Tuesday, January 17, 2012

नानू बाबा ने विद्यालय को दान में दी 76 डिसमिल जमीन

अररिया : प्रसिद्ध मां खड़खेश्वरी मंदिर के पुजारी सह साधक सरोज कुमार रक्षित उर्फ नानू बाबा ने अपनी पैतृक संपत्ति में से 76 डिसमिल जमीन उत्क्रमित मध्य विद्यालय रानीगंज स्थित खरसाही भिट्ठा को दान में दी है। अपने हिस्से की जमीन को बाबा ने बकायदा डीड संख्या 1/425 के तहत माननीय राज्यपाल बिहार सरकार को निबंधित कर दिया है। इसके आलावा बाबा ने सर्व धर्म संभाव का परिचय देते हुये भीट्ठा मौजा खरसाही प्रखंड रानीगंज में ही अल्पसंख्यक समुदाय को मस्जिद निर्माण के लिए 10 डिसमिल तथा महादलित टोला में हनुमान मंदिर के लिये भी 10 डिसमिल जमीन दान स्वरूप दी है। इस जमीन का भी निबंधन बाबा जल्द ही मस्जिद व मंदिर के नाम से कर देंगे।

0 comments:

Post a Comment