारह फरवरी 05 को हुये एकरारनामा के तहत उसे नीज मद का 29 लाख 38 हजार 759 रुपये तथा सर्विस टैक्स मद में चार लाख 24 हजार 635 रुपये बकाया है। परंतु आरोपी ने निजी स्वार्थ में विस्कोमान के साथ वित्तीय अनियमितता किया तथा कुल तेंतीस लाख 63 हजार 394 रुपये हड़पने की कोशिश की गयी। इस संबंध में पटना के प्रबंध निदेशक द्वारा प्राथमिकी के पूर्व एकरारनाम रद्द करने की नोटिस भी जारी किया गया था। अंतत: उक्त प्राथमिकी दर्ज करा दी गयी है।
Source - in.jagran.yahoo.com/news/local/bihar
0 comments:
Post a Comment